परशुराम जयंती पर लगाई शरबत की छबील

चण्डीगढ़ : आज सेक्टर 20 मठ मंदिर के सामने भगवान श्री परशुराम जयंती के महोत्सव के शुभ अवसर पर  समाजसेवी राजीव जिंदल के सौजन्य से मीठे शरबत की छबील एवं लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम से पूर्व परशुराम जयंती के उपलक्ष पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का राजीव जिंदल, जो राम देवी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधान भी हैं, ने भव्य स्वागत कर भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य यह है कि समाज के नई पीढ़ी का प्राचीन संस्कृति एवं इतिहास का अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो एवं उनकी इसके प्रति रुचि उजागर हो। भविष्य में इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक करने का प्रयास जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ प्रदेश की महासचिव रूबी गुप्ता, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार राजन नंदा एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस अवसर पर हजारों लोगों ने छबील एवं लंगर प्रसाद का आनंद प्राप्त किया।

मलाई गिरी पर्वत के चंदन से  गौड़ीय मठ के राधा माधव जी के लेपन के साथ ही 21 दिवसीय चंदन यात्रा का शुभारंभ

चण्डीगढ़ :

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 में अक्षय तृतीया के दिवस पर 21 दिवसीय चंदन यात्रा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत ही हर्षोल्लास से विधिपूर्वक प्रारंभ हुआ। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मठ मंदिर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह मंगला आरती के पश्चात प्रवचन श्री हरि नाम संकीर्तन आयोजित किया गया। स्वामी बामन जी महाराज भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि आज से लगभग 550 वर्ष पूर्व माधवेंद्र पुरी नामक वैष्णो भक्त को भगवान कृष्ण स्वप्न में दर्शन देकर कहा कि मेरा शरीर गर्मी के कारण तप रहा है। इसको शीतल करने के लिए पुरी धाम स्थित मलाई गिरी पर्वत से चंदन लाकर लेप किया जाए। भगवान की आज्ञा पाकर मानवेंद्र पुरी जी चंदन लेने पूरी धाम निकल पड़े। तब से यह प्रथा निरंतर चलती आ रही है। आज भी मलाई गिरी पर्वत का चंदन, जोकि पुरी धाम, उड़ीसा में स्थित है। वहां का चंदन सर्वश्रेष्ठ एवं सुगंधित माना जाता है। आज भी भक्त लोग उसी चंदन को घिसकर भगवान का लेपन करते हैं। यह चंदन यात्रा अक्षय तृतीय से लेकर 21 दिनों तक निरंतर चलती रहेगी।  इस विशेष अवसर पर भगवान श्री राधा माधव जी की आकर्षित बेशकीमती पोशाक ब्रज शैली में वृंदावन से तैयार करवाई गई है। प्रतिदिन भक्त लोग प्रातः काल से लेकर दोपहर तक चंदन को घिसकर भगवान का लेपन करेंगे। 

Panchkula Police

Police Files Panchkula -03 May 22

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                        पंचकूला 03 मई :-  पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 की टीम द्वारा अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र नरसी राम वासी जम्बास्वर मन्दिर सदलपुर जिला हिसार हाल किरायेदार सेक्टर 15 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 03 मई 2022 को थाना सेक्टर 20 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्ड्रस्ट्रियल एरिया सेक्टर 01 में मौजूद थी । तभी सेक्टर 19  में एक व्यकित एक्टिवा पर सवार होकर प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता अमित कुमार पुत्र नरसी राम वासी  हाल किरायेदार सेक्टर 15 जिसकी तलाशी लेनें पर व्यकित के पास अवैध 13 बोतल अग्रेजी शराब पाई गई । जिस व्यकित के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें फसा हुआ पैसा निकलवानें वाली कम्पनी की महिला आरोपी को किया काबू ।

-इस गैंग के 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।

-आरोपियो सें 2.50 लाख रुपये की राशि बरामद ।

  पंचकूला 03 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,  इन्चार्ज क्राईंम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसी की 65 लाख रुपये की राशि निकलवानें का झाँसा देकर 16 लाख रुपये की ठगी करनें के मामलें में 5 वें आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार कि गई महिला आरोपी की पहचान प्रिया पुत्र विकास वासी रामेश्रर शान्ति नगर भैर्यापुर गाजियाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई । जो महिला आरोपी इस गैंग के साथ मिलकर टेलिकॉलर बनकर झाँसे में लेकर उनके साथ धोखाधडी को अंजाम देती थी ।

जानकारी के मुताबिक जुलाई 2019 में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द्र वोहरा आयु 73 वर्ष वासी सेक्टर 10 पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास कुछ दिन पहलें किसी संजय माथूर व पूर्वी मैहरा नें फोन करके कहा कि हम आईजीएमएश सस्थां से बात कर रहे है जो सस्था जनता के डूबे हुए पैसे निकलवानें का कार्य करती है और कहा कि यदि आपके पास कोई पैसा है तो हम आपकी मदद करेंगें । जब उनके द्वारा बार-2 फोन करनें पर शिकायतकर्ता नें अपने बच्चो की बीमा पॉलिसियो बारे जानकारी दे दी । जिस आरोपियो नें कहा आपके 65 लाख रुपये की बीमा राशि बनती है जिस राशि को पानें के लिए 15 हजार रुपये की फीस दे दो जिस राशि को शिकायतकर्ता नें आरोपी के द्वारा दिए हुये बैंक में पैसे ट्रासंफर कर दिए ऐसे करते हुए झुडे बहानें वा झांसा देते हुए 16 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये फिर उन्होनें शिकायतकर्ता को धमकी दी कि अगर वह और पैसा ट्रांसफर नही करेगा तो उसको उसकी बीमा पॉलिसी की राशि 65 लाख रुपये नही मिलेंगी । जिस बारे प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में  आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह नें उपरोक्त मामलें में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी मनीष बधवा ,साजित हुसैन, इमरान खान तथा तरुण सैणी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन आरोपियो के पास 2.50 लाख रुपये की राशि बरामद की जा चुकी है । और मामलें आगामी कार्यवाही करते हुए 5 वी महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

आमजन के साथ सम्मानजनक व्यवहार’ हेतु ली मीटिंग :- ट्रैफिक एसीपी राजकुमार रंगा

                        पंचकूला 03 मई :-  पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा 03 मई 2022 को ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो का आमजनता के प्रति अच्छे व्यवहार करनें हेतु मींटीग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान ट्रैफिक एसीपी नें कहा कि हर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा व्हवहार होना चाहिए । क्योकि ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक को नियंत्रित करना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक सिग्लन देना यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस वाहन चालक का चालान काटा जाता है ।

इसके साथ ही ट्रैफिक एसीपी नें कर्मचारियो को बताया कि किसी व्यकित से अवैध वसुली ना करें सिर्फ ट्रैफिक नियम अनुसार ही जो कार्रवाई बनती है वह कार्यवाई करें । इसके अलावा साथ ट्रैफिक एएसीपी नें सभी ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिए गये कि अपनें अधीन सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को डयूटी के दौरान अच्छे व्यवहार करनें हेतु ब्रीफ करें । क्योकि कभी -2 तो अच्छा व्यवहार ना होनें कारण गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में चेंकिग के दौरान चालान कटनें पर कुछ व्यकित बदतमीजी से पेश आनें लग जाते है और पुलिस के साथ दुर्व्वहार करते है इसलिए आपको भी ट्रैफिक पुलिस के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए ।

Jatin Sethi of Naad Sstudios is delighted as his first Punjabi film, Saunkan Saunkne, is declared as one ofthe most awaited films of 2022

 
Several significant bollywood and hollywood films are releasing in the upcoming weeks and everyone is
looking forward to it.In the midst of these films, a Punjabi movie, Saunkan Saunkne, has managed to
stand out. The trade and industry experts have already declared this film a winner at the box office,
though its release is still a few weeks away.
 
Jatin Sethi whose production house Naad Sstudios has produced this film is obviously happy. He says,
“My phone has been ringing constantly since we released the trailer of Saunkan Saunkne. Everyone is
looking forward to it eagerly.’
 
Jatin Sethi continues, “The trailer has done the trick. Moreover, we have popular stars like Ammy Virk,
Sargun Mehta, and Nimrat Khaira. The film is written by Amberdeep Singh and Moreover, Amarjit Singh
Saron, the director of Diljit Dosanjh’s latest hit, Honsla Rakh (2021), has directed Saunkan Saunkne. Due
to all the factors, our film has become one of the most awaited films in recent times.”
 
Jatin Sethi is also confident that Saunkan Saunkne will have a wide release, “Since the buzz is
tremendous, we are confident of having a huge screen count in the North and also in other parts of India
where Punjabi films have a market. Moreover, even Overseas, our film would be released widely.”
 
Looking at the huge buzz of Saunkan Saunkne, the trade sees potential in the film to emerge as one of
the biggest Punjabi hits of all time.
 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30ए चंडीगढ में आयोजित शोभायात्रा में की शिरकत

– देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई व शुभकामनायें
-सबको भगवान परशुराम जी के दिखाये रास्ते पर चलने का किया आह्वान

पंचकूला, 3 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30ए चंडीगढ में आयोजित शोभायात्रा में भाग लिया और देश व प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की बधाई व शुभकामनायें दी।
श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम जी द्वारा हजारों वर्षों पूर्व दिया गया संदेश आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि अपने कत्र्तव्यों और धर्म के प्रति संस्कार हमेशा हमारे मन व ह्दय में रहने चाहिये। उन्होंने आज इस पावन अवसर पर सबको भगवान परशुराम जी के दिखाये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज भगवान परशुराम का संदेश पूरा होता दिखाई दें रहा हैं। उनके संदेश के अनुरूप ही अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

भगवान परशुराम का संदेश व शिक्षायें किसी एक वर्ग व जाति विशेष तक सीमित ना होकर पूरे समाज के लिये हैं- ज्ञानचंद गुप्ता
-श्री गुप्ता ने परशुराम भवन सेक्टर-12ए में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, जिलावासियों को दी बधाई व शुभकामनायें
-ब्रह्मण समाज को एक पथ प्रदर्शक के रूप में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ानें में अपना योगदान देने का किया आह्वान-गुप्ता
– पंचकूला को स्वच्छ, हरा भरा और सुंदर बनाने के लिये दिये सात सरोकार ताकि जिला हो सके देश के 100 सबसे सुंदर शहरों में शुमार -गुप्ता

पंचकूला, 3 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम का संदेश व शिक्षायें किसी एक वर्ग व जाति विशेष तक सीमित ना होकर पूरे समाज के लिये हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मणों का समाज में एक विशेष दर्जा है। उन्होंने ब्रह्मण समाज को एक पथ प्रदर्शक के रूप में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ानें में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
श्री गुप्ता आज परशुराम भवन सेक्टर-12ए में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और कालका की पूर्व विधायिका और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर लोगों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम को किसी एक समाज से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। भगवान परशुराम की शिक्षायें व संदेश आज भी उतने ही सार्थक है और सभी वर्गों के लोगोें का मार्गदर्शन करती आ रही है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिलजुल कर बड़े धूमधाम से मनाना चाहिये।  
श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश पर काफी लंबे समय तक मुगलों व अंग्रेजो का शासन रहा है। उन्होंने देश पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिये फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुये समाज को अलग-अलग वर्गों में बांटने का काम किया परंतु आज जब हम हमारे गुरुओं, महापुरूषों और वीर सेनानियों की बदौलत आजादी की खुली हवा में सांस लें रहे है, हम सबको जात-पात, अमीर-गरीब का भेदभाव किये बिना एक सूत्र में बंधकर समाज के लिये मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सब एक ही परमपिता की संतान है और कोई उंचा नहीं है कोई नीचा नहीं है, सब एक ही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्रह्मणों का समाज में एक बड़ा  दर्जा है और यह सभी वर्गों के लिये पूजनीय हैं। कोई भी नया कार्य पूजा अर्चना के बिना शुरू नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश विकास और अध्यात्म की राह पर आगे बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब, समाज के सभी वर्ग एक होकर देश के लिये काम करेंगे।  
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिये सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई सुधार की बात आती है तो कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है परंतु यदि हम दृढ निश्चय से आगे बढ़े तो किसी भी चुनौति पर विजय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, हरा भरा और सुंदर बनाने के लिये सात सरोकार दिये है, जिसमें नशा, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, पाॅलिथीन, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग और अतिक्रमण मुक्त पंचकूला शामिल है। उन्होंने कहा कि पंचकूला हम सब लोगों का अपना शहर है और वे आशा करते है कि पंचकूलावासी इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपना योगदान देंगे ताकि हम पंचकूला को देश के 100 सबसे सुंदर शहरों में शुमार कर सके।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि महापुरूष किसी विशेष समुदाय के नहीं बल्कि संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करने वाले होते है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मण समाज का मार्गदर्शक है और समाज को दिशा दिखाने वाला है। उन्होंने आह्वान किया कि परशुराम जयंती को समाज के हर वर्ग को मिलकर धूमधाम से मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि ब्रह्मण समाज का एक व्यक्ति अपने साथ पांच-पांच अन्य समाज के लोगों को भी जोड़े ताकि भगवान परशुराम की शिक्षाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जा सके।
कालका की पूर्व विधायिका और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि ब्रह्मण समाज अग्रणीय समाज है और शुरू से ही समाज का पथप्रदर्शक रहा हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मणों के लिये विद्या सर्वोंपरि है परंतु आवश्यकता पड़ने पर यह शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटते।
जागृत ब्रह्मण सभा के प्रधान श्री एमपी शर्मा ने सभा की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभा समय-समय पर रक्तदान शिविर और गरीब लोगों के कल्याण के लिये अनेक गतिविधियों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहां कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भी भवन में विभिन्न सुविधाओं के लिये 11 लाख रुपये का अनुदान दिया था, जिसके लिये वे सभा की ओर से उनका धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर सेवानिवृत आईएएस राजीव शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, समाज सेवी रमाकांत भारद्वाज, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सोनू बिडला, रितु गोयल, सोनिया सूद, ओमवती पूनिया, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज, जागृत ब्रह्मण सभा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है गेहूं की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 26888 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

24793 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

पंचकूला, 3 मई- जिला में रबी सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 26888 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 24793 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रबी सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक हैफेड द्वारा 14088 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 12800 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 12193 मीट्रिक टन गेंहू व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 12600 मीट्रिक टन का उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 3 मई को जिला की तीनों मंडियों में कुल 167 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई और 367 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया। पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 42 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा  तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 90 मीट्रिक टन गेहूं की हैफेड द्वारा खरीद की गई। इसी प्रकार पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 22 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 245 मीट्रिक टन गेंहू का हैफेड द्वारा उठान किया गया। 

Rashifal

राशिफल 3 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

3 मई 2022:  

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

3 मई 2022:  

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

3 मई 2022 :  

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

3 मई 2022:  

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

3 मई 2022 :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

3 मई 2022 :  

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

3मई 2 2022 :   

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

3 मई 2022 : 

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

3 मई 2022 :  

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। एक ऐसा वक़्त जब नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

3 मई 2022 : 

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

3 मई 2022 : 

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

3 मई 2022 : 

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 03 मई

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज अक्षय तृतीया व्रत तथा भगवान परशुराम जयंती है। केदार-बदीनाथ यात्रा प्रारम्भ मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, दुराचार को बढ़ाने वाले पापियों के विनाश के लिए हुआ था।इस साल 3 मई को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती मनाई जाएगी।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944,

 मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल

तिथिः तृतीया तिथि की वृद्धि है जो कि (बुधवार को प्रातः 7.33 तक है), 

वारः मंगलवार,

 नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 03.18 तक है,

 योगः शोभन सांय 04.15 तक,

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः वृष, राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

 सूर्योदयः 05.43,  सूर्यास्तः 06.54 बजे।