उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा ने वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की

चंडीगढ़, 2 मई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष चौ. उदयभान ने प्रदेश कांग्रेस का कार्यभार संभालने से पहले आज वृंदावन के सुप्रसिद्ध बांके बिहारी जी के मंदिर में दर्शन-पूजन कर हरियाणा की जनविरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करने और हरियाणा की जनता की सेवा करने के लिए आशीर्वाद माँगा।

उल्लेखनीय है कि नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान आगामी 4 मई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेन्द्र हुड्डा, पार्टी विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्री व हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनके अध्यक्ष बनने के साथ ही प्रदेश कांग्रेस में नयी टीम के गठन के बाद से ही कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह और  जोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्त्ता जगह-जगह उनका स्वागत करने की तैयारियां कर रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर भी मौजूद रहे।

जापान का फ़ैशन अब जीरकपुर में

 जीरकपुर , 2 मई

अब आपके सिटी में जापानी फ़ैशन का जलवा होगा। युवाओं को जापान के स्टाइल के साथ ही सजने संवरने की सारी अवश्यक्ता यहीं पूरी हो जाएगी।  ये सब आपको मिलेगा वीआईपी रोड जीरकपुर के मिनिसो में ।यंगस्टर  दीवानगी की हद तक  कास्मेटिक , स्टेशनरी, टॉयज, गिफ्ट्स के जापानी फ़ैशन को पसंद करते हैं। । 
पंजाब  के जाने माने समाज के प्रबुद्ध नागरिक भाई गुरजिंदर सिंह सिद्धू  ने इसका आगाज किया। फ्रेंचाइजी ऑनर नितिन  व अर्चना पुजारी ने बताया कि उत्तर भारत में मिनीसो का यह मेरा बारहवां आउटलेट है दरअसल मिनीसो का कंसेप्ट युवाओं की जरूरतों पर आधारित है इसीलिए युवा वर्ग इसका दीवाना है।

ईद के मौके पर गुलजार हुए बाजार लोगों ने नये कपड़ों व सेवइयां की जमकर की खरीदारी

यमुनानगर (कोशिक खान)
ईद से एक दिन पहले लोगों ने बाजारों में जमकर कपड़ों व सेवइयां की खरीदारी की। मुस्लिम समाज में ईद उल फितर ( मीठी ईद ) का खास महत्व होता है। ईद के दिन परिवार में नवजात बच्चे से लेकर उम्र दराज बुजुर्ग सभी के लिए नये कपड़े बनवाने की परंपराग है। ईद एक महीने तक लगातार रोजा रखने के बाद समाज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। ईद के मौके पर सुबह-सुबह सभी के घरों पर ईद स्पेशल सेवइयां व सीर बनाई जाती है। जिसका ईद की खुशी में अलग ही स्वाद बन जाता है। पूरे भारत में 3 मई को ईद का पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में चहलकदमी करते हुए नजर आए। बाजारों में सबसे भीड़ रेडीमेड गारमेंट्स व किराने की दुकानों पर नजर आई जहां से लोग शोपिंग बैग थैले भरकर ले जाते हुए दिखाई दीये। वैसे तो ईद उल फितर के अलावा दूसरी ईदें भी मनाई जाती है पर समाज में सबसे ज्यादा महत्व ईद उल फितर को दिया जाता है।
मदरसा रहीमिया फ़ैज़ ए करीमी के संचालक व मजलिस-ए-एहरार हरियाणा के अध्यक्ष कारी सईदुजमा ने बताया कि ईद की नमाज का समय सुबह 9-15 मिनट पर है। कई जगह समय जल्दी व देर से भी रखा गया है। ताकि जो लोग एक जगह नमाज में शामिल नहीं हो सके तो वह दूसरी जगह शामिल हो जाए।
ईद की नमाज से पहले फितरा जकात देना इस्लाम में बहुत जरूरी है। फितरा वह रकम है जो घर से प्रत्येक सदस्य पर गेहूं के रेट पर निर्धारित की जाती है। एक सदस्य पर पौने दो किलो अनाज फितरा बैठता है। पुराने जमाने में अनाज दिया जाता था लोग अनाज के रेट के हिसाब से पैसे दे देते हैं। जो कि इस बार 35 रूपये प्रत्येक सदस्य पर जरूरी है। घर में जितने भी सदस्य होते है सबका फितरा की रकम बेसहारा गरीब परिवार जिसमें कोई कमाने वाला ना हो उसको दिया जाता है। इसी तरह ईद की नमाज पढ़ने से पहले अपनी जमा पूंजी से अढ़ाई प्रतिशत की राशी जिसको जकात कहते हैं। निकाल कर ऐसे ही बेसहारा परिवारों में बांटी जाती है।

Centre for Social Work, presented poems and songs on International labour day.

Chandigarh May 2, 2022

Centre for Social Work, Panjab University marked International labour day on 2nd of may,2022.All the workers from University Institute of Emerging Area in Social Sciences (UIEASS) were invited as guest for the event. Students from first and second year presented poems and songs on International labour day.

The event started at 11:00 am with a formal introduction by Gurider and Chinglensana. Arpna Raatu,Research Scholar shared the importance of International labour day. Shiv shared the historical background of International labour day.Chairperson Dr. Gaurav Gaur and Prof Monica M. Singh facilitated all the presented worker.Dr. Gaurav Gaur and Prof Monica M. Singh presented a utility token from Centre for social work to all the presented workers.  Jasmandeep,Gurmeet,Aman,Vivek,Gurinder,Arunbir,Heera,Arshdeep,Chitwan,Supreet presented the poems on labour day.

Shradha a student of 1st year gave the official vote of thanks to all the present guests, workers ,research scholars and students.

-डीएम, श्री महावीर कौशिक ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला से अन्य सीमावर्ती राज्यों में चारे की आवाजाही पर रोक लगाने के जारी किए आदेश

 -प्रदेश में चारे की कमी है, जिससे चारे के दाम बढ़ रहे हैं-डीएम

– डीआरओ व डीडीपीओ को सभी ग्राम सचिवों व पटवारी को जिला पंचकूला के सभी गांवों में इस संबंध में मुनायदी करवाने के दिये निर्देश

पंचकूला 2 मई- जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर कौशिक ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचकूला से अन्य सीमावर्ती राज्यों में चारे की आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं जो अगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।
जिलाधीश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि राज्य में चारे की कमी है जिससे चारे के दाम बढ़ रहे है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य में बढ़ती कीमतों और कमी के कारण हरियाणा से अन्य सीमावर्ती राज्यों में चारे की आवाजाही तुरंत प्रभाव से रोक दी जानी चाहिए।
आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला जिले में इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपायुक्त नाकों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को स्पष्ट निर्देश देंगे कि पंचकूला से सीमावर्ती राज्यों में चारा लें जाने वाले सभी वाहनों जैसे ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राॅली की आवाजाही को तुरंत प्रभाव से रोका जाये। इसके अलावा जिला राजस्व अधिकारी एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को इस संबंध में सभी ग्राम सचिवों एवं पटवारियों द्वारा जिला पंचकूला के सभी गांवों में मुनायदी करवाने के भी निर्देश दिये गये है।

Rashifal

राशिफल 2 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

2 मई 2022:  

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। उत्साह बढ़ाने के लिए उसे स्नेह से दुलारें। प्यार में बीमार को भी भला-चंगा करने की ताक़त होती है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

2 मई 2022:  

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

2 मई 2022 :  

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

2 मई 2022:  

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

2 मई 2022 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

2 मई 2022 :  

अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

2 मई 2 2022 :   

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

2 मई 2022 : 

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

2 मई 2022 :  

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

2 मई 2022 : 

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

2 मई 2022 : 

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

2 मई 2022 : 

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 02 मई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज शिवाजी जयंती है।

विक्रमी संवत्ः 2079,

 शक संवत्ः 1944,

 मासः वैशाख़,

 पक्षः शुक्ल, 

तिथिः द्वितीया 29.19 तक है, 

वारः सोमवार,

 नक्षत्रः कृतिका रात्रि 12.34 तक है।

योगः सौभाग्य अपराहन् 03.37 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः वृष,

 राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

 सूर्योदयः 05.44,  सूर्यास्तः 06.53 बजे। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।