University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, (UIFT & VD), Panjab University, Chandigarh, organized Sewing Technology Workshop in collaboration with Usha International Ltd. on April 20, 2021. Sixty students from the department and faculty attended this workshop.
The resource person was Mr. Maninder from Usha International Ltd. He explained the latest technology in sewing machines. Working on a single needle lock stitch machine has many limitations in terms of stitch and creative application, but zigzag sewing machines and computerised sewing machines can help one explore one’s creativity with limitless possibilities. Beautiful patterns can be created by varying the length of the zig-zag stitch and the number of stitches used. A live demonstration of the operation of various types of sewing machines was given, as was the use of various presser feet, such as the piping foot, ruffler foot, zipper foot, and so on. The workshop included many experiments and demonstrations of beaded strings, applique work, lace application, couching, and designs in circular patterns on various types of fabrics.
The three-hour session was completely engrossing, and attendees were curious about the types of work that could be done on these machines. Dr. Anu H. Gupta praised the efforts of the USHA International Ltd. team, who elaborated and demonstrated not one, but several machines in detail, and stated that such workshops definitely add to the students’ knowledge of the latest technology and trends in the fashion industry and help them become self-reliant and entrepreneurs.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Press-note-2-photos-2.jpeg688933Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-21 11:34:182022-04-21 11:34:21SEWING TECHNOLOGY WORKSHOP IN COLLABORATION WITH USHA INTERNATIONAL LTD. AT UIFT & VD, PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH
खिताब सीखने और नए अवसरों की तलाश करने का एक बेहतरीन मंच: सोनू सेठी हुर्रिया
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 21 अप्रैल :
चंडीगढ़ के लिए गर्व की बात है कि शहर की एक उद्यमी सोनू सेठी हुर्रिया ने ‘मिसेज रॉयल इंडिया इंटरनेशनल 2022’ का खिताब जीता। प्रतियोगिता में देश भर से कई सौंदर्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बातचीत करते हुए सोनू सेठी हुर्रिया ने कहा कि रॉयल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मंच के जरिए उनको अपने लिए कुछ खास करने व नए अवसर व अनुभव का एक विशेष मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके लिए अपने आपको कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने व दूसरों के बारे में जानने और सबसे महत्वपूर्ण बात, एक व्यक्ति विशेष के रूप में विकसित होने और हमारे अपने कौशल में सुधार का अवसर था।
सोनू सेठी हुर्रिया, जो चंडीगढ़ में पैदा हुई और पली-बढ़ी, हमेशा सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने का सपना देखती थी, ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक आधुनिक समकालीन महिला होने के नाते हमेशा अपने जुनून का पीछा किया है और नई चीजें सीखने पर ध्यान केंद्रित किया है। मुझे अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए काफी प्रेरित किया गया था। टाइटल के अलावा मैंने अपने कुकिंग स्किल्स से शो में ‘टैलेंट’ राउंड भी जीता है।
उन्होंने कहा कि ‘एक मां, पत्नी और एक गृहिणी के रूप में महिलाएं कई ख्वाहिशें रखती हैं इनमें से भाग्यशाली वे महिलाएं हैं जिन्हें व्यवसाय करने और अच्छा जीवनयापन करने का मौका मिलता है। मैंने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी अथक परिश्रम किया है और मैं आराम से पत्नी, बेटी, गृहिणी और उद्यमी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही हूं। उन्होंने बताया कि वह एक गैर-सरकारी संगठन से भी जुड़ी हुई हैं, जो बेघर इंसानों और जानवरों के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि जीवन बहुत बड़ा है और आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे जीते हैं। मेरे लिए जीने की कला दूसरों को खुशी देना है और लोगों को हर दिन खुशी और खूबसूरती से जीना चाहिए
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Sonu-Sethi-1-scaled.jpg25601707Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-21 11:29:192022-04-21 11:30:31चंडीगढ़ की उद्यमी ने जीता ‘मिसेज रॉयल इंडिया इंटरनेशनल 2022’
1993 में पहली और आखिरी बार भाजपा इस सीट से जीती थी। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो ये कांग्रेस का गढ़ रहा है लेकिन विधानसभा में यहां कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से दूर है। मिली-जुली आबादी वाले चांदनी चौक में 1998 से लेकर 2013 तक कांग्रेस का दबदबा रहा। कांग्रेस के प्रह्लाद सिंह साहनी लगातार चार बार इस सीट से विधायक रहे लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा ने इस सीट से जीत दर्ज की।
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
पंजाब में आम आदमी पार्टी की जब से सरकार बनी है, तब से वहां की पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने वाले लोगों के खिलाफ शुरू हो गया है। पंजाब पुलिस ने पहले जहां आम आदमी पार्टी के बागी नेता कुमार विश्वास के यहां पहुंची और उनसे पूछताछ की। इसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा को नोटिस देकर जांच के लिए रूपा नगर पुलिस थाना में हाजिर होने का आदेश दिया है। अलका लांबा ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पंजाब पुलिस मेरे घर पहुंच चुकी है। अब समझ आ रहा होगा कि आम आदमी पार्टी को पुलिस क्यों चाहिए थी…बीजेपी की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए। थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी।’
पंजाब पुलिस ने अलका लांबा के घर की दिवार पर नोटिस चिपकाकर गई है। उस नोटिस की फोटो को शेयर करते हुए अलका लांबा ने ट्वीट किया, “पंजाब पुलिस घर की दीवार पर नोटिस चिपका कर गई है और जाते-जाते #AAP की @BhagwantMann सरकार की ओर से धमकी भी देकर गई है कि अगर 26 अप्रैल को थाने में पेश नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा। कॉन्ग्रेस की यह गाँधीवादी सिपाही बड़े संघियों से नहीं डरी, छोटे संघी की तो बात ही छोड़ दो।”
दरअसल, पंजाब पुलिस की विशेष जाँच टीम, रूपनगर (SIT, Rup Nagar) ने अलका लांबा को 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे या उससे पहले रूपनगर सदर थाने में जाँच के लिए एसआईटी के सामने पेश होने का नोटिस भेजा है। अलका लांबा पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग चैनलों में इंटरव्यू देकर केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए और आम आदमी पार्टी एवं केजरीवाल पर अलगाववादी तत्वों के साथ संबंध के आरोप लगाए। जिससे पंजाब का माहौल खराब होने की आशंका है। इसी एफआईआर में कुमार विश्वास का भी नाम है।
कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादी खालिस्तान के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे। इसको लेकर उनके खिलाफ रोपड़ के सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 153, 153A, 505, 505(2), 116 r/w, 143, 147, 323, 341, 506 और 120बी और 125 रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। रोपड़ सदर थाने के इंस्पेक्टर सुमित मोर की अगुआई में पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास के मैनेजर को नोटिस दी है और 26 अप्रैल को रोपड़ थाने में पेश होने को कहा है। हालाँकि, इस FIR में शिकायतकर्ता कौन है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
आईपीसी की धारा 153 के अनुसार-पूजा के स्थान आदि में किया गया अपराध- जो कोई उपधारा (1) में विनिर्दिष्ट अपराध किसी पूजा के स्थान में या किसी जमाव में, जो धार्मिक पूजा या धार्मिक कर्म करने में लगा हुआ हो, करेगा, वह कारावास से, जो 5 वर्ष तक का हो सकेगा, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।
आईपीसी की धारा 153A जो कोई किसी धर्म (जाति और समुदाय) या संप्रदाय अथवा किसी धार्मिक भावनाओं पर कोई ऐसा कार्य समूहों द्वारा किया जाता है, जिससे लोक शांति में बाधा उत्पन्न होती है, तो आईपीसी धारा 153A के अंतर्गत अपराधी होगा, जिसे 3 वर्ष कारावास या जुर्माना या फिर दोनों भी हो सकते हैं ।
धारा 505 का विवरण जो कोई व्यक्ति समाज में किसी कथन के संबंध में मिथ्या कथन, जनश्रुति आदि को इस आशय से परिचालित करना कि विद्रोह हो अथवा लोक-शान्ति के विरुद्ध अपराध कारित करेगा, तो वह धारा 505 के अंतर्गत दंड एवं जुर्माने से दण्डित किया जाएगा।
आईपीसी की धारा 505(2) की सजा – तीन वर्ष कारावास, या आर्थिक दण्ड, या दोनों। यह अपराध गैर-जमानती, संज्ञेय है तथा किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है। 2. विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से असत्य कथन, जनश्रुति, आदि, परिचालित करना।
आईपीसी की धारा 116 का विवरण भारतीय दंड संहिता की धारा 116 के अनुसार, जो भी कोई कारावास से दण्डनीय अपराध का दुष्प्रेरण करेगा यदि वह अपराध उस दुष्प्रेरण के परिणामस्वरूप न किया जाए और ऐसे दुष्प्रेरण के दण्ड के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान इस संहिता में नहीं किया गया है, तो उसे उस अपराध के लिए उपबंधित किसी एक अवधि के लिए कारावास, जिसकी अवधि ऐसे कारावास की दीर्घतम अवधि की एक चौथाई तक बढ़ायी जा सकती है, या उस अपराध के लिए उपबन्धित आर्थिक दण्ड, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा;
आईपीसी की धारा 143 का विवरणभारतीय दंड संहिता की धारा 143 के अनुसार, जो भी कोई गैरकानूनी जनसमूह का सदस्य होगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे छह महीने तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा। गैरकानूनी जनसमूह का सदस्य होना। सजा – छह महीने कारावास या आर्थिक दंड या दोनों।
आईपीसी की धारा 147 भारतीय दंड संहिता की धारा 147 के अनुसार, जो कोई भी उपद्रव करने का दोषी होगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से दंडित किया जाएगा। । यह एक जमानती, संज्ञेय अपराध है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
आईपीसी की धारा 323 भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के अनुसार, जो भी व्यक्ति (धारा 334 में दिए गए मामलों के सिवा) जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या एक हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों के साथ दंडित किया जा सकता है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 341 के अनुसार, जो भी व्यक्ति किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए साधारण कारावास की सजा जो एक महीने तक हो सकती है, या पांच सौ रूपये का आर्थिक दंड, या दोनों से दंडित किया जाएगा ।
आईपीसी की धारा 506 के तहत अपराध संज्ञेय और गैर जमानतीजबकि, धारा 506 में किसी को धमकी देने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। आईपीसी की इन दोनों धाराओं में अपराध कारित होने पर दो-दो साल की सजा और अर्थदंड से दंडित किया जाता है।
धारा 120ख का विवरण
भारतीय दंड संहिता की धारा 120B के अनुसार, (1) जो कोई मॄत्यु, 2[आजीवन कारावास] या दो वर्ष या उससे अधिक अवधि के कठिन कारावास से दंडनीय अपराध करने के आपराधिक षड््यंत्र में शरीक होगा, यदि ऐसे षड््यंत्र के दंड के लिए इस संहिता में कोई अभिव्यक्त उपबंध नहीं है, तो वह उसी प्रकार दंडित किया जाएगा, मानो उसने ऐसे अपराध का दुष्प्रेरण किया था ।
125 रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट: 1 [125. चुनाव के संबंध में वर्गों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना।-कोई भी व्यक्ति जो इस अधिनियम के तहत चुनाव के संबंध में धर्म, जाति, जाति, समुदाय या भाषा, शत्रुता या घृणा की भावनाओं के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच प्रचार या बढ़ावा देने का प्रयास करता है। भारत के नागरिक कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डनीय होगा।]
पंजाब पुलिस के SP हरबीर सिंह अटवाल ने बताया कि थाना रोपड़ सदर में FIR नंबर 25 दर्ज की गई है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता ने शिकायत दी कि वह अपने समर्थकों के साथ लोगों की शिकायत के निपटारे के लिए घूम रहा था। इसी दौरान कुछ नकाबपोश व्यक्तियों ने उसे रोककर खालिस्तानी कहा। यह सब कुमार विश्वास और अलका लांबा द्वारा इस तरह के आरोप लगाकर वीडियो वायरल करने के बाद हुआ। इसके अलावा टीवी इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के नेताओं को खालिस्तान के साथ लिंक किया गया था।
अरविंद केजरीवाल को लेकर पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई का भाजपा, कॉन्ग्रेस और अकाली दल ने तीखा विरोध किया है। विपक्षी दलों का कहना है कि आम आदमी पार्टी अपने फायदे के लिए पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। वहीं कॉन्ग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार अरविंद केजरीवाल की कठपुतली की तरह काम कर रही है। अपने आलोचकों को चुप कराने के लिए यह किया जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/kejarival-ki-chaal1.jpg5401141Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-21 09:18:502022-04-21 09:30:26कुमार विश्वास के बाद अब अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, अलका बोलीं- थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज से वैशाख शक प्रारम्भ है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः वैशाख़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः पंचमी, प्रातः 11.13 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः मूल रात्रि 09.52 तक है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
योगः परिघ प्रातः काल 10.21 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः दोपहर दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.55, सूर्यास्तः 06.46 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Guruvaar-Panchang.jpg504896Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-21 02:02:292022-04-21 02:03:22पंचांग 21 अप्रैल 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.