चण्डीगढ़ का द्वितीय सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शनओवरआल द्वितीय रनर्स-अप का ख़िताब हासिल किया


चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

अहमदाबाद (गुजरात) के ट्रांस्टेडिया स्टेडियम में हुई द्वितीय सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में चंडीगढ़ की पुरुष एवं महिला योग टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए ओवरआल द्वितीय रनर्स-अप का ख़िताब हासिल किया। चण्डीगढ़ ने इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कांस्य पदक तथा महिला वर्ग में चौथा स्थान अर्जित किया। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष तेजपाल सिंगल एवं महासचिव रोशन लाल की अध्यक्षता में चण्डीगढ़ योग टीम ने सफलतापूर्वक प्रतिभागिता के साथ क्षेत्र का परचम लहराया। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जितेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ पुरुष टीम में विनय, देव, ईश्वर, अभय और प्रभाकर शामिल रहे जबकि महिला वर्ग में मल्लिका, प्रोमिला, अलीशा, ज्योति और लक्ष्मी शामिल रहीं। इस टीम के अन्य सदस्य में महिला कोच सुश्री सुधा एवं पुरुष कोच रोहित घावरी रहे।  

PU Professor selected to represent ICCR’s Chair of Hindi at Italy.

Chandigarh April 11, 2022

Dr. Gurmeet Singh, Associate Professor and former Chairperson, Dept. of Hindi, Panjab University, has been selected for deputation to ICCR’s Chair of Hindi at University of Naples, L’Orientale, Italy. Dr. Singh will be joining the assignment next week and will be the first visiting Professor of Hindi at the  University in Naples. He has also served as Visiting Professor at Tashkent State University of Oriental Studies in 2021.

 Panjab University has received a letter regarding his deputation from ICCR and has given its consent for the same. As a part of the role and responsibilities, Dr. Singh will be teaching the Hindi curriculum, besides organizing academic events and talks on Indian culture. Earlier Dr.Singh was also chosen ICCR Chair of Hindi at University of Jordan, Amman in the year 2018, but giving preference to his assignment as Chairperson of Dept of Hindi, Dr. Singh served as Chairperson from 2017 to 2020. Dr. Singh is also third time nominated member of Senate of the Panjab University .

Before joining academics, Dr. Singh has also had a decade long career in Hindi Journalism, covering several important assignments including Kargil War and Gujarat earthquake. He has also authored two books and won    Best Book of the year by Chandigarh Sahitya Academy (2017) and State Award by Haryana Sahitya Academy for Literary Journalism (2008).

The University of Naples “L’Orientale”  was founded in 1732 in Naples, Italy. It is the oldest school of sinology and oriental studies in Europe.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की गेहूं पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग

  • कहा- बेमौसमी बारिश और गर्मी की मार से उत्पादन हुआ कम, बोनस से की जाए किसान के नुकसान की भरपाई
  • गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में की बढ़ोतरी और उत्पादन में की कटौती- हुड्डा
  • लंबे-लंबे पावर कट से आम आदमी परेशान, सब्जी उत्पादक किसानों को झेलना पड़ रहा है नुकसान- हुड्डा
  • प्रदेश के पावर प्लांट ठप कर निजी कंपनियों से महंगे रेट में बिजली खरीद रही है सरकार- हुड्डा
  • हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवारों को मुफ्त व मध्यम वर्ग को रियायती दरों पर मिलेगी बिजली- हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए एमएसपी पर कम से कम ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है। हुड्डा का कहना है कि इस बार पहले बेमौसम बारिश और फिर गर्मी के जल्दी आगमन की वजह से गेहूं उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस बार गेहूं का दाना लगभग 10% छोटा हुआ और उत्पादन में करीब 5 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ की कमी भी आई है। ऊपर से डीजल, पेट्रोल, खाद, दवाई, बीज और अन्य चीज़ों की महंगाई के चलते किसानी की लागत बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसलिए किसानों को सरकारी मदद की दरकार है। किसानों को ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देकर कुछ हद तक उसके नुकसान की भरपाई हो सकती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी और उत्पादन में कटौती कर दी है। जिससे पूरे हरियाणा के लोग भारी बिजली संकट झेल रहे हैं। लंबे-लंबे पावर कट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेदड़, पानीपत, झाड़ली और यमुनानगर में 4 पावर प्लांट बनवाए थे। जबकि बीजेपी या बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी प्लांट नहीं लगाया गया। ऊपर से खेदड़, पानीपत और झाड़ली पावर प्लांट की 3 इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया गया। आज प्रदेश में क्षमता से बेहद कम या कहें कि नाममात्र का बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को लंबे-लंबे पावर कट और बिजली की महंगी दरों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। निजी कंपनियों से महंगी दरों पर बिजली खरीदकर आम उपभोक्ता को ऊंचे रेट पर बेची जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पावर कट की वजह से ना सिर्फ आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि लोगों के व्यापार धंधों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। किसानों को भी बिजली कटौती की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खास तौर पर सब्जी उत्पादक किसानों को इस सीजन में बिजली की आवश्यकता होती है, ताकि वक्त पर फसलों की सिंचाई की जा सके। लगातार 2 साल से कोरोना महामारी के चलते सब्जी उत्पादक किसान भारी घाटा झेल रहे हैं। इस बार बिजली के अनियमित शेड्यूल के चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

हुड्डा ने कहा कि किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार को एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर विशेषज्ञ अधिकारियों से सलाह लेकर बिजली का शेड्यूल तय करना चाहिए। साथ ही किसानों के लिए बिजली आपूर्ति को 8 से बढ़ाकर 10 घंटे किया जाना चाहिए। अपने बयान में हुड्डा ने दोहराया कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब परिवारों को मुफ्त व मध्यम वर्ग को रियायती दरों पर बिजली दी जाएगी।

उपायुक्त ने किया छछरौली अनाज मंडी, सीएचसी व आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण

  • बाजार में हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए आदेश 

कोशिक खान छछरौली, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उपायुक्त  यमुनानगर पार्थ गुप्ता ने सोमवार को अनाज मंडी छछरौली, सरकारी हस्पताल व आंगनवाड़ी केंद्र  का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उपायुक्त ने मौका पर सभी संबंधित विभागों अधिकारियों को खामियां दूर करने के दिशा निर्देश दिए। वही छछरौली में हो रहे अतिक्रमण के बारे में स्थानीय अधिकारियों को कब्जा हटवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल व तहसीलदार छछरौली तरुण सहोता भी मौजूद रहे। उपायुक्त  पार्थ गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार को अनाज मंडी छछरौली पहुंचे जहां पर उन्होंने गेहूं उठान व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिछले कई दिनों से मिल रही शिकायतों के चलते वह छछरौली सीएचसी पहुंचे। वहां पर ओपीडी कैसे चल रही है, डॉक्टर कैसे काम कर रहे हैं व हॉस्पिटल की व्यवस्था जांची। उसके बाद वह आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे। आंगनवाड़ी में कितने बच्चे हैं, खाने में क्या क्या दिया जा रहा है व कितनी मात्रा है। कुछ कमियां पाई गई है। जिनको सुधारने के लिए मौका पर निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि अनाज मंडी से छछरौली में उठान फिलहाल ठीक चल रहा है। गेहूं का उठान सही तरीके से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी में डॉक्टरों की कमी व अन्य कुछ शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह जिला के सभी अस्पतालों का दौरा करेंगे और वहां पर आने वाली समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निवारण करेंगे। जहां पर महिला डॉक्टर नहीं है, वहां पर महिला डॉक्टर की नियुक्ति करवाई जाएगी। वहीं उन्होंने छछरौली में हो रहे अतिक्रमण के बारे में कहा कि स्थानीय अधिकारियों को इसके बारे में निर्देश दिए गए हैं। अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

NGO AAHARIKA organised Maha Bhog at Gur Asra Orphanage Home Palsora 

Chandigarh 11 April 

Shreya screened the girls of Orphanage of  Gur Asra under the regular social initiative of NGO Aaharika for marasmus, under nourished and PEM (Protein Energy Mal Nourished) diseases and these children were served protein rich diet as langar Maha bhog. Earthen pots were distributed, chulai ke laddu, dry gram and jaggery, ragi pudding, millet khichdi were distributed.

The screening team included dietitian Shreya, her entire team. Shreya said that all of us should come forward to solve the problems of the lower class colonies of our society and to fulfill the responsibility of their children’s health and malnutrition, similar effort is being carried out every week by her NGO Aaharika.

Shreya said that due to the lack of iron, protein, minerals and vitamins among Indian women, it is difficult for the people living below the poverty line, Shreya appealed to the able people to cooperate with the lower class of the society.


 Shreya also distributed basic education books, stationery, sports equipment, shoes etc. to the children of Orphanage Gur Asra along with ragi halwa, jaggery gram and millet khichdi.Shreya said that simlar campaign by dietician Shreya Academy and Aaharika will continue every Friday in some needy area.