पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों के बुढ़ापे का सुरक्षा कवच था, जिसे भाजपा सरकार ने छीन लिया- दीपेन्द्र हुड्डा  

राज्य सभा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सवाल का सरकार ने दिया जवाब कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने का सरकार का कोई विचार नहीं

  • ·         जब राजस्थान, छत्तीसगढ़ की सरकार OPS लागू कर सकती है तो बाकी सरकारें क्यों नहीं कर सकती – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा में BJP सरकार ने OPS बहाल करने से इनकार कर दिया है, लेकिन कर्मचारी चिंता न करें हमारी सरकार आते ही हम OPS लागू करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         मौजूदा सरकार कर्मचारी विरोधी, सरकार की गलत नीतियों से कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 28 मार्च :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राज्य सभा में सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने की कर्मचारियों की मांगों को पूरा करते हुए इसे शुरू करेगी, जिस पर प्रधानमन्त्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने जवाब दिया कि 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का सरकार का कोई विचार नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इसके विपरीत, कई राज्य सरकारें वापस पुरानी पेंशन नीति लागू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने से इनकार कर दिया है, लेकिन कर्मचारियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है हमारी सरकार आते ही हम OPS लागू करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों के बुढ़ापे का सुरक्षा कवच था, जिसे भाजपा सरकार ने छीन लिया। कर्मचारियों की समझ में आ गया है कि पुरानी पेंशन स्कीम को ख़त्म करने से उनका बुढ़ापा खराब हो जाएगा। अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए ही कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। मौजूदा सरकार कर्मचारी विरोधी है। सरकार ने कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित बाज़ार के हवाले कर दिया है। सरकार की इन्हीं गलत नीतियों से कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। NPS के तहत कर्मचारियों के खून-पसीने की कमाई शेयर बाज़ार के जोखिम पर लगी होती है, जो कर्मचारी हितों के खिलाफ है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कर्मचारियों के देशव्यापी हित में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।  

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देशभर के कर्मचारी जानते हैं कि नयी पेंशन स्कीम 1 जनवरी 2004 को अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्त्व वाली भाजपा सरकार ने लागू की थी। उस वक्त इसे पुरानी स्कीम से बेहतर बताया गया था और दावा किया गया था कि यह कर्मचारियों के लिए ज्यादा लाभकारी है। इसलिए कई राज्य सरकारों ने भी इसे अपनाया था। लेकिन, 2014-15 आते-आते इसके दुष्परिणाम दिखने लगे और स्पष्ट हो गया कि नयी पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए हितकारी नहीं है। नयी स्कीम के तहत रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों को NPS के भयंकर नतीजों का पता था इसलिए देश भर के कर्मचारी NPS लागू होने के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।

सांसद दीपेन्द्र ने NPS की खामियों को गिनाते हुए कहा कि NPS में आकस्मिक जरुरत पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को अपना पैसा निकालने का प्रावधान नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें कठिन पारिस्थितियों में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, NPS के तहत पारिवारिक पेंशन खत्म, GPF की कोई सुविधा नहीं मिलती, वेतन से हर महीने 10% पैसा काट लिया जाता है, रिटायरमेंट बाद निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं; कर्मचारी को कितनी पेंशन मिलेगी यह बात स्टॉक मार्केट और इंश्योरेंस कंपनियों पर निर्भर करेगी। NPS में पेंशन बीमा कंपनी देगी, किसी भी मुद्दे पर बीमा कंपनी से लड़ना पड़ेगा। NPS में महंगाई और पे-कमीशन का फायदा नहीं मिलेगा। रिटायरमेंट के बाद मेडिकल भत्ता बंद, मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति नहीं होगी।

उन्होंने यह भी सवाल किया कि विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अंतर्गत आर्थिक मंदी पेंशन को प्रभावित कर सकती है क्योंकि यह बाज़ार से जुड़ी हुई है और NPS के अंतर्गत पुरानी पेंशन योजना की भांति सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए कोई उचित सुरक्षा नहीं है – जिसपर सरकार ने जवाब दिया कि आर्थिक मंदी के समय पेंशन धन के किसी भी संभावित ह्रास के सापेक्ष अंशदाता के हितों के रक्षा के लिए, डिफाल्ट योजना में इक्विटी / इक्विटी से जुड़े उपकरणों का अनावरण केवल 15% तक सीमित किया गया है, जो डिफ़ॉल्ट मोड़ में सरकारी अंशदाताओं को उपलब्ध कराया गया है। 15% की सीमा से अधिक का इक्विटी एक्सपोज़र केवल उन अंशदाताओं के लिए उपलब्ध है जो डिफ़ॉल्ट योजना से बाहर निकलते समय व्यक्तिगत निवेश विकल्प का चयन करते हैं। इसके अलावा, जोखिम से बचने वाले अंशदाता अपने शत प्रतिशत अंशदान को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश के विकल्प का चयन कर सकते हैं।

डिप्टी सीएम आज जींद और कैथल में, अजय चौटाला जुलाना में करेंगे जनसभा

चंडीगढ़, 28 मार्च। 

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का निरंतर जनसंपर्क अभियान जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दो अलग-अलग जनसभाओं का आयोजन होगा। 29 मार्च को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे तो वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कैथल जिले के पूंडरी हलके में पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के बाद जींद में डिप्टी सीएम सराहनीय कार्य करने वाले टॉप-50 पटवारियों को एक-एक बाइक व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने कहा कि जेजेपी जनहित में प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह गंभीर है। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता फील्ड में उतरे हुए हैं और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के जहां 13 अप्रैल तक पार्टी के सभी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं के कार्यक्रम जारी है तो वहीं डिप्टी सीएम 30 मार्च को भिवानी और महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

Gram Sabha in all villages on June 26: Rural Development Minister Kuldeep Dhaliwal directs officials to make proper arrangements

  • Zero Tolerance to corrupt practices: No share in material would be tolerated and don’t ask for commissions Rural Development Minister warns officials

Chandigarh, March 28:

The Punjab Rural Development and Panchayats Minster S. Kuldeep Singh Dhaliwal during a maiden meeting here today with the officials of the department gave a clear cut message of Zero Tolerance to corrupt practices. Mr. Dhaliwal said that Gram Sabha is the strongest pillar of rural development which should be strengthened and directed the officers to call Garm Sabha in all the villages of the state on 26th June, 2022.

The Rural Development Minister said that proper participation of people in the Gram Sabhas should be ensured. He said that the all out awareness campaign should be carried out in the villages about the importance of Gram Sabhas through the various publicity mediums. He further said that posters should be properly put in the villages about the coming Gram Sabha and timely arrangements should be made for this meeting of Gram Sabha.

S. Kuldeep Singh Dhaliwal said that all development works in the villages should be executed with proper planning and drawings from the technical branches. He said that the minimum durability of development works should be 25 years; only quality material should be used for carrying out development works. ‘If the estimates and drawings of development works of villages are not up to mark officers of the technical branches would also be held responsible,’ added Dhaliwal.

The Rural Development Minister said that the main agenda of the AAP Government in the leadership of Chief Minister Bhagwant Mann is to make Punjab corruption free and provide hassle free services to the people. He warned officials not to indulge in any sort of malpractices or ask for commission from any Sarpanch. ‘If direct or indirect share of any official found in material such as interlocking tiles,bricks, cement, etc. which is used for the development works of villages would not be spared,’ said Dhaliwal.

S. Kuldeep Singh Dhaliwal called for participation of all the Zila Parishid and Block Samitee Chairmans and members during his meetings in the districts and blocks regarding development works irrespective of any political affiliation. He also directed the officials to carry out all the development works without any political pressure or discrimination.

The Rural Development Minister also asked the officials to make a draft of vacant posts of Block Development officers and other employees so that these posts could be filled on priority. 

Prominent present in the meeting included Mr. Rahul Bhandari Principal Secretary Rural Development, Manpreet Singh Chatwal Director, TPS Phoolka Joint Development Commissioner and Additional Deputy Commissioners Development and other senior officers of the department.

हरियाणा में सत्ता पक्ष और कांग्रेस की जमीन खिसकने लगी है- डा सुशील गुप्ता

  • दलगत राजनीति से उठकर व सेवा के इरादे से पार्टी में लगातार जुड रहे है प्रदेश के लोग-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी आम आदमी पार्टी
  • दिल्ली, पंजाब के बाद अब हरियाणा मंे बदलाव चाहती है जनता-डा सुशील गुप्ता गुप्ता


नई दिल्ली, 28 मार्च :

दलगत राजनीति से उपर उठकर जो भी व्यक्ति हमारे साथ प्रदेश की जनता के लिए कुछ करना चाहता है तो उसके लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले है। यह बात आज यहां अपने निवास पर हरियाणा से आम आदमी पार्टी में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं को हरियाणा प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने कही।
उन्हांेने कहा कि दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रचंड बहुमत के बाद हरियाणा की राजनीति में भी बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस-भाजपा में खुद को उपेक्षित महसूस करने वाले कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है। जिससे साफ है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव 2024 में होने वाले चुनावों का असर दिखेगा। हरियाणा में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता अभी से ही जी जान स जुट गए है। वहीं आप की सक्रियता को देखते हुए सत्ता पक्ष व कांग्रेस के पैरो तले से जमींन खिसकने लगी है।

हरियाणा प्रभारी डा गुप्ता ने कहा अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को आज दिल्ली, पंजाब ही नही अपूति देशभर में पूछा जा रहा है। देश का नागरिक केजरीवाल के मॉडल को अपने प्रदेश में लागू करवाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुडता जा रहा है। इसी कडी मंे आज हरियाणा के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोग डा गुप्ता से मिलने और आम आदमी पार्टी में जुडने के लिए दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग साहित पार्टी के कई उच्चपदाधिकारी उपस्थित थे।

राकेश भडाना महासचिव राष्टृीय किसान कांग्रेस,प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश, गोवा व लोकसभा प्रभारी गुरूग्राम, अखिल भारतीय दलित महासंघ अंबाला के ओमप्रकाश बल्ली,हरिपाल पूर्व सरपंच चरूडमाजरा कैथल,दीपा शर्मा अध्यक्ष आल इंडिया कांग्रेस महिला विंग हरियाणा,गुलशन सैनी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी,सतपाल सिठाना सरपंच सिंगपुरा,रणबीर सिंह सरपंच इसराना पानीपत,गुरमेज सिंह पूर्व सरपंच, बलंवत कुमार पूर्व सरपंच, रामनिवास शर्मा उपप्रधान ब्राहमण सभा,मनजीत फरमाना, जिला महासचिव जिला कांग्रेस सेवा दल जिला संगठन सोनीपत, शिव कुमार पूर्व पार्षद, नगर पालिका सांपला को राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने  पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर डा गुप्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हरियाणा की राजनीति में भी बदलाव होना तय है। हरियाणा का बड़ा हिस्सा दिल्ली तथा दूसरी ओर पंजाब के साथ लगता है। किसान आंदोलन के समय हरियाणा-पंजाब के लोगों का आपस में काफी जुड़ाव हुआ। प्रदेश के कांग्रेसी, भाजपा, जजपा के नेताओं में आपसी टकराव है। पार्टी के वरिष्ठ नेता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। जो तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को अपना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, अंबाला ,कैथल, पंचकूला, जींद,कैथल, सोनीपत,पानीपत, रोहतक, हिसार, बेरी सहित सभी जिलों से लोग लगातार पार्टी में जुडने के लिए आ रहे है।

सोमवार से शुरू हुई कर्मचारियों एवं मजदूरों की हड़ताल का प्रदेश भर में व्यापक असर रहा

केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघों के आह्वान पर सोमवार से शुरू हुई कर्मचारियों एवं मजदूरों की हड़ताल का प्रदेश भर में व्यापक असर रहा। हड़ताल के कारण लगभग सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, परिषदों, पालिकाओं में काम काज ठप्प रहा। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद रोड़वेज की बसों का चक्का जाम रहा। शाम तक बसें डिपो में ही खड़ी दिखाई दी। रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल सन् 2018 की सबसे बड़ी हड़ताल है। ट्रेड यूनियनों से जुड़े लाखों औद्योगिक मजदूर व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर भी हड़ताल पर रहे। बैंक, बीमा,डाक,तार भूजल बोर्ड सहित केन्द्रीय कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, महासचिव सतीश सेठी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने हड़ताल की भारी सफलता का दावा करते हुए हड़ताल को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व करार दिया। नगर निगमों, परिषदों व पालिकाओं के कर्मचारियों ने हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके कारण पब्लिक डिलिंग व सफाई का काम काज ठप्प रहा। बिजली निगम के शिफ्ट में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी रविवार रात 10 बजे से ही हड़ताल पर चले गए थे और सुबह बिजली निगमों के अधिकतर कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण बिजली आपूर्ति की शिकायतों व बिजली बिलों की दूरस्ती नहीं हो पाई। स्वास्थ्य विभाग में मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी व मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन व अन्य कई संगठन से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण एमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी काम काज बुरी तरह प्रभावित रहा। शिक्षा विभाग में टीचिंग, नान टीचिंग व मिनिस्टीरियल स्टाफ भी हड़ताल में शामिल रहा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा टूरिज्म, सिंचाई व बीएंडआर के फिल्ड व मिनिस्टीरियल स्टाफ के हड़ताल में शामिल होने से काम काज ठप्प रहा। प्रदेश की लगभग सभी युनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग,राजस्व विभाग, डीआईटीएस,पैक्स के पटवारी एवं कानूनों,नहर पटवारी भी हड़ताल में शामिल रहे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण वहां भी काम काज ठप्प रहा। हरियाणा बीज विकास निगम, आईटीआई, खजाना, मेवात माडल स्कूल्ज पंचायत, राज तकनीकी शिक्षा आदि विभागों में भी हड़ताल का व्यापक असर रहा। आंगनवाड़ी आशा व मिड डे मील वर्करों ने भी हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हड़ताली कर्मचारियों एवं मजदूरों ने जिला मुख्यालयों एवं खंड स्तर पर एकत्रित हो कर शहरों में जुलूस निकाला और केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए। प्रदशनों में 8 दिसंबर से हड़ताल पर चल रही आंगनवाडी वर्कर्स की हड़ताल एवं मांगों का पुरजोर समर्थन किया और सरकार की हठधर्मिता की घोर निन्दा की तथा मुख्यमंत्री से राजहठ छोड़कर पीएम व सीएम की घोषणाओं सहित अन्य मांगों का समाधान कर हड़ताल समाप्त करवाने की मांग की गई।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, महासचिव सतीश सेठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, मुख्य संगठनकर्ता धर्मबीर फोगाट,प्रेस सचिव इंद्र सिंह बधाना, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बाटू व उप प्रधान शीलक राम मलिक ने हड़ताल की सफलता का दावा करते हुए कहा कि सरकार की निजीकरण की नीतियों, कर्मचारियों की छंटनी करने, जनवादी एवं जनतांत्रिक अधिकारों पर किए जा रहे हमलों और कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान करना तो दूर उन पर गंभीरता से बातचीत तक न करने के खिलाफ एकत्रित हो रहे आक्रोश को कर्मचारियों ने हड़ताल करके प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी हड़ताल जारी रहेगी और हड़ताल की समाप्ति पर आगामी आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा राष्ट्र की परिसंपत्तियों को बेचना राष्ट्रहित नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एवं मजदूर अपनी जान की कुर्बानी देकर सार्वजनिक क्षेत्र, संविधान, संवैधानिक संस्थाओं, ट्रेड यूनियन एवं जनवादी अधिकारों की रक्षा करेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोवा सीएम प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में लिया हिस्सा

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

चण्डीगढ़, 28 मार्च :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोवा के दूसरी बार निर्वाचित हुए मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया तथा श्री प्रमोद सावंत को लगातार उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बम्बोलिम के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की कि अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में श्री प्रमोद सावंत और बेहतर कार्य करेंगे।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शपथ समारोह में भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े के साथ पहुँचे थे। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।  

Police Files, Haryana – 28 March – 22

गुरुग्राम में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी ने किया था गैंगस्टर नीरज बवाना होने का दावा

चंडीगढ़, 28 मार्च-

हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम जिले के एक निवासी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक कार भी बरामद की है।
                 इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने गुरुग्राम में डीएलएफ फेज-5 निवासी को फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से फोन किया था। शुरुआत में, फोन करने वाले व्यक्ति ने कुख्यात गैंगस्टर – नीरज बवाना होने का दावा किया, लेकिन बाद में, उसने पीड़ित को अपनी असली पहचान बताने से इनकार कर दिया।
                  पूछताछ में यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोट के साथ छीना-झपटी और झूठे साक्ष्य पेश करने आदि जैसे मामले पहले से ही दर्ज हैं।
                 मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसने फोन करने वाले का पता लगाकर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद जिले के बीपीटीपी स्थित दीपक उर्फ मीठी हुई।
                 गिरफ्तार आरोपी जनवरी 2022 में जेल से बाहर आया था। जिसके बाद दीपक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी की कॉल को अंजाम देने की योजना बनाई थी। आरोपी दीपक मठ्ठी के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, मारपीट, मारपीट व झूठे साक्ष्य पेश करने के आरोप में न्यायालय में महाभियोग का मामला दर्ज किया गया है।
                  मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
000

हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करी की वारदात को नाकाम करते हुए 8 आरोपी किए काबू़
उड़ीसा से लाया जा रहा 105 किलो से अधिक गांजा किया जब्त

चंडीगढ़, 28 मार्च:

हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए झज्जर जिला से दो महिलाओं सहित 8 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने उड़ीसा राज्य से लाया जा रहा 105 किलो 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया है।
                 हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पकडे गए आठ आरोपियों की पहचान बिहार निवासी मोनू, राजस्थान के सरबजीत सिंह, जिला सोनीपत के राकेश और रवि व जिला रोहतक के कुलदीप और मनजीत के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों महिलाएं इंदिरा कॉलोनी रोहतक की रहने वाली हैं, जो मां-बेटी हैं।
                 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप उड़ीसा से रोहतक जिले के क्षेत्र में सप्लाई के लिए स्कॉर्पियो और आई20 कार में केएमपी के रास्ते से लाई जा रही है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बादली के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नाका लगाकर संदेह के आधार पर दो वाहनों को रोका गया।
                  चेकिंग के दौरान पांच पुलिस टीम ने 5 कट्टों में 105 किलो 500 ग्राम गांजा छिपा हुआ मिला। पायलट कर रही आई20 से दो कट्टे बरामद किए गए, जबकि स्कॉर्पियो वाहन से तीन कट्टों में गांजा जब्त किया।
                    यह भी खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी मंजीत, कुलदीप और राकेश के खिलाफ हत्या के अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इन मामलों में तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और वे जमानत पर बाहर थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मंजीत हरियाणा पुलिस का बर्खास्त कर्मचारी  जो 2002 में भर्ती हुआ था। हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उसे 2015 में बर्खास्त कर दिया गया था।
                     आरोपियों  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LALJIT SINGH BHULLAR ASKS DEFAULTER BUS OPERATORS TO FILE TAX AT EARLIEST

  • TRANSPORT MINISTER DIRECTS BIOMETRIC ATTENDANCE OF ALL STAFF TO ENHANCE EFFICIENCY
  • ASKS OFFICIALS TO ENSURE FULL TRANSPARENCY AS PER POLICY WHILE ISSUING NEW PERMITS
  • NEW BUS SERVICE TO START ON PATTI-MATA CHINTPURANI-JAWALA JI ROUTE

Chandigarh, March 28:

Punjab Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar, on Monday, directed the defaulter bus operators to submit tax at the earliest failing which could invite cancellation of permits and their buses will not be included in the new time table of buses.

While chairing a review meeting of Transport Department here at Punjab Civil Secretariat, S. Bhullar directed the officials that special emphasis should be laid to increase the income of department so that PRTC, Punjab Roadways and Punbus could be brought to the top position.

To ensure more transparency and provide timely services to the people, the Transport Minister directed the officials to ensure biometric attendance of officials and employees so that hassle-free and timely services to common people could be ensured.

S. Bhullar directed the officials to issue bus permits to unemployed youth of the state on priority and the all process should be completed as per the policy in a transparent manner. Meanwhile, the Minister also instructed to investigate thoroughly the matter of illegal extension in route permits.

Asking the officials to ensure the state and private buses stoppage inside the bus stands, he said that strict departmental action will be initiated against erring employees. 

S. Laljit Singh Bhullar asked the Principal Secretary Mr. K Siva Prasad to start bus service especially from Patti-Mata Chintpurni-Jawala Ji for pilgrimages.

State Transport Commissioner Mr. Vimal Kumar Setia, Director Transport-cum-MD PunBus Ms. Amandeep Kaur, MD PRTC Ms. Parneet Shergill, Additional State Transport Commissioner Mr. Amarbir Singh Sidhu and other senior officials of the department were also present in the meeting.

Reviews functioning of Bus Tracking System Monitoring and Control Room, Asks to ensure plying of idle buses

Later, the Punjab Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar reviewed the functioning of the Bus Tracking System Monitoring and Control Room. During this, Principal Secretary Mr. K. Siva Prasad apprised the Minister that this system has been installed in 1354 government buses so far, which has been ensuring security of the common people, especially women. For transparent and time bound transportation of buses, centralised vigil and control room has been set up at Chandigarh, where checking over-speeding of buses, harsh braking and acceleration, overnight stay of buses, stoppage at any other place rather than designated stops, stay of buses on Dhabas for more than 25 minutes, route diversion, bypassing cities, missing stops, real time monitoring of arrival and departure of buses from counters, actual travel distance of buses etc were being monitored. The monitoring of buses in the system is also being done by the General Manager of concerned depots and also at the Central Control Room. Management Information System has also been generating reports regarding behavior of drivers & conductors, usage of buses, utilization of available staff, delays and advancement in the time of buses, kilometers covered by buses etc.

Meanwhile, Transport Minister S. Laljit Singh Bhullar instructed to ensure plying of buses stood idle in the depots so as to increase the revenue of the department. The Minister also asked to rationalize the staff of drivers and conductors in the depots.

372 उडऩदस्तों की पैनी निगाहें और हाईटेक टैक्रोलोजी के इस्तेमाल से बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाया जाएगा

भिवानी संवाददाता डेमोक्रेटिक फ्रंट, 28 मार्च, 2022 :   

372 उडऩदस्तों की पैनी निगाहें और हाईटेक टैक्रोलोजी के इस्तेमाल से बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर अंकुश लगाया जाएगा। उडऩदस्तें अपनी ड्यूटी पूर्ण कत्र्वयनिष्ठा व ईमानदारी से दें और परीक्षाओं की शुचिता व विश्वसनीयता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। परीक्षा केन्द्रों पर अभूतपूर्व सख्ती की जाए।

यह आह्वान बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने आज बोर्ड मुख्यालय पर उडऩदस्तों को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि 30 मार्च से आरम्भ होने वाली सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2022 को हस्तक्षेप रहित-पारदर्शी बनाने के लिए प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड लगाया गया है। उडऩदस्तें क्यू-आर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी की फोटो व विवरणों की जाँच कर सकते है। जिससे फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा कसा जा सके। इस अवसर पर बोर्ड उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव, सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से., संयुक्त सचिव श्री पवन कुमार एवं अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 372 फलाईंग स्कवैड 1547 परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष-01, बोर्ड उपाध्यक्ष-01, बोर्ड सचिव-01, संयुक्त सचिव-01, बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते (जिला/उप-मण्डल स्तर पर)-69, बोर्ड उपाध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते-22, बोर्ड सचिव के विशेष उडऩदस्ते-22, जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ते-22, उप-मण्डल प्रश्र पन्न उडऩदस्ते-47, रैपिड एक्शन फोर्स के उडऩदस्ते-21, एस.टी.एफ. के उडऩदस्ते-21, नियंत्रण कक्ष उडऩदस्ते-07 गठित किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला उपायुक्तों के उडऩदस्ते-22, उप-मण्डल अधिकारी (ना०) के उडऩदस्ते-69, जिला शिक्षा अधिकारी के उडऩदस्ते-22, उप-सचिव (संचालन)का उडऩदस्ता-01, सहायक सचिव (संचालन) का 01 व संग्रहण केन्द्र के 22 उडऩदस्ते भी गठित किये गये हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैंनी निगाहें बनाए रखेंगे।

डॉ. सिंह ने बोर्ड के विभिन्न उडऩदस्तों में नियुक्त बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे अपनी परीक्षा ड्यूटी का निर्वहन दिए गए निर्देशानुसार पूर्णत: करें। परीक्षा केंद्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना तुरंत बोर्ड मुख्यालय पर दें। उन्होंने कहा कि उडऩदस्तों में नियुक्त संयोजक एवं सदस्य तथा ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ द्वारा अपने कमीज की जेब पर या गले में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान-पत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों तथा सहायता प्रदान करने वालों के खिलाफ ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति अमल में लाई जाएगी। परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की तलाशी के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने आगे बताया कि बाह्य हस्तक्षेप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू की जाएगी तथा परीक्षा केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अन्दर यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घूमता मिलता है या नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व अर्थात 12:00 बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में 12:15 बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी, इसके पश्चात् परीक्षार्थियों का केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आस-पास कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है।

उन्होंने बताया कि सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय यूनिफार्म में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, बिना यूनिफार्म के केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें। परीक्षा केन्द्र में इलैक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर आदि का प्रयोग वर्जित होगा। प्रवेश-पत्र पर प्रतिदिन परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर किये जाने अनिवार्य हैं तथा इसकी जाँच भी उडऩदस्ते करें।

उन्होंने उडऩदस्तों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर आपत्तिजनक सामग्री प्रयोग की स्थिति में पाई जाती है तो उस अवस्था में अधिक से अधिक अनुचित साधन के केस बनाए जाए। निरीक्षण के दौरान यदि किसी केन्द्र पर एक ही समय में एक कक्ष में दो या दो से अधिक यू.एम.सी. केस दर्ज किए जाते है तो उस अवस्था में सम्बन्धित पर्यवेक्षक को कार्यभार मुक्त किया जाना है।

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर किसी विषय की परीक्षा नकल के चलते रद्द की जाती है तो रद्द हुए विषय की परीक्षा जिला मुख्यालय पर पुरानी पद्धति अपनाते हुए आयोजित करवाई जाएगी अर्थात परीक्षा पूर्णतया: विषयपरक (सब्जेक्टिव) होगी।

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रतिरूपण केस पकड़ा जाता है तो केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षार्थी के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक द्वारा नकल करवाने में संलिप्तता/सहयोग पाया जाता है तो उस अवस्था में बोर्ड से सम्पर्क करते हुए वैकल्पिक प्रबन्ध उपरान्त उसे कार्यभार मुक्त किया जाए। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षाओं के दौरान केन्द्र अधीक्षक व ऑब्जर्वर को छोडक़र किसी भी परीक्षार्थी एवं केन्द्र पर नियुक्त स्टाफ के पास मोबाइल फोन वर्जित रहेगा। केन्द्र अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र पर डिप्यूट पुलिसकर्मी का नाम, बैल्ट नं० व पूरा पता हस्ताक्षर सहित निरीक्षण डायरी में तिथिवार अंकित किया जाना है।
बोर्ड सचिव ने कहा कि सभी उडऩदस्तों द्वारा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनके संयोजक एवं सदस्यों का कोई भी सगा सम्बन्धी, पुत्र-पुत्री, पति-पत्नी या अन्य कोई ब्लड रिलेशन वाला परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है तो उनसे लिखित में लेते हुए इस बारे तुरन्त बोर्ड कार्यालय को सूचित किया जाए तथा उस अवस्था में उन द्वारा उस परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण नहीं किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के सफल बनाने हेतु सभी परीक्षार्थियों तथा परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अम पर पैनी निगाहें रखी जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल व हस्तक्षेप या किसी केंद्र अधीक्षक/सुपरवाईजर की ड्यूटी में कोताही/अनुशासनहीनता पाई जाती है तो भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम का वाटसएप नं. -8816840349 एवं दूरभाष नं. -01664- 254603, 254604, 254305 व 244175, अम्बाला स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं.  0171-2441317, फतेहाबाद स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 01667-226230, गुरूग्राम स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0124-2339230, करनाल स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 0184-2251001, पलवल स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं. 01275-251874 तथा रोहतक स्थित कंट्रोल रूम का दूरभाष नं.  01262-271425 पर तुरन्त सूचित करें।
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी। प्रथम भाग में विष्यपरक (सब्जेक्टिव) प्रश्र की परीक्षा 01 घण्टे के  बाद वस्तुनिष्ठ ( ऑब्जेक्टिव)  प्रश्र-पत्र मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी के Music, Dance, Drawing, Fine art, Animal Husbandry, Agriculture एवं  NSQF विषयों की परीक्षा एक ही पार्ट में आयोजित होगी।उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई गरीब कल्याण अन्न योजना को जनता तक पहुँचाने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है, इसमें कोई नई बात नहीं : जीवन गुप्ता

राज्य के मुख्यमंत्री का कार्य केंद्र की योजनाओं को लाभार्थियों तक निष्पक्ष पहुँचाना व निगरानी करना होता है, ना कि अपना राजनितिक लाभ उठाना : गुप्ता

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट: 28 मार्च , 

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश की 80 करोड़ लोगों को सितंबर तक मुफ्त राशन दिए जाने की अवधि को बढ़ाने की घोषणा के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा उस राशन को प्रदेश की 1 करोड़ 42 लाख लोगों को घर-घर तक पहुँचाने की बात कहने पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा महसचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इसमें नया क्या करना चाहते हैं? केंद्र सरकार द्वारा पहले ही इसके लिए डिप्टी कमिश्नर तथा जिला एफ़सीआई अधिकारी की जिम्मेवारी लगाई गई है। इसमें पंजाब सरकार का क्या रोल है? भगवंत मान राशन बांटने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने की बात कह कर इसे अपने राजनितिक फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

                जीवन गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का कार्य केद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचना व सही आबंटन प्रणाली की निगरानी करना है ताकि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई कोई भी मदद लाभार्थियों तक निष्पक्ष पहुँच सके। ऐसा ना हो कि पिछली कांग्रेस सरकार की भांति केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया राशन जो कि लोगों तक नहीं पहुंचा था और वो राशन कांग्रेसी नेताओं के घरों से मीडिया द्वारा बरामद किया गया था। ऐसा ना हो कि यह कार्य पिछली सरकार की भांति आपकी सरकार में भी दोहराया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से विश्व की सबसे बड़ी ‘कोरोना टीकाकरण मुहीम’ चला कर देश में 150 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया गया है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार ने विश्व-व्यापी कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक-डाउन के कारण देश की जनता को भुखमरी से बचाने के लिए पिछले दो वर्षों से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत देश की 80 करोड़ जनता को फ्री राशन देकर उनकी मदद की है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के इन कार्यों की पूरा विश्व सराहना करा रहा है। और राज्यों सरकारों का दायित्व है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता को दी जाने वाली राहत व अन्य सराहनीय कार्यों में सहयोग करे, ना कि खुद लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करें।

                जीवन गुप्ता ने पंजाब सरकार से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी देश की जनता के लिए चिंतित रहते हैं और भारत का नाम विश्व-पटल पर ऊँचा के लिए एक कर्मयोगी की तरह निरंतर प्रयासरत्त हैं और  देश की जनता के लिए अनेकों लाभकारी योजनाओं को क्रियान्वत करके देश के कोने-कोने में बसे भारतियों तक इसका लाभ पहुँचाने को ही अपना कर्म समझते हैं।