बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी रहे उपस्थित
शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर की गई सार्थक चर्चा
अधिकारी, विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करें सुनिश्चित-कटारिया
पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये अधिकारी गंभीरता से करें कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 21 फरवरी:
अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। लगभग 4 घंटे चली इस बैठक में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली व पानी सहित 25 विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
रतन लाल कटारिया ने कहा कि दिशा समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि चुने हुये प्रतिनिधियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी होती है इसलिये अधिकारी विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रभावी और समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके।
कटारिया ने कहा कि पंचकूला मैट्रोपोलिटन डवैल्पमेंट अथोरिटी के गठन के बाद पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि पंचकूला ट्राई सिटी का सबसे बेहतरीन शहर हो और यहां के लोगों का जीवन स्तर और ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा मोरनी में अनेक साहसिक गतिविधिया शुरू करने के उपरांत, यहां पर्यटकों का रूझान काफी बढ़ा है और आज मोरनी ने पर्यटन के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने निर्देश दिये कि पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में रोड नेटवर्क को और सुदृढ किया जाये। इसके अलावा उन्होंने
मोरनी में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिये उपयुक्त स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण से जहां मोरनी का वातावरण स्वच्छ रहेगा, वहीं लोगों को भी इस सुविधा का लाभ होगा।
बैठक में सांसद ने बैंकों से आग्रह किया कि वे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता दें और किसी भी आवेदन को बिना किसी उपयुक्त कारण के अस्वीकृत ना करें। उन्होंने कहा कि मार्किंट की मांग के अनुसार युवाओं का कौशल विकास सुनिश्चित किया जाये ताकि युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सर्जित हो। उन्होंने डिजिटीलाईजेशन पर जोर देते हुये कहा कि आने वाला समय कंप्यूटर का है, इसलिये डिजिटल क्रांति को समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पंहुचाया जायें ताकि वे देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।
पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये अधिकारी गंभीरता से करें कार्य-ज्ञानचंद गुप्ता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम चलाई है और इस दिशा में संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिये उन्होंने सात सरोकार दिये है, जिसमें से पंचकूला को अतिक्रमण मुक्त बनाना भी शामिल है। उन्होंने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला में सभी काॅमन सर्विस सेंटर वहां पर दी जाने वाली सेवाओं की रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें और यदि कोई भी सेंटर तय रेट से अधिक राशि वसूलता है तो उस सेंटर का लाईसेंस रद्द किया जाए।
बैठक मे सांसद रतन लाल कटारिया व विधाानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की उनमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, समग्र शिक्षा, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में काॅमन सर्विस सेंटर उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शामिल हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक ने सांसद श्री रतन लाल कटारिया को आश्वासन दिया कि सभी विभाग उनके द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करते हुए सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/DSC_4301.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 12:34:162022-02-21 12:36:27अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई आयोजित
Panjab University kickstarted the celebrations of National Science Week ( February 22-28,2022) today with much enthusiasm and a message for environment as more than 200 students participated in the cycle rally flagged from PU Campus today. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University and Dr Jatinder Kaur Arora, Executive Director, Punjab State Council for Science and Technology, Chandigarh flagged off the rally. Prof. Sukhbir Kaur, Fellow, Panjab University, Chandigarh, was the special guest on this occasion.
Prof. Raj Kumar encouraged the students to participate in the Science Week events and also congratulated the organizers for the vibrant start to the event. Dr. Jatinder Arora interacted with the students and spoke about the relevance of science and technology not only in our daily lives, but also in a larger perspective of building a self- reliant India. More than 180 students took part in this 15 Km long cycle ride from the PU Campus to the Sukhna Lake. T-shirts and refreshments were distributed to all the students. The aim of this event was to create awareness about the science week being organised at Panjab University.
The week-long celebrations will include a number of events. The inaugural event will see launch of an exhibition by DRDO at PU campus. Movie Screenings, Book Fairs, Poster Making Competitions, Walkathons, Photography contest and many more such events on varied themes of importance of science and technology will be scheduled during the week.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-7-Photo-scaled.jpg8982560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 12:28:122022-02-21 12:28:15National Science Week Kickstarts at Panjab University with Bicycle Rally
ये ‘विकास शुल्क’ नहीं विनाश शुल्क है – दीपेन्द्र हुड्डा
विकास शुल्क के नाम पर आम लोगों पर कमरतोड़ प्रहार कर रही सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
बजट सत्र से पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी ‘विकास शुल्क’ नोटिफ़िकेशन जनता से बड़ा धोखा – दीपेन्द्र हुड्डा
विकास शुल्क के नाम पर लूट लोगों की जेब पर नाजायज़ डाका और तहसील-नगर निकाय स्तर पर भ्रष्टाचार को न्योता है – दीपेन्द्र हुड्डा
सरकारी वसूली अब जनता का खून चूसने के स्तर तक पहुंच चुकी है – दीपेन्द्र हुड्डा
चंडीगढ़, 21 फ़रवरी:
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के नगर निकाय क्षेत्रों में की गई विकास शुल्क बढ़ोत्तरी का नोटिफ़िकेशन तुरंत रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि ये ‘विकास शुल्क’ नहीं विनाश शुल्क है। बजट सत्र से पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी ‘विकास शुल्क’ नोटिफ़िकेशन जनता से बड़ा धोखा है। आर्थिक तंगी का शिकार जनता से विकास शुल्क के नाम पर लूट न केवल लोगों की जेब पर नाजायज़ डाका है, बल्कि ये सरेआम तहसील-नगर निकाय स्तर पर भ्रष्टाचार को न्योता है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि सरकारी वसूली अब जनता के खून चूसने के स्तर तक पहुंच चुकी है। एक तरफ सरकारी महकमे भ्रष्टाचार से लूटे जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ सरकार अपने बजट को संवारने के नाम पर आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ने पर उतारू हो रही है। पहले से ही आर्थिक तंगी की शिकार जनता से विकास शुल्क के नाम पर अत्याधिक सरकारी वसूली पर लगाम लगनी चाहिए। उन्होंने इस फैसले को जनविरोधी और विकास विरोधी फैसला बताया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा विकास शुल्क वृद्धि के फैसले से शुल्क दरों में 10 गुना तक बढ़ोत्तरी होगी। जिसका सीधा दुष्प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय लाल डोरे (पुरानी आबादी) में पहले कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था, लेकिन मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार ने उस पर विकास शुल्क लगा दिया। इसके अलावा, जो विकास शुल्क पहले 100 गज के प्लाट पर 120 रुपये के हिसाब से 12,000 रुपये था, वो सरकार के इस फैसले के बाद अब कहीं 50 हजार, तो कहीं 70 हज़ार और बड़े शहरों में 1 लाख रुपये तक भी भरना होगा। और तो और, जिन लोगों ने पहले से विकास शुल्क जमा करा रखा है और किसी कारण से निर्माण नहीं करा पाए उनको भी नयी दरों के हिसाब से अंतर धनराशि का भुगतान करना होगा।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार विकास शुल्क के नाम पर आम लोगों पर कमरतोड़ प्रहार कर रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों का कॉर्पोरेट टैक्स तो सरकार कम कर रही है और आम गरीब व मध्यम वर्ग पर टैक्स का बोझ बढ़ाती जा रही है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते हर धंधा मंदा हो गया है। बेरोज़गारी और महंगाई बढ़ती जा रही है, सरकार राहत देने की बजाय आम लोगों पर और अधिक आर्थिक चोट मार रही है। सरकार ने पहले सारे धंधे ख़तम करके आम लोगों की जेब खाली कर दी, फिर रिकॉर्डतोड़ महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की चमड़ी उतार दी और अब इस प्रकार के टैक्स लगाकर लोगों के घाव पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और अपना परिवार पालना तक मुश्किल हो रहा है। ऐसे में विकास शुल्क के नाम पर आम आदमी अतिरिक्त धन कहाँ से लाएगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने विकास के नाम पर हरियाणा में एक नये पैसे का काम नहीं किया और हरियाणा को ढाई लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डुबो दिया। 2014 के बाद के 7 साल में बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश पर कर्ज साढ़े तीन गुना बढ़कर करीब ढाई लाख करोड़ हो गया। जबकि इस दौरान प्रदेश में कोई भी बड़ी परियोजना स्थापित नहीं हुई। सवाल है कि यह हजारों करोड़ रुपया किसके विकास में खर्च हुआ? इसके उलट, मौजूदा सरकार ने हमारे द्वारा मंजूर कराई गई रेल कोच फैक्ट्री, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा जैसी विकास और रोज़गार से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं को चुपचाप दूसरे प्रदेशों में जाने दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/03/deependrahoodaimg-24_5.jpg455730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 12:25:072022-02-21 12:25:25‘विकास शुल्क’ नोटिफ़िकेशन तुरंत रद्द करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
Girls Hostel No. 6, Mother Teresa Hall, P.U., Chd. today organized a webinar on the eve of International Mother Language day on the topic ‘Importance of Mother Language in Development of India’ under the guidance of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, P.U., Chd. and supervision of Prof. Jagtar Singh, DSW, Prof. Meena Sharma, DSW(W) and Prof. Ashok Kumar, Associate DSW, P.U., Chd. Prof. Meena Sharma, DSW(W), introduced and welcomed the Chief Guest and the speaker.
Chief Guest on the occasion was Prof. S.K. Tomar, DUI, P.U.,Chd. Dr. Deepak Koirala, Principal, Hemchandracharya Sanskrit Pathshala, Sabarmati, Ahmedabad was the main speaker on this occasion.
Prof. S.K. Tomar, DUI, told that intelligence scale of any person depends upon his/her language. He also told about the importance of mother language for development of India. Development of a nation, village and family depends upon the development of a person. Language and maths is important to make any person educated.
Dr. Deepak Koirala started his speech with a Sanskrit Shalok. He told that the normal procedure from the womb of mother to death bed is called education in our country. He told that mother is more importance than an educator. He further told about importance and scientific value of Gurukuls. He said that the countries which has education in their mother language has developed more than others.
Dr. Manisha Sharma, Warden, GH-6 thanked all the guests and speaker for sharing their valuable thoughts on this occasion.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-4-Photo-1.jpg543690Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 12:21:332022-02-21 12:21:35Webinar at GH-6 on Importance of Mother Language in Development of India
श्री प्राचीन शिव मन्दिर सभा, सैक्टर 23-डी, चण्डीगढ़ की ओर से प्राचीन शिव मंदिर में मंदिर कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजीव कपिला प्रधान राजीव करकरा व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा के साथ-साथ हिन्दू पर्व महासभा के अध्यक्ष बीपी गौड़ की उपस्थिति में विधिवत शिव परिवार मूर्ति स्थापना की गई। बीती 11 फ़रवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ था जिसके अंतर्गत डॉ. भागवत पराशर ने रोजाना श्रद्धालुओं को श्री शिव चरित्र एवम् श्री राम कथा का अमृतपान करवाया जबकि महिला संर्कीतन मण्डली द्वारा रोजाना दोपहर भजन कीर्तन किया जाता रहा। समारोह के अंत में अटूट लंगर भी बरताया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/1-1-1.jpg1040780Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 12:14:042022-02-21 12:14:33प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 23-डी में शिव परिवार मूर्ति स्थापना
अम्बाला में बन रहे खेल स्टेडियम और लघु सचिवालय के निर्माण में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले : चंद्रमोहन
और होम्योपैथी मैडीकल कालेज निर्माण में घोटाला लोगों के सामने आ गया है : चंद्रमोहन
हरियाणा प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहां हर रोज भृष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं : चंद्रमोहन
हरियाणा प्रदेश में लूट पाट और डैकती तथा फिरौती की घटनाएं शर्मसार कर रही हैं : चंद्रमोहन
पंचकूला 20 फरवरी :
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में परत दर परत घोटाले उजागर हो रहें हैं उससे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चंदपुरा अम्बाला में बनाए जा रहे प्रदेश के पहले होम्योपैथी मैडीकल कालेज के निर्माण में सरिया और मिट्टी का एक बड़ा घोटाला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की नाक के नीचे उजागर हुआ है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि अम्बाला में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में 21 जनवरी को छपे पेपर में अम्बाला में बन रहे खेल स्टेडियम और लघु सचिवालय के निर्माण में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और होम्योपैथी मैडीकल कालेज निर्माण में घोटाला लोगों के सामने आ गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस धोटाले की पूरी तरह जांच करवा कर दोषियों को सजा दिलवाने काम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेईमानी होगा क्योंकि आज तक जितने भी घोटाले हुए हैं किसी भी मामले में संजीदगी से जांच नहीं की गई चाहे वह शराब घोटाला हो, गेहूं घोटाला हो या हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा नियुक्तियों में किया गया घोटाला सभी में एक बात सामने आई है कि ऐसे घोटालों की जांच करने की बजाय उनको दबाने में ज्यादा विश्वास रहा है।
उन्होंने कहा कि यह हरियाणा प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहां हर रोज भृष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं और रिश्वत लेना आम बात हो गई है हर रोज ऐसे मामले अखबारों की सुर्खियां बने रहते हैं। लूट पाट और डैकती तथा फिरौती की घटनाएं शर्मसार कर रही हैं। यहां तक कि नेता भी अब सुरक्षित नहीं रहें हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उनके छोटे भाई कुलदीप बिश्नोई से जिस प्रकार से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई और जान से मारने की धमकी दी गई वह हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है।
चन्द्र मोहन ने मांग की है कि कुलदीप बिश्नोई ही नहीं अपितु चौधरी भजन लाल के परिवार को समुचित व्यवस्था प्रदान की जाए। चौधरी भजन लाल ने केवल जनता की भलाई के लिए काम किया और यही कारण है कि वह आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून और व्यवस्था के बारे में शीघ्र कदम उठाए अन्यथा प्रदेश की जनता तो बड़े बड़े लोगों को सिंहासन से उतार देती है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के इवैनट मैनेजमेंट से तंग आ चुकी है इस लिए समय रहते कदम उठाए जाएं अन्यथा प्रदेश की जनता बदलाव के लिए तैयार बैठी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/10/chandramohan.jpg225225Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 12:09:582022-02-21 12:10:12हरियाणा में उजागर हो रहे घोटालों से खट्टरसरकार का भरोसे पर सवाल उठ रहे हैं : चंद्रमोहन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
21 फरवरी 2022: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022: उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022: अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21फरवरी 2022 : अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आज आपकी दृढ़ता और लगन सफलता हासिल करेंगे, क्योंकि आप लक्ष्य भेदने में क़ामयाब रहेंगे। हालाँकि सफलता के नशे को सिर पर न चढ़ने दें और ईमानदारी से कड़ी मेहनत जारी रखें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 फरवरी 2022 : मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/bhagwan_shiv_3.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 01:31:022022-02-21 01:32:06राशिफल, 21 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी सांय 07.58 तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः चित्रा सांय 04.17 तक है,
योगः अतिगण्ड दोपहर काल 01.05 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः तुला,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.58, सूर्यास्तः 06.11 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Monday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-21 01:13:522022-02-21 01:14:51पंचांग 21 फरवरी 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.