यूपी मुसलमानों के रहने लायक नहीं रहा : मुन्नावर राणा

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि तबरेज राना ने पैतृक संपति को बेचने के बाद अपने चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के लिए बीती 28 जून की शाम लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शहर कोतवाली के त्रिपुला चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के बाहर खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो इस वारदात का खुलासा हो गया और गोली चलाने वाले बाइक सवार युवक समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया। वारदात के खुलासे के बाद आरोपी बनाए गए तबरेज राना तब से फरार चल रहे थे। 

लखनऊ/ नयी दिल्ली:

एक शातिर फरार अपराधी जब गिरफ्तार होता है तो उसका रसूखदार पिता सामने आकर ब्यान देता है की अब उत्तर प्रदेश मुसलमानों के रहने लायक नहीं रहा। गोया कि चित भी मेरी पट भी मेरी। आज जब तबरेज राणा को अपने ही चाचा के खिलाफ साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया तो उत्तर प्रदेश का मुसलमान ख़तरे में आ गया और यदि तबरेज की साजिश कामयाब हो जाती तो मुन्नावर राणा यही बात अपने भाई के लिए कहते।

सनद रहे कि फ्रांस में मुसलिम कट्टपंथी द्वारा एक ईसाई अध्यापक की गला रेत कर की गयी हत्या का राणा ने महिमामंडन किया था। फिर तालिबान कि अफगान फतह पर वहाँ से भागते अफगानिस्तान के मुस्लिम नागरिकों पर खुश हो कर मुन्नवर राणा ने कहा था की अफगान से ज़्यादा खौफ में तो यहाँ के मुसलमान जी रहे हैं। फिर उन्होने तालिबन की तुलना आदि कवि महर्षि बाल्मीकी से भी की। अपने विवादित बयानों के चलते वह पहले भी कई बार अपने प्रशंसकों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं।

उनके उत्तर प्रदेश के प्रति विशेष घृणात्मक लगाव का कारण वहाँ की योजीआई आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। इन्के पहले बयान में इनहोने साफ साफ कहा था की यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बनते हाँ तो यह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। सूत्रों की माने तो इनका बेटा तबरेज चुनाव लड़ना चाहता हैं और यह बार बार इस प्रकार के बयान दे कर मुस्लिम तुष्टीकरण की धरती संवार रहे हैं।

महाराष्ट्र में राजनैतिक विरोधियों की निरंकुश गिरफ्तारिया और हिटलर मोदी है

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) को स्वतंत्रता का साल मालूम नहीं है। वह अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के साल के बारे में पूछने के लिए पीछे घूम गए। अगर मैं वहां होता, तो उनको (उद्धव को) एक जोरदार चांटा मारता।’ नारायण राणे के इस बयान के बाद शिवसैनिकों ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया था। 

  • “हाय वे मोदी मर जा तूँ” किसान आंदोलन पर मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए।
  • “ये युवा आठ – छ: महीने बाद मोदी को डंडे से मारेंगे” राहुल गांधी एक रैली में तत्कालीन प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने भाव नहीं छुपा पाये।
  • “योगी को उन्हीं की चप्पल से मारना चाहिए।” शायद राम मंदिर के कारण
  • “यह योगी तो गैस के गुब्‍बारे की तरह आया और सीधे चप्‍पल पहनकर महाराज के पास चला गया। मन कर रहा है कि उसी चप्‍पल से उसे मारूं।” उद्धव ठाकरे

दिल्ली/पुणे:

अभिव्यक्ति की आज़ादी पर मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल बताने वाले विपक्ष का मुंह नारायण राणे की गिरफ्तारी पर ऐसा बंद हुआ की वह अब विपक्ष पर आने वाले नए बयान पर ही खुलेगा। और फिर लोकतन्त्र खतरे में आ जाएगा। सत्तारूढ़ दल को व्यभचारी, लोकतन्त्र का ब्लाटकारी इत्यादि इत्यादि बताया जाएगा। ए बार फिर चौकीदार चोर है इसे युवा डंडे से मारेंगे बताया जाएगा। लेकिन महाराष्ट्र में कॉंग्रेस और एनसीपी के समर्थन से बनी शिव सेना की सरकार के कुकृत्यों को हमेशा की तरह नजरंदाज़ किया जाएगा। और यदि कॉंग्रेस से जवाब पूछा जाएगा तो वह यह कह कर पल्ला झाड लेंगे की हम तो बाहर से समर्थन कर रहे हैं। मोदी विरोध ठीक है कैंट यदि विपक्ष के किसी मुख्यमंत्री का विरोध किया तो लोकतन्त्र का हनन और विरोधी को जेल। नारायण राणे से अपनी निजी खुन्नस निकालने के लिए

बिगड़े बोलों पर इस समय महाराष्‍ट्र का तापमान चढ़ा हुआ है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक विवादित बयान दे दिया था। उस पर शिवसेना इतनी भड़की कि राणे के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं। मंगलवार दोपहर उन्‍हें रत्‍नागिरी से अरेस्‍ट भी कर लिया गया। दिलचस्‍प है कि ठीक इसी तरह का बयान कुछ समय पहले उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लेकर भी दिया था।

बात साल 2018 की है जब उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाते समय योगी आदित्‍यनाथ के खड़ाऊं पहनने पर ऐतराज किया था। उद्धव का मानना था कि ऐसा करके योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। ठाकरे ने कहा था, ‘यह योगी तो गैस के गुब्‍बारे की तरह आया और सीधे चप्‍पल पहनकर महाराज के पास चला गया। मन कर रहा है कि उसी चप्‍पल से उसे मारूं।’

मुझे उद्धव से कुछ सीखने की जरूरत नहीं: योगी
इस समय तक बीजेपी और शिवसेना के र‍िश्‍तों में खटास आ गई थी। हालांकि योगी ने मामले को तूल ने देते हुए कहा था, ‘मेरे अंदर उनसे कहीं ज्‍यादा शिष्‍टाचार है, मुझे श्रद्धांजलि देना आता है। इस पर मुझे उनसे कुछ सीखने की जरूरत नहीं।’

लेकिन शायद उद्धव अपनी ही राजनाइटिक बाली चढ़ाने में लगे हुए है। उनके साथी दल उन्हें किसी भी कृत्य से रोक नहीं रहे। बल्कि मों समर्थन दे रहे हैं, जिससे उन्हें लगता है की शिवसेना ओर भाजपा में खटास बढ़ेगी। लेकिन म्पोडी की चुप्पी द्धव के प्रति नए नर्म रवैये को ही परिलिक्षित करती है।

और इधर राणे खाने की मेज़ से खाना छुदवाकर गिरफ्तार करलिए जाने के बाद जमानत पर हैं और हस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 26 August

”Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 26.08.2021

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Sandeep Kumar R/o # 164, sector-55 Palsora, Chandigarh (age 24 years) while he was consuming liquor at a public place near 66 KV Vill- Kahjeri, Chandigarh on 25.08.2021. A case FIR No. 152, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. He was later bailed out.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Kuldeep (Age-20 Years), Noor Ishlam (Age-40 Years), Ikramul Ansari (Age-26 Years) and Jitender (Age-29 Years) all resident of Chandigarh while they were gambling on public place near Ram lilla ground, milk colony, Dhanas, Chandigarh on 25.08.2021. Total cash Rs. 2140/- was recovered from their possession. A case FIR No. 88, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for using fake registration number

Chandigarh Police apprehended Kamaljit Singh @ Kamal (age 22 years) R/o # 1140/D, Bihar colony, nada road, Naya gaon (PB) while he was using fake Registration No. CH-01AW-5568 on motorcycle, whose actual number is CH-01AW-4064, near Dhanas Bridge on 24.08.2021. In this regard, a case FIR No. 86, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Srimiwas Rai R/o # 3285/1, Sector-38/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-01BE-6516 parked at back side Mobile Market, Sector-22, Chandigarh on 19-08-2021. A case FIR No. 131, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Harpal Singh R/o # 1432, Sector-61, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Indica Car No. CH-04F-3533 parked near his residence on the night intervening 18/19-08-2021. A case FIR No. 153, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Ram darbar, Chandigarh reported that her daughter aged about 17 years has been missing from her residence since 11.08.2021. A case FIR No. 114, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Gurugram (HR) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 53, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Delhi harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 54, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Mohali (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 55, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 67, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh on the complaint of Jagat Singh Mehra R/O # 722, Kishangarh, Chandigarh who reported that  unknown persons cheated with him Rs 1.25 lakh from his account. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 87, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Om Prakash R/o # 1323, Small Flats, Dhanas, Chandigarh against unknown person who cheated complainant Rs. 21000/- online. Investigation of the case is in progress.     

rashifal

राशिफल, 26 अगस्त

Aries

26 अगस्त, 2021:  आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। कोई पौधा लगाएँ। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

26 अगस्त, 2021:  मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

26 अगस्त, 2021:   अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

26 अगस्त, 2021:  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

26 अगस्त, 2021:  आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

26 अगस्त, 2021:  अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

26 अगस्त, 2021:  अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

26 अगस्त, 2021:  दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। कोई पौधा लगाएँ। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

26 अगस्त, 2021:  दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

26 अगस्त, 2021:  ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

26 अगस्त, 2021:  अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

26 अगस्त, 2021:  अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 26 अगस्त 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांय 05.14 तक है। 

नोटः आज रात्रि 10.29 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः रेवती रात्रि 10.29 तक हैं, 

योगः अतिगण्ड अरूणोदय काल 05.25 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह,  चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.01, सूर्यास्तः06.44 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।