181 के प्रकरणों को निपटाने के निर्देश, बाबुओं के पास पड़े प्रकरण भी निपटाए जाएं

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़:

जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक 10 अगस्त 2021 में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने 181 हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणों को निपटाने के लिये निर्देश दिए। यह कहा कि प्रकरण लम्बित रहने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही होगी।
उन्होंने कहा किअधिकारी प्रतिदिन पोर्टल को खोलकर प्रकरण निपटायें। अधिकारी स्वयं रिव्यू कर प्राॅपर रिप्लाई दें व जिला कलक्टर को प्रगति से अवगत करवायें। उन्होंने कहा कि जन हित के सभी मुद्दों को अधिकारी संवेदनशीलता से लें व इनका निपटारा करें।
अधिकारियों को 181 पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए बार बार निर्देश देने पड़ें तो कार्य करने की गति का और अधिकारियों की कार्यकरने के प्रति सजगता और उदासीनता का मालुम पड़ता है।
181 पर दर्ज प्रकरणों पर बार बार निर्देश और यह कहना पड़े कि प्रकरण निपटाने में अनदेखी पर सबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी। यह भी कि उसके अधिकारी को लिखा जाएगा।
यह हालात 181 प्रकरणों की है तब अन्य प्रकरणों की क्या हालत है? हरेक अधिकारी अपने अपने कार्यालय में भी हर रोज झांके कि बाबुओं ने कितनी फाईलें कितने प्रकरण केवल अपनी ईच्छा से अनावश्यक रोक रखें हैं। काम को टालने की आदत के कारण आदेश और निर्णय हो जाने वाले प्रकरण रोक रखे हैं तथा अधिकारी के सामने पेश नहीं कर रहे। कोई काम जो तत्काल होने वाला है या एक दो दिन में होने वाला है वह केवल बाबुओं की व्यक्तिगत नीति से महीनों तक लंबित पड़े रहते हैं। अधिकारियों को अपने कार्यकाल में अपने बाबुओं पर भी ध्यान रखना और एक एक फाईल और विषय पर जानकारी लेनी चाहिए।
अधिकारियों द्वारा जब अपने ही कार्यालयों मे सख्ती होगी तब कोई भी काम रुक नहीं पाएगा। काम करने की परिपाटी उल्टी चलाई जा रही है। अधिकारी फाईल मांगते हैं तब फाईल पेश की जाती है। बाबु फाईल पूरी होने, प्रकरण निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण होने पर भी खुद अधिकारी के समक्ष पेश नहीं करता। यह भी होता है कि अधिकारी की नोटिंग होने के बावजूद बाबु के पास फाईल अनेक दिन,महीनों तक पड़ी रहती है और बाबु उसमें एक लाईन तक नहीं लिखता। इस तरह की उदासीनता लापरवाही निकम्मा पन तभी दूर हो सकता है जब अधिकारी अपने ही दफ्तर में प्रतिदिन जानकारी लेते रहें ।
इस तरह से सभी के कार्य शीघ्रता से निस्तारित होंगे। देखते हैं कि अधिकारी चाहे छोटे हों या बड़े अपने बाबुओं की कार्यप्रणाली को कब देखते हैं और रुके कामों को शीघ्रता से निपटाते हैं।

हुक्का बार संचालकों ने कॉंग्रेस पर लगाए परेशान करने के आरोप

पंचकुला(ब्यूरो) :

पंचकूला में आज कैफे, लाउंज, रेस्टोरेंट और क्लब संचालकों ने आज अपनी मांगों को लेकर की प्रेस वार्ता।

हुक्का बार संचालकों व क्लब संचालकों को परेशान करने के लगाए आरोप।

गृहमंत्री अनिल विज द्वारा हाल ही में हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और हुक्का बारों पर रेड के आदेश जारी किए गए थे। कॉंग्रेस पर आरोप हैं की कॉंग्रेस ने राज नैतिक दबाव बनवा कर और फर्जी आरोप लगवा कर हुक्का बार मालिकों पर रेड डलवाई जब की गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपने गए पार्षद भी कैफे में या बाहर हुक्का गुड़गुड़ाते पाये गए

पंचकूला के सेक्टर 5 में एकत्रित होकर क्लब संचालकों ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए राजनीति करने के आरोप।

पंचकूला क्लब एसोसिएशन के बैनर तले पंचकूला के सभी क्लब संचालक गृहमंत्री अनिल विज को सौंपेंगे ज्ञापन।

पंचकूला में आज एक प्रेस वार्ता के दौरान कैफे संचालक अमित वर्मा ने कहा कि अगर किसी भी हुक्का बार या क्लब में निकोटिन युक्त हुक्का परोसा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए और वो इसका स्वागत करते हैं। लेकिन अगर हर्बल हुक्का और निकोटिन रहित हुक्का परोसा जा रहा है तो ऐसे में उन्हें परेशान करना नाजायज है। क्लब संचालक अमित वर्मा व मनीला मोंगिया ने कहा कि वो सरकार व प्रशासन का सहयोग करने को तैयार हैं। और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी हुक्का बार व क्लब में निकोटिन युक्त हुक्का न परोसा जाए।

उनका कहना है कि COPTA एक्ट के तहत हर्बल हुक्का पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास हर्बल हुक्का जोकि निकोटिन रहित है इसकी रिपोर्ट भी मौजूद है। जिसे सरकार और प्रशासन जांच सकती है।

काबिलेजिक्र है कि गृहमंत्री अनिल विज द्वारा हाल ही में हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और हुक्का बारों पर रेड के आदेश जारी किए गए थे।

इन आदेशों पर कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस ने कई हुक्का बारों पर की की थी रेड। हुक्का बार संचालकों का आरोप की पुलिस द्वारा बार-बार की जाने वाली रेड से ग्राहक भी हो रहे हैं परेशान। जिससे पहले ही से मंडी में आए व्यवसाय को और भी हानी हो रही है। इसी कारण वह अपने साफ में कटोती करने को मजबूर हैं। एक तरह से कॉंग्रेस ईमानदार नागरिकों की बेरोजगारी बढ़ा रही है।

लॉकडाउन और मंदी की मार झेल रहे कैफे, बार और लाउंज में कर्मचारी हो रहे बेरोजगार।

मास्क चालान गबन मामला : पुलिस द्वारा आरटीआई से रिकार्ड उपलब्ध नही करवाने पर

‘आआपा’ ने फूंका अनिल विज का पुतला
पुलिस द्वारा जबरन चालान काटकर कई  सौ करोड़ रूपये किए एकत्रित – विरेन्द्र कुमार

सतीश बंसल सिरसा 11 अगस्त :

 सिरसा के पुलिस विभाग द्वारा मास्क चालान राशि में कथित गड़बड़ी का मामला आम आदमी पार्टी लगातार उठा रही है लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक सरकार टस-से-मस नहीं हुई है। न तो जांच हुई और न ही पुलिस विभाग द्वारा सम्बन्धित मांगी गई आरटीआई का कोई रिकार्ड  दिया गया है परन्तु आम आदमी पार्टी भी इस मामले को छोडऩे के लिए तैयार नहीं है। मामले की जांच नहीं होने और आरटीआई रिकार्ड उपलब्ध न करवाने के विरोध में आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने आज सुभाष चौक पर हरियाणा के  गृहमंत्री अनिल विज का पुतला फूंका। इससे पूर्व आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्थानीय टाऊन पार्क में एकत्रित हुए तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके हुए सुभाष चौक पहुंचे और प्रदर्शन किया।  
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के पश्चिमी हरियाणा जोन प्रवक्ता कृष्ण वर्मा, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, ऐलनाबाद हल्का अध्यक्ष गोबिन्द कम्बोज, सिरसा हल्का अध्यक्ष हंसराज सामा, डबवाली हल्का अध्यक्ष कुलदीप सिंह, कालांवाली हल्का अध्यक्ष दर्शन सिंह, जिला महासचिव ताराचन्द फौजी, महिला जोन अध्यक्ष दर्शन कौर, जिला संगठन मंत्री देवेन्द्र कौर, हल्का महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने संयुक्त रूप से की। प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिला सिरसा में मास्क चालान के नाम पर पुलिस विभाग ने बड़ी राशि  एकत्रित की थी। उन्होंने  आरोप लगाया कि पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान बाईक सवार, दुकानदारों व राहगीरों से मास्क के जबरदस्ती चालान काटे और आम आदमी पार्टी ने इसमें कथित गबन की जांच को मांग को लेकर बीती 1 जून को मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा गया था, लेकिन जांच नहीं हुई तो 11 जून को एक दिन का संकेतिक धरना देकर इस मांग को फिर उठाया था। उन्होंने कहा कि गबन मामले की ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन के बाद भी न्यायिक जांच नहीं होने पर आम आदमी पार्टी द्वारा आरटीआई के माध्यम से सिरसा पुलिस से 1 मार्च 2020 से लेकर आवेदन तक पुलिस द्धारा जिला सिरसा में मास्क चालान से एकत्रित कुल राशि व अलग-अलग लोकेशनों व काटे गये कुल चालानों का रिकार्ड मांगा गया था ताकि इस घोटाले के तथ्यों को जनता के सामने रखा जा सके, परन्तु पुलिस विभाग द्वारा आरटीआई अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा बीत जाने बाद भी मास्क चालान से सम्बन्धित रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिस प्रकार प्रशासन द्वारा छापी गई रसीद बुकों और काटी गई रसीद बुकों को गायब किया गया है और अब आरटीआई से रिकार्ड नही दिया जा रहा है उससे साफ हो रहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा मास्क चालान के रूप में कई सौ करोड़ रूपये एकत्रित करके गबन को अंजाम दिया गया है। पश्चिमी हरियाणा जोन प्रवक्ता कृष्ण वर्मा ने कहा कि सरकार में प्रमुख स्थान वाले उपमुख्यमंत्री के गृह जिले में लोगों से मास्क के नाम पर अवैध वसूली करके उसमें गबन हो गया और उपमुख्यमंत्री दुुष्यन्त चौटाला इस मामले पर पूरी तरह मौन हैं। वर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी चुप्पी संदेह पैदा करती है कि कहीं सत्ताधारी इस गड़बड़ी में शामिल तो नहीं। वर्मा ने कहा कि ये इस प्रकार गड़बड़ी केवल सिरसा में ही नहीं अन्य जिलों में भी हो सकती है। इसलिए मुख्यमंत्री को तुरन्त संज्ञान लेकर मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। इस अवसर पर बहन अमनदीप, वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट, मलकीयत सिंह, रणजीत सिंह, मुकेश रहेजा, तरसेम, ओमप्रकाश कपड़ेवाला, सुशील सिंगल, हरबंस लाल, प्रमोद वधवा, महावीर चौबुर्जा, मनीष, राजन हिंदुस्तानी, हरीश कुमार, बनारसी दास, जतिन, आयुष, मिंटू, तरणजीत, विक्रम, मंगत शामिल थे।

जिलेभर में धूमधाम से निकाली जाएगी तिरंगा आजादी संग्राम यात्रा: प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसान फहराएंगे तिरंगा
सतीश बंसल सिरसा
:

  संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा किसान मंच की ओर से जिलेभर में तिरंगा आजादी संग्राम यात्रा निकाली जाएगी। जिलेभर से किसान अपने वाहनों वा तिरंगा लगाकर बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंचेंगे और तिरंगा फहराएंगे। उक्त निर्णय पक्का मोर्चा धरनास्थल पर आज हुई मीटिंग में लिया गया। हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि जिलेभर में तिरंगा आजादी संग्राम यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा आजादी संग्राम यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। तिरंगा आजादी संग्राम यात्रा को लेकर किसान पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। भारूखेड़ा ने बताया कि देश अगले वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। भारूखेड़ा ने कहा कि तिरंगे की खातिर देश के लाखों युवाओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, ताकि देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रहे। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, मदनलाल ढींगरा सहित लाखों ऐसे स्वतंत्रता सैनानी युवा थे, जिन्होंने देश की आन-बान और शान के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। तिरंगा यात्रा ऐसे बहादुर लोगों को याद करने का दिन है। यह दिन उन लाखों वीर सैनिकों को भी सलाम करने का है, जो सीमाओं पर हमारी रक्षा करने के लिए माइनस 40 डिग्री तापमान में भी दिन-रात डटे हुए हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे तिरंगा यात्रा में शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। मीटिंग में काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

खेल रत्न पर अब खिलाड़ियों से उलझी कॉंग्रेस

पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आपात काल के बाद से दो फाड़ हुई कॉंग्रेस पर तंज़ कराते सुनाई देते थे ” कांग्रेस आई (इन्दिरा) और काँग्रेस यू (उर्स) जनता बीच में से गायब।” छोटे बच्चे भी स्कूलों में वाजपेयी की नकल कर हँसते थे। विषय गंभीर था लेकिन सत्या था। कॉंग्रेस को अपने आगे कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता। नहर से लेकर राजीव गांधी तक ने स्वयं को भारत रत्न दिया था। पहली बार ए बड़े पेड़ के गिरने से अचानक ही प्रधान मंत्री बने राजीव गांधी अपने पहले कार्यकाल के पूरे होने से पहले ही भारत रत्न ले चुके थे। यही नहीं भारत का खेलरत्न पुरस्कार भी राजीव गांधी के नाम पर कर दिया गया। यह हमेशा ही बहस का विषय रहा की उनका खेल जगत में योगदान क्या था?

खेल डेस्क, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम चंडीगढ़ :

खैर प्रधान मंत्र मोदी ने हेल रत्न आ नाम राजीव गांधी से हटा कर हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया। कॉंग्रेस तभी से न केवल आहत है आपित कई नेता तो प्रण ले रहे हैं की जसे ही कॉंग्रेस सत्ता प्राप्त करेगी सारे नाम एक बार फिर से बदल दिये जाएँगे। कॉंग्रेस की तो स्थिति यह हो गयी है कि यदि कोई खिलाड़ी प्रधान मंत्री मोदी कि प्रशंसा में दो शब्द भी कह दे तो पानी पी पी कर उस हिलड़ी को कोसने लगते हैं। हालिया मामला टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का है।

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने मंगलवार (10 अगस्त 2021) को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदल कर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतने सालों के बाद पदक जीतकर बहुत अच्छा लगा।

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह द्वारा केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करना कॉन्ग्रेस को अच्छा नहीं लगा। खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने के लिए उनके समर्थन ने कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित सोशल मीडिया पर तमाम लोगों को परेशान किया। डॉ शमा मोहम्मद ने ट्विटर पर कहा, “क्या हमारे पुरुष हॉकी कप्तान इस तथ्य से अनजान हैं कि यह राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार था, न कि केवल खेल रत्न पुरस्कार!”

इस बीच कॉन्ग्रेस से हमदर्दी रखने वाले सुमंत रमन ने भी मनप्रीत सिंह के उस बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने के फैसले का समर्थन किया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2021 को घोषणा की थी कि अब से राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के रूप में जाना जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें देश भर के लोगों से इस पुरस्कार का नाम भारतीय हॉकी के दिग्गज के नाम पर रखने का अनुरोध मिला है। इसलिए उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए नाम को बदल दिया गया है।

खेल रत्न पुरस्कार भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है। अब तक इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गाँधी (ये भी पूर्व प्रधानमंत्री) के नाम पर रखा गया था। एक राजनेता के बजाय एक खेल के दिग्गज के नाम पर पुरस्कार का नाम रखने के लिए नागरिकों द्वारा लंबे समय से माँग की जा रही थी।

Police Files, Chandigarh – 11 August

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 11.08.2021

Two apprehended for theft

Dinesh Kumar R/o # 1769/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away 2 mobile phones and purse containing cash Rs. 1200/- and photos from complainant’s residence on the night intervening 09/10-08-2021. Later, one juvenile aged 17 years was apprehended in this case and sent to juvenile home. A case FIR No. 82, U/S 380 added 411 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurjant Singh R/o VPO Bindrakh, Tehsil & Distt. Ropar (PB) who is serving as driver in CTU Chandigarh alleged that a person namely Babu Ram R/o # 4747, Maloya Colony, Chandigarh who is gear mechanic at the workshop was stealing diesel from CTU bus parked at CTU Workshop, Depot No. 4, ISBT, Sector-43, Chandigarh on 10-08-2021. Complainant apprehended the alleged person and 2 cans containing (5 liter each) diesel were recovered from his possession. A case FIR No. 142, U/S 380, 411 has been registered in PS-36, Chandigarh. Alleged person Babu Ram R/o # 4747, Maloya Colony, Chandigarh (Age 24 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajesh Kumar R/o # 2055, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-49T-8181 parked in front of his residence on the night intervening 09/10-08-2021. A case FIR No. 141, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ritwik Parshad Dass R/o # 2977/2, Sector-49D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Livo M/Cycle No. OD-05U-0065 parked near his residence on the night intervening 28/29-07-2021. A case FIR No. 61, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          A lady R/o Village Kaimbwala, Chandigarh reported that unknown person stole away important documents, photos, cash Rs. 8000/- and I-phone from dickey of her Activa scooter No. CH-01BL-1298 while parked near Nand Sweets, Market, Sector-7, Chandigarh on 09-08-2021. A case FIR No. 159, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Rajesh Kumar R/o # 46, Subhash Nagar, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away 20 silver glass, 12 silver bowls, 50 silver sculptures of God, 8 silver chains, 24 silver kangan, 8 silver bracelet, 20 rakhis, 37 silver coins, and other silver jewelry (total weight about 4.2 kg) and gold nose pins/ nathni (weight about 6 tola) from complainant’s jewellery shop at his residence on the night intervening dated 09/10-08-2021. A case FIR No. 64, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-IT-Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-35, Chandigarh reported that one unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs. 3000/- and ATM card near H.No. 2336, Sector-35C, Chandigarh on 10.08.2021. A case FIR No. 144, U/S 379A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 143, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 35, Chandigarh who reported that she had ordered 2 cotton suits costing Rs. 749/- from Myavara.com and she received parcel on 09.07.2021 in which she found two torn suits completely different from fabric and style. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 206, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Paramjit Singh Battu R/o # 3431, Sector-38/D Chandigarh who reported that unknown person called on his mobile number regarding verification of new credit card and took details of CVV number and OTP of his HSBC credit card and done transactions of Rs. 48480/-, 98101/- 98101/-. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 113, U/S 420 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Maloya, Chandigarh who reported unknown person offered her to provide a job at PGI, Chandigarh and took Rs. 80,000/- from complainant through online payment. But he neither provided the job and nor return her money. Investigation of the case is in progress.

Workshop on “Mental Health and Well being”

Chandigarh August 11, 2021

The Centre for Human Rights and Duties in collaboration with National Cadet Corps of Panjab University, Chandigarh organized a one day workshop for NCC Cadets on the topic of  “Mental Health and Well Being” at University Institute of Emerging Areas  in Social Sciences, (UIEASS)Panjab University, Chandigarh on 11 August, 2021.

Dr. Namita Gupta, Chairperson, Centre for Human Rights and Duties introduced the resource person. She stated that everyone has faced one or other kind of mental health problems in the Corona pandemic. People have faced difficulties in coping with mental health problems. Therefore it is the need of the hour to inform people what they should do in such situations and how they can maintain their well being.

Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, UGC-Human Resource Development Centre, Panjab University in her presentation explained that mental health is a state of well-being in which an individual realizes his or her own abilities, can cope with the normal stresses of life, can work productively and is able to make a contribution to his or her community. To become healthy, every person needs to think clearly and originally, feel active and behave properly in society. She also defined the concept of success. Success is basically having self-satisfaction and to achieve one’s Goals. She stated that parameters of success differ with individuals and it changes with times as persons keep evolving. Everyone needs to think before sleeping whether what they are doing is good for them or not.

She further added that human Beings should live a slow, simple and uncomplicated life. Nowadays, people don’t think actively. They only do what society teaches them. Hence, there is a need to think actively, originally and positively and to understand what is right or wrong. She also said that our body and mind is our life partner so we have to take care of our body and health, and should exercise daily. We should not adopt bad habits, and don’t abuse our body through consuming substance abuse. We should be aware of our abilities, weaknesses and emotions. We should have a balanced life so that we cannot regret our decisions later. Everyone should work on their skills, attitude and competency besides having a professionalized degree. Everyone needs to learn how to speak up or express their thoughts, ideas and emotions on public platforms.

Dr. Kuldeep Singh, Coordinator NCC, PU stated that more such programmes will be organized in the future.

Dr. Monika Munjal, Incharge of NCC Girls Wing, PU gave vote of thanks.

24 NCC cadets and Research scholars of Centre for Human Rights and Duties and Centre for Police Administration participated in the session.

Zoology, PU Organises Distinguished Lectures

Chandigarh August 11, 2021

The Department of Zoology, Panjab University Chandigarh hosted today, virtual distinguished lectures under the aegis of Indian Sciences Congress Association and Zoological Society of India in collaboration with Chandigarh forum for Sciences and Technology Communication.

The session was chaired by Prof. R. C. Sobti former Vice-Chancellor, Panjab University Chandigarh, and Babasaheb Bhim Rao Ambedkar Central University, Lucknow. Dr. Harpreet Kaur, Chairperson of, Department of Zoology welcomed the distinguished guests and eminent speakers.

The first distinguished lecture entitled “Small stories big impact DNA in life science research” was delivered by Prof. Gulab Khedkar Director, Paul Hebert Centre for DNA Barcoding and Biodiversity Studies, Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University, Aurangabad India. He discussed DNA barcoding and International Barcode of Life (iBOL) initiatives. He elaborated upon the applications of DNA barcoding in taxonomic studies on fishes, food forensic and wildlife monitoring, exploration and impact of exotic species. Further, he also highlighted the importance of beta-actin markers in microsatellite genotyping and metagenomic profile of uterine samples to improve the in-vitro fertilization success ratio.

The second lecture entitled “Protein-based Biomarkers methods of discovery and clinical application” was delivered by Dr. Sudarshan Kumar, Sr. ScientistAnimal Biotechnology Center, ICAR-NDRI Karnal. He discussed bovine proteomics using mass spectrometry. He emphasized the working and methodologies of various techniques in isolating protein and the importance of proteomic research. He provided an insight into the various high throughput data analyses pipelines and various protein sequences databases. He also discussed the apoptosis pathways in different organs and different biomarkers for pregnancy discoveries using protein content in cow urine.

The session ended with vote of thanks form Dr. Archana Chauhan, coordinator of the event.

The session was attended by more than 100 participants.

राशन कार्डों में दर्ज हो पारिवारिक सदस्यों का नाम-चंद्रमोहन

पंचकूला:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन ने राशन कार्ड में परिवारों के सदस्यों का नाम दर्ज न करने पर कड़ा एतराज जताया है। चंद्रमोहन ने कहा कि परिवारिक सदस्यों का नाम दर्ज ना होने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश भर में राशन कार्ड में परिवारिक सदस्यों के नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। लोग विभाग के चक्कर लगाकर तंग आ चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। अधिकारी बस सरकार द्वारा नाम शामिल करने की प्रक्रिया बंद करके अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। चंद्रमोहन ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से राशन कार्ड में जिस भी परिवार के सदस्य का नाम शामिल करना रह गया है, उसे तुरंत प्रभाव से शामिल किया जाए और लोगों को उनका हल दिया जाए

वहीं चंद्रमोहन ने अन्नापूर्णा दिवस के चलते 18-19 अगस्त से पूर्व राशन देने की प्रक्रिया को बंद करने पर भी कड़ा ऐतराज जताया है। चंद्रमोहन ने कहा कि राशन डिपूओं पर जिन लोगों को पैसे देकर राशन मिल जाता था, वह भी बंद कर दिया गया है। लोग राशन डिपू पर जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर वापिस भेज दिया जाता है कि अन्न पूर्णा दिवस पर ही राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन नहीं मिलने के कारण लोगों के घरों में खाना नहीं बन पा रहा है। ऐसे अन्न पूर्णा दिवस का क्या फायदा, जिसमें लोगों को भूखा रहने को मजबूर होना पड़े। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव लोगों को राशन देना शुरु किया जाए।

उत्तर प्रदेश चुनावी कमेटी के 38 नाम घोषित, कमेटी में मात्र 3 महिलाएं

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस भी यूपी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि पार्टी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी। पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने में जुटी हैं। बुधवार को यूपी कांग्रेस ने 38 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है।

आज कॉंग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को त्वरित प्रभाव से मंजूरी दे दी है। लेकिन महिलाओं का प्रतिनिधित्व ना के बराबर है।

कांग्रेस की उत्तरप्रदेश ईकाई ने अपनी चुनाव समिति का गठन कर घोषणा करदी है, जिसमे कुल 38 सदस्य हैं और यह सभी सदस्य उत्तरप्रदेश इकाई में पदाधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कोंग्रेस द्वारा जारी की गई इस चुनाव समिति की सूची में 38 सदस्य हैं।

कॉंग्रेस की अध्यक्षा पार्टी के प्रथम परिवार की महिला हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए प्रथम परिवार की बेटी को आगे लाया जा रहा है। कॉंग्रेस पार्टी में महिला अधिकारों का यह एक जीवंत उदाहरण है। कॉंग्रेस की बात करें तो यहाँ ऐसा प्रतीत होता है की हाथी के पाँव में सबका पाँव वाली कहावत चिरतार्थ होती है। सूत्रों की माने तो प्रियंका वाड्रा आगामी चुनावों में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं।

यूपी कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति:

  1. अजय कुमार लल्लू (प्रदेश अध्यक्ष)
    2.आराधना मोना मिश्रा
  2. मोहसिना किदवई
  3. सलमान खुर्शीद
  4. निर्मल खत्री
  5. प्रमोद तिवारी
  6. राजीव शुक्ला
  7. पी एल पुनिया
  8. आरपीएन सिंह
  9. विवेक बंसल
  10. प्रदीप जैन आदित्य
  11. प्रदीप माथुर
  12. राजाराम पाल
  13. राजेश मिश्रा
  14. राकेश सचान
  15. बेगम नूर बानो
  16. जफर अली नकवी
  17. हरेंद्र मलिक
  18. राशिद अल्वी
  19. मोहम्मद मुकीम
  20. नसीमुद्दीन सिद्दीकी
  21. आचार्य प्रमोद कृष्णम्
  22. विभाकर शास्त्री
  23. रंजीत सिंह जुदेव
  24. अनुग्रह नारायण सिंह
  25. विनोद चतुर्वेदी
  26. अजय राय
  27. अजय कपूर
  28. संजय कपूर
  29. इमरान मसूद
  30. बृजलाल खाबरी
  31. सुधांशु त्रिपाठी
  32. बी पी सिंह
  33. जितेंद्र बघेल
  34. मसूद अख्तर
  35. नरेश सैनी
  36. सुहैल अंसारी
  37. दीपक सिंह।

नारी मुक्ति, नारी अधिकारों की बड़ी बड़ी बातें करने वाली कॉंग्रेस 33 प्रतिशत महिला आरक्षण की प्रखर समर्थक रही है वहीं अपनी पार्टी में मात्र प्रियंका ही 33 फीसदी पर भारी है। अभी की जारी लिस्ट में जो 29 नाम हैं उनमंर केवल 3 नाम महिलाओं के हैं जबकि पार्टी के बोल -बच्चन के अनसार 33%, 12 /13 होते हैं। तो क्यों यह न माना जाये की कॉंग्रेस पार्टी को प्रथम परिवार के बाहर महिलाओं पर भी विश्वास नहीं है?