भारतीय रेसलर रवि कुमार अब भारत को रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गए हैं। अब यहां से भारत को स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। दहिया पहले ही सिल्वर पक्का कर चुके थे। दहिया को अब सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा होगा। दहिया काफी एक्टिव फाइट कर रहे थे मगर जावुर युगुएव से वो जीत नहीं पाए। विश्व चैम्पियन रूस के जावुर युगुएव ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भी रवि कुमार को हराया था।
रेसलर रवि दहिया के अंतिम मैच में हारने के बावजूद भारत के लिए ये गौरवान्वित क्षण है। 2012 के बाद पहली बार है कि कोई अकेला पुरुष भारत के लिए सिल्वर लेकर आया हो। इससे पहले सुशील कुमार थे। उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर जीता था और बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए कास्य पदक लेकर आए थे। रवि दहिया की मेहनत ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में 2 दूसरा रजत पदक दिया जबकि कुल मिलाकर अब तक भारत के खाते में पाँच पदक आ चुके हैं।
कुश्ती के फाइनल मैच के बाद पहलवान रवि दहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने लिखा, “रवि कुमार दहिया एक शानदार पहलवान हैं। उनकी जी जान लगाने की भावना और मेहनत उत्कृष्ट है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।”
उल्लेखनीय है कि रवि दहिया ने 4 अगस्त को सेमीफाइनल मैच में कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को मात दी थी। इसी के साथ ओलंपिक्स में कुश्ती के फाइनल में पहुँचने वाले दहिया दूसरे भारतीय बने थे। इससे पहले यहाँ तक सुशील कुमार पहुँचे थे। उससे पूर्व उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था।
आज के मैच की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि रवि और युगुऐव दोनों शानदार फॉर्म में थे। ये पहली बार नहीं था कि दोनों के बीच मुकाबला हुआ हो। इससे पहले 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दोनों का आमना-सामना हुआ था। उस समय रूसी के रेसलर ने भारत के पहलवान को 6-4 से हराया था। उस चैंपियनशिप में रवि को ब्रॉन्ज हासिल हुआ था। इसके बाद वह 2020 और 2021 में एशियन चैंपियनशिप के दौरान भारत को गोल्ड दिलवा चुके हैं। 2018 में उन्होंने अंडर-23 चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
दीपर पुनिया और विनेश फोगाट हारे
मालूम हो कि एक ओर जहाँ रवि दहिया की हार के बाद भी भारत में सिल्वर पदक आने की खुशी है। वहीं पहलवान दीपक पुनिया के पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती 86 किग्रा में हार के बाद एक पदक हाथ से जाने की निराशा भी है। इसके अलावा महिला कुश्ती में भी भारत को बड़ा झटका मिला है। भारत की दिग्गज रेसलर विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से हराया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/ravidahiya.jpg337600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 14:20:282021-08-05 14:21:43रवि दहिया बने टोक्यो में देश के गौरव छीना रजत
जिला सिरसा के एक गांव की 12 वर्षीय बच्ची की हुई हत्या में रोष स्वरूप देर रात्रि वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। काफी संख्या में युवा शहर के कबीर चौक पर एकत्रित हुए और बैठक करने के बाद अनाज मंडी में कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर बेटी हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है, के नारे भी लगाए गए। होशियारीलाल शर्मा ने कहा कि सिरसा जिला के एक गांव में बीते दिनों एक बच्ची की हत्या ने पूरे सिरसा जिला को झिकझोर दिया है। आज सिरसा का हर व्यक्ति चाहता है, कि बेटी के साथ न्याय हो, बेटी के कातिल सलाखों के पीछे हो, लेकिन पुलिस प्रशासन न जाने क्यों उन आरोपियों को बचाने में तुला है। एक ओर जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर उसी सरकार के राज में बेटियां असुरक्षित। शर्मा ने कहा कि बेटी के हत्यारे अगर सलाखोंं के पीछ न हुए, तो बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर राजकुमार चंदा, राकेश टयोटा, सुनील बोमरा, मिन्टु रतनगेदर, मनीष लाड़वाल, देवा पेंटर, आदिश लाड़वाल, विकास खन्ना, आकाश, दिनेेश साहिल, जतिन भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-5-agst-photo-01.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 13:38:282021-08-05 13:38:50बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट, माल गोदाम रोड़ सिरसा द्वारा शहर में पौधा रोपण अभियान शुरू किया गया। नजदीक रेड लाईट चौक, सालासर धाम मंदिर, ,सिरसा के सामने पहला पौधा लगया गया । अभियान की शुरूआत में नगर पालिका उपायुक्त संगीता तेतरवाल, भाई कन्हैया आश्रम के मुख्यसेवादार गुरविन्द्र सिंह, संजीव जैन, कृष्ण जोहड़, डॉ. गिर्गी मुंजाल, राजीव लूणा, कुलदीप सुथार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पर्यावरण संरक्षण के सहयोग के लिए रेड लाईट रोड़ पर दुकानदार आगे आएं और अपनी दुकान के आगे पौधे लगाकर सहयोग दिया। इस अभियान के तहत सिरसा में रेड लाईट रोड़ को हरा-भरा बनाना है जिससे की यह रेड लाईट चौक, रोड़ सिरसावासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का प्रेरणा स्त्रोत बन सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-5-agst-photo-03.jpg485726Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 13:32:452021-08-05 13:33:15भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा सिरसा शहर में पौधा रोपण अभियान की शुरूआत की गई
– संभावित कोरोना संक्रमण लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ किया जा रहा है सुदृढ : उपायुक्त अनीश यादव एसीएस राजीव अरोड़ा ने वीडियो कॉफ्रेंस की कोविड संभावित तीसरी लहर के चलते की तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सतीश बंसल सिरसा, 05 अगस्त।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव व इससे निपटने के लिए सैंपलिंग के साथ-साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। जिस लाभार्थी को पहली डोज लग चुकी है, उसे दूसरी डोज अवश्य लगाना सुनिश्चित किया जाए। पुलिस, स्वास्थ्य, फ्रंट लाइन वर्कर या सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बुधवार को देर सांय वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रबंधों की समीक्षा की और वैक्सीनेशन कार्य की रिपोर्ट ली। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन, सिविल सर्जन डा. रोहताश, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय पंघाल सहित स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक मौजूद थे। एसीएस राजीव अरोड़ा ने कहा कि स्कूल व कॉलेज तथा रेहड़ी व ठेला संचालकों, सब्जी विक्रेताओं आदि के सैंपल लिए जाएं और संक्रमण को रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में से कहां-कहां पर पॉजिटिव रेट अधिक है। उन्होंने कहा कि दवाइयों के साथ चिकित्सा के अन्य जरूरी संसाधन भी अस्पतालों में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बच्चों के लिए बेड सुनिश्चित करने के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बेड की संख्या सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा होम आइसोलेट लोगों के लिए मेडिकल किट की समुचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने के साथ-साथ वैक्सीनेशन बढ़ाई जाए तथा जिन्हें पहली डोज लग चुकी है, उनको दूसरी डोज लगाई जाए। वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल आंगनवाड़ी वर्कर, पुलिस, स्थानीय शहरी निकाय कर्मचारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दूसरी डोज शीघ्र लगाई जाए, इसके लिए विशेष कैंप लगाएं जाएं। इसके साथ ही सभी बीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि जन प्रतिनिधियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें और कोविड नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सैंपलिंग के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पॉजिटिव रेट का आंकलन करें और यदि कहीं भी हॉटस्पॉट बन रहा है तो वहां पर विशेष रुप से कार्य योजना बना कर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे मास्क, सामाजिक दूरी व हाथों की साफ सफाई आदि कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/sirsa-5-agst-photo-04.jpg414647Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 13:22:572021-08-05 13:25:53सैंपलिंग बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण वैक्सीनेशन पर दिया जाए जोर : एसीएस राजीव अरोड़ा
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने गांव नाहरा जिला सोनीपत के रवि दहिया के टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री दहिया ने जिस धैर्य संयम और उत्साह का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल दिखाया है उसकी जितनी भूरि भूरि प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि दहिया ने ने केवल हरियाणा प्रदेश अपितु देश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने 57 किलो ग्राम वेट फ्रीस्टाइल कुश्ती में जावुर युगुऐव को 7-4 से हराया
उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए जो खेल नीति बनाई गई थी, उसी का यह परिणाम है कि आज प्रदेश के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में आगे आकर देश की प्रतिष्ठा को चार चांद लगा रहे हैं।
चन्द्र मोहन ने कहा कि उन्होंने हरियाणा प्रदेश खेल संघ का अध्यक्ष होने का गौरव हासिल हुआ और उस समय उन्होंने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए न केवल खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की अपितु उनके लिए पैन्शन का प्रावधान करने के साथ साथ उनके लिए अनेक प्रकार के पुरुस्कारों की भी शुरुआत की गई थी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/ravidahiya.jpg337600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 13:13:032021-08-05 13:14:11रवि दहिया के टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती में रजत पदक जीतने पर चंद्रमोहन ने बधाई दी
कोविड महामारी के कारण चैरिटेबल संस्थाओं की आर्थिक ठीक चरमरा गई है। उनके अधिकांश सेवाकार्य बाधित हो रहे हैं जिनको पुनः गति प्रदान करना मावनता एवं सर्वसमाज दोनों के लिए आवश्यक है। आज प्रताप नगर सेक्टर-26 जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श नगर जैन युवासंघ के द्वारा, शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सेवाकार्य करने वाली संस्था ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन को तेल का पीपा, दाल चावल, मसाले, आटा आदि भेंट कर फूड रिलीफ कार्यकम्र में राशन की मदद की। ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन के फाउण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि झोपड पट्टियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के अतिरिक्त फाउण्डेशन द्वारा फूड रिलीफ कार्यक्रम संचालित किया जाता है जिसके अंतर्गत गरीब व बेघर बच्चों को भोजन की व्यवस्था की जाती है। आदर्शनगर जैन युवासंघ के अध्यक्ष दिलीप नाहर ने बताया कि संघ द्वारा समय-समय पर सेवा की विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं। संघ के सभी सदस्य मनुष्यता के नाते समाज की भलाई के कार्य करते हैं। अच्छे कार्यों में मदद करना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य होना भी चाहिये। इस अवसर पर ह्यूमन लाईफ की कार्यकर्ता रेखा चतुर्वेदी सहित जैन युवासंघ के सदस्य अचल, सौरव, अविनाश , विनीत, अजय, नरेश एवं हितेश जैन आदि उपस्थित थे जिन्होंने ह्यूमन लाईफ फाउण्डेशन द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में एक दशक से किये जा रहे सेवा कार्यो की भूरि-भूरि प्रसंशा की और आगे भी मदद का आश्वासन दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/622004b8-aef9-47fb-9a1b-73190c0ce943.jpg9621280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 12:55:152021-08-05 12:56:46फूड रिलीफ कार्यक्रम में किया राशन सहयोग
एक ओर लाकडाउन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का काफी नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी ओर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई क्रिएटिव कलाकारों ने इसका लाभ उठाकर नया प्रोजेक्ट तैयार कर लिया। एेसे ही क्रिएटिव लोगों में नाम शुमार है पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर और सिंगर बाबी बाजवा का। जिन्होंने लाकडाउन में अपनी टीम के साथ काफी काम किया। बाबी बाजवा पंचकूला स्थित आन स्पा में अपने नए ट्रैक मन्नत का पोस्टर रिलीज करने के लिए पहुंचे थे।बाबी बाजवा ने कहा कि उनका नया ट्रैक मन्नत एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गीत के बोल तो शानदार हैं ही साथ ही इस ट्रैक को खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। यह ट्रैक यू ट्यूब चैनल सतरंग इंटरटेनमेंट में लांच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि यह शानदार ट्रैक कई रिकार्ड बनाएगा। यह यूथ के साथ अन्य वर्गों को भी काफी पसंद आ रहा है।बंबी, ब्रांडेड और लव जैसे ट्रैक से प्रसिद्ध हो चुके बाबी बाजवा ने कहा कि वह एक हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी दा बावा नाटक से उनके कैरियर की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद उनकी जान पहचान फिल्म इंडस्ट्री में हुई।उन्होंने कहा कि बेशक कई नामी गायक पंजाबी फिल्मों में नायक बन गए हैं पर उनका ज्यादा ध्यान अपनी गायकी और निर्देशन पर है। उन्होेंने कहा कि गायकी के लिए वह रोजाना रियाज करते हैं। उनके साथ पोस्टर रिलीज के लिए फैशन डिजाइनर और एस्ट्रो न्यूमेरोलाजिस्ट गुनीत कौर और रेकी ग्रैंडमास्टर और टेरोकार्ड रीडर सतिंदर कौर भी पहुंची थीं। इस मौके पर बाबी बाजवा ने कहा कि आन स्पा एक शानदार स्पा है। उन्होंने कहा कि दौड़भाग की जिंदगी के बीच स्पा का महत्व बढ़ चुका है। उन्होंने बताया कि आन स्पा का माहौल एकदम शानदार है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210804-WA0040.jpg8131198Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 12:36:272021-08-05 12:36:50अब जाकर पूरी हुई बॉबी बाजवा की मन्नत -बाबी बाजवा ने लाकडाउन का किया सदुपयोग
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें 2 करोड रुपयें का गबन करनें के वालें आरोपी को लिया 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें आढत की दुकान में 2 करोड रुपयें का गबन करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान पहचान नितिन सिंगला पुत्र श्री प्रवीण कुमार वासी डिफैन्स कालौनी अम्बाला कैण्ट के रुप हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंघल पुत्र विनोद कुमार वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि नई अनाज मण्डी रायपुररानी पंचकूला में उसकी आढत की दुकान है जो कि किसानो से अनाज व अन्य पैदावार खरीदकर सरकारी एजन्सियो व अन्य प्राईवेट ग्राहको को आढत पर बेचने का काम करते है । और उसनें अपनी दुकान की देखरेख, लेन-देन ,हिसाब-किताब तथा बही खातो के कार्य के लिए दो सगे भाई नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला पुत्र प्रवीण कुमार सिंगला को पिछले लगभग 10 -12 साल से रखा हुआ है जो कि सारा पैसे का लेन देन अकाण्टस का सारा हिसाब किताब देखते है । औऱ फिर पिछले लगभग 2-3 महीने से शिकायतकर्ता को किसानो से शिकायतें मिली की आपके मैनेजर मैनेजर एंव अकाउंटैटस बिना किसी माल की प्राप्ति के उनके हक में विभिन्न राशियो के चैक जारी करके उनसे अपने व अपने परिवार के सदस्यो के नाम पर चैक लेकर अपने व अपने परिवार के सदस्यो के खातो में जमा करवाकर रकम को हेर फेर कर रहे है । तथा उन किसानो के हक में फर्म के चैक जारी करके उनसे नगद में वापिस रुपये प्राप्त कर रहे है । जिस पर शक पर शिकायकर्ता नें हिसाब किताब बारें सी.ए सें आडिट करवाया गया । आडिट के दौरान 2 करोड रुपयें का गबन पाया गया । फिर दोनो भाईयो से पुछताछ में बता कि उन्होनें यह गल्ती मान ली है उन्होनें कहा कि हमनें यह पैसा का धोखधडी की है और सारा पैसा हमनें अपनें परिवार के सदस्यो कें खातों में ट्रांसफर किया है और आपको सारा पैसा वापिस कर देंगें । जिनके विश्वास पर दोषिगण ने मुझे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उपरोक्त वर्णित FDRs की सारी रकम मुझे / मेरी फर्म में वापिस डाल देंगे । जिसके पश्चात दिनांक 07.07. 2021 को नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला ने अपने अपने हक में बनवाई क्रमश : 26 लाख व 24 लाख की FDRs कैश करवाकर 50 लाख रुपये की रकम मेरी फर्म में ट्रान्सफर करवा दी तथा उस समय उपरोक्त चारों दोषिगण ने मुझे यह भी भरोसा दिया कि वह लोग दुर्गा रानी व मधु के नाम पर बनी क्रमश : 50 लाख व 20 लाख की FDR तथा बच्चों के खातों में जमा करवाई गई रकम भी जल्द ही निकाल कर मुझे वापिस कर देंगे । नितिन सिंगला ने उपरोक्त गबन व धोखाधडी बारे लिखित में अपनी गलती स्वीकार की तथा जल्द ही मेरा सारा पैसा मुझे वापिस करने का भरोसा दिया और मुझे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना करने की प्रार्थना की जिस पर मैने उनका विश्वास कर लिया परंतु अगले दिन यानि दिनांक 08.07.2021 को नितिन सिंगला बीमारी का बहाना बना कर पारस हस्पताल , पंचकुला में दाखिल हो गया । यह कि 3-4 दिन का समय बीतने के बावजूद जब दोषिगण ने कोई रकम मुझे वापिस ना की तो मैं नितिन सिंगला द्वारा मुझे दी गई उसकी व उसके परिवार की बैंक स्टेटमेंट के मुताबिक खाते चैक करने के लिए दिनांक 12.07.2021 को HDFC बैंक , रायपुर रानी गया तो यह देखकर हैरान रह गया कि दिनांक 29.06.2021 से 07.07.2021 के दौरान मुझे मेरी रकम वापिस करने की झूठी तसल्ली देकर दोषिगण ने अपने व अपने परिवार के सदस्यों के खातों में से मेरी फर्म से गबन किया गया सारा पैसा नितिन व हर्ष सिंगला नें अपनें घर के सदस्यो में ट्रासंफर कर दिया औऱ इस पड्यंत्र मे अन्य व्यकित भी शामिल है इस सब के बावजूद अब उपरोक्त सभी दोषी मेरा उपरोक्त पैसा वापिस करने से साफ मुकर गए है व उल्टा मुझे धमकियाँ दे रहे है कि वह लोग या तो अपने घर की महिला सदस्यों के द्वारा हम पर झूठा फौजदारी केस बनवा देगे तथा दोषी नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला मुझे धमकिया दे रहे है कि यदि मैने उनके खिलाफ व उनके परिवार सदस्यों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो मुझे व मेरे परिवार को जान से मरवा देगे । शिकायतकर्ता नें अपने CA के माध्यम से अपनी उपरोक्त दोनों फर्म का पिछले लगभग 1/ ½ साल का रिकॉर्ड चैक / ऑडिट करवाया है जिसमे उपरोक्त दोषिगण द्वारा आपसी मिलीभगत करके हमारी फर्मों से लगभग 2 करोड़ रुपये का गबन करना सामने आया है । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 406,408,420,506,120-B IPC उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य सलिप्त आरोपियो को खिलाफ मामला दर्ज किया गया । और मामलें की आगामी जाँच तफतीश हेतु डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें अनुसधान 2 करोड रुपयो का गबन करनें के मामलें में आरोपी को कल दिनाक 04 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो आरोपी को पेश जिला अदालत 07 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा । ताकि मामलें में सलिप्त आरोपियो का भी खुलासा करकें कार्यवाई की जा सकें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें दुकान में चोरी करनें वालें दो आरोपियो को किया काबू । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिह डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला व उसकी टीम नें दुकान में चोरी की वारदात को अन्जाम देंनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान कुलदीप सिह प्रीतम वासी खडक मन्गौली पंचकूला तथा राहुल उर्फ भवु पुत्र योगेश वासी खडक मंगोली पंचकूला के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जोगिन्द्र पाल पुत्र चमदगी वासी सैक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी अग्रवाल स्टोर पुराना पचकूला मार्किट में दुकान है और दिनाक 19/20 जुन 2021 को रात्री को कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति नें दुकान के पीछें की दीवार तोडकर दुकान के अन्दर से तीरपाल रस्सा, अन्य प्लास्टिक का सामान चोरी करके ले गयें । जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा लाई गई जो दौरानें तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें दुकान के अन्दर सें चोरी करनें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
आनलाईन धोखाधडी से बचनें के लिए किसी अन्जान के बतानें पर या किसी के झासें में आकर क्वीक स्पोट जैसी रिमोट ऐप फोन में इन्सटाल ना करें ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा (आईपीएस) नें साईबर आनलाईन धोखाधडी बारें जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने हमारी ज़िंदगी को पहले से आसान ,मनोरंजक और तेजी से जिन्दगी जीना सिखा दिया है लेकिन कुछ शरारती तत्व आनलाईन की दुनिया में आनलाईन धोखाधड़ी और जालसाज़ी को भी अन्जाम देते है इस से हमें जागरुक रहना अति आवश्यक है कभी अगल साईबर फ्रांड आपके साथ ना हों ।
इसके अलावा कहा कि कुछ शरारती तत्व अलग-अलग तरीके सें आनलाईन धोखाधडी करके पैसें की ठगी करते है । औऱ अलग अलग तरीके सें लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी करते है कभी तो वह किसी प्रकार का लालच देकर जैसें कि (बडा आफर, जाब, रिचार्ज, सस्ता समान, लाटरी) के माध्य सें आपको लालच देकर धोखाधडी करते है इस प्रकार के काल व मैसेंज पर ध्यान ना इग्नोर करें इसके अलावा सोशल मीडिया कें माध्यम सें फेक फेसबुक आई डी बनाकर धोखाधडी करतें है ।
इस अलावा खाता बन्द या kyc अपडेट करवानें या मोबाईल सिम बन्द का बहाना बनाकर चालू करनें कें आपके फोन में रिमोट ऐप इन्सटाल करवातें है जैसें कि (1.TeamViewer QuickSupport, 2. Microsoft Remote desktop, 3. AnyDesk Remote Control, 4. AirMirror: Remote support इत्यादि) इनके माध्यमें से आपके फोन एक्सेस लेकर इस ऐप के माध्यम UPI लॉगिन करने के दौरान ये फोन में आया ओटीपी जान लेते हैं और फिर आपके बैक खाता से सारी रकम अपनें खातों में ट्रासंफर कर लेते है । इस प्रकार से अगर आपके पास कोई अनजान व्यकित इस प्रकार कोई ऐप डाउनलोड करनें के लिए कहता है तो बिल्कुल भी ऐसा ना करें और इस प्रकार की काल को तुरन्त काट दें औऱ इस प्रकार के किसी भी मैसेंज पर ध्यान ना दें ।
इसके साथ आजकल हम इंटरनेट यूजर किसी का भी कम्पनी कस्टमर केयर नम्बर जाननें के लिए गुगल में सर्च करते है फिर उसे डायल करते है जो पहला नम्बर कस्टकेयर केयर वह नम्बर फर्जी होता है इस लिए आपके जिस सस्था या कम्पनी का नम्बर लेना है तो उसकी असल साईट पर जाकर कस्टमर केयर नम्बर प्राप्त करके काल करें ।
इस प्रकार के ऐप अगर आपको कोई अनजान व्यकित काल करके कहता है कि ये ऐप इन्सटाल करें फिर आपकी समस्या का समाधान होगा तो ऐसा बिल्कुल ना करें । अगर कोई अन्जान व्यकित आपके काल करकें कहता है कि आपका मोबाईल सिम बन्द होनें वाला है जिसको अपडेट की आवश्यकता है तो इस अपडेट करनें के लिए आपको अपनें फोन में नीचे दी किसी भी ऐप को इन्सटाल करनें के लिए कहता है तो समझ जाओ यह धोखाधडी आपके साथ होनें वाली है इस प्रकार के लोगो से सर्तक रहें किसी फोन काल या मैसेज पर ध्यान ना दें । आपके साथ कभी भी आनलाईन धोखाधडी कभी नही होगी । और अगर आपके साथ कोई धोखाधडी हो जाती है तो आप तुरन्त गृह मत्रांलय के द्वारा जारी कियें गयें नम्बर 155260 पर तुरन्त अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
पंचकूला पुलिस नें मोबाईल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने मोबाईल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान निर्मल सिह पुत्र राम किशन वासी गाँव पेदियामान्द काठगड बलाचौर पंजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुरिन्द्र सिह पुत्र धन सिह वासी पिन्जौर कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास एक विवो कम्पनी का मोबाईल है जो कि दिनाक 30 अप्रैल को शिकायतकर्ता के घर पर उसके रिश्तेदार आयें हुए थें जो कि दिनाक 30 अप्रैल को दोपहर 12.30 पी.एम पर चलें गयें थें । उसके बाद शिकायतकर्ता नें अपनें घर में लगा चार्जिग मोबाईल को देखा तो वह पर उसके उसका मोबाईल नही मिला । जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्त पर धारा 454/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनाक 04 अगस्त को गिरफ्तरा कर लिया गया । जो आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 05 अगस्त 2021:
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल पर सवार स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेंल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला व उसकी टीम नें सैक्टर 21 पंचकूला में दो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्तियो नें महिला से पर्स स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा कियें गयें आरोपियो की पहचान विशवाजीत सिह पुत्र सन्नी पुत्र राजिन्द्र सिह वासी माडल काम्पलैक्श जीरकपुर मोहाली उम्र 20 साल तथा निश्तेश बिस्ता पुत्र भुपिन्द्र विस्ता वासी माडल काम्पलैक्श जीरकपुर मौहाली उम्र 20 साल के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिवानी वासी सैक्टर 25 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 31 जुलाई 2021 को सुबह 11.00 बजें जब वह अपनी गाडी में एलकेमिस्ट हस्पताल सैक्टर 21 पंचकूला में दवाई लेनें के लिए गई थी । जब वह दवाई लेकर हस्पताल से अपनी गाडी के पास पहुँचतें हुए पीछे सें मोटरसाईकिल पर सवार दो लडकों नें पीछें से पर्स छिनकर भाग गयें थें । जो पर्स में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 10000/- रुपयें कैश व दो मोबाईल फोन थें । जिस शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 379-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरान तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें स्नैचिग करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 04 अगस्त को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के पास पर्स छिनें हुए का सामान दो मोबाईल व पैसें व इत्यादि सामान बरामद कर लिया गया । औऱ आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 12:25:122021-08-05 12:32:35पुलिस फाइलें, पंचकूला – 05 अगस्त
आजकल हर मामले में किसी न किसी तरह से ठगी का काम चल रहा है| ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है जो इस काम को अंजाम दे रहे हैं| फिलहाल, चंडीगढ़ पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है| साइबर सेल द्वारा यह गिरफ्तारी की गई है| दोनों शातिरों की पहचान पंजाब के खरड़ के रहने 30 साल के अरविंदर और 29 साल के करण के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस वीरवार को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान इनका पूरा क्राइम ब्योरा खंगाला जाएगा|
ऐसे करते थे ठगी….
बताते हैं कि, 99acres.com और OLX द्वारा ये लोगों से ठगी करते थे| इन दोनों साइटों पर ये किराये पर मकान देने की ऐड डालते थे| जिसके बाद जब जरूरतमंद लोग ऐसी ऐड को देख इनसे सम्पर्क करते तो फिर इनका ठगी का खेल शुरू हो जाता| ये लोगों से कहते कि वे इनके अकॉउंट में एडवांस पैसा डाल दें ताकि मकान को उनके लिए बुक कर दिया जाये| इधर, जरूरतमंद लोग भी इनकी बातों में फंस जाते और वह ऐसा करने को राजी होकर इनके अकॉउंट में पैसे डाल देते| बस फिर क्या इसके बाद लोगों का शातिरों से संपर्क नहीं हो पाता| लोगों की जिस नंबर पर पैसे डालने तक इनसे बात हुई वो नंबर ही अब ये शातिर बंद कर लेते थे| इसके बाद लोगों को महसूस होता कि उन्हें ठग लिया गया है| जिसके बाद लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे|
साइबर सेल ने कैसे दबोचा…..
फ़िलहाल, अब शातिर साइबर सेल की गिरफ्त में हैं| गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें दबोचा गया है| साइबर सेल इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह की सुपर विजन में एक टीम गठित की गई| टीम में हरिओम शर्मा और अन्य ने सूचना के आधार पर दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि दोनों शातिरों के पास न तो किराए पर देने व् दिलवाने के लिए मकान होता था न कुछ| ऐसे ही 99acres.com और OLX पर तस्वीरें डाल ये लोगों को ठग लेते थे| इनके द्वारा मकान का किराया लोगों को 4500 रुपए महीना बताया जाता था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Rental-Scams-How-To-Avoid-Them.jpg5001400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 11:55:402021-08-05 11:56:20ऑन लाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं किराए की प्रॉपर्टि ढूँढने वाले
Members of the Staff of Technical and Professional Colleges Held on 3rd August 2021
Sr. No.
Name
No. of Votes
1
Neeru Malik
216
2
Gurmeet Singh
150
3
Suresh Kumar
138
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Counting-of-senate-elections-inside-the-Gymnasium-hall-4.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-05 11:48:012021-08-05 11:48:05Result of Senate Elections for
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.