कुछ लोगों को लगता है कि उन्‍होंने कुछ किया, तो हम भी वैसा ही करेंगे, ऐसा है नहीं: एस जयशंकर

पिछले दिनों पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि पश्चिमी देश भारत को मोहरे की तरह इस्‍तेमाल कर रहे हैं. अब भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि शायद वह अपना इतिहास देख रहे होंगे. भारत तो ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी आजादी पर गर्व महसूस होता है. एस जयशंकर ने इमरान ख़ान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उन्‍होंने कुछ किया, तो हम भी वैसा ही करेंगे. भारत का खुद को लेकर अपना नज़रिया है. 

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

 भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान  के वक्तव्य का तीखे शब्दों में जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत किसी के साथ मिलकर या इशारों पर काम नहीं करता बल्कि ये काम पाकिस्तान करता रहा है. गौरतलब है कि हाल में दिए एक साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश का भविष्य चीन के साथ बताया था. उन्होंने कहा था कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत को पश्चिमी देश अपने हितों के इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे चीन को रोका जा सके. इमरान खान का कहना था कि यही वजह है जिसके कारण चीन को पाकिस्तान की जरूरत है. उन्होंने पाकिस्तान की भू-राजनीतिक स्थिति को बेहद महत्वपूर्ण बताया था.

क्या बोले विदेश मंत्री
अब एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान को इसके बारे में ढंग से सोचना चाहिए. भारत बिल्कुल अलग तरीके का सांस्कृतिक देश है. हमारे इतिहास की तरफ देखिए. चूंकि हमने दो सदी तक बहुत मुश्किलें झेलीं इसलिए हम अपनी स्वतंत्रता की बहुत इज्जत करते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया तो हम भी ऐसा ही करेंगे. भारत का खुद को लेकर एक निश्चित दृष्टिकोण है.

एस. जयशंकर ने कहा कि भारत के अपने हित हैं. भारत का अपना चरित्र है. इसे किसी के विरुद्ध बताकर नकारात्मक तौर पर नहीं दर्शाया जा सकता.

चीन के साथ सीमा विवाद का फायदा उठाना चाहता है पाकिस्तान

गौरतलब है कि भारत बीते चार महीनों से चीन के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है. जून महीने के मध्य में हुई गलवान घाटी की घटना ने इस विवाद को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में पाकिस्तान को चीन से नजदीकी बढ़ाने का ये सबसे मुफीद वक्त लग रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरफ से लगातार चीन के पक्ष में बयान दिए जाते रहे हैं. लंबे समय से अमेरिका के इशारों पर काम करने वाले पाकिस्तान ने बीते दशक के दौरान अपना सबसे बड़ा साझीदार चीन को बना लिया है

बरवाला जाट धर्मशाला में लगाए गए रक्तदान शिविर में

पंचकूला :

 विश्वास फाउंडेशन व श्री कृष्णा गऊ सेवा ग्रुप बतौड़ जिला पंचकूला ने मिलकर आज रविवार को जाट धर्मशाला बरवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते व गर्मी के कारण अस्पतालों आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू  लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:30 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से डॉक्टर्स की टीम आयी। इस रक्तदान शिविर में 76 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 3 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 73 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त  डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास के निर्देशन में लगाए गए इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री किरणपाल ने ज्योति प्रज्वल्लित करके किया । उनके साथ श्याम सुन्दर साहनी, देवऋषि, मनोज कुमार व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। 

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 30.08.2020

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 111, U/S 147, 149, 341, 324, 307, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Savek R/o # 2609, Sector-24/C, Chandigarh who alleged that persons Amu, Kaku, Shalu & other attacked on complainant’s brother namely Surinder @ Sata with sharp weapon, iron rod, swords and wooden sticks near his residence on 29.08.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 266, U/S 147, 148, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Neeraj Kumar R/o # 4685/2, Sector-38W, Chandigarh who alleged that persons namely Sunil, Gyani and others beaten complainant & his mother near # 6712/C, Sector 56, Chandigarh on 28.08.2020. Later alleged person namely Sunil @ Sumit R/o # 6712/B, Sector-56, Chandigarh (aged about 48 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Singh R/o # 859, Sector-43A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB65U7412 parked at the backside of Bus Stop, near Market, Sector-15, Chandigarh on 26.08.2020. A case FIR No. 112, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

‘मन की बात’ अगस्त 2020

भारत एक विशाल देश है, खानपान में ढेर सारी विविधता है

भारत एक विशाल देश है, खानपान में ढेर सारी विविधता है. हमारे देश में छह अलग-अलग ऋतु में होती हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में वहाँ के मौसम के हिसाब से अलग-अलग चीजें पैदा होती हैं. इसलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हर क्षेत्र के मौसम, वहाँ के स्थानीय भोजन और वहाँ पैदा होने वाले अन्न, फल, सब्जियों के अनुसार एक पोषक, nutrient rich, diet plan बने. -PM

Nutrition के इस आंदोलन में People Participation

Nutrition के इस आंदोलन में People Participation भी बहुत जरुरी है. जन-भागीदारी ही इसको सफल करती है. पिछले कुछ वर्षों में, इस दिशा में, देश में, काफी प्रयास किए गये हैं. खासकर हमारे गाँवों में इसे जनभागीदारी से जन-आन्दोलन बनाया जा रहा है. पोषण सप्ताह हो, पोषण माह हो, इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा की जा रही है. स्कूलों को जोड़ा गया है. बच्चों के लिये प्रतियोगिताएं हों, उनमें Awareness बढ़े, इसके लिये भी लगातार प्रयास जारी हैं. जैसे Class में एक Class Monitor होता है, उसी तरह Nutrition Monitor भी हो, report card की तरह Nutrition Card भी बने, इस तरह की भी शुरूआत की जा रही है. -PM

शिशु को गर्भ में, और बचपन में, जितना अच्छा पोषण मिलता है, उतना अच्छा उसका मानसिक विकास होता है

Experts कहते हैं कि शिशु को गर्भ में, और बचपन में, जितना अच्छा पोषण मिलता है, उतना अच्छा उसका मानसिक विकास होता है और वो स्वस्थ रहता है. बच्चों के पोषण के लिये भी उतना ही जरुरी है कि माँ को भी पूरा पोषण मिले और पोषण या Nutrition का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं, कितनी बार खा रहे हैं. इसका मतलब है आपके शरीर को कितने जरुरी पोषक तत्व, nutrients मिल रहे हैं. आपको Iron, Calcium मिल रहे हैं या नहीं, Sodium मिल रहा है या नहीं, vitamins मिल रहे हैं या नहीं, ये सब Nutrition के बहुत Important aspects है. -PM

हमारे यहाँ के बच्चे, हमारे विद्यार्थी, अपनी पूरी क्षमता दिखा पाएं

मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहाँ के बच्चे, हमारे विद्यार्थी, अपनी पूरी क्षमता दिखा पाएं, अपना सामर्थ्य दिखा पाएं, इसमें बहुत बड़ी भूमिका Nutrition की भी होती है, पोषण की भी होती है. पूरे देश में 4. सितम्बर महीने को पोषण माह Nutrition Month रूप में मनाया जाएगा. Nation और Nutrition का बहुत गहरा सम्बन्ध होता है. हमारे यहाँ एक कहावत है. “यथा अन्नम तथा मन” यानी, जैसा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है. 

भारतीयों के innovation और solution देने की क्षमता का लोहा हर कोई जानता है

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयों के innovation और solution देने की क्षमता का लोहा हर कोई जानता है और जब समर्पण भाव हो, संवेदना हो तो ये शक्ति असीम बन जाती है. इस महीने की शुरुआत में, देश के युवाओं के सामने, एक app innovation challenge रखा गया. इस आत्मनिर्भर भारत app innovation challenge में हमारे युवाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया. करीब, 7 हजार entries आई, उसमें भी, करीब-करीब दो तिहाई apps tier two और tier three शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. ये आत्मनिर्भर भारत के लिए, देश के भविष्य के लिए, बहुत ही शुभ संकेत है.

लोकल खिलौने के लिए वोकल होने का समय आ गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा कि आम तौर पर ये समय उत्सव का है. जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं. कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग और उत्साह तो है ही, मन को छू लेने वाला अनुशासन भी है. कोरोना काल में संयम रखना जरूरी है. लोग सादगी और संयम से त्योहार मना रहे हैं. कई जगह गणेश उत्सव ऑनलाइन मनाया गया. इकोफ्रेंडली रूप में गणेश चतुर्थी मनाई गई. 

पीएम मोदी ने कहा, “हम बहुत बारीकी से अगर देखेंगे, तो एक बात अवश्य हमारे सामने आएगी- हमारे पर्व और पर्यावरण. इन दोनों के बीच एक बहुत गहरा नाता है. बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारू आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन, उनके शब्दों में ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारू समाज के लोगों ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और ये सदियों से है. धान की रोपाई 5% ज्यादा हुई है. अन्नदाता की शक्ति को वेदों में नमन किया गया है.” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज सुबह 11 बजे रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने प्रमुख विचार साझा .कर रहे हैं. मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 68वीं कड़ी है. जिसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था. 

फोन पर सुने ‘मन की बात’

इसके लिए 1922 भी डायल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको एक कॉल आएगा जिसमें आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और अपनी क्षेत्रीय भाषा में ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुन सकते हैं.

पीएम ने मांगा था मार्गदर्शन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए अपील की थी. उन्होने जानकारी देते हुए लिखा था कि जो भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो वे विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं.  पने ट्वीट में पीएम ने ये भी लिखा था उन्हे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि किस तरह सामूहिक प्रयास से देश में प्रेरणादायक बदलाव हुए और आगे भी कैसे सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.