गरीब परिवारों की मदद के लिए तत्पर डीएलएसए – सीजेएम

पंचकूला 6:

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 9 में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं ने पार्किंग क्षेत्र, दूकानों, समाज कल्याण, रैडक्रास, विश्वास फाउंडेशन, बीटीएसएम व समाज सेवियांे के सहयोग लगाए गए शिविर में हैडमेड मास्क बांटे और उन्हें जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सैक्टर 9 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सचिव ने बताया कि  इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन  भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

सामाजिक दूरी के साथ मनाया जाएगा स्वतन्त्रता दिवस, होगा ध्वजारोहण

पंचकूला 6 अगस्त :

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त को स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उपायुक्त स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर शानदार परेड की सलामी लेंगे। समारोह में परेड की केवल 5 प्लाटूनें भाग लेंगी। इनमें पुलिस की दो टुकड़ियां, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की एक एक प्लाटूनें शामिल हैं। प्रत्येक प्लाटून में अधिक प्रतिभागी नहीं होंगे तथा प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।


उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा परेड ग्रांउण्ड को समतल करवाने के साथ ही सफाई करने का भी कार्य करेंगे। कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य अस्थाई शौचालयों एवं परेड रिहर्सल के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था करवाएगें। सिविल सर्जन पूर्वाभ्यास के दौरान एम्बूलेंस का प्रबंधक करेंगे। समारोह में भाग लेने के लिए मास्क का उपयोग करना ओर सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। इसके लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं

उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी परेड गं्राउण्ड के चारों ओर बेरिकेंटिंग करेंगें। समारोह के लिए 10 व 12 अगस्त को परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी समारोह की लाईव टेलिकास्ट करवाना सुनिश्चित करेंगे।

इसके बाद उन्होंने परेड ग्राउण्ड का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को शहर के सभी चैराहों को भव्य रूप से सजाने के निर्देश दिए। इस समारोह के लिए नोडल आफिसर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक को बनाया गया है।

बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रीचा राठी, सीटीएम धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी सुनिता रूहिल, संयुक्त सचिव  नगर निगम संयग गर्ग, एसीपी नुपूर बिश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।  

हरियाणवी सिंगर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे ऐंठे वाला काबू

 मनोज त्यागी करनाल /पानीपत 6जुलाई:

                         डिजिटल दुनिया लोगों के लिए अभिशाप बनने लगी है l ठगों ने ठगी करने का नया तरीका ढूंढ निकला है l  पहले फेसबुक पर दोस्ती करते हैं फिर शिकार बनाते हैं  ।  हट जा ताऊ पाछै नै-नाचन दे जी भर कै नै… गाना गाने वाले हरियाणवी सिंगर बीते दो साल से टेंशन में थे। टेंशन की वजह उसके नाम से बनी एक फर्जी फेसबुक आईडी थी l  जिसकी मदद से एक आरोपी लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। एक साल पहले विकास इसकी शिकायत भी कर चुके थे , लेकिन पुलिस आरोपी को काबू नहीं कर पाई थी। अब तंग आकर सिंगर विकास कुमार ने खुद प्लॉनिंग बनाई और जैसे-तैसे आरोपी को पानीपत बस स्टैंड बुला लिया। आरोपी पैसे लेने बस स्टैंड आया था, उसे सिंगर विकास कुमार ने दबोच लिया और बस स्टैंड पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। आरोपी यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। पुलिस अब जांच कर रही है।सिर्फ एक अल्फाबेट के अंतर से उसने फर्जी आईडी बना रखी थी l

                        औद्योगिक नगरी में लगातार फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं । ठग शहर के व्यापारी ,दुकानदार को अपना शिकार बना रहे थे अब उन्होंने जाने -माने बॉलीवुड सिंगर को शिकार बनाया है । पानीपत में रहने वाले मशहूर सिंगर विकास की फर्जी आईडी से ठगी करने वाले सहारनपुर के युवक को खुद सिंगर ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया l

                        सिंगर विकास कुमार बताते हैं कि बीते दो साल से उसके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनी हुई थी। आईडी विकास कुमार सिंगर के नाम से बनी थी और हूबहू उसकी रियल फेसबुक आईडी की सारी जानकारियां कॉपी कर रखी थी। उसमें जानकारी के अलावा फोटो वो डाली गई थी, जो विकास की ओरिजनल फेसबुक आईडी में लगी थी। बस फर्क था तो सिर्फ इतना कि विकास की ओरिजनल फेसबुक आईडी में विकास कुमार सिंगर (सिंगर में ए एल्फाबेट लगा था) जबकि आरोपी की फर्जी आईडी में सिंगर में ई अल्फाबेट लगाया गया था। इसी फर्क के चक्कर में लोग उस आईडी पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर फंस जाते थे। विकास का कहना है कि आरोपी उसे जानने वाले काफी लोगों से पैसे ऐंठ चुका है। विकास का आरोप है कि आरोपी युवक उसके हिसार के एक साथी से तो एप्पल का लैपटॉप और एप्पल वॉच तक ले चुका है।

                        विकास कुमार ने आरोपी को एक दूसरी फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट भेजी। उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके मैसेंजर कर पैसे मांगने शुरू कर दिए। आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर पैसे मांगे। विकास ने उसे कहा कि पैसे दे दूंगा, पानीपत बस अड्डे आ जा। विकास ने इसके लिए अपनी पत्नी की मदद ली और उसे फोन करवाया। आरोपी ने कहा कि मैं विकास बोल रहा हूं, पैसे लेने के लिए अपना एक आदमी भेज रहा हूं। विकास अपने साथियों के साथ पानीपत बस अड्डे पहुंच गया। जैसे ही आरोपी पहुंचा तो उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है

परिवार पहचान पत्र बनने से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आम लोगों को मिलेगा सीधा लाभ उपायुक्त

 मनोज त्यागी करनाल 6 अगस्त:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार का परिवार पहचान पत्र बनाने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के घर-द्वार पर ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं सेवाओं का पारदर्शितापूर्ण तरीके से सीधा लाभ मिले तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगे। डिजिटलाईजेशन के इस युग में परिवार पहचान पत्र बनाने की देश में हरियाणा प्रदेश ने एक अनूठी पहल है, इससे अब हर पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से जुड़ सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला में करीब 2 लाख 76 हजार 803 परिवारों का डाटा तैयार हो चुका है जिनमें से अधिकांश की वैरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है, शेष पर कार्य जारी है। जिन परिवारों ने अब तक परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन नहीं किया है, उनकी सुविधा के लिए आगामी 27, 28, 29 व 30 अगस्त तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस मौके पर जिन परिवारों के पहचान पत्र बनकर तैयार हो चुके हैं उनके वितरण का कार्य भी किया जाएगा। अगले 3 माह में हरसंभव परिवार पहचान पत्र को सरकार की सेवाओं एवं योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रैंसिंग के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय मंत्री रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, एसीएस सुप्रभा दहिया उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले जुड़े हुए थे। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में परिवार पहचान पत्र बांटे गए। इसी कड़ी में करनाल जिला में भी 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने से अब कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना का लाभ उठाने से वंचित नहीं रहेगा बल्कि जिस दिन वह परिवार या व्यक्ति सरकार की किसी भी योजना के लिए पात्र बन जाएगा, डाटा के अनुसार संबंधित व्यक्ति के मोबाईल पर सरकार की ओर से संदेश मिलेगा कि आप इस योजना का सरल केन्द्र पर जाकर लाभ उठाएं। अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही बार-बार सर्वे की आवश्यकता रहेगी, एक बार जो डाटा व्यक्ति ने दे दिया उसी से योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी परिवार द्वारा दिए गए डाटा में कोई त्रुटि है या कोई बदलाव करवाना चाहता है तो वे तुरंत नजदीक के सीएससी में जाकर उसे ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अब तक अपना परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है वे नजदीक के सीएससी केन्द्रों पर जाकर अपना पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य को सफल बनाने के लिए अतिरिक्ति उपायुक्त को नोडल बनाया गया है।

इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, एडीसी अशोक कुमार बंसल, पीओ संगीता मेहता, डीआईओ महीपाल सीकरी उपस्थित रहे।

rashifal

राशिफल 7 अगस्त 2020

Aries

07 अगस्त 2020: मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है. सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी. बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा. आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं, अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिल्‍कुल न भूलें.

Taurus

07 अगस्त 2020: अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे, जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें. आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएं तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.

Gemini

07 अगस्त 2020: बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं. हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. अगर आपने सही समय पर ध्यान न दिया तो आपका जीवनसाथी रौद्र रूप धारण कर सकता है. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.

Cancer

07 अगस्त 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए. आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है. कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है. इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें. दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें. अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो. आपका जीवनसाथी आपसे कुछ दूरी बनाने की कोशिश कर सकता है. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

Leo

07 अगस्त 2020: बचपन की यादें आपके मन पर छाई रहेंगी, लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं. आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएं. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाएं जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे. यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा. आज ऐसा बर्ताव करें जैसे कि आप सुपर-स्टार हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं. जीवन साथी की वजह से  आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.

Virgo

07 अगस्त 2020: नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियंत्रित रखें. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उन पर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. आपकी निजी ज़िंदगी के बारे में दोस्तों से आपको अच्छी सलाह मिलेगी. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें. दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुंचाएगी. वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है. सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं.

Libra

07 अगस्त 2020: मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे. इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा. थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक संपर्कों में सुधार लाएगी. तनाव से भरा दिन जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके और आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है.

Scorpio

07 अगस्त 2020: ख़ुश हो जाएं क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आई हैं. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है. ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे. व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है, लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें.

Sagittarius

07 अगस्त 2020: दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी. हंसी-मज़ाक में कही गई बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें. दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी. प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें. किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. अगर हाल में आप और आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं. आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं. समय को व्यर्थ गंवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है. 

Capricorn

07 अगस्त 2020: विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लंबे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं. उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअंदाज करें. दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं. दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद देगा. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.

Aquarius

07 अगस्त 2020: जो समस्याएं आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है. लंबे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें. अपने प्रेमी/प्रेमिका की किसी भी ग़ैर-ज़रूरी मांग के आगे न झुकें. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आज आपका जीवनसाथी वैवाहिक जीवन की शांति और ख़ुशी को कुछ ख़राब कर सकता है. ग़ज़ब का दिन है, फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है.

Pisces

07 अगस्त 2020: आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है. कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें. अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएं. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा. आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी. अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. वैवाहिक जीवन के नज़रिए से आज के दिन आपके सब्र का इम्तिहान है. चीज़ें क़ाबू में रखने के लिए मन को शांत रखें. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं. 

panchang1

पंचांग 07 अगस्त 2020

आज 7 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज संकष्टी चतुर्थी भी है. संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से संतान की आयु लंबी होती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 02.07 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 01.33 तक, 

योगः सुकृत की (वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 05.55 तक है), 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.49, 

सूर्यास्तः 07.04 बजे।

नोटः आज श्री गणेश (बहुला) चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।