पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला, 05 अगस्त :
क्राईम पंचकुला ने चोरी के मामले मे किया आरोपी को गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत क्राईम ब्राचं पचकुला सैक्टर 19 के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की पहचान करनैल सिह पुत्र जगत राम वासी धर्मपुर कालोनी पिन्जौर पचकुला के रूप में हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जुन 2020 मे शिकायतकर्ता अन्शु पुत्र डी. आर चोपरा वासी अप्पर मौहल्ला कालका ने थाना कालका मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि शिकायतकर्ता के मकान मौजा बिटना पिन्जौर से किसी व्यकित के दवारा लैपटाप, LED, कैमरा चोरी बाबत चोरी प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना कालका के दवारा अभियोग अकित करके अभियोग पर जांच तफतीश अमल मे लाई गई । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम दवारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । इस अभियोग के आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश न्यायालय न्यायिक हिरासत भेजा गया व आरोपी से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया गया ।
दुकान के अन्दर मार पिटाई करने के आरोपियो को किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना मन्सा देवी पचकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए मन्सा देवी सैक्टर 05 पचकुला मे दुकान के अन्दर गाली गलौच व मार पिटाई के मामले के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपीयो की सर्वजीत सिह पुत्र भीम सिह वासी मनी माजरा चण्डीगढ व सागर पुत्र अशोक वसिशत वासी मन्सा देवी पचकुला के रुप में हुई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 29.07.2020 को शिकायकर्ता बन्शी लाल पुत्र दयान्नद वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के दवारा दी गई शिकायत बाबत दुकान के अन्दर आकर गाली गलौच व मार पिटाई करने के बारे मे दर्ज करवाई थी जो थाना मन्सा देवी के दवारा 323/34/452/506 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।
सुरजपुर आफिस मे मार पिटाई व तोडफोड करने के जुर्म मे एक को किया काबू ।
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना पिन्जौर पचकुला के दवारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए सुरजपुर पिन्जौर पचकुला आफिस के अन्दर घुस कर मार पिटाई करने के मामले व आफिस के सारा सामान तोड फोड के मामले मे के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपीयो की पहचान प्रवीण पुत्र सुरेश कुमार वासी कालका पचकुला के रुप में हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह 23.05.2020 को शिकायकर्ता नरंगा राम पुत्र लक्ष्मी दास रजीपुर पिन्जौर के दवारा दी गई शिकायत दर्ज करवाने बाबत सुरजपुर अडडे के पास आफिस मे घुस कर नरंगा राम के साथ मार पिटाई व आफिस मे तोडफोड करने पर थाना पिन्जौर ने प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए अभियोग अकित करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
दो मोस्ट वान्टेड सहित 47 उदघोषित अपराधियो को किया पचकुला पुलिस ने गिरफ्तार
माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । जिस अभियान मे नशे तस्करो को पकडने व उदघोषित अपराधीयो (Proclaimed Offenders) व Most Wanted Criminals को पकडने के लिए चलाए गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ पचकुला पुलिस की क्राईम ब्राच सैक्ट 26 पचकुला टीम ने आज दिनाक 05.08.2020 को एक और मोस्ट वान्टेड को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसी अभियान के तहत पंचकुला पुलिस अब तक दो Most Wanted Criminal को काबू कर चुकी है । जिनको पकडने पर पचंकुला पुलिस ने पाँच पाँच हजार रुपये का इनाम रखा है । जिस आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ कल्लु वासी शामली उतर प्रदेश के रुप मे हुई । इस अभियान के तहत पंचकुला पुलिस दो मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल व 47 Proclaimed offenders (उदघोषित अपराधीयो) को काबू कर चुकी है ।
क्राईम ब्राच पंचकुला ने मोस्ट वाण्टेड अपराधी को किया काबू
माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे उदघोषित अपराधीयो (Proclaimed Offenders) व Most Wanted Criminals को पकडने के लिए चलाए गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ पचकुला पुलिस की क्राईम ब्राच सैक्ट 26 पचकुला टीम ने आज दिनाक 05.08.2020 को एक मोस्ट वान्टेड को गिरफ्तार कर चुकी है । जिसको पकडने पर पचंकुला पुलिस ने पाँच हजार रुपये का इनाम रखा है । जिस आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ कल्लु वासी शामली उतर प्रदेश के रुप मे हुई । जो क्राईम ब्राचं पहले भी इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक मोस्ट वाण्टेड को गिरफ्तार कर चुकी है । इन्ही आदेशो के तहत पचकुला पुलिस कार्यवाही करते हुए 47 उदघोषित अपराधीयो को व 02 मोस्ट वाण्टेड को गिरफ्तार कर चुकी है । पचकुला पुलिस का यह अभियान उदघोषित अपराधियो को पकडने व नशे तसकरो को काबू करने का जारी है ।
सावधान पिन्जौर वा कालका क्षेत्र मे बिना मास्क के घुमने वालो पर की गई सख्त कार्यवाही पचकुला पुलिस
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए थाना प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान । जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 5030 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।
जहां, प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।
पिन्जौर व कालका क्षेत्र मे भी मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ की जा रही है जिसके तहत पिन्जौर व कालका क्षेत्र मे भी मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ पचकुला पुलिस दवारा कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पिन्जौर के क्षेत्र मे अब तक 461 लोगो के चालान किये जा चुके है जो कल दिनाक 38 लोगो के बिना मास्क के चालान किये गये । व कालका क्षेत्र मे अब तक 175 लोगो के खिळाफ बिना मास्क चालान किये जा चुके है व कल दिनाक कडी सख्ताई करते हुए 15 चालान किये जा चुके है ।
पचकुला पुलिस लोगो के मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है पिन्जौर व कालका के क्षेत्र मे पी. सी .आर के दवारा प्रसारण किया जा रहा है कि मास्क पहनकर ही घर से निकले व भीड मे उचित दुरी बनाए रखे ।