प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज

अपने ट्वीट में प्रशांत भूषण ने कहा था, “जब भविष्य में इतिहासकार वापस मुड़कर देखेंगे कि किस तरह से पिछले 6 वर्षों में औपचारिक आपातकाल के बिना ही भारत में लोकतंत्र को नष्ट किया गया है, तो वे विशेष रूप से इस विनाश में सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका को चिह्नित करेंगे, और पिछले 4 CJI की भूमिका को और भी अधिक विशेष रूप से।”

  • प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज
  • सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को मामले की सुनवाई

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशांत भूषण के खिलाफ अदालत की अवमानना का केस दर्ज किया है. सर्वोच्च अदालत ने प्रशांत भूषण के साथ-साथ ट्विटर इंडिया पर भी केस दर्ज किया है. मामले की सुनवाई बुधवार (22 जुलाई) को होगी.

विवादास्पद ट्वीट करने के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने वकील प्रशांत भूषण और ट्विटर के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की है. जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच कल मामले की सुनवाई करेगी.

हालांकि, फिलहाल प्रशांत भूषण को खुद इस बात की जानकारी नहीं है कि कौन से ट्वीट पर कोर्ट ने स्वत:संज्ञान लिया है. वैसे प्रशांत भूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और अवमानना की कार्यवाही का मामला लंबित है. उस मामले में पिछली बार 2012 में सुनवाई हुई थी. उसके बाद से अब तक मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुआ.

बता दें कि प्रशांत भूषण कई मौके पर सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर चुके हैं. हाल ही में, उन्होंने कोरोना महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों से संबंधित मामलों को संभालने के लिए शीर्ष अदालत की खुले तौर पर आलोचना की थी. इसके अलावा उन्होंने भीम-कोरेगांव मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना की थी.

पत्रकार विक्रम जोशी के हत्यारे गिरफ्तार

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की माता कॉलोनी में सोमवार देर रात स्कूटी सवार अपराधियों ने पत्रकार को गोली मार दी. सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में मंगलवार सुबह गाजियाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सस्पेंड कर दिए गए हैं.

गौरतलब है कि बीती रात सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. परिजनों का आरोप है कि पत्रकार की रिश्तेदारी में एक लड़की से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

  • पत्रकार विक्रम जोशी पर हमले के आरोपी गिरफ्तार
  • अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
  • पीडिता ने बताया- कैसे आरोपी करते रहे थे परेशान

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले के बाद पीड़ित लड़की ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे आरोपी उसे परेशान करते थे. घर के बाहर जाने पर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी. उस पर फब्तियां कसी जाती थीं. इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

पहली बार पीड़ित लड़की सामने आई और उसने आजतक से कहा कि उसके साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ हुई थी. घर से बाहर आने जाने पर आरोपी फब्तियां कसते थे. उसने बताया कि पुलिस को शिकायत दी थी, पर कुछ नहीं हुआ.

जब पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला किया गया. उनके साथ उनकी दो बेटियां भी बाइक पर सवार थीं. उनकी बड़ी बेटी 8 साल की है, जबकि छोटी बेटी 5 साल की है. बड़ी बेटी ने आजतक की टीम को बताया “पापा बाइक चला रहे थे, बीच में छोटी बेटी बैठी थी. मैं पीछे थी. जैसे ही हम सड़क पर पहुंचे, कुछ लोग आए और गाड़ी गिरा दी. पापा को मारने लगे. एक ने गोली मार दी.”

उस घटना से सहमी बच्ची के मुताबिक, “कोई मदद को नहीं आया. एक आदमी आया उसने बोला कि उठो, लेकिन पापा नहीं उठे. खून निकल रहा था. फिर घर वाले आए और उन्हें हॉस्पिटल ले गए.” दरअसल, इसी दौरान विक्रम की छोटी बेटी रोते हुए वहां से भाग निकली और गली में स्थित अपने घर जाकर घर वालों को बताया कि उसके पापा को मार रहे हैं. फिर सभी लोग भाग कर आए और विक्रम को हॉस्पिटल ले गए.

उधर, गाजियाबाद पुलिस ने पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने 6 टीम बनाई हैं. इसी मामले में प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीन में से दो नामजद आरोपियों रवि और छोटू को गिरफ्तार किया है. बाद में इनके सात अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

पकड़े गए आरोपियों में रवि, छोटू के अलावा मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर शामिल हैं. पुलिस को एक नामजद आरोपी आकाश बिहारी की तलाश है. उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है. लापरवाही बरतने के आरोप में प्रताप विहार चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड किया जा चुका है. पूरे केस की जांच सीओ प्रथम को सौंपी गई है.

बताते चलें कि पत्रकार विक्रम जोशी ने कुछ दिन पहले भी थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं. उन्होंने कई बार इसका विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार की शाम विक्रम जोशी को भुगतना पड़ा. जब वे अपनी बेटियों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी इन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी. इस घटना से पत्रकार जगत में भी रोष है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने https://esachivalaya.edisha.gov.in पोर्टल को लॉन्च किया

 पंचकूला,21 जुलाई:

आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता को पारदर्शी व सहज तरीके से नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की सुशासन संकल्प की अपनी प्रतिबद्धता में आज एक और अध्याय जोड़ते हुए  https://esachivalaya.edisha.gov.in   पोर्टल को लॉन्च किया।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले के लोगों के लिए करोनो  माहमारी के चलते जिला सचिवालय मे भीड़-भाड़ से बचने के लिए डीसी, डीसीपी, एडीसी, एसीपी, एसडीएम, सीटीएम व अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए जनता को  https://esachivalaya.edisha.gov.in  पोर्टल का प्रयोग कर अपनी नियुक्ती ले सकते है, पोर्टल पर नियुक्ती लेने के लिए अपनी परिवार आईडी व आधाकार्ड के साथ अपना प्राथना पत्र सल्ंग्न करना आवश्यक है। वर्चयुल वीसी के लिए संबंधित अधिकारी आपके बताये हुए तिथि व समय को कंम्फ्रम कर आपको  24 घंटे में बातचीत करने के समय की जानकारी दी जाएगीं।

       उन्होंने बताया कि यदि समय पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं हैं उसका अगला समय व तिथि की भी जानकारी प्रार्थी को संदेश द्वारा दी जाएगी। इससे जिला के नागरिक करोनो रूपी माहामारी से भी बच पाएगें और उनकी धन व समय की भी बचत होगी। इस पोर्टल पर प्रार्थी अपनी नियुक्ती का स्टे्टस भी चैक कर सकता है और दी गई समय और तिथि पर वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारी से  अपनी समस्या बता कर उसका निदान करवा सकता है।

प्रशासक की अध्यक्षता में सोसाईटी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न

पंचकूला :   

दी एच.बी. अपार्टमेंट जी.एच. – 107, सहकारी ग्रुप हाउसिंग मैनेटेन्स समिति लि0 पंचकूला का चुनाव प्रशासक कम सहायक रजिस्ट्रार सदस्य मण्डल के निरीक्षक दल में सन्दीप सोलन्की, मनीष कम्बोज व मैडम शीला सन्धु ( सहकारी समितियां पंचकूला )  की अध्यक्षता में सोसाईटी की बुलाई आम सभा में सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन हुआ।

जिला रजिस्ट्रार सदस्य मण्डल के अधीन आई टीम ने केवल उन्ही फ्लैट धारक (सदस्यों) को सर्वसम्मति से अपना पक्ष व मत रखने अधिकार दिया जिन सदस्यों का मासिक मैंटेनेंस राशि बकाया नहीं थी व जो सदस्य स्वयं सोसाईटी की आम सभा में उपस्थित रहे।

सोसाईटी की आम सभा की बैठक में कुल सात सदस्यों ने स्वयं अपनी इच्छा से सोसाईटी की प्रबंधक कमेटी में कार्य करने क लिए अपना अपना नाम दर्ज करवाया। जिस पर आम सभा में एकत्रित सभी सदस्यों ने सहमती जताई व सोसाईटी की करवाई रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करके प्रस्ताव को स्वीकार किया।

सोसाईटी की प्रबन्धक कमेटी में विजय कुमार अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, सन्दीप अग्रवाल, संजीव गुप्ता, श्री चरनजीत सिंह, भरत गुप्ता, श्रीमति ज्ञाना देवी को सदस्यों के रूप में चुना गया।

प्रशासक कम सहायक रजिस्ट्रार सदस्य मण्डल के निरीक्षकसन्दीप सोलंकी ने सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया की सोसाईटी के सभी सदस्यों ने जिन सात पदाधिकारियों पर सहमति जताई हैं उनके नाम विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दिए जायेंगे व आगामी कारवाई के लिए आब्जर्वर नियुक्त होने के उपरान्त ही सभी सातों पदाधिकारियों को पद वितरित कर दिए जाएंगे।

एटीएम मशीन को उखाड़ने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

 मनोज त्यागी करनाल 21 जुलाई :

दिनांक 05 मार्च  को सेक्टर-03 में कुछ अज्ञात बदामाशों द्वारा ब्रेजा कार में बाधंकर एक एटीएम मषीन को उखाडने का प्रयास किया गया था। जैसे ही बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन को उखाडकर ले जाया जा रहा था उसी दौरान पुलिस की मुस्तैदी के कारण बदमाश एटीएम मशीन को व उसमें भरे रूपयों को ले जाने में असफल हो गये। और सड़क पर ही एटीएम मशीन को छोड़कर मौके से फरार हो गये। इस संबंध में निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर के ब्यान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिटी करनाल में धारा 380,511,420,473,201 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

       मामले की तपतीश सहायक उप निरिक्षक श्री संदीप कुमार थाना सिटी करनाल को सौंपी गई। दौराने तपतीश करनाल पुलिस द्वारा आरोपियान 1. सरवर पुत्र रघुवीर वासी गांव जागसी जिला सोनीपत 2. सुनील उर्फ सन्नी पुत्र राजसिह वासी गावं जागसी जिला सोनीपत को पानीपत जेल से प्रोडक्सन वारंट पर लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि दिनांक 5 मार्च  की रात को हमने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक निजी बैंक के एटीएम को अपनी गाड़ी ब्रेजा से बांधकर उखाड़ लिया था। जिसको हमने ले जाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर हम एटीएम को ले जाने में कामयाब नही हुये। और मोैके से फरार हो गये। आरोपियान ने यह भी बताया कि वारदात में शामिल कार को हमने गोहाना से चुराया था। और उसको वारदात करने के बाद अंजान जगह पर खडी करके आग लगा दी थी।

  उपरोक्त आरोपियान एक पेसेवर अपराधी हैं। जो लूट, डकेैती व चोरी की वारदातो को अंजाम देते हैं। आरोपियान के खिलाफ पहले भी चोरी, लूट, डकैती के करीब 14 मामलें जिला करनाल सहित अन्य जिलों में दर्ज हैं। वारदात को अंजाम देेते समय घटनास्थल से एक देशी कट्टा, एक कुल्हाड़ी, एक रस्सी व उखाड़ी हुई एटीएम मशीन को पहले ही बरामद कर लिया गया था। जिनको आज अदालत में पेष करके जिला जेल पानीपत भेजा गया। वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफतार किया जायेगा।

बागपति के नजदीक स्थित अनाधिकृत कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को गिराया

 निगम आयुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा अवैध कॉलोनी में ना खरीदें प्लाट या मकान।  

मनोज त्यागी करनाल 21 जुलाई:

            नियमो की अनदेखी कर अवैध रूप से किए गए निर्माण को गिराने के लिए नगर निगम व जिला नगर योजनाकार की ओर से सोमवार को एक संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें बागपति के नजदीक करीब 5 एकड़ भूमि में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में निगम की टीम ने वहां मौजूद निर्माण को ध्वस्त कर दिया।     उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बारे बताया कि निगम के डैमोलिशन दस्ते ने कार्रवाई कर वहां मकानो के लिए बनाई गई सभी डी.पी.सी., निर्माणाधीन मकान, बाउंडरी वाल व सड़क नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया। पुलिस बल के होते अवैध निर्माण करने वालो का विरोध नहीं हो सका और सारी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से करीब डेढ-दो घण्टे में कर दी गई।

      उन्होंने बताया कि जिस जगह पर आज नगर निगम की टीम ने 2 जे.सी.बी. की मदद से अवैध निर्माण को गिराया, इससे पहले भी कथित लोगों द्वारा इसी जगह पर बनाए गए अवैध निर्माण फरवरी माह मेें गिराए गए थे, जिनको निगम की ओर से डैमोलिश किया गया था, आज फिर दूसरी बार इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

            उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला नगर योजनाकार विक्रम कुमार को ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। डीटीपी की अगुवाई में नगर निगम के भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा व राजेश कुमार तथा बड़ी संख्या में महिला व पुरूष कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। सुबह 8 बजे जाकर जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाए गए डीपीसी, निर्माणाधीन मकान, सड़कों और बाउंडरी वाल को गिराने की कार्रवाई प्रारम्भ हुई थी। सारी कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 350 के तहत की गई।

            इस घटना के बाद निगम आयुक्त ने अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले कथित कॉलोनाईज़र को चेतावनी देने के साथ-साथ जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट या मकान ना खरीदे। खरीदने से पहले तहसील कार्यालय, नगर निगम कार्यालय व डीटीपी कार्यालय से इसकी जानकारी जरूर ले लें, ताकि उनकी मेहनत की कमाई से अवैध कॉलोनी में खरीदी गई प्रॉपर्टी को लेकर दिक्कत ना आए और वे किसी तरह के झमेले में पडऩे से बच जाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।    

जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का करें प्रयोग : उपायुक्त करनाल

सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1445 है, जिनमें से 1372 व्यक्ति 14 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है। जबकि 0 से 14 दिन वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 4426 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 22 नोटिस डिस्पले किए गए।

 मनोज त्यागी करनाल 21 जुलाई:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 26221 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 25187 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 696 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 174 एक्टिव है तथा 512 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। उपायुक्त ने सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिला में मंगलवार को 33 केस पोजिटिव पाए गए। उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा। 

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

केलेंडर पर बवंडर

कोरोना संकट के दौर में मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर हमला बोलते हुए इस साल फरवरी से लेकर जुलाई तक की एक टाइमलाइन पेश करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। कुछ इसी अंदाज में भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया।

नई दिल्ली: 

कोरोना संकट के दौर में मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर हमला बोलते हुए इस साल फरवरी से लेकर जुलाई तक की एक टाइमलाइन पेश करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। कुछ इसी अंदाज में भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी राहुल गांधी के अंदाज में हर महीने की अलग-अलग उपलब्धियां गिनवाई, जिनमें शाहीन बाग से लेकर राजस्थान की लड़ाई तक शामिल है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा कि राहुल गांधी जी अपने पिछले 6 महीने की उपलब्धियों पर आप भी ध्यान दें..फरवरी: शाहीन बाग और दंगे, मार्च: ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना, अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को उकसाना, मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून: चीन का बचाव करना, जुलाई: राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर।

प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी लिखा कि राहुल बाबा आप भारत की उपलब्धियां भी लिख लें जिनमें कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, औसतन केस के मुकाबले में देश की स्थिति बेहतर है, एक्टिव केस और मौत के आंकड़े में अमेरिका के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है।

बता दें कि सरकार पर तंज कसते हुए राहुल ने पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर’ भारत के नारे को अलग ढंग से परिभाषित किया। बता दें कि राहुल गांधी लॉकडाउन के समय से ही सरकार की आर्थिक और विदेश नीतियों पर वीडियो और ट्वीट के माध्यम से हमला बोलते रहे हैं। 

राहुल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं। राहुल ने लिखा है कि फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। राहुल इस ट्वीट के आखिर में लिखते हैं कि इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।

माजरी गाँव में कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न – सीजेएम

पंचकूला 21, जुलाई:

जिला एवं सत्र न्यायधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला सुभाष मेहला के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान  लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू माजरी गाँव, पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाये गए मास्क बांटे।  

इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि माजरी गाँव में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।  

उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन  भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

कॉंग्रेस V/s कॉंग्रेस फैसला 24 तक सुरक्षित

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत दिए गए नोटिस पर मंगलवार को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 24 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा. ऐसे में फिलहाल दोनों खेमों के लिए टेंशन बढ़ गई है.

जयपुर. 

राजस्थान में चल रहा सत्ता का संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस संगठन और राज्य सरकार में हुए दो फाड़ के बाद सीएम अशोक गहलोत और बगावत करने वाले पूर्व पीसीसी चीफ एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमा अलग-अलग शहरों के होटलों में डेरा जमाये हुए हैं. गहलोत खेमा जयपुर में फेयरमोंट लग्जरी होटल में एकत्र है तो पायलट गुट दिल्ली के एक होटल में बंद है. दोनों तरफ से तलवारें खिंची हुई हैं. सत्ता के संघर्ष में नित नये पैंतरे आजमाये जा रहे हैं. इधर, हाईकोर्ट से पायलट खेमे को राहत मिल गई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक स्पीकर को कार्रवाई से रोक दिया है.

राजनीतिक माहौल गरमाया

मालूम हो कि इस पूरे संकट के दौरान पार्टी व्हिप के उल्लंघन के मामले में सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 बागी विधायकों को थमाये गए नोटिस को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं इस बीच आरोप-प्रत्यारोप जोर पकड़ रहे हैं. पिछले सप्ताह राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले ऑडियो क्लिप धमाके और सोमवार को कांग्रेस विधायक गिरराज सिंह मलिंगा की ओर से सचिन पायलट पर लगाये गए 35 करोड़ की पेशकश के आरोपों के बाद राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. इस दरम्यान विधायक-खरीद फरोख्त प्रकरण में एसओजी और एसीबी की जांच भी तेजी से चल रही है.

हाईकोर्ट में सुनवाई

सियासी संकट के बीच पायलट गुट के कांग्रेस के बागी विधायकों को पार्टी व्हिप उल्लंघन मामले में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से थमाये गए नोटिस पर मंगलवार को भी हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रही. सीजे इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच में यह सुनवाई हुई. पायलट खेमे की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने आज रिजॉइनडर पर बहस की. उसके बाद इस मामले में पक्षकार बनने के लिए लगाए प्रार्थना-पत्र पर उनके अधिवक्ताओं को सुना गया.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

वहीं आज सुबह 11 बजे जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. यह बैठक होटल फेयरमोंट में हुई. इस होटल में सरकारी खेमा डटा हुआ है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.