थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता छुटमलपुर के सर्राफ की दूकान लूटने आए छह बदमाश अस्लेह सहित पुलिस ने धर दबोचे

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी में दिया करते थे लूट की वारदात को अंजाम।

सहारनपुर छुटमलपुर (फतेहपुर थाना ) पुलिस ने अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर जैसे ही घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झौक दिये लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए मौके से 6 बदमाशों को अस्लेह सहित गिरफ्तार कर लिया है जिसमे एक अभियुक्त बबलू पुत्र लाल सिंह के कब्जे से 20000रू नगद व एक पिस्टल देशी 32 बोर व तीन कारतूस जिंदा बरामद किए है जिसके ऊपर पहले से ही हरियाणा व सहारनपुर मे 4 मुकदमे दर्ज है।

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे बदमाशों की घेराबंदी जनहित कालेज के समीप की गई थी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो मे मिन्टू पुत्र नाथीराम निवासी ढायकी से एक तमंचा 315 बोर 1 खोका कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया है वहीं इस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त अंकित पुत्र महीपाल निवासी ढायकी से 1 तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त सुमित पुत्र भंवर सिंह निवासी ढायकी से एक तम्चा 32 बोर व एक मोबाइल बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है, अभियुक्त हिमांशु पुत्र देवेंद्र निवासी ढायकी से एक तम्चा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है वहीं जिस पर दो मुकदमे सहारनपुर मे दर्ज है अभियुक्त मोहित पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ढायकी से एक तमंचा मश्कट 315 बोर एक खोका कारतूस एक जिन्दा कारतूस एक मोबाइल फोन बरामद किये है, जिस पर जनपद हरिद्वार व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है यह शातिर किस्म के बदमाश है।इन बदमाशों ने पुलिस पुछताछ मे बताया है कि हम लोग छुटमलपुर कस्बे में रामचन्द्र ज्वैलर्स की दुकान व मकान मे डैकेती डालने के लिए इकट्ठा होकर आये थे जहां इससे पूर्व भी 60000 की लूट गंगोह मे की थी जिसकी रकम करीब बीस हजार पुलिस ने बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनौज चौधरी वरिष्ठ उप निरिक्षक मनोज कुमार थाना फतेहपुर उपनि. सुनील कुमार प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर आदि शामिल रहे।

थाना नगर कोतवाली ने पकड़ा नकली हैंड सेनीटाइजर व सौंदर्य प्रसाधन बनाने के उपकरण

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद सहारनपुर के कुशल निर्देशन के में चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 20/ 06 /20 को प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नखासा बाजार में नकली हैंड सेनीटाइजर सौंदर्य प्रसाधन का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा औषधि निरीक्षक को फोन करवा कर संपर्क कर बुलवाया गया तत्पश्चात थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर छापामारी कर भारी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा प्रसाधन बरामद किए गए तथा मौके से तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए गिरफ्तारी आयुक्त अभियुक्त गण तथा बरामदगी नकली हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा और साधन के आधार पर नगर कोतवाली सहारनपुर पर मुकदमा संख्या 165 बटा 20 धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471, 269, 120 बी आईपीसी धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट धारा 103 धारा 104 औषधि एवं प्रसाधन में पंजीकृत किया गया है

गिरफ्तार इस प्रकार हैं:

 नदीम समसी पुत्र तकी समसी निवासी पक्का बाग थाना मंडी 45 साल,
दानिश पुत्र नसीम शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उम्र 63 साल

सोनू अंसारी रफीक अंसारी निवासी मोहल्ला बंजारों का पुलिस थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उम्र 38 साल

फरार अभियुक्त गण

अहमद रजा पुत्र दानिश शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर
फरहान अख्तर पुत्र काजी मकतूल अख्तर निवासी मोहल्ला पुरानी मंडी अंबाला रोड बड़ी नहर गिरफ्तार का अपराधिक इतिहास बताई जा रही है उसने बताया कि हमारे यहां पर निकली है पिछले 3 साल से कर रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एसएचओ राकेश कुमार सिंह, एसएसआई अनिल कुमार, एसआई रघुराज सिंह, संदीप कुमार, सुच्चा सिंह, सम्राट, मनजीत सिंह, अर्जुन आदि शामिल रहे।

PU Physics Deptt Views Solar Eclipse

Chandigarh June 21, 2020

The sequential images of the various phases of the 21st June, 2020 Solar eclipse as seen through the Panjab University, Chandigarh telescope. 

Prof Sandeep Sahijpal, Physics Deptt informed that the umbra phase of the eclipse started around 10:30 AM. The eclipse reached its peak around 12:00 Noon. The eclipse was seen in projection mode of the telescope, whereby, the image is projected on the screen. The seeing condition was in general good throughout the observations except for the scattered clouds. The images represent the partial blocking of the sun by our Moon.  He aded that the eclipse does not bring any good or bad influence on any individual. There is no correlation between the eclipse and corona virus,he shared. This is a normal celestial event that happens quite often. The Moon simply passes between Earth and Sun. The Moon casts shadow on Earth just like the clouds cast shadow.

एबीवीपी युवाओं ने क्षी जिन्न पिंग पर उतारा गुस्सा, फूंका पुतला

चीन द्वारा गलवान घाटी में किए गए संधि उल्लंघन और भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत से आक्रोश में आए भारतीय युवाओं ने आज बीच सड़क में अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।

पंचकुल (ब्यूरो):

चीन के संधि उल्लंघन और एलएसी पर अतिक्रमण से गुस्साये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा विद्यार्थियों ने शी जिनपींग के पुतले को पहले तो जूतियों से पीटा और फिर बाद में आग लगा दी।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पंचकुला इकाई ने मनसादेवी कॉम्प्लेक्स में गालवान घाटी के 20 शाहीद सैनिकों के दोषी चीन के तानाशाह परिमियर शी जिन पिंग का पुतला फूंका। फूंकने से पहले आक्रोशित युवा छात्रों ने जिन पिंग के पतले को चप्पल जूतों से पीटा। युवाओं के इस आक्रोश में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों के साथ आम नागरिकों ने भी शाहिद जवानों पर गर्वित आक्रोश जताया, भारत माता की जय के साथ साथ भारतीय सेना के नाम के जयकारे भी लगाए गए। इस मौके पर पुरनूर ने दूसरे दलों के विद्यार्थी दलों से भी अपील की इस समय वह राजनीति छोड़ देश हिट में आगे आयें और चीन ओ एक कडा संदेश दें “खान पीन नुं वखों वख ते लड़न भिड़न नु कट्ठे” हम भारतीय.

इस विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पंचकूला से दोनों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम भारद्वाज और पुरनूर के साथ अभाविप कार्यकर्ता कृष्ण भरद्वाज, बॉबी, संजय और सोनू कौशिक उपस्तिथ रहे

फ़र्ज़ी शिकायत और जाली दस्तखत साबित फिर भी कारवाई करने में कोताही कर रहे ए॰ आर॰ : सचिव

सारिका तिवारी, पंचकूला – 21 जून

      सोसाईटी सदस्यों के आपसी मन मुटाव कोई नई बात नहीं हमेशा ही एक दूसरे की कार्यशैली औऱ अनियमियताओं पर सवाल खड़े करना आम बात है। सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतें भेजने का सिलसिला भी चलता रहता है परन्तु  कई बार अनियमिताएं इस हद तक बढ़ जाती हैं कि गबन का रूप धारण करने लगती हैं।

      ऐसा ही एक मामला पंचकूला सेक्टर 27 स्थित ग्रुप हाऊसिंग सोसिएटी संख्या 4 मिस्टिक अपार्टमेंट्स का सामने आया है।

      सोसिएटी के वर्तमान सचिव राजेन्द्र सिंह ढांडा ने सोसाइटी की पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों पर आरोप लगाया है कि बिना कोई रिकॉर्ड के अपनी मर्ज़ी से फैसले लिये गए। अपने निजी हितों के लिए सोसाइटी के धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पैसों के मामले में इतनी अनियममियताएँ हैं कि  कई फ्लैटों का रिज़र्व मूल्य तक कम वसूला गया।

      सचिव ढांडा ने यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी विज्ञापन के ठेकेदार की नियुक्ति की गई और उसे निर्माण कार्य आबंटित किया गया। ढांडा का कहना है कि बिना कागज़ी कार्रवाई पूरी किये अपने उत्तराधिकारी नियुक्त कर के अपने शेयर ट्रांसफर करना, अपने चहेतों से या तो ब्याज वसूल न करना या फिर करना भी तो सोसाइटी के खाते में जमा न करवाना, अनजान व्यक्ति को सोसाइटी के खाते से कर्ज देना जैसी कमियाँ सामने आईं। जब सम्बन्धित व्यक्तियों से इस बाबत पूछा गया और हिसाब मांगा गया तो उन्होंने उल्टे वर्तमान कार्यकारिणी के विरुद्ध रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज को शिकायत दे दी,  मामला की अभी जाँच जारी है।

      ढांडा ने सहायक रजिस्ट्रार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोसाइटी के खाते बन्द करवा दिए जिससे कि उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सहायक रजिस्ट्रार टी एस चट्ठा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ज़रूरी बिलों की अदायगी के लिए कहते सुचारू हैं लेकिन अन्य खर्चों पर रोक है।

      वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की मानें तो शिकायतकर्ता वो लोग हैं जिनकी ओर सोसाइटी के बकाया लम्बित है। इसके अतिरिक्त शिकायत करने वाले लोगों में से कइयों ने बाद में लिखकर दिया है कि उनके हस्ताक्षर फ़र्ज़ी हैं । ढांडा ने बताया कि फ्लैट नम्बर 102 में रह रही दर्शना देवी पढ़ीलिखी न होने की वजह से अँगूठा लगाती हैं के भी शिकायत पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उनका मानना है कि शिकायत केवल अपने गुनाहों को छुपाने वाले लोगों ने की है जिनमें मोनिका हुड्डा, वनीता गुप्ता, राजीव सिंधु, मनदीप कौर, सीमा बंसल, ममता जैन, सज्जन सिंह द्वारा करवाई गई। जबकि सज्जन सिंह के असल हस्ताक्षर शिकायत में किये गए हस्ताक्षरों से मेल नहीं खाते, सीमा बंसल ने फोन पर बताया कि लॉक डाउन की वजह से वह भठिंडा में ही रह रही हैं इसलिए उनका इस शिकायत से कोई लेना देना नहीं।

      बाकी शिकायतकर्ताओं को बकाया राशि के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं जिसकी जानकारी सहायक रजिस्ट्रार को भी भेजी गई।

      मिस्टिक सोसाइटी के वर्तमान प्रधान नितिन ढांडा ने सहायक रजिस्ट्रार से मांग की है कि मोनिका हुड्डा, वनीता गुप्ता, योगेंद्र सिंह, ममता जैन, मनदीप कौर, यशपाल ओर राजीव सिंधु के खिलाफ झूठी शिकायत करने पर कार्यवाई करें और फ़र्ज़ी दस्तखतों और सोसाइटी के धन के गलत इस्तेमाल करने के लिए पुलिस में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 468, 463 और 471 के तहत मामला दर्ज करवाया जाए।