चीन मद्दे पर सोनिया गांधी और वामपंथी पड़े अलग थलग, बाकी सब ने किया मोदी का समर्थन

जब से चीन ने पुन: अपना चरित्र दिखाया है तभी से राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका वाड्रा ने सराकर पर इतने सवाल उछले मानो अपनी सीमाओं की रक्षा की चिंता केवल मात्र कॉंग्रेस ही को है। सेना का पराक्रम हो या मोदी सरकार का कोई भी फैसला, कॉंग्रेस केवल दुर्भावना से ग्रसित हो कर आम करती है। चीन के प्रति नहरु खानदान का प्रेम भाव समझ से परे है। कॉंग्रेस की बयान बाज़ी और अनर्गल सवालो से चीन का मनोबल ऊंचा उठता है। आज मोदी सरकार द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में सिवा सोनिया गांधी और वामपंथियों के सभी दल प्रधान मंत्री के साथ खड़े दिखाई दिये।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ झड़प के मामले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा क‍ि हमारी किसी पोस्‍ट पर किसी दूसरे का कब्‍जा नहीं है. हमारी एक इंच जमीन भी कोई दूसरा नहीं ले सकता. अभी हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है. 20 जाबांज शहीद भारत मां की ओर आंख उठाकर देखने वाले को सबक सिखाकर गए. भारतीय सेना अलग-अलग जगहों पर एक साथ आगे बढ़ने में सक्षम है. सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाने से सतर्कता बढ़ी. एलएसी पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. जिन्‍हें पहले कोई रोकता-टोकता नहीं था, उनको अब ऐसा नहीं करने दिया जाता. अब उनको रोक दिया जाता है.

इसके साथ ही मीटिंग में दलों ने चीन के मुद्दे पर सरकार के रुख का समर्थन किया. मोदी सरकार ने जिस तरह परिस्थितियों को हैंडल किया, उसके प्रति समर्थन व्‍यक्‍त किया. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी. सरकार एलएसी को लेकर आश्‍वासन दे. प्रधानमंत्री द्वारा और जानकारी दी जानी चाहिए था. सरकार ये बताए कि चीन ने एलएसी पर घुसपैठ कब की? हमें अब भी अंधेरे में रखा जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ खास सवाल हैं-किस तारीख को चीनी सेना ने घुसपैठ की. सरकार को कब पता चला कि घुसपैठ हुई? क्‍या सरकार को सैटेलाइट तस्‍वीरों से पता नहीं चला? क्‍या खुफिया एजेंसियां चीनी मूवमेंट की जानकारी देने में नाकाम रहीं?

सूत्रों का ये भी कहना है कि के चंद्रशेखर राव, नवीन पटनायक और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने सोनिया गांधी के विचार को खारिज किया. सूत्रों के मुताबिक लेफ्ट पार्टियों ने चीन की आलोचना नहीं की. उसके बजाय वे पंचशील समझौते की दुहाई देते रहे और अमेरिका पर आरोप लगाते रहे.

शरद पवार और मायावती ने किया सरकार का समर्थन

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर पीएम के साथ सर्वदलीय बैठक में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, ‘हमें पीएम पर पूरा भरोसा है. अतीत में भी, जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आई, तो पीएम ने ऐतिहासिक निर्णय लिए.’

टीआरएस चीफ और तेलंगाना सीएम केसीआर ने कहा कि कश्मीर पर पीएम की स्पष्टता ने चीन को नाराज कर दिया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पीएम के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने चीन को झकझोर दिया है.

वहीं बैठक में राकांपा प्रमुख और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि सैनिकों ने हथियार उठाए हैं या नहीं, इसका फैसला अंतरराष्ट्रीय समझौतों से होता है और हमें ऐसे संवेदनशील मामलों का सम्मान करने की जरूरत है. बसपा सुप्रीम मायावती ने विदेश मंत्रालय की तरफ से पेश किए गए प्रेजेंटेशन पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि व्‍यापार और निवेश के मोर्चे पर चीन से मोर्चा लिए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा कि यह वक्‍त राजनीति करने का नहीं है, पीएम मोदी इस मसले पर जो भी फैसला लेंगे, वे पूरी तरह से उनके साथ हैं.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चीनी सामान हमारे लिए बड़ी समस्‍या बन गया है. उन्‍होंने सर्वदलीय बैठक में चीनी सामानों के बहिष्कार का सुझाव दिया. देश की सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि एकजुट रह कर केंद्र सरकार का समर्थन करें. लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कहा कि इस वक्‍त पूरा देश पीएम मोदी की तरफ देख रहा है.

लेफ्ट ने नहीं की चीन की आलोचना

सीमा विवाद मुद्दे पर सीपीआई के डी राजा ने कहा कि हमें अपने गठबंधन में खींचने के लिए अमेरिकी प्रयासों का विरोध करने की आवश्यकता है और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी ने पंचशील के सिद्धांतों पर जोर दिया.

नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि हम बिना शर्त सरकार के साथ पूरी तरह से खड़े हैं. डीएमके नेता एमके स्‍टालिन ने कहा कि जब भी देशभक्ति की बात आती है तो हम सब एक हैं. हम चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी के हालिया बयान का समर्थन करते हैं.

नॉर्थ-ईस्‍ट की पार्टी एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने कहा कि सीमा पर चल रहे निर्माण कार्यों को नहीं रोका जाना चाहिए. म्‍यांमार और बांग्‍लादेश में चीन की शह पर हो रही गतिविधियां चिंताजनक हैं. नॉर्थ-ईस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी आधारभूत ढांचे के विकास के लिए काम कर रहे हैं, उसको जारी रहने दिया जाना चाहिए. इस वक्‍त दलों को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए जोकि हमारे बीच अंतर्विरोधों को बताए. चीन इसका लाभ उठाता है. हमें सरकार विरोधी बात नहीं करनी चाहिए. हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं.

RJD और AAP को नहीं मिला न्यौता

आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और आम आदमी पार्टी (AAP) को बुलावा नहीं दिया गया था. बैठक का न्यौता न मिलने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आप नेता संजय सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. इस सैन्य टकराव के कारण दोनों देशों के बीच क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए. 

थर्मल के चीफ इंजीनियर की कोठी पर विजिलेंस टीम की रेड, नहीं पकड़ी गई बिजली चोरी

  • 4 जनवरी को प्रदेश के बिजली मंत्री ने यहीं पर पकड़ी थी बिजली चोरी

सोनिया बोहत, पानीपत थर्मल19 जून:

पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा की कोठी पर एचवीपीएन की करनाल विजिलेंस टीम ने रेड मारी। हालांकि रेड के दौरान कोई भी बिजली चोरी नहीं पकड़ी गई। लेकिन थर्मल में विजिलेंस टीम के आने से पूरे थर्मल प्रशासन में हड़कंप मच गई।

शुक्रवार दोपहर 3:12 बजे एसडीओ प्रवीन कुमार के नेतृत्व में बनी एचवीपीएन विजिलेंस की टीम दो गाड़ियों में पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में चेकिंग के लिए पहुंची। टीम सीधी थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के आवास पर गई। थर्मल में विजिलेंस की टीम पहुंचने की सूचना पूरे थर्मल में आग की तरह फैल गई। जिससे थर्मल के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गई। सभी कर्मचारी व अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए। लेकिन बाद में पता चला कि उक्त टीम किसी शिकायत के आधार पर थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के घर बिजली की चेकिंग करने पहुंची थी।

चीफ इंजीनियर के घर चेकिंग करने आई टीमथर्मल

*नहीं पकड़ी गई बिजली चोरी-* विजिलेंस टीम ने लगभग 3:46 बजे तक थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के घर पर चेकिंग की। आधा घंटे तक चेकिंग करने के बाद चेकिंग टीम थर्मल के फील्ड हॉस्टल पहुंची। टीम इंचार्ज एसडीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि इस दौरान टीम को कहीं पर भी बिजली की चोरी नहीं मिली। इस दौरान एसडीओ प्रवीन कुमार, जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार, जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार व इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित कुल 7 लोगों की टीम उपस्थित रही।

*पूरी कॉलोनी में रही चीफ के घर चेकिंग की चर्चा-* थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के घर बिजली की चेकिंग करने आई विजिलेंस की रेड की चर्चा पूरा दिन हर गली व नुक्कड़ चलती रही। थर्मल के कर्मचारी दबी आवाज में कहते नजर आए कि यदि बिजली मंत्री की तरह रात को रेड की जाती, तो हो सकता था कि अधिकारी दोबारा फिर चोरी करते पकड़े जाते। कई जगह यह भी चर्चा सुनने को मिली की एसडीओ को चीफ के घर चेकिंग के लिए भेजा गया था। इस तरह चोरी पकड़ना मुमकिन नहीं है।

*4 जनवरी को प्रदेश के बिजली मंत्री ने इसी घर में पकड़ी थी बिजली चोरी-* 4 जनवरी की मध्यरात्रि प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने थर्मल की आवासीय कॉलोनी में बने मकान नंबर 1- ए में छापेमारी कर इसमें रहने वाले थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा सहित कॉलोनी में रहने वाले 9 बड़े अधिकारियों के घर बिजली चोरी पकड़ी थी। बिजली मंत्री ने बड़े अधिकारियों की यह बिजली चोरी पकड़ने के लिए रात के समय में रेड की थी। इस रेड के दौरान बिजली मंत्री ने थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा सहित सभी बड़े अधिकार 9 बड़े अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट से कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था। बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी अधिकारियों पर उस समय 705328 रूपए का जुर्माना लगा था। उस दौरान थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा पर 49982 रूपए जुर्माना लगा था। बिजली मंत्री ने उस समय सभी अधिकारियों को जुर्माना भरने के बाद कोई भी बड़ी कार्रवाई करने से बख्श दिया था। वरना बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी अधिकारी सस्पेंड या इससे बड़ी कोई भी कार्रवाई हो सकती थी।

एचवीपीएन विजिलेंस की करनाल टीम इंचार्ज एसडीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि किसी ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर फोन कर थर्मल के चीफ इंजीनियर के घर बिजली चोरी किए जाने की शिकायत की थी। जिसके आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार उन्हें चेकिंग के लिए भेजा गया था। लेकिन चेकिंग के दौरान कोई भी बिजली चोरी नहीं पकड़ी गई।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 19.06.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Karan R/o # 154/C, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh (aged 20 years) and recovered 18 bottles of country made liquor from his possession near Pepsi turn, Mauli Jagran, Chandigarh on 18.06.2020. A case FIR No. 130, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act

Chandigarh Police arrested Shivam R/o # 1374, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula (HR) (aged 22 years) and recovered one knife (kamanidar) from his possession near Khera Mandir, Mauli Jagran, Chandigarh on 18.06.2020. A case FIR No. 131, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sanjeev R/o # 639, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh while playing satta near # 2100, Mauli Complex, Chandigarh on 18-06-2020. Total cash Rs. 3200/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 132, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Ludhiana, Punjab harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 46, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Naya Gaon, Distt. Mohali, Punjab harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 47, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Chandigarh harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 48, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Burglary

Yad Ram R/o # 768/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away gold chain, mangal sutra, ring, tikka, earrings, silver items, 3 silver coins and cash Rs. 23000/- from his house after breaking the locks of main door between 19.03.2020 to 15.05.2020. A case FIR No. 88, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A lady resident of EWS Colony, Dhanas, Chandigarh alleged that her son-in-law namely Jagannath R/o Village Matha, Sant Kabir Nagar (UP) pushed complainant’s daughter age about 16 years from balcony of her house on 11.06.2020. She got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 89, U/S 325 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Theft

Praveen Kumar Agarwal, Branch Manager, Andhra Bank (Now Union Bank of India), Village Kishangarh, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 7,64,500/- from ATM machine of said branch on 17.06.2020. A case FIR No. 143, U/S 380 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Tejpal Singh R/o # 3047, Sector-37, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Platina M/Cycle No PB11-BR-5231 parked near his house on the night intervening 17/18-06-2020. A case FIR No. 199, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चीन के विश्वासघात के खिलाफ जलमाना में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, शी जिन पिंग का पुतला फूंका

सोनिया बोहत, असन्ध:

असन्ध के जलमाना में पूर्व फोटिग्राफर एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने भारतीय सैनिकों पर चीन द्वारा धोखे से किए गए वार के लिए उसे सबक सिखाने की मांग करते हुए चीन और उसके राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध किया।हाल ही में हुए भारत पर हमले और चीन द्वारा किए गए भारत पर हमले में 1 ऑफिसर सहित शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को लेकर चीन के खिलाफ असन्ध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन का झंडा फूंका और नारेबाजी की। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के इस विश्वासघात के लिए उसे कड़ा सबक सिखाकर अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेने की अपील की है।

इस अवसर चानन दास शर्मा,डॉ जोगिंदर दास भाटिया, लखविंदर सिंह,विक्रम सिंह,विक्की मदान, जगतार मिस्त्री,महेंद्र आदि उपस्थित रहे।फोटो केपशुन :- जलमाना में चीन का पुतला फूंकते लोग।

भाजपा कार्यकर्ता 20 से 23 जून तक ज़िला पंचकुला के सभी 8 मंडलों में जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करेंगे

21 जून को पंचकुला 24 को कालका विधानसभा की होगी वर्चूअल रैली


पंचकुला 19 जून:

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह के उपलक्ष में 1 माह तक चल रहे कार्यक्रमों में 20 जून से लेकर 23 जून तक ज़िला पंचकुला के सभी 8 मंडलों में बूथों पर जाकर सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए जाएँगे। इसके साथ ही आगामी 21 जून को पंचकुला विधानसभा व 24 जून को कालका विधानसभा की वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा। भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण के लिए भाजपा के मोर्चों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें वितरण के लिए मोरनी मंडल में किसान मोर्चा, कालका मंडल में एस सी मोर्चा, पिंजौर मंडल में ओबीसी मोर्चा, माता मनसा देवी व रायपुररानी में महिला मोर्चा, बरवाला, नाडा साहिब व चण्डी मंडल में युवा मोर्चा को जिम्मेवारी सौंपी गई है।मोर्चों के कार्यकर्ता जिले के सभी आठों मंडलों में जाकर लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर  वितरित करेंगे।इस कार्यक्रम के लिए सभी मंडलो में प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेवारी सौंपी गई है। 

वर्चूअल रैली के ज़िला संयोजक विशाल सेठ ने बताया भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अपनी पहली वर्चुअल रैली की ऐतिहासिक कामयाबी के पश्चात अब विधानसभा स्तर पर रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी कड़ी में पार्टी द्वारा पंचकूला जिला की दो विधानसभाओं कालका एवं पंचकूला की तारीखों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा आगामी 21 जून को प्रातः 11:00 पंचकूला विधानसभा व 24 जून को  कालका विधानसभा की वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा।पंचकूला विधानसभा की रैली के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा कालका विधानसभा के लिए पूर्व विधायक लतिका शर्मा को प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इन दोनों रैलियों में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया व ज़िला प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर संजय शर्मा उपस्थित रहेंगे।इन वर्चुअल रैली में सभी मंडलों के बूथ प्रमुखों से लेकर पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे।

नगरवासियों ओर व्यापारियों के लिए मुसीबत न बन जाएँ पार्किंग के ठेकेदार

मार्किटों के दुकानदार बड़े नाराज़ हैं, उन्होंने कहा है कि वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस दौरान ग्राहकों में बड़ी कमी आई है। पार्किंग शुरू होने से उनके व्यापार पर असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के अढ़ाई माह के पश्चात 11 जून को इसे दोबारा शुरू किया गया है। इसमें आटो की पार्किंग फीस 20 रुपए और वैन की पार्किंग की एक बार की फीस 50 रूपए है। अगर गलती से दोबारा रखनी पड़ गई तो कुल 100 रुपए हो गए। सबसे बड़ी बात यह हा की न तो पार्किंग ठेकेदार इस कोरोना संक्रामण काल में अपने कारिंदों और न ही ग्राहकों के स्वस्थय के प्रति संवेदनशील है। न तो पर्ची देते समय उसे सेनाटाइज़ किया जाता है और न ही पैसे का लेनदेन करते समय कोई सावधानी बरती जाती है। निगम की भी कोई मजबूरी नहीं और न ही ज़िम्मेदारी

पंचकूला 18 जून

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने पंचकूला के सैक्टर 8,9 और 10 में दोबारा पार्किंग शुरू किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि यह फैसला जन भावनाओं के अनुरूप नहीं है। ‌ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है। इस लिए उसकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस प्रकार फैसले लिए जाएं। उन्होंने कहा कि यह पार्किंग जनता पर अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती थोपा गया फैसला है। क्योंकि आजकल नगर निगम अस्तित्व में नहीं है। उन्होंने मांग की है कि जब तक नए नगर‌ निगम का गठन नहीं किया जाता है तब तक इस फैसले को स्थगित रखा जाए ।

चन्द्र मोहन ने पंचकूला में कोविड के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जिला प्रशासन की कार्य शैली पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस महामारी को रोकने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह मामला लोगों के जीवन मरण से जुड़ा हुआ है। ‌ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रवि रावल ने कहा कि

शहर में पेड पार्किंग दोबारा शुरू करने का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है और यह निर्णय गलत ‌समय पर लिया गया है। इसके शुरू होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा , क्योंकि वहां पर तैनात कर्मचारियों द्वारा नियमों का समुचित पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि पहले नगर निगम के चुनाव करवाए जाएं , उसके पश्चात नए चुने गए प्रतिनिधि इस बात का फैसला करेंगे कि यह व्यवस्था चालू रखनी है या इसे खत्म किया जाना चाहिए। पूर्व मिडीया प्रवक्ता कांग्रेस , हेमंत किंगर ने इन सैक्टरो की मार्किटों का दौरा करने के उपरांत ‌बताया की इन मार्किटों के दुकानदार बड़े नाराज़ हैं, उन्होंने कहा है कि वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं। इस दौरान ग्राहकों में बड़ी कमी आई है। पार्किंग शुरू होगी से उनके व्यापार पर असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि लोकडाउन के अढ़ाई माह के पश्चात 11 जून को इसे दोबारा शुरू किया गया है। इसमें आटो की पार्किंग फीस 20 रुपए और वैन की पार्किंग की एक बार की फीस 50 रूपए है। अगर गलती से दोबारा रखनी पड़ गई तो कुल 100 रुपए हो गए।

पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने बालकुंज छछरौली में रह रहे असहाय बच्चों के बीच मनाया राहुल गांधी का जन्मदिवस

 भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि 

कोशिक खान, छछरौली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन छछरौली स्थित बालकुंज में रह रहे बच्चों के बीच मनाया। इससे पहले भारत चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर बत्रा भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि  बालकुंज छछरौली में लगभग  140  जरूरतमंद बच्चे  रहते हैं। यह वह बच्चे हैं  जिनके या तो माता-पिता नहीं है  या यह बच्चे अनाथ हैं।  ऐसे में  पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने राहुल गांधी का जन्मदिन  इन बच्चों के बीच मनाना  मुनासिब समझा। पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे व बालकुंज प्रशासन बहुत खुश हुए।

  इस दौरान उन्होंने बालकुंज  के हालात का भी जायजा लिया। उन्होंने बालकुंज प्रशासन को विश्वास दिलाया कि  सरकार आने पर  बालकुंज  को  हर प्रकार की  सुख सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी  ताकि यहां पर रहने वाले  जरूरतमंद बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत व परेशानी ना हो। पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने  बालकुंज छछरौली में  रह रहे बच्चों को  फल  व अन्य सामान भी वितरित  किया। हल्का जगाधरी कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान  व अन्य  वरिष्ठ कांग्रेसी साथियों ने बालकुंज छछरौली में बच्चों को कोरोना  किट वितरित की।

 इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर बत्रा,प्रदेश सचिव हरियाणा यूथ कांग्रेस महबूब चौधरी, बोधराज कंबोज,  जिला महासचिव यूथ कांग्रेस रोहित बटेड़ी, सुनील शर्मा, सुरेंद्र अर्जुन माजरा, नजीर छछरौली, विशांत महले, आकाश बत्रा, छछरौली पंच मनोज शर्मा, नीटू भूलखेड़ी आदि उपस्थित रहे।

rashifal

आज का राशिफल

Aries

19 जून 2020: चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं. ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है. ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें. दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा. पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा. शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है. वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Taurus

19 जून 2020: सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. आपका व्यवसाय और मोल-भाव करने की क्षमता फ़ायदेमंद साबित होगी. छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं. इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Gemini

19 जून 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. ऐसे दोस्तों का साथ प्राप्त करें जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं. मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेंगे. दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है. इसलिए आंखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए. वक़ील से क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Cancer

19 जून 2020: आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें. जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे. मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी. कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Leo

19 जून 2020: कुछ ऐसी घटनाएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो. लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें. दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. बच्चे भविष्य की योजनाएं बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Virgo

19 जून 2020: सेहत बढ़िया रहेगी. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठंडे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा. आज अपने प्रिय से दूर होने का दुख आपको टीस देता रहेगा. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. आज के दिन घटनाएं अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी, जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं.

Libra

19 जून 2020: अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें, जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं. वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें. कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें. वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है. यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी. एक लंबा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है, क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा. अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त होने के साथ अच्छी एक्सरसाइज़ भी है.

Scorpio

19 जून 2020: सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएं उसके प्रति सावधान रहें. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाएं जो कोई परिणाम नहीं देते. रोमांस का मौसम है, लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. कार्यक्षेत्र में चीज़ें आज आपके मुताबिक़ नहीं होंगी. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है, तो वह आख़िरी वक़्त पर टल
सकती है. आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं.

Sagittarius

19 जून 2020: कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है. अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. बच्चों के साथ वाद-विवाद झुंझलाहट पैदा करेगा. रुमानी यादें आज आपके ऊपर छाई रहेंगी. आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है. आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा.

Capricorn

19 जून 2020: अपनी भावनाओं पर ख़ास तौर से अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं, लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं. इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.

Aquarius

19 जून 2020: भावनात्मक तौर पर बहुत अच्छा दिन नहीं होगा. मनोरंजन और ऐशो-आराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. अगर आप अपने क़रीबी लोगों के साथ समय नहीं गुज़ारेंगे, तो वे आपसे नाराज़ हो सकते हैं. रोमांस का मौसम है, लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े. ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

Pisces

19 जून 2020: परिवार वालों के साथ आपका रुखा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है. आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है. जिसपर आप आंखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है.

panchang1

आज का पंचांग

आज 19 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज मासिक शिवरात्रि भी है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. इस दिन भोलेशंकर की पूजा से पाप, रोग और दोष कटते हैं. हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 11.02 तक है), 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः कृतिका प्रातः 10.31 तक, 

योगः धृति दोपहर 02.52 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

नोटः आज मासशिवरात्रि व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।