हमारे सैनिक मारते मारते शहीद हुए हैं, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी

एलएसी पर वायु सेना पूरी तरह तैयार 1967 को बड़े पैमाने पर दोहराएंगे: भारतीय युवा

भारतीय सेना की चीन से झड़प के बाद शहीद हुए भारतीय सैनिकों को लेकर भारतीय जन मानस में जो चीन के प्रति आक्रोश है वही आक्रोश आज प्रधान मंत्री के भावों में भी चिन्हित हुआ। वामपंथी मीडिया और चीन के प्रति सहानुभूति रखने वाले कुछ राजनैतिक दलों को जो महज़ दिखावे के लिए प्रधानमंत्री को चीन नीति पर घेरते रहते हैं उन्हे प्रधान मंत्री ने एक कडा संदेश दिया। इस संदेश में जहां भारतीय जन मानस विशेषकर युवाओं में जो त्साह की चिंगारी जागी है वह अत्यंत भावुक कर देने वाली स्थिति है। मानो आज सालों बाद देश की शिराओं का रक्त दोदने लगा हो। यवाओं का चीन की विश्वासघाती नीतियों और सीमा विस्तार पर पहली बार एक राष्ट्र नेता के उद्गार हमारी सेना को किसी भी असंभव कारी के लिए प्रेरित करने को सक्षम हैं

नई दिल्ली(ब्यूरो) – जून17:

 कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू हो गई है. बैठक शुरू होने से पहले चीन सीमा पर हिसंक झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सैनिक मारते-मारते हुए मरे हैं.’ मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

पीएम मोदी बोले- पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ

पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया. पीएम ने कहा कि भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा. इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई, पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया. हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है.

आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर जब दूसरी बैठक ही तो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाव आज कुछ अलग ही थे। सर्वप्रथम उन्होने शहीद सैनिकों के लिए 2 मिनट का मौन रखा और फिर बैठक ही से राष्ट्र को संबोधित करते हुए चीन के विश्वास घात के लिए चीन को चेताया मानो वह यह कह रहे हों कि 1967 से अब तक 53 साल गुज़र चुके हैं और अब तो और भी प्रखर हो कर भारतीय सैनिक जवाब देंगे।

अपने उद्भोदन में प्रधान मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक मारते मारते शहीद हुए हैं (बुज़दिल चीनी सैनिकों की तरह भागते भागते खाई में नहीं गिरे), उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। साथ ही उन्होने अपने पड़ोसियों को चेताया कि भारत कभी भी अपने पड़ोसियों से मतभेदों को विवादों में नहीं बदलना चाहता लेकिन उकसाने पर हर तरह के संभव जवाब देने में सक्षम है और देगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हम कभी किसी को भी उकसाते नहीं हैं, लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नहीं करते हैं. जब भी समय आया है, हमने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, अपनी क्षमताओं को साबित किया है. त्याग और तितिक्षा हमारे राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा हैं, लेकिन साथ ही विक्रम और वीरता भी उतना ही हमारे देश के चरित्र का हिस्सा हैं. मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत को उकसाने पर हर हाल में निर्णायक जवाब भी दिया जाएगा.

15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

बता दें कि कोरोना वायरस पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 राज्यों के मुख्यमियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं. ये वे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें कोरोना विस्फोट हो चुका है. मतलब कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले पीएम ने मंगलवार को 21 राज्यों के मुखियाओं से बात की गई थी. ये वे 21 राज्य थे जिनमें कोविड-19 की स्थिति कंट्रोल में है.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 17.06.2020

MV Theft

Manjit Singh R/o # 2199, Sector-21-C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Scorpio No. CH03P8695, from in front of his residence. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Avtar Singh R/o # 2449, Mari Wala Town, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH01AD2213, from in front of SCO No.30, Mayur Real Estate, Sec-41/D, Chandigarh. A case FIR No. 198, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 125, U/S 323, 324, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar R/o #1581, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh who reported that Angad and Sumit @ Pola both resident of Tin colony, Sector-52, Chandigarh, who beaten complainant infront of his residence on 15.06.2020. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

17 जून 2020: आज तनाव और घबराहट से बचें, क्योंकि ये आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं. दिन बहुत लाभदायक नहीं है. इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं. आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है. अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

Taurus

17 जून 2020: आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा. इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएं. उस रिश्तेदार को देखने जाए, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है. अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. आज के दिन घटनाएं अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगीं, जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे. यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.

Gemini

17 जून 2020: असुरक्षा और दुविधा के चलते आप असमंजस में फंस सकते हैं. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं. उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है. वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है. मुमकिन है कि कामकाज के मोर्चे पर यह काफ़ी मुश्किल दिन रहे. आप अपनी छिपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. यह शादीशुदा ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है. आप प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा.

Cancer

17 जून 2020: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं. अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा. केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे.

Leo

17 जून 2020: आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा. आपको अपने रुके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक नहीं. पारिवारिक तनावों को गंभीरता से लें, लेकिन बेकार की चिंता सिर्फ़ मानसिक दबाव में ही इज़ाफ़ा करेगी. मामले को परिवार के दूसरे सदस्यों की मदद जल्द-से-जल्द निबटाने की कोशिश करें और ख़ुद को तनाव का सामना करने के लिए तैयार रखें. आज आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है. समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा. आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं. रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए आज अच्छा दिन है. आज की शाम दोस्ती के नाम होने वाली है, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें.

Virgo

17 जून 2020: आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं. नई गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे. कुछ ज़रूरी योजनाएं क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुंचाएंगी. पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है. करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना. इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात हो सकती है. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं, जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. आप अपने वैवाहिक जीवन में दिलचस्पी कम होती हुई महसूस कर सकते हैं, लेकिन जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है. अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

Libra

17 जून 2020: ज़्यादा खाने और मदिरा सेवन से बचें. दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें. अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें. यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा. एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िंदगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती. इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे. आज आराम के लिए बहुत कम समय है. क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा. बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है.

Scorpio

17 जून 2020: लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है, लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे. दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है. संगीत तनाव दूर करने की रामबाण दवा है. आज के दिन अच्छा संगीत सुनना आपके हफ़्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है.

Sagittarius

17 जून 2020: ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके संपर्क में इज़ाफ़ा करेगा. आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

Capricorn

17 जून 2020: सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें. अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं. आपके वरिष्ठ और सहकर्मी आपको कितना भी क्यों न उकसाएं, योगियों की तरह शान्त-चित्त बनाए रखें. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है. आज का दिन वाक़ई जी भरकर पार्टी करने के लिए बढ़िया है. इसमें कोई शक़ नहीं है, लेकिन किसी भी चीज़ की अति से हमेशा बचना चाहिए, नहीं तो सेहत ख़राब होने के आसार हैं.

Aquarius

17 जून 2020: आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी, लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा. जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियां पाएंगे. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा. आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ. अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है.

Pisces

17 जून 2020: स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा हो सकता है. कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं. दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा. किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी हो और उसे भली-भांति समझ लें. कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. आप अपने जीवनसाथी को समझने में ग़लती कर सकते हैं, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा. मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तरां में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने. हां, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

चरखी-दादरी में पूर्व विधायक के बेटे से छीनी नगदी व गाड़ी

झज्जर(हरियाणा ब्यूरो):

जिले के बादली हलके से पूर्व विधायक के बेटे से चरखी दादरी में लोहारू रोड पर 4 अज्ञात युवकों ने गाड़ी व नकदी छीन ली। मामले की शिकायत दादरी सदर पुलिस में दी है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में बादली हलके के पूर्व विधायक नरेश कुमार शर्मा के बेटे हर्ष ने बताया कि रविवार सायं वह गाड़ी में दादरी जिले के क्रैशर जोन में आ रहा था।

जब वह दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप पहुंचा तो अचानक 4 युवकों ने इशारा कर गाड़ी को रूकवा लिया। हर्ष ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उक्त युवकों ने हाथापाई करते हुए उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त युवक वहां से गाड़ी को लोहारू की तरफ दौड़ा ले गए। पीडि़त ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस को देकर आरोपितों का पता लगाने की मांग की है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में नाकेबंदी की। लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। पीडि़त ने बताया कि गाड़ी में उसके दो मोबाइल थे। जिन्हें बदमाश खेड़ीबत्तर गांव के समीप फेंक गए। इसके अलावा गाड़ी में रखे पर्स में 7 से 8 हजार रुपये की नकदी सहित एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व क्रेडिट कार्ड भी था जो उसे नहीं मिले। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मिामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

panchang1

आज का पंचांग

आज 17 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज योगिनी एकादशी भी है.योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु की पूजा से घर में सुख, शांति और संपत्ति बनी रहती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 07.51 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः अश्विनी की (वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 6.04 तक है), 

योगः अतिगण्ड दोपहर 02.24 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

नोटः आज योगिनी एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।