होटल राजनीति: डि॰ सीएम पाइलट बाड़ेबंदी के चलते दिल्ली में

  • प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं
  • आज से विधायकों को वोट डालने के लिए मॉक ड्रिल संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, इसके लिए दिल्ली से पदाधिकारी भी बुलाए जा सकते हैं

शनिवार को सचिन पायलट कांग्रेस की वर्कशॉप ले रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही सेशन खत्म हुआ उनको दिल्ली से एक कॉल आया. डिप्टी सीएम फिर फौरन दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – जून 13:

राजस्थान में विधायकों की बाड़ेबंदी शनिवार को चौथे दिन भी जारी है। शिव विलास होटल में ठहरे सभी विधायकों को शुक्रवार को होटल मेरियट में शिफ्ट कर दिया गया। खुद मुख्यमंत्री आशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट होटल में शुक्रवार से ही मौजूद हैं।

शुक्रवार की रात विधायकों के साथ सीएम का डिनर भी आयोजित किया गया था। मेरियट में ठहरे विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम तय किया गया है। विधायकों को वोट डालने के लिए मॉक ड्रिल से लेकर प्रशिक्षण के लिए दिल्ली से पदाधिकारी बुलाने पर चर्चा की गई। 17 को मॉक पोलिंग होगी। 

प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल, नीरज डांगी तथा भाजपा ने राजेंद्र गहलोत व ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतारा है। चुनावों में हर प्रत्याशी को जीत के लिए प्रथम वरियता के 51 वोट चाहिए।

मालूम हो कि राज्यसभा चुनाव के चलते राजस्थान में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की राजधानी जयपुर के सात सितारा होटल में की गई स्वैच्छिक बाड़ेबंदी की कमान खुद सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने संभाल रखी है. सीएम रात को विधायकों के साथ ही रुक रहे हैं. शुक्रवार देर रात को सीएम गहलोत ने होटल में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ संवाद भी किया. अब 19 जून को वोटिंग होने तक सभी विधायक स्वैच्छिक बाड़ेबंदी में ही रहेंगे.

पीसी में लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब हो कि राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी के बाद बढ़ रही हलचल के बीच शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्यसभा चुनाव के कांग्रेस के पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और राज्यसभा प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजीपी और केन्द्र सरकार पर हमला बोला था. सीएम अशोक गहलोत ने हाल में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया था. गहलोत ने कहा था कि बीजेपी चुनाव में समर्थन लेने के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग में लगी है.

एसीबी ने शुरू की जांच

राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) में चुनावों को लेकर विधायकों (MLAs) को प्रलोभन देने की शिकायत पर अब जांच का काम शुरू हो गया है. एसीबी ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है. एसीबी की इंटेलिजेंस विंग ने एसआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की है. एसीबी के एडीजी सौरभ श्रीवास्तव के मुताबिक सूत्र सूचना के आधार पर इस तरह की रिपोर्ट दर्ज की जाती है. एसीबी की गोपनीय शाखा द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अब इस शिकायत को गोपनीय तरीके से विकसित करने की कोशिश की जाएगी.

दिल्ली सरकार कोविड-19 के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों का टैस्ट करवाने में भी नाकाम रही : बलबीर सिंह सिद्धू

  • अब लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पंजाब आ रहे हैं
  • घरेलू एकांतवास अधीन यात्रियों की अच्छी तरह जांच की जायेः स्वास्थ्य मंत्री की सिविल सर्जनों को हिदायत

यह चिंता का विषय है कि बड़ी संख्या में लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति मुफ्त इलाज सुविधाओं के लिए दिल्ली से पंजाब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने के कारण लोगों को कोरोना की टेस्टिंग और सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों संबंधी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मौजूदा गंभीर स्थिति की कल्पना करना भी हैरान करने वाला है जहाँ आम लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं और कोरोना टैस्ट के लिए सिर्फ नमूने लेने के लिए एक हस्पताल से दूसरे हस्पताल जा रहे हैं परन्तु उनकी मुश्किलों और शिकायतों का हल करने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी नहीं है।

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 13 जूनः


            दिल्ली में कोई इलाज न मिलने के कारण कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति अपनी टेस्टिंग के लिए पंजाब आ रहे हैं।

            आज यहाँ जारी एक पै्रस बयान में इस संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अव्वल दर्जे की स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली सरकार अपने सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों के टैस्ट करवाने में भी असफल रही है। पिछले एक महीने दौरान दिल्ली से आए तकरीबन 97 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए हैं और पंजाब सरकार द्वारा उनको इलाज सेवाएं दी जा रही हैं।

            स. सिद्धू ने कहा कि किसी भी अनिर्धारित हालातों से बचने के लिए उन्होंने सिविल सर्जनों को पहले ही राज्य की सरहदों पर तीखी नजर रखने के निर्देश दिए हैं जिससे दिल्ली से आने वाले हरेक व्यक्ति की जांच यकीनी बनाई जा सके।

            उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि बड़ी संख्या में लक्षण पाए जाने वाले व्यक्ति मुफ्त इलाज सुविधाओं के लिए दिल्ली से पंजाब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि राष्ट्रीय राजधानी में बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने के कारण लोगों को कोरोना की टेस्टिंग और सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों संबंधी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मौजूदा गंभीर स्थिति की कल्पना करना भी हैरान करने वाला है जहाँ आम लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं और कोरोना टैस्ट के लिए सिर्फ नमूने लेने के लिए एक हस्पताल से दूसरे हस्पताल जा रहे हैं परन्तु उनकी मुश्किलों और शिकायतों का हल करने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी नहीं है।

            स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की सैंकड़ो वीडीयोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जो स्पष्ट तौर पर कोविड-19 के मरीजों के प्रबंधन के लिए दिल्ली सरकार के बुरे प्रबंधों की पाले खोलती हैं।

            पंजाब के मौजूदा हालातों पर रौशनी डालते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब में लगभग 80 प्रतिशत कोरोना के मरीजों में लक्षण नहीं पाए गए और पंजाब में मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से भी अधिक है जबकि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के प्रभाव में आए 99.9 प्रतिशत व्यक्तियों को सफलतापूर्वक ढूँढा गया है।

            स. सिद्धू ने कहा कि यह वायरस बहुत ज्यादा संक्रामक है और बहुत तेजी से फैलता है इसीलिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने तुरंत बस सेवा बंद कर दी और 23 मार्च से कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया, जोकि देश में अपनी किस्म का ऐसा पहला लाॅकडाउन भी था।

            कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मार्च के पहले पखवाड़े के दौरान ही कोविड-19 संबंधी तैयारियाँ और जागरूकता फैलाने के आदेश दिए, जिससे पंजाब कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी ऐमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया। डिप्टी कमिश्नरों को इस बीमारी से निपटने के लिए निर्देश दिए गए और संकट से निपटने के लिए जरुरी फंड मुहैया करवाए गए।

            अब, दिल्ली जैसी किसी भी स्थिति से निपटने और काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग शुरू की है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमें ऐसे हर व्यक्ति के आंकड़ों को एकत्रित करने के लिए राज्य के हर घर का दौरा कर रही हैं जिनमें वायरस के लक्षण मौजूद हैं।

            घरेलू क्वारंटीन संबंधी दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन को यकीनी बनाने के लिए सभी सिविल सर्जनों को पहले ही प्रभावित राज्यों और देशों से आने वाले घरेलू एकांतवास अधीन यात्रियों की पूरी चैकिंग करने की हिदायतें जारी कर दी गई हैं जिससे लोगों में वायरस को फैलने से रोका जा सके। चालान किये जा रहे हैं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पंजाब की आर्थिकता को तबाह कर देगी खेती विरोधी अध्यादेश-भगवंत मान

  • आआपा सांसद ने प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को पत्र लिख कर खेती सम्बन्धित तीनों ही अध्यादेश वापस लेने की मांग की
  • भगवंत मान ने गडकरी के बयान पर हरसिमरत कौर बादल से तुरंत मांगा इस्तीफा

राकेश शाह, चण्डीगढ़ – 13 जून

आम आदमी पार्टी (आआपा) पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा सम्बन्धित लाए गए तीनों अध्यादेशों को पंजाब की कृषि व समूची आर्थिक को बर्बाद करने वाला तानाशाही फैसला करार देते हुए प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि यह तीनों ही अध्यादेश तुरंत वापस लिए जाएं। 

      इसके साथ ही ‘आप’ सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गेहूं व धान की फसल के बारे में निर्धारित किए जाते कम से कम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को देश की आर्थिक के लिए खतरा बताए जाने पर सख्त ऐतराज करते केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल समेत बादल परिवार पर एक वजीरी की खातिर पंजाब और किसान के हित मोदी सरकार के पास गिरवी रखने के संगीन आरोप लगाए। 

प्रधान मंत्री को लिखे पत्र को पार्टी हैडक्वाटर के द्वारा जारी करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यदि मोदी सरकार किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (प्रोत्साहन और सहायक) अध्यादेश -2020, कीमत गारंटी और खेती सेवाओं सम्बन्धित किसान (शक्तीकरण और सुरक्षा) अध्यादेश-2020 और जरूरी वस्तुएं (संशोधन) अध्यादेश-2020 लागू करन में कामयाब हो गई तो पंजाब खास कर देहाती पंजाब की थोड़ी बहुत तड़पती अर्थ व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ देगी। भगवंत मान ने अपने पत्र के द्वारा इन अध्यादेशों का देश खास करके पंजाब के किसानों पर पडऩे वाले घातक प्रभावों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी और जमीनी हकीकत से अवगत करवाया। 

भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन अध्यादेशों के द्वारा सिर्फ और सिर्फ बड़ी प्राईवेट कंपनियां और कॉर्पोरेट घरानों के ही हित पूरे किए जा रहे हैं। यह देश खास कर पंजाब और हरियाणा के ‘अन्न दाता’ के साथ किया जा रहा अप्रत्याशित धोखा है। 

भगवंत मान ने कहा कि यह अध्यादेश सिर्फ किसानों और खेत मजदूरों के लिए ही नहीं बल्कि आढतियों, मुनीमों, पल्लेदार और ट्रांसपोर्टरों का भी अस्तित्व खत्म कर देंगे। 

भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने एमएसपी और पंजाब-हरियाणा का मंडीकरन खत्म करने का फैसला ले लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस की घोषणा भी करवा दी है।

भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से पूछा कि जब कैबिनेट बैठक में पंजाब के अधिकारों और किसानों पर डाका मारने का फैसला लिया जा रहा था, तब क्यों नहीं बोले। भगवंत मान ने कहा कि एमएसपी बरकरार रखने के दावे करने वाला बादल परिवार नितिन गडकरी के बयान के उपरांत कौन से मुंह लोगों में जाएगा? भगवंत मान ने हरसिमरत कौर बादल से इस्तीफा मांगते कहा कि अब पता लगेगा कि बादल परिवार पंजाब और पंजाब के किसानों के साथ खड़ा होता है या फिर कुर्सी की खातिर हमेशा के लिए पंजाब का सौदा कर जाता है।

बिना मास्क के घर से निकलने पर होगा ₹500 का चालान

  • बिना मास्क पहने 1940 लोगों के काटे जा चुके हैं चालान 
  • कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लिया गया फैसला 

 मनोज त्यागी, करनाल – 13 जून:

    उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 11749 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 11393 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 128 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है, 69 एक्टिव है तथा 57 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है और 214 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में  शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5 केस पोजिटिव आए है, लेकिन इनमें करनाल जिला से संबंधी 3 व्यक्ति है, जिनमें एक केस उंचा समाना से, सेक्टर-16 से है, एक केस घरौंडा से शामिल है, इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है, उनका ईलाज जारी है तथा 1 पोजिटिव केस दिल्ली निवासी और 1 पोजिटिव केस कुरूक्षेत्र जिला से संबंधित है, जिन्हें संबंधित क्षेत्र में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसोलेशन के लिए 125 बेड उपलब्ध है, जिन पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी उपलब्धता है। इसके अलावा 10 वेंटीलेटर चालू अवस्था में है तथा गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में 23 बेड की उपलब्धता है।

   उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें । उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा। जिला में अब तक 1940 लोगों के चालान किये जा चुके है।  उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसका कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला में अब तक 2 लाख्चा 30 हजार 483 लोगों ने आरोग्य सेतू एप को डाउनलॉड किया है, इनमें से करीब 86 हजार लोगों ने सेल्फ एसेसमेंट किया है।  बॉक्स:सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1125 है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है , 14 दिनों वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 1220 है तथा 15 से 28 दिनों के कांटैक्टस वाले यात्रियों की संख्या 340 है और 509 यात्री 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को 16 डिस्पले नोटिस किए गए तथा सभी संस्थाओं से प्राप्त सामान्य ओपीडी की संख्या 25 रही।

चक्रवर्ती तूफान ने मचाई तबाही जिंदगी भर की कमाई कर डाली खाक

मनोज त्यागी, करनाल – 13 जून 

सफीदों उपमंडल के गांव एचरा, खुर्द में आज दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब चक्रवर्ती तूफान ने ऐसी तबाही मचाई के एचरा, खुर्द गांव में स्थित जनक राज प्रोसेस टायर प्लांट के शैड समेत सब कुछ उड़ा कर खाक में मिला दिया इस तूफान के कारण जनकराज प्रोसेस के मालिक सुशील वत्स ने बताया कि लगभग 2 साल पहले उसने यह टायर प्लांट शुरू किया था जिसका अभी काम बाकी रहता था टायर प्लांट की अभी शुरुआत भी नहीं की थी कि आज 13 जून शनिवार के दिन चक्रवर्ती तूफान ने उसकी जिंदगी भर की कमाई को खाक में मिला दिया है जिसकी वजह से सुशील वत्स के सुरेंद्र वत्स ने तबाही का ये मंजर देख सुसाइड तक करने की बात कह डाली दोनों भाई इस नुकसान से इतने गहरे सदमे में है कि उन्होंने हरियाणा सरकार और सफीदों प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका जो नुकसान इस चक्रवर्ती तूफान के कारण हुआ है उसका उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिल जाए ताकि उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिलने के कारण इस नुकसान की भरपाई में कुछ सहायता मिल सके.

जैसे ही इस घटना का गांव वासियों को पता लगा तो काफी गांव वासी वहां मौके पर मौजूद नजर आए जिन्होंने इस प्राकृतिक आपदा को प्रकृति का एक उग्ररूप बताया और उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन सफीदों को इस लोक डाउन के समय में जो कोरोना वायरस के तहत महामारी फैली हुई है जहां लोगों के बिजनेस काम धंधे बिल्कुल ठप पड़े हैं वहीं जब इस तरह के नुकसान होते हैं तो सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे में जो इस तरह की प्राकृतिक आपदा का शिकार होते हैं उनकी आर्थिक मदद की जा सके ताकि उनके रोजगार बने रहे और उनके परिवार का पेट पलता, भरता रहे टायर प्लांट के मालिक सुशील ने बताया कि तूफान इतना भयंकर था कि जो भारी भरकम लोहे की एंगल लोहे की टीन के शेड थे वह इस तूफान की तेज गति से खेतों में 3 एकड़ तक की दूरी पर में फैल गए. सुशील ने कहा की गनीमत यह रही कि उस समय खेतों में कोई व्यक्ति काम नहीं कर रहा था अगर खेतों में कोई व्यक्ति उस समय मौजूद होता तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था तूफान की इस बर्बादी में टायर प्लांट के मालिक को लगभग तीस लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है !

पंजाब पुलिस ने हथियारों समेत पठानकोट से पकड़ा लशकर-ए-तैयबा का तीसरा आतंकवादी

  • गिरफ्तार आतंकी की पहचान जावेद मोहम्मद बट्‌ट के रूप में हुई, गुरुवार को गिरफ्तार आमिर हुसैन वानी और वसीम हुसैन वानी के साथ वह अमृतसर आया था
  • इसको दोनों साथियों को हथियारों की खेप के साथ रवाना करके अमृतसर में रुकना था, लेकिन दोनों के पकड़े जाने के बाद उसने कश्मीर जाने का प्लान बनाया

अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद बचकर कश्मीर भागने की कोशिश कर रहा था जावेदः डी.जी.पी.

राकेश शाह, चंडीगढ़, 13 जून:

कशमीर वादी में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी करने की कोशिश करने वाले, जम्मू कशमीर के साथ सम्बन्धित दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आमिर हुसैन वानी और वसीम हसन वानी की गिरफ्तारी से एक दिन बाद, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को उनके तीसरे साथी को उस समय पर गिरफ्तार कर लिया, जब वह कशमीर भागने की कोशिश कर रहा था।

तीसरे संदिग्ध आतंकवादी की पहचान जावेद अहमद भट्ट (29 साल) पुत्र गुलाम अहमद भट्ट निवासी गाँव शरमल, जिला शोपियां (जम्मू कशमीर) के तौर पर हुई है। पठानकोट पुलिस द्वारा उसे अमृतसर-जम्मू हाईवे पर धोबड़ा पुल, पठानकोट से उसके ट्रक नंबर जे.के.-22-8711 समेत रोका गया और गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने साथियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर वादी की तरफ भागने की कोशिश कर रहा था।

            डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार, जावेद उसी गाँव का रहने वाला है, जहाँ के पहले पकड़े गए लश्कर के दो अन्य आतंकवादी हैं, और यह उनका बचपन का दोस्त है। यह तीनों पिछले 2-3 सालों से एक साथ ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रही थे और इनका दिल्ली, अमृतसर और जालंधर आना-जाना लगा रहता था। जम्मू-कशमीर के होमगार्ड जवान आरिफ अहमद भट्ट का भाई जावेद, खुद 2012 में यूनिट द्वारा चुना गया था परन्तु बाद में इसने नौकरी छोड़ दी थी।

जावेद की शुरूआती पूछताछ से पता चला है कि वह दूसरे साथियों आमिर और वसीम के साथ कश्मीर घाटी से अमृतसर आया था, फल और सब्जियाँ लाने की आड़ में हथियारों की खेप लेने के लिए वह दो ट्रकों में आए थे और 11 जून को वल्लाह रोड के पास से खेप उठाकर, आमिर और वसीम ने जावेद को अमृतसर में पीछे रहने के लिए कहा थी जिससे कि लश्कर के इशफाक अहमद डार उर्फ बशीर अहमद खान के निर्देशों पर अमृतसर में रहकर हथियारों के व्यापारी के साथ संपर्क बनाया जा सके।  

डीजीपी ने कहा कि इन तीनों आतंकवादियों के पंजाब, जम्मू और कशमीर में मौजूद अन्य कड़ियों और संबंधों की आगे की जांच जारी है। उन्होंने इन गिरफ्तारियों को पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों के समर्थन वाले विशाल आतंकवादी नैटवर्क का हिस्सा बताया है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्राप्त खुफिया जानकारी से यह संकेत मिलता है कि पाक की एजेंसी आईएसआई, आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पंजाब और कश्मीर की सरहद से हथियारों की खेप और घुसपैठ करने वाले आतंकवादी भेज रहा है।

इससे पहले, 25 अप्रैल, 2020 को, पंजाब पुलिस ने जम्मू-कशमीर के एक और नौजवान, हिलाल अहमद वागे, जोकि मारे गए हिजबुल मुजाहीदीन के कमांडर रियाज अहमद नायकू के निर्देशों पर अमृतसर से नशीले पदार्थ लेने के लिए आया था, को गिरफ्तार किया था। उस केस में भी, हिलाल अहमद ने एक ट्रक का प्रयोग नशों के पैसे लेजाने के लिए किया था।

आज पंचकूला से होगा भाजपा का प्रदेश स्तरीय हरियाणा जनसंवाद , पूरी हुई सभी तैयारियां

पंचकुला 13 जून 2020 :

भाजपा जिला पंचकूला के प्रमुख पदाधिकारियों की आज एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वर्चुअल रैली के जिला संयोजक विशाल सेठ ने की,  बैठक में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पंचकूला विधानसभा संयोजक बंतो कटारिया व कालका विधानसभा संयोजक लतिका शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस ऑनलाइन बैठक में जिला के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं सभी मंडलों से एक-एक आईटी प्रमुख शामिल हुए । बैठक में कल होने वाली प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए सभी कार्यकताओं से कहा गया कि इस वर्चुअल रैली को भी अन्य रैलियों की तरह गम्भीरता से ले साथ ही इस बात को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कार्यकर्ता इस रैली के साथ 11 बजे अवश्य जुड़ें और अपने सभी मित्रों और साथियों को भी फ़ेस्बुक लाईव एवं ट्विटर के माध्यम से जोड़ें।  सभी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल रैली स्थल पर उपस्थित रहे। निम्नलिखित लिंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति रैली से जुड़ सकता है। 

पंचायती ज़मीनों के ठेके की रकम नीलामी होने के पाँच दिनों के अंदर-अंदर पंचायत के खाते में जमा करनी यकीनी बनाई जाये – तृप्त बाजवा


लापरवाही करने वाले मुलाजि़म /अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी


राकेश शाह, चंडीगढ़, 13 जून:


            पंचायती ज़मीनों को ठेके पर देने के लिए की जा रही नीलामियों के काम में मुकम्मल पारदर्शिता लाने के लिए पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने विभाग के अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा है कि नीलामी होने के पाँच दिनों के अंदर अंदर ठेके की रकम पंचायत के खाते में जमा हो जानी चाहिए। उन्होंने इस सम्बन्धी आज विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायतें देते हुये कहा है कि ठेके की रकम निर्धारित समय में पंचायत के खाते में जमा न होने की सूरत में सम्बन्धित पंचायत सचिव के साथ-साथ वहाँ का ब्लॉक विकास और पंचायत अफ़सर जिम्मेदार होगा।


            बाजवा ने कहा कि उनको कई स्थानों से यह जानकारी मिली है कि शामलाट ज़मीनों के ठेके की रकम लम्बा समय तक पंचायतों के खातों में जमा नहीं करवाई जाती। उन्होंने कहा कि समय पर पंचायतों के खातों में ठेके की रकम जमा न होने से जहाँ गाँवों के विकास कार्य प्रभावित होते हैं वहीं मुलाजिमों को समय पर वेतन देने में भी दिक्कत आती है।


            पंचायत मंत्री ने कहा है कि वह अगले सप्ताह होने वाली उच्च अधिकारियों की मीटिंग में इस मामले की समीक्षा करेंगे। उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को अब तक हुई बोलियों और जमा हुई रकमों की मुकम्मल रिपोर्ट अगले सप्ताह होने वाली मीटिंग में पेश करने के लिए कहा है। पंचायत मंत्री ने कहा है कि इस मामले में लापरवाही करने वाले मुलाजि़म और अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


            इसी दौरान विभाग के वित्तीय कमिशनर सीमा जैन ने कहा है कि विभाग की तरफ से इस साल भेजे गए दिशा-निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि पंचायती ज़मीन की बोली की रकम बोलीकार को तीन दिनों के अंदर अंदर पंचायत के पास जमा करवानी लाजि़मी है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत के लिए यह लाजि़मी है कि वह 24 घंटों के अंदर अंदर बोली की रकम अपने बैंक खाते में जमा कराएं। उन्होंने कहा कि विभाग की इन हिदायतों की यथावत पालना करवाई जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लेखा कार्यवाही ऑनलाइन ई-पंचायत प्रोजैक्ट के द्वारा ही की जायेगी और सभी खाते डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि ऐसा विभाग के वित्तीय कामकाज को और पारदर्शी और सुचारू बनाने के मकसद से किया जा रहा है।

Police Files, Chandigarh


Korel, CHANDIGARH 13.06.2020

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Nrinder Kumar R/o # 2888, Sector-20, Chandigarh, (aged 31 year) and recovered 50 gm heroin from his possession near t-point, Sector 20 B&C, Chandigarh on 12.06.2020. A case FIR No. 54, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Arun Kumar R/o # 3965/1, Sector-56, Chandigarh (aged 32 years) and recovered 26 nips of country made liquor from his possession near Dispensary, Sector 56, Chandigarh on 12.06.2020. A case FIR No. 196, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Kanwar Pal @ Ajay R/o # 2750, Maulijagran complex, Chandigarh while he was consuming liquor at public place on 12.06.2020. A case FIR No. 91, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 91, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Arun R/o # 1018, Morigate Manimajra, Chandigarh, who was arrested while he opened the Karyana Store,  Shop No. 122, Old Ropar Road, Manimajra, Chandigarh after 8 PM and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate on 12.06.2020. Investigation of the case is in progress

MV Theft

Naresh Kumar R/o # 259, Shivalik Enclave, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti car No. CH01AH-4414, from near Govt. school, Manimara, Chandigarh. A case FIR No. 89, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

          A lady resident of Chandigarh reported that a person resident of Chandigarh abducted complainant’s daughter aged about 17 years from her residence 10.06.2020. A case FIR No.90 U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Sh. Suresh Kumar R/o # 2032, Vikas Nagar, Maulijagran, Chandigarh reported that unknown driver of car No. CH01AQ-0496, who hit to a motorcycle No. CH01BL-4986, which was driven by Abhishek Pandey R/o # 544, Raipur Khurd, Chandigarh near poultry farm chowk on 10.06.2020. Abhishek Pandey got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No.125 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Later on accused driver namely Rajat Jain R/o # 611, Vill Kajehri, Chandigarh arrested in this case and released on bail. Investigation of the case is in progress.