जर्नलिस्ट सत्य नारायण गुप्ता को भ्रातृशोक

पंचकूला प्रेस क्लब के चेयरमैन सत्यनारायण गुप्ता के बड़े भाई शिव नारायण गुप्ता (83) का आकस्मिक निधन बुधवार सुबह 5:00 बजे दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर हो गया। शिव नारायण गुप्ता पिछले काफी समय से सामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहे । उनके निधन पर अलग-अलग संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। पंचकूला के पत्रकार परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना करते हैं।

पुलिस रोटी बैंक की स्थापना कर रचा इतिहास पुलिस महानिदेशक : श्रीकांत जाधव

  • पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए बने प्रेरणा स्रोत 
  • पुलिस रोटी बैंक की स्थापना कर रचा इतिहास पुलिस महानिदेशक : श्रीकांत जाधव

 मनोज त्यागी, करनाल – 10 जून:

अपने प्रशासनिक  दायित्वों की पूर्ति करते हुए समाज समाज सेवामैं समर्पित अपने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं  श्रीकांत जाधव साहब राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के निदेशक और पुलिस आधुनिकरण एवं कल्याण के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आज  कोरोना आपदा से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को निरंतर इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाने के लिए आयुष प्रमाणित दवाई वितरित कर रहे हैं.

श्रीकांत जाधव

आज उन्होंने हरियाणा पुलिस काम्प्लेक्स मधुबन में बने सरकारी आवास में पुलिस जवानों और उनके परिवार को घर घर जाकर यह दवाई वितरित की. इतना ही नहीं वे कोरोना के आरंभिक समय से जवानों और सामान्य जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे और इसके लिए उन्होंने उपाय ढूंढकर पुलिस जवानों को आयुष प्रमाणित इम्युनिटी पावर बढ़ाने की दवाई वितरित करने का बीड़ा उठाया हुआ है. वे जब भी मधुबन से बाहर निकलते हैं तो अलग अलग स्थानों पर जाकर यह दवा जवानों को वितरित कर रहे हैं. वे अब तक मधुबन से लेकर पंचकूला तक के सभी पुलिस नाकों और अन्य स्थानों पर यह दवाई हज़ारों पुलिस जवानों के दे चुके हैं. यह उनका दैनिक कार्यक्रम बन चुका है बॉक्स रोटी बैंक द्वारा को प्रतिदिन खिलाया जाता है खाना।

उनके मार्गदर्शन में  पुलिस विभाग द्वारा रोटी बैंक की स्थापना कर एक इतिहास रच दिया है जिसके माध्यम से रोटी बैंक मधुबन द्वारा एवं अन्य रोटी बैंकों द्वारा अलग-अलग जिलों में गरीब एवं असहाय लोगों को दिन प्रतिदिन हजारों लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं रोटी बैंक का कार्यभार संभाल रही एएसआई नमना व उनकी टीम सदैव भूखों को भोजन व्यवस्था व्यवस्था करने में सदैव तत्पर रहते हैं  क्योंकि उन्हें पुलिस और जनता के स्वास्थ्य की सदैव चिंता रहती है  पुलिस और जनता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं. इतना ही नहीं उनके मार्गदर्शन, प्रेरणा और निर्देशन से हरियाणा पुलिस रोटी बैंक का गठन वर्ष 2017 में किया गया था जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन परोसा जाता है. हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में रोटी बैंक कार्य कर रहा है. उनके दिशानिर्देश से कोरोना के समय कुरुक्षेत्र इकाई द्वारा प्रतिदिन 1500 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन परोसा गया और सूखा राशन भी घर घर पहुँचाया गया. उन्होंने रोटी बैंक में कार्य करने वाले सभी सेवाभावियों को भी यह दवा निशुल्क दी है. यह दवाई वितरित करते हुए वे स्वयं जवानों और जनता के लोगों को जागरूक करते हुए कहते हैं कि यदि पुलिस जवान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होगा तो ही देश व समाज की उचित रूप से सेवा कर सकता है।

उन्होंने पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना आपदा में पुलिस जवानों ने तन मन धन से जनता की सेवा की है। उन्होंने हरियाणा पुलिस रोटी बैंक के कार्य की भी सराहना करते हुए कहा कि यदि किसी को इस कोरोना प्रतिरक्षा दवाई की आवश्यकता है तो वे मधुबन स्थित रोटी बैंक में सम्पर्क करेंआज मधुबन पुलिस अकादमी के सभी पुलिस जवान उनके मार्गदर्शन में सदैव आपदा में जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं

पंचकूला पुलिस को मिले सेफ डिस्टेन्स डॉक्यूमेंट चैकर उपकरण

पंचकूला:

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, चंडीगढ़ का निरंतर प्रयास, कोविड 19 में पुलिस प्रशासन को सेफ डिस्टेन्स डॉक्यूमेंट चैकर उपकरण प्रदान किए। कोरोना महामारी में सेफ डिस्टेन्स से नाकों पर काम करने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद व सुरक्षा के लिए एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। आज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से पंचकूला पुलिस को सेफ डिस्टेंस डॉक्युमेंट चैकर उपकरण की मशीनें प्रदान की गयी जिससे पुलिस प्रशासन के लोग नाकों पर उचित दूरी पर रह कर डाक्यूमेंट्स चेकिंग कर सकेंगे। इस से पहले एस बीआई लाइफ ने चंडीगढ़  पुलिस को भी 100 मशीने प्रदान की थी।

एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस चंडीगढ़ के रीजनल डायरेक्टर गुरमीत सिंह भाटिया ने कहा कि कोविड 19 की महामारी में पुलिस प्रशासन का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है । लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन के कोरोना वारियर्स जान पर खेल रहे हैं । इन के जज्बे को एस बी आई लाइफ सलाम करता है व आगे भी किसी प्रकार की मदद के लिए हम सदैव ही तत्पर रहेंगे । कंपनी की रीजनल हेड एच आर आशिमा शर्मा ने बताया कि इस महामारी में एस बी आई लाइफ लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । हम कर सकते हैं और हम करेंगे भारत को सुरक्षित की सोच से हम निरंतर लोगों की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से आई पी एस व डिप्टी कमिश्नर पुलिस पंचकूला मोहित हांडा ने एसबीआई लाइफ के रीजनल डायरेक्टर चंडीगढ़ गुरमीत सिंह भाटिया का धन्यवाद किया व कहा कि इन मशीनों से पुलिस प्रशासन को काफी मदद मिलेगी।

1.25 करोड़ रुपये की नकली औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन सहित 3 को किया गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 10 जून:

थाना मंडी पुलिस द्वारा नकली औषधियों व सौंदर्य प्रसाधन को अवैध रूप से निर्माण करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में नकली औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन (कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये) सहित किया गिरफ्तार

जनपद सहारनपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09-06-2020 को थाना मंडी पुलिस द्वारा पुराना कलसिया रोड ताहिर गार्डन के एक परिसर में नकली औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन का अवैध रूप से निर्माण वाले 03 शातिर अभियुक्तो को नकली औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन का सामान (कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये) सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त स्थान पर नकली औषधियां व सौंदर्य प्रसाधन के सामान की फीलिंग तथा पैकिंग का कार्य करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मंडी पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-

1-रमन ठाकुर पुत्र लक्ष्मी ठाकुर निवासी गांव जहुवा थाना आजमनगर जनपद कटियार बिहार।
2- नफीस उर्फ मनू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी 2669 लक्खी गेट-2 थाना मंडी, सहारनपुर।
3- मोहम्मद अरसलान पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी लक्खी गेट-2 आतिश बाजान थाना मंडी, सहारनपुर।

दो कुख्यात बदमाश चोरी के आभूषणों एवम देशी तमन्चे सहित हुए गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – जून 10 :

थाना मिर्जापुर पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश चोरी के आभूषणों एवम देशी तमन्चे सहित हुए गिरफ्तार

सहारनपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम सफीपुर गेट के पास आज पुलिस एवम बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में,मिर्जापुर पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने चोरी का माल लेकर भागते दो बदमाशो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे।

आपको बता दें कि एस,एस,पी,सहारनपुर दिनेश कुमार पी एवम एस,पी,देहात के निर्देश पर पुलिस का चेकिंग अभियान पूरे जनपद में जारी हे। थाना मिर्जापुर पुलिस एवम सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इन दोनों बदमाशो राकेश पुञ जयसिंह निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर तथा काक्का पुञ श्याम लाल निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर को उस वक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जब यह दोनों बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे,पुलिस ने अपने साहस का परिचय देते हुए इन दोनों बदमाशो को कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। बाद में पुलिस को इनके कब्जे से चोरी के जेवरात,एक देशी तमन्चा, कारतूस तथा तीस हजार नकद सहित काफी संख्या में चोरी का सामान मिला। पुलिस ने इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया हे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 10.06.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sheru Kumar R/o # 6614/B, Sector-56, Chandigarh recovered 24 quarters of country made liquor from his possession near Sports Complex, Sector-56, Chandigarh on 09.06.2020. A case FIR No. 193, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Magru Parsad R/o # 29, Small Flats, Housing Board Complex, Part-2, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s E-Rickshaw CH127(T)0158 from backside parking of GH-16, Chandigarh on 28.05.2020. A case FIR No. 112, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mitwa R/o # 1866, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Splendor M/Cycle No. CH01-AU-4454 parked near his residence on the night intervening 27/28-05-2020. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kirpal Singh R/o # 1871, Phase-5, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Honda Activa Scooter No. PB65Q-3066 parked near his shop i.e. SCO No. 07, Sector-41D, Chandigarh on night 25/26-05-2020. A case FIR No. 192, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Guddu R/o # 794/A, Small Flats, EWS, Dhanas, Chandigarh, reported that unknown person stole away one Samsung LED, one gas cylinder, two pair silver anklets and one pair of silver bangle from his residence between 15-03-2020 to 07-06-2020. A case FIR No. 85, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 125, U/S 323, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Diwaker R/o # 509, Village-Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that his neighbor Rohit, Kuldeep and others beaten complainant with sticks & bricks at his residence on 07.06.2020. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mischief by fire

          A case FIR No. 126, U/S 435, 427 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Ajay Yadav R/o # 3657, Mauli Complex, Chandigarh who reported that unknown person set fire on complainant’s CT-100 M/Cycle No. CH01BV7876 and two other M/Cycles, two Activa Scooters and also damaged two cars while all the vehicles were parked near his house on the night intervening 08/09-06-2020. Investigation of the case is in progress.

Cheating/Immigration Act

Surjit Singh R/o # 2059/1, Sector-20C, Chandigarh alleged that Satish Kumar owner of Shirgul Rudra Tourism Pvt. Ltd R/o Cabin No. 508-509, SCO No. 158-159, Sector-34A, Chandigarh cheated Rs. 40,000/- from complainant on pretext of providing work visa for UK. A case FIR No. 104, U/S 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Deterred public servant from govt. duty

          A case FIR No. 191, U/S 332, 353, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Ashok Kumar, Junior Engineer, Water Work, Sector-37, Chandigarh who reported that household of H.No. 1224, Sector 39, Chandigarh and two other unknown persons beaten complainant and other staff Barinder Singh and Munni Lal with sticks & wipers while they issued a notice to household of H.No. 1224, Sector 39, Chandigarh for misusing water on 09.06.2020. One lady has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

तेल के कुएं में लगी आग गांवों तक पहुंची

तिनसुकिया भारत के असम प्रदेश का एक छोटा सा शहर, तिनसुकिया जिले का प्रशासनिक मुख्यालय तथा नगर निगम बोर्ड है। यह असम राज्य का एक प्रमुख क्षेत्रीय व्यापारिक केंद्र भी है। यह असम कि राजधानी गुवाहाटी से 486 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर-पूर्व में और अरुणाचल प्रदेश की सीमा से 84 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। असम के व्यापारिक राजधानी के रूप में प्रसिद्ध इस नगर में असमिया और अन्य भाषाई विशेषकर हिंदीभाषी, बंगाली, नेपाली और सिख लोग रहते हैं। आज तिनसुकिया तेल के कुएं में लगी आग के कारण सुर्खियों में है।

  • पिछले दो हफ्ते से कुएं से गैस का रिसाव जारी
  • इसे रोकने के लिए घटनास्थल पर कई टीम मौजूद

दिल्ली(ब्यूरो):

असम के तिनसुकिया जिले में बघजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग लगने की खबर है. घटनास्थल पर नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है. पिछले कई दिनों से इस कुएं से गैस बाहर निकल रही थी. मंगलवार को अचानक इसमें आग लग गई. आग के लपटें दो किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती हैं.आग बुझाने के काम में वायुसेना की भी मदद ली जा रही है.

आग की इस घटना में ऑयल फील्ड के आसपास के कम से कम 30 मकान जल गए हैं. आग की लपटें काफी दूर से देखी जा रही हैं. एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास से 1610 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया गया है. आग बुझाने के लिए ऑयल इंडिया, ओएनजीसी के दमकल और तिनसुकिया व डिब्रूगढ़ जिले से कई फायर टेंडर की कई गाड़ियां वहां भेजी गई हैं. जिला प्रशासन के कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुटी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है. आग की इस घटना में ओएनजीसी का एक कर्मचारी घायल हुआ है जिसे डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

सिलॉन्ग में रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि वायुसेना ने फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे हैं. रत्नाकर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की मदद में दमकल की 3 गाड़ियां भेजी गई हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 14 दिन से कुएं से गैस का रिसाव हो रहा था जिसमें मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग बुझाने के लिए सिंगापुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. सिंगापुर की कंपनी अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन एक्सपर्ट घटनास्थल पर मौजूद हैं. जिस वक्त आग लगी, उस समय कुएं से गैस रिसाव रोकने की कोशिश चल रही थी.

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दकमल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर लगी हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस घटना के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने गैस कुएं के आसपास फायर और इमरजेंसी सेवाएं लगाने का निर्देश दिया है. स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए सेना और पुलिस की टीम को भी लगाया गया है.

घटना के बारे में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार ने लोगों की सुरक्षा में पहले से ही कई कदम उठाए हैं. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख सचिव और डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं. एनडीआरएफ, अर्धसैनिक बल और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से भी बात हुई है और उन्हे घटना की जानकारी दी गई है.

ऑयल इंडिया का बयान

ऑल इंडिया ने एक बयान में कहा है कि कुएं की सफाई चल रही थी, इसी दौरान उसमें आग लग गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ओएनजीसीएल के एक दमकलकर्मी को हल्की चोट आई है. आग बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां लगी हैं. घटना को लेकर कुएं के आसपास लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके बाद असम सरकार के प्रमुख सचिव और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. तिनसुकिया जिला प्रशासन से मांग की गई है कि सुरक्षा व्यवस्था कायम की जाए ताकि एक्सपर्ट प्लांट में आ सकें. आसपास रहने वाले ऑयल इंडिया और ओएनजीसी के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया गया है. स्थिति एक बार सामान्य हो जाए, उसके बाद ‘अलर्ट’ और प्लांट के स्टाफ को वहां बुला लिया जाएगा.

rashifal

आज का राशिफल

Aries

10 जून 2020: बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है. आप अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे. बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें. आज का दिन तनाव से भरा रहेगा. नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें.

Taurus

10 जून 2020: शारीरिक और मानसिक बीमारी की जड़ दुःख हो सकता है. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी. बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है. आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें.

Gemini

10 जून 2020: सेहत बढ़िया रहेगी. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा. दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी. आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.

Cancer

10 जून 2020: जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है. निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे. उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है. आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो और इसके लिए दिन ठीक भी है. हालांकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है.

Leo

10 जून 2020: मानसिक शांति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए. कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में लगती हैं. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है.दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है. बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें. ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा.

Virgo

10 जून 2020: सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय. किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों. अगर आप यात्रा कर रहें हैं तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.

Libra

10 जून 2020: नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएं, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है. याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियां खड़ी कर सकता है. एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा. आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है. संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो. इसके लिए दिन ठीक भी है. हालांकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है.

Scorpio

10 जून 2020: भावनाओं का ज्वार तेज़ होगा. आपका व्यवहार आस-पास के लोगों को भ्रमित करेगा. अगर आप तुरंत परिणाम चाहेंगे तो निराशा आपको घेर सकती है. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें. पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें. आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें. आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है. आप जीवनसाथी के साथ झगड़े के चलते भावनात्मक तौर पर महसूस कर सकते हैं कि आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में खटास आ गई है. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.

Sagittarius

10 जून 2020: स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें. आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी. यदि आप अपने फ़ोन को किनारे उठाकर नहीं रखेंगे, तो कोई बड़ी ग़लती हो सकती है. सुनी-सुनाई बातों पर आंख मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. किसी भारी नुक़सान के चलते वैवाहिक जीवन कुछ बाधित हो सकता है. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.

Capricorn

10 जून 2020: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको फुर्तीला बनाए रखेगा. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी. आप दूसरों के तजुर्बों से कुछ सबक़ सीख सकते हैं. यह आपके आत्मविश्वास की मज़बूती के लिए बहुत ज़रूरी है. आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान और समझ सकें. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत कठिन लगता है और आज का दिन कुछ-कुछ ऐसा ही लग सकता है. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.

Aquarius

10 जून 2020: पेट के रोंगों, ख़ास तौर पर गैस, के मरीज़ों को तले और वसा-युक्त आहार से दूर रहने की ज़रूरत है. इससे उनकी दिक़्क़त बढ़ सकती है. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापस मिल सकते हैं. या फिर किसी नई परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. बच्चों के साथ बातचीत और कामकाज में आप कुछ परेशानियां महसूस करेंगे. रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी. लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा. हालांकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है.

Pisces

10 जून 2020: अधिक और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचें. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों. अगर आप अपनी ज़ुबान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. कहते हैं कि स्त्रियां शुक्र और पुरुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.

panchang-2-5

आज का पंचांग

आज 9 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज बुधवार है. बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही यह दिन बुध ग्रह से भी संबंधित है. बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट कट जाते हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 08.05 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 02.58 तक, 

योगः ऐन्द्र प्रातः 10.35 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.14 बजे।

नोटः आज रात्रि 03.42 से पंचक प्रारम्भ हो रहे है। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाँच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।