पंजाब के मुख्यमंत्री ने कोविड लॉकडाउन के चलते वित्तीय स्थिति का जायज़ा लिया

  • सभी विभागों को खर्चे तर्कसंगत करने के लिए कहा
  • कहा, ज़रूरी वस्तुओं के क्षेत्र और फ्रंटलाईन वर्करों को फंडों की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी
  • अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए 4 पार्कों पर ध्यान केंद्रित करते हुए औद्योगिक पुनुरुद्धार पर दिया ज़ोर

राकेश शाह, चंडीगढ़, 8 जून:

कोविड -19 के लम्बे समय के प्रभावों पर गंभीर अशंका व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को सभी विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने खर्चों को तर्कसंगत करें, जिससे इस महामारी के खि़लाफ़ जंग में किसी भी कीमत पर फंडों की कमी न आए।

वित्तीय प्रबंधन संबंधी कैबिनेट की उच्चधिकार समिति की वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के द्वारा मीटिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व भर के अध्ययन और रिपोर्टों को देखते हुए कोविड संबंधी जो गंभीर तस्वीर सामने आ रही है, उसमें अनुमान अच्छे नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि राज्य को पेश आर्थिक संकट के बावजूद स्वास्थ्य शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे ज़रूरी क्षेत्रों के पूँजीगत व्यय के 5000 करोड़ रुपए बरकरार रखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड और लॉकडाउन के कारण साल 2020-21 के कुल राजस्व प्राप्तियों में 30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है।

अनिर्धारित संकट के चलते राज्य की आर्थिक स्थिति का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निरंतर यह यकीनी बना रही है कि मुलाजि़मों और पैंशनरों को वेतन और पैंशनें समय पर मिलें और साथ ही पी.एस.पी.सी.एल. को बिजली सब्सिडी समय पर दी जाए। उन्होंने कहा कि इस आपदा के खि़लाफ़ जंग में 24 घंटे डटे स्वास्थ्य, पुलिस और स्थानीय निकाय विभागों के फ्रंटलाईन वर्करों को फंड जारी करने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय संकट के बावजूद स्थानीय शहरी इकाईयाँ और पंचायतों को सभी ग्रांटों का सफलतापूर्वक भुगतान किया गया है, जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि उनको वेतन देने में कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने आगे कहा कि मैडीकल बिलों, पेट्रोल और डीज़ल बिलों और अन्य सभी दफ़्तरी खर्चों का अब तक भुगतान हो चुका है और साथ ही नए एकीकृत वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया है।

राज्य को गंभीर आर्थिक संकट में से निकालने के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तेज़ी से औद्योगिक पुनद्र्धार पर ज़ोर देते हुए राजपुरा, बठिंडा, मत्तेवाड़ा (लुधियाना) और वज़ीराबाद (फतेहगढ़ साहिब) में औद्योगिक पार्कों के विकास पर और ज्यादा ज़ोर देने की माँग की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने की तरफ ध्यान देना चाहिए, ख़ासकर वह उद्योग और व्यापार जो महामारी के कारण चीन से बाहर जा रहे हैं।

वित्त विभाग के अनुमानों के अनुसार साल 2019-20 की 5,74,760 करोड़ रुपए की जी.एस.डी.पी. (संशोधित अनुमान) की अपेक्षा इस साल की जी.एस.डी.पी. में नाममात्र वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है। पिछली कुल राजस्व प्राप्तियाँ / जी.एस.डी.पी. वृद्धि के औसत रूझानों के अनुसार पंजाब को मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 62,246 करोड़ रुपए के राज्सव प्राप्ति की उम्मीद थी, परन्तु अब इसमें 25,758 करोड़ रुपए के करीब गिरावट आ रही है, जो कि कुल राजस्व प्राप्ति का 29.26 प्रतिशत बनता है।

इस घाटे और खर्च को चलाने के लिए राज्य द्वारा कजऱ् लेने की ज़रूरत के बावजूद, कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा फिर दोहराया गया कि किसानों के लिए बिजली सब्सिडी जारी रहेगी और यह सवाल ही पैदा नहीं होता कि राज्य सरकार तय हद से अतिरिक्त कजऱ् लेने के लिए इसकी जगह केंद्र सरकार द्वारा अनुमत सीधा नकद हस्तांतरण (डायरेक्ट कैश ट्रांसफर) को इसके विकल्प के तौर पर अपनाए। उन्होंने कहा कि यह सुधार देश के संघीय ढांचे की उल्लंघना है। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस मसले सम्बन्धी प्रधानमंत्री को लिखेंगे क्योंकि केंद्र सरकार राज्यों पर कजऱ् लेने के लिए ऐसी शर्तें नहीं लगा सकती।

यह कहते हुए कि इसके साथ और हाल ही में कृषि सुधारों संबंधी जारी अध्यादेश से न्यूनतम समर्थन मूल्य व्यवस्था के ख़ात्मे की शुरुआत होगी, कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह केंद्र को इस संबंधी पंजाब के विरोध को ज़ोरदार ढग़ से अवगत करवाएंगे।

इससे पहले मीटिंग के दौरान राज्य की कमज़ोर हो रही वित्तीय स्थिति का जायज़ा लिया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही वसूली में बड़ी कमी नजऱ आ रही है। अप्रैल 2020 के दौरान बजट अनुमानों के उलट कुल आमदन वसूली में 12 फीसदी की कमी आई है, जो मई में बढक़र 37 फीसदी तक पहुँच गई और यह इन दो महीनों के बजट अनुमानों का कुल 25 फीसदी बनता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कुल ख़र्च बजट 1,08,644 करोड़ था, जिसमें 95,716 करोड़ का आमदन ख़र्च और 12,928 करोड़ की मूल भूगतान शामिल था।

लॉकडाउन के दौरान राज्य की अपनी वसूली अप्रैल 2020 में सिफऱ् 396 करोड़ तक नीचे आई और इस महीने की कुल वसूली 6,796 करोड़ तक पहुँची और मई में यह 3891 करोड़ रही (राज्य की अपनी वसूली 1252 करोड़)। वास्तव में कुल वसूली (समेत 4200 करोड़ के बाज़ारी कजऱ्े के) अप्रैल से 5 जून 2020 तक मात्र 15,882 करोड़ रही।

देश के अंदर कोविड की बिगड़ती हुई स्थिति और राज्य की आमदन में लगातार गिरावट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि स्थिति में नज़दीकी भविष्य के दौरान सुधार होने की संभावना नहीं।

मीटिंग के दौरान स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार वी.के. गर्ग और वित्त विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सत्ता के लिए अपने मूल से सम्झौता करने वाली शिवसेना के संजय राऊत ने सोनू सूद पर कसा तंज़, घिरे आप

संजय राऊत अपने बड़बोले पन के लिए मशहूर हैं। उनके बयान महाराष्ट्र की राजनीति में छोटी मोटी लहर तो पैदा कर देते हैं परांतु कोई खास असर नहीं छोड़ते। संजय राऊत आजकल शिवसेना के मुख पृष्ठ ‘सामना’ के संपादकीय में यदा कदा अपनि अभिव्यक्ति की आज़ादी का आनंद लेते रहते हैं। महाराष्ट्र में कोरोना को नियंत्रित करने में उद्धव सरकार बुरी तरह से असफल साबित हुई है. प्रवासी मजदूरों के मामले में भी उद्धव सरकार निशाने पर रही. ऐसे में संजय राउत की खीज को समझा जा सकता है.

मराठी मानस का नारा बुलंद करने वाली हिन्दुत्व का अजेंडा चलाने वाली पार्टी जब सत्ता लोलुप हो कर कॉंग्रेस की घोर ध्रुवीकरण का समर्थन करने लगे तो संजय राऊत का विचलित होना समझ आता है। परंतु जब कोई मानवता के लिए काम करे तब ओछी राजनीति करना न केवल निंदनीय है अपितु घोर असंवेदन हीनता का परिचय देता है। संजय राऊत भी असंवेद्न्शील हो कर गलती कर बैठे। जहां एक ओर वह पंजाब के मोगा के रहने वाले सोनू सूद को गालियां बॅक रहे हैं वहीं हिन्दू हृदय सम्राट के बेटे तुष्टीकरण रूपी अश्व के नवारूढ़ उद्धव ठाकरे के साथ सोनू सूद की गलबहियों को नज़रअंदाज़ कर बैठे।

सोनू सूद ठाकरे पिता पुत्र के साथ मुहयमन्त्री निवास पर अपने राजनैतिक निर्देशकों से दिशा निर्देश लेते हुए

लॉकडाउन के दौरान पैदल घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद करके फिल्म अभिनेता सोनू सूद पूरे देश में छा गए. लेकिन महाराष्ट्र की सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों से सोनू सूद की लोकप्रियता देखि नहीं जा रही. जिस काम को करने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की थी, उसमे वो पूरी तरह से नाकाम रही और प्रवासी मजदूरों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. ऐसे में सोनू सूद मसीहा बन कर सामने आये और उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने का जिम्मा उठाया. लेकिन अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना इस बात को लेकर सोनू सूद के पीछे पड़ गई है और उन्हें भाजपा का एजेंट, पैसों के लिए काम करने वाला और न जाने क्या क्या कह दिया.

शिवसेना के मुख्यपत्र सामना में संजय राउत ने लिखा है कि सोनू सूद भाजपा के प्यादा है. जल्द ही वो यूपी और बिहार में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करते भी नजर आ सकते हैं. संजय राउत ने सामना के सम्पादकीय में लिखा है कि ‘महाराष्ट्र में सोशल वर्क की लंबी परंपरा रही है, इसमें महान सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा आम्टे शामिल रहे हैं, और अब इस लिस्ट में एक और व्यक्ति शामिल हो गए हैं, वह हैं सोनू सूद. उनके कई वीडियो और तस्वीरें दिख रही हैं, उनमें सोनू सूद चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान अचानक सोनू सूद नाम से नया महात्मा तैयार हो गया. प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए उनके नाम की चर्चा हो रही है. राज्यपाल ने भी उनकी तारीफ़ की है.’

इतनी भूमिका बाँधने के बाद संजय राउत लिखते हैं कि इन अभियानों के पीछे सोनू सूद महज एक चेहरा हैं. महाराष्ट्र के कुछ राजनीतिक दल सोनू सूद का इस्तेमाल उद्धव सरकार पर आरोप लगाने के लिए कर रहे हैं. ये लोग सोनू सूद को सुपरहीरो के तौर पर पेश करने में सफल रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की मदद के बिना वे कुछ नहीं कर सकते थे.’

संजय राउत इस सम्पादकीय में आगे लिखते हैं कि सोनू सूद को भाजपा के कुछ लोगों ने गोद ले लिया है और ये काम चुपके चुपके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बदनाम करने के लिए किया गया है. संजय राउत ने तो यहाँ तक कह दिया कि सोनू सूद पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए एक कथित स्टिंग का भी हवाला दिया. संजय राउत ने कहा कि जल्द ही सोनू सूद का जिक्र मन की बात में आएगा. जल्द ही उन्हें पीएम से मिलने के लिए बुलाया जाएगा और जल्द ही वो यूपी, दिल्ली में भाजपा के लिए प्रचार करते नज़र आएंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना को नियंत्रित करने में उद्धव सरकार बुरी तरह से असफल साबित हुई है. प्रवासी मजदूरों के मामले में भी उद्धव सरकार निशाने पर रही. ऐसे में संजय राउत की खीज को समझा जा सकता है.

करनाल, पुराने शहर की जनता को अब मिलेगा शुद्ध पेयजल

  1. बदली जाएगी 5 दशक पुरानी पेयजल पाइप लाइन
  2. दो नाले भी बनेंगे
  3. 20 लाख की लागत से 4.5 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछेगी 
  4. मेयर रेणू बाला गुप्ता ने की एक करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत 

मनोज त्यागी, करनाल 8 जून:

सी.एम. सिटी के पुराने शहर की जनता को अब शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। लीकेज की वजह से उनके घरों में गंदा पानी नहीं आएगा। वर्षों पुरानी समस्या का आगामी कुछ महीनों में हल हो जाएगा। करीब 50 साल पहले डाले गए पी.वी.सी. व सी.सी. निर्मित पानी की लाइनें बदले का काम शुरू हो गया है। सोमवार को मेयर रेणू बाला गुप्ता ने जुंडला गेट स्थित वाल्मीकि बस्ती से इसकी शुरुआत की। मेयर ने पहले भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वार्ड-15 के पार्षद युद्धवीर सैनी भी मौजूद रहे। महापौर रेणू बाला गुप्ता पेयजल पाइप लाइन के साथ ही 3 अन्य कार्यों को भी हरी झंडी दिखाई। इन पर अनुमानित 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। मेयर ने बताया कि करीब 76 लाख की लागत से 3.2 किलोमीटर लंबी बीआई वाटर सप्लाई पाइप डाली जाएंगी। यह पाइप करीब 200 साल तक खराब नहीं होंगे। यह काम 4 महीने में पूरा हो जाएगा। 11.17 लाख की लागत से आरसीसी पाइप के दो नाले बनाए जाएंगे।  बॉक्स टाइप ड्रेन के निर्माण कार्य की शुरूआत मेयर ने की। यह नाले बांसो गेट स्थित राजकीय विद्यालय के निकट से डाले जाएंगे। जो 150-150 फुट लम्बे होंगे। पुराने शहर में 20 लाख की लागत से 4.5 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन भी बदली जाएंगी। इसके अलावा कर्ण गेट में 3.34 लाख से एक टॉयलेट का निर्माण भी किया जाएगा। पुराने शहर के लोगों ने मेयर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को काम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मेयर रेणू बाला गुप्ता के साथ पार्षद युद्धवीर सैनी, मुख्य अभियंता रामजी लाल, एक्सईएन एलसी चौहान, एसडीओ लख्मीचंद राघव व एसडीओ रणबीर सिंह मौजूद रहे। 

वार्ड-15 के पुराने शहर में करीब 25 हजार की आबादी को इन विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। लॉकडाऊन से पहले वार्ड-13 में पेयजल पाइप लाइन बदलने का काम मेयर ने शुरू करवाया था। दोनों वार्डों की करीब 60 हजार आबादी को इससे फायदा होगा। मेयर ने कहा कि वार्ड की जनता काफी समय से पाइप बदलने की मांग कर रही थी। इसका टैंडर पहले ही हो चुका था। लॉकडाउन की वजह से अब काम कुछ देरी से शुरू हुआ है। वाटर सप्लाई के लिए 4 व 6 इंच की पाइप लाइन गलियों के आकार के हिसाब से बिछाई जाएंगी। करीब 10 गलियों में इन्हें बदला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने साकार किया जनता का सपना : रेणू बाला महापौर 

मेयर रेणू बाला गुप्ता ने कहा कि इसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को जाता है। उन्होंने जनता के इस सपने को साकार किया। उनकी जानकारी में जैसे ही यह मामला आया तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया। अधिकारियों को पुराने शहर की पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर निगम ने इसका एस्टीमेट तैयार किया। माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से ही आज पुराने शहर में यह काम शुरू हो पाया है। सी.एम. ने करनाल शहर का यह सपना पूरा किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी चाहते हैं कि करनाल तरक्की के नए आयाम छूए। वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए पूरा शहर उनका आभारी है। जल्द ही पुराने शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होने लगेगा। मेयर ने श्रमिकों को मास्क भी बांटे। 

बॉक्स सालों पुरानी अब होगी पूरी होगी : पार्षद 

पार्षद युद्धवीर सैनी ने कहा कि वार्ड की वर्षों पुरानी समस्याओं के निदान के लिए वार्ड की जनता की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व महापौर रेणु बाला का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि नागरिकों को सभी सहूलियतें मिलें। इसी सोच के साथ मेयर रेणू बाला गुप्ता के नेतृत्व में करनाल नगर निगम निरंतर आगे बढ़ रहा है।

लावारिस लाश, पंचकुला पुलिस

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि— एक नामपता नामालुम पुरूष जिसको सरकारी अस्पताल सैक्टर-06,पंचकुला में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया था तथा जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी । जिस बारे मे डी0डी0 नम्बर – 17, दिनांक 06.06.2020 थाना सैक्टर-05, पंचकुला दर्ज है । नाश को सरकारी अस्पताल सैक्टर-06,पंचकुला मोर्चरी मे रखा हुआ है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है । 

               हुलिया मृतक व्यक्ति :

 रंग काला, काले सफेद बाल, काली सफेद दाडी जिसने सफ़ेद रंग की चैकदार कमीज पहनी हुई है तथा साथ में एक नीले रंग की चादर ली हुई है, उम्र करीब 35-40 साल व लम्बाई लगभग 5 फुट है ।

               जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक व्यक्ति के बारे मे सूचना हो तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।               

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 08.06.2020

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 137, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Ramesh Kumar R/o NIC, Mani Majra, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate near Gate No. 2, Infosys Building, IT Park, Chandigarh on 07.06.2020. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 124, U/S 323, 324, 341, 147, 148, 149 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Pawan Kumar @ Pana R/o # 88, Hallo Majra, Chandigarh who alleged that Biru @ Kancha, Monu, Dalip and 3 others attacked on complainant & his friend Mandeep @ Guli with knife near Aare Wali Gali, Hallo Majra, Chandigarh on 07.06.2020. Both got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राज्य में सीधी बीजाई के तहत 25 प्रतिशत क्षेत्रफल आऐगा – पन्नू

  • धान की सीधी बीजाई की तकनीक को पंजाब के किसानों द्वारा भरपूर समर्थन
  • राज्य सरकार द्वारा 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर सीधी बीजाई वाली 4000 मशीनें और धान की फ़सल लगाने वाली 800 मशीनें किसानों को देने की मंजूरी

धान की सीधी बुआई दो विधिओं यथा नम विधि एवं सूखी विधि से की जाती है। नम विधि में बुवाई से पहले एक गहरी सिंचाई की जाती है। जुताई योग्य होने पर खेत तैयार कर सीड ड्रिल से बुवाई की जाती है। बुवाई के बाद हल्का पाटा लगाकर बीज को ढँक दिया जाता है, जिससे नमीं सरंक्षित रहती है।

राकेश शाह, चंडीगढ़:

कोरोनावायरस की महामारी के दरमियान मज़दूरों की कमी की समस्या से निपटने के लिए पंजाब के किसानों ने इस साल धान की रिवायती बीजाई की बजाय सीधी बीजाई को भरपूर प्रोत्साहन दिया है जिससे राज्य में धान का 25 प्रतिशत क्षेत्रफल इस नवीनतम प्रौद्यौगिकी के तहत आने की संभावना है। यह कदम जहाँ मज़दूरों के खर्चे रूप में कटौती लायेगा, वहीं पानी की बचत के लिए भी बहुत सहायक होगा।

बोते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान देना चाहिए (डेमोक्रेटिकफ्रंट विशेषज्ञ)

  1. धान की बुवाई करने से पहले जीरो टिल मशीन का संशोधन कर लेना चाहिए, जिससे बीज (20-25 किग्रा. प्रति हे.) एवं उर्वरक निर्धारित मात्रा (120 किग्रा. डी.ए.पी.) एवं गहराई (3-4 सेमी.) में ही पड़े। ज्यादा गहरा होने पर अंकुरण तथा कल्लों की संख्या कम होगी इससे धान की पैदावार में कमी आ जाएगी।
  2. बुवाई के समय, ड्रिल की नली पर विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसके रूकने पर बुवाई ठीक प्रकार नहीं हो पाती, जिससे कम पौधे उगेंगे और उपज कम हो जायेगी। यूरिया और म्यूरेट आफ पोटाश उर्वरकों का प्रयोग मशीन के खाद बक्से में नहीं रखना चाहिए। इन उर्वरकों का प्रयोग टाप ड्रेसिेंग के रूप में धान पौधों के स्थापित होने के बाद सिंचाई उपरान्त करना चाहिए।
  3. बुवाई करते समय पाटा लगाने की आवश्यकता नहीं होती अतः मशीन के पीछे पाटा नहीं बांधना चाहिए। सीधी बुवाई जीरो टिलेज धान की खरपतवार एक समस्या के रूप में आते है क्योंकि लेव न होने से इनका अंकुरण सामान्य की अपेक्षा ज्यादा होता है। बुवाई के पश्चात 48 घंटे के अन्दर पेन्डीमीथिलिन (स्टाम्प) की एक लीटर प्रति⁄हे. सक्रिय तत्व की दर से 600 से 800 लीटर पानी में छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव करते समय मिट्टी में पर्याप्त नमी रहनी चाहिये तथा यह समान रूप से सारे खेत में करना चाहिये। ये दवाएं खरपतवारों के जमने के पूर्व ही उन्हें मार देती है। बाद में यदि चौड़ी पत्ती के घास आये तो उन्हें 2, 4–डी 80% सोडियम साल्ट 625 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए। खड़ी फसल में बाद में उगने वाले खरपतवार निराई करके निकाल देना चाहिए वैसे निचले धनखर खेतों में जल भराव के कारण खरपतवार कम आते है।

धान की सीधी बीजाई (डी.एस.आर.) की प्रौद्यौगिकी को उत्साहित करने और किसानों को यह प्रौद्यौगिकी बड़े स्तर पर अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी पर सीधी बीजाई वाली 4000 मशीनों और धान की फ़सल लगाने वाली 800 मशीनें देने की मंजूरी दे दी है।

कृषि सचिव काहन सिंह पन्नू ने बताया कि पंजाब ने मौजूदा साल के दौरान सीधी बीजाई की तकनीक के तहत लगभग पाँच लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल लाने का लक्ष्य निश्चित किया था परन्तु मज़दूरों की कमी आने और किसानों की तरफ से प्रगतिशील प्रौद्यौगिकी अपनाने के लिए दिखाई गई गहरी रूचि के कारण 6-7 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल इस तकनीक के तहत आने की संभावना है जो पंजाब में धान की कुल बीजाई का 25 प्रतिशत क्षेत्रफल बनता है।

उन्होंने आगे बताया कि सीधी बीजाई की तकनीक पानी की 30 प्रतिशत बचत करने के अलावा धान की लगवाई में प्रति एकड़ 6000 रुपए की कटौती लाने में मददगार साबित होती है। उन्होंने बताया कि पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की रिपोर्टों और अनुसंधान के मुताबिक सीधी बीजाई वाले धान का झाड़ भी रिवायती तरीके से लगाऐ गए धान के बराबर ही होता है।

लाभ (डेमोक्रेटिकफ्रंट विशेषज्ञ)

  1. धान की नर्सरी उगाने में होने वाला खर्च बच जाता है। इस विधि में जीरो टिल मशीन द्वारा 20-25 किग्रा. बीज प्रति⁄हे. बुवाई के लिए पर्याप्त होता है।
  2. खेत को जल भराव कर लेव के लिए भारी वर्षा या सिंचाई जल की जरूरत नहीं पड़ती है। नम खेत में बुवाई हो जाती है।
  3. धान की लेव और रोपनी का खर्च बच जाता है।
  4. समय से धान की खेती शुरू हो जाती है और समय से खेत खाली होने से रबी फसल की बुवाई सामयिक हो जाती है जिससे उपज अिधक मिलती है।
  5. लेव करने से खराब हुई भूमि की भौतिक दशा के कारण रबी फसल की उपज घटने की परिस्थिति नहीं आती है। रबी फसल की उपज अधिक मिलती है।

पन्नू ने आगे बताया कि कृषि क्षेत्र में धान की बीजाई ही एक ऐसा कार्य है जिसके लिए मज़दूरों की बहुत ज़रूरत पड़ती है और इस साल मज़दूरों की कमी होने के कारण कृषि विभाग ने किसानों को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की तरफ से हाल ही में की गई सिफारिशों के मुताबिक धान की सीधी बीजाई करने की सलाह दी है। विभाग के मुलाजिमों द्वारा भी बेहतर तरीके से क्षेत्र में जाकर किसानों को नयी प्रौद्यौगिकी संबंधी सीध दी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस नयी प्रौद्यौगिकी में सबसे नाजुक पक्ष खरपतावार को कंट्रोल करना है जिस कारण किसानों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा सीधी बीजाई करने से पहले खरपातवारनशक की खरीद ज़रूर की जाये और धान की बीजाई के 24 घंटों के अंदर-अंदर इस का छिडक़ाव किया जाये।

सावधानियां (डेमोक्रेटिकफ्रंट विशेषज्ञ)
धान की जीरो टिलेज से बुवाई करते समय निम्नलिखित सावधानियां अपनानी चाहिएः

  1. बुवाई के पहले ग्लाइफोसेट की उचित मात्रा को खेत में एक समान छिड़कना चाहिए।
  2. ग्लाइफोसेट के छिड़काव के दो दिनों के अंदर बरसात होने पर, या नहर का पानी आ जाने पर दवा का प्रभाव कम हो जाता है।
  3. खेत समतल तथा जल निकासयुक्त होना चाहिए अन्यथा धान की बुवाई के तीन दिनों के अंदर जल जमाव होने पर अंकुरण बुरी तरह प्रभावित होता है।
rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

08 जून 2020: शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है. अटके हुए मामले और घने होंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ खाना खाएं या साथ बैठकर फ़िल्म देखें. इससे आपको सुकून मिलेगा. रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है. कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिया का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. आज का दिन कुछ यूं थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें.

Taurus

08 जून 2020: अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएं. उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. आप अपने प्रिय द्वारा कही गई बातों के प्रति काफ़ी सम्वेदनशील होंगे. अपने जज़्बात पर क़ाबू रखें और ऐसा कोई ग़ैरज़िम्मेदाराना काम न करें, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें. लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं.

Gemini

08 जून 2020: निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है.

Cancer

08 जून 2020: सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय. किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है. आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है. अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है. बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएं, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल सकता है. अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है.

Leo

08 जून 2020: आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आप आज ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो जाए. ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा. आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें. आपके आक्रामक मिज़ाज के चलते जो आपको नापसंद करते हैं, आप और ज़्यादा उनकी आंखों की किरकिरी बन सकते हैं. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. संभव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे. आज किसी भी चीज़ की अति से बचना होगा नहीं तो सेहत ख़राब होने के आसार हैं.

Virgo

08 जून 2020: किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. दूसरों की कमियां ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है. आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है. बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें. अन अपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है. आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो, सिर्फ़ प्यार हो. खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है.

Libra

08 जून 2020: आज लाभ लेने के लिए अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं. आज के दिन प्यार की कली चटक कर फूल बन सकती है. किसी नई परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. आज आपका जीवनसाथी बद-से-बदतर व्यवहार कर सकता है. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Scorpio

08 जून 2020: आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएं. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें. आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है. अपने रोमांटिक ख़्यालों को हर किसी को बताने से बचें. कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है. यदि आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएं, तो आनंद दोगुना हो जाएगा.

Sagittarius

08 जून 2020: आज ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें. ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है. प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है. इसका अनुभव कीजिए. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं. बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है.

Capricorn

08 जून 2020: हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान और योग फ़ायदेमंद साबित होंगे. दिन बहुत लाभदायक नहीं है, इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

Aquarius

08 जून 2020: आप जल्द ही लंबे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं, लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है. आज का दिन बहुत लाभदायक नहीं है, इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. ग़ुस्से का उफ़ान रोक पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुंचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है. आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का संतुलन बिगाड़ सकता है.

Pisces

08 जून 2020: ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएं. अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहना जारी रहेगा. किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें. नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं. बस आज अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया सांयः 07.57 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 01.45 तक, 

योगः शुक्ल दोपहर 12.52 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।