सरकार को है बच्चों की पढ़ाई की फिक्र, इसलिए खोली जा रही बुक्स स्टेशनरी शॉप्स: उपयुक्त झज्जर

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम (सारिका तिवारी), चंडीगढ़ – 17 अप्रैल

एक ओर देश इतने बड़े स्वास्थ्य औऱ आर्थिक संकट से गुजर रहा है ,देशभर में लॉक डाउन है ऐसे में अपने दम्भ जड़ित आत्मविश्वास का परिचय देते हुए हरियाणा सरकार ने बच्चों की पढ़ाई को उनके स्वास्थ्य के मुकाबले अधिक तरजीह देते हुए किताबों और स्टेशनरी की दुकानों को खोलने का फैसला लिया।

आज जारी एक अधिसूचना के माध्यम से उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए उन्हें जल्दी से जल्दी किताबें उपलब्ध करवाने के लिए दुकानें खोली गई है ।

जहां एक ओर हरियाणा के पड़ोसी राज्यों ने 3 महीने की फीस न लेने का फैसला किया है वही हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की अभी ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है जिससे जिसमें कहा गया हो कि 3 महीने की फीस माफ की जाती है प्रदेश निवासियों को उम्मीद है कि सरकार स्वयं इस दिशा में कोई कदम उठाएगी परंतु ऐसा जान पड़ता है कि सरकार के विवेक और कोरोना जैसी महामारी पर शिक्षा माफिया भारी पड़ रहा है ।

यह तो सर्वविदित है के देश में सर्व शिक्षा अभियान सरकारी स्कूलों में किताबें करवाई जाती हैं किस खासतौर पर यह दुकान है करवाई जा रही ऐसा ना हो कि कहीं फीस वसूलने के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निजी स्कूल प्रशासन और सरकार पर दबाव डाल रहे हैं ,ऐसा ना हो कि जल्द ही प्रदेश सरकार स्कूल प्रबन्धनों से प्रभावित होकर बच्चों के प्रति संवेदनहीन हो जाए ।

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

18 अप्रैल 2020: आप किसी चीज को पाने की इच्छा रखते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आप आसानी से हर उस चीज को प्राप्त करने में सक्षम होने जा रहे हैं. हालांकि इस क्षमता का गलत तरीके से उपयोग न करें. अपना रास्ता पाने के लिए इसका उपयोग करें लेकिन इसे सही करें.

Taurus

18 अप्रैल 2020: आपको आज खुद को प्रेरित करना चाहिए. पिछले कुछ दिन आपके पक्ष में रहे हैं और अब आपको वह सब कुछ प्राप्त होने की आदत है जो आप छूते हैं. हालांकि आज आप जो चाहते हैं उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. सुनिश्चित करें कि आप दिन के लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित हैं.

Gemini

18 अप्रैल 2020:  आज आपके लिए सही निर्णय लेना आसान होगा. आप सीधे सोच रहे हैं और आप बहुत स्पष्ट स्थिति में हैं. यदि कोई बड़ा निर्णय लेना है तो आज उसे करने का एक अच्छा समय है. यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके बारें में आप जानते हैं कि वो दुविधा में हो सकता है तो उसकी मदद कर सकते हैं.

Cancer

18 अप्रैल 2020: आप अपने जीवन के निर्णयों को अपने हाथों में लेना पसंद करेंगे और यह एक अच्छी बात है. अपनी सारी ऊर्जा लगाएं और उसे प्राप्त करें जो आप किसी को पता लगने देने के बिना ही करने की पाने की कोशिश कर रहे हैं. मंथन करें तो आप महसूस करेंगे कि आप कितना कुछ कर सकते हैं. आपको वास्तव में किसी की जरूरत नहीं है.

Leo

18 अप्रैल 2020: आपके दिमाग में बहुत कुछ है लेकिन आपको चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है. आप सोचते हैं कि चीजें आपके लिए काम नहीं कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है. बस सही समय का इंतजार करें. बहुत जल्द अच्छा वक्त आने वाला है. कोशिश करें कि आज ज्यादा तनाव न लें.

Virgo

18 अप्रैल 2020: आज किसी भी जानकारी को अपने पास न रखें. यदि आपको लगता है कि कुछ ऐसा पता चला है जो आपके आसपास के अन्य लोगों को पता होना चाहिए तो इसे साझा करें. यह आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. आज स्वयं निर्णय लेने के बजाय निर्णय लेते समय दूसरों से मदद मांगना सबसे अच्छा होगा.

Libra

18 अप्रैल 2020: आज आपको तनाव से छुटकारा मिल सकता है. काफी समय के बाद किसी पुराने दोस्त या चाहने वाले से आपकी बात हो सकती है. यह समय आपके लिए अच्छा है क्योंकि इस वक्त आपका दिमाग फ्रेश है और नए-नए विचार आ रहे हैं. आप अपने लक्ष्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे.

Scorpio

18 अप्रैल 2020: आज अपने से छोटे किसी से सलाह लेने का मन कर सकता है. मानो या न मानो वे इन दिनों बहुत कुछ जानते हैं. आपको किसी ऐसी चीज का सामना करना पड़ेगा जिसमें आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद की जरूरत है जो हर नई चीज पर फिट होता है. आप नई दुनिया के साथ बने रहने का प्रयास करते हैं लेकिन आप पुराने विचारों को धारण करने वाले व्यक्ति हैं.

Sagittarius

18 अप्रैल 2020: आज जोखिम न लें, पेशेवर बनें और पारंपरिक मार्ग की तरफ जाएं. नई चीजों की कोशिश करने और जोखिम उठाने के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं है. जो आप जानते हैं उससे चिपके रहें और इससे आपके लिए एक अच्छा दिन होगा. आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मदद मिल सकती है जिससे आपको कभी आशा ही नहीं होगी. इस पर आप चौंकिए नहीं.

Capricorn

18 अप्रैल 2020: आपकी संचार शक्तियां आज मजबूत हैं. लोगों को आमतौर पर आपको समझने में कठिनता होती है लेकिन आज ये समस्या नहीं होगी. आज आप खुले और खुश रहेंगे. काम करने में आपको मुश्किलें आ सकती हैं और लोग चीजों के प्रति आपके सनकी दृष्टिकोण को समझेंगे.

Aquarius

18 अप्रैल 2020: आज आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें. कुछ ऐसे लोग हैं जो सामाजिक जीवन में आपकी जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आप चिंता न करें, आपके असली दोस्त कभी भी आपके साथ कुछ ऐसा नहीं होने देंगे. आप दूसरों से प्यार करते हैं और लोग भी आपकी परवाह करते हैं इसीलिए बहुत ज्यादा तनाव न करें क्योंकि यह सिर्फ एक गुजरता हुआ चरण है.

Pisces

18 अप्रैल 2020: आपको ऐसा लगता है कि आप अपने आसपास की चीजों से बचे हुए हैं और यह सच हो सकता है. आज आप जानकारी प्राप्त करने के नए तरीके खोजेंगे. हो सकता है कि लोग आपको रिस्क लेने से दूर रख रहे हों क्योंकि वे आपकी रक्षा करना चाहते हैं. लेकिन आप उन्हें याद दिलाएं कि आप चीजों को खुद संभालने के लिए काफी मजबूत हैं इसीलिए अगर सच को आपके सामने रखा जाए तो बेहतर होगा.

panchang-2-3

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 10.18 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 04.25 तक, 

योगः शुक्ल सांय 06.41 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.57, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

नोटः आज वरूथिनी एकादशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

चंडीगढ़ में एक को छुट्टी मिलने के बाद 2 नए मामले सामने आए

राकेश शाह, चंडीगढ़ :

शुक्रवार को  मोहाली  के  नया गाव में एक नया केस आने के बाद शहर में दो और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में  आज एक मरीज़ घर वापिस जाने के बाद फिर एक ख़बर  चंडीगढ़ वाँसीयो के लिए बुरी आई हे ।3 दिन के बाद एक बार फिर शहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 2 केस आए हे ।

पीजीआई के मुताबिक शुक्रवार देर रात पीजीआई के सीडी वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो हेल्थ वर्करों को एडमिट किया गया है। धनास स्थित 50 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह हेल्थवर्कर है।

दूसरी मरीज सेक्टर-30 की 53 साल की महिला बताई जा रही है। वह गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है।सेक्टर 30 में रहने वाली महिला रेनू कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला के संपर्क में आए 41 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया हे यह महिला हाउसवाइफ है। मलोया में उसकी पोती रहती है। वहां भी 7 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है।