पंचकूला में अवैध हुक्का बार पूरी तरह से बन्द किये जाएंगे: पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल

सारिका तिवारी, पंचकूला,31 दिसम्बर

पंचकूला में अवैध हुक्का बार पूरी तरह से बन्द किये जाएंगे , पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि इसके लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही हैं। इस मामले में कल रात ही 3 एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हुक्का बारों पर पुरी तरह से नियंत्रण करने के लिए एसडीएम, एसीपी, फुड आॅफिसर, ड्रग कंन्ट्रोलर की समिति द्वारा छापेमारी की जा रही है और आगे भी कई जाती रहेगी।


आज वर्ष 2019 में किये गए कार्यों और नए वर्ष में किये जाने वाले कार्यों पर संवादाताओं से रू ब रू कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल और प्रशासन की ओर से उपायुक्त मुकेश आहुजा मौजूद थे।

इस अवसर पंचकूला के उपायुक्त मुकेश आहुजा ने बताया कि वर्ष 2020 में जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति देने की दिशा में 46 नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की है। ये अधिकारी गांवो की समस्याओं का अध्यन कर उनकी रिर्पोट उपायुक्त व संबधीत अधिकारी को सोंपेगे व उस पर होने वाले कार्य के ऊपर नियंत्रण निगरानी बनाए रखेगे। निश्चित अवधि कार्य खत्म करने की जिम्मेवारी इन्हीं नोडल अधिकारियों की रहेगी। हमारे मीडिया के साथी विकास की इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशासन को अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से अवारा कुत्तों समेत अन्य जानवरों पर नियंत्रण करने, सोलिड वेस्ट मेंनेजमैंट, पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की अन्य अनुशंसाओं को लागू करने, रोजगार के नए अवसरों को उपल्बध करवाने के कार्यक्रम प्राथमिकता पर रहेगें। उन्होने कहा कि रोेजगार के लिए हर तिमाही पर जाॅब फेयर आयोजित किए जाएगे जिसमें राज्य से बाहर की कम्पनियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस माह आयोजित किए गए जाॅब फेयर में 25 युवाओं को नियुक्ती पत्र मिले इसके दायरे को और अधिक विस्तृत किया जाएगा। मोरनी-पिंजौर क्षेत्र के गांवों में रोजगार के लिए स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीण आजीविका क्षेत्र में रोेजगार के नए आयाम उत्पन्न किए है। जिले में 1003 स्वय सहायता समूह कार्य कर रहे है। इन्हें और अधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा इनका दायरा भी बढ़ाया जाएगा। हमारा उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारी को समाप्त करना तथा उन्हें उनके ही गांव में रोजगार प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विसेज को सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से बेहतर बनाया गया है नव वर्ष में इन काॅमन सर्विस सेंटर की संख्या ओर अधिक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिंजौर व कालका के एतिहासिक स्थलों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। बावड़ियों का पूनरोद्धार किया जाएगा। गांवो मे मछली पालन के द्वारा जोहड़ों को नया रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालका में काली माता मंदिर क्षेत्र में पार्किग की समस्याओं के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से जमीन के लिए निविदाऐं आमत्रित की जा रही है। चण्डीगढ़ बद्दी रेलवे लाइन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 कि.मी. के स्ट्रैच का पथ रेलवे द्वारा परिवर्तित किए जाने से इसमें समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध मांईनिग को रोकने के लिए लगातार छापेमारी तथा इसमें शामिल वाहनों पर शोरूम कीमत की 50 प्रतिशत पेंनेल्टी लगाने से अवैध मांइनिग की रोकथाम में काफी सुधार आया है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र में जनता और प्रशासन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। मीडिया के माध्यम से ही सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया और प्रशासन के टीम भावना से कार्य करने से जनता की समस्याओ का हल जल्दी होता है। लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की निगरानी से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलता है। लोगो को समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याएं बताने का अवसर प्राप्त होता है और साथ ही समाचार पत्र प्रशासन के लिए दर्पण का भी कार्य करते है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से इस जिले की 6.50 लाख जनता की समस्याओं, जरूरतों और संवेदनाओं का पता चलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पंचकूला जिले की प्रगति और क्षेत्र की समस्याओ के समाधान के लिए प्रशासन मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।

इस अवसर पर जिले के छायाकार, पत्रकार, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा, एसडीएम सुशील कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपीओ दंमन सिंह उपस्थित थे।

झारखंड और महराष्ट्र के बाद बिहार से विलुप्त हो सकती है भाजपा

विधानसभा चुनावाें में साल दर साल भाजपा से अलग हाेती गई सहयोगी दलों की राह
2005 में सहयोगी दल को 18, 2009 में 14, 2014 में 8 व 2019 में सीटाें पर नहीं हुआ समझाैता

प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ा बयान दिया है. पीके ने कहा है कि जेडीयू को बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। यह भाजपा से किनारा करने के संकेत हैं, वैसे भी 2014 चुनाव जीतने के बाद ही से मोदी प्रशांत की दोस्ती में खटास आ चुकी है, यह नहीं बंगाल विजय का सपना देखने वाली भाजपा के लिए पीके और ममता की दोस्ती भी मुश्किल खड़ी कर सकती हैभाजपा ने यदि आपण रणनीति नहीं बदली तो सभी राज्य धीरे धीरे भाजपा मुक्त हो जाएँगे।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चर्चित रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ा बयान दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि जेडीयू को बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में जेडीयू हमेशा से बीजेपी से बहुत बड़ी पार्टी रही है और इसी के आधार पर आगे भी रहेगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जेडीयू हमेशा से बड़े भाई की भूमिका में रही है.

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाना चाहिए. इतना ही नहीं, जेडीयू उपाध्यक्ष ने साफ कर दिया कि बिहार में जेडीयू की सरकार है. बीजेपी उसकी सहयोगी पार्टी है.

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अगर 2010 के विधानसभा चुनाव को देखा जाए जिसमें जेडीयू और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो यह अनुपात 1:1.4 था. अगर इसमें इस बार मामूली बदलाव भी हो, तो भी यह नहीं हो सकता कि दोनों दल समान सीटों पर चुनाव लड़ें. जेडीयू अपेक्षाकृत बड़ी पार्टी है जिसके करीब 70 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास करीब 50 विधायक हैं. 

प्रशांत किशोर के बयान को जेडीयू ने सही ठहराया है. जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू की बड़ी भूमिका में होगी. हालांकि ये अभी तय नहीं हुआ है. उधर, बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर कोई पार्टी के अधिकारी नहीं हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि, हम बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

‘आंदोलनकारी छात्रों से अपील करता हूं कि वे अपनी हड़ताल को खत्म कर दें.’ : VC जगदीश कुमार

जेएनयू (JNU) के नए हॉस्टल मैन्यूअल के अनुसार सिंगल-सीटर रूम का किराया 20 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि परिसर में बुधवार यानी 1 जनवरी 2020 से हॉस्टल के नये मैनुअल लागू कर दिये जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से एक अपील में यह भी कहा गया है कि छात्र अपनी हड़ताल खत्म कर दें. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, स्कूलों के डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों की एक बैठक के बाद द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया जिसमें छात्रों से आग्रह किया गया था, जिन्होंने अपनी ‘मॉनसून सेमेस्टर 2019 की शैक्षणिक आवश्यकताओं’ को पूरा कर लिया है वे बुधवार से 5 जनवरी के दौरान नए सेमेस्टर में रजिट्रेशन करा लें.

विश्वविद्यालय ने कहा है कि जिन लोगों ने’शैक्षणिक आवश्यकताओं’ को पूरा नहीं किया है, उन्हें इस अवधि के दौरान अस्थायी रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाएगी. कहा गया है कि अस्थायी रूप से पंजीकृत छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन की वैधता बनाए रखने के लिए 20 जनवरी, 2020 तक ‘शैक्षणिक आवश्यकताओं’ को पूरा करना आवश्यक है.

परिणाम 20 जनवरी तक होंगे घोषित

सर्कुलर में कहा गया है कि डीन और चेयरपर्सन यह सुनिश्चित करेंगे कि 20 जनवरी, 2020 को या उससे पहले सभी अस्थायी रूप से रजिस्ट्रेशन छात्रों का मूल्यांकन, परीक्षा और ग्रेडिंग पूरी हो जाए. सभी छात्रों के लिए, शीतकालीन कैलेंडर शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शुरू होगा . विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, जिन छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और परीक्षा नहीं दी, उन्हें ईमेल और वॉट्सऐप  के माध्यम से प्रश्न पत्र भी भेजे गए. वे सेमेस्टर के लिए अस्थायी रूप से पंजीकरण कर सकते हैं, अपने संबंधित स्कूलों में परीक्षा दे सकते हैं और परिणाम 20 जनवरी तक घोषित किए जाएंगे.’

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने कहा कि छात्रों ने JNU रजिस्ट्रार और रेक्टर के साथ बैठक की, जहां कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि छात्र संघ यह तय करने के लिए एक बैठक आयोजित करेगा कि वे परीक्षा देंगे या नहीं. विश्वविद्यालय के छात्र हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ दो महीने से हड़ताल पर हैं क्योंकि इसमें फीस वृद्धि और लेवी सेवा और उपयोगिता शुल्क के प्रावधान हैं. हालांकि, जेएनयू के एक अधिकारी ने कहा कि सेवा और उपयोगिता शुल्क विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देगा और जो छात्रों से नहीं लिया जाएगा.

VC जगदीश कुमार ने की अपील

JNU के वाइस-चांसलर, जगदीश कुमार ने छात्रों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने हाल की कुछ घटनाओं पर चिंता भी व्यक्त की. कुमार ने कहा, ‘विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित निकायों ने कमरे के किराए और छात्रावास के शुल्क को संशोधित करने के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया, लेकिन एक गलत धारणा बनाई गई जैसे कि प्रशासन छात्रों को नुकसान पहुंचाने के लिए इन बदलावों को अमल में लाया जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बजट में बढ़ते राजकोषीय दबाव के बीच आरामदायक और अनुकूल छात्रावास आवास बनाए रखने के लिए छात्रावास के शुल्क में मामूली वृद्धि की आवश्यकता थी.कुमार ने कहा कि प्रशासन ने नए छात्रावास नियमों पर लगाए जा रहे आरोपों पर आंदोलनकारी छात्रों के साथ सार्थक संवाद स्थापित करने के कई प्रयास किए. आंदोलनकारी छात्रों ने शिक्षकों और अन्य छात्रों को कुछ स्कूल भवनों में प्रवेश करने से रोका. कुमार ने कहा, ‘विश्वविद्यालय मानसून सेमेस्टर 2019 की अपनी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छात्रों को एक और मौका दे रहा है. मैं आंदोलनकारी छात्रों से अपील करता हूं कि वे अपनी हड़ताल को खत्म कर दें.’

UP की तर्ज़ पर दिल्ली पुलिस भी बलवाइयों से जुर्माना वसूलेगी

यूपी में मुख्यमंत्री के आदेश पर बलवा करने वालों की पहचान करके उनसे ही नुकसान की भरपाई की बात कही गई थी. जिसके बाद जिलाधिकारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनकी संपत्ति को सील कर दिया. 

नई दिल्ली:

दिल्ली में अब किसी भी प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई करवाई जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर बीते महीने देश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. यूपी में मुख्यमंत्री के आदेश पर बलवा करने वालों की पहचान करके उनसे ही नुकसान की भरपाई की बात कही गई थी.

जिसके बाद जिलाधिकारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनकी संपत्ति को सील कर दिया.

अब खबर है कि दिल्ली पुलिस भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश में लगी है. दिल्ली पुलिस राजधानी में एक क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची है. बता दें कि बीते महीने दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. दिल्ली के जामिया नगर, सीलमपुर और दरियागंज में नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कई असामाजिक तत्वों ने डीटीसी की बसों में आगजनी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद 17 दिसंबर को सीलमपुर-जाफराबाद में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भी सार्वजनिक सपंत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबर आई थी. पुलिस के मोर्चा संभालने तक हिंसा पर उतरी भीड़ दो पुलिस बूथ, दो बसें, तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर चुकी थी. सबसे ज्यादा पथराव सीलमपुर और जाफराबाद थाना क्षेत्र में हुआ था.


इसके अलावा नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के दरिया गंज इलाके में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में आगजनी और दंगा करने के मामले में पुलिस 15 लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस का कहना था कि ये लोग पुलिस पर पत्थरबाजी , कार जलाने जैसी हरकतों में शामिल थे.

आज का राशिफल

Aries

31 दिसंबर 2019 चंद्रमा आज भी आपकी राशि के पराक्रम भाव में है, जहां उस पर मंगल, शनि और गुरु की दृष्टियां हैं और वह स्वयं आपकी राशि से भाग्य भाव को देख रहा है. दोस्तों और भाइयों का सहयोग कल की तरह बना रहेगा. उनकी मदद से आज आपका कोई एक ऐसा बड़ा काम निपट जाएगा, जो आपके लिए महत्वपूर्ण था. आज आप अपने किसी रिश्तेदार को लेकर थोड़े परेशान महसूस कर सकते हैं. या तो वह रिश्तेदार आपसे कोई ऐसी मांग कर रहा होगा, जिसे पूरा कर सकना आपके लिए आसान नहीं होगा, या वह आपके सामने अपनी ऐसी शेखी बघारेगा कि आप बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे और सारी असलियत जानने के बावजूद कुछ कहने की स्थिति में नहीं होंगे. कुछ और मामलों में भी आज आपको अपनी बात कहने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपना नियमित कामकाज निपटाने में भी थोड़ी समस्या आएगी. आपके मन में जो भी कार्य और जो भी कार्यक्रम है, उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखें, लेकिन अटकते चले आ रहे महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने पर जरूर ध्यान दें. आज आपको कोई महत्वपूर्ण और नई बात पता चलेगी. परिवार में, मेहमानों में या पड़ोस में आज कुछ समस्याओं का या समस्या पैदा करने वाले लोगों का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से भी सावधान रहें.

Taurus

31 दिसंबर 2019 आपके शरीर में भारी थकान भर चुकी है. आज आप भारी शारीरिक मेहनत वाला काम न करें और अगर आवश्यक ही हो, तो किसी की मदद ले लें. दिन भर काफी व्यस्तता रहेगी, लेकिन आज आपको लगभग हर काम में कोई न कोई मददगार व्यक्ति मिलता जाएगा. सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको बहुत समझदारी से काम लेना होगा. सकारात्मक सोचें और हिम्मत से काम लें. क्रोध पर और खास तौर पर वाणी पर नियंत्रण रखें. आज आपका बहुत सारा समय अपने मित्रों के साथ बीतेगा. चाहे उनसे प्रत्यक्ष मुलाकात हो या फोन पर बात हो. आपके मित्र आज आपके लिए बहुत सकारात्मक भी रहेंगे और उनकी मदद से आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी और अवसर भी मिलेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण मसले पर बात करने के लिए आज का दिन अच्छा है. अगर आपके नजदीकी रिश्तों या परिवार में कोई समस्या है, तो आज आप उसे सुलझा सकते हैं. संदेह और संकोच समाप्त होंगे.

Gemini

31 दिसंबर 2019 आज चंद्रमा आपकी ही राशि में है. आपका राशिस्वामी नीच स्थिति में, लेकिन अपने ही नक्षत्र में है. आज आप मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होकर अपने आप को व्यस्त और प्रसन्न बनाए रखें. स्थितियों को और दिन भर के परिणामों को अपने पक्ष में लाने के लिए आज आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. मन में तरह-तरह के विचार चलते रहेंगे. सुस्ती और विश्राम इन सारे विचारों में शामिल रहेगी. आज आपका इरादा घर से बाहर नहीं निकलने का रहेगा. स्वयं के लिए सकारात्मक सोचें और हिम्मत करके दिन की शुरुआत थोड़ी सक्रियता से करें. आज आपको अपने किसी एक नजदीकी मित्र के बारे में बातें, संभवतः सोशल मीडिया या फोन के जरिए पता चलेंगी, और आप आश्चर्य में डूब जाएंगे. थोड़ी बहुत परेशानी आपके सामने आ सकती है. आज आप अपना मेलजोल और ज्यादातर समय उन्हीं लोगों के बीच बिताएं, जिनका साथ आपको पसंद हो. आपकी नौकरी के क्षेत्र में कुछ बदलाव होने जा रहा है. इस बारे में आपकी जो भी महत्वाकांक्षाएं हैं, आप उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर सकते हैं.

Cancer

31 दिसंबर 2019 आज आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, और पक्का इरादा कर लें कि किसी भी स्थिति में आपको भावुक नहीं होना है. आज चंद्रमा आपकी राशि से बारहवां है. आज आपको कुछ अप्रिय स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. थोड़ा कष्ट भी उठाना पड़ेगा. आज आपको अहसास होगा कि आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा. आज आपके परिचय क्षेत्र का, ज्ञान क्षेत्र का विस्तार होगा और अगर आप सक्रिय रहे, तो आज आपको इसके कई मौके मिलते जाएंगे. आपको इसके लिए अपना मन खुला रखना होगा और अपना दृष्टिकोण थोड़ा व्यापक बनाना होगा. अगर कोई आप पर व्यंग्य करे, आपकी आलोचना करे, या आप पर टिप्पणी करे, तो आप इससे जरा भी परेशान न हों. आज आपको ऐसे लोग मिलेंगे, जो ऊपर से तो आपसे मित्रता का स्वांग कर रहे होंगे, लेकिन वास्तव में वे आपको हर तरह की खरी-खोटी सुनाते रहेंगे. आप ऐसे लोगों से दूर ही रहें. आप जरा सी भी बात पर बहुत उग्र हो सकते हैं. समझदारी इसी में रहेगी कि आप उस व्यक्ति के साथ बहस में पड़ने से इनकार कर दें. सामाजिक समारोहों में शामिल होने से आपको प्रसन्नता मिलेगी.

Leo

31 दिसंबर 2019 आज आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने वाला है. आपको बड़ा फायदा मिलने के योग हैं. आज आपकी इच्छाएं और जरूरतें बढ़ी हुई रहेगी. आज चंद्रमा आपकी राशि से लाभ भाव में रहेगा. आज के दिन आपके साथ कई सुखद घटनाएं घटेंगी. आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें, थोड़ा संतोष का भाव जरूर रखें. आज आपको अपने जीवनसाथी से भी ऐसा प्रेम मिलेगा कि आप आज का दिन कई दिनों तक याद रखेंगे. आप भी अपने जीवनसाथी की सराहना करने में न लापरवाही न करें, न कंजूसी. आज खर्च ज्यादा होगा. लापरवाही में कोई मूल्यवान वस्तु कहीं रखकर भूल भी सकते हैं. नकारात्मक मानसिकता के लोगों से दूर रहें. आज आपका अपने मित्रों या रिश्तेदारों से हल्का तनाव हो सकता है, लेकिन आपको परिवार का समर्थन मिलेगा.

Virgo

31 दिसंबर 2019 आज चंद्रमा आपकी राशि से कर्म भाव में रहेगा. आज मिलने वाले अनुभवों से आप बहुत कुछ सीखेंगे और यह अनुभव आपके लिए जीवन में प्रगति करने के अवसरों के रूप में साबित होंगे. पैसों से जुड़ा आपका काम आज पूरा हो जाएगा. अगर आप किसी से पैसों की मदद लेने का इरादा रखते हैं, तो आज वह व्यक्ति पहले तो जी भर कर आपको सबक सिखाएगा और फिर जो भी रकम आ चाहते हैं, वह दे देगा. पैसों से ज्यादा महत्व उस व्यक्ति द्वारा दिए गए सबक का है, जो सुनने में भले ही आपको बहुत कड़वा लगा हो, फिर भी आप उस पर जरूर ध्यान दें. अगर आपको अपने ही पैसे कहीं से वसूलने होंगे, तो वहां भी आपको कुछ न कुछ सलाह दी जा सकती है. आज आपको शक्तिशाली, समर्थ एवं विद्वान लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. रोमांस के लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है, या कोई नया प्रेम प्रसंग शुरु हो सकता है. आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई नया दायित्व मिल सकता है.

Libra

31 दिसंबर 2019 आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. अपने नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके सामने कई नए रास्ते खुलने जा रहे हैं. आज आप बहुत फुर्ती से काम करेंगे. अपनी सारी जिम्मेदारियां आसानी से पूरी करेंगे. आपकी इस क्षमता, मेहनत, फुर्ती और दक्षता पर उन लोगों की नजर रहेगी, जो आपका कोई हित पूरा करने में सक्षम हैं. आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए आप बहुत सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ेंगे. आज आप उम्र में अपने से कहीं बड़े किसी व्यक्ति की ओर बहुत ज्यादा आकर्षित महसूस कर सकते हैं. अगर वह व्यक्ति आपके दफ्तर में ही है, तो आप उससे थोड़ा सावधान ही रहें, वह नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आपकी उत्कंठा के बहाने आपसे नजदीकी बढ़ाना चाह सकता है. आप इस प्रसंग में नहीं पड़ते हैं, तो भी आपको वेतन वृद्धि या प्रमोशन मिल सकता है.

Scorpio

31 दिसंबर 2019  आप आज रिश्तों की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. आप अपने आप को उन लोगों के साथ जोड़ने जा रहे हैं, जिनके साथ आप कभी नहीं जुड़े हैं और आज वह आपको बदलने जा रहा है. आप महसूस करेंगे कि नए लोगों से मिलना और नए लोगों की ओर अपनी आँखें खोलना आपकी पूरी मदद करने वाला है.

Sagittarius

31 दिसंबर 2019 आज आप कामों के साथ अपने सेहत के प्रति भी उत्साहित होगे। जिससे आपको अच्छा लाभ होगा। आज कारोबार को उच्च करने तथा उससे लाभ अर्जित करने की मंशा पूर्ण होगी। हालांकि धन निवेश विदेश के कामों में आज आपकी परेशानी बढ़ी हुई होगी। जिससे आप परेशान होगे। ऐसे ग्रहीय संकेत हैं।

Capricorn

31 दिसंबर 2019 आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. आप आम तौर पर संतुष्ट रहेंगे. आप अपनी उन्नति और प्रगति की दिशा में आज बहुत कारगर और महत्वपूर्ण किस्म के निर्णय लेंगे. आज आपको जमीन-जायदाद के और अदालती मामलों में सफलता मिलेगी. दिन मित्रों की संगति में या मित्रों के कामों में व्यस्तता में बीतेगा. दिन भर मित्रों से फोन पर बात करते रहेंगे. आज आप जिससे भी मिलेंगे, उससे आपके मित्रवत संबंध हो जाएंगे. लेकिन प्रेमी के साथ, जीवनसाथी के साथ या अन्य नजदीकी संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा. खासतौर पर जीवनसाथी से आप बहुत नाराज हो सकते हैं, लेकिन कोई भी और बात मन में लाने के पहले अपनी शिकायतों पर आप अपने जीवनसाथी से खुल कर बात करें. आप पाएंगे कि आपका कोई विवाद था ही नहीं. पैसों को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. लेकिन कोई न कोई समाधान भी आसानी से मिल जाएगा. आज बेरोजगारों को मित्रों की मदद से रोजगार या कोई पार्टटाइम काम मिल सकता है.

Aquarius

31 दिसंबर 2019 आज का दिन आपके लिए बहुत उज्ज्वल और बहुत सारी उमीदों से भरा हुआ है. आज आप बहुत कठिन किस्म के मसलों को भी बहुत सरलता से सुलझा लेंगे और निपटा लेंगे. आप की जो भी नई योजनाएं हैं, उनके बारे में आप अपने निकट से निकट व्यक्ति को भी कुछ भी न बताएं. वास्तव में आपकी योजना और आपके इरादे इतने अनूठे हैं, कि वे सामान्य लोगों की समझ के दासरे से बाहर हैं. कल्पना की जितनी बड़ी उड़ान आप उड़ रहे हैं, वह हर किसी के वश की बात नहीं है और इसल कारण लोग आज आपकी बात समझने की स्थिति में नहीं हैं. आप उन्हें समझाने की कोशिश में भी न पड़ें. आप अपना काम शुरू कर दें. जब आपका काम सामने आने लगेगा, तो लोग अपने आप आपकी तारीफ करने लगेंगे. आज छोटे बच्चों के बीच और दूसरी ओर बहुत विद्वान लोगों के बीच आपका बहुत मन लगेगा. संतान और युवा लोगों से जुड़े मामलों, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्रों में आज आप बहुत सफल रहेंगे. हालांकि आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

Pisces

31 दिसंबर 2019 आज चंद्रमा आपकी राशि से चौथा रहेगा. आज ग्रहों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक नहीं है. आज का दिन आपके लिए किसी न किसी तरह की परेशानी और समस्याओं से भरा हुआ है. आप नकारात्मक भावनाओं से बचकर रहें. आज आपको जो भी काम करना है, उसके लिए पहले से योजना की योजना बना लें. अगर किसी काम में सफलता न मिले या विलंब हो, तो निराश न हों. आपको जो भी सफलता मिलनी है, उसके लिए अभी एक दो दिन प्रतीक्षा करनी होगी. तब तक धैर्य रखें. आज आपकी वेशभूषा में, बातचीत की शैली में और दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन होगा. इस परिवर्तन से आप प्रसन्न भी महसूस करेंगे. परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके अनुकूल होती जाएंगी. आज आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों में मित्रों और परिवार वालों की पूरी मदद मिलेगी. रोमांस के मामलों में आज आप पहल न करें. आज कुछ नया न करें.

आज का राशिफल

पंचांग 31 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः पौष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय 04.02 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 01.28 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि 09.04 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18,

 सूर्यास्तः 05.31 बजे।

विशेषः आज पूर्व उत्तर की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।