हैदराबाद एनकाउंटर के बाद CJI का बड़ा बयान, ‘ मेरा मानना है कि न्याय जैसे ही बदला बनेगा, वह अपना स्वरूप छोड़ देगा.’

सीजेआई बोबडे ने कहा, ”बदले से किया गया न्याय कभी इंसाफ नहीं हो सकता. न्याय बदले के रूप में नहीं होना चाहिए. मेरा मानना है कि न्याय जैसे ही बदला बनेगा, वह अपना स्वरूप छोड़ देगा.” उनका ये बयान हैदराबाद एनकाउंटर के बाद आया है..

नयी दिल्ली(ब्यूरो), 7/12:

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने बड़ा बयान दिया है. हैदराबाद एनकाउंटर के बाद उनका बयान काफी अहम हो जाता है. सीजेआई बोबडे ने कहा, ”बदले की भावना से किया गया न्याय कभी इंसाफ नहीं हो सकता. न्याय बदले के रूप में नहीं होना चाहिए. मेरा मानना है कि न्याय जैसे ही बदला बनेगा, वह अपना स्वरूप छोड़ देगा.”

बता दें कि हैदराबाद में शुक्रवार तड़के एक एनकाउंटर में पुलिस ने रेप के चार आरोपियों को ढेर कर दिया था. पुलिस का दावा है कि जब वह आरोपियों को लेकर घटनास्‍थल पर सीन को रीक्रिएट करने पहुंची थी, उसी समय इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की, पुलिस ने उन्‍हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद गोलीबारी में चारों की मौत हो गई.

जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की नई इमारत के उद्घाटन समारोह में जस्टिस एसए बोबडे ने कहा, “मैं नहीं समझता हूं कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिए. मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है”. उन्होंने कहा कि न्याय को कभी भी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए.

सीजेआई बोबडे ने कहा, देश में हाल की घटनाओं ने एक बार फिर से पुरानी बहस छेड़ दी है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपराधिक मामलों को निपटाने में लगने वाले समय को लेकर आपराधिक न्याय प्रणाली को अपनी स्थिति और दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करना चाहिए. लेकिन, मुझे नहीं लगता कि न्याय तुरंत हो सकता है या होना चाहिए. न्याय कभी भी बदले की जगह नहीं ले सकता.

बता दें कि ऐडवोकेट जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में कहा गया है कि एनकाउंटर में शामिल पुलिकर्मियों के खिलाफ एफआईआर की जानी चाहिए और जांच करके कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में कोर्ट सोमवार को सुनवाई करे

शिवसेना हिन्द की शिकायत पहुँची जालन्धर पुलिस कॉमिशनर के पास

जालन्धर(अनिल वर्मा):

जालन्धर के पुलिस कॉमिशनर दफ्तर में पंजाब में चल रही एक शिवसेना जिसका नाम शिवसेना हिन्द रख कर पूरे पंजाब भर में चलाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कई ऐसे सवाल खड़े किए है जोकि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जरूर देखना चाहिए शिकायत में पूछा गया है कि शिवसेना हिन्द क्या है? एक राजनीतिक पार्टी है ? एक एनजीओ है ? एक संस्था है या संगठन है और ये भारत मे बनाए गए अलग अलग कानूनों में से किस के तहत पंजीकृत है? वही शिकायतकर्ता ने प्रशानिक अधिकरिओ से भी पूछा है जिस लेटर हेड पर शिवसेना हिन्द के लोग प्रशासन को शिकायते देते उस पर न तो ये साफ किया गया है कि ये एक राजनीतिक पार्टी है या एक एनजीओ या संस्था और न ही लेटर हेड पर ये लिखा हुआ है कि सरकार के किस महकमे से शिवसेना हिन्द का पंजीकरण हुआ है।

वही शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरीके से शिव इस्तेमाल करना कही न कही हिंदुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा क्योंकि हिन्दू के आराध्य भगवान शिव का नाम गलत तरीक़े से इस्तेमाल करना का अपराध है, जिकी और शिकायतकर्ता ने विशेष तौर पर जिला के डीसी का ध्यान देने को कहा गया है।

आखिर में शिकयतकर्ता ने प्रशासन से मांग की है शिवसेना हिन्द को बनाने वालों की गहन जाँच होनी चाहिए अगर इसको चलाने वालो के पास कोई पंजीकरण नही है तो इस पूरे भारत मे तुरंत बंद करवाना चाहिए और प्रशासन को गुमराह करने वाले ऐसे लोगो पर जल्द कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और ऐसे लोग जो हिंदुओ की आस्था के साथ खेल कर अपनी दुकानदारी चला रहे है पर हम सभी हिंदुओ को एक होकर इन लोगो के खिलाफ मोर्चा जल्द खोलना चाहिए।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 07.12.2019

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sibhu R/o # 1475, Churiyan Wala Mohalla, MM, Chandigarh, Chandigarh while gambling near Kila, Manimajra, Chandigarh, on 06.12.2019. Total cash Rs. 3160/- was recovered from his possession. A case FIR No. 206, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Arrest in rape case

          A case FIR No. 205, U/S 376, 420, 506 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of a girl resident of Chandigarh against Wasim Abbas resident of Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh and who raped her in pretext to marriage.  Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Gullu Yadav R/o # 164/3, EWS Colony, Chandigarh reported that unknown person who stolen away water meter from his residence on the night intervening 02/03-12-2019. A case FIR No. 200, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A girl resident of Chandigarh reported that unknown person stolen away her bicycle from in front of commerce Academy, Sector-36-a, Chandigarh on 29.11.2019. A case FIR No. 249, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

          A lady resident of Chandigarh reported that unknown person abducted/missing her daughter aged 17 years from her residence on 06.12.2019. A case FIR No. 206, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पीड़िता ने शुक्रवार सुबह में डॉक्टर से पूछा था कि ‘क्या मैं बच जाऊंगी?’

ज्ञात हो कि उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए गुरुवार को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार तड़के करीब चार बजे पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी, तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उनके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

नई दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा ने मांग की है कि उन्नाव रेप केस में बलात्कारियों को एक महिने के भीतर फांसी हो. बता दें उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई.

करीब 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता को गुरुवार को एअरबस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था. अस्पताल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को रात 11:40 बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली. 

पीड़िता को शुक्रवार रात को 11:10 बजे कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उसे संभालने में जुट गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. पीड़िता ने शुक्रवार सुबह में डॉक्टर से पूछा था कि क्या मैं बच जाऊंगी?’ उसने अपने भाई से कहा था कि अगर उसकी मौत हो जाती है तो दोषियों को नहीं छोड़ना.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़िता को एअरलिफ्ट कराया गया था. पीड़िता को बंदरिया बाग और अर्जुनगंज होते हुए शहीद पथ रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचाया गया था.

ज्ञात हो कि उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए गुरुवार को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार तड़के करीब चार बजे पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी, तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उनके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

aaj ka rashifal

Aries

07 दिसंबर 2019: आप अपने कार्य को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं, और आज सिर्फ उसी के लिए प्रेरणा देने वाला है। यदि आप कार्यक्षेत्र में अटके हुए महसूस कर रहे हैं, तो आज चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। आप अंततः महसूस करेंगे कि यह क्या है कि आप वास्तव में करना चाहते हैं – और आपका मन पूर्ण शांति महसूस करेगा।

Taurus

07 दिसंबर 2019: कार्य स्थल में संचार आपके विचार से अधिक लाभदायक साबित हो सकता है। अगर कुछ कार्यालय की राजनीति है जिसमें आप शामिल नहीं हैं, और आप नहीं जानते कि इसके बारे में क्या करना है – सबसे अच्छी बात यह है कि यह बात करें। अन्य लोगों के साथ बैठें और चीजों को सुलझाएं। आप एक साथ काम कर रहे हैं, इसलिए एक विषाक्त के बजाय एक शांत वातावरण बनाना सबसे अच्छा है।

Gemini

07 दिसंबर 2019: आज काम पर रचनात्मकता के बारे में सब कुछ है। आप बहुत सारा व्यवसाय कर रहे हैं, और आपके रचनात्मक पक्ष को बाहर आने का समय नहीं मिला है। हालांकि, आज आपको एक ऐसी परियोजना की पेशकश की जाएगी जहां आपकी सभी कल्पना और रचनात्मकता का उपयोग किया जाएगा। इसलिए इसका अधिकतम लाभ उठाएं।

Cancer

07 दिसंबर 2019: काम? क्या काम? आज का दिन आपके लिए अपने सारे काम भूलकर वापस बैठने और दिन का आनंद लेने का दिन है। काम के दौरान बीमार पड़ना, और अकेले कुछ समय के लिए अपने सोफे पर बैठना। इसके बारे में दोषी महसूस न करें, हर किसी को एक दिन की छुट्टी चाहिए।

Leo

07 दिसंबर 2019: आपके मन में लिया के बारे में क्या है? आप काम की वजह से बहुत भ्रमित और तनाव ग्रस्त महसूस कर रहे हैं। लेकिन आज, यह बदल जाएगा। जो भी हल नहीं किया गया है वह आपके सामने आ जाएगा और आप अपने आप को खुश और फिर से हल कर पाएंगे। इतना तनाव नहीं है एस?

Virgo

07 दिसंबर 2019: कैसा रहा कन्या राशि का काम? अच्छा? खैर, यह बहुत बेहतर होने वाला है। आज आपके द्वारा किए जा रहे सभी अच्छे कामों के कारण आपको पदोन्नति और वृद्धि की पेशकश की जाएगी। आपके वरिष्ठ आपको एक नेता के रूप में लेंगे और आप अभी से निर्णय लेने की सभी प्रक्रियाओं में शामिल होंगे। चीयर्स।

Libra

07 दिसंबर 2019: आज आपको अपने कार्य वित्त की जाँच करने की आवश्यकता है। सब कैसे चल रहा हैं? वहाँ कहीं आप पर कटौती करने की आवश्यकता है? आप चित्र के बाहर काम के वित्तीय पक्ष को छोड़ रहे हैं, और यह आज आपके लिए महत्वपूर्ण है। आप पैसे की गड़बड़ी में नहीं फंसना चाहते।

Scorpio

07 दिसंबर 2019: अच्छी खबर आपको आज काम पर मिलेगी, और आप देखेंगे कि यह आपको पूरे दिन खुश रखेगा। एक परियोजना या सौदा जिसे आप चला रहे हैं, आखिरकार एक समझौता होगा, जो आपको और आपकी कंपनी को बहुत पैसा देगा।

Sagittarius

07 दिसंबर 2019: आज आपको अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आप सामाजिकता में बहुत अधिक हैं, और आप शायद ही काम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं – जो आपके लिए चीजों को थोड़ा कठिन बना रहा है। यदि आप अपनी नौकरी बचाना चाहते हैं, तो यह समय आपके बॉस को दिखाने का है कि आप क्या कर सकते हैं।

Capricorn

07 दिसंबर 2019: अरे वहाँ वर्कहोलिक, हमें लगता है कि आप एक बुरके का उपयोग कर सकते हैं। जब आप बीमार हों तब भी आप हमेशा काम पर होते हैं – और यह अच्छी बात नहीं है। इसलिए आज, आगे बढ़ें और काम से एक दिन की छुट्टी लें – और यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो कम से कम अपने भारी कार्यों को दूसरों को सौंप दें ताकि आप थोड़ा आराम कर सकें।

Aquarius

07 दिसंबर 2019: आपका कार्य बंद हो रहा है, लेकिन आप इस बात के बारे में अनिश्चित हो सकते हैं कि यह वही है जो आप करते रहना चाहते हैं या नहीं। आज, बैठ जाओ और अपने मन को शांत करने के लिए ध्यान करो ताकि आप यह तय कर सकें कि यह वही है जो आप वास्तव में करना चाहते हैं और अगर यह आपको खुश रखने वाला है।

Pisces

07 दिसंबर 2019: आज अपने ज्ञान का विस्तार करें। कुछ नया सीखना हमेशा अच्छा होता है जिसे आप अपने कार्य स्थल पर उपयोग कर सकते हैं। आज एक कार्यशाला या एक व्याख्यान लें जो आपको कुछ नया सिखाएगा। काम पर इस नए कौशल का उपयोग करें और आपकी पदोन्नति की गारंटी है।

आज का पंचांग

पंचांग 7 दिसम्बर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 08.30 तक है,) 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः रेवती रात्रि 01.28 तक है, 

योगः व्यतिपात सांय 05.03 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

नोटः आज रात्रि 01.28 से पंचम समाप्त हो रहे हैं।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।