मनवीर कौर गिल ने टगरा कली राम गांव के निवासियों की समस्याएँ सुनी

फोटो: सत्य नारायण गुप्ता

आज दिनांक 2 अगस्त 2018

सत्या नारायण गुप्ता

टगरा कली राम गांव में जाकर ‘मनवीर कौर गिल’ ने लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि उनकी गली आज तक नहीं बनी और पूरी गली में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है तथा स्थानीय निवासी पानी की समस्या से भी परेशान है । पानी का कोई समय नहीं है और कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। साथ ही नजदीक में बने शराब की ठेके को बंद करवाने की मांग की इस इस मौके पर राजकुमार बाल्मिकी, सितार चंद, सुमित भट्टी, मनीष नाहर, झानो देवी, बंती देवी, दीपक, विशाल, अनिल, शीतल, सुमन, मीनाक्षी, आदि मौजूद थे

Case registered under IPC section 420 & 406

Panchkula, 2 August, 2018:

Ajay Kumar

The police has registered the case of  cheating , breach of trust and forgery against one Pankaj Gupta resident of sector 12 Panchkula  on the complaint of Sunil Kumar Sood  of sector 7 Panchkula in sector 5 police station under IPC  section 420 and 406.

In his complaint Sunil Kumar  Sood accused Pankaj Gupta of willfully attempting the breach of trust by misusing former’s   two duly signed cheques lodged with later in goodwill. Due to the various business disputes Gupta not only threatened him to put him in various legal issues also.

Sood has also mentioned that he had business relations with accuser’s firms namely M/s Nirvana Woods Hotel, AHR City Projects and Homeland city Mall. Accused was fully aware that the cheques had been kept with him in trust as trustee. As  per the complaint that various transaction disputes arosed between Gupta and Sood which are still subjudice. To mislead the court and delay the proceedings Gupta knowingly issued complainants cheques in his own name by filling the fictitious amount of Rs 2,39,56,762/- ,and Rs 20,30,00,000 .

Police has registered the case and started investigation in the matter.

” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” के कर्मचारी ने किया अत्महत्या का प्रयास

पंचकूला, 2 अगस्त, 2018:

अजय कुमार

सेक्टर-4 स्थित ” द हरियाणा स्टेट कॉपरेटिव अपैक्स स्टेट बैंक लिमिटेड” में कार्यरत एक चपड़ासी ने खुद को बैंक में बंद कर आत्माहत्या करने की कोशिश की। चपड़ासी ने आत्माहत्या करने से पहले बैंक अधिकारियों को बताया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ के पियन को पंखे से निचे उतारा और उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पंचकूला में देर रात बैंक मेें चपड़ासी के पद पे कार्यरत अमनदिप उम्र 40 साल निवासी सेक्टर 20 ने सुसाइड करने के लिए बैंक में आया और उसने इसकी जानकारी बैंक के अधिकारी को दी। बताया जा रहा है की बैंक के ताले की एक चाबी अमनदिप के पास थी। शाम को बैंक का खत्म करने के बाद बैंक अधिकारी व अन्य बैंक कर्मी चले गये।

बैंक में सुसाइड करने आये अमनदिप ने बैंक अधिकारी को फोन कर बताया की वह बैंक में सुसाइड करने आया है। जिसके बाद बैंक अधिकारी के ने घटना की सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और बैंक अधिकारियों ने उसे बाहर आने के लिए कहा लेकिन वह बाहर नही आया।

पुलिस ने अमनदिप को बहुत समझाया लेकिन वह नही माना। जिसके बाद उसने चुन्नी को पंखे से बांध कर सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए तब तक अमनदिप ने खुद को पंखे से लटका लिया था। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे निचे उतारा और उसे पीसीआर में सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है

हरियाणा सरकार ने 26 आईपीएस व 4 एचपीएस के किए तबादले


हरियाणा सरकार ने सात जिलों के एसपी समेत सरकार ने 26 आइपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018

अजय कुमार

हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल किया है। सात जिलों के एसपी समेत सरकार ने 26 आइपीएस और चार एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैैं। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैैं, उनमें अंबाला, सोनीपत, यमुनानगर, हिसार, कुरुक्षेत्र, हांसी और नारनौल शामिल हैैं। आइजी स्तर के पांच अधिकारियों, दो डीआइजी और कई डीसीपी को भी बदला गया है। अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी तबादला सूची आने की संभावना है।

आइआरबी भौंडसी के आइजी सीएस राव को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आइजी और आइजी (सिक्योरिटी) हनीफ कुरैशी को आइआरबी भौंडसी में आइजी बनाकर भेजा गया है। जेल विभाग के आइजी डा. एम रविकिरण को पंचकूला पुलिस मुख्यालय में आइजी (प्रशासन), स्टेट क्राइम ब्यूरो के आइजी सौरभ सिंह को आइजी (सिक्योरिटी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

स्टेट क्राइम ब्यूरो की आइजी डा. राजश्री सिंह को नेशनल हाइवे ट्रैफिक की आइजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। सीआइडी के डीआइजी वाई पूर्ण कुमार को जेल विभाग का डीआइजी लगाया गया। सोनीपत के एसपी-कम-डीआइजी सतेंद्र कुमार गुप्ता को सीआइडी में डीआइजी नियुक्त किया गया।

हरियाणा आम्र्ड फोर्स अंबाला में पहली बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार अब अंबाला के नए एसपी होंगे। नूंह की एसपी नाजनीन भसीन को मानेसर में आइआरबी की चौथी बटालियन की कमांडेंट का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। सिरसा एसपी हामिद अख्तर को एआइजी (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।

नाम मौजूदा पोस्टिंग नई पोस्टिंग
सुलोचना कुमारी गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम इस्ट की डीसीपी
संगीता कालिया भौंडसी में आइआरबी की पहली बटालियन की कमांडेंट स्टेट क्राइम ब्यूरो की एसपी का अतिरिक्त कार्यभार
अभिषेक जोरवाल अंबाला के एसपी पंचकूला डीसीपी
मनीष चौधरी हिसार एसपी पंचकूला पुलिस मुख्यालय में महिलाओं के विरुद्ध अपराध एसपी
प्रतीक्षा गोदारा पुलिस जिला हांसी की एसपी सोनीपत एसपी
राजेंद्र कुमार मीणा पंचकूला डीसीपी हरियाणा आम्र्ड फोर्स अंबाला में पहली बटालियन का कमांडेंट
दीपक गहलावत गुरुग्राम के डीसीपी एसपी (कानून एवं व्यवस्था)
सुमेर प्रताप सिंह एसपी (कानून एवं व्यवस्था) हरियाणा पुलिस अकादमी करनाल में एसपी। नेशनल हाइवे ट्रैफिक करनाल के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी
लोकेंद्र सिंह फरीदाबाद सेंट्रल के डीसीपी फरीदाबाद में ट्रैफिक डीसीपी का अतिरिक्त कार्य
राजेश कुमार हिसार के एडिशनल एसपी मानेसर डीसीपी
कुलदीप सिंह इस्ट गुरुग्राम के डीसीपी एसपी यमुनानगर
शिवचरण बल्लभगढ़ के डीसीपी हिसार के एसपी
सुरेंद्र पाल सिंह एसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो एसपी कुरुक्षेत्र
वीरेंद्र विज फरीदाबाद में ट्रैफिक डीसीपी एसपी हांसी
धीरज सेतिया सीएम फ्लाइंग के एसपी एसपी रेलवे
कमलदीप गोयल एसपी नारनौल सीएम फ्लाइंग में एसपी
मोहिंदर कुमार मानेसर के डीसीपी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में एसपी
विनोद कुमार एसपी रेलवे एसपी नारनौल
राजेश कुमार अंबाला में एडिशनल एसपी डीएसपी बल्लभगढ़
कुलविंद्र सिंह आइआरबी मानेसर की चौथी बटालियन के कमांडेंट गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरी में डीसीपी

हिंसा मामले में 6 व्यक्तियों को बरी किये जाने का विस्तृत फैसला: SIT की जांच पर बड़ा सवाल


पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु टैगोर ने इस मामले में कहा कि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान लापरवाही बरती. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों की कमी का भी हवाला दिया है.


25 अगस्त 2017 वो तारीख है जब पंचकूला जल उठा था. ये वो काला दिन था जब हिंसा की आग में जल रहे पंचकूला में कई लोगों की जान चली गई, जिसके बाद शुरू हुई मामले की जांच में एसआईटी ने कई लोगों की आरोपी बनाया. लेकिन अब एसआईटी की जांच खुद सवालों के घेरे में है. दरअसल, पंचकूला हिंसा मामले की एफआईआर नंबर 362 के सभी 6 आरोपियों को पंचकूला जिला कोर्ट ने बरी कर दिया था. लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है.

पंचकूला जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋतु टैगोर ने इस मामले में कहा कि जांच अधिकारी ने जांच के दौरान लापरवाही बरती. कोर्ट ने अपने फैसले में सबूतों की कमी का भी हवाला दिया है. कोर्ट का कहना था कि जांच अधिकारी की आम जनता के केस में न जुड़ने संबंधी साधारण-सी टिप्पणी बताती है कि उन्होंने आमजन के केस से जुड़ने के महत्व को पूरी तरह से अनदेखा किया और जांच में लापरवाही बरती.

पंचकुला हिंसा:  दंगा भड़काने के मामले में कोर्ट ने 6 आरोपियों को किया बरी

जज ने ये भी कहा कि इससे ये स्पष्ट होता है कि अभियोजन पक्ष ने संदेह से अलग कोई भी अच्छे और विश्वसनीय तथ्य पेश नहीं किए जिससे कि आरोपियों पर मामला साबित हो पाता और ये सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देने का बिल्कुल सही मामला बनता है. कोर्ट ने कहा कि जांच अधिकारी इन आरोपियों का डेरे से जुड़ाव और 25 अगस्त को पंचकूला में मौजूदगी भी साबित नहीं कर पाए. पुलिस को ज्यादा श्रम शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन पुलिस ने FIR दायर करने के लिए मैनुअल मोड अपनाया.

पंचकुला हिंसा मामला: 19 आरोपियों से हटी देशद्रोह की धारा

 


FIR दर्ज करने में दो दिन की देरी होने के लिए पुलिस ने जो जवाब दिया है उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में बचाव पक्ष की दलील कहीं ना कहीं सही लगती है कि मामले को जल्द निपटाने के लिए पुलिस ने दूसरे मामलों में फंसे आरोपियों को झूठे तौर पर फंसाया.

लापता

इस बच्चे का नाम आशीष है उम्र 15 वर्ष निवासी 1393A सेक्टर 39B चंडीगढ़ कल शाम को (31.7.2018) घर से हरे रंग की स्पोर्ट्स साईकल पर खेलने गया था लेकिन घर वापिस नहीं पहुंचा। अगर किसी को ये बच्चा मिलता है तो जल्द से जल्द इसके पिता श्री राजपाल जो कि हरियाणा विधान सभा में कार्यरत है मोo 9888098899 को तुरंत सूचित करें। इस सम्बन्ध में रिपोर्ट सेक्टर 39 थाना में भी दर्ज करवा दी गई है आप इस मैसेज को आगे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
धन्यावाद

पंचकूला के कोर्ट में पकड़ा गया फर्जी जमानती

पंचकूला,

पंचकूला के कोर्ट में पकड़ा गया फर्जी जमानती, पंचकूला कोर्ट के सेशन जज ने करवाई FIR दर्ज सेशन जज के कहने पर हुई कार्यवाही सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में रखा गया आरोपी को।
आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी।

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकुला की पेड पार्किंग को नकारा

फ़ाइल फोटो

विधान सभा क्षेत्र पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने आज निगम द्वारा शरवासियों पर थोपी गयी ‘पेड पार्किंग’ को नाजायज ठहराते हुए कहा कि वह इसे नकारते हैं

सनद रहे

नगर निगम पंचकूला ने आज पंचकूला की मेन शोरूम मार्केटस् की पार्किंग को पेड बना डाला। यह सभी पार्किंगस रातों रात पेड बना दी गई ! पिछले कुछ महीने से नगर निगम पंचकूला शहर के नागरिकों के हितों को नजरअंदाज करते हुए अपने कार्य कर रहा है ! शहर में प्रत्येक सेक्टर में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन बनी हुई है। नगर निगम को शहर के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले शहर के नागरिकों अथवा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनस को विश्वास में लेना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा। पिछले कई महीने से शहर के नागरिक नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई या यूं कहिए कि उनकी आवाज़ को कोई तवज्जो ही नहीं दी गई।

पंचकुला कि पार्किंग को चंडीगढ़ कि तर्ज़ पर ही रखने का निर्णय मात्र इस लिए लिया गया क्योंकि पंचकुला वासी चंडीगढ़ में भी इसी दर पर पैसा देते हैं। दूसरे यह सारा पैसा red cross society को दिया जाएगा, शहर में आज तक red cross का क्या योगदान रहा है इसकी कभी कहीं चर्चा तक नहीं हुई, ओर आश्चर्य जनक ढंग से यह सोसाइटी कब और कहाँ से प्रगट हुई?

आज जब पत्रकारों ने पार्किंग का दौरा किया तो न कहीं शौचालय, न मोबाइल चार्जिंग पॉइंट ओर न ही कहीं रेन शेलटर्स दिखाई पड़े। हाँ, वसूली धड़ल्ले से की जा रही थी।

मेयर इंद्रजीत कौर खुद आश्चर्यचकित थीं की ऐसी तो कोई प्रस्तावना भी नहीं थी फिर यह कैसे हो गया

 

 

Amendment to CrPC has been proposed for NRI marriage issue: Maneka

Union Women and Child Development (WCD) Minister Maneka Gandhi


The problem of women being abandoned in NRI marriages is a grave issue and the government of India has taken steps to provide coordinated support to women facing problems in their marriage to NRIs


Union Women and Child Development Minister Maneka Gandhi on Friday said that amendment to Code of Criminal Procedure has been proposed for better tackling of issues related to NRI men abandoning wives in India and absconding.

“Amendment to CrPC has also been proposed, wherein in case an erring spouse does not appear after the summons has been uploaded, he will be declared a proclaimed offender,” she tweeted after she attended a seminar on “NRI marriages and trafficking of women and children” here.

“The problem of women being abandoned in NRI marriages is a grave issue. For the first time, the government of India is providing coordinated support to women facing problems in their marriage to NRIs,” she wrote.

Gandhi also said that based on the recommendations by NCW, the Integrated Nodal Agency (INA) has been issuing Look-Out Circulars (LoCs) to absconding husbands in cases of NRI Marriages.

“Till now, 6 LoCs have been issued. MEA has also revoked passports of erring husbands,” she said.