नेहरू युवा केन्द्र पचंकूला की ओर से बरवाला के सामान्य बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया गया

पंचकूला, 19 सितंबर:
नेहरू युवा केन्द्र पचंकूला की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में बरवाला उपमंडल के युवा आगे आ रहे हैं। बतौड युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश कुमार के नेतृत्व में युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग सफाई अभियान चलाया ।
यह सफाई अभियान बरवाला के सामान्य बस स्टैंड पर चलाया गया। इस दौरान बस स्टैंड व उसके आस-पास की पूर्ण रूप से सफाई की गई । बस स्टैंड पर से गंदगी को उठाया गया एवं वह पर लगी कांग्रेस घास को उखाडा गया। इस दौरान वह पर उपस्थित लोगों को खुले में शौच, स्वच्छता एवं साफ- सफाई के लिए भी जागरूक किया गया। लोगों को खुले में शौच से होने वाले नुकसान व पैदा होने वाली बीमारियों के बारें में बताया तथा यह अग्राह किया गया कि कोई भी निवासी खुले में शौच न करें।
इस स्वच्छता अभियान में कंम्पयुटर सैंटर बरवाला के छात्र व छात्राओं, श्री विक्रम सिंह एवं हरसिमरन सिंह द्वारा भाग लिया गया। इससे पहले जिला युवा समन्वयक डा.जी.एस.बाजवा द्वारा युवाओं के साथ संगोष्ठी की गई और 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। राजभाषा हिन्दी के विकास व पर्यटन पर्व भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी ली गई।

जिला स्तरीय क्लीयरेंस व टेलिकॉम कमेटी की बैठक का आयोजन

पंचकूला 19 सिंतबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंस व टेलिकॉम कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 15 उद्योगपतियों को मौके पर ही क्लीयरेंस दी गई।
उपायुक्त ने बताया कि उद्योगपतियों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ऑनलाईनआवेदन करना होता है। आवेदन उपरांत उन्हें 45 दिन में क्लीयरेंस सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब उन्हें अलग अलग तरह की सेवाएं लेने के लिए सभी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। अब तक जिला में इस ऑनलाईन सेवाओं के तहत 1259 लोगोंं ने आवेदन किए, जिनमें से 779 को अनुमति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इनमें से 300 आवेदन रद़द किए गए तथा 140 सेवाओंं पर प्रक्रिया जारी है। इन्हें निश्चित अवधि मेंं पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा इंटरप्राईज प्रोमोशन बोर्ड द्वारा गठित इंपावर एक्जीक्यूट कमेटी के माध्यम से बैठक आयोजित कर हर माह ऑनलाईन आई हुई सेवाओं का निपटारा किया जाता है। अब तक आई सेवाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया गया है तथा कोई भी आवेदन विभाग के पास लम्बित नहीं है। उन्होंने अलग अलग विभागों के अधिकारियों से ऑनलाईन आए हुए आवेदनोंं के बारे विस्तार से जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन प्राप्त होता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि लोगों का प्रशासन की कार्यप्रणाली में और विश्वास बढ़े। उन्होंने टावर वीजिन के तहत आए आवेदन पर भी तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ऑनलाईन आई हुई शिकायतों की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक 67 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 27 का निपटारा कर दिया गया है। विभिन्न विभागों में लंम्बित 38 शिकायतों पर प्रकिया जारी है। इनका भी शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा।
बैठक में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, पर्यावरण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन करना अनिवार्य है

पंचकूला 19 सिंतबर:
हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा कि हरलाभ मोबाईल एप के माध्यम से डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए मोबाईल पर आसानी से आवेदन किया जा सकेगा। यह एप छोटा है लेकिन इसका लाभ आसानी से लिया जा सकता है और कहीं भी बैठकर पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इस प्रकार हरियाणा डिजिटल सेवाओं का आनलाईन लाभ देने वाला पहला प्रदेश बन गया है।
प्रधान सचिव आज हरलाभ एप के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आधार बेसड मोबाईल एप प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं सेवाओं के क्षेत्र में एक ओर सुधार का कार्य करेगा। इससे युवाओं को उनका सीधा लाभ मिलने के साथ साथ समय व धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि हरलाभ एप को गुगल प्ले के माध्यम से डाउनलोड करके मोबाईल के जरीए ही डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन करना अनिवार्य है। लाभार्थी अपने आवेदन को ट्रेक करके आसानी से विभाग द्वारा की गई प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है। इस मोबाईल एप पर विभाग द्वारा अन्य स्कीमों एवं सेवाओं को भी जोड़ा गया है।
प्रधान सचिव ने कहा कि कंप्यूटर ऑनलाईन अप्लाई कोई बड़ी  बात नहीं लेकिन यह मोबाईल एप कंप्यूटर से आसान है। क्योंकि इस पर फोटो डाउनलोड करते समय सीधे लिए जा सकेंगें, जबकि कंप्यूटर मेंं स्कैन करके ही जोडऩा होता था। इससे कुछ दिक्कतें आती थी और उन्हें कंप्यूटर केन्द्र पर जाना पड़ता था। अब किसी भी समय अपने घर बैठे ही इन सेवाओं को मोबाईल एप भरकर लाभ लिया जा सकता है। हरलाभ एप में सारी स्कीमें उपलब्ध होंगी। युवा जिसका लाभ लेना चाहता उसका चयन करके आवेदन कर सकता है। इसके अलावा सरल एप से भी इन सेवाओं एवं योजनाओं का आसानी से लाभ लिया जा सकता है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि विभाग में इन योजनाओं के माध्यम से काफी बदलाव हुआ है तथा इनका लाभ प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि हरलाभ मोबाईल एप युवाओं के लिए और भी लाभदायक होगा तथा उन्हें सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। इन योजनाअेां एवं स्कीमों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हुआ है। इसी तरह इस मोबाईल एप से भी प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है पात्र व्यक्ति एवं युवा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि तक अवश्य आवेदन करें।
निदेशक गीता भारती ने बताया कि डा. भ्भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना  के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व शहरी क्षेत्रों के मैट्रिक व स्नातक पास युवाओं को 8 से 12 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसी प्रकार पिछड़े के वर्ग के श्रेणी ए व बी के  ग्रामीण क्षेत्रों मेें 75 व शहरी क्षेत्रों में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा चार लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी वाले इस योजना का लाभ ले सकते है। उपनिदेशक राजेन्द्र सांगवान ने भी विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला कल्याण अधिकारी कमल कुमार, विवेक जोगपाल सहित कई अधिकारी व स्कूली छात्र छात्राएं व महिलाएं मौजूद थी।

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है

पंचकूला, 19 सितंबर:
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। ये पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाएगा, जिन्होंने कुछ नया किया है, स्कूल गतिविधियों, खेल, कला व सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सहरानीय कार्य किया है। आवेदन करने के लिए ऐसे ही बच्चे सक्षम होंगे। उन्होंने  कहा कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क करें ताकि निर्धारित अवधि तक आवेदन पत्र जमा करवाये जा सके।

वायु प्रदूषण अधिनियम 2003 के तहत फसलों के बचे अवशेषों को जलाना राज्य में प्रतिबंधित एवं दंडनीय अपराध है : उपायुक्त मुकुल कुमार

पंचकूला 19 सिंतबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण अधिनियम 2003 के तहत फसलों के बचे अवशेषों को जलाना राज्य में प्रतिबंधित एवं दंडनीय अपराध है।
उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे फसलों के अवशेष का स्ट्राबेलर, रिपरबाईडर एवं स्ट्रा रीपर का समुचित उपयोग करें। इस प्रकार मल्चर एवं एमबी प्लों एवं रोटावेटर के प्रयोग से फसलों के अवशेष को मिट्टी में मिलाकर कंपोस्ट के रूप में प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से सूक्ष्म पोषक तत्व नष्ट होते है और जमीन की ऊपजाउ शक्ति कम होती है। नाईट्रोजन की कमी होने से उत्पादन कम होता है। इसके साथ साथ आस पास के खेतों में आग लगने का खतरा बना रहता है। वायु प्रदूषण बढऩे से लोगों में बीमारियों का खतरा भी पैदा होता है।
उन्होंने कहा कि खेत में फसलों के फानों एवं अवशेषों को मिलाने से नाईट्रोजन की मात्रा बढ़ती है एवं कम खाद की जरूरत होती है। वायु प्रदूषण कम होने से वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने बताया कि स्ट्रा बेलर द्वारा बनाए गए अवशेषों के ग_े, बायोगैस पॉवर जनरेशन प्लांट को बेचकर किसान आमदनी में वृद्धि करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे आने वाली धान की फसल के बचे हुए फाने, अवशेष व ठूठ को खेत में न जलाए। इसके लिए सरकार की ओर से कृषि विभाग के माध्यम से विकल्प तैयार सुझाये गये है कि वे कृषि उपकरणों का प्रयोग कर जमीन को उपजाऊ बनाये।

सभी बैंक व एटीएम में सुरक्षाकर्मी का होना जरुरी : डीसीपी अभिषेक जोरवाल

पंचकूला 19 सिंतबर:
डीसीपी अभिषेक जोरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों के अंतर्गत जिला के सभी बैंकों में सुरक्षाकर्मी तैनात करने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी किये, जो अगामी 16 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे।
जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला में काफी संख्या में बैंक व एटीएम कार्यरत हैं, जिनमें लोगों का काफी पैसा जमा होता है। आमजनता के धन की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक व एटीएम में सुरक्षाकर्मी का होना जरुरी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। बैंक में दो लाख रुपये या इससे अधिक की राशि के जमा करवाने व निकलवाने वाले व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करवाने के निर्देश जारी किए गए है।
जारी आदेशों में निर्देश दिए गए है कि किसी भी बैंक व एटीएम में किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के दिखने या किसी पर संदेह होने पर उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी या कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 100 तथा 0172-2582100 पर दें। आदेशों की अनुपालना में किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

PCA will inquire in ‘Serious Misconducts’ by police personnel

Chandigarh, 19th September 2018:

The Administrator, Union Territory of Chandigarh is pleased to armed the notification already issued with regard to the constitution of Police Complaints Authority  for Union Territory of Chandigarh, with immediate effect as under:-

For clause 3(a) (i) of the notification dated 14.02.2017, for the words “The authority shall inquire into allegations of ‘serious misconduct’ against police personnel”, the following shall be substituted and may be read as:-

“The Police Complaints Authority shall take cognizance of only allegations of serious misconduct by the personnel, which would include incidents”.

For clause 3(b) (iv) of the notification dated 14.02.2017, for the words “ The recommendation of the Police Complaints Authority shall ordinarily be binding, unless for the reason to be recorded in writing, the Administration decides to disagree with the findings of the Authority”, the following shall be substituted and may be read as:-

“The recommendations of the Police Complaints Authority, for any action, departmental or criminal, against delinquent police officer/police personnel shall be binding on the concerned authority”.

The other clauses and contents of the Notification dated 14.02.2017 shall remain unchanged.

गांव खटौली में शिव मन्दिर के नजदीक सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बरवाला/रायपुररानी, 18 सितंबर:
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन  बलसिंह राणा व भाजपा के ब्लॉक युवा प्रधान  गौतम राणा की अध्यक्षता में गांव खटौली में शिव मन्दिर के नजदीक सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेयरमैन बलसिंह राणा ने विभाग द्वारा सरकार के कार्यक्रमों एवं स्कीमों की जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहंा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी  नीतियों एवं स्कीमों की जानकारी प्राप्त होती है, वहीं गीतों एवं चलचित्रों के माध्यम से उनका मनोरंजन भी होता है।
चेयरमैन ने कहा कि सरकार ने नवंबर माह से बुजुर्गो की पैंशन राशि बढ़ाकर देने का निर्णय लिया है। अब सभी वृद्धों को बढ़ी हुई 2000 रुपये पेंशन मिलेगी। इससे लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रुप डी की भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। शिक्षित युवा इन नौकरियों के लिए 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। सरकारी  नौकरियों में पारदर्शी भर्ती करने का कार्य सरकार ने किया है। इससे गरीब परिवारों के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है तथा वे सरकार का गुणगान कर रहे हैं।
ब्लॉक युवा प्रधान गौतम राणा ने कहा कि सरकार ने हलके में अनेक विकास कार्य करवाए हैं। ग्रामीण क्ष़ेत्रों पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29 नये पानी के ट्यूबवैल लगवाए गए। पुरानी  पाईप लाईनें बदली गई। इसके अलावा हर गांव में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा सरकार हर गांव में श्मशान घाट के निर्माण को भी प्राथमिकता दे रही है तथा संपर्क मार्गो का सुदृढ़ीकरण किया गया है।
सूचना जनसंपर्क विभाग की क्ष़़ेत्रीय प्रचार मण्डली ने अपने गीतों एवं भजनों से सरकार की बुढ़ापा पैंशन, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी  पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त सामाजिक बुराईयों जैसे  नशा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह इत्यादि से लोगों को जागरुक किया। सिनेमा यूनिट की ओर से महिलाओं के लिए क्रियान्वित एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म दिखाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के  प्रति अवगत करवाया। इस फिल्म की लोगों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परमजीत सिंह सैनी, सहायक सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी सितेन्द्र कुमार व राजेश कुमार ने भी सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कृषि विभाग के एडीओ सूरज ने किसानों को खेतों में पराली के अवशेष न जलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि नवीनतम कृषि उपकरणों का प्रयोग करना किसानों के लिए लाभदायक है। इनके प्रयोग से फसल के अवशेष नहीं जलाने पड़ेंगें बल्कि उन्हें खेत में ही गलाकर मिटृटी की ऊपजाउ शक्ति को बढाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कृषि उपकरण मुहैया करवाने के लिए आपके नजदीक बतौड़ व भरेली गांव में उपकरण केन्द्र खोले गए हैं। किसानों को लाभ उठाना चाहिए।  इसके अलावा उन्होंने विभाग की ओर चलाई अन्य स्कीमों की भी जानकारी दी।
गांव के किसान बच्चन सिंह, महिपाल, रामचन्द्र के अलावा बरखाराम सैनी, तरसेम सैनी व भजन सैनी  ने विभागीय कार्यक्रमों की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर कराते रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहां लोगों को भरपूर मनोरंजन करवाकर तनाव मुक्त बनाते हैं, वहीं स्कीमों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते है। इनमें हरियाणवी संस्कृति को सजीव रखने के लिए सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सांग उत्सव का आयोजन भी किया जाता है ।

कालका विधायक लतिका शर्मा ने मच्छर मरने वाली मशीन का किया उद्घाटन

कालका/पिंजौर, 18 सितंबर:
कालका की विधायक लतिका शर्मा  ने   कालका में नगर निगम की ओर से खिला कालोनी, भैरों की सैैर व खेड़ा सीता राम गांव में  मोस्क्यूटो किलिंग मशीन  का उद्घाटन किया।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो मच्छर मारने की मशीन लगाई गई है, वह एक एकड़ की दूरी से ही मच्छर को खींच कर नष्ट कर देती है। इस मशीन के लग जाने से लोगों को बीमारियों से राहत मिलेगी। उन्होंने इस पहल पर नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल व अन्य टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
 उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के बाद पंचकूला में नवीनतम तकनीक पर आधारित मोस्क्यूटो किलिंग मशीन लगाई गई है। लगभग 25 लाख रुपये की लागत से पंचकूला में ऐसी 10 मशीनें लगाई जाएंगी, जिनके लग जाने के बाद पंचकूला शहर के लोगों को न केवल मच्छरों से निजात मिलेगी बल्कि अनेक बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कालका में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे वॉटर जनित रोग लगभग पूर्ण रूप से खत्म हो जाएंगे और लोग स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासक के प्रयासों से पंचकूला शहर नवीनतम शहर की ओर अग्रसर है और यहां हर रोज कोई न कोई नई व्यवस्था लोगों की सुविधा के लिए मुहैया करवाई जा रही है।
नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने कहा कि एक मशीन की लागत ढाई लाख रुपये है। भैरों की सैर, खिला कालोनी व खेड़ा सीताराम में यह मशीनें लगाई गई हैं जो गैस सिलेंडर से संचालित हैं और तीन महीने तक चलेगी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 10 मशीनें खरीदी गई हैं, जिनमें से एक-एक मशीन राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी व बुढनपुर में लगाई गई है। इसके साथ-साथ तीन मशीनें आज कालका क्षेत्र में लगाई गई हैं।
इस अवसर पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एसएस नंदा, पूर्व पार्षद सोमनाथ, विजय कालिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, गगन चौहान, मंडलाध्यक्ष पिंजौर सुनील धीमान, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य शहरवासी व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पंचकुला में पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य: पंचकुला पुलिस

पंचकूला, 18 सितंबर:
उपायुक्त पुलिस, पंचकूला श्री अभिषेक जोरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला के सभी पैट्रोल पंप मालिकों को अपने-अपने पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के सख्त निर्देश दिये हैं।
जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला में काफी संख्या में पैट्रोल पंप कार्यरत हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग पैट्रोल व डीजल डलवाने आते हैं, जिससे काफी पैसा जमा होता है और पैट्रोल पंप असामाजिक अपराधरिक तत्वों द्वारा लूट के निशाने पर होते हैं। इस कारण आमजन में इसको लेकर भय का माहौल रहता है। इसी के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैट्रोल पंप मालिकों को दिशा-निर्देश दिये गए हैं कि वे सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत प्रभाव से दिये गये आदेशों का पालन करें। ये आदेश लागू आगामी 16 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे।
जारी आदेशों में  जिला के सभी पैट्रोल पंप मालिक अपने-अपने पैट्रोल पंप पर उच्च गुणवत्ता की वीडियो रिर्कार्डिंग की सुविधा से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करेंगे। इन कैमरों में कम से कम 15 दिन की रिर्कार्डिंग सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। सभी पैट्रोल पंप मालिक एवं मैनेजर सुरक्षा कर्मी नियुक्त करें तथा बैंक में नकदी जमा करवाने के लिए कैशवैन की व्यवस्था करवाई जाए। पैट्रोल पंप मालिक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के किसी वाहन को पैट्रोल-डीजल न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर पुलिस को दूरभाष नंबर 100 तथा 0172-2582100 पर सूचित किया जाए।