सेना का इंतकाम मंगल को आतंक की बारहवीं

हमले के बाद का नज़ारा

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज 2000 ने पीओके में घुसकर जैश ए मोहम्मद के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा के बम गिराए. इस हमले में जैश के कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हुए है.

खबर है कि 3 जगहों पर भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश के 12 ठिकानों को तबाह किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीओके में बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंप तबाह किए गए है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ने पीएम मोदी को इस हमले की पूरी जानकारी दी है. पीएमओ में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और एनएसए के साथ बैठक जारी है.

भारतीय वायुसेना ने ये सर्जिकल स्ट्राइक आज सुबह 03.30 बजे की. भारतीय वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. बता दें कि पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया था. पुलवामा हमले के बाद हुई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है.

पाकिस्तानी सेना ने माना है कि भारतीय वायुसेना पीओके में दाखिल हुई है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल का उल्लंघन किया है. पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया. हमने तुरंत जवाब दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमान वापस अपनी सीमा में लौट गए.’

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में गफ्फूर लिखा.’भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसने की कोशिश की, समय रहते ही पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद वह बालकोट की तरफ वापस लौट गया. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.’ गफ्फूर ने इस हमले में हुई तबाही की तस्वीर भी शेयर की. 

पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था, ‘शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को दी गई छूट’
पीएम मोदी ने कहा था कि पुलवामा में वीर शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी गई है. उन्होंने कहा था कि हमले से पूरे देश में आक्रोश है, इस समय लोगों का खून खौल रहा है. लेकिन देश की जनता को सेना के शौर्य पर पूरा भरोसा है. गुनहगारों को उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी. भारत आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई को और भी तेज करेगा. 

पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं. पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जैसे घृणा वाले काम वह कर रहा है और जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे वह हमारे देश में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसे हमलों का भारत डटकर मुकाबला करेगा. सारी दुनिया आज हमारे साथ खड़ी है, किसी भी हालत में हम रुकने वाले नहीं हैं. मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं.

पीएम ने कहा था कि जो हमारी आलोचना कर रहे हैं, उनकी भावनाओं को भी मैं समझ रहा हूं. उनका पूरा अधिकार है. मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि, ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें. यह समय एक साथ मिलकर लड़ने का है. 

भारत को मिला नया तीर्थ

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट से कुछ दूर स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल को देश के नाम समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान एक वॉर मेमोरियल का वादा किया था। भारत में यह पहला ऐसा वॉर मेमोरियल है जहां आजादी के बाद हुए हर युद्ध के शहीदों के नाम दर्ज हैं। इस मौके पर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पूर्व सैनिकों को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है।

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को एक कार्यक्रम में इंडिया गेट के पास देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं। मोदी ने 5.45 मिनट पर देश के पहले युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया।

धर्म के गुरुओं ने वॉर मेमोरियल पर शांति का पाठ कराया
पीएम मोदी ने पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित कर दिया है। सभी धर्म के गुरुओं ने वॉर मेमोरियल पर शांति का पाठ कराया, इसके बाद शहीदों को सलामी दी गई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। जिन फैसलों को नामुमकिन समझा जाता था, उन्हें मुमकिन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने रक्षा उत्पादन के पूरे इको-सिस्टम में बदलाव की शुरुआत की है। 

बड़े-बड़े देश हमारे साथ रक्षा सहयोग समझौता करना चाहते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारतीय सेना को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों में दुनिया के बड़े-बड़े देश हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं। यही कारण है कि 2016 में हमारे इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में 50 देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि एक के बाद एक देश हमारे साथ रक्षा सहयोग के समझौते करना चाहते हैं।

सेना को बनाया कमाई का साधन
पीएम मोदी ने राफेल के मसले पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए रक्षा सौदों और सेना की अनदेखी के आरोप लगाते हुए राफेल को रोकने की साजिश का आरोप लगाया। 

युद्ध स्मारक संकल्प से सिद्धी का प्रतीक
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रीय समर स्मारक की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी। बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस हो नहीं पाया। उन्होंने कहा, आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है। यह संकल्प से सिद्धी का भी प्रतीक है। 

पीएम मोदी ने राफेल मुद्दे पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए रक्षा सौदों और सेना की अनदेखी के आरोप लगाते हुए राफेल को रोकने की साजिश का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकारों ने देश के वीर बेटे-बेटियों के साथ सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। यहां तक कि सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गईं। लेकिन हमारी सरकार ने 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफजैकेट खरीदीं। पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि पहले सरकारों ने अपनी कमाई का साधन बना लिया था.

आजादी के बाद से ही इस स्मारक की मांग होती आई थी, लेकिन ये ख्वाहिश आज पूरी होने जा रही है। दिल्ली में इंडिया गेट के ठीक सामने बने इस स्मारक में देश के सैनिकों का सम्मान किया गया है। प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में इसका ऐलान किया था।

2012 में इंडिया गेट जगह हुई थी फाइनल
गौरतलब है कि इस तरह का स्मारक बनाने को लेकर पहली पहल 1970 में की गई थी। जिसके बाद 2012 में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने इंडिया गेट के पास जगह को फाइनल किया था। 2012 के बाद से ही शहरी मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय मिलकर इस प्रोजेक्ट को अंजाम देने में जुटे थे। इस युद्ध स्मारक में 1947-48 से लेकर भारत-चीन, भारत-पाक युद्ध की जानकारी व शहीदों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 

महबूबा मुफ़्ती ने आर्टिकल 35 – a पर राष्ट्र को धमकाया

जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 35ए की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है. पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार का रुख मुद्दे पर बदल सकता है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आग से न खेलने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अनुच्छेद 35ए पर हमला किया गया तो उन्हें नहीं पता कि कश्मीर के लोग तिरंगे के बजाय कौन सा झंडा उठा लेंगे.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘आग से मत खेलें, 35ए का बाजा न बजाएं. अगर ऐसा हुआ तो आप वो देखेंगे जो 1947 से अब तक नहीं हुआ है. अगर इस पर हमला किया जाता है तो मैं नहीं जानती कि जम्मू कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन सा झंडा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे.’ इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने कहा था कि केंद्र और राज्यपाल की सिर्फ एक जिम्मेदारी बनती है कि वे चुनाव कराएं और लोगों को फैसला लेने दें. नई सरकार अनुच्छेद 35ए को बचाने के लिए खुद फैसला करेगी.

Mehbooba Mufti‏Verified account @MehboobaMuftiFollowFollow @MehboobaMufti
Valley rife with speculation about status of Article 35. Before taking a decision, GoI must consider-
1. J&K was the only Muslim majority state that chose a secular India over Pak during partition.
2. Article 370 is the constitutional connection between J&K & Indian Union.2:56 am – 24 Feb 2019

2. Article 370 is the constitutional connection between J&K & Indian Union.2:56 am – 24 Feb 2019

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35ए की वैधानिक मान्यता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पहले से ही चल रही है. लेकिन पुलवामा हमले के बाद बाद एक बार फिर अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने की मांग ने जोर पकड़ा है. हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में एक दिन पहले अपना रुख साफ किया है कि अनुच्छेद 35ए पर सिर्फ चुनी हुई सरकार ही फैसला ले सकती है.

क्या है अनुच्छेद 35ए?

अनुच्छेद 35ए जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को राज्य में स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार देता है. इसके अनुसार जम्मू-कश्मीर से बाहर का कोई भी व्यक्ति यहां अचल संपत्ति नहीं खरीद सकता. इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति के यहां की महिला से शादी करने पर भी संपत्ति पर उसका अधिकार नहीं हो सकता.

14 मई 1954 को देश पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदेश पर संविधान में अनुच्छेद 35ए जोड़ा गया था. यह आदेश महाराजा हरि सिंह और भारत सरकार के बीच हुए समझौते के तहत दिया गया था. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 370 (1) (d) के जरिए अनुच्छेद 35ए का प्रावधान किया था. इसके मुताबिक राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर के हित में कुछ खास ‘अपवादों और परिवर्तनों’ को लेकर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

कई लोगों का मानना है कि संविधान में अनुच्छेद 35ए जोड़ने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. क्योंकि संविधान में अनुच्छेद 35ए के लिए संविधान संशोधन का कानून पास नहीं कराया गया था.

उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में सपा 4 सीटों पर लड़ेगी चुनाव बाकी पर बसपा

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, समाजवादी 37 सीटों पर तो बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

उत्तर प्रदेश में गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी एकसाथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी.

इस गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी महज तीन सीटों- बालाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी सभी सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशी मैदान में होंगे. उधर उत्तराखंड में एसपी के खाते में एक सीट गई है. गठबंधन के तहत एसपी गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. शेष चार सीटों पर बीएसपी उम्मीदवार मैदान में होंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं, समाजवादी 37 सीटों पर तो बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल को भी तीन सीटें दी गई हैं. वहीं कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में गठबंधन कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा.

बता दें हाल ही में संपन्न हुए मधुआ प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक सीट और बहुजन समाज पार्टी को दो सीट पर जीत हासिल हुई थी. विधानसभा चुनाव में दोनों ही दल अलग-अलग लड़े थे. कई सीटों पर एसपी-बीएसपी उम्मीदवारों ने कांग्रेस के गणित को खराब किया था. दिलचस्प बात ये है कि मध्य प्रदेश में दोनों ही दलों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाले गठबंधन में कांग्रेस को दूर ही रखा गया है.

‘Youth to give back to the Nation’ – Manpreet Singh Badal

Chandigarh February 25, 2019

        ‘Youth has the power to change anything and can be instrumental in making country free from corruption, unemployment, poverty and drug free society’ said Sh. Manpreet Singh Badal, Hon’ble Finance & Planning Minister, Government of Punjab at the National Conference organized by Centre for the Study of Social Exclusion and Inclusive Policy, Panjab University(PU), Chandigarh, on Electoral Strategy of Political Parties in the forthcoming Lok Sabha Elections, here today.

        The Hon’ble Minister addressed the youth as the next generation of the country and urged them to collectively take the nation to great heights irrespective of the language, creed, colour, caste and religion. He added that it’s time to give back to the nation by making all efforts for securing a honourable place in the community of nations for India.

        Mr. Charanjit Singh Channi, Minister of technical Education, Punjab was the Guest of Honour during this event. In the valedictory session, he said that connection with people plays a very important role in electoral strategies in any elections. He also appealed to the youth to participate in political activities because it is the youth who can give a new direction to Indian Politics.

        Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU in his welcome address expressed gratitude on his behalf and on behalf of PU fraternity with

respect to recent enhancement of 6 percent annual budget to the University. He appreciated the Hon’ble Minister for his willingness to help PU and its constituent colleges. He informed that already a proposal worth Rs.50 crores has been submitted for building maintenance.   

        The keynote speaker Prof. Zoya Hasan from JNU, Delhi said that the BJP has come to the centre stage of the Indian electoral scene.Through its policies the BJP  is replacing the pluralist democracy with majoritarian democracy. She said that it is a matter of concern that the incumbent government is trying for complete take over of political, social, cultural and intellectual space. She suggested the coalition of political parties can put up a strong resistance to this hegemony politics.

        Prof. Sanjay Kumar, Director, Centre for the Study of Developing Societies (CSDS), New Delhi while addressing the seminar focused that how ideology, money and caste community effect electoral behaviour in India. He added that national and regional elections use different strategies.

        Prof. A.S. Narang in his valedictory address said that regional parties are gaining significance in current electoral scenario. He also cautioned that politics based on  populism is taking precedence over issues of public importance.

        Prof. Emanual Nahar, the coordinator of the conference, informed that many renowned scholars namely Prof. Mujibur Rehman, Prof. A.D. Mishra, Dr. Sanjiv Kumar, Prof. Khalid Mohamed, Dr.Mudrain from different universities presented their very insightful papers during this conference.

National Pharmacy Teachers Training Programme Begins at PU

Chandigarh February 25, 2019
        A one week Faculty Training School, on “Modern Bioanalytical Techniques for Drug Discovery” from 25 February to 2 March 2019 was inaugurated today at University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University Campus, for pharma faculty participants across the country under the initiative of UGC Networking Resource Centre (NRC). 
        A total of 20 participants have been selected for training, hailing from 
various Colleges/Universities, representing 10 different states of India. The training school started today i.e. February 25, 2019 in the Golden Jubilee Seminar Hall of Panjab University Campus, with an aim to sensitize and train the human resources so that they can be better equipped with the applications of modern bioanalytical techniques in drug discovery and get motivated to apply them in their respective areas of interest. 
        Professor Kanwaljit Chopra, Chairperson, UIPS, Programme Coordinator, UGC-NRC welcomed the participants and briefed them about the accomplishments of UGC-NRC programmes. 
        Professor Poonam Piplani, Course Coordinator of the training school summarized about the course content to the participants and Professor Ranju Bansal, Joint Course Coordinator of the course, took charge of the proceedings of the event. 
        Professor T. R. Sharma, Executive Director, National Agri Food Biotechnology Institute, Mohali, Punjab, was the Chief Guest and delivered a highly informative talk on latest biotechnological approaches being adopted to enhance food and nutritional security in the country. 
        Professor Vasundhara Singh from PEC University of Technology, Chandigarh acquainted the participants with the concept of UV-Visible Spectroscopy as a Bioanalytical Tool. 
        UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma trainers, selected across the Nation

Prof Ashish Jain assumes charge of IQAC Director, PU

Chandigarh February 25, 2019
Prof Ashish Jain assumes charge of IQAC Director, PU. Dr Ashish Jain, professor and head of the department of Periodontology at Panjab University Dental Institute has been appointed as new Director of IQAC at 
Panjab University. Dr Jain takes over from Prof Rajiv Lochan who has completed his three year tenure. The university had sought applications from the professors of the university for this important assignment and after a thorough peer scrutiny , Dr Jain’s name was finalized for this post.
Dr Jain had been the Principal of the the dental institute at the university for six years and is credited with the starting of MDS courses in six specialties. He is a post graduate of Nair Dental Hospital, Mumbai. Dr Jain has done double post-docs from Harvard University and Boston University. He has rich International experience being adjunct faculty at Forsyth Institute and Tufts University,USA.
The post of Director, IQAC is crucial for the university at this time, since it is struggling to retain its premiere position in various national and international rankings. Dr Jain said that while he is humbled at this honor, at the same time he is determined to work with all stakeholders of the university to ensure that ‘Quantifiable Quality’ becomes the language in the university. He said that he shall immediately initiate discussions with all the organs of the university to draw an all inclusive implementable and practical plan to get the university at the pinnacle of the rankings and otherwise.

हथियारधारकों के लिए UIN लेना हुआ अनिवार्य

आप सभी लाइसैंस धारकों को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी हुई है कि जिन लाइसैंस धारको के शस्त्र लाइसैंस पर UIN (online) नम्बर जारी नही हुआ है, वो 31 मार्च 2019 से पूर्ण अपने शस्त्र लाइसैंस को अपनी शस्त्र लाइसैंस अथोरिटी से सम्पर्क करके online करवाकर UIN प्राप्त करना सुनिश्चित करें । 31 मार्च 2019 तक जिन शस्त्र लाइसैंसो पर UIN जारी नही हुआ, वो शस्त्र लाइसैंस वैध नही रहेगें ।

Workshop on “Rass and Bhaav”

About Workshop

A workshop based on an important elements of Theatre & Dance ”Rass & Bhaav” was organized on 27th day under the 14th Winter National TheaterFestival , conducted by well-known dance guru, Mrs SuchitraMitraji.

Suchitraji is proficient in Bharatanatyam, Kathakkali, Manipuri and Assamese dance styles, and the country has given many performances abroad.

 Suchitra Mitraji told that the expressions prove very helpful in expressing Navaras and that they have a natural nature, just one person should try to be an artist especially from time to time

To express the feeling within your conscience.

He defined young actors by defining acting in a more constructive manner that the ‘Abhinaye’ word is made up of two words, in which the definition of ‘Abhi’ is to present the image of any character to the audience and ‘naye’ means Without self-assertiveness

According to SuchitrajiNatyaShastra, the four types of acting are considered as sattvik, Aangik,Vaachik, and Aharyik.

Suchitraji also told that a strong actor has the identity that he is associated with the audience through imagination and hypothesis in such a way that the audience feels himself connected with that story.

On Monday, the workshop of Suchitraji will be extended under the second session, in which young artists will get some new nuances related to ”Rass & Bhaavs” .

हारी सीटों पर जीत का मंत्र देंगे अमित शाह

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत की मंशा के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को पार्टी के बूथ स्तर के नेताओं से रूबरू होंगे। भाजपा ने तीन-तीन, चार-चार बूथ मिलाकर उन्हें शक्ति केंद्र का नाम दिया हुआ है। तीन लोकसभा क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुखों के अलावा पालकों व संरक्षकों की अहम बैठक शाह हिसार में लेंगे।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य रोहतक, हिसार व सिरसा संसदीय क्षेत्र हैं। ये वे लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां से 2014 में मोदी की सुनामी के बावजूद भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था। तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को शिकस्त नहीं दे पाई थी। इसी तरह से हिसार से दुष्यंत चौटाला और सिरसा से चरणजीत सिंह रोड़ी को हराने में भाजपा नाकाम रही थी।
माना जा रहा है कि शाह ने अपने हरियाणा दौरे के दौरान इन्हीं तीनों संसदीय क्षेत्रों को लक्षित किया है। भाजपा प्रदेश की बाकी सभी सात लोकसभा सीटों के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठकें कर चुकी है। शनिवार को कुरुक्षेत्र में अंबाला, कुरुक्षेत्र व सोनीपत संसदीय क्षेत्र के नेताओं की बैठक सीएम मनोहर लाल खट्टर ले चुके हैं।
हिसार की बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा कई नेता मौजूद रहेंगे।

रोड शो भी करेंगे

हिसार (हप्र) : अमित शाह सोमवार को हिसार में रोड शो भी करेंगे। शाह दोपहर करीब 12 बजे हिसार एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में करीब 8 हजार कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। बैठक में आठ जिलों के अध्यक्षों, महामंत्रियों के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी के करीब 150 सदस्य मौजूद रहेंगे।

कई दिग्गज कर सकते भाजपा ज्वाइन

अमित शाह के हिसार दौरे के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। खबरें तो इस तरह की भी हैं कि आधा दर्जन के करीब विधायकों द्वारा सोमवार को भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया जा सकता है। इनमें कुछ इनेलो व निर्दलीय विधायकों के नाम चर्चाओं में हैं। कुछ पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों के नाम भी भाजपा में आने वालों की संभावित सूची में बताए गए हैं।