इमरान खान बधाई के पात्र और सरकार कथित हमलों के सबूत दे: दिग्विजय

वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पार्टी के महासचिव और राहुल गांधी के राजनैतिक गुरु माने जाने वाले दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री को बधाई देते हुए अपनी सरकार से पाकिस्तान के काश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गाय कथित हमले के सबूत मांगे हैं और उन्होने इसके लिए अमरीका का उदाहरण भी दिया।

इंदौर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से सबूत मांगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि तकनीक इस जमाने में किसी भी चीज का सबूत मिल जाता है. सरकार को एयर स्ट्राइक का सबूत देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार से एयर स्ट्राइक सबूत मांगता है तो भारत सरकार को सबूत देकर उनका मुंह बंद कर देना चाहिए. दिग्विजय ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा करने के फैसले पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बधाई भी दी.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमेरिका ने भी ओसामा बिन लादेन की मौत का सबूत दिया था. उसी तरह भारत सरकार को भी एयर स्ट्राइक का सबूत देना चाहिए. अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर बोले उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के पीएम इमरान को इसके लिए बधाई देता हूं. उन्होंने साबित किया कि वे अच्छे पड़ोसी हैं. इमरान ने बिना टालमटोल किये विंग कमांडर को छोड़ दिया. अब इमरान खान को बहादुरी से हाफिज सईद ओर अजहर मसूद को भी भारत को सौंप देना चाहिए. 

कैलाश विजयवर्गीय के बयानों पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से उनके बयान देख रहा हूं, वह भटके हुए लग रहे है. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ राजनीतिक लोगों और पत्रकारों को पाकिस्तान का समर्थक बताया था.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भी शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री पाकिस्तान में हवाई हमले में हताहतों की संख्या के बारे में मीडिया में ”बढ़ा चढ़ाकर” आंकड़े लीक कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार द्वारा दिये गये किसी भी आंकड़े को ”गंभीरता” से नहीं लिया जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्विटर पर कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में हताहतों की कुल संख्या के बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

उन्होंने टीवी समाचार की खबरों के स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया, ”भारतीय वायुसेना लगातार कह रही है : ”कोई संख्या नहीं”. तो फिर बीजेपी के एक-दो मंत्री यह संख्या बढ़ा चढ़ाकर क्यों लीक कर रहे हैं? और दिल्ली की मीडिया इन आंकड़ों के जाल में फंस गयी. क्या कोई भी आंकड़ा जो यह सरकार देगी उस पर गंभीरता से भरोसा किया जा सकता है? पत्रकार? या दुष्प्रचार उर्फ सूत्रों के गुलाम?” टीवी समाचार चैनलों पर सूत्रों के हवाले से हवाई हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 200-300 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है.

बाद में एक बयान में ब्रायन ने आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर ”विभाजनकारी राजनीति” कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”देखिये ‘वोट बैंक की राजनीति’ के बारे में कौन बात कर रहा है. अमित शाह और बीजेपी विभाजनकारी और नफरत की राजनीति के सबसे बड़े समर्थक हैं.” उन्होंने कहा, ”हमलोग देशभक्ति पर उनका भाषण नहीं सुनेंगे. हमारी सशस्त्र सेना का नाता भारत से है न कि मोदी-शाह-बीजेपी से.” 

इस बयान के आने से एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के असर को लेकर सरकार से सबूत मांगे थे. भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद यह हवाई हमला किया. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे.

3 dreaded criminals arrested

Today, three dreaded criminal have been arrested on production warrant in one attempt to murder case of Police Station-39 which was registered in the month of September 2018.  The case was registered on the complaint of Sunil Khassa S/o Shri Fateh Singh R/o #329, Sector-40, Chd in which, he reported that gangster Krishan @ Gatha with other has attacked on him with fire arms in Sector-40, Chd and a FIR No. 375 dated 17.09.2018 U/S 307, 34 IPC and U/S 27/54/59 of Arms Act was registered against Krishan @ Gatha & Others.  The accused Krishan @ Gatha was arrested by the Crime Branch, Sonepat alongwith his accomplishes.  Today, accused Krishan @ Gatha S/o Ram Phal #Uttam Nagar, Distt-Sonepat(HR) Age-31 yrs, Pawan @ Pauna S/o Ram Phal #Madina Distt-Sonepat (HR) Age-35 Yrs and Amit @ Mota S/o Shri Mahesh #Harsana Kalan, Distt-Sonepat (HR) Age-19 Yrs were arrested on production warrant and produced before the Hon’ble Court of Shri Jaspreet Singh, JMIC, U.T. Chd, where one day police remand has been taken of all the three accused person.Attachments area

“Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” by Chandigarh Police

02.03.2019

 “Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” of Chandigarh police are organized in unified way i.e. on every 1st Saturday of every month. The objective of these schemes is to provide easily accessible and speedy machinery for redressal of grievances. Implementation of these directives on a sustained basis would go a long way in creating confidence in public.

 “Know your case” scheme was launched by Chandigarh Police in 2013 under the title to bring greater transparency and accountability in police functioning. Under this scheme, citizen visits the concerned Police Stations/units and also in Traffic Lines Sector-29, Chandigarh to check the status of their cases, complaints and also traffic challans. Under this scheme, complainant can visit the concerned police station/unit to know the status of investigation/inquiry.

To bring greater transparency and accountability in police functioning, Chandigarh Police also launched another scheme under title “Public Grievances Redress Campaign” in July 2017 in all police stations of Chandigarh to redress grievances/complaints of public. The main idea behind this scheme is to redress/dispose maximum complaints/grievances of general public more effectively and in the short span of time.

  Today i.e. 02.03.2019Know your case & Public Grievances Redressal Campaign was organized in all police stations/units from 10 AM to 2 PM. The SDPO’s and concerned DSP’s personally supervise this campaign. During this, total 390 persons visited the Police Stations, units under these schemes.       381 persons visited under Public Grievances camp and 09 persons visited under Know your case Scheme. Total 314 complaints have been disposed off during Public Grievances Redressal camp. SDPOs of each sub-division also reviewed the process personally by spending adequate time at police stations of their sub-division. The facts of complaints were discussed with complainants. During the camp problems/issues discussed and instructions/directions regarding these have been issued to concerned Police officials/Beat staff to comply with accordingly.

          During the meeting a healthy interaction was made between police and public. The police station wise detail is as under:-

Public Grievances Redress campaign

Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited Total Complaints disposed off during PGRC Campaign
SDPO/Central
1.     PS-03 15 29
2.     PS-11 24 07
3.     PS-17 23 40
4.     PS-SARANGPUR 06 05
SDPO/East
5. PS-19 13 20
6.     PS-26 12 20
7.     PS- IND. AREA 06 06
8.     PS-MM 11 20
9.                  PS-Mauli Jagran 07 07
10.                  PS-IT PARK 12 02
SDPO/South
11.                  PS-31 20 15
12.                  PS-34 18 15
13.                  PS-36 22 18
14.                  PS-39 35 45
15.                  PS-49 13 07
16.                  PS-MALOYA 14 13
Other Units
17. CCIC 19 08
18.                  EOW 04 00
19. W&CSU 103 37
20. Crime 00 00
21. Ops. Cell 00 00
22. Traffic  04 00
               Total 381 314

Detail of Know Your Case Scheme

           Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited during KYC
SDPO/Central
1.     PS-03
2.     PS-11
3.     PS-SARANGPUR 1
4.     PS-17
SDPO/East
5. PS-19
6.     PS-26
7.     PS- IND. AREA 02
8.     PS-MM
9.                  PS-Mauli Jagran
10.                  PS-IT PARK
SDPO/South
11.                  PS-31
12.                  PS-34
13.                  PS-36
14.                  PS-39
15.                  PS-49 02
16.                  PS-MALOYA
Other Units
17. CCIC
18.                  EOW
19. W&CSU 04
20 Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic 
               Total 09

 Issued by

Chandigarh Police

‘विजय संकल्प बाइक रैली’ एक बार फिर मोदी सरकार: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला 02 मार्च 2019:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी देशव्यापी अभियान चलाकर अपने प्रचार में जुटी हुई है। आज देश भर की लगभग हर विधानसभा में बाइक रैली निकाली गई। भाजपा पंचकूला ने अपनी दोनों विधानसभा में विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन किया। पंचकूला विधानसभा की बाइक रैली जिसमें हजारों की संख्या में बाइक सवार मौजूद रहे उन्हें विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  पंचकूला सेक्टर 5 से शुरू हुई यह रैली शहर के विभिन्न सेक्टर में से होते हुए रामगढ़ होकर बरवाला पहुंची।

    रैली शुरु होने से पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विजय संकल्प बाइक रेली का मक़सद आने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। आगे उन्होंने कहा यहां एकत्रित हजारों की संख्या में युवाओं ने संकल्प लिया है कि वे फिर से देश में नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री और प्रदेश में मनोहर लाल जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही रहेंगे।सांसद रतन लाल कटारिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया। आज विश्व में हमारे भारतवर्ष का नाम बहुत ही मान सम्मान के साथ लिया जाता है।आज इस रैली के जरिए हमने विश्व को भी यह बताना है कि हम सब एक हैं और सारा देश आज अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है।भाजपा पंचकूला के मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग ने बताया कि आज जिले की दोनों विधानसभा में बूथ स्तर एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली।कालका विधानसभा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां से तीन जगह पर बाइक रैली का आयोजन किया गया। पिंजौर गार्डन के सामने सैकड़ों की संख्या में बाइक सवारों ने एकत्रित होकर रैली निकाली जिसे कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 दूसरी रैली रायपुररानी से निकाली गई जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया तथा प्रदेश के एकमात्र पहाड़ी इलाके मोरनी से रवाना हुई तीसरी रैली जिसे जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा ने हरी झंडी दिखाई। आज की बाइक रैली के आयोजन की सारी जिम्मेवारी जिला के उपाध्यक्ष अजय शर्मा एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा को सौंपी गई थी।

Police Files

DATED 02.03.2019 :

Two arrested for consuming liquor at public place

        Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-IT Park, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 01.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 72, U/S 279 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Nikhil Mehtani R/o # 90, Sector-6, Panchkula, (HR) who alleged that driver of Car No. PB06V-8700 sped away after hitting to complainant’s Polo car No. CH01AU-8256 near H.No. 515, Sector 8, Chandigarh on 01.03.2019. None injured only vehicle damaged. Investigation of the case is in progress.

Damage to property

A case FIR No. 27, U/S 435 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Tejpal R/o # 1869, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that unknown person set fire to complainant’s Motor Cycle No. CH01AW-5054 & another vehicle Activa Scooter No. CH01AB-9296 while parked near his house on 01.03.2019. Investigation of the case is in progress.    

Theft

Arjun Singh, Working as Waiter at SCO No. 32, The Great Beer Bar, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 46,500/- from counter of PNB Bank, Sector 26, Chandigarh on 01.03.2019. A case FIR No. 45, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

घाटी में अलगाव वादी आंदोलन के तेज़ होने की आशंका

सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि जमात-ए-इस्लामी (जेईएल) ही जम्मू कश्मीर राज्य के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कांफ्रेंस के गठन के लिए जिम्मेदार है. केंद्र ने गुरुवार को इस आधार पर जमात-ए-इस्लामी (जेएंडके) पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. राज्य में उसका आतंकवादी संगठनों के साथ साठगांठ है और वह अलगाववाद आंदोलन के और तेज होने की आशंका है.

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह संगठन दशकों से अपने अलगाववाद और पाकिस्तान समर्थन एजेंडे के तहत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए राज्य में अलगाववादी और आतंकवादी तत्वों को वैचारिक और साजो-सामान संबंधी सहयोग प्रदान कर रहा है. एक अधिकारी ने कहा, ‘जेईल (जेएंडके) जम्मू कश्मीर में सक्रिय सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के गठन के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान के सहयोग से ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के गठन के पीछे भी जेएल का ही दिमाग है.’

अधिकारी ने बताया कि अलगावादियो और आतंकवादी रूझान के शख्सियतों का संगठन हुर्रियत जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित हिंसक आतंकवाद को वैचारिक समर्थन देता आ रहा है. अधिकारी के मुताबिक जेईएल (जेएंडके) के नेता जम्मू कश्मीर का भारत में विलय को चुनौती देते आ रहे हैं. जिससे उसका अलगाववादी उद्देश्य बिल्कुल साफ नजर आता है. अधिकारी ने कहा कि यह संगठन कश्मीर घाटी में अलगावादियों और कट्टरपंथियों के प्रचार प्रसार के लिए जिम्मेदार मुख्य संगठन है और वह हिज्बुल मुजाहिदीन को रंगरूटों की भर्ती, उसके लिए धन की व्यवस्था, आश्रय और साजो-सामान के संबंध में सभी प्रकार का सहयोग देता आ रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि राज्य खासकर दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर (जेईएल जेएंडके) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हैं और हिज्बुल मुजाहिदीन पाकिस्तान के सहयोग से प्रशिक्षण दे रहा है और हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. साथ ही वह कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों की सक्रिय अगुवाई कर रहा है. हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन जम्मू कश्मीर का पाकिस्तान में विलय का समर्थन करता है.

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पाकिस्तान में छिपा सलाहुद्दीन पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के गठबंधन यूनाइटेड जेहाद परिषद का अध्यक्ष भी है. जेईल (जेएंडके) जमात-ए-इस्लामी हिंद के अंग के तौर पर 1945 में बना था और वह अपने मूल संगठन के साथ राजनीतिक विचारधारा में मतभेद को लेकर 1953 में उससे लग हो गया. इस संगठन पर उसकी गतिविधियों को लेकर अतीत में दो बार प्रतिबंध लगाया गया. पहली बार 1975 में जम्मू कश्मीर सरकार ने दो साल के लिए और दूसरी बार अप्रैल 1990 में केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. दूसरी बार प्रतिबंध लगने के समय मुफ्ती मोहम्मद सईद केंद्रीय गृह मंत्री थे.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जेईएल (जेएंडके) के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा तबका आतंकवादी संगठनों खासकर हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए खुल्लम-खुल्ला काम करता है.

हमें ये डर नहीं है कि हमारी कोई फाइल खुल जाएगी: मोदी

चेन्‍नई/विशाखापत्तनम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. आंध्रप्रदेश के शहर विशाखापत्तनम में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, हमारे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है. हमें ये डर नहीं है कि हमारी कोई फाइल खुल जाएगी. उन्‍होंने कहा, डरता वही है जिसने पाप किया हो, जिसने गलत मंशा से काम किया हो. यही डर हमारे विरोधियों को खाए जा रहा है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज औऱ अपना खुद का राजवंश स्थापित करने में लगे लोग भी शामिल हैं.  उन्‍होंने कहा, हमारे ऊपर कोई बैगेज नहीं है, ये डर नहीं है कि कोई फाइल खुल जाएगी.

आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब असहाय नहीं रहेगा : मोदी

इससे पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत अब ‘असहाय’ नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि ‘नया भारत’ आतंकवादियों द्वारा किये गये नुकसान को सूद समेत लौटाएगा और उनके प्रभाव को कम किया गया है तथा इसपर और अंकुश लगाया जाएगा.

मोदी ने सशस्त्र बलों और आतंकवाद के खिलाफ उनकी सरकार की लड़ाई पर संदेह करने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे पाकिस्तान को मदद मिल रही है और देश को नुकसान हो रहा है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि वे अपनी राजनीति चमकाने के लिये अपने बयानों से देश को कमजोर करना बंद करें। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा.’ उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया.

एक जनसभा को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ करते हुए कहा कि हर भारतीय को उनपर गर्व है. रेल और सड़क क्षेत्र में कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हर भारतीय को गर्व है कि जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के रहने वाले हैं.’

मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी तमिलनाडु की हैं. आतंकवाद को जवाब देने के लिये अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए मोदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को कथित तौर पर ‘‘बाधित’’ करने को लेकर कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली संप्रग सरकार पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि देश कई सालों से आतंकवाद से जूझ रहा है, लेकिन अब बहुत बड़ा फर्क आ चुका है….भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई में असहाय नहीं रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘यह नया भारत है. यह वो भारत है जो आतंकवादियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान को सूद समेत लौटाया जाएगा. आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव को कम किया गया है और इसे और कम किया जा रहा है.’ मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन की घटनाओं ने एक बार फिर देश के सशस्त्र बलों की ताकत को प्रदर्शित किया है.

संभवत: वह भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए हवाई हमलों को अंजाम देने और वायुसेना द्वारा एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने की तरफ इशारा कर रहे थे. लोगों द्वारा अभिनंदन और सशस्त्र बलों को मिल रहे अपार जनसमर्थन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारा देश भी काफी करीब आया है.’

बहरहाल, उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई पर संदेह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश जब देश के सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है, वे ‘‘सशस्त्र बलों पर संदेह कर रहे हैं.’ मोदी ने कहा, ‘‘यह वही लोग हैं जिनके बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वे वही लोग हैं जिनके बयानों का हवाला पाकिस्तान की संसद और पाकिस्तान के रेडियो में दिया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे हमारे सशस्त्र बलों में यकीन करते हैं या हमारी सरजमीं पर आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों पर यकीन करते हैं?’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं उनसे कहना चाहता हूं – मोदी तो आएगा-जाएगा, लेकिन भारत रहेगा। अपनी राजनीति को मजबूत करने के लिए कृपया भारत को कमजोर करना बंद करें.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भारतीय हैं और आपकी राजनीति इंतजार कर सकती है…हमारे देश की सुरक्षा दांव पर है.’ प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन कर रही है.

खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 हमलों के बाद भारतीय वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन ‘‘यूपीए ने इसमें अड़ंगा लगाया.’ मोदी ने कहा, ‘‘देश उम्मीद कर रहा था कि आतंक के इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, लेकिन कुछ नहीं किया गया। 26/11 (मुंबई आतंकी हमले) भारत में हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हम ऐसे युग में हैं जहां खबरें आती हैं कि सशस्त्र बलों को उनकी मर्जी के मुताबिक कोई भी कदम उठाने की पूरी आजादी है। आतंकवादियों और आतंकवाद के प्रभाव में कटौती हो चुकी है और इसमें अभी और कमी आएगी.’

उन्होंने 2004 और 2014 के बीच संप्रग शासनकाल के दौरान हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर और पुणे में हुए बम धमाकों पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब उरी (हमला) हुआ, तो आपने देखा कि सैनिकों ने क्या किया (सर्जिकल स्ट्राइक), आपने देखा कि वायुसेना के जांबाजों ने क्या किया (बालाकोट हवाई हमला). मैं उन सभी को सलाम करना चाहता हूं जो अपने देश की सेवा कर रहे हैं. उनकी चौकसी के कारण देश सुरक्षित है.’

मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव कमजोरी के खिलाफ ताकत देने के बारे में है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग स्थिरता प्रदान करेगी. विपक्ष और वंशवादी राजनीति पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मेरा एकमात्र परिवार 130 करोड़ भारतीय हैं. मैं उनके लिये जीता हूं. मैं उनके लिये ही मरूंगा.’ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि वह एक ऐसी आर्थिक संस्कृति को बढ़ावा दे रही थी, जिससे एक ‘बड़े वंश’के मित्रों और परिवार के सदस्यों को फायदा हो रहा था. मोदी ने कहा, ‘‘अगर किसी ने कांग्रेस की आर्थिक संस्कृति के बारे में बोला तो वह थे तमिलनाडु के लाल सी राजगोपालाचारी.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाकर राजाजी के सपने को पूरा कर रहे हैं जो सुधारोन्मुखी और जनोन्मुखी है.’

शीला – माकन की न के बावजूद भी हो सकती है आप की एंट्री

कांग्रेस बहुत ही असमंजस की स्थिति में है, शीला को अरविंद का साथ नहीं पसंद, मकान ने दिल्ली कांग्रेस अरविंद के चक्कर में छोड़ि, जब दिल्ली के 2 दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं तो यह तीसरा कौन है जो आम आदमी को सत्ता परोसना चाहता है।

नई दिल्ली: कांगेस दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर रही हैं हालांकि पार्टी के एक धड़े का मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है. हालांकि पार्टी की दिल्ली इकाई फिलहाल गठबंधन नहीं करने के रुख पर कायम है.

सूत्रों का कहना है कि आप की तरफ से गठबंधन के लिए संपर्क किया जा रहा है और इस बारे में जल्द कोई फैसला हो सकता है. उधर, आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘तालमेल होगा, लेकिन यह इतनी जल्दी और आसानी से नहीं होगा.’

क्या कहना है कांग्रेस का? 
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा,‘तालमेल के लिए आप लगातार संपर्क कर रही है और कांग्रेस के भीतर एक धड़ा है जो मानता है कि गठबंधन का विकल्प खुला रहना चाहिए. हमारा मकसद बीजेपी को पराजित करने का है.’

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा,‘पार्टी सभी सात सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है.’ आप के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अब तक कोई बात नहीं हुई है. 

शीला ने दोहराया गठबंधन न करने का पुराना रुख 
उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने शुक्रवार को तीनों कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें पार्टी के पुराने रुख को दोहराया गया कि आप के साथ गठबंधन नहीं होगा.

शीला पहले भी दोहरा चुकी हैं कि दिल्ली में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, हालांकि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर खुलकर कह चुके हैं कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर रहा है, क्षेत्र को अस्थिर बना रहा है और दुनिया को संकट की ओर धकेल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है.

स्वराज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं. जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए गए इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

57 इस्लामिक देशों के समूह को संबोधित करने वाली स्वराज पहली भारतीय मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि भारत में ‘बहुत ही कम’ मुसलमान चरमपंथी और रूढ़िवादी विचारधारा वाले कुप्रचार के शिकार हुए हैं.

1.3 अरब भारतीयों का सलाम लेकर आई हूं

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर अपने 17 मिनट के संबोधन में स्वराज ने कहा, ‘आतंकवाद और चरमपंथ के नाम अलग-अलग हैं. वे विभिन्न कारणों का हवाला देते हैं. लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए वे धर्म को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और भ्रमित आस्थाओं से प्रेरित होते हैं.’

स्वराज ने कहा, ‘मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 18.5 करोड़ मुसलमान भाइयों-बहनों सहित 1.3 अरब भारतीयों का सलाम लेकर आई हूं. हमारे मुसलमान भाई-बहन अपने-आप में भारत की विविधता का सूक्ष्म ब्रह्मांड हैं.’

पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर 26 फरवरी को भारत के हमले के बाद इस्लामाबाद ने प्रयास किया था कि ओआईसी के लिए स्वराज का आमंत्रण रद्द हो जाए. पाकिस्तान ओआईसी का सदस्य देश है.

पहली बार आईओसी की बैठक में भारत

स्वराज ने कहा कि जैसे की इस्लाम का मतलब अमन है और अल्लाह के 99 नामों में से किसी का मतलब हिंसा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसी तरह दुनिया के सभी धर्म शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं.’

भारत को 57 इस्लामिक देशों के समूह ने पहली बार अपनी बैठक में आमंत्रित किया है. स्वराज को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

स्वराज ने कहा कि वह ऐसी धरती की प्रतिनिधि हैं जो सदियों से ज्ञान का स्रोत, शांति की मशाल, भक्ति और परंपराओं का स्रोत और दुनिया भर के धर्मों का घर रहा है, और अब यह दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.

इस दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा हो भी नहीं सकता.’

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि समूह ने स्वराज को भेजा गया न्योता रद्द नहीं किया है. कुरैशी ने गुरुवार को कहा था, ओआईसी हमार घर है इसलिए वह वहां जाएंगे, लेकिन स्वराज के साथ कोई बातचीत नहीं होगी.

KIGA bagged by Chandigarh children

01.03.2019

          Chandigarh Police has brought laurels to the city yet again by winning the very prestigious Kalam Innovation in Governance Award (KIGA) for its pioneer project to mentor the children belonging to vulnerable sections of society.

          Dr. A. P. J. Kalam Summit on Innovation in Governance is an international conclave of policy makers, civil service officers, NGOs, media and academia who are dedicated to the task of governance and its dimensions. The summit on 28th February, 2019 was inaugurated by Shri Venkaiah Naidu, Honorable Vice President of India. The Summit is held by Dr. A. P. J. Abdul Kalam Center, which was formed in 2015 to promote innovations, especially in governance and social enterprises, improve youth participation in national and international development and improve access to education and knowledge in all strata of the society.

          The award to Chandigarh Police was given by Dr. Rajiv Kumar, Honourable Vice Chairman, NITI Ayog in the presence of dignitaries Shri Alok Ranjan (former Chief Secretary UP), Shri Govind Gaude (Minister for Art and Culture, Tribal Welfare, Civil Supplies), Shri K. Srinivas (Additional Secretary, DoPT), Shri Desh Deepak (Secretary General, Rajya Sabha) and Shri Srijan Pal Singh, CEO – Kalam Center.

          Chandigarh Police won the Award for its project “Child Friendly and Drug Free Community”. The project is a brainchild of SSP UT Nilambari Jagdale which is being implemented in collaboration with an NGO Society for Promotion of Youth and Masses (SPYM). Under the project, vulnerability pockets were identified in Chandigarh, namely Ram Darbar, Bapu Dham and Dhanas. Stakeholder meetings were held in these areas with RWA members, community leaders, teachers and principals of government schools as well as children in the area to understand the problems and needs of these children. Accordingly, a program was formulated to mentor children after school. These children are being mentored in better hygiene practices, sharing with the peers, better health practices, better communication skills, staying away from drugs, developing better social skills.

          Total 242 children are being mentored in the first phase of this project. After a few months of mentoring the batch will change and the aim is to bring 1000 children within the aegis of this project in one year. The project is being run at zero cost to the government. The expected outcomes are reduction in school absenteeism, improvement in school grades, staying away from drugs and habit forming substances, reduction in petty crimes, reduction in juvenile delinquency, reduction in eve teasing/molestation/crime against women etc. Chandigarh Police is providing different exposures to the Children time to time like meeting/interaction of celebrity Mr. Salman Khan which makes the Children happy and become motivated.