Rahul may opt a safe seat in Karnatka or Maharashtra

Exactly five years ago, at the onset of the summer of 2014, the BJP surprised everyone by announcing Smriti Irani as its candidate from Amethi. Irani was BJP’s giant killer, to take on Rahul Gandhi, heir of ruling Congress and prince of India’s mightiest political family.

Amethi was Congress’ first family’s Pocket borough since the 1980s. The constituency has the distinction of sending Sanjay Gandhi, Rajeev Gandhi (four terms), Sonia Gandhi and whosoever it named, for example, Satish Sharma and Sanjay Singh. Rahul had won twice from Amethi, his victory margin in the election prior to 2014 was over 3.70 lakh votes. Congress had been projecting him as the future of the nation.

Smriti was tasked to take on the Gandhi scion on his home turf, which even the BJP, its supporters and Sangh Parivar thought was impenetrable. It was a challenge not many would like to take. She was a complete outsider to Uttar Pradesh. A television actor-turned-politician, Irani had contested one parliamentary election from Chandni Chowk against Kapil Sibal and lost it badly. She belonged to a community, Parsi (by marriage), which perhaps didn’t have any voter in that backward area called Amethi. It was brave on part of BJP and Irani to go to a state where caste was a guiding and in some cases the abiding principle of politics.

But Irani had the grit and appetite to take the challenge, and stamina to pursue it relentlessly to succeed. Over a period of time, having worked in various posts in the party — secretary, Mahila Morcha chief and vice-president — and as a Rajya Sabha MP and campaigner, Irani had proved that she was a fighter and had a propelling capability to leave a mark.

Her beginning in Amethi was tentative. Two persons who believed (who mattered most) in her capacity were Narendra Modi, the then prime ministerial candidate of BJP and Amit Shah the then general secretary in-charge of Uttar Pradesh.

Kumar Vishwas, who was then with the Aam Admi Party, had made an early beginning in Amethi. And the people in the constituency lent an ear to him. That made it clear that a big segment of the constituency was willing to accept somebody else as their leader, provided they had the right quality, grit and the strong backing of a strong party, to give Rahul a run for his money. Vishwas had great oratorical skills but didn’t have the party.

Irani with her energetic presence, sharp oratorical skills and the backing of BJP came as a person which the people, perhaps, had wanted to see for several decades. Still, not many in Amethi and outside the constituency believed that she may win.

Amethi had been a living example of how leaders, and that too the topmost leaders of the party which ruled India neglected their constituency and believed that only cosmetic work and occasional presence would ensure their victory in perpetuity. She was there to challenge that.

Though she had lost, as the result showed, she caused a great deal of scare in the Congress camp. Rahul’s victory margin was reduced from 3.70 lakh to 1.07 lakh.

Those in the rival camps dismissed her as a one time phenomenon in Amethi and believed that she may not return after the 20014 election. But contrary to their beliefs, Irani made Amethi her second home, preparing for 2019 elections, and taking up a series of developmental projects in the region.

Her name figured in the first list of BJP’s candidates for Lok Sabha, which was released on Thursday evening. No surprises this time. It was taken that she may be the candidate to challenge the Congress president.

The difference between Irani’s candidacy in 2014 and 2019 is noteworthy – this time around, the BJP and its sympathisers believe that she may win to write one of important chapters in India’s political history.

In the last five years, what Irani has done very effectively is, as they call “gherabandi (fencing)” of Amethi and Rahul Gandhi. Recently, a manufacturing unit for AK-203 Kalashnikov rifles, an India-Russia joint venture, was inaugurated in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath and Union Minister of Defence Nirmala Sitharaman. Ironically, Rahul had laid the foundation stone for the arms factory in 2007 but not much had moved from there because there were a series of confusions.

AK 203 to be manufactured at Amethi

By visiting Amethi to open a unit as big as this, Modi has clearly displayed his intent and purpose, how he values Irani as a leader and Amethi as her constituency.

In the upcoming election for the Amethi Lok Sabha constituency, Smriti has a strong start. She has already made Congress worry, forcing the party to look another seat for Rahul in Karnataka or in Maharashtra. One after another, senior Congress leaders from south and west India are offering a seat to Rahul in their state.

1298 violaters challaned and 328 vehicles were impounded on the eve of festival

22.3.2019

                   On the eve of Holi Festival, Chandigarh Police conducted special drive against drunken driving, overspeeding, without helmets, triple riding and other traffic violations in the city.

                During this drive, 1298 violators have been challaned for various traffic offences and 328 vehicles have been impounded. The description of the same is as under:-

S. No. Offence Challans
1. Without Helmet 849
2. Triple  Riding 144
3. Drunken Driving 130

                On the eve of Holi festival during this special checking, driving licences of approx. 200 drivers will be recommended for suspension for the violations of drunken driving, speeding, red light jump and use of mobile phone while driving. Further, during this year upto 21.3.2019, more than 1657 cases for suspension on driving license have been recommended by Chandigarh Traffic police.

                It is pertinent to mention that during this year upto 21.3.2019, 1269 offenders have been booked for the violation of drunken driving.

                   As per Section 185 of Motor Vehicle Act, 1988, offender of drunken driving shall be punishable for the first offence with imprisonment for a term which may extend to six months, or with fine which may extend to two thousand rupees, or with both.

                Further, as per Section 20 (2) of MV Act, 1988, drunken driving offender’s driving license shall be disqualified for period of not less than six months.

                As per Section 22(2) of Motor Vehicle Act, 1988, if a person, having been previously convicted of an offence punishable under Section 185 is again convicted of an offence punishable under that section, the Court, making such subsequent conviction shall, by order, cancel the Driving Licence held by such person.

                 Chandigarh Police appeals to the general public to please follow traffic rules and regulations for their own safety.     

पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च

पंचकूला 22 मार्च :–

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 22-03-2019 को पंचकुला पुलिस द्वारा फ्लैग-मार्च निकाला  गया । यह मार्च पुलिस लाईन मोगीनन्द से शुरू होकर रामगढ़, सैक्टर-28 आशियाना, सैक्टर-26 आशियाना, सैक्टर-25 मार्किट, सैक्टर-19 आशियाना, अभयपुर 19 आशियाना, सैक्टर-19 इंड्रस्ट्रियल एरिया पार्ट-2, बुढनपुर, राजीव कलोनी, सैक्टर-7 मार्किट, MDC इंदिरा कलोनी स्लम एरिया तक गया । यह मार्च सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे  समाप्त हुआ । इस मार्च मे पंचकूला पुलिस, एक BSF की कम्पनी तथा 2 IRB की कम्पनी शामिल हुई।

हथियार धारक 31 मार्च तक यूआईडी नंबर अवश्य लें

पंचकूला 22 मार्च-       

पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने जिला में स्थित शस्त्र लाईसैंस धारकों को निर्देश दिये कि वे 31 मार्च तक अपना यू0आई0एन(यूनिक आडनटी नं0) अवश्य प्राप्त कर ले । उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय भारत सरकार द्वारा  प्रत्येक शस्त्र लाईसैंस धारक के लिये यू0आई0एन जारी किया है ।

उन्होंने कहा कि जिन लाईसैंस धारकों ने अभी तक यह नं0 डाउन लाउड नहीं किया है वे 31 मार्च तक यह नं0 अवश्य प्राप्त कर ले । उन्होंने कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों के पास यू0आई0एन0 न0 नही होगा उनके लाईसैंस की वैधता नही रहेगी ।

हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा 31 मार्च को

पंचकूला 22 मार्च-

       हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 31 मार्च को हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जायेगी। पंचकूला जिला में 20 शिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिये 27 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये जायेगें।

यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक डियूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।

आईटीआई प्रशिक्षु समय पर करें आवेदन

पंचकूला 22 मार्च-

     अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि वे आई0टी0आई का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को अपने कार्यालय में प्रशिक्षण देने के लिये समय से आवेदन करे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर 2.5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक ऐसे विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिये प्रशिक्षण के लिये कार्यालय में रखा जा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कान्फ्रैंस हाल में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि आई0टी0आई के जिन विद्यार्थियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है,उनकी कार्यशैली की अस्समैंट भी निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर जल्द आई0टी0आई में उपलब्ध करवाये । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वह स्वंय भी यह अस्समैंट लेकर आई0टी0आई0 में जमा करवा सकते है । उन्होंने स्पष्ट किया कि आफ लाईन अस्समैंट के साथ-साथ सभी कार्यालयों को आन लाईन अस्समैंट भी प्रस्तुत करनी है  और इसके लिये किसी प्रकार की दिक्कत आने की स्थिति में आई0टी0आई से मार्गदर्शन लिया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी विभाग आफ लाईन अस्समैंट 10 अप्रैल तक अवश्य जमा करवाये।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृति का 25 प्रतिशत भाग औद्योगिक प्रशिक्षणएवं व्यवासयिक शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाता है । इसके लिये सम्बन्धित विभाग को आईटीआई बैवसाईट पर  आन लाईन आवेदन करना होगा । उन्होंने कहा कि यह 25 प्रतिशत छात्रवृति प्रत्येक तीन महीने के बाद कलेम की जा सकती है । उन्होंने कहा कि आईटीआई में कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिये अप्रंेटिशिप व्यावारिक ज्ञान हासिल करने का एक बेहतर माध्यम है और सम्बन्धित अधिकारी उन्हें अपने कार्यालय की कार्यप्रणाली सिखाने में हर सम्भव सहयोग करे ।

TEDxUBSPU on the 23rd Of March, 2019

Chandigarh March 22, 2019

            University Business School, Panjab University, Chandigarh is organizing TEDxUBSPU on the 23rd Of March, 2019 under the leadership of our Chairman, Professor Deepak Kapur and the guidance of Professor Kulwinder Singh. 

            TEDxUBSPU is student driven event of University Business School, Panjab University. It is the first ever TEDx solely for UBS. 

            The programme will start at 9:00 AM and will be concluded at 6:00 PM. 

            TEDxUBSPU is a local independent TED conference where live speakers would come forward and share their ideas and experiences to spark deep discussion and connection in a small group, in a TED like ambience. In this era of change, it has become essential to keep abreast with the developments around us, ergo the theme of the talks would be Change is the Only Constant. The conference would see illustrious Speakers from diverse backgrounds and walks of life joining us to share their experiences and perspectives on change.  

            Speakers for the Event includes Mr. Prabir Jha – President and Global Chief People Officer, Cipla, Mr. Saurabh Nigam – Vice President Human Capital,Omidayar Network, Mr. Sunil Gulati – Vice President- Technical, Coca ColaIndia and South West Asia Business Unit, Mr. Vikas Singh – AVP, Dainik Bhaskar, Mr. Devinder Sharma – Food Policy Analyst, Researcher, Writer, Brig Rangi – Force Commander of the Crack Commandos,successfully led the operation Black Tornado of 26/11, Mr. Maneet Gohil – Founder and CEO at Lal 10, Listed in Forbes 30 under 30, Ms. Nilanjana Das – Founder and Director at Action Centre for Transformation, Ms.Shruti Rao Rathore – Vegan Fashion and Lifestyle Entrepreneur and Ms. Supreet Dhiman – Director of Projects and Research at End Incest Trust 

Police maintained law & order during Holi

On the day of Holi festival, Chandigarh Police made special arrangements to avoid any untoward incident and to maintain Law & Order in the city. In this connection, Chandigarh Police has undertaken a major checking exercise in the city to check on the movements of criminals in the city. Chandigarh Police set up 64 Nakas along with special patrolling parties and approximately 860 Police Personnel including 06-GOs, 26 Inspectors & SHOs, 672 NGOs/ORs, 156 L/ORs were deployed to keep close watch on miscreants in the city. A Special focus was given to curb the hooliganism, rash driving and eve teasing incidents. All area having girls’ Hostels/PGs were covered by deputing lady police force.

          During the checking 228 vehicles were impounded and 744 vehicles were Challaned in which 112 issued for triple riding, 471 for without helmet and 161 for other traffic violations by the Police Stations.

          33 persons were booked in 25 cases for drinking alcohol at public places in the area of Sector 7, 8, 9, 10, 11, 12, 25, 22, 23, 26, lake-42, 43, Mani Majra, Ind. Area, Khuda Ali Sher.

PS Vehicle Impounded Public Drinking cases
03 13 05
11 30 06
17 19 01
SP 11
Cent. 73 12
19 9
26 26 2
IA 3 1
MJ 25
MM 34 1
ITP 15
East 112 4
31 3 1
34 2
36 16 7
39 16 1
49 1
Mal. 5
South 43 9
Total 228 25
Vehicle Challaned  
Without Helmet Triple riding Other offence
55 04 47
40 05 35
26 03 16
44 03 03
165 15 101
19 1 3
43 6
16 3 3
38 9 2
22 25
39 39
177 77 14
22 8 1
19 2 2
15 5 40
35 3 3
19 2
19
129 20 46
471 112 161

         

Preventive Action
107/151 CrPC
K P
01 02
02 07
02 06
05 15
 
3 6
   
5 16
4 8
2 3
14 33
1 2
1 9
2 11
21 59

To control hooliganism 59 persons were booked under 21 preventive action of 107/151 CrPC.

          Police Control Room received 585 Calls for which PCR vehicles dispatched for police assistance. Out which most of the calls were of Quarrels/Brawls = 323, Accident =67, Creating Nuisance =31 and remaining 164 spots were of other Miscellaneous events.

          Due to professionalism and dedication shown by Chandigarh Police during Holi Festival overall situation was remain peaceful. 

Police File

DATED 21.03.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 20.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Anish R/o # 754/B, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh and Aklesh R/o # 1068/A, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh while they were gambling in front of Jwala Mukhi Mandir, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh on 20.03.2019. Total cash Rs. 14,000/- were recovered from them. In this regard, a case FIR No. 37, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Satya Parkash R/o # 328, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh from near Community Centre, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh while illegally possessing 24 bottles of English wine on 20.01.2019. A case FIR No. 46, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Krishan Kumar Garg R/o # 3298, Maloya Colony, Chandigarh alleged that unknown person stolen away some cash and other things after broken lock of his Kiryana Store at Citco Shed No. 9, near stadium, Maloya Colony, Chandigarh on night intervening dated 19/20.03.2019. A case FIR No. 39, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Burglary

Smt. Charanjit Kaur, Asst. Manager of Oriental Bank of Commerce, Sector-26, Chandigarh alleged that unknown person try to robbed after broken the ATM machine of Oriental Bank of Commerce, Sector-26, Chandigarh on night intervening dated 18/19.03.2019. A case FIR No. 61, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Prem Chand R/o # H-367, HMT Colony, Pinjore, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rikshaw No. HR/3/TMP/2018118744 from hotel Dana Pani near Railway Fatak, Manimajra, Chandigarh on night intervening 30/31.01.2019. A case FIR No. 40, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Saroj Kumar R/o # 1236, Sector-43, Chandigarh reported that unknown person cheated Rs. 105,000/- from complainant’s account using debit card in between September, 2018 to till month.  A case FIR No. 68, U/S 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.  

Quarrel

Deepak R/o # 1491, Sector-45, Village- Burail, Chandigarh alleged that Chander Pal quarreled and beaten complainant in market, Sector-30, Chandigarh on 19.03.2019. Complainant and his brother-in-law Giriraj got injured got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 79, U/S 323, 336, 341 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

होली : आस्था विश्वास और आनंद का संगम

आनंद भरे रंगों से अपनी आत्मा को ऊपर उठाएं – श्री श्री रवि शंकर जी

होली भारत का बहुत ही लोकप्रिय और हर्षोल्लास से परिपूर्ण त्यौहार है। लोग चन्दन और गुलाल से होली खेलते हैं। प्रत्येक वर्ष मार्च माह के आरम्भ में यह त्यौहार मनाया जाता है। लोगों का विश्वास है कि होली के चटक रंग ऊर्जा, जीवंतता और आनंद के सूचक हैं। होली की पूर्व संध्या पर बड़ी मात्रा में होलिका दहन किया जाता है और लोग अग्नि की पूजा करते हैं।

होलिका दहन की कहानी

प्रह्लाद से जुड़ी एक किंवदंति के अनुसार तभी से होली का त्यौहार आरम्भ हुआ था। प्रह्लाद ईश्वर को समर्पित एक बालक था, परन्तु उसके पिता ईश्वर को नहीं मानते थे। वह बहुत दंभी (घमंडी) और क्रूर राजा थे। तो कहानी कुछ इस तरह से आगे बढ़ती है कि प्रह्लाद के पिता एक नास्तिक राजा थे और उनका ही पुत्र हर समय ईश्वर का नाम जपता रहता था। इस बात से आहात हो कर वह अपने पुत्र को सबक सिखाना चाहते थे। उन्होंने अपने पुत्र को समझाने के सारे प्रयास किए, परन्तु प्रह्लाद में कोई परिवर्तन नहीं आया। जब वह, प्रह्लाद को बदल नहीं पाए तो उन्होंने उसे मारने की सोची। इसलिए उन्होंने अपनी एक बहन की मदद ली। उनकी बहन को यह वरदान प्राप्त था कि यदि वह अपनी गोद में किसी को भी ले कर अग्नि में प्रवेश करेगी तो स्वयं उसे कुछ नहीं होगा परन्तु उसकी गोद में बैठा व्यक्ति भस्म हो जाएगा। राजा की बहन का नाम होलिका था। होलिका ने प्रह्लाद को जलाने के लिए अपनी गोद में बिठाया, परन्तु प्रह्लाद के स्थान पर वह स्वयं जल गई और “हरि ॐ” का जाप करने एवं ईश्वर को समर्पित होने के कारण, प्रह्लाद की आग से रक्षा हो गई और वह सुरक्षित बाहर आ गया।

कुछ गावों में लोग अंगारों पर से हो कर गुजर जाते हैं और उन्हें कुछ भी नहीं होता, उनके पैरों में छाले/फफोले भी नहीं पड़ते! विश्वास में बहुत शक्ति होती है। जीवन में विश्वास का बड़ा योगदान होता है। आने वाले मानसून पर होलिका दहन का प्रभाव पड़ता है।

होलिका भूतकाल के बोझ का सूचक है जो प्रह्लाद की निश्छलता को जला देना चाहती थी। परन्तु नारायण भक्ति से गहराई तक जुड़े हुए प्रह्लाद ने सभी पुराने संस्कारों को स्वाहा कर दिया और फिर नए रंगों के साथ आनंद का उद्गम हुआ। जीवन एक उत्सव बन जाता है। भूतकाल को छोड़ कर हम एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ते हैं। हमारी भावनाएं आग की तरह हमें जला देती हैं, परन्तु जब रंगों का फव्वारा फूटता है तब हमारे जीवन में आकर्षण आ जाता है। अज्ञानता में भावनाएं एक बोझ के समान होती हैं, जबकि ज्ञान में वही भावनाएं जीवन में रंग भर देती हैं। सभी भावनाओं का सम्बन्ध एक रंग से होता है जैसे कि – लाल रंग क्रोध से, हरा इर्ष्या से, पीला पुलकित होने या प्रसन्नता से, गुलाबी प्रेम से, नीला रंग विशालता से, श्वेत शान्ति से और केसरिया संतोष/त्याग से एवं बैंगनी ज्ञान से जुड़ा हुआ है। त्यौहार का सार जान कर ज्ञान में होली का आनंद उठाएं।

होली क्यों मनाई जाती है और क्या सिखाती है।

जीवन रंगों से भरा होना चाहिए! प्रत्येक रंग अलग-अलग देखने और आनंद उठाने के लिए बनाए गए हैं। यदि सभी रंगों को एक में मिला कर देखा जाए तो वे सभी काले दिखेंगे। लाल, पीला, हरा आदि सभी रंग अलग-अलग होने चाहिए, पर साथ ही हमें इनका आनंद भी एक साथ उठाना चाहिए। इसी प्रकार व्यक्ति द्वारा जीवन में निभाई जाने वाली भूमिकाएँ, उसके भीतर शांतिपूर्ण एवं पृथक रूप से अलग-अलग विद्यमान होनी चाहिए। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति अपनी “पिता” वाली भूमिका कार्यालय में भी निभाने लगे तो भगवान् ही मालिक है। पर हमारे देश में कभी-कभी नेता पहले पिता बन कर और बाद में नेता बन कर सोचते हैं।

हम चाहे जिस भी परिस्थिति में हों, हमें अपना योगदान शत-प्रतिशत देना चाहिए और तब हमारा जीवन रंगों से भरा रहेगा! प्राचीन भारत में इसी संकल्पना को “वर्णाश्रम” कहा गया है। इसका अर्थ है-प्रत्येक व्यक्ति-चाहे वह डाक्टर, अध्यापक, पिता या कुछ और हो, उससे वह भूमिका पूरे उत्साह के साथ निभाने की अपेक्षा की जाती है। व्यवसायों को आपस में मिला देने से उत्पादनियता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यदि कोई डाक्टर व्यवसाय करना चाहता है तो उसे अपने डाक्टर पेशे को प्राथमिकता न देते हुए, अलग से व्यवसाय करना चाहिए न कि चिकित्सा को ही अपना व्यवसाय बना लेना चाहिए। मन के इन भिन्न ‘पात्रों’ को अलग एवं पृथक रखना सुखी जीवन का रहस्य है और होली हमें यही सिखाती है।

सभी रंगों का उद्गम सफ़ेद रंग से हुआ है पर इन सभी रंगों को आपस में मिलाने पर ये काले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं। जब हमारा मन उज्जवल और चेतना शुद्ध, शांत, प्रसन्न एवं ध्यानस्थ हो तो विभिन्न रंग एवं भूमिकाओं का जन्म होता है। हमें वास्तविक रूप से अपनी सभी भूमिकाओं को निभाने की शक्ति प्राप्त होती है। हमें अपनी चेतना में बार-बार डुबकी लगानी होगी। यदि हम केवल बाहर ही देखते रहे और आस-पास के बाहरी रंगों से खेलते रहे तो हम अपने चारों ओर अन्धकार पाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अपनी सभी भूमिकाओं को पूरी निष्ठा एवं गंभीरता के साथ निभाने के लिए हमें भूमिकाओं के मध्य गहन विश्राम लेना होगा। गहन विश्राम में बाधा पंहुचाने वाला सबसे बड़ा कारक इच्छाएं हैं। इच्छाएं तनाव की द्योतक हैं। यहाँ तक कि छोटी सी/ तुच्छ इच्छा भी बड़ा तनाव देती है। बड़े-बड़े लक्ष्य अक्सर कम चिंताएं देते हैं ! कई बार इच्छाएं मन को यातना भी देती हैं।

एक ही रास्ता है कि इच्छाओं पर ध्यान ले जाएँ और उन्हें समर्पित कर दें। इच्छाओं अथवा कर्म के प्रति सजग होना या ध्यान ले जाने को “कामाक्षी” कहा जाता है। सजगता से इच्छाओं की पकड़ कम हो जाती है, और आसानी से समर्पण हो जाता है और तब अपने भीतर अमृत धारा फूट पड़ती है। देवी “कामाक्षी” ने अपने एक हाथ में गन्ना पकड़ रखा है और दूसरे में एक फूल। गन्ना काफी सख्त होता है और उसकी मिठास प्राप्त करने के लिए उसे निचोड़ना पड़ता है। जबकि फूल कोमल होता है और इससे रस निकालना बेहद आसान है। वास्तव में जीवन में भी तो यही होता है। जीवन इन्ही दोनों का मिश्रण है! इस परमानन्द को बाहरी संसार से प्राप्त करने की तुलना में अपने ही भीतर प्राप्त करना काफी आसान है जबकि बाहरी संसार में इसके लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं।

होली की कथाएँ जानिए

‘पुराण’ शब्द का उद्गम संस्कृत के ‘पुर नव’ शब्द से हुआ है, जिसका अर्थ है ‘जो नगर में नया है’। पुराण तथ्यों/ बातों को नए ढंग से प्रस्तुत करने का तरीका है। यह रंग-बिरंगे कथा-कहानियों से परिपूर्ण ग्रन्थ है। सतह पर तो ये कहानियाँ काल्पनिक लगती हैं परन्तु वास्तव में इनमें अति सूक्ष्म सत्य है।

एक असुर राजा हिरण्यकश्यप चाहता था कि सभी उसकी पूजा करें। परन्तु उसका अपना ही पुत्र ‘प्रह्लाद’ उस राजा के घोर शत्रु भगवान नारायण का परम भक्त था। इस बात से क्रोधित राजा अपनी बहन होलिका की सहायता से प्रह्लाद से मुक्ति चाहता था। अग्नि में भी न जलने की शक्ति प्राप्त होलिका प्रह्लाद को अपनी गोद में ले कर जलती हुई आग (चिता) में बैठ गई। परन्तु इस आग में होलिका स्वयं जल गई और प्रह्लाद आग में से सही-सलामत बाहर निकल आया।

यहाँ हिरण्यकश्यप बुराई का प्रतीक है और प्रह्लाद निश्छलता, विश्वास एवं आनंद का। आत्मा को केवल भौतिक वस्तुओं के प्रति ही प्रेम रखने के लिए ही सिमित नहीं किया जा सकता। हिरण्यकश्यप भौतिक संसार से मिलने वाला समस्त आनंद चाहता था, पर ऐसा हुआ नहीं। किसी जीवात्मा को सदा के लिए भौतिकता में कैद नहीं रखा जा सकता। इसका अंततः अपने उच्चतर स्व अर्थात नारायण की ओर बढ़ना स्वाभाविक है।