एच.सी.एस. परीक्षा आयोजित करने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे-उपायुक्त

परीक्षा में मंगलसूत्र अथवा किसी भी प्रकार का धार्मिक चिन्ह ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध-डाॅ. बलकार सिंह।

पंचकूला 28 मार्च-

     उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 31 मार्च को जिला के 20 शिक्षण संस्थानों में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली एच0सी0एस0 परीक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, पैन और व्यक्तिगत पहचान का दस्तावेज ही ले जा सकेगा और अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं द्वारा धारण किये जाने वाले मंगलसूत्र तथा विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा धारण किये जाने वाले धार्मिक चिन्ह भी साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उपायुक्त आज जिला सचिवालय में इस परीक्षा के प्रबन्धों के लिये आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शान्तिपूर्वक और नकल रहित आयोजित करने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन से चार परीक्षा केन्द्रों पर एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरूष कर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षा केन्द्रों पर 7392 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की इजाजत होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में पैन,व्यक्तिगत पहचान पत्र और परीक्षा प्रवेश पत्र ही साथ ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी व्यक्तिगत पहचान के लिये क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है,इसकी जानकारी उसके एडमिट कार्ड पर  दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे और जैमर लगाये जायेगें। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को यह परीक्षा दो सत्र में देनी होगी। पहला सत्र 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र 3 बजे से 5 बजे तक होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रातःकालीन सत्र के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से बाहर जा सकता है लेकिन बाद दोपहर सत्र में उसके प्रवेश से पूर्व पुनः तलाशी ली जायेगी।उन्होंने इस परीक्षा को आयोजित करने के लिये आवश्यक प्रबन्धों और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी हिदायतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव डाॅ0 रिचा राठी को जोनल मैजिस्ट्रेट तथा आठ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।

परीक्षार्थी ये सामान नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ

  डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार का जेवर, नोेज पिन, चूड़ियां, विवाह चूड़ा, नेकलैस, चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बालिया, पायल, हेयरपिन, बैंड, ब्रेसलैट, किसी प्रकार का धार्मिक चिन्ह, बैग, हैंडबैग, पाउच, घड़ी, पर्स, बैल्ट, पानी की बोतल, किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ, किताब, नोटस, खाली कागज, मोबाईल  फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, टेबलेटस, कैल्क्यूलेटर, पैजर या अन्य कोई भी इलैक्ट्राॅनिक उपरकरण परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते।

Police File

DATED 28.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 05 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 2 cases, PS-I.T Park = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Rakesh Kumar R/o # 127, I-Block, Colony No.4, Chandigarh while he was gambling & cheating people near Sabji Mandi, Colony No.4, Chandigarh on 27.03.2019. Total cash Rs. 850/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 88, U/S 13-3-67 Gambling Act & 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

A case FIR No. 69, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Rishab R/o # 2207, sector-27/C, Chandigarh against unknown person stolen away mobile phone from complainant’s car No. CH-01BH-7738 while parked near his residence on dated 15.03.2019. Later on 01 accused person namely Vash Raj Bhandari R/o # 232. Phase-2, BDC, Sector-26, Chandigarh (age-22 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

04 arrested for Robbery

          Shiva Kailash R/o # 206, Village- Kishangarh, Chandigarh reported that 04 unknown persons robbed away complainant’s purse containing cash Rs. 20/- and Aadhar Card at knife point near Govt. School, Village- Kishangarh, Chandigarh on 27.03.2019. Out of 04 persons 01 accused person namely Sunil @ Sonu R/o # 52, Village-Kishangarh, Chandigarh caught by the complainant and his friends on the spot. A case FIR No. 68, U/S 392, 34 added 411 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh. Later on 03 accused persons  namely Shubham Pandey R/o Village- Chainpura, PS- Dakia, Disst.- Unnao, Uttar Pradesh, Alok Kumar R/o Jhuggi No. 678, Kachi Colony, Village- Dhanas, Chandigarh and Parvesh R/o village- Dholpur, PS- Varsiganj, Distt.- Jagdishpur, Uttar Pradesh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jitin Bansal R/o # 216, sector-18/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away cash Rs. 22,000/- from complainant’s shop SCO No.8, Sector-19/C, Chandigarh on night intervening dated 23/24.03.2019. A case FIR No. 38, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anil Dhiwan R/o # 1125, Sector-33/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away AC Copper pipe from complainant’s residence on 27.03.2019. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajinder R/o # 2340, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bajaj Discover Motor Cycle No CH-04F-9760 while parked near his house on the night intervening 26/27-03-2019. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 68, U/S 279, 337 added 304-A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Rani R/o VPO- Sagnetri Dhanari, Distt.-Una, Himachal Pradesh against driver of activa scooter No. CH-01Y-6599 namely mansi R/o # 3121, Sector-29/D, Chandigarh who hit to complainant’s mother (pedestrian) near BDC Light Point, Chandigarh on 25.03.2019. Complainant’s mother namely Roshni got injured and admitted in PGI, Chandigarh later she expired during treatment. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 52, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Subhash Joshi R/o # 13, New Govind Vihar, Baltana, Zirakpur, Punjab against driver of car No. PB-08DJ-7967 namely Akashdeep R/o # 1021, Sector-79, Distt.- Mohali, Punjab who hit to complainant’s motor cycle No. PB-65T-2761 at Hallo Majra light Point to Village- Mauli Jagran road, Chandigarh on 27.03.2019. Complainant and his wife namely Sunanda Joshi both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

भारत कि बढ़ती सामरिक शक्ति से परेशान पाकिस्तान

स्वयं परमाणु हथियारों कि दौड़ में अग्रणी रहने वाला और अपने क्षेत्रफल के अनुरूप परमाणु बमों के जखीरे पर बैठे पाकिस्तान को डर लग रहा है. भारत की बढती सामरिक शक्ति और उसकी वैश्विक स्वीकार्यता पाकिस्तान और उसके मित्र देश चीन को हज़म नहीं हो रही. तभी तो कल चीन के पश्चात् भयभीत पाकिस्तान ने न केवल भारत को नसीहत दी अपितु संयुक्त राष्ट्र का नाम न लेते हुए उन्हें भी अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष कानूनों में बदलाव कि मांग कर डाली.

इस्लामाबाद: 

भारत द्वारा उपग्रह भेदी मिसाइल ए-सैट के सफल परीक्षण पर पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष के सैन्यीकरण से बचा जाना चाहिए था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मीडिया से कहा, “पाकिस्तान बाह्य अंतरिक्ष में हथियारों की दौड़ रोकने का एक मजबूत समर्थक रहा है.” फैसल ने कहा, “अंतरिक्ष मानव की सामूहिक विरासत है और प्रत्येक राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि इस क्षेत्र का सैन्यीकरण करने वाली गतिविधियों से बचा जाए. ” उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष कानूनों में कमियों को दूर करने की जरूरत है, ताकि कोई भी देश सामाजिक आर्थिक विकास की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोगों और शांतिपूर्ण गतिविधियों के समक्ष खतरा पैदा न कर सके.

भारत के ए-सैट के सफलतापूर्वक पृथ्वी की निचली कक्षा में एक जिंदा उपग्रह को निशाना बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा, “हमे आशा है कि जिन देशों ने अतीत में अन्य देशों द्वारा प्रदर्शित की गई इसी तरह की क्षमता की निंदा की थी, वे बाह्य अंतरिक्ष से संबंधित सैन्य खतरों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तंत्र विकसित करने की दिशा में काम करेंगे.”

Lack of political will, delayed our space program for a dacade: G Madhavan Nair

Hyderabad: Former Indian Space Research Organisation (ISRO) chairman G Madhavan Nair said on Wednesday that India had the anti-satellite missile capability more than a decade ago but there was no political will at the time to demonstrate it.

He said when China shot down an ageing weather satellite by launching a missile in 2007, India had the technology to undertake a similar mission. “…now (Prime Minister Narendra) Modi has taken the initiative and he had the political will and courage to say that we will do this. We have now demonstrated this to whole world,” Nair said.

He had headed the ISRO space commission and was secretary in the department of space from 2003 to 2009. Nair joined the BJP in October 2018.

Asked if India could have demonstrated the anti-satellite missile capability in 2007 itself, Nair said “certainly”, but it could not be done due to absence of “political decision” to go ahead with it at that time.

“Now, Modiji has courageously taken the decision,” he said.

The prime minister on Wednesday announced India had demonstrated the capability by shooting down a live satellite, describing it as a rare achievement that puts the country in an exclusive club of space superpowers.

India is only the fourth country to have such a specialised capability after the US, Russia and China.

भारत से अन्तरिक्ष में शांति की आशा रखता है चीन

भारत की बात करें तो यहाँ हिंदोस्तानी बोली जाती है। इसे भाषा कहें या ज़ुबान, इसमें बात करनी या समझानी बहुत आसान होती है। चीन को भी शायद हिंदुस्तानी समझ आने लग पड़ी है। हिंदुस्तानी कहावत है कि,‘ कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता’ बस यही कहावत शायद मौजूदा हिंदुस्तानी हुक्मरानों को समझ आ गयी तभी अपने शासन काल में चुनावों और नतीजों के ठीक 2 महीने पहले अपने इस कार्यकाल के समाप्त होने से ठीक पहले “मिशन शक्ति” को सरंजाम दिया गया। एक “balance of power (terror, चीन के संदर्भ में)” वाली बात चीन के समझ आ गयी।

बीजिंग: 

चीन ने भारत के उपग्रह रोधी मिसाइल परीक्षण पर बुधवार को चीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और आशा जताई कि नई दिल्ली गंभीरतापूर्वक बाह्य अंतरिक्ष में शांति बनाए रखेगी. चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम प्रस्तुत रिपोर्ट से अवगत हैं और हमें आशा है कि सभी देश गंभीरतापूर्वक बाह्य अंतरिक्ष में स्थायी शांति की रक्षा करेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत ‘एक अंतरिक्ष महाशक्ति’ बन गया है, क्योंकि उसकी उपग्रह-भेदी मिसाइल ने मात्र तीन मिनटों में पृथ्वी की निचली कक्षा में एक उपग्रह को सफलतापूर्वक भेदा है. इसके साथ ही भारत, अमेरिका, रूस और चीन के क्लब में शामिल हो गया है. 

इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन के पास यह क्षमता थी. चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत द्वारा उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर पीटीआई के एक सवाल पर लिखित जवाब में कहा, ‘‘हमने खबरें देखी हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रत्येक देश बाहरी अंतरिक्ष में शांति बनाये रखेंगे. ’’

चीन ने ऐसा एक परीक्षण जनवरी 2007 में किया था जब उसके उपग्रह रोधी मिसाइल ने एक निष्क्रिय मौसम उपग्रह को नष्ट कर दिया था. मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के विरूद्ध नहीं था.  उपग्रह 300 किमी की ऊंचाई पर एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था.

मोदी ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य भारत की समग्र सुरक्षा को मजबूती प्रदान करना था और इस मिशन का नेतृत्व डीआरडीओ ने किया. विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि भारत का बाहरी अंतरिक्ष में हथियारों की किसी होड़ में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है

मिशन शक्ति पर घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और बेइंतहा नौटंकी तथा प्रचार का तरीका है: येचूरी

जब मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कहते हैं तो उनका आशय होता है कि प्रधानमंत्री तो राष्ट्र का होता है, परंतु वह आता एक दल विशेष से है, जिसके प्रति उस सांसद जो कि प्रधान मंत्री है कि जिम्मेदारियाँ भी होतीं हैं। वह चुनाव प्रचार में भी संलिप्त होता है। चुनाव आते ही चाहे वह लोक सभा के हों, विधान सभा के हों या फिर स्थानीय निकाय के चुनाव हों, आचार संहिता लागू होते ही कार्यप्रणाली ठप्प हो जाती है, विकास कार्य थम जाते हैं और प्रगति से संबन्धित कार्यों का प्रचार-प्रसार भी रुक जाता है। इसकी एक बानगी देखिये कि भारत आज चौथी विश्वशक्ति बन कर उभरा, आज हम सामरिक दृष्टि से अन्तरिक्ष को सुरक्शित रखने में भी सक्षम हैं, विडम्बना यह कि प्रधान मंत्री जब राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए इस उपलब्धि के बारे में बताते हैं तो विपक्ष अपने अपने कारणों से चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन कि शिकायत करता है, गोया कि चुनावों के दौरान भारत में सभी कार्य ठप्प होने चाइए और प्रधान मंत्री को प्रधानमंत्री नहीं रहना चाहिए।

नई दिल्ली: सीपीएम ने उपग्रह रोधी मिसाइल के सफल प्रयोग की देश को जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से यह बताने का आग्रह किया है कि चुनाव के दौरान इस उपलब्धि का ‘राजनीतिक लाभ’ लेने की उन्हें अनुमति क्यों मिल गई. 

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को चुनाव को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह के अभियान की देश-दुनिया को जानकारी सामान्य रूप से संबद्ध वैज्ञानिक संस्था द्वारा दी जाती है. इसके बजाय प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश को संबोधित करने का रास्ता अपनाने था. 

‘घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन’ 
येचुरी ने प्रधानमंत्री द्वारा इस उपलब्धि को सार्वजनिक किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जबकि प्रधानमंत्री स्वयं उम्मीदवार हैं, इस तरह की घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने आयोग से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री द्वारा देश को संबोधित करने की आयोग को पूर्व जानकारी दी थी. 

उन्होंने उपग्रह रोधी मिसाइल ए-सेट के सफल प्रयोग के लिये डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधायी देते हुए कहा कि भारत ने यह तकनीक 2012 में ही विकसित कर ली थी, जिसकी घोषणा तत्कालीन डीआरडीओ प्रमुख ने की थी. 

विपक्षी दलों ने पीएम पर लगाया राजनीति करने का आरोप
सीपीएम के अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ और वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर राजनीति कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह मोदी को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ की बधाई देते हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ बहुत खूब डीआरडीओ, आपके कार्य पर हमें गर्व है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई भी देना चाहता हूं.’ 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने दावा किया कि मिशन शक्ति पर घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और बेइंतहा नौटंकी तथा प्रचार का तरीका है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ और वैज्ञानिकों के बधाई दी तथा आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेरोजगारी, कृषि संकट और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए टेलीविजन पर आकर घोषणा की.

Lecture to commemorate 550th Birth Anniversary of Shri Guru Nanak Dev Ji held at PU

Chandigarh March 27, 2019

Panjab University and ICSSR North Western Region jointly organized a lecture on “Guru Nanak Bani Da Sabhayacharak Sandharbh”, here today in connection with 550th Birth Anniversary of Shri Guru Nanak Dev ji. 
The program was organized to create awareness among the people about Guru Nanak Dev ji’s teachings, principles and Banis. 

Prof. Harmohinder Singh Bedi, Chancellor, Central University of Himachal Pradesh addressed the audience on Guru Nanak’s preaching. He discussed about Sidh Gosht, Classical Rags, Banis of different Bhagats and Saints, Prof. Sahib Singh’s Teeka pothi and Bhakti Lehar. He shared his views with the audience about the diversity in Guru Nanak Dev ji’s bani as it contains traces of Panini, the Sanskrit Grammar, Marathi, Rajasthani, Islamic and many more languages. He also emphasized on the three principle teachings (Kirat Karo, Naam Japo, Vand Shako) of Guru Nanak Dev ji. Prof. Bedi
concluded the lecture by saying that to understand the Asian culture or Sabhayachar of Hindustan, it is important to understand the Gurbani.
Prof. Shankarji Jha, Officiating Vice Chancellor and DUI,  Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof. Sanjay Kaushik, Director, ICSSR were present on the occasion.

The session ended with a vote of thanks given by Prof. Yog Raj Angrish, Chairperson, Punjabi Department, PU.

Students and teachers from Jammu Univ shared their experiences

Chandigarh March 27, 2019

            Department of Hindi, Panjab University today hosted a delegation of two teachers and 16 students from Dept. of Hindi, Jammu Central University. Dr.Gurmeet Singh, Chairperson, Dept of Hindi, informed that, ” An open mic event was organized at the Department in which students from both universities exchanged their experiences and recited poems and songs.” The students later visited the Department Library and also interacted with faculty members Prof. NeerjaSood, Prof. Baijnath Prasad, Prof. SatyapalSehgal, Dr. Ashok Kumar. The Department gifted books to all members of the delegation from their book bank.

 Later the delegation met DUI, Prof. Shankar JiJha, SVC, Prof. Devinder Singh and Chief of University Security, Professor AshwaniKoul. The delegation also visited A.C. Joshi Library, Gandhi Bhawan and Students Center. The delegation of students was accompanied by Dr.Vandana Sharma and Dr.ArvindYadav, faculty of Dept. Of Hindi Jammu Central University.

PU-CET (U.G.) Entrance Test 2019 

Chandigarh March 27, 2019

This is for the information of the candidates in particular and public in general that Panjab University has rescheduled the date of entrance test for PU-CET (U.G.) Entrance Test-2019 i.e. from 28th April 2019 to 30th April 2019.

Zoocon-2019 concludes at PU

Chandigarh March 27, 2019

Two day National Conference ZOOCON-2019 organized by the Department of Zoology, PU, Chandigarh was concluded here today.Dr. R.K. Manchanda, 
Director General, Central Council for Research in Homoeopathy(CCRH), New Delhi in his address, expounded how biodiversity loss leading toresurgence of old infections can be better managed by homeopathicintervention for sustainable societal health. He explained the 
nanoparticulate hypothesis and hormesis activation as mechanism of action of homeopathic medicine. Dr.Manchanda also gave information regarding various schemes of Ministry of AYUSH to motivate the young students and promote research in this particular area.

Prof. R.K. Singla, Dean Research, PU, Chandigarh presided over the session and justified the relevance of theme of the conference as need of the hour. He motivated the young researchers by referring the need of perseverance for quality. The deliberations during the second day of the conference enriched the knowledge on the various aspects of biodiversity related to human health and societal welfare.

Prof. NirupamaAggarwal, UGC-Emeritus Fellow, University of Lucknow sensitised about Monogenean parasites, as major cause skin infection and large scale mortality in fishes.

Prof. SurenderGhaskadbi, Emeritus Scientist, MACS-Agharkar Research Institute, Pune elaborated about use of Hydra as model organism in
Evolutionary and Developmental Biology.

 Prof. Shyam S. Sharma gaveillustrating talk about use of natural products in stroke management.

Prof. Kanwaljit Chopra explained the nutraceutical potential in diabetes related diverse pathologies.

Prof. AkshayAnand inspired the budding scientists with his encouraging research related to diabetic risk score as screening strategy in Indian population.

Delegates from different Universities, Institutes and Colleges from North India illustrated their research outcomes in the form of oral and poster presentations. The best oral and poster presentations were awarded as encouragement and motivation to young students. The winners for the poster presentation were;

  • Research category:            1st Deepak Goyal, 2ndNaveedPervaiz, 3rdRanjana Rani
  • andVincy
  • Review Category:             1stYashvi Sharma, 2ndSharvn, 3rdKanika Gupta

And for Oral Presentation were          1stDeekshaSankhyan, 2ndSandeepKaur, 3rdSurbhi Kaushal