panchang1

पंचांग 03 फरवरी 2021

आज 3 फरवरी को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 3 Feb 2021) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चना करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहर 02.13 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः 

चित्रा रात्रि 09.07 तक है, 

योगः शूल रात्रि 01.00 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

नोटः आज शीतला षष्टी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर की दिशा यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

माँ भगवती के लाडले भजन गायक ‘नरेंद्र चंचल’ नहीं रहे, वह 80 वर्ष के थे

नरेंद्र चंचल की मां कैलाशवती भी भजन गाया करती थीं। मां के भजन सुनते- सुनते उनकी रुचि भक्ति संगीत में बढ़ी. नरेंद्र चंचल की पहली गुरु उनकी मां ही थीं , इसके बाद चंचल ने प्रेम त्रिखा से संगीत सीखा, फिर वह भजन गाने लगे। नरेंद्र चंचल ने अपनी गायकी से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई थी. उनकी गायकी का सफर राज कपूर के समय ही शुरू हुआ था। फिल्म ‘बॉबी’ में उनके द्वारा गाया गाना ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ काफी मशहूर हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘आशा’, में गाए माता के भजन ‘चलो बुलावा आया है’ से जिसने रातोरात उन्हें मशहूर बना दिया। हाल ही में नरेंद्र चंचल ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर गाना गाया था जो काफी वायरल भी हुआ था।

मुंबई/ चंडीगढ़:

प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है| 80 वर्ष की आयु में उन्होने अपनी अंतिम सांस ली है| बताया जाता है कि नरेंद्र चंचल काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज उन्होने इस दुनिया को अलविदा कह दिया| वहीँ नरेंद्र चंचल के निधन से भजन भूमि और धार्मिक क्षेत्र और भजन गायकों के साथ-साथ उनके भजनों का रसपान करने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है| चंचल की आवाज बेहद अलग थी और वह अपनी गायकी में एक अलग और उम्दा स्थान रखते थे|

उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं। उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया है।

मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया साथ ही उन्हें श्रद्धांजली भी अर्पित की।

उनके अलावा हरभजन सिंह ने भी नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बतादें कि, नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टूबर, 1940 को अमृतसर के नामक मंडी में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था। 22 जनवरी, 2021 को उनका निधन हो गया। वह एक धार्मिक माहौल में बड़े हुए, जिसने उन्हें भजन और आरती गाने के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र चंचल ने हिंदी फिल्मों में भजन दिए जो कि सुपर से सुपरहिट रहे| नरेंद्र चंचल का ”चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ गाना बेहद सुपरहिट रहा और भक्तों के बेहद करीब| नरेंद्र चंचल के शो भी होते थे जहाँ उनके मुख से भजन सुनने के लिए लोगों का ताँता लग जाता था| चंचल एक भक्त और भगवान के मिलन का एक समा बांध देते थे| बेहतरीन भजनों के लिए नरेंद्र चंचलको हमेशा याद किया जायेगा|

School of Communication Studies Panjab University and Public Relations Council of India ,Chandigarh Chapter holds annual Alumni Meet

Chandigarh January 20, 2021

School of communication Studies, Panjab University Chandigarh in association with Public Relations Council of India Chandigarh Chapter held an online  annual alumni meet on 19 January  from 330 pm to 430 pm . 

The opening remarks of the programme informing about the objectives and activities of PRCI at the National as well as International level, were given by Ms Renuka Salwan who is the National Zonal Head ,PRCI. 

Welcome remarks were presented by Dr Sumedha Singh, Chairperson, School of Communication Studies. Dr Singh said that happiness is present within us and it’s flow should be inside – out.

Intro of the speakers was given by Mr Charanjit Singh who is the Senior Vice President of national executive, PRCI and MD,  Core PR,a PR agency in Chandigarh. 

The key speaker of the event was Mr Vivek Atray, former IAS officer, a motivational speaker, a columnist and Chairman, Chandigarh Chapter of PRCI. Mr Kanwar Sandhu, an eminent journalist and former editor of eminent newspapers like The Tribune, Indian Express and the Hindustan Times and now the MLA from Kharar, Panjab honoured the event as a chief guest.

 The speakers talked about the happiness index of the world and how media can play a role in that. Mr Vivek Atray talked about the need of media of highlighting motivational news of the country and the world to give hope to the society and help in increasing the happiness index of people . He talked about the test match which india had won against Australia that day and how it’s inside story could motivate people and increase their happiness index . Mr Kanwar Sandhu talked about how people living in countries which have low temperature like Iceland and Denmark have better happiness index than warmer countries like India as their governments have strict guidelines of covering negative news like murders suicide etc than in india he further talked about how media should not glamorise the Stories of suicide and murder as it can have very bad repurcutions on the society. Both the speakers told the budding communication professionals to work responsibly as they will be largely responsible for the happiness index of the society.

 At the end the vote of thanks was given by Prof Jayant Pethkar a professor at the school of communication studies and the Vice Chairman of the PRCI, Chandigarh Chapter.

The second day of the international Self development program organised in collaboration with Heartfulness Institute of Sri Ram Chandra Mission Chennai.

Chandigarh January 18, 2021

            More than 135 participants joined for interactive session with Dr Pramod Sadarjoshi. The keynote speaker for Session 2 of the SDP7 Dr. Pramod Sadarjoshi is the Founder and CEO of Talentsmith Consulting. Mr. Pramod’s accomplishments range across various fields : Business Strategy & Transformation, Business development& consulting, Sales & marketing, coaching at the CEO/CXO levels. He had the experience of working with Siemens Citibank, HDFC bank, Microsoft, Jp morgan, CSC, KPMG, and Oracle. being a recipient of many HR awards at various conferences and events, he has played an active role in forums like CII, FICCI, NASSCOM, NHRDN, ISTD, NIPM. In addition to this, he had been a visiting faculty at IIMs and IITs and is an executive coach at ISB, Hyderabad for the programme titled LSTM, which is co-conducted with London Business School faculty.

It was a scintillating session with Dr. Pramod Sadarjoshi ji where he shared not only his presentation but plethora of examples, qoutes, scenes from movies  and helped us to arrive at one truth. 

That truth is that we have to take charge of our life courageously with faith in ourself and in  a higher power. 

The process of decluttering mind of fears,doubts and worries has to begin with our own effort. The technique of cleaning was shared and a session of 15 minutes was executed in virtual mode so that experience becomes the basis of belief. 

Only when we take charge of cleaning of our negativity, will we be able to live with lightness that allows for creativity, self-confidence and feeling fulfilled. 

Nurturing your own self through heartful meditation is not to be postponed, but is to be started today. 

Dr. Pramod suggested participants to keep a diary to note experience of daily meditation and see the transformation. 

Participants included students, faculty and community members too. An exhaustive QNA session was the highlight of the program. 

Coordinators of the course Prof. OP Katare and Prof Nandita were present to encourage.

Dr. Jagdish Rai, Assistant Professor for Forensic Biological Sciences,

Chandigarh January 18, 2021

Institute of Forensic Science and Criminology,  Panjab University, Chandigarh has written a science popularisation book  “Evolution: The Scientific Religion”. The book will be free to download for 24 hours starting from 1:30 PM on 16 Jan (and 23 Jan 30 Jan, 27 Feb 2021). On page www.amazon.in/dp/B08SJWFF3T click on “buy free” not on “read free” Then the book can be downloaded and read anytime in your kindle app.

            Dr. Rai said that the theory of evolution has now developed to the extent that it can now address questions about our happiness, ethics, hunch feeling, behavioral strategies, and healthy lifestyle. These questions as well as the question of the origin of life and biodiversity was earlier addressed only in the domain of religion, he said. He informed that a scientific answer to these questions can make everyone’s life better. In this book, the answer to these questions as well as the new concerns arising from personal genome sequencing is articulated in easy language, he added. He further informed that the latest understanding of the perception of God, superstitions and some counter-intuitive phenomena are also summarised in this book.

डाइट में डीएलएड कोर्स पुनः शुरू करे राज्य सरकार, शिक्षा का निजीकरण करना गलत : दीपांशु बंसल

एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने सीएम को ज्ञापन भेजकर की मांग , बिना किसी विलम्ब के शुरू हो डीएलएड/जेबीटी कोर्स– दीपांशु बंसल ने कहा, डाइट में जेबीटी कोर्स का खर्च मात्र 2 से 5 हजार जबकि प्राइवेट में खर्च 60 हजार से 1 लाख तक प्रतिवर्ष– शिक्षा को निजीकरण की ओर बढ़ावा दे रही राज्य सरकार, छात्रों की जेब पर डाका डालना गलत — सरकारी स्कूलों में 6 हजार से ज्यादा जेबीटी के पद खाली 

कालका/पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश में पहले जेबीटी कोर्स यानी डीएलएड(डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट)की ओर से छात्रों को दो वर्षीय कोर्स की सुविधा थी जिसमे छात्रों का प्रतिवर्ष खर्च मात्र 2 से 5 हजार रुपए आता था परन्तु अब राज्य सरकार द्वारा डीएलएड कोर्स को डाइट से बन्द कर दिया गया है। कांग्रेस छात्र इकाई, एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि बिना किसी विलम्ब के डीएलएड/जेबीटी कोर्स को डाइट के अंतर्गत पुनः शुरू की जाए। 

दरअसल, 2020-21 के जेबीटी प्रवेश कार्यक्रम से डाइट को बाहर कर दिया गया है जिसको लेकर एनएसयूआई ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है और सीएम से इसे पुनः शुरू करने की मांग की है। सरकार ने जेबीटी के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी करते हुए केवल गैर सरकारी व सेल्फ फाइनेंस संस्थान को ही शामिल किया है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के छात्रों को प्रवेश लेने के लिए मोटी रकम चुकानी होगी जोकि एक छात्रविरोधी निर्णय है। 

— सरकारी में खर्च 5 हजार तक तो प्राइवेट में देनी ही 1 लाख तक की मोटी रकम…. 

एनएसयूआई नेता दीपांशु बंसल का कहना है कि प्राइवेट संस्थानों में एक छात्र को डीएलएड/जेबीटी कोर्स करने के लिए 60 हजार से एक लाख रुपए तक खर्च करना पड़ता है। यदि अब डाइट से इस कोर्स को बन्द कर दिया गया है तो छात्रों को मजबूरन प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का रुख करना पड़ेगा जिससे उन्हें 2 से 5 हजार तक के खर्च में मिलने वाले कोर्स को 60 हजार से 1 लाख रुपए में करना पढ़ेगा। 

— गरीब छात्र डीएलएड कोर्स के लिए रह जाएंगे वंचित… 

दीपांशु बंसल ने कहा कि डाइट जैसे महत्त्वपूर्ण संस्थान हरियाणा में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण देते है,पुस्तकों का निर्माण करते है,विद्यालयों में चल रही ऑनलाइन अध्यापन कार्यों की मॉनिटरिंग करते है और अब ऐसे संस्थान में डीएलएड/जेबीटी कोर्स को बन्द कर छात्रों को प्राइवेट में करने के लिए मजबूर होना पढ़ेगा जिससे गरीब बच्चे इस कोर्स से वंचित रह जाएंगे। 

— डाइट में अनुभवी तो प्राइवेट में प्रशिक्षित व अनुभवी स्टाफ की कमी… 

दीपांशु बंसल ने कहा कि डाइट में प्रशिक्षित व अनुभवी स्टाफ है जबकि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी के साथ अनुभवी व प्रशिक्षित नही है ऐसे में छात्रों को बेहतर शिक्षा का अभाव तो होगा ही वही डीएलएड कोर्स के लिए ज्यादा फीस देनी पड़ेगी। 

— सरकारी स्कूलों में 6 हजार से ज्यादा जेबीटी के पद खाली 

एनएसयूआई नेता दीपांशु बंसल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में जेबीटी श्रेणी के 41323 स्वीकृत पदों में से 29109 पदों पर जेबीटी टीचर कार्यरत है जबकि 6000 गेस्ट कार्य कर रहे है ऐसे में स्कूलों में 6214 जेबीटी पद खाली है जिन्हें जल्दी भरा जाना जरूरी है तो वही राज्य सरकार ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जेबीटी के लिए डीएलएड कोर्स को बन्द कर दिया है।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के लिए शिक्षा विभाग को उचित दिशानिर्देश जारी करने की जनहित याचिका दायर

याचिका में कहा गया है कि इस तरह का माहौल COVID-19 महामारी के मद्देनजर नर्सरी के बच्चों को प्रदान करना संभव नहीं है, क्योंकि फिजिकल कक्षाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं और ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ सत्र जारी है। ऐसी स्थिति में स्कूलों के लिए उपयुक्त होगा कि वे 3 से 4 वर्ष की आयु के लिए नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश न दें, क्योंकि नर्सरी शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य तब तक पराजित रहता है जब तक ऑनलाइन कक्षाएं नहीं होती हैं

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को निर्देश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है, जिसमेंं स्कूलों को नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के लिए शिक्षा विभाग को उचित दिशानिर्देश जारी करने की मांंग की गई है। इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नर्सरी क्लास के उद्देश्य को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूरा नहीं किया जा सकता।

याचिका का बैकग्राउंड

याचिकाकर्ता रजत वत्स ने इस वर्ष शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी प्रवेश की छूट पर विचार करने के लिए दिल्ली शिक्षा विभाग को निर्देश देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता के अनुसार, नर्सरी शिक्षा का उद्देश्य छोटे बच्चों के लिए एक पर्याप्त प्ले स्कूल का माहौल है, जो कि नर्सरी शिक्षा के बाद के समान स्कूली माहौल से परिचित हो सकेंं। याचिका के अनुसार, नर्सरी शिक्षा बच्चों को उनके शारीरिक और भावनात्मक रूप से अच्छी तरह से बड़े होने के साथ-साथ उन्हें उच्च कक्षाओं में प्रमोट करने के लिए तैयार करने के लिए स्कूली व्यवहार विकसित करती है।

यह भी पढ़ें – बीसीआई के एक वर्षीय एलएलएम कोर्स को खत्म करने की अधिसूचना को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती

याचिका में कहा गया है कि इस तरह का माहौल COVID-19 महामारी के मद्देनजर नर्सरी के बच्चों को प्रदान करना संभव नहीं है, क्योंकि फिजिकल कक्षाएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं और ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ सत्र जारी है। ऐसी स्थिति में स्कूलों के लिए उपयुक्त होगा कि वे 3 से 4 वर्ष की आयु के लिए नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश न दें, क्योंकि नर्सरी शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य तब तक पराजित रहता है जब तक ऑनलाइन कक्षाएं नहीं होती हैं।

याचिका यह भी कहती है कि ऑनलाइन क्लास कल्चर के माध्यम से छोटे बच्चों को नर्सरी शिक्षा प्रदान करने की दिल्ली सरकार की एनसीटी की ऐसी कार्यवाही से भारत के संविधान के अनुचछेद 14 और 21 के तहत माता-पिता और बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है।

बीसीआई के एक वर्षीय एलएलएम कोर्स को खत्म करने की अधिसूचना को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती

याचिका में यह भी कहा गया है कि उक्त नियम अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता के अनुसार, नियमों में किए गए संशोधन भारत के संविधान के तहत पेशे की प्रैक्टिस के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और बीसीआई की ओर से एक साल के एलएलएम पाठ्यक्रम को समाप्त करने का कोई उचित औचित्य नहीं है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

भारत में एक साल के एलएलएम कोर्स को खत्म करने की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की हालिया अधिसूचना को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई है।

याचिकाकर्ता एक लॉ स्टूडेंट तमन्ना चंदन ने अपनी याचिका में शिक्षा के अपने मौलिक अधिकार का उल्लंघन होने का हवाला देते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया लीगल एजुकेशन (पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टोरल, एग्जीक्यूटिव, वोकेशनल, क्लिनिकल एंड अदर कंटीन्यूइंग एजुकेशन) रूल्स, 2020 को चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें – शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के लिए शिक्षा विभाग को उचित दिशानिर्देश जारी करने की जनहित याचिका दायर

अधिवक्ता राहुल भंडारी के माध्यम से दायर याचिका में यह भी कहा गया है कि उक्त नियम अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के प्रावधानों का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता के अनुसार, नियमों में किए गए संशोधन भारत के संविधान के तहत पेशे की प्रैक्टिस के अधिकार का उल्लंघन करते हैं और बीसीआई की ओर से एक साल के एलएलएम पाठ्यक्रम को समाप्त करने का कोई उचित औचित्य नहीं है।

याचिका में एक और तर्क दिया गया है कि यूजीसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अधिकार क्षेत्र में भारत में उच्च कानूनी शिक्षा के नियमों को विनियमित करने की बीसीआई को शक्ति प्राप्त नहीं है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया लीगल एजुकेशन (पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टोरल, एग्जीक्यूटिव, वोकेशनल, क्लीनिकल एंड अदर कंटीन्यूइंग एजुकेशन) रूल्स, 2020 को अधिसूचित किया है, जिसमें लॉ (एलएलएम) में एक साल की मास्टर डिग्री को खत्म करने का प्रयास किया गया है।

नए नियमानुसार,

नए नियम में कहा गया कि पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर डिग्री) लॉ में मास्टर डिग्री एलएलएम चार सेमेस्टर में दो साल की अवधि का होगा। इसके अलावा, एलएलएम पाठ्यक्रम केवल कानून स्नातक तक ही सीमित है।

PU VC felicitates Employees for Commendable Work

Chandigarh January 9, 2021

The Vice Chancellor Panjab University Chandigarh,Prof Raj Kumar today felicitated employees for commendable  contribution , in addition to their own seats, towards efficient and smooth functioning of the University. The names of employees were finalised to give honour/incentive for suitably awarding them on The Independence Day,2020 but due to Covid19 , it was postponed.

A small ceremony was organised today at the VC office following all Covid norms. PU VC congratulated all these employees for their dedication and hardwork and encouraged them to continue doing so in future assignments also.Mr Vikram Nayyar, Finance and Development Officer and officiating Registrar also extended his heartiest congratulations to all awardees and urged them to carry on with the same spirit so that others are inspired too.

The Commendation Certificates (3 nos.) and cheques (3 nos.) were given to the following employees:

  1. Sh. Jagtar Singh, Supdt. R & S Branch (Cheque Rs. 2100/
  2. Mr. Balram Sooden, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)
  3. Sh. Ankur Kukreja, Programmer, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre (Cheque Rs. 2100/-)

The letter of Appreciation is also to be awarded to the following employees of the University:

  1. Mr. Hans Raj Sr. Astt. (Retd.) Boys Hostel No. 4
  2. Mr. Chirag Kaushal Sr. Technician G-II, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre.

P.U. will be conducting the Online Examinations of Additional and Improvement Subjects

Chandigarh January 9, 2021

Panjab University will be conducting the Online Examinations of Additional and Improvement Subjects of Intermediate Even Semesters only. These examinations will commence w.e.f. 15th January 2021, informed Dr Jagat Bhushan, Controller of Examination.

These exams will be conducted only for the students who have already filled their examination form in May 2020. The instructions for the Additional and Improvement category of exams will be same as notified earlier for other categories of exams vide notice no. 12008/CE, Dated 04.01.2021 and these instructions are already available in the notice board link of Examination website. The students must thoroughly read the instructions before appearing in the online examinations, he added.

The students can download their Roll no. w.e.f. 12th January 2021 from the UG website of the University.