डॉ. हनीफ कुरैशी, भा.पु.से. ने पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला, बोले-अपराध पर रोक लगाना प्राथमिकता

कोरल ’पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

            शहर के नए पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी ने आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को पंचकूला चार्ज संभाल लिया है ।  इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया औऱ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें उन्हे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । डॉ हनीफ कुरैशी का कहना है कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं के विरुद् अपराधो उनकी प्राथमिकता रहेगी । 

डॉ हनीफ कुरैशी 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं । एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 1998 में एएसपी पानीपत के रूप में हुई थी । वह, एसपी फतेहाबाद, एसपी रेवाडी, एसपी झज्जर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुडगाँव, एसपी रोहतक, एसपी हिसार रह चुके है बतौर आईजी,  आईजीपी हिसार, आईजीपी करनाल, कमीश्रर आफ पुलिस फरीदाबाद, तथा आईजीपी सिक्युरिटी रह चुके हैं ।  

        पुलिस कमीश्रर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस कमीश्रर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध का पता लगाते हुए प्रभावी निगरानी और रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली दवाओं के खतरे का जड़ से खात्मा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा । साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।

साइबर अपराधियों पर होगी सख्त कार्यवाई ।

         इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है । जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और ऑनलाइन बैंकिंग के उपयोग में साइबर धोखेबाज के द्वारा नये तरीके अपना लोगो के साथ ठगी करते है साईबर अपराधियो पर सख्त कार्यवाई व साइबर अपराधो से निपटनें व पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें के लिए पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के द्वारा हरियाणा पुलिस के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाएं गये है जिनकी सहायता से पीडीतो की शिकायतो पर जल्द और उचित कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा साइबर अपराध बढ रहा है जिसको कन्ट्रोल करनें व साइबर शिकायतों पर कडी कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर एक टीम तैयार की जायेगी जिसको तकनीकी की अलग से ट्रैनिंग करवाकर साइबर अपराधो पर कडी कार्यवाही कर सकें ताकि साइबर अपराध पर नियंत्रण पा सके इसके साथ ही कहा साइबर अपराधो से बचनें के लिए अलग से टीम तैयार करके कम्युनिटी लाईजिंग ग्रप के साथ मिलकर थाना स्तर पर आसपास के लोगो के साथ मीटिंग आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु भी जागरुक किया जायेगा । 

ट्रैफिक कन्ट्रोल को और बेहतर बनाया जायेगा ।

इसी बातचीत के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहर में यातायात नियंत्रण को ओर अधिक प्रभावी रुप से व्यवस्थित करनें के लिए इंटेलिजेट ट्रैफिक मैनेजमैन्ट सिस्टम (सीसीटीवी) के माध्यम से शहर की यातायात निंयत्रण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा । इस प्रणाली से ना केवल ट्रैफिक कन्ट्रोल बेहतर रहेगा बल्कि शहर की निगरानी भी मजबूत रहेगी । ताकि शहर पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो निगरानी करके अपराधियो व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कार्यवाई की जा सके । इसके साथ कहा कि शहर में जहां ज्यादातार सडक दुर्घटनांए होती है उन ब्लैक स्पोट को केन्द्रित करके इंजीनियर की मदद से सुधार लाया जायेगा ।

अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो पर होगी सख्ती ।

इसके अलावा प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कडी रोकथाम की जायेगी ओर इन जुडे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जायेगा और शहर में अवैध शराब व दूसरे मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी ।

महिलाओं के विरुद्ध अपराधो पर सख्त व ततपर्ता से कार्यवाही ।

इसके साथ ही प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि महिला विरुद्व् अपराधो से सम्बंधित शिकायतों पर ततपर्ता से उचित सख्त कार्यवाही की जायेगा । 

अपराध नियंत्रण के लिए बीट व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अपराध पर नियत्रंण पानें के लिए बीट व्यवस्था अगर मजबूत हो तो अपराध पर रोकथाम लगाई जा सकती है जिसका कानून व्यवस्था बनाये रखनें व अपराध को नियंत्रण करनें में अहम योगदान होता है और शहर की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस थानों में बीट प्रणाली को और बेहतर बनाया जायेगा 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 April 22

पुलिस नें जान से मारनें की नीयत से चाकू हमलावर को किया काबू 

 पंचकूला 25 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ राजबीर सिहं के द्वारा चाकूओं से हमला करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रुप चंद पुत्र मुन्ना लांल वासी वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जरनैल सिंह पुत्र आशा सिंह वासी गांव दफ्फरपुर थाना डेराबस्सी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.02.2022 को पता चला कि आपके छोटे लडके जगदेव सिंह के ऊपर 08/10 लडको नें सरकारी स्कूल रामगढ के पास हमला कर दिया है जब शिकायतकर्ता वहां पर पहुँचा तो वहा पर उसका लडका बेहोशी हालत मे पडा मिला जिसको इलाज करवानें हेतु एम्बुलैसं बुलाकर नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया । शिकायतकर्ता की शिकायत पर धारा 148,149,323,324,506  भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए हमलावर को कल दिनांक 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें कैफे द्वारा आदेशो की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके दो आरोपियो को किया काबू

 पंचकूला 25 अप्रैल :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज नरेन्द्र यादव के द्वारा  सेक्टर 11 में अवैध समय में चल रहे कोको कैफे चलानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र अच्चर सिंह वासी पिपली वाला टाऊन मनीमाजरा चण्डीगढ तथा विकास पुत्र बलवान सिंह वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 अप्रैल 2022 को गस्त पडताल करते हुए पुलिस की टीम सेक्टर 11 पंचकूला में मौजूद थी । तभी उसी समय मुखबर खास नें सूचना दी कि सेक्टर 11 में स्थित कोको कैफे सरकार के द्वारा जारी निर्देशो के तहत अवैध समय में कैफे खोला हुआ है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे पर रेड की गई जहा पर देखा कि काफी सख्या में लडके लडकिया मौजूद थे जहा से कैफें सचालक विकास पुत्र बलवान सिहं वासी सैक्टर 12 पंचकुला  तथा कैस काउंटर अनिल कुमार पुत्र श्री अछर सिहं वासीं गांव समोड थाना धर्मपुर जिला मडीं हिमाचल प्रदेश हाल पीपली वाला टाउन मनीमाजरा को मौका से गिरप्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला मे मामला दर्ज किया गया

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस यमुनानगर द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

  • श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश उत्सव पर आयोजित किया गया शिविर

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यमुनानगर द्वारा पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, पूर्व विधायक चौधरी अर्जुन सिंह, कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा, हरियाणा व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन  रामनिवास गर्ग तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जजपा के प्रेस प्रवक्ता ओपी लाठर रहे। एच यू जे के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यमुनानगर द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में यमुनानगर के सौंदर्य रिजॉर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा रक्त दान देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। भाजपा विधायक घनश्याम अरोड़ा ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और कहा कि एच यू जे का यह प्रयास सराहनीय है। घनश्याम दास ने कहा कि रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही संभव होती है इसलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा गया है। समाजसेवी पी पी सिंह  एवं कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा ने कहा कि कलम वीरों द्वारा अपने लहू  से लोगों की जिंदगियों के चिराग जलाने का प्रयास सराहनीय है। भाजपा नेता रामनिवास गर्ग भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा की अक्सर लोग अपने और अपने परिवार के लिए जीते हैं लेकिन पत्रकार समाज के विकास की सोच रखते हैं और आज उन द्वारा रक्तदान देकर इसी सोच को दर्शाया गया है। जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता ओपी राठौर ने कहा कि पत्रकार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने काम को कुशलता से अंजाम देते हैं तथा समाज के हर वर्ग की आवाज को उठाते हैं रक्तदान शिविर लगाकर पत्रकारों ने एक अनोखी मिसाल कायम की है।

समाजसेवी एवं उद्योगपति पी पी सिंह व भाजपा के उप प्रधान नितिन कपूर ने कहा कि पत्रकारों द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर के जितनी सराहना की जाए वह कम है क्योंकि अपने काम के साथ-साथ समाज के लिए रक्त दान देकर उन्होंने एक प्रेरणादाई काम किया है।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि आज विद्यालय भले ही कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ली हो लेकिन वह रक्त बनाने की मशीन नहीं बना पाया। उन्होंने हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा कराए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनकी यूनियन समाज की सेवा में हमेशा तत्पर थी है और रहेगी। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस यमुनानगर के जिला अध्यक्ष राकेश भारतीय ने कहा कि अपने लिए खाना पीना और सो जाना तो पशु भी कर लेता है और यदि इंसान भी ऐसा ही करें तो पशु और इंसान में कोई फर्क नहीं रह जाता इसलिए इंसान को समाज सेवा भी करनी चाहिए तथा हमारी यूनियन समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के मुख्य संरक्षक नरेश ओपन एवं महासचिव हरीश कोहली ने आए हुए सभी पत्रकारों व लोगों का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह संजय घई, सुमित ओबरॉय जिलेभर से आए हुए पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि हजारों वकील एकत्रित होकर एक यूनिट बना सकते हैं हजारों डॉक्टर एक होकर अपना संगठन बना सकते हैं तो सैकड़ों पत्रकार भी एकजुट होकर अपना संगठन क्यों नहीं बना सकते उन्होंने जिले भर के तमाम पत्रकारों का आह्वान किया कि वह ऐसे के साथ जुड़े और एकजुट होकर पत्रकारों की आवाज़ उठाएं। विशेष आमंत्रित सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार ओम पाहवा एवं वीरेंद्र त्यागी ने कहां की हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का यह प्रयास सराहनीय है तथा हमें इस पर फक्र है।

इस अवसर पर अशीष शर्मा ,सर्वजीत बावा,परमजीत सिंह, नरेंद्र बख्शी प्रवीण शर्मा ,विनोद धीमान, संदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा, सतपाल शर्मा,राजकुमार सैनी, रामरतन, अवतार चुप ,कपिल सहगल, शिव चुन्नी, कुलदीप हर्ष, कौशिक खान, धर्मवीर, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार,संजीव चुघ, आदि उपस्थित थे।

गर्मियों में सही परफ्यूम से महकीए तथा महकाइए : शहनाज हुसैन

चंडीगढ़ :

गर्मियों में पसीने  की दुर्गन्ध  आम समस्या है   जबकि   एक सुखद सुगंध तन मन दोनों को आनंदित कर देती है / गर्मियों में परफ्यूम लगाना हर कोई पसन्द करता है और बाजार में आपको इसकी अनगिनित वैरायटी मिल जाती है / कुछ लोगों में  परफ्यूम लगाने का शौक किसी क्रेज से काम नहीं होता   क्योंकि जिसके पास से सुगन्ध आती है  उसकी ओर दूसरे व्यक्ति खींचे चले जाते हैं।


गर्मियों में मूड को खुशमिजाज रखना बेहद जरूरी होता है  तथा अधिकांश लोग इस दुबिधा में रहते हैं की किस तरह का परफ्यूम लगाया जाये  क्योंकि पसीने की  बदबू को रोकने तथा दिलो दिमाग में सकून पाने के लिए ऐसे परफ्यूम की जरूरत होती है जोकि आपके त्वचा और व्यक्तित्व दोनों के अनुकूल हो  तथा आपको  फील गुड का अहसास करवा सके।

यह   ध्यान रखें की सस्ते और घटिया परफ्यूम से आप को स्किन  एलर्जी हो सकती है तथा त्वचा पर छाले भी पड़ सकते हैं / अगर आपको किसी ब्रांड का परफ्यूम अनुकूल लगता हो तो उसे उपयोग करते रहें तथा बार बार ब्रांड न बदलें / कभी भी परफ्यूम को शरीर के खुले अंगों पर न लगाएं  क्योंकि इससे रिएक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है / परफ्यूम खरीदने से पहले इसमें एसिड की मात्रा जरूर चेक कर लें क्योंकि एसिड की मात्रा ज्यादा होने से शरीर में खुजली , रैशेस आदि की समस्या हो सकती है / परफ्यूम की उपयोगिता  चेक करने  इसे अपनी कलाई पर दस मिनट तक लगाएं  तथा यदि उस भाग पर दस मिनट तक कोई खुजली या काला धब्बा नहीं पड़ता तो यह आपकी त्वचा के अनुकूल हैं /हमेशा प्राकृतिक खुश्बू बाला परफ्यूम  बेहतर साबित होता है / यह एक सामान्य नियम है की लड़कियों को हल्का व लड़कों को स्ट्रांग परफ्यूम  का उपयोग करना चाहिए   / यह ध्यान रखें की परफ्यूम खरीदने से पहले   इसकी सुगन्ध  की जाँच  स्टोर के बाहर जरूर कर लें क्योंकि स्टोर के अन्दर एयर कंडीशनिंग का असर परफ्यूम की सुगन्ध पर  पड़ता है / 

 बदलते मौसम में जैसे हम पहनावे, आभूषण, फुटवेयर का चुनाव करते है वैसे ही हर मौसम तथा अवसर पर आपके व्यक्तित्व से मैच करता हुआ प्रफ्यूम उपयोग करें तो आप ताजगी तथा आनन्दित महसूस करेगे। गर्मियों में धूल, मिट्टी, गन्दगी, पसीना, शाम तक पूरे शरीर को बदबूदार बना देते है ऐसे में आपके शरीर के नेचूरल कैमिकल्स के साथ मेल खाते परफ्यूम आपके लिए सबसे बेहतर साबित होंगे। परफ्यूम का सही चयन आपके व्यक्तित्व से जुड़ जाता है तथा आपके लाईफ स्टाईल की निशानी बन जाता है। गर्मियेां में खुशबू तेजी से छूमंतर हो जाती है इसलिए ऐसे में फूलों को खुशबू वाले परफ्यूम आपके मूड को बुलन्द करेेंगे तथा मौसम के हिसाब से सबसे बेहतर साबित होंगे गर्मियों में हम  अक्सर ज्यादातर समय पार्टियों, घूमने-फिरने, पहाड़ों तथा समुंद्र किनारे वक्त गुजारने तथा खाने-पीने में ज्यादा मशगूल रहते हैं तथा हमारे ज्यादातर अंग नंगे रहते है जिन पर सूरज की किरणें सीधी पड़ती हैं। ऐसे में सही परफ्यूम का चुनाव मुश्किल हो जाता है। गर्मियों में उच्च सान्द्रता के शुद्ध परफ्यूम का चयन करना चाहिए ताकि यह गर्मी तथा आर्द्रता झेल सके। गर्मियों में आपके अपने व्यक्तित्व में मेल खाता परफ्यूम चुनना चाहिए जोकि लम्बे समय तक खुशबू प्रदान कर सके।

गर्मियों में जीवन्त, तरोताजा रहना काफी कठिन होता है तथा हम जयादातर समय ठण्डक की तलाश में रहते है। गर्मियों में पसीने की बदबू जहां हमारा मूड खराब कर देती है वहीं दूसरी ओर उससे आदमी असहज महसूस करता है तथा पसीने की दुर्गन्ध से उसे कई बार शर्मिन्दगी झेलनी पड़ती है। हालांकि शरीर से पसीना आना प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन जब यह पसीना बैकटीरिया से मिलता है तो दुर्गन्ध पैदा होती है डीओडरैन्ट, टैल्कम पाउडर तथा परफ्यूम का सही चुनाव  पसीने की दुर्गन्ध से छुटकारा पाने में मददगार साबित होते है।

ज्यादातर डीओडरैन्ट शरीर से पसीने को रोकने का काम करते है तथा ऐसे में रोल-आन की बजाय स्पे्र ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। गर्मियों के मौसम में हल्की खुशबू का डियोडरैन्ट ज्यादा असरदायक माना जाता है। क्येांकि तेज खुशबू वाले पसीने को रोकने वाले डियोडरैन्ट के प्रयोग से त्वचा में जलन या रिएक्शन हो सकता है। ज्यादातर परफ्यूम के नियमित प्रयोग से पहले उन्हें शरीर के छोटे से हिस्से पर प्रयोग में लाना चाहिए तथा अगर त्वचा पर जलन झन-झनाहट, सिहरन महसूस हो तो ऐसे परफ्यूम का उपयोग तत्काल बन्द कर देना चाहिए। कुछ लोग टैल्कम पाउडर काफी उपयोग करते है। हालांकि हाइजीन की दृष्टि से टैल्कम पाउडर ज्यादा उपयोगी नहीं माने जाते है लेकिन वह पसीने को तत्काल सोख लेते है शरीर में ताजगी का अहसास दिलाते है। गुलाब, चन्दन तथा खस प्राकृतिक कूलन्ट माने जाते हैं इसलिए इनके घटकों से बने पाउडर या डीयोडरैन्ट गर्मियों में ज्यादा उपयोगी माने जाते है। बाजार में बिकने वालें ज्यादा परफ्यूम रसायनिक पदार्थो के मिश्रण से बने होते है। इनमें सुगन्धित तेलों को सिन्थेटिक सामग्री से मिश्रित किया जाता है तथा उन्हें विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त की गई खुशबू से बनाया जाता है।

सही परफ्यूम का चयन करती  बार कुछ चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। जिसमें शारीरिक केमिस्ट्री सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि व्यक्तित्व पसन्द/नापसन्द काफी अहम भूमिका अदा करती है। इसलिए परफ्यूम को अपनी त्वचा पर परीक्षण के बाद ही प्रयोग में लाना चाहिए। परफ्यूम की सही खुशबू का अन्दाजा त्वचा के सम्पर्क में आने से ही महसूस किया जा सकता है। परफ्यूम को सूंघने से कतई फायदा नही होता बल्कि ज्यादा परफ्यूम सूंघने से आपके सूंघने की प्रणाली गडबड़ा जाएगी।

मौसम या वातावरण सही परफ्यूम चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। आर्द्रता भरें गर्म वातावरण में हल्के तथा ताजा खुशबू वाले परफ्यूम बेहतर परिणाम देते है क्येांकि इस मौसम में परफ्यूम का प्रभाव प्रचण्ड हो जाता है। तेज खुशबू वाले परफ्यूम आपको असहज कर सकते है तथा कई बार सरदर्द का कारण भी बन जाते है। ठण्डे तथा शुष्क वातावरण में तेज खुशबू वाले परफ्यूम प्रभावकारी साबित होते है। गर्मियों के मौसम में गुलाब, चन्दन, लैवंडर तथा लेमन खुशबू वाले परफ्यूम हल्कें तथा ताजगी भरे महसूस होते है। परफ्यूम के चयन में वक्त भी महत्वपूर्ण माना जाता है। दिन के समय में हल्के परफ्यूम उपयोग में लाने चाहिए।

स्टूडेंट्स की संगीतमय प्रस्तुति के साथ एसडी कॉलेज में संपन्न हुआ लिट्रेचर फेस्ट

चंडीगढ़:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में गोल्डन जुबली ईयर के मौके पर पंजाब आर्ट्स काउंसिल और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग आयोजित किया गया तीन दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल एवं बुक फेयर  स्टूडेंट्स की संगीतमय प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन अर्शप्रीत कौर, सिमोन, हर्ष धीमान और अनुष्का द्वारा साहित्यिक कविता गायन प्रस्तुत किया जिसे सभी ने पसंद किया। इस सत्र का संचालन अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति वोहरा ने किया। लिट्रेचर फेस्टिवल  के संयोजक व कॉलेज के पंजाबी विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप (दीप निर्मोही) ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने इस कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गोल्डन जुबली ईयर में आयोजित इस फेस्ट से स्टूडेंट्स काफी लाभान्वित हुए।


इससे पहले साहित्यिक कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत तसलीन और देस राज काली के बीच ‘हरित क्रांति और पंजाब के सांस्कृतिक मानस के बीच लेनदेन: विशेष रूप से पंजाबी गीतों के संदर्भ में’ शीर्षक से आयोजित बातचीत के साथ हुई जिसकी मध्यस्था कॉलेज के पंजाबी के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप (दीप निर्मोही) ने की। देस राज काली लघु कथाओं, उपन्यासों, ऐतिहासिक पुस्तकों और निबंधों के प्रसिद्ध पंजाबी लेखक हैं। वह एक साहित्यिक त्रैमासिक ‘लकीर’ का संपादन भी करते हैं। इसके बाद गेस्ट स्पीकर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के इतिहास विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.सुरिंदर सिंह ने ‘सार्वजनिक बौद्धिक और वारिस शाह की परंपरा’ पर एक व्याख्यान दिया। विषय में उनकी विशेषज्ञता के कारण उनका व्याख्यान दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित हुआ।  


फेस्ट में इन साहित्यिक गतिविधियों के अतिरिक्त बुक फेयर -2022′ का आयोजन भी किया गया।  इसमे विभिन्न प्रकाशकों द्वारा 20 किताबों के स्टाल शामिल थे और इसके अतिरिक्त, कॉलेज के रचनात्मक छात्रों द्वारा कई पेंटिंग स्टॉल भी थे। इस तीन दिवसीय फेस्ट में साहित्यिक सत्रों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पैनल डिस्कशंस, प्रख्यात लेखकों के साथ बातचीत के माध्यम से अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया गया था। फेस्ट के दूसरे दिन एक पैनल डिस्कशंस बातचीत तथा एक कवि दरबार का आयोजन किया गया था।

डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार का युग , साइबर क्राइम पर भी कसेगी नकेल 

  • पंजाब एंड सिंध बैंक ने किया ऐतिहासिक प्रॉफिट दर्ज

चंडीगढ़ 25 अप्रैल 

                        75 से 80% ग्राहक डिजिटल क्रांति का लाभ  तो उठा रहे हैं लेकिन साइबर ठग भी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले भाले ग्राहकों को अपने ट्रैप में फंसाने की पुरजोर कोशिश में लगे रहते हैं , बताया  एम कृष्णन  एम डी व सी ई ओ पंजाब एंड सिंध बैंक 

पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी सीईओ एम कृष्णन ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से संबोधित हो बताया कि बैंक ने पिछले 9 महीनों में 693 करोड का प्रॉफिट दर्ज किया है जो आज तक पंजाब एंड सिंध बैंक के इतिहास  में सबसे ज्यादा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के  एम  कृष्णन आज चंडीगढ़ में  अदर बैकवर्ड क्लास की पार्लियामेंट्री कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रुप में पधारे । सेक्टर 26 में इ लाउंज के उद्घाटन के साथ-साथ कल वह मंडी गोविंदगढ़ में रिनोवेटेड ब्रांच का भी उद्घाटन करेंगे।  इसी के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में डोर स्टेप और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही 75 ब्रांचो में से पंजाब एंड सिंध बैंक की दो ब्रांच जगराओं वह फरीदकोट में जल्द ही शुरू होने वाली हैं। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रवीण मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर व कामेश  सेठी जनरल मैनेजर एचआरडी भी मौजूद रहे।

भाजपा ने निकाय चुनावों के लिए कालका से फूंका चुनावी बिगुल

  • शिक्षा मंत्री कमर पाल ने किया तूफानी दौरा कार्यकर्ताओं में भरा जोशचाय पर चर्चा कार्यक्रम बदले जनसभाओं में कार्यकर्ताओं में दिखा भरपूर जोश
  • अपराधियों पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। चाहे वह किसी भी धर्म या जाती का हो क़ानून सब के लिए बराबर है : कंवरपाल गुर्जर

पंचकूला/ कालका/ पिंजोर:

                         25 अप्रैल: हरियाणा सरकार में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने आज कालका विधानसभा में तूफ़ानी दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। शिक्षा मंत्री का कालका विधानसभा में निकाय चुनावों के सिलसिले में एक दिवसीय प्रभास का कार्यक्रम था। इस मौके पर उनके साथ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा , प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा , जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, महामंत्री  वरेंद्र राणा व परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल के साथ  मंडल अध्यक्ष नरता राम व भुवनजीत सिंह भी प्रमुख रूप से साथ रहे। शिक्षा मंत्री ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान विधानसभा में दर्जनों भर कार्यक्रमों में शिरकत की। शिक्षा मंत्री के लिए रखे गए चाय पर चर्चा कार्यक्रम बड़ी जनसभाओं में तब्दील हो गए जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता है एवं शहरवासी शामिल हुए।हालाँकि अभी निकाय चुनावों की घोषणा नहीं हुई है मगर आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। 

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पहले लोगों के काम सिर्फ सिफारिश के पर हुआ करते थे मगर हमारी सरकार आने के बाद लोगों का समान विकास हुआ। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने बच्चों के लिए सुपर हंड्रेड की शुरुआत की। जिससे प्रदेश के गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपराधियों पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है चाहे वह किसी भी धर्म या जाती का हो क़ानून सब के लिए बराबर है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा हम तो कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने आए थे। मगर यहां तो कार्यकर्ताओं में  पहले से ही भरपूर उत्साह भरा हुआ है।उन्होंने कहा अभी तक मेरे जितने कार्यक्रम हुए हैं उन कार्यक्रमों में बहुत ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और उन में भरपूर उत्साह और जोश देखने को मिला। सरकार द्वारा किए गए कार्य से लोगों के बीच में बहुत ख़ुशी व उत्साह है।

भाजपा जिला प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा हमें उम्मीद है कि जल्दी ही निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसी के चलते संगठन द्वारा बनाई गई रणनीति के अनुसार सरकार के सभी मंत्रियों को छह से सात स्थानों पर प्रवास कर कार्यकर्ताओं से मिलना उनसे बातचीत करने के कार्यक्रम रखे गए है। उन्होंने कहा नगर परिषद चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठकें लगातार हो रही हैं। चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ भी सौंप दी गई हैं। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि चुनाव की तारीख़ की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को दी गयी ज़िम्मेदारी के अनुसार वह अपने अपने क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहे है। 

पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा कुछ दिन पहले ही कालका छेत्र के विकास के लिए सैकड़ों करोड रुपए की घोषणा की गई है और कालका क्षेत्र का लगातार विकास हो भी रहा है। लतिका शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर का क्षेत्र वासियों की तरफ से नगर परिषद में मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की घोषणा करने पर धन्यवाद किया।पूर्व विधायक ने कहा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि निकाय चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित है और नगर परिषद में चेयरमैन बनने के बाद क्षेत्र के विकास कार्यों में और भी ज्यादा तेजी आएगी।

डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार का युग , साइबर क्राइम पर भी कसेगी नकेल 

चंडीगढ़ 25 अप्रैल 

75 से 80% ग्राहक डिजिटल क्रांति का लाभ  तो उठा रहे हैं लेकिन साइबर ठग भी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले भाले ग्राहकों को अपने ट्रैप में फंसाने की पुरजोर कोशिश में लगे रहते हैं , बताया  एम कृष्णन  एम डी व सी ई ओ पंजाब एंड सिंध बैंक 
पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी सीईओ एम कृष्णन ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से संबोधित हो बताया कि बैंक ने पिछले 9 महीनों में 693 करोड का प्रॉफिट दर्ज किया है जो आज तक पंजाब एंड सिंध बैंक के इतिहास  में सबसे ज्यादा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के  एम  कृष्णन आज चंडीगढ़ में  अदर बैकवर्ड क्लास की पार्लियामेंट्री कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रुप में पधारे । सेक्टर 26 में इ लाउंज के उद्घाटन के साथ-साथ कल वह मंडी गोविंदगढ़ में रिनोवेटेड ब्रांच का भी उद्घाटन करेंगे।  इसी के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में डोर स्टेप और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही 75 ब्रांचो में से पंजाब एंड सिंध बैंक की दो ब्रांच जगराओं वह फरीदकोट में जल्द ही शुरू होने वाली हैं। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रवीण मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर व कामेश  सेठी जनरल मैनेजर एचआरडी भी मौजूद रहे।

सुपर वूमेन व्हाट्सएप ग्रुप की तीसरी वर्षगांठ पर दिया विश्व शांति का संदेश वाइट एंड ब्लू ड्रेस में की गेट टूगेदर

चंडीगढ़ 25 अप्रैल
सुपर वुमन व्हाट्सएप ग्रुप की तीसरी वर्षगांठ पर महिलाओं ने सफेद व ब्लू ड्रेस पहनकर विश्व शांति का संदेश दिया सुपर वुमन ग्रुप की एडमिन समाज सेविका रितु गर्ग ने करोना के समय सहेलियों के  व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और इस व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए तो कई तनावग्र्स्त महिलाओं को नया जीवन दिया। लेकिन आज तीसरी वर्षगांठ पर जब विश्व पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है तो इन महिलाओं ने पूरे विश्व को शांति का संदेश देने की कोशिश में सभी को वर्ल्ड पीस की सन्देशवाहक की भूमिका निभाई जा रही है ।  रितु का कहना था कि महिलाओं के लिए किट्टी पर इकट्ठे होना तो आम  बात है लेकिन समाज को एक संदेश देने के निहित समर्पित है सुपर वूमन की तीसरी वर्षगांठरेणुका शर्मा , शालिनी, प्रीत वालिया , मीनू, अंजू सोनी ,कविता ,बिंदर पूजा आदि मौजूद रहे

An Interactive Session on “Future Forward: Decoding Employability Skills” at PGGC, Sector- 46, Chd

Chandigarh :

The Department of Economics of Post Graduate Government College, Sector 46, Chandigarh organized an interactive session on the topic “Future Forward-Decoding Employability Skills”. The session was conducted by Certified Soft Skills Trainers and Image Consultants, Dr. Poonam Sran and Ms. Raahat from women’s  Indian Chamber of Commerce and Industry (WICCI).  Dr. Abha Sudarshan, Principal welcomed the keynote speakers.  The session began with an icebreaker activity after which the participants were explained the relevance and significance of employability skills. The key employability skills of the century were explained in the session, communication skills being the most prominent and life long learning skills, paving the way for continued success in life. Participants enjoyed the activity on how to overcome the weaknesses and be persistent with the strengths. Further, the participants were given insights on how their first resume could be made structured and impressive. The programme was   organized by Ms. Vandna, HOD, Economics along with Dr Manisha Gaur.

Earlier in the day the Department of Defense and Strategic Studies in collaboration with RUSA organized a special lecture on Naxalism: A Threat to India’s Security. Mr. Vishal Verma, Deputy Commandant, CRPF, Centre Information Technology (CIT), Bengaluru (Karnataka) was the speaker on the occasion. Mr. Verma deliberated on various issues related to the topic and gave first hand information on the theme. Dr. Abha Sudarshan, principal also apprised the students about this issue and encouraged the students to attend more such informative lectures and update their knowledge.  Dr. Abha Sudarshan Principal, Dr. Rajesh Kumar Dean, Dr. Baljit Singh, Dr. Rajinder Singh Kaura and Mrs. Arvinder Kaur RUSA Incharge of the college graced the occasion. Dr. Kulvinder singh (Convener) proposed the vote of thanks.