हैलो इण्डिया सॉन्ग की रचयिता नेहा सरोज वर्मा चण्डीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में हुईं पुरस्कृत 

चण्डीगढ़ :

पंजाब म्युनिसिपल  भवन, से.35 में आयोजित हुए चण्डीगढ़ फ़िल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरोज नेहा वर्मा को मोटिवेशनल सॉन्ग ”हेलो इंडिया” के लिए पुरस्कृत किया गया। नेहा वर्मा ने कोविड-19 के बाद के बदले हुए हालत पर लोगों को मोटीवेट करने के लिए ये गाना लिखा जिसकी धुन जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर संतोष कटारिया ने तैयार की जबकि बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर आलमगीर खान और सृष्टि भंडारी ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ दी और  वीडियो को वीरेंदर पंडित ने डायरेक्ट किया।इस सॉन्ग में अनेक जानी-मानी हस्तियों ने अपनी हाजिरी लगायी जिनमें डॉयरेक्टर और राईटर हरविंदर मांकड, पंजाबी एक्ट्रेस करम कौर, मंजीत कौर, एक्टर नवदीप बंदु, साउंड इंजीनियर राजिंदर पवार, पालवी पिंगे, चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया, पन्या, एक्टर हनी लखवानी, एक्ट्रेस लेजली त्रिपाठी, टीवी एक्ट्रेस मृणाल, देशराज, हिमाचली सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, सिंगर अनुषा जोशी, जर्नलिस्ट नीतिका महेश्वरी, विजय बराड़, नपिंदर बराड़, रविंदर मीत, गगनदीप सिंह, सुरखाब चन्न, संजीव पंगोत्रा, मृत्युंजय पुरी आदि शामिल हैं। सॉन्ग के सलेक्ट होने के लिए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने नेहा वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नेहा ने बताया कि ये सॉन्ग स्पॉटलाइट 24 मीडिया एंड प्रॉडक्शन के बैनर तले तैयार हुआ है।  म्यूजिक एंड फ़िल्म फेस्टिवल मे बॉलीवुड और पॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमें संगीतकार दलीप सेन, डायरेक्टर शाहिद माल्या, गेवी चहल डायरेक्टर तीरथा, बीएन शर्मा, शेविंदर महल, गुरप्रीत भंगू आदि शामिल रहे। चण्डीगढ़ के होम सेक्रेटरी विनय कुमार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। नेहा वर्मा ने सहयोग के लिए शो के डॉयरेक्टर राजेश शर्मा, क्यूरेटर शांतनू गांगुली, शो कोर्डिनटर पवन, श्यामली, काजल और सॉन्ग एडिटर सिद्धू व उनकी स्क्रीनिंग टीम का धन्यवाद किया।

स्टार्टअप इनक्यूबेटर सीआईआईई.को ने ट्राइसिटी के उभरते हुए उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए किया रोड शो

पुरनूर
24 अप्रैल 2022

मोहाली,: तकनीकी प्रगति से सम्बंधित लाभों को वंचित आबादी तक पहुंचाने के प्रयास में, सीआईआईई.को भारत इन्क्लूज़न इनिशिएटिव (बीआईआई) ने ट्राइसिटी के उभरते एंटरप्रेन्योर्स और इनोवेटर्स के लिए एक रोड शो की मेजबानी की, जिसमे शहर के स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया और अपने आइडियाज को इनक्यूबेटर के समक्ष रखा। सीआईआईई.को ने अपने छठे फाइनेंशियल इन्क्लूज़न लैब समूह का कार्यक्रम मोहाली स्थित एसटीपीआई इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित किया|

चंडीगढ़ रोड शो के बारे में बात करते हुए आदित्य एसजी व्यास – असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट – सीआईआईई.को ने कहा, “हमें चंडीगढ़ से कोहोर्ट में एक सकारात्मक भागीदारी मिली है, जहां पर हमने कुछ इनोवेटिव विचारों को देखा है जो कि भारत के लिए एक प्रौद्योगिकी-सक्षम समाधान तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा एक स्टार्टअप को शुरुआती चरण में सही सलाह, अंतर्दृष्टि के साथ साथ पूंजी की भी आवश्यकता होती है, और हमें खुशी है कि हम एंटरप्रेन्योर के यह कदम उठाने और उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी मदद कर रहे

Book exhibition Know your library organized to mark World Book Day

Chandigarh : 

With the objective to make the students aware of the books collection in the library, the Library Department of Post Graduate Government College, Sector- 46, Chandigarh organized a book exhibition “Know Your Library” to mark the World Book Day. 

This programme was aimed at educating the new students about the important role of library in widening their mental horizons.

Principal, Prof. (Dr.) Abha Sudarshan inaugurated the book exhibition. She averred that reading helps in understanding and discovering new worlds. She also shared her life experience and said that a library is an asset of any institution. She advised the students to read as much books as they can during their stay in the college.  More than 250 students attended the programme. Dr. Sudarshan also appreciated the efforts of the library staff.