संजय राउत और केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें से 9 करोड़ के मालिक संजय के दोस्त प्रवीण राउत हैं। वहीं, 2 करोड़ की संपत्ति संजय राउत की पत्नी की है। ED ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता की पत्नी वर्षा की संपत्ति कुर्क की है। ED ने इसी मामले में महाराष्ट्र के कारोबारी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था। उनके खिलााफ अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। संजय राउत ने कहा “क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो हम नहीं डरेंगे। 2 साल से चुप बैठाने की कोशिश है, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है।”

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। सत्येंद्र जैन के मामले में ED ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत उनके सहयोगियों की 4.81 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।

नयी दिल्ली/ मुंबई(ब्यूरो) :

इस सिलसिले में साल 2017 में सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों मामले अलग-अलग हैं जिनमें ED ने कार्रवाई की है। एक मामला शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा से संबंधित है, जबकि दूसरा आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के परिवार से संबंधित है।

खबरों के मुताबिक, ईडी ने 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसमें से 9 करोड़ की प्रॉपर्टी प्रवीण राउत की और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की पत्नी की संपत्ति कुर्क की है। इसमें अलीबाग स्थित प्लॉट और दादर स्थित फ्लैट शामिल है।

बता दें कि कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके और उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। संजय राउत ने आरोप लगाया था कि ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए ‘मंशा’ से किया जा रहा है।  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में, HDIL (हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) की एक सहयोगी कंपनी, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को MHADA (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा पात्रा चॉल के पुनर्विकास के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था। गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल के 672 किरायेदारों के लिए फ्लैट तैयार करने थे और लगभग 3000 फ्लैट MHADA को सौंपने थे। कुल भूमि 47 एकड़ की थी। MHADA और पात्रा चॉल किरायेदारों को फ्लैट सौंपने के बाद गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को बची हुई भूमि को बिक्री और डेवलपमेंट के लिए अनुमति दी जानी थी।

लेकिन गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने पात्रा चॉल या MHADA को दिए जाने वाले किसी अन्य फ्लैट को डेवलप नहीं किया। बल्कि उसने 1,034 करोड़ रुपये में लगभग आठ अन्य बिल्डरों को जमीन बेच दी। 

प्रवीण राउत, जिसे अब ईडी ने गिरफ्तार किया है, वह HDIL के सारंग और राकेश वधावन के साथ फर्म में निदेशकों में से एक था, जो पीएमसी बैंक घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं।

मार्च 2018 में, म्हाडा ने गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। फरवरी 2020 में प्रवीण राउत को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था, जबकि सारंग वधावन को उसी साल सितंबर में ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। बाद में प्रवीण राउत को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

ईडी ने मामले में ईसीआईआर दर्ज किया और 1 फरवरी को एजेंसी ने प्रवीण राउत और उनके सहयोगी सुजीत पाटकर के आवास कार्यालयों सहित लगभग सात स्थानों पर तलाशी ली। प्रवीण राउत को 2 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पाटकर का बयान ईडी ने दर्ज किया था।

प्रवीण राउत शिवसेना नेता संजय राउत के दोस्त हैं और पीएमसी बैंक घोटाला मामले में जांच के दौरान उनका नाम भी सामने आया था। यह पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया था, जिसका उपयोग राउत परिवार द्वारा दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था। ईडी ने वर्षा और माधुरी राउत का बयान दर्ज किया था।

ईडी के सूत्रों के अनुसार, 2010 में, प्रवीण राउत को इक्विटी और भूमि सौदे की बिक्री की आड़ में उनके बैंक खाते में 95 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जबकि कंपनी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सक्षम नहीं थी और कोई आय भी नहीं हुई थी। एक अन्य व्यक्ति, सुजीत पाटकर, जिसके आवास पर ईडी ने मामले के सिलसिले में तलाशी ली थी, वह प्रवीण राउत का सहयोगी है, और संजय राउत के साथ भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पाटकर पिछले साल से एक वाइन ट्रेडिंग फर्म में संजय राउत की बेटी के साथ पार्टनर हैं। पाटकर की पत्नी और संजय राउत की पत्नी ने इससे पहले अलीबाग में संयुक्त रूप से जमीन खरीदी थी। अलीबाग भूमि सौदा ईडी जांच के दायरे में है क्योंकि ऐसा संदेह है कि जमीन की खरीद के लिए धन का इस्तेमाल किया गया था।

सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

वही, दूसरा तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और रिश्तेदारों से जुड़े 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के परिवार के सदस्य किसी ऐसी फर्म से जुड़े थे जो PMLA की जांच के दायरे में है।

कुर्क की गई 4.81 करोड़ रुपये की संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जे.जे. आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने खण्ड रायपुररानी में किया औचक निरीक्षण

अशोक वर्मा, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

उपायुक्त महावीर कौशिक के दिशानिर्देशों की अनुपालना में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने खण्ड रायपुररानी में औचक निरीक्षण किया।

गगनदीप सिंह ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लंबित फाईलों, उपस्थिति रजिस्टर तथा उपलब्ध रिकार्ड चैक किया। उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय, स्वच्छ भारत मिशन, खण्ड समन्वयकों तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने कार्यालय में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटान करें।

उन्होंने मनरेगा स्कीम के अंतर्गत खण्ड रायपुररानी की ठरवा तथा हरयौली ग्राम पंचायतों में वर्तमान में चल रहे तथा पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की भौतिकता और गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी की जाए।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 40वीं अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

  • आज के परिपेक्ष में  स्वस्थ शरीर एवं ऊर्जा से परिपूर्ण अत्यंत आवश्यक-श्री ज्ञानचंद गुप्ता
  • हरियाणा सरकार की खेल नीति व नकद इनाम राशि देश में सर्वोपरि-गुप्ता

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आईटीबीपी के प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित 40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के ओर्गेनाईजर सचिव तथा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र आईटीबीपी, भानू के आईजी इश्वर सिंह दूहन तथा डीआईजी राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेलकूद को पर्याप्त समय देना चाहिए क्योंकि खेलों से शरीर स्वस्थ एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहता है तथा टीम में खेलने से सामाजिक भावना का विकास होता है जो कि आज के परिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि 40वीं अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के इस प्रतियोगिता में आकर उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजनों से केंद्रीय सशक्त बलों और राज्य पुलिस बलों के बीच खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से आपसी सामंजस्य एवं तालमेल को बेहतर बनाने में काफी सहायता मिलती है। तालमेल प्रभावी रूप से जारी रहने में रहने से सुरक्षाबलों को प्रत्येक स्तर पर एवं हर परिस्थिति में कानून व्यवस्था व सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों के निर्वहन में मील का पत्थर साबित होता है।

गुप्ता ने कहा कि अब वह समय नहीं रहा जब अभिभावक बच्चों को कहते थे कि श्पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब-खेलोगे कूदोगे तो होगे खराबश्। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं हर तरह के खेलों में रुचि लेते हैं तथा खिलाड़ियों की बेहतरी एवं प्रोत्साहन के लिए कई नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खोज हाल ही में राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज योजना लागू की गई है, जिसमें कोई भी इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा सकता है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा कई नई योजनाएं लागू की गई है, जिसमें उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति एवं सरकारी नौकरियां देने का प्रावधान है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति व नकद इनाम राशि देश में सर्वोपरि है। हरियाणा सरकार ने भी पदक लाओ पद पाओ के नारे से मशहूर हुए उच्च स्तरीय सरकारी नौकरियों के रूप में खेल को नकद प्रोत्साहन एवं रोजगार के साथ जोड़ने के अलावा राज्य में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि  यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अखाड़ों और स्कूल के मैदान की संस्कृति ने नए युग में अधिक परिष्कृत और अच्छी तरह से सुसज्जित सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार राशी को बढ़ाया है।  स्कूलों में खेलों को लोकप्रिय बनाना, ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलना, मौजूदा स्टेडियम को अपग्रेड करना और नए स्टेडियम खोलना इत्यादि ‘‘नई हरियाणा खेल और शारीरिक फिटनेस नीति’’ की  पहल है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर आवश्यक सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करना है ताकि प्रतिभाओं के बड़े पूल का पता लगाया जा सके और उसका समर्थन किया जा सके।
उन्होंने  40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के दौरान आज आयोजित शो जंपिंग प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि शो जंपिंग के प्रदर्शन में घुड़सवारों ने अपना जो कौशल प्रदर्शित किया उसे देखकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हो रही है। इस प्रदर्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कार्य किया, जिसके लिए सभी प्रशंसा और शाबाशी के पात्र हैं।
उन्होंने आज के विजेता प्रतिभागियों को मुबारकबाद देते हुए प्रतियोगिता में विफल रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  जो प्रतिभागी मेडल नहीं जीत पाए हैं वे शेष  प्रतियोगिताओं में आप अपना उत्कष्ट प्रदर्शन करें तथा अपने अपने टीम के लिए मेडल हासिल करें।
उन्होंने आशा व्यक्त  करते हुए कहा कि  40 वी अखिल भारतीय पुलिस अथवा रोहित चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2021-22 के आयोजक तथा प्रतिनिधि व निर्णायक मंडल द्वारा इस चैंपियनशिप के माध्यम से जो नई प्रतिभाओं की खोज करने का प्रयास किया जा रहा है उस में सफल होंगे तथा राष्ट्रीय टीम का निर्माण हो पाएगा। इससे हमारे राष्ट्र की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर और निखर कर सामने आएगी।
इस अवसर पर आईटीबीपी भानू ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में ओवर आॅल ट्राफी हासिल की। इसके अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल समीर चैधरी ने शो जंपिंग प्रतियोगिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेडले रैली प्रतियोगिता में गुजराज पुलिस ने प्रथम तथा उत्तर प्रदेश की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार टेªनीज़ शो जंपिंग प्रिलीमिनरी प्रतियोगिता में प्रिंस वेलिएंट अश्व ने प्रथम, चेल्सी अश्व ने द्वितीय तथा इम्पाला अश्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आईटीबीपी के कमांडेंट बृज मोहन सिंह, असिस्टैंट कमांडेंट रेहमान अली, निर्णायक मंडल के सदस्य पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजी रामाकृष्ण, सदस्य डाॅ. पुनइया नंद और इस क्षेत्र के पार्षद सुनित सिंगला और आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी व काफी संख्या में खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का किया गया आयोजन

  • 33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए किया गया चयन- श्रीमती सूक्ष्म गोयल

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री, झारमाजरी द्वारा केंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
संस्थान की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व कंप्यूटर विभाग के कुल 91 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 33 विद्यार्थियों का सिग्नम इलेक्ट्रोवेव, बद्दी व 19 विद्यार्थियों का अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी में नए स्थापित यूनिट्स के लिए चयन किया गया।

संस्थान के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने सभी चयनित विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान का नाम ऊंचा रखने हेतु प्रेरित किया।

इस केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सिग्नम इलेक्ट्रोवेव के एचआर डिपार्टमेंट से श्री के राजेंद्र नायडू, श्री राकेश डाबरा, श्री विशाल, श्रीमती फिजा, श्रीमती मोनिका व अलुट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से श्री अविनाश उपस्थित रहे। कंपनी के साथ संस्थान ने एमओयू भी किया हुआ है।

इस मौके पर धर्मवीर सैनी एचओडी कंप्यूटर, हरदीप कुमार लेक्चरर, कुलबीर सिंह वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर व बलराज सिंह डिप्टी सुपरिटेंडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा संस्थान ने हाल ही में बद्दी की जानी मानी कंपनी हिमटेक्नो फोर्ज के साथ भी एमओयू किया है, जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थाओं की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को  साझा किया जाएगा। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है।

पंचकूला जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाड़े का समाप्त

 उपायुक्त कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को किया सम्मानित

कोरल, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाड़े के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के  रूप विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी आगनवाडी कार्यकर्तायो को संबोधित करते हुए बताया गया की आगनवाडी कार्यकर्ता सरकार के लिए एक स्तम्भ की तरह काम कर रही है। पोषण पखवाडा में भी सभी ने अपना कार्य बखूभी निभाया है, उन द्वारा घर घर जा कर भी लोगो को पोषण के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी आगनवाडी कार्यकर्तायो का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पोषण मग देकर समानित किया।  उपायुक्त ने जिला परियोजन अधिकारी एवं सुपरवाइजर को  पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में फलों के एवं औषधीय पौधों का वितरण कर किया।  

कार्यक्रम में पिंजौर व रायपुर रानी से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठश्रीमती शशि सांगवान, पोषण जिला संयोजक मीनू एवं जिले की सभी सुपरवाइजर ने भाग लिया।  

कार्यक्रम में अंतर्गत हाट बाजार का भी आयोजन किया गया , जिसमें सभी ब्लॉक्स से आई हुई महिलायों द्वारा अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई गई ।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा व पिंजौर व रायपुर रानी से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिस्त व श्रीमती शशि सांगवान भी उपसिथत थे।

टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे 

  • 6 साल की उम्र में लगा डांस का चस्का, परिवार ने नहीं दिया साथ लेकिन टेरेंस लेविस तब भी बन गए कोरियोग्राफर

15 साल की उम्र में टेरेंस लुईस ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए डांस का सहारा लिया और दूसरों को डांस सिखाने लगे.टेरेंस ने सेंट थरिसा बॉयज हाई स्कूल और सेंट जेवियर कॉलेज से डांस की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह जैज़, बैले और कंटेम्पररी डांस सीखने के लिए न्यूयॉर्क चले गए।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल

टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। टेरेंस के साथ होंगी लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल। गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड किया है, जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर, सौरभ प्रजापति,राहुल जैन की भूमिका है। उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है यह जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने।

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस एक जाना-माना नाम हैं. वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं, और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं। टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज ‘डांस इंडिया डांस,नच बलिए’, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है। टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। आपको बता दें कि टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था। वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं। जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे?

नगर निगम पंचकूला में कोरोना से मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला डीएमसी ने शिकायतकर्ता पर ही करवाया मुकदमा दर्ज

सारिका तिवारी/अशोक वर्मा, पंचकुला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 05 अप्रैल :

  •  शिकायतकर्ता ने प्रकरण की जांच  बारे गृहमंत्री को की शिकायत

                      पंचकूला नगर निगम पंचकूला में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, पहले ही राकेश अग्रवाल ने शहर में बने राउंड अबाउट व बस  स्टॉपों  में हुए घोटालों की जांच की मांग की थी, जांच तो हरियाणा स्टेट विजिलेंस मैं हो चुकी है, लेकिन ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिस शिकायतकर्ता ने करोना में मरने वाले लोगों के दाह संस्कार के नाम पर लगभग एक करोड़ का घोटाला करने व जांच रिपोर्ट में बनाए गए सभी अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की। अब डीएमसी द्वारा शिकायतकर्ता पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया।

            जानकारी देते हुए देवराज शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत माननीय गृहमंत्री अनिल बिज को भेजकर पंचकूला नगर निगम के डीएमसी व कई अधिकारियों द्वारा कोरोना काल मैं मरने वाले लोगों के दाह संस्कार पर मिलने वाली सहायता के नाम पर करीब 10000000 रुपए अपने चहेते लोगों के नाम पर भिजवा कर सरकारी पैसे का गबन किया गया है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is devraj-sharma.jpg

यह भी पढ़ें : नगर निगम पंचकुला ने खोजा आपदा में अवसर

            देवराज शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर द्वारा जांच नगर निगम के ही ज्वाइंट कमिश्नर विनेश कुमार एचसीएस द्वारा करवाई गई जांच रिपोर्ट में शिकायत मुताबिक घोटाला साबित हुआ।  सरकारी पैसे के गबन करने में 6 मुख्य अभियुक्त बनाए गए जिनसे रिकवरी करने व घोटाला करने सरकारी पैसे के गबन करने वाले मामला पुलिस में दर्ज करवाने को लिखा गया।  

            इस मामले में डीएमसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ ही शिकायतकर्ता पर ही झूठे आरोप लगाकर डीएमसी द्वारा मुकदमा ऍफ़ आई आर नंबर 141 दिनांक 2- 4- 2022 पुलिस स्टेशन सेक्टर 14 में करवा दी गई।  उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिए धारा 353 लगा दी गई सभी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड के मुताबिक वह मौके पर कोई ऐसी घटना नहीं हुई जिसमें किसी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के काम में बाधा डाली गई हो तथा नगर निगम आयुक्त ने अभियुक्तों को रिकवरी लेटर भी जारी कर दिया परंतु पैसा किसी से वापस नहीं लिया गया।  इसके विपरित सरकारी पैसे को खाने के लिए निगम के डीएमसी द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा रिकवरी पर स्टे लेने के लिए स्थानीय कोर्ट में केस भी लगवा दिया ताकि कोई रिकवरी ना हो।  

            उन्होंने शिकायत में हरियाणा सरकार में भी सबसे ऊंचे पद पर सबसे इमानदार जाने वाले मंत्री से गुहार लगाई है कि इस प्रकरण की जांच किसी रिटायर जज व स्टेट विजिलेंस में करवाई जाए ताकि झूठा व बेबुनियाद मुकदमा जल्द से जल्द रद्द करवाया जाए और इस प्रकरण में पाए जाने वाले अभियुक्तों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जोकि दाह संस्कार के नाम पर हरियाणा सरकार द्वारा मुफ्त दी गई लगभग 4000 क्विंटल लकड़ी बेचकर उसके पैसे का भी गमन हुआ है।

खुफिया एजेंसियों को नहीं मिला ‘विदेशी साजिश’ का कोई सबूत, इमरान खान का दावा निकला झूठा

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में अपनी सरकार के खिलाफ एक बार फिर ‘अंतरराष्‍ट्रीय साजिश’ की आशंका जाहिर की तो इस क्रम में उन्‍होंने अमेरिका का नाम भी लिया। इमरान खान ने अमेरिका का जिक्र तब किया, जब वह अपनी सरकार के खिलाफ ‘अंतरराष्‍ट्रीय साजिश’ के साक्ष्‍य के तौर पर एक ‘धमकीभरे खुफिया पत्र’ का जिक्र कर रहे थे, जिसका उल्‍लेख उन्‍होंने रविवार की रैली के दौरान भी किया था। र विवार को इस्‍लामाबाद में आयोजित जनसभा के दौरान उन्‍होंने अपनी जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला था और भीड़ के सामने इसे लहराते हुए दावा किया गया था कि यह उनकी सरकार गिराने के लिए की गई ‘अंतरराष्‍ट्रीय साजिश‘ का साक्ष्‍य है। इमरान खान ने इस पत्र के बारे में पाकिस्‍तान के कुछ पत्रकारों से भी बात की है, लेकिन अब तक उन्‍होंने यह पत्र मीडिया को नहीं दिखाया है।

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को ऐसा कोई भी ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को अस्थिर करने के लिए “विदेशी साजिश” का उनका दावा सही है। हालात से वाकिफ एक सूत्र ने मंगलवार को रॉयटर्स को यह जानकारी दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने कहा था कि नागरिक अधिकारियों, सैन्य और खुफिया प्रमुखों से बने एक उच्च निकाय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने सरकार के खिलाफ एक योजना की पुष्टि की थी।

इस तरह के मामलों से अवगत कराए गए अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​​​इमरान खान के समान निष्कर्ष पर नहीं पहुंची थीं और उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराया था। पिछले हफ्ते, इमरान खान ने अपना संसदीय बहुमत खो दिया और उन्हें एकजुट विपक्ष से अविश्वास मत का सामना करना पड़ रहा था, जिसे रविवार को हारने का अनुमान था।

प्रस्ताव को संसद के डिप्टी स्पीकर ने ‘विदेशी साजिश’ और ‘असंवैधानिक’ बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद पीएम इमरान के निर्देश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने संसद भंग कर दी। दरअसल, इमरान ने कथित पत्र को 27 मार्च को एक सार्वजनिक रैली में लहराते हुए ऐलान किया था कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए विदेशी साजिश रची गई थी। प्रधानमंत्री इमरान ने अपने खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेशी पैसे से पोषित चाल का एक उदाहरण है।

पाकिस्तान में मुश्किलों से जूझ रहे प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते 30 मार्च को उस पत्र का कुछ ब्योरा वरिष्ठ पत्रकारों और कैबिनेट सहयोगियों से साझा किया था जिसे उन्होंने ‘विदेशी साजिश पत्र’ कहा है। उन्होंने कहा था कि यह पत्र उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के पहले मिला था। इस पत्र में भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का जिक्र है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 April

पुलिस नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को किया काबू

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अकुंश कुमार पुत्र स्व. पप्पु वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर तथा नीरज कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी सैणी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विक्रम ठाकूर नें थाना पिंजोर में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का भाई सुनिल कुमार जबरोड पर स्पलैण्डर ख़डा करके डयूटी के लिए गया था जब वापिस आकर देखा तो वहा पर मोटरसाईकिल नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में मोटरसाईकिल चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डीसीपी नें एसीपी व प्रबंधको टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये सख्त निर्देश

  • लम्बित मुकदमों में निपटारा व शिकायतों पर जल्द कार्यवाई करनें बारें दिये निर्देश
  • सीसीटीवी कैमरो पर विशेष अभियान चलाया गया
  • पडौसी राज्यो से लगती सीमा के थाना प्रंबधको के साथ आपसी तालमेल करके करेगी कार्यावाई
  • मोस्ट वांटेड अपराधियो व एनडीपीएस मुकदमों के आरोपियो की सम्पति होगी अटैच  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में  पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के द्वारा सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना प्रबंधको के साथ टेलीकांफ्रेंसिंग मीटिंग आयोजित की गई । जिस मीटिंग के माध्यम सभी थाना प्रबंधको को निर्देश दिये गये कि थाना में प्राप्त शिकायतो या सी.एम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त उचित कारवाई करें ।

इसके अलावा लम्बित मुकदमों में जल्द निपटारा हेतु निर्देश देते हुए कहा कि पचंकूला में अवैध शराब, जुआ, अवैध हथियार तथा नशीले पदार्थो किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही होगा और इस प्रकार के असामाजिक तत्वो पर कडी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशे प्रभावित क्षेत्रो का ब्यौरा लेकर कडी कार्यवाई अमल में लायें ।

इस दौरान डीसीपी नें मीटींग लेते हुए निर्देश दिये कि एनडीपीएस मुकदमों में सलिप्त आरोपियो की तथा मोस्ट वांटेड इनामी बदमाशो की सम्पति को भी अटैच किया जायें और नशे का कारोबार करनें वाले आदतन अपराधियो पर सख्त कार्यवाही करें । इसी सन्दर्भ में थाना प्रबधको व इन्चार्ज अपराध शाखाओं को निर्देश दिये गये पुलिस के द्वारा 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2022 तक सीसीटीवी कैंमरो ओरिएंटेशन और नये सीसीटीवी कैमरा लगावानें बारे एक विशेष अभियान चलाया जायेगा । जिस के तहत सभी थाना क्षेत्र (शहर व ग्रामीण) इलाको में जाकर सार्वजनिक स्थान जैसें (बस स्टैण्ड), (रेलवे स्टेशन) तथा चौंक और रिहायशी क्षेत्र, मार्किट, अस्पताल, स्कूल/कॉलेज इत्यादि मे सीसीटीवी कैंमरो को लगवानें बारें अपील की जायेगी । क्योंकि सीसीटीवी कैंमरो द्वारा अपराधियो को पकडनें में प्राथमिक अहम भुमिका होती है और पुलिस का क्राईम डिटेक्शन में सहायता मिलती है क्योकि पुलिस को पहलें भी काफी वारदातों को ट्रैस करनें में सीसीटीवी कैंमरो मदद मिली है ।

इसी सन्दर्भ में डीसीपी नें सभी एसीपी व प्रंबधक थाना को निर्देश दिये गये कि जिला पचंकूला से लगते पडौसी राज्यो की सीमा से लगते थाना व चौकी के इन्चार्ज/प्रबंधको के साथ आपसी तालमेल हेतु मीटींग आयोजित करके जघन्य अपराधो व मोस्ट वांटेड अपराधियो को पकडने हेतु विचार विर्मश करके आपसी तालमेल बनाकर कार्यवाही करें ।   

ट्रैफिक पुलिस नें ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सब-वे साथ वर्कशाप आयोजित करते हुए किया जागरुक

  • ऑनलाइन डिलिवरी करते समय मोबाईल पर बातचीत करनें से बचें

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला  में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ह.पु.से. के द्वारा पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 05 अप्रैल 2022 को एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा ह.पु.से. के नेतृत्व में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सब वे सस्था सेक्टर 25 पंचकूला  में जाकर ट्रैफिक की नियमों की पालना के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें अपनें कार्य के प्रति जिम्मेदार होते हुए वाहन चलाते समय खुद को सुरक्षित रखना भी हमारा सबसे पहले कर्तव्य है ।  इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि हम पार्सल या फुड डिलवरी करते समय ट्रैफिक राईडर जो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें लापरवाही बरतते है जिससे सडक दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है और ओवरटेक करते समय दुसरे वाहन चालक भी सतुंलन खो बैठते है जिससे सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि ट्रैफिक नियम सिग्लन, ट्रैफिक सकेंतो की पालना करें और कोई ट्रैफिक लाईट जम्प ना करें,  सड़क के गलत साइड पर मत चलें , हमेशा मोटरसाईकिल चलाते समय आई एस आई मार्क हैल्मेट का प्रयोग करें और मोटरसाईकिल चलाते समय मोबाईळ फोन पर बात ना करें और तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल ना चलायें ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ डिलिवरी बॉय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करनें के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करके खाना पहुँचाते है जिससे सडक दुर्घटना शिकार होनें की सम्भावना होती है जो बिल्कूल गल्त है क्योकि जिन्दगी अमुल्य है क्योकि ट्रैफिक होने के कारण यदि डिलीवरी ब्वॉय गाड़ी तेज चलाता है तो उसकी जान को भी खतरा है उनकी स्पीड दूसरों के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहेगी इसके साथ ही पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें सचेत किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री राजकुमार रगां ह.पु.से. नें पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के राईडरो से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

पुलिस नें घर में घुसकर लडाई-झगडा वाहनों के साथ तोडफोड करनें वालें 5 वें आरोपी को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशन पुत्र बायु पुत्र जगत सिंह वासी गाँव नग्गल कडियाला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 26 फरवरी 2022 को शिकायतकर्ता अलीशेर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी को हेप्पी पुत्र प्रमोद, अजय, गुलशन, साहिल, विशाल, राजीव, सतीश, गोपी, गोलु, योगेश एव अन्य पांच लडको ने शिकायतकर्ता नें के घर में घुसकर हमला किया है और तलवारो व डण्डो के साथ शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की है और घर में मोटरसाईकिल व कार के साथ तोडफोड की है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 04 अप्रैल को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

भारत व कनाडा में द्विपक्षीय कारोबार बढ़ाने की जरूरत

  • पीएचडी चैंबर पहुंचा कनेडियन उद्यमियों का शिष्टमंडल
  • दोनों देशों में कारोबारी सांझ बढ़ाने पर हुई चर्चा


कोरल, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 05 अप्रैल :

भारत व कनाडा के बीच औद्योगिक एवं व्यापारिक सांझ को बढ़ावा दिए जाने से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। इसी उद्देश्य के साथ पीएचडी चैंबर ऑफ कार्मस ने आज यहां पीएचडी हाउस, चंडीगढ़ में इंडो कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बातचीत का आयोजन किया।

बातचीत का उद्देश्य कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध व्यापार, निवेश और सहयोग के अवसरों का पता लगाना था जिनमें फूड प्रोसैसिंग,फार्मा,आईटी,बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर,शिक्षा, पर्यटन और आतिथ्य आदि था।

इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमनदीप सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में पहुंचे 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चैप्टर के चेयर आर एस सचदेवा ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच व्यापार और निवेश के लिए भविष्य की संभावनाएं महत्वपूर्ण हैं। दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं की अंतर्निर्मित संपूर्णता असंख्य अवसर प्रदान करती है और यह महत्वपूर्ण है कि हम मौजूदा मजबूत संबंधों को और मजबूत करें और उनका विस्तार करें।

उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि विशेष रूप से वर्तमान आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के विकास के लिए हमारे प्रयासों में तेजी लाना महत्वपूर्ण है। द्विपक्षीय सहयोग में तेजी लाने के लिए दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच प्रयासों के अधिक तालमेल की आवश्यकता है।

भारत-कनाडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह ढिल्लों ने कनाडा में निवेश की सुविधा के लिए कनाडा और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर जोर दिया। नई सरकार के समर्थन के साथ इस तरह का मंच प्रदान करने के लिए पीएचडीसीसीआई के बारे में बोलते हुए,ढिल्लों ने पंजाब के उद्योग में कनाडा के निवेश के लिए एक केंद्र बनने के बारे में आशा व्यक्त की।
अरुण शर्मा, कंट्री ऑफिसर कनाडा ने इनवेस्ट पंजाब के कामकाज के प्रतिनिधियों को एक उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया, जो विशेष रूप से सभी नियामक मंजूरी के लिए सिंगल विंडो प्रदान करके उद्योग के सदस्यों की सहायता करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
कुलार संस के पार्टनर गुरमीत सिंह कुलार ने कनाडा में एक इकाई स्थापित करने के लिए साइकिल उद्योग के दायरे के बारे में चर्चा की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को सुव्यवस्थित करने के लिए लुधियाना से किस तरह के सहायता उद्योग प्रदान कर सकते हैं, पर चर्चा की।
सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए संजीव सिंह, को-चेयरमैन, पंजाब स्टेट चैप्टर और एमडी, गिलार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ने उल्लेख किया कि कनाडा दुनिया भर के लोगों को निवेश के विभिन्न अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक रहा है। आईसीसीसी के प्रतिनिधियों, उद्योग के कप्तानों और क्षेत्र के उद्यमियों सहित लगभग 60 प्रतिभागियों ने कनाडा में अपने समकक्षों के साथ सहयोग करने, साझेदारी करने और व्यावसायिक संबंध बनाने में गहरी रुचि दिखाई।