रिकॉर्ड्स ऑफ राइट्स (आरओआर) के अनुसार 12वीं शताब्दी के इस मंदिर की रसोई में 240 पंजीकृत चूल्हे हैं। इनमें से 40 को नुकसान पहुंचा है। रसोई में प्रवेश की अनुमति केवल सुआराओं (रसोइये) को होती है। शक है कि शनिवार रात हुई इस घटना में कुछ सेवकों का हाथ हो सकता है। इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं। मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने पुलिस अधीक्षक वीके सिंह के साथ घटनास्थल का दौरा किया था। जिला कलेक्टर ने कहा, ‘रोसा घर में लगभग 40 चूल्हों के साथ तोड़फोड़ की गई है। हमने इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
भुवनेश्वर, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 03 अप्रैल :
ओडिशा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में मिट्टी के करीब 40 चूल्हों को रविवार को टूटी हुई अवस्था में पाया गया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चूल्हों का इस्तेमाल ‘महाप्रसाद’ बनाने में किया जाता था, जिसका भोग भगवान को ‘रोस घर’ (रसोई घर) में लगाया जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी रसोई घर है जहां रोजाना करीब 300 क्विंटल चावल पकाया जाता है।
जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने पुलिस अधीक्षक वीके सिंह के साथ मौके का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘रोस घर के करीब 40 चूल्हों में तोड़फोड़ की गई है। हमने इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वर्मा ने बताया कि पुलिस और मंदिर के अधिकारियों की संयुक्त जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य प्रभावित होगा लेकिन साथ ही दावा किया कि दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
रिकॉर्ड्स ऑफ राइट्स के अनुसार, ये मंदिर 12 वीं (1161 CE) शताब्दी का है। इसमें 240 चूल्हे हैं। इनमें से 40 को नुकसान पहुँचाया गया है। रसोई में केवल रसोइयों की अनुमति होती है। ऐसे में शक है कि ये घटना शनिवार को कुछ सेवकों द्वारा न की गई हो। घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
बता दें कि मंदिर के महाप्रसाद को बनाने के लिए करीब 400 रसोइए लगते हैं और 200 सहायक प्रत्यक्ष रूप से इस प्रक्रिया में जुटे होते हैं। ये प्रसाद आनंद बाजार में बेचा जाता है। अनुमान है कि संध्या रूप आरती के बाद और राजभोग लगने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
जिला कलेक्टर का कहना है कि वो आरोपितों को पकड़ने के लिए अपनी जाँच सीसीटीवी फुटेज के जरिए कर रहे हैं। पुलिस और मंदिर प्रशासन इस मामले पर मिलकर पड़ताल करेंगे। जिन चूल्हों को नुकसान हुआ है उन्हें सामान्य करने में दो दिन का समय लगेगा।
अब इस घटना के बाद मंदिर की परंपरा का क्या फर्क पड़ेगा ये भी जान लीजिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में एक या दो कोठा चूल्हों को नुकसान पहुँचाया गया है बाकी सब सही हालत में है। ऐसे में मंदिर का प्रसाद बनने में कोई कठिनाई नहीं आई। बस सुबह का प्रसाद आधे घंटे लेट हुआ। घटना ने भक्तगणों की आस्था को ठेस पहुँचाया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/जगन्नाथ-मंदिर-में-तोड़फोड़.jpg522928Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 18:23:042022-04-03 18:23:17जगन्नाथ मंदिर में अज्ञात लोगों ने 40 चूल्हे क्षतिग्रस्त किए
मुख्यमंत्री पिछले 7 वर्षों में विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,खिलाड़ियों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लोगों के हित में किए गए कार्यों को रखेंगे जनता के समक्ष- ज्ञान चंद गुप्ता*
अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उनके (श्री गुप्ता) हाथों को करें और मजबूत – गुप्ता*
ज्ञान चंद गुप्ता ने गांव भरेली में जनसभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की की घोषणा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष के उपरांत पंचकूला में एक विशाल विकास रैली आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पिछले 7 वर्षों में विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों, युवाओं,खिलाड़ियों, व्यापारियों, कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लोगों के हित में किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेंगे । ज्ञान चंद गुप्ता ने आज बरवाला खंड के गांव खटोली, रीहोर, भगवानपुर, नया गांव, भरेली और बरवाला में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से 10 अप्रैल को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की जन विकास रैली में भारी संख्या में पहुचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचकर वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उनके (श्री गुप्ता) के हाथों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने रैली में मातृशक्ति को भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया।
गुप्ता ने कहा की कोरोना के समय मे लगभग 2 वर्ष तक मिलने-जुलने के कार्यक्रम नहीं हो सके। परंतु अब जब कोविड-19 खत्म होने की कगार पर है तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रत्येक जिला में रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि लोगों से रूबरू हो सकें और हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 7 वर्षों में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों को लोगों के साथ साझा कर सकें।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत पंचकूला विधानसभा से करने जा रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में उन्होंने लोगों के आशीर्वाद से पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पूर्व गांवों के विकास के लिए केवल 5 लाख रुपये तक की ग्रांट दी जाती थी परंतु पिछले 7 वर्षों में गांव के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए तक की ग्रांट उपलब्ध करवाई गई है ताकि गांव में भी शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा सकें।
गांव भरेली में जनसभा के दौरान ग्रामीणों की मांग पर श्री गुप्ता ने गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए यहां एक ट्यूबवेल का निर्माण भी किया जाएगा ।
गुप्ता ने नया गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की कम जनसंख्या वाला गांव होते हुए भी यहां पिछले 7 वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए जिसमें समुदायिक केंद्र का निर्माण, कच्ची गलियों को पक्का करना, बाल्मीकि धर्मशाला, जाट धर्मशाला और बाजीगर धर्मशाला का निर्माण,आंगनवाड़ी का निर्माण , 55 लाख रुपए फिरनी की ग्रांट , पानी के नए ट्यूबवेल का निर्माण आदि कार्य शामिल है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य देश राज पोसवाल, एस.सी मोर्चा के अध्यक्ष अमरिक सिंह व भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0007.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 17:38:132022-04-03 17:38:33मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अप्रैल को ताऊ देवी लाल स्टेडियम मे विशाल जन विकास रैली को करेंगे संबोधित
गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल थे। उन्होंने 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब उन्होंने थीम सॉन्ग गाया था। पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा जन्मदिन की पार्टी में गया था और हर तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब बंद होने चाहिए।
हैदराबाद(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :
हैदरावाद में पुलिस ने एक बड़ी रेव पार्टी का पर्दाफास किया है। पुलिस के मुताबिक इसमें 142 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हैं। हैदराबाद स्थित स्टार होटल के पब में पुलिस ने रविवार तड़के छापेमारी की और मौके से मादक पदार्थ जब्त किया।
इस पार्टी से कई वीआईपी, ऐक्टर्स और राजनेताओं के बच्चों सहित करीब 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद पुलिस की फोर्स टीम ने ऐसा किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में ऐक्टर नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी शामिल हैं, जो मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। नागाबाबू ने बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है। पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास कोकीन और वीड जैसे ड्रग्स पाए गए हैं। इसके साथ ही, गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं।
बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विनर सिंगर राहुल सिपलिगुंज भी हिरासत में लिए जाने वाले लोगों में शामिल हैं। खास बात यहा है कि हैदराबाद पुलिस ने जो 12 फरवरी को नशे के खिलाफ गाना लॉन्च किया था उसे राहुल सिपलिगुंज ने ही गाया था।
हैदराबाद पुलिस ने अदाकारा को हिरासत में लेने की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा, ‘टास्क फोर्स ने शनिवार रात शहर के फाइव स्टार होटल के एक पब में देर रात पार्टी करने और ड्रग्स बांटने के आरोपों पर छापेमारी की थी। बीती रात एक पब में करीब 150 लोग पार्टी कर रहे थे। पब को आधी रात के बाद संचालित करने की अनुमति नहीं है। जहां छापेमारी के बाद परिसर में प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए जिसके बाद एक गायक राहुल सिप्लीगंज और एक अभिनेत्री को हिरासत में लिया गया था।’
टॉलीवुड सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी उनके भाई नागा बाबू की बेटी हैं। इसी नाते वो टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण, साई धरम तेजा और वरुण तेजा की बहन हैं। निहारिका कोनिडला ने साल 2020 में चैतन्य जोन्नालगड्डा से उदपुर में शाही शादी रचाई थी। निहारिका कोनिडेला साउथ के एक बड़े फिल्मी परिवार से आती हैं। ऐसे में उनके रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार होने की खबर से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।
इन लोगों में आंध्र प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारी की बेटी भी शामिल थी। इसके अलावा तेलुगुदेसम पार्टी के सांसद का बेटा भी रेव पार्टी में पहुंचा था। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि कि उनका बेटा पब में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में सारे पब ही बंद करवा देना चाहिए।
बंजारा हिल्स के एसएचओ शिवा चंद्र को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह टास्क फोर्स से के नागेश्वर राव को तैनात किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों से पुलिस ने नशे के खिलाफ अपना अभियान तेज किया है। हाल ही में ड्रग ओवरडोज की वजह से इंजिनियरिंग के एक स्टूडेंट की मौत हो गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Raiv-Party-Raid.jpg486864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 17:27:272022-04-03 17:27:57नेता से लेकर अभिनेता के बेटे-बेटियां हैदराबाद रेव पार्टी से पकड़े गए
On the occasion of New Year of the Indian National Calendar (Saka Era) and the beginning of new financial year, SBI Officers’ Association Chandigarh Circle celebrated its Women’s Convention “शक्ति संवाद” at SBI LHO Chandigarh. The women’s convention saw huge participation of Women officers posted in various State Bank offices & branches across the Tricity.
The conference was inaugurated by the Chief Guest of the occasion Shri Anukool Bhatnagar, CGM, SBI Local Head Office Chandigarh by lighting the lamp along with Sh Chander Shekhar Sharma, General Manager, Ms Aruna Thakur, Dy General Manager, Sh Sanjay Sharma, President and Sh Deepak Sharma, General Secretary During his inaugural address Shri Bhatnagar shared his experiences and underlined the importance of role of female employees in leadership as they provide a different set of perspectives in decision making that drive effective solutions.
The theme of the convention was ‘Empowered Women, Empower Society’. As a responsible and vigilant Bank Officers’ association, we wholeheartedly believe that “When a woman rises, the world rises.” The undersigned while addressing the participants emphasized on creating enabling environments at workplace that help women succeed economically, prevent and respond to gender-based discrimination, and ensure women’s leadership and meaningful participation in the association activities.
Ms Sheena Hooda, Vice President, SBIOA Chandigarh Circle welcomed the guests and participants.
Special sessions on Stress Management and Health and Wellness of working women by motivational speakers Ms Vandana Chawla and Ms Glory Singh were applauded by all for their usefulness in present working environment.. It was followed by a special session showcasing cultural talent of our artistic women members. The talented women members were honoured by the guests for their brilliant performances.
A special talk was delivered by DGM Ms Aruna Thakur on women leadership in Banking. Her lecture motivated and inspired the participants to take initiatives and lead by example.
Ms. Samta Bansal, Women Representative spoke on the role of women officers in the association. She also shared various issues concerning women that are being taken up by the association leadership at various levels. Her enthralling and energetic address motivated the audience to participate and actively lead various association activities ensuring presence of women officers in equal numbers.
The event ended with a vote of thanks by Ms Preeti Sharma, Director, SBILD Panchkula who thanked the guests and participants for making the convention a thunderous success.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220402-WA0026.jpg10671600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 17:23:322022-04-03 17:23:35Women Convention – “Shati Samvaad”
हरियाणा स्पोट्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से 38वां ऑल इंडिया शहीद भगत ङ्क्षसह ट्राफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन 25 से 28 अप्रैल तक ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकुला में आयोजित किया जाएगा। इस संबध में जानकारी देते हुए स्पोट्स वेलफेयर की चेयरमैन व पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामैंट में नेपाल व श्रीलंका सहित देश के 8 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट के मुकाबले ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम,ढकौली TSA क्रिकेट मैदान,कैंबवाल क्रिकेट मैदान,आई.वी.सी.ए.क्रिकेट मैदान डेराबस्सी में खेला जाएगा। इसके साथ ही स्पोट्स वेलफेयर के जनरल सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस टूर्नामैंट का आयोजन पिछले 14 सालो से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं हर ग्रुप में 5 टीमें होगी। टूर्नामैंट के सभी मुकाबले 30 ओवर के खेले जाएगें। इस चैम्पियनशिप में नेपाल,श्रीलंका,हैदराबाद,बिहार,कर्नाटक,दिल्ली,चंडीगढ़,विदर्भ,झारखंड तथा हरियाणा की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामैंट में भाग लेने वाली टीमो के रहने,खाने तथा आने जाने की सुविधा स्पोट्स वेलफेयर की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0004.jpg696720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 16:13:152022-04-03 16:13:5138वां ऑल इंडिया शहीद भगत ङ्क्षसह ट्राफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामैंट 25 से
आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में आज की प्रतियोगिताओं में प्रारंभिक जंम्पिंग शो प्रतियोगिता में तमिलनाडु पुलिस के मनी कन्नड़ ने अपने अश्व प्रिंस वालिएंट के साथ स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के डा० अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्व इम्पाला के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थान एवं पंजाब पुलिस के सिपाही सुखमनप्रीत सिंह ने अपने अश्व आजाद ए गन के साथ कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुलिस हार्स टेस्ट स्पर्धा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के है0का० जसवीर सिंह ने, स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के है0का0 सर्वेश कुमार ने रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थान एवं तमिलनाडु पुलिस के जी.आर.आई.मनीकन्डन ने कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अगली क्वाड्रिल प्रतियोगिता में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीम से सिपाही बलदेव सिंह ने अपने अश्व विंड , है0का0 सर्वेश सिंह ने अपने अश्व मस्तमौला , है0का0 अरूण कुमार अपने अश्व बजरंग एवं है0का0 संदीप कुमार फायरबाल जूनियर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की टीम से नि0 वी.पन्डियान ने अपने अश्व ब्लैक रोजर , उपनि0 पी0सुब्बाराव ने अपने अश्व सागर, है0का0 गजेन्द्र सिंहअपने अश्व ,जोरो एवं है0का0 छैलो सिंह ने अपने अश्व स्पाट लाइट के साथ रजत पदक जीतकर द्वितीय स्थान तथा उत्तर प्रदेश पुलिस टीम से प्रेम बाबू ने अपने अश्व ब्लैक ब्यूटी, उपनि0 बागवान सिंह ने अपने अश्व नगीना , उपनि0 दिलशाद अहमद,एवं है0का0 राज नरेश ने अपने अश्व नरेश के साथ कांस्य पदक जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री बी.के.डे. पूर्व सचिव (सुरक्षा) भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय दिल्ली इन प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथि थे। श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को मुख्य अतिथि श्री बी.के.डे. पूर्व सचिव (सुरक्षा) भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय दिल्ली ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया तथा पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के डा० अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्व इम्पाला के साथ प्रारंभिक जंम्पिंग शो प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन से सब का मन जीत लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0000.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 16:07:112022-04-03 16:07:37भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल घुड़सवारी की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर हरियाणा का राज्यस्तरीय सम्मेलन कैथल में आज कोयल टूरिस्ट काम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए राज्य प्रेस सचिव पुनीत गौतम ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा पेश किया गया। बैठक में पूर्व राज्य कार्यकारिणी को भंग करके नए सिरे से महताब सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में पदाधिकारी चुने गए जिसमें सर्वसम्मति से विनोद दलाल को लगातार तीसरी बार अगले तीन वर्ष के लिए राज्य प्रधान चुना गया। और लगातार दो बार रहे कोषाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा को राज्य महासचिव चुना गया और कुलविंद्र कौर अम्बाला को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। सर्वसम्मति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित बैठक में सभी जिलों ने अपने विचार रखे एवं एसोसिएशन द्वारा किए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कैथल जिला प्रधान राजेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी जिला पदाधिकारियों के साथ साथ फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा, बलजीत सिंह, कुलदीप चीमा, ईश्वर सिंह, सुनीता शर्मा, रोमी सिंगला, आर एस हुड्डा, राजबीर दुहन, अनिल परमार, नरेश कुमार, कृष्ण जांगड़ा, सुरेश शर्मा, अनिल झांवरी, बलबीर श्योराण, रोहित कौशिक, महेश कुमार, पुनीत गौत्तम,शशिकांत, परविंदर सिंह, साजिद खान आदि प्रदेश भर से आए सेंकड़ो फार्मेसी ऑफिसर उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0003.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 16:01:302022-04-03 16:01:50विनोद दलाल लगातार तीसरी बार फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के बने राज्य प्रधान
ए.टी.एम के पास किसी भी अन्जान व्यकित से पैसे निकलवाते समय मदद ना ले
ए.टी.एम फ्रॉडस्टर बुर्जग व्यक्तियो को करते है टारगेट
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साईबर अपराधो से बचनें हेतु समय -2 पर जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत एसीपी राजकुमार कौशिक नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में तरह -2 के फ्राड सामनें आ रहें है इस प्रकार से अपराधो से बचनें के लिए हमें खुद को सावधान सचेत रहनें की आवश्यकता है अगर हम सम्भल गये तो अपराध चगुंल से बचे जायेगें नही अगर जागरुक रहे तो फँस जायेगें ।
ऐसे ही कुछ साईबर अपराधी जो ए.टी.एम के आसपास नजर आते है जो सिर्फ बुर्जग व्यक्तियो को ही टारगेट करके उनके साथ ठगी करते है जब को बुर्जुग व्यकित महिला या पुरुष जब ए.टी.एम में पैसे निकालनें के लिए जाते है तभी वह भी ए.टी.एम के अन्दर चले जाते है तो वह ए.टी.एम से पैसे निकलवानें में मदद करते है परन्तु वह आपके ए.टी.एम कार्ड को बदल करे सेम बैंक का फर्जी ए.टी.एम कार्ड दे देते है और वह पैसै निकालते समय आपका पिन जान लेते है फिर वह किसी दुसरे अलग-2 ए.टी.एम बुथो पर जाकर आपके खातें से पैसें निकलवा लेते है और आप ठगी का शिकार बन जाते है ।
इसके अलाव जब ए.टी.एम काम भी नही करता तो वह आपके ए.टी.एम से निकलानें की कोशिश करते है फिर वह आपके पिन जान लेते है औऱ आपका कार्ड बदल लेते है फिर वह आपके कार्ड के साथ कही दुसरे ए.टी.एम से जाकर पैसें निकालकर आपके साथ ठगी कर लेते है ऐसी वारदात होने पर अपनें कार्ड को तुरंत बंद करवा दे और बैकं में जाकर शिकायत दर्ज करवायें इसके अलावा पुलिस में जाकर भी शिकायत दर्ज करवायें ।
इस प्रकार से वारदाते से बचनें के लिए ए.टी.एम से पैसे निकालवातें समय सिर्फ ए.टी.एम गार्ड की मदद ले इसके अलावा किसी भी अन्जान व्यकित की मदद ना लें औऱ किसी भी व्यकित पर विश्वास ना करें । इसके अलावा अपनें परिवार के सदस्य के साथ जाकर ही ए.टी.एंम से पैसे निकलवायें । इसके साथ अगर आपके साथ किसी भी प्रकार कोई धोखाधडी हो जाती है तो इसके सूचना तुरन्त पुलिस को दें और थाना में बनें साईबर हैल्प डैस्क की मदद लें इसके अलावा साईबर पोर्टल नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये ।
नशे व प्लास्टिक के खिलाफ एकजूट होकर चलाया अभियान
नशे की खरीद फरोक्त हेतु ड्रग इंफो लाईन 708-708-110 पर दें सूचना
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में प्लास्टिक की रोकथाम व नशे के रोकथाम हेतु कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को इसके दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 03 अप्रैल 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त मति ममता सौदा ह.पु.से के नेत़ृत्व में प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति हेतु रोटरी क्लब पचंकूला तथा अल्ट्रस्ट कम्पनी के सहयोग के साथ आशियान सेक्टर 20 पचंकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
एसीपी पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें कार्यक्रम में पहुँचकर कहा कि इस कार्यक्रम का यही सन्देश है कि प्लास्टिक व नशे के दुष्परिणामों के प्रति खुद को जागरुक करके इस पर रोकथाम लगायें । क्योकि प्लास्टिक वा नशा मानवता व पर्यावरण के सबसे बडे दुश्मन है । इसके साथ ही कहा पचंकूला पुलिस नें नशे की खरीद फरोकत हेतु ड्रंग इन्फो लाईन न. 7087081100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर पर आप व्टसअप (फोटो,विडियो, मैसेज तथा लोकेशन) के माध्यम से सूचना दे सकते है ।
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें कहा कि पुलिस को किसी भी कार्य को करनें के लिए समाज के सहयोग की जरुरत है इसी सम्बन्ध में आपकी तरफ से यही आश्ववाशन है कि नशे खरीद फरोक्त बारें कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को उपरोक्त ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 7087081100 पर सूचित करें । इसी के साथ सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला नें रोटरी क्लब पचंकूला का धन्यावाद किया कि वह पुलिस के साथ अपना योगदान देकर पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनानें का प्रयास कर रही है ।
इस कार्यक्रम के दौरान आल्ट्रूयस्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज अग्रवाल तथा रोटरी क्लब पचंकूला के ज़िडेंट जमाल राशीद एवं पंकज कपूर , सुनील दीवान ,शगुफ्ता , चीना कपूर और सुनंदा बंसल तथआ महिला थाना पचंकूला से रेणु माथूर व प्रबंधक थाना सेक्टर 20 मौजूद रहें ।
जान से मारनें की नीयत हमलावर को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित किया काबू
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षकत रामभगत के नेत़ृत्व में उप.नि. नसीब सिंह के द्वारा जान से मारनें की नीयत से हमला करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गाँव ढकौली चण्डीगंढ के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता डॉ. अभिमन्यु रामपाल सेक्टर 12ए, पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 7 वर्षो से नशा मुक्ति एंव पुनवार्स केन्द्र चला रहा है जो पिछले कुछ दिनें से दो सग्दिंध व्यकित जो कैंप के बाहर आ रहें थें और मरीजो से सम्पर्क बनानें की कोशिश कर रहे थे जब उनसे पुछताछ करनें की कोशिश की जिन्होने शिकायतकर्ता व हिमांशु छिकारा पुत्र राजेश कुमार पर हमला किया, हमलें में हिमाशुं की शर्ट पकड कर उसे कार के साथ घसीटा हुआ ले गया और वोक्सवैगन वेंटो से मारने की कोशिश की कार की कोशिश की जिस बारें पुलिस को सूचना दी गई जो तुरन्त पुलिस नें मौका पहुँचकर एक व्यकित को काबू किया जिस व्यकित का नामपता गुरविन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गाँव ढकौली चण्डीगंढ हुआ जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नशीला पदार्थ हिरोईन 3 ग्राम बरामद की गई । जिनके खिलाफ थाना सेक्टर 14 में धारा 323,307,34 भा.द.स. एव एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में 4 आरोपी काबू
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.निरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवील पुत्र मौहम्मद शाकिल, तालीब उर्फ लशन पुत्र मौहम्द नाजिर ,आजाद पुत्र बन्दे हसन वासीयान इन्द्रा कालौनी सेक्टर 16 पचंकूला तथा अमानत शाह पुत्र बन्दे हसन वासीयान बुढनपुर सेक्टर 16 पचंकूला के रुप में हूई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शीशपाल पुत्र किशन वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 16 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02 दिसम्बर 2021 की रात को जब वह अपनें घर पर जा रहा था । तभी रास्ते में एक व्यकित गफरुद्दीन वासी सेक्टर 16 रोता हुआ मिला जिसनें कहा कि आरीफ खान व अब्दुल सतार नें मेरे साथ लडाई झगडा किया है जब शिकायतकर्ता नें पुछा कि क्यो मारपिटाई की है जो वहा पर आरीफ यासीन खान, फिरोज खान, सारीख, नवील, व अन्य व्यकित हाथो में डण्ड़े लोहे की रॉड इत्यादि लेकर आये औऱ शिकायतकर्ता के साथ लडाई झगडा मार पिटाई की जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 मे मामला दर्ज किया गया जिस मामले में आगामी अनुसधांन कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में आज 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें मेले से बिछडे हुए मासूम बच्चे सकुशल पहुँचाया उसके परिजन के पास
मेले के दौरान सावधानी रखनें अपील :- प्रंबधक थाना मन्सा देवी
पचंकूला 03 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार माता मन्सा देवी मेले पर कडे सुरक्षा प्रबन्ध किये हुए है । मेले में कडी सुरक्षा को लेकर राजपत्रित अधिकारी सुरेन्द्र् कुमार ह.पु.से. को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया हुआ है जिसके नेतृत्व में मेले के दौरान गतिविधियो पर निगरानी की जा रही है जिस दौरान कल दिनांक 02 अप्रैल को सांय को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा बेहोशी की हालत में लाल पत्थर के पास मन्दिर में है जिस बारें सूचना प्राप्त करके प्रंबधक थाना मन्सा देवी महिला निरिक्षक वाहिद, पी.एस.आई. अनिल कुमार एंव मुख्य सिपाही कुलदीप मौका पर पहुंचकर बच्चे प्राथमिक उपचार करनें उपरान्त इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया । जहा से बच्चे का इलाज करनें के बाद सुबह बच्चो को अस्पताल से छुट्टी की गई फिर बच्चो को थाना में बनें बाल मित्र कक्ष में रखकर प्यार से बच्चे से घर का पता पूछने का प्रयास किया गया । जो बच्चे नें अपनें रहनें का स्थान माजरी चौंक बताया । तभी उसी दौरान प्रंबधक थाना नें बच्चे को लेकर माजरी चौंक पहुंची जंहा बच्चे के बारें में आसपास लोगो से पुछताछ की गई जो बच्चे के बारें जानकारी मिलनें उपरान्त उसके माता-पिता को सही सलामत हवालें किया गया
उसके बाद बच्चे से उसका नाम पता पुछा जिस बच्चें नें कुछ रहनें वालें स्थान माजरी चौंक बताया उसके उपरान्त बच्चे को प्रंबधक थाना मन्सा देवी अपनी टीम के साथ लेकर माजरी चौंक पहुंचे । वहां पर कुछ आसपास के लोगो से बच्चे बारें उसके परिजन बारें पुछताछ की गई तभी उसके परिजन मिलनें पर बच्चे को सकुशल उसके परिजन के हवालें किया गया परिजन नें अपनें बच्चे को सकुशल देखकर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
*इसके साथ प्रंबधक थाना मन्सा देवी महिला निरिक्षक वाहिदा आमिद नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेले में आप सपरिवार मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते है परन्तु मेले में भीड काफी रहती है ऐसें मे आप मेले के दौरान सावधानी भी बर्ते जैसे कि बच्चो को पकडकर अपनें साथ सम्भाल कर रखें और बच्चे की पॉकेट में मोबाईल नम्बर व अपना पता लिखकर पर्ची बनाकर रखें । इसके अलावा असामाजिक गतिविधियो पर नजर ऱखें अगर किसी प्रकारी की कोई गतिविधि नजर आये तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ।*
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 15:32:432022-04-03 15:55:28Police Files, Panchkula – 03 April – 22
डॉ मोहन भागवत ने कहा कि अब कोई भी कश्मीरी पंडितों को जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। और अगर कोई कोशिश करता है, तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘2011 में हमने वापस लौटने के लिए इसी तरह का समर्पण किया था, लेकिन वो समय नहीं था। अब समय आ गया है कि हम अपनी शर्तों के साथ वापस आएं और वहां बस जाएं. आपको वहां बसने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस तरह से बसना है कि आप फिर से उजड़ न जाएं।’ उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में ऐसे बसेंगे कि फिर कोई विस्थापित न कर सके. धैर्य के साथ अपना प्रयास जारी रखना है। संपूर्ण भारत का अभिन्न अंग बन कर कश्मीर में बसना और रहना है।
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि अब संकल्प पूरा करने का वक्त आ गया
अगले साल कश्मीरी हिंदुओं का नवरेह कश्मीर में मनाने का संकल्प पूरा करना जरूरी: भागवत
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कश्मीरी हिंदुओं को संबोधित किया
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि कश्मीरी पंडितों को अगले साल अपनी मातृभूमि में बसने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही भागवत ने कहा कि उन्हें इस तरह से बसना चाहिए कि वे भविष्य में कभी भी वहां से फिर से उजड़ न जाएं। आरएसएस प्रमुख ने ये भी कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने न केवल विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाया है, बल्कि देश को भी हिला दिया है। भागवत ने बातें तीन दिवसीय नवरेह उत्सव के अंतिम दिन कही।
रविवार (3 अप्रैल 2022) को एक भागवत ने कहा, कश्मीरी पंडितों का पर्व नवरेह वर्ष का प्रारंभ होता है। साथ ही यह संकल्प का दिन भी होता है। परिस्थितियाँ आती-जाती रहती हैं, लेकिन अपने संकल्प को बनाए रखना और उसके लिए उद्यम करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति पर विजय हासिल करने के लिए संकल्प लेना चाहिए।
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर उन्होंने कहा, “परिस्थितयाँ तो सब प्रकार की जीवन में आती हैं। परिस्थितियाँ आती हैं तो जाती भी हैं। परिस्थितियों में हमारी कसौटी होती है और उस कसौटी को पार करके हमारी सक्षमता में और वृद्धि होती है। इसलिए उस परिस्थिति में अपने उद्यम, अपने परिश्रम, अपने धैर्य और साहस का महत्व रहता है। उसी आधार पर हम उस परिस्थिति को पार भी करते हैं। हम आज ऐसी ही परिस्थिति में हैं। हम अपने ही देश में अपने घर से विस्थापित होने का दंश झेल रहे हैं और उससे पार पाएँगे।”
इजरायल से विस्थापित हुए यहूदियों के संघर्ष को याद करते हुए संघ प्रमुख ने कहा, “परिस्थिति के सामने हारना नहीं चाहिए। अपनी भूमि से सारी दुनिया भर में इजरायल के लोग भी परिस्थिति के चलते बिखर गए थे। उनका भी एक त्योहार होता है और उस दिन वो संकल्प करते थे कि अगले वर्ष यरुशलम चलेंगे। इस संकल्प को उन्होंने 1800 वर्ष तक जारी रखा। पहले 1700 वर्ष तो उन्होंने केवल संकल्प लिया और अगले 100 साल के उद्यम में फिर से उसी भूमि में एक स्वतंत्र इजरायल को स्थापित किया। अगले 30 वर्षों में सब बाधाओं का उन्होंने शाश्वत ईलाज किया और आज इजरायल को दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में बना दिया।”
कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर के पीड़ितों के साथ है, इसका सबूत इस फिल्म के दौरान देखने को मिला। विस्थापन की विभीषिका का सत्य चित्र दुनिया के सामने लाया गया और इसने भारत के लोगों को झंझोड़ कर जगा दिया। भागवत ने कहा कि इस फिल्म ने स्पष्ट कर दिया है कि कितना सचेत रहने की जरूरत है। भागवत ने कहा कि कश्मीरी पंडित दुनिया भर में विस्थापित हुए हैं, लेकिन अभी उनके पास अपनी एक भूमि और है और वह है भारत की भूमि। पूरा भारत आज कश्मीरी पंडितों के साथ है। उस साथ के चलते परिस्थितियाँ बदल रही हैं।
विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास को लेकर भागवत ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं के देखकर लगता है कि विस्थापित कश्मीरी अगले वर्ष तक अपने घर और भूमि पर फिर से रहने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें अब देरी नहीं है। यह निश्चित होगा और जल्दी होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/r.jpg540810Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 14:06:382022-04-03 14:07:25कश्मीरी हिंदुओं को अबकी बार मातृभूमि में ऐसे बसना है कि फिर कोई उजाड़ न सके: मोहन भागवत
टेरेंस के साथ होंगी लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड किया है , जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर ,व सौरभ प्रजापति ,राहुल जैन की भूमिका है व उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है , जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने।
बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) एक जाना-माना नाम हैं. वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं. टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज ‘डांस इंडिया डांस,नच बलिए, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है. टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. आपको बता दें कि टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था. वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं. जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220402-WA0158.jpg1024683Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 13:34:292022-04-03 13:35:07भारत के जाने-माने डांसर व कोरियोग्राफरटेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.