हरियाणा राज्य में वर्ष 2016 में 27 दिसम्बर को हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा, जाट आंदोलन की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यपारियो के प्रतिष्ठानो को रोहतक, झज्जर, कलानोर, गोहाना,सहित कई शहरों में न केवल लूटा गया अपितु उनके प्रतिष्ठानो को आग के हवाले कर पूरे प्रदेश के व्यापारियो के लिए एक भय और आंतक का वातावरण बन गया था, उस समय हरियाणा व्यापार मण्डल ने पहल कर दिल्ली के कांशीटयूशनल क्लब में व्यापारियो का सम्मेलन किया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन सहित अनेक मंत्री व विधायक गण की मौजूदगी में हरियाणा व्यापार मण्डल ने मांग रखी कि सभी व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई सरकार अपने खजाने से करे और भविष्य में फिर कभी ऐसी घटना न घटे ,व्यापारियो ओर सरकार में समन्वय स्थापित हो इसके लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के स्थापना की मांग रखी थी , जिसे भामाशाह मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार करते हुए व्यापारियो के प्रतिष्ठानो के हुए नुकसान की भरपाई सरकार ने बिना किसी जांच पड़ताल किये,बिना किसी बिचोलिये को लिए,सीधे व्यापारियों के खातों में एक माह में भेजने का काम किया। वही पर राजीव जैन को व्यापारी कल्याण बोर्ड की रचना कर उसे यथा सीघ्र हरियाणा में स्थापित करने का आदेश जारी किया।
राजीव जैन के अथक मेहनत से 27 दिसम्बर 2016 को हरियाणा में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हुआ। प्रथम चेयरमैन के रूप में नारनोल से गोपाल शरण गर्ग को मनोनीत किया गया। 27 जनवरी,2017 को उनके साथ 10 सदस्य कमेटी में विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को भी मनोनीत किया गया। 15 फरवरी 2019 को समालखा से शिव कुमार जैन को व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन ओर 10 सदस्य मेम्बरों की कमेटी गठित की गई, जिसमे पुनः विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को सदस्य मनोनीत किया ।आज तीसरी बार व्यापारी कल्याण बोर्ड जिसके चेयरमैन यमुनानगर से रामनिवास गर्ग बनाया है के साथ 10 सदस्य कमेटी में पुनः हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय उधोग व्यापार मण्डल विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को तीसरी बार सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
अपने चयन के लिए विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल , पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग, रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा,व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन सहित हरियाणा के समस्त व्यापारियो एवं उधोगपतियों, संगठन के समस्त पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया। अपने चयन पर गुप्ता ने कहा जिन्होंने मुझ जैसे नाचीज को इतने बड़े सम्मान के पद तक पहुचने में हर वक्त मेरा साथ दिया और हरियाणा सरकार ने मुझ पर विश्वास करके तीसरी बार हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य का दायित्व देने पर शीर्ष नेतृत्व का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ और समस्त व्यपारियो एवं उधोगपतियों ओर शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त करता हूं की इस दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करूँगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-26-at-1.02.53-PM.jpeg960950Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 14:43:252022-03-26 14:44:46रोहतक के विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता पुनः बने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो में जनता की वोट हडपने मोदी सरकार ने 137 दिनों तक पैट्रोल-डीजल के भावों में एक पैसे की भी वृद्धि नही की, लेकिन चुनाव खत्म होने व चार राज्यों में भाजपा सरकार गठित होने के बाद विगत पांच दिनों में ही पैट्रोलियम कम्पनियों ने पैट्रोल-डीजल के भावों में 3 रूपयेे 20 पैसा प्रति लीटर बढा दिये। विद्रोही ने कहा कि 137 दिनेां तक पैट्रोल-डीजल भावों की बढोतरी न करने की कमी निकालने मोदी सरकार ने अब हर रोज 80 पैसा प्रति लीटर भाव बढाने का नया फार्मूला निकाला है। सरकार के रवैये से साफ है कि आने वाले एक माह में पैट्रोल-डीजल के भाव 15 से 20 रूपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे और इतनी बढोतरी के बाद महंगाई का कितना बडा विस्फोट होने की स्थिति बन रही है, उस पर सोचकर मन सिहर जाता है कि आखिर आमजन दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कैसे करेगा?
विद्रोही ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद मोदी-संघी सरकार रसोई गैस सिलेंडर में 50 रूपये व कर्मिशियल सिलेंडर में 137 रूपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि कर चुकी है। वहीं पीएनजी व सीएनजी गैस के भावों में भी 50 पैसा से एक रूपया प्रति किलोग्राम की बढा चुकरी है। पैट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी-सीएनजी के भाव बढने से रसोई व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के भाव बढ गए है। अभी तो खाद्य सामग्री के भाव आसमान पर है, पर महंगाई डायन धीरे-धीरे चौतरफा वार करके हर क्षेत्र में ऐसी मार करने वाली है, जिससे कोई बचने वाला नही। विद्रोही ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की तुगलकी आर्थिक नीतियों के चलते पहले ही बेरोजगारी, महंगाई, भूखमरी, भ्रष्टाचार चरम पर है और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते विश्व बाजार में क्रूड ऑयल के बढते भावों ने इस महंगाई, बेरोजगारी की आग में घी डालने का काम किया है जिससे यह आग इतनी भड़क चुकी है कि इसकी लपटों से झुलसने में क्या खास और क्या आम, कोई नही बचा। विद्रोही ने कहा कि कभी अच्छे दिन लाने का जुमला उछालकर सत्ता में आये मोदी-भाजपा अच्छे दिनों के नाम पर इतने बुरे दिन लाएंगे, इसकी आमजनों ने कल्पना भी नही की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/2016_10image_12_39_155645834vedprakashvidrohi-ll.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 14:37:502022-03-26 14:38:42पैट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी-सीएनजी के भाव बढने से रसोई व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के भाव बढ गए है, आखिर आमजन दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कैसे करेगा? : वेदप्रकाश विद्रोही
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में महापुरुषों एवं राजनेताओं के नाम स्थापित शोध पीठ में शोध का कार्य न होने पर चिंता जाहिर करते हुए विभिन्न राजनेताओं एवं सामाजिक संगठनों से शोध पीठ के संचालन के लिए आगे आने की अपील की है। राजीव जैन ने इस संबंध में सभी को पत्र लिखकर कहा है कि शोध पीठ की स्थापना के समय वाह-वाही तो मिल गई परंतु बाद में किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से शोध पीठ में शोध का कार्य नहीं हो रहा है, धीरे-धीरे शोध पीठ बंद हो जायेगी। शोध का कार्य न होने के कारण न तो विश्वविद्यालय सरकार से बजट की मांग करता है और न ही सरकार की तरफ से कोई निश्चित बजट हर वर्ष जारी होता है।
राजीव जैन ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के सुझाव पर वैश्य महासम्मेलन ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी से एम.ओ.यू साईन करके महाराजा अग्रसेन शोध पीठ के संचालन का जिम्मा लिया है और इसी तर्ज पर सभी को आगे आना चाहिए। राजीव जैन ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह चेयर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए मंत्री बनवारी लाल, पंडित लख्मीचंद चेयर के लिए पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, डॉक्टर मंगलसेन चेयर के लिए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्थापित चौधरी दलबीर सिंह चेयर के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को अलग-अलग पत्र लिखा है।
राजीव जैन ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थापित संत रविदास चेयर के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चौधरी बंसीलाल चेयर के लिए पूर्व मंत्री किरण चौधरी, ज्योतिबा फूले तथा सावित्रीबाई फुले चेयर के लिए सांसद नायब सिंह सैनी, गुरु गोविंद सिंह के लिए मंत्री संदीप सिंह, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के स्थापित राव तुलाराम चेयर के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा गुरुग्राम विश्वविद्यालय में स्थापित गुरु नानक देव चेयर के लिए सरदार बलजीत सिंह डाडूवल सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा, महर्षि वाल्मीकि चेयर के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी , जिओ गीता चेयर के लिए स्वामी ज्ञानानंद , बाबा बंदा बहादुर सिंह चेयर के लिए नरेंद्र कुमार बैरागी को विश्वविद्यालयों से एम.ओ.यू साईन करना चाहिए अन्यथा धीरे-धीरे सभी चेयर संचालन के अभाव में बंद हो जायेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220127-WA0181-1.jpg1280853Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 14:26:412022-03-26 14:26:56राजीव जैन ने विभिन्न राजनेताओं एवं सामाजिक संगठनों से शोध पीठ के संचालन के लिए आगे आने की अपील की है
कल सोमबार से शुरू होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सभी तैयारिया पूरी। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने दावा किया है कि 28 व 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशन, टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ, यूनिवर्सिटीज , पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमो व अग्निशमन विभाग व विभिन्न केंद्रीय योजनाओं में काम करने वाले वर्कर, एव लाखों कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल पूर्व में की गई सभी राष्ट्रव्यापी हड़तालो से व्यापक एवं अभूतपूर्व होगी।
प्रेस बयान जारी करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम कोड बनाने, ईएसआई, इपीएफ, वेजिज एक्ट आदि कर्मचारी एवं मजदूर हित के कानूनों को समाप्त कर पूंजीपतियों के हक के कानून बनाने, रिक्त पड़े पदों पर नियमित भर्ती न करने, ठेका प्रथा, निजीकरण कर जनता की सेवा के लिए बनाये गये विभागों को बन्द करने, देश की परिसंपत्तियों को पूंजीपतियों को बेचने, नई पेंशन को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल न करने सहित केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारी मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमला करने से देश एवं प्रदेश के मजदूर कर्मचारी नाराज है।
शास्त्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में हड़ताल की तैयारियों के लिए चलाए गए जनसंपर्क अभियान में कर्मचारियों का हड़ताल के प्रति उत्साह देखते ही बनता है कर्मचारियों के सरकार के प्रति गुस्से और हड़ताल के प्रति उत्साह को देखकर मालूम होता है कि यह हड़ताल पिछले सभी हड़तालो के रिकॉर्ड तोड़ेगी। श्री शास्त्री ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है इस सरकार ने बनते ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला लिया है इससे पूर्व राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का बजट सत्र में ऐलान किया था और इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी पुरानी पेंशन को बहाल करने का निर्णय ले लिया है। लेकिन हरियाणा की सरकार कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन को बहाल करने, ठेका प्रथा समाप्त करने की बजाय सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व युवाओं को रोजगार देने से वंचित करने के काले कानून बना रही है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी निर्णयो के खिलाफ प्रदेश का कर्मचारी 28 व 29 मार्च की हड़ताल में शामिल होकर अपने गुस्से का प्रगटीकरण करेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/naresh-kumar.jpeg960685Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 14:20:002022-03-26 14:20:27 राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सभी तैयारिया पूरी : नरेश कुमार शास्त्री
With 5 world records in her kitty, 8½ years old Vaishnavi Gupta, a student of class 3 of the School (to be promoted to Class 4 in the Session 2022-23), made India proud with Prestigious Guinness World Record by being the youngest girl to climb 50 stairs while Hula Hooping in the fastest time of 14.84 seconds.
Vaishnavi Gupta, received the Guinness World Record Certificate (officially on 5th January 2022 (received it physically through courier on 25th March 2022). From time to time, State Govt. Haryana has recognized the talent of “Vaishnavi “and has been honoring her for this achievement. Vaishnavi’s talent has also been recognized by “Haryana State Commission for Women” and “IDBI Bank “who have honored her for this unique potential of hers.
“Vaishnavi“ is an exceptional child who keeps a perfect balance between academics, sports, and curricular activities.
Recognizing her efforts, the School presented her with a ‘Samsung Galaxy Tablet A7 Lite’.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/20220326_134353.jpg23691796Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 14:12:042022-03-26 14:12:08Vaishnavi Gupta, a student of KBDAV-7 brought laurels to the School with her Hula Hoop talent
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा राइस मिलर्स एसोसिएशन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन
चंडीगढ़, 26 मार्च:
एक पारदर्शी चावल मिलिंग नीति बनाए जाने को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन ने आज राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की।
भ्रष्टाचार मुक्त नीति को आगे बढ़ाए जाने की माँग के अलावा पंजाब एंड ऑल इंडिया राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने धान, जिसको कि कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलों में भंडारण करके रखा जाता है, की चोरी रोकने की वकालत की, क्योंकि इससे राज्य के खज़ाने को काफ़ी नुकसान पहुँचता है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने यह भी माँग की कि मिलर्स के दरमियान धान का वितरण निष्पक्ष एवं न्यायसंगत किया जाए और इसके अलावा जि़ला आवंटन समितियों में राइस मिलर्स को स्थान दिया जाए।
मंत्री ने राइस मिलिंग क्षेत्र को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि राइस मिलर्स के हितों को मुख्य रखते हुए एक ठोस नीति सामने लाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता उनके कामकाज का मुख्य हिस्सा होगा और अब राइस मिलर्स के हित सुरक्षित हाथों में हैं।
राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए लाल चंद कटारूचक को मुबारकबाद भी दी।
इस मौके पर राजपुरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के राजेश टिनी के अलावा लुधियाना, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, संगरूर, बठिंडा, मानसा, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और गुरदासपुर से भी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/3-1-scaled.jpg11072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 14:00:452022-03-26 14:01:40पारदर्शी चावल मिलिंग नीति बनायी जाएगी: लाल चंद कटारूचक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
26 मार्च 2022:
अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26मार्च 2022:
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26मार्च 2022 :
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022:
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। आपके घर के लोगों को आज आपके साथ की जरुरत हो सकती है, उनके लिए समय निकालने की कोशिश करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं। रात के वक्त आज आप बिना किसी को बताए घर से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि आपके दिमाग में कोई उलझन रहेगी और आप उसका हल नहीं ढूंढ पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 मार्च 2022 :
एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/shani-dev-rashifal.jpg6721200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 01:55:482022-03-26 01:56:26राशिफल, 26 मार्च 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज गुरू पूर्व में उदय, बृहस्पति आज पूर्व दिशा में प्रात: 6.41 बजे उदय हो गए हैं। बृहस्पति 23 फरवरी को पश्चिम दिशा में अस्त हुए थे। बृहस्पति के अस्तकाल में विवाह, सगाई, मुंडन, गृहप्रवेश सहित अनेक शुभ कार्यो पर प्रतिबंध लग जाता है। लेकिन अभी बृहस्पति के उदय होने के बाद भी शुभ कार्य प्रारंभ नहीं हो सकेंगे क्योंकि मीन मलमास चल रहा है। हां, इतना अवश्य है किबृहस्पति के उदय होने से समस्त राशि वाले जातक शुभ प्रभाव में आ जाएंगे और उन्हें सुख-सम्मान प्राप्त होगा।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1944,
मासः चैत्ऱ,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः नवमी रात्रि 08.02 तक है,
वारः शनिवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा दोपहर 02.47 तक है, योगः परिघ, रात्रि काल 10.58 तक, करणः तैतिल,
सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः धनु,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.52, सूर्यास्तः 06.16 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-saturday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-26 01:43:152022-03-28 01:16:50पंचांग 26 मार्च 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.