मुकेश सहनी की पार्टी VIP के 3 विधायक तोड़े, अगर मांझी और निर्दलीय गए तो भी NDA सरकार सुरक्षित

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान से ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही झटके पे झटका दे रही है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना कैंडिडेट उतारने के बाद बीजेपी ने वीआईपी में बड़ी सेँधमारी कर दी। बुधवार शाम वीआईपी के सभी तीन विधायक स्वर्णा सिंह, मिश्रीलाल यादव और राजू सिंह ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिलकर बीजेपी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र सौंपा।

पटना(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद से पड़ोसी बिहार में सियासी उठापटक तेज हो गई है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर गरमाई बिहार की राजनीति में बुधवार को एक बड़ा उलटफेर हुआ है। नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के सभी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बिहार विधानसभा में वीआईपी के चार विधायक थे, एक के निधन के बाद तीन ही बचे थे।

तीनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद अकेले पड़े मुकेश सहनी का पहला रिएक्शन सामने आया है। एबीपी के मुताबिक, मंत्री मुकेश सहनी ने कहा, “मंत्रिमंडल में रखना या हटाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। हम संघर्ष करेंगे। बीजेपी ने जेडीयू के भी छह विधायकों को तोड़ा था। हमारे चार गए हैं तो चालीस जीतेंगे। आरक्षण के लिए अंतिम साँस तक लड़ेंगे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर यही स्थिति रही तो उनका (मुकेश सहनी) मंत्री पद भी खतरे में पड़ सकता है। मालूम हो कि 30 जून 2022 को सहनी की विधानपरिषद की सदस्यता की अवधि भी समाप्त हो रही है।

बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव भी होना है। इस चुनाव के लिए मुकेश सहनी की पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए 12 अप्रैल को वोट डाले जाएँगे और 16 अप्रैल को नतीजे घोषित होंगे।

IT विभाग की जाँच चलती रहेगी : NFT बेच कर अमिताभ बच्चन ने कमाए थे ₹7.15 करोड़, नोटिस मिलने के बाद दिया टैक्स

जीएसटी भरने के बाद भी अमिताभ बच्चन की मुश्किलें अभी खत्म नहीं होने वाली है। सूत्रों का कहना है कि डीजीजीआई टैक्स चोरी के इस मामले की जांच अभी जारी रख सकता है। एनएफटी नीलामी में ‘मधुशाला का पाठ’ सबसे सफल रही थी। मधुशाला उनके पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई कविताओं का संग्रह है जिसे उन्होंने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जीवन में दो चीजें निश्चित हैं, मौत और इनकम टैक्स। उन्होंने कहा कि मौत प्राकृतिक है और इनकम टैक्स देश को चलाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने की सामूहिक इच्छा। जितने भी लोग हैं, सबके जीवन में इनकम टैक्स का मसला चलता रहता है। बिग बी ने कहा, ‘मौत और इनकम टैक्स से कोई नहीं बच सकता। खैर मैं न्यायालय के नियमों का पालन करूंगा।’ – 09 जनवरी 2013

अमिताभ बच्चन

नई दिल्लीः 

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस मिलने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 1.09 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा करा दिया है। पिछले साल नवंबर में नीलामी के जरिए उन्होंने 7.15 करोड़ रुपये कीमत के Non-fungible tokens (NFTs) की बिक्री की थी। इस पर उन्होंने जीएसटी नहीं भरा था. इसके बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (DGGI) ने उन्हें नोटिस भेजा था।

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक हालाँकि, अमिताभ बच्चन ने टैक्स की रकम जमा कर दी है, लेकिन टैक्स अधिकारियों द्वारा जाँच जारी है। बताया गया कि बच्चन ने नीलामी के माध्यम से अपने कंटेंट को NFT में बदलने के लिए रीति एंटरटेनमेंट पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर के साथ एक एग्रीमेंट किया था। सूत्रों ने कहा कि इन NFT में मधुशाला का पाठ शामिल है, जो उनके पिता द्वारा लिखी गई कविताओं का एक प्रसिद्ध संग्रह, पोस्टर और चित्र हैं।

NFT की बिक्री से अभिनेता को 7.15 करोड़ रुपए मिले थे और इस पर 18 फीसदी IGST लगेगा। बिक्री से कर देनदारी 1.09 करोड़ रुपए है, जो कि अमिताभ बच्चन ने जमा कर दिया है

एनएफटी एक डिजिटल संपत्ति है जो वास्तविक दुनिया की वस्तुओं जैसे पेंटिंग, फोटो, म्यूजिक, वीडियो और अन्य वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करती है। डेटा की यह इकाई एक डिजिटल लेजर पर संग्रहित होती है जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है, जो इसे अद्वितीय और अपरिवर्तनीय बनाता है। कई बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर हस्तियाँ जैसे सलमान खान, मनीष मल्होत्रा, क्रिकेटर जहीर खान और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने एनएफटी प्लेटफॉर्म पर वस्तुओं की नीलामी कर खूब कमाई की है। बच्चन एनएफटी का समर्थन करने वाले पहले अभिनेताओं में से एक थे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एनएफटी को आभासी डिजिटल संपत्ति के रूप में वर्गीकृत करने वाले आयकर अधिनियम में बदलाव का प्रस्ताव देने के बाद कर अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी और एनएफटी में व्यापार करने वाले निवेशकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।

शहीदी दिवस पर स्वतन्त्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को ‘आआपा’ की पंचकुला इकाई ने की श्रद्धांजलि अर्पित

पंचकूला:

बुधवार को ‘शहीद दिवस’ पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को यहां सेक्टर 11-15 के चौक पर आम आदमी पार्टी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आम आदमी पार्टी के जिला पंचकूला प्रधान व मेंबर राष्ट्रीय परिषद सुरेंद्र राठी ने शाहिद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आम आदमी पार्टी के जिला पंचकूला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने बताया कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था। इसलिए, उनकी शहादत को नमन करने लिए 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

सुरेंद्र राठी ने बताया की पंजाब की सरकार ने शहीदी दिवस को सार्थक करते हुए आज से एक भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू करने की घोषणा की है, जिस पर लोग रिश्वत मांगने या अन्य कदाचार में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों के वीडियो या ऑडियो साझा करने सजा दिलवाई जाएगी।

सुरेंद्र राठी ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश उन स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करती है, जिन्होंने अपने बलिदान से देश में क्रांति ला दी।’’आइए देश की आजादी के लिए अपने अमूल्य प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीदों के सपनों को साकार कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त एवं समृद्ध बनाएं।’’
इस मौके पर सेक्रेटरी योगेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष नसीब सिंह प्रवक्ता विनाश ढाका राकेश पंडित योगी मथुरिया पिंटू राजभर कपिल योगी देशबंधु अजय गुप्ता सुरेश गर्ग सुरजीत सिंह विश्वनाथ प्रताप सिंह विजय गुलिया फूल कुमार मनमोहन सिंह

Police Files, Panchkula – 23 March – 22

हेलमेट व सीट बेल्ट आपको चालान के साथ-2 आपकी जिन्दगी को भी खतरे बचानें के सुरक्षा कवच है इनकी पालना करें –  ट्रैफिक पुलिस पचंकूला

पचंकूला 23 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्सपैक्टर ट्रैफिक निरिक्षक बिजेन्द्र सिहं नें कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है पुलिस द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी निगरानी की जा रही ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना पाया जानें पर चालान करके सीधा घर भेजा जा रहा है

इस सम्बन्ध में इन्पेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि दो पहिया वाहन पर हैल्मेट व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट पहनना अति अनिवार्य है क्योकि इन दोनों सुरक्षा कवच से आप चालान के साथ-2 खुद को जिन्दगी को भी खतरे सें बचा रहे हो ।

इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन को चलाते समय लिमिट स्पीड में वाहन का प्रयोग करें और जल्दबाजी में वाहन ना चलायें और वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि को प्रयोग करें । क्योकि आपकी एक गल्ती की वजह से किसी दूसरे वाहन चालक को नुक्सान होता है इसलिए समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते ट्रैफिक सिग्नल व ट्रैफिक नियमों की पालना करे खुद को और अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।

पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

पचंकूला 23 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक थाना कालका इन्सपेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में पी.एस.आई. मिनाक्षी के द्वारा पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरबच्चन पुत्र आन्नंद साहिब वासी रुप नगर पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित नें पीडिता के साथ घर पर गल्त काम किया है पीडिता को मैडिकल करवानें पर गर्भवती पाई गई । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर पोक्शो एक्ट की धारा 6 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 22 मार्च को गिरफ्तार किया गया और आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

नशा तस्करो पर कडी कार्यवाई करते हुए हिरोईन सहित किया काबू

पचंकूला 23 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार, डीएसपी अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच पचंकूला के नेतृत्व में पी.एस.आई. तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा दिनांक 22 मार्च को नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में नशीला पदार्थ सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र स्व.ओमप्रकाश वासी खडक मगौंली जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें दिनांक 21 मार्च को आरोपी गोपी पुत्र सजींत कुमार को नशीला पदार्थ हिरोईन 4.69 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । जिस आरोपी नें पुछताछ के दौरान बताया कि वह अपनें चाचा सुनील पुत्र स्व. ओम प्रकाश भी मेरे साथ हिरोईन की तस्करी करता है । जिस बारें क्राईम ब्रांच की टीम नें सूचना प्राप्त करते उपरोक्त आरोपी को भी नशीला पदार्थ हिरोईन 4.50 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अलग से थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला खेलदृकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • प्रतियोगिता में पहला, दूसरा  और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा ने मैडल देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 23 मार्च:

महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला खेलदृकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा कोच  वीना जी के सहयोग से की गई।

प्रतियोगिता में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल दौड़  , पटैटो दौड़  , और मटका दौड़   का आयोजन किया गया। 100 मीटर की दौड़  में पिंजौर की नीशू ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 300 मीटर की दौड़   में मोरनी की संजीता और 400 मीटर की दौड़ में पिंजौर की नेहा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार साइकिल  दौड़   में बरवाला की अनुराधा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पटैटो दौड़  में पिंजौर की परमजीत ने और मटका दौड़ में पिंजौर की सुरिंदर ने पहला स्थान ने प्राप्त करके अपने – अपने खण्ड नाम का  रोशन किया।

प्रतियोगिता में पहला, दूसरा  और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा ने मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही डॉक्टर सविता नेहरा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान ने ग्रामीण महिलायों का इस खेलदृकूद प्रतियोगिता के द्वारा उत्साहवर्धन किया।

मंच का संचालन सुपरवाइजर तनुश्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  मोरनी , बरवाला , पिंजौर  और रायपुर रानी की सुपरवाइजर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के सभी स्टाफ ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग देकर इस खेलदृकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।

समाज में व्याप्त कुरीतियों और देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने के लिए हम सभी को लेना होगा संकल्प-मनोहर लाल

  • ‘‘आज हमें देश के लिए मर मिटने की जरूरत नहीं, देश के लिए जीने की जरूरत है’’-मुख्यमंत्री
  • आज़ादी का अमृत महोतस्व के अंतर्गत आयोजित  कार्यक्रमों में हरियाणा नंबर एक-मुख्यमंत्री

पंचकूला, 23 मार्च :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लााल ने कहा कि आज हमें देश के लिए मर मिटने की जरूरत नहीं है, देश के लिए जीने की जरूरत है और हम सभी को समाज में व्याप्त कुरीतियों व देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने के लिए संकल्प लेना होगा।

मुख्यमंत्री आज यहां शहीदी दिवस के अवसर पर सेक्टर 7, पंचकूला  में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व श्री मनोहर लाल ने शहीद भगत सिंह चौंक, सेक्टर 15 स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के अनुरूप आगे बढना होगा-मुख्यमंत्री

शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए श्री मनोहर लाल ने उपस्थित जन समूह से आहवान करते हुए कहा कि हमें क्रांतिकारियों और वीर शहीदों द्वारा दिलाई गई आज़ादी को अवसर मान कर अपने स्वाभिमान तथा गौरव को कायम रखते हुए आगे बढना होगा तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे नशा, महिलाओं के प्रति अपराध व देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी को अपना सामाजिक दायित्व पहचानते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गए मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के अनुरूप आगे बढना होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार एक कदम बढा कर वातावरण तैयार कर सकती है लेकिन लोगों को चार कदम आगे रख कर इसे आगे बढाना होगा तभी हम इस दिशा में पांच कदम आगे बढ सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन लोगों को शहीद भगत सिंह की किसी एक आदत का अनुसरण करते हुए उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह को पढ़ने की आदत थी और जेल के दौरान भी वे कुछ न कुछ पढ़ते रहते थे। इसलिए हमें अपने जीवन में ज्ञान को बढाते रहना चाहिए। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी के पास उर्जा है और उस उर्जा को सही दिशा में उपयोग करने के लिए ज्ञान आवश्यक है।

आज़ादी का अमृत महोतस्व के अंतर्गत आयोजित  कार्यक्रमों में हरियाणा नंबर एक-मुख्यमंत्री

वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शहीदों की याद में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इन कार्यक्रमों के आयोजन में हरियाणा पहले नंबर पर है और पिछले एक वर्ष में लगभग 1200 कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश भर में किया गया है। उन्होंने कहा कि हम एक स्वच्छ, सशक्त और खुशहाल समाज की कल्पना के साथ आगे बढ रहे हैं और इसी दिशा में राज्य सरकार ने अंत्योदय को मूल मान कर वर्ष 2022-23 का बजट पारित किया है।

अंबाला में 300 करोड़ रूपए की लागत से आज़ादी की पहली लड़ाई का स्मारक हो रहा है तैयार-मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, नेताजी सुभाष चंद्र बौस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में गुरू तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश उत्सव मनाने का भी निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार, अंबाला में 300 करोड़ रूपए की लागत से आज़ादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने पंजाब के हुसैनीवाला और जलियांवाला से लाई गई मिट्टी से स्वयं को तिलक किया और कहा कि यह मिट्टी नहीं है, यह पवित्रता का संदेश है।

शहीद भगत सिंह को आने वाली पीढ़ियां शताब्दियों तक याद रखेंगी-मनोहर लाल

मनोहर लाल ने कहा कि ‘‘23 मार्च एक तारीख नहीं है, यह एक कहानी है, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू, एक विचारधारा हैं, एक जज्बा है’’। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष पूरी दुनिया में मात्र एक ऐसा देश है जहां ऐसी गौरव गाथाएं सुनने को मिलती हैं। हमारे देश के क्रांतिकारियों ने देश को आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। ऐसे ही क्रांतिकारियों में भगत सिंह थे, जिन्होंने देश के प्रति अपने जीवन को समर्पित, त्याग और बलिदान कर दिया और हंसते-हंसते अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए फांसी पर झूल गए। उन्होंने कहा कि आज शहीद भगत सिंह की शहादत को 90 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आने वाली पीढ़ियां शताब्दियों तक उनकी गौरव गाथाओं को याद रखेंगी।

गांवों में बनाए जाने वाले सामुदायिक केन्द्रों का नाम भी उस गांव के किसी एक शहीद के नाम पर होगा-विधानसभा अध्यक्ष

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 7 में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के नाम पर बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का निर्माण लगभग सवा 5 करोड़ रूपए की राशि से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला में सभी 18 सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है और इसी कड़ी में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 17 का नाम शहीद लाला लाजपत राय के नाम और सेक्टर 21 सामुदायिक केन्द्र का नाम शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के नाम पर रखा गया है। इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि जिला के गांवों में स्थित सामुदायिक केन्द्रों का नाम उसी गांव के किसी एक शहीद के नाम पर रखा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को केवल इस लिए फांसी दे दी गई क्येांकि उन्होंने देश को आज़ाद करवाने के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि लाखों क्रांतिकारियों ने देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते-हंसते अपने जीवन की कुर्बानी दे दी। श्री गुप्ता ने कहा कि आज वे उन वीर सैनिकों को भी सलाम करते हैं जो दिन-रात देश की सीमाओं  की सुरक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब चैन से यहां पर अपना जीवन बसर कर सकें।

वीरों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी-कमल गुप्ता

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जो देश और समाज अपने गौरवशाली इतिहास के पूर्वजों को याद नहीं रखता, वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, महारानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप जैसे वीरों की गौरव गाथाओं से परिचित करवाने की आवश्यकता है ताकि वे ऐसे वीरों के बलिदानों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम ऋचा राठी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधू, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, जेजेपी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, मुख्यमंत्री के मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, पार्षद रितु गोयल, सोनिया सूद, हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, सुरेश वर्मा तथा श्याम लाल बंसल, सीबी गोयल, जिला मीडिया प्रभारी नवीर गर्ग, शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, महासचिव डॉ प्रदीप राठौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

TRAINING PROGRAM

Chandigarh March 23, 2022

TRAINING PROGRAM on “ADVANCED MOLECULAR BIOLOGY TECHNIQUES”

(Bioscience for Human Health Mission)

21st – 27th March, 2022

The third day of training program on “ADVANCED MOLECULAR BIOLOGY TECHNIQUES” was presided over by the chief guest of the day Prof. R.K. Kohli, (Vice Chancellor, Amity University, Mohali). Prof. Kohli, enlightened the participants about the potential of science research in India. He synchronized the link of science growth from the Indus-valley civilization, post-independence till current era. He also emphasized on the research ethics and motivated participants to be self-reliant and develop their own path with focused approach. The talk was followed by brainstorming interactive session with the participants and faculty.

Prof. Jasbir Singh, Dept. of Biochemistry, Kurukshetra University, Haryana, spoke on the Polymerase chain reaction, one of the most important scientific advances in the field of molecular biology especially in the COVID 19 pandemic. He discussed about various types of PCR. Prof. Jasbir also elaborated on the concept of primer designing. He also talked about different applications of PCR techniques such as sequencing, genetic engineering, gene mutations and archeology.

 The day concluded with a hands-on training program on spectrophotometric and Nanodrop analysis of the genomic DNA, and PCR.

हरियाणा का बजट निराशाजनक, सरकार ने महंगाई व बेरोजगारी पर नियंत्रण के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये – दीपेंद्र हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा के मौजूदगी में नगर परिषद् यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल समेत अनेकों वरिष्ठ नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

·         कश्मीरी पंडितों को हुड्डा सरकार द्वारा 5 हजार रुपये प्रति माह दी जा रही सहायता को दोगुना कर बहाल करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 23 मार्च: 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। आज उनकी मौजूदगी में नगर परिषद् यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रधान मेसी शर्मा, पूर्व पार्षद रविंदर, यमुनानगर जिले के व्यापार मंडल अध्यक्ष, मानव सेवा संस्थान के प्रधान जितेंदर शर्मा, माया देवी, पंकज कुमार आदि थे। दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी वरिष्ठ साथियों का स्वागत किया। आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूर्व सैनिक एवं अर्ध-सैनिक संघ तथा महर्षि दयानन्द समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित शहीद दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल, विधायक बीएल सैनी, बृजपाल छप्पर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

झज्जर में पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने सबसे पहले कश्मीरी पंडित परिवारों को 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद देने की शुरुआत की, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया गया और फिर वर्ष 2014 में एक नोटिफिकेशन जारी कर इसे दोगुना कर सीधे 5000 रूपये प्रति माह कर दिया गया। लेकिन मौजूदा सरकार ने कश्मीरी पंडितों को दी जा रही इस आर्थिक मदद को बंद कर दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि करीब 9 लाख कश्मीरी पंडित अपने घर और प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेशों में रह रहे है। ये किसी कानून की कमी से नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की कमी के चलते अपने घर से दूर रहने को मजबूर हैं। जब तक कानून-व्यवस्था सही नहीं होगी वो अपने घरों को कैसे लौटेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 32 साल से बसे कश्मीरी पंडितों द्वारा बार-बार माँग करने पर भी 2014 में चुनकर आई भाजपा सरकार ने एक भी पैसे की मदद नहीं की, न ही 2019 में बनी भाजपा-जजपा सरकार ने कोई मदद की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से अबतक डीजल पेट्रोल रसोई गैस का भाव लगभग दोगुना हो गया है। इसे देखते हुए कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली आर्थिक मदद को दोगुना किया जाए। उन्होंने मांग करी कि हुड्डा सरकार के समय कश्मीरी पंडितों को दी जा रही आर्थिक सहायता को न सिर्फ दोबारा से बहाल किया जाए बल्कि दोगुना बढ़ाकर दिया जाए।

हरियाणा के बजट को निराशाजनक बताते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बजट में महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रण में लाने के लिये कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। भारत सरकार का नीति आयोग और सीएमआईई कह रहा है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। अखबारों की सुर्खियां बता रही हैं कि सबसे ज्यादा महंगाई हरियाणा में है। हुड्डा सरकार के समय तक प्रदेश पर कुल कर्ज करीब 61 हजार करोड़ रुपये का था जो आज बढ़कर करीब तीन लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 8 साल में भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में कोई नया कारखाना, कोई इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित किया हो तो बताए, कोई नयी आईएमटी लगाई हो तो बताए, कोई नया संस्थान बना हो तो बताए। हमारे समय जो मेट्रो लाईन बनी उसे कहीं आगे बढ़ाया हो, कहीं नयी रेलवे लाईन बनाई हो, मंजूरशुदा योजनाएं पूरी की हों, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आया हो तो बताए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़कलां पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

  • कहा- जो देश अपने शहीदों को याद नहीं रखता, वो तरक्की नहीं कर सकता
  • भगत सिंह के परिवार के साथ हमारा 3 पीढ़ियों का संबंध- हुड्डा

23 मार्च, चंडीगढ़:

आजादी के 75वें साल में शहीदी दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पंजाब स्थित उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने भगत सिंह की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे शहीदों के बलिदान की वजह से ही हमारे देश को आजादी मिली और आज हम आजादी की हवा में खुली सांस ले पा रहे हैं। इसलिए शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भगत सिंह, लाला लाजपत राय और हुड्डा परिवार की तीन पीढ़ियों पुराने पारिवारिक संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होने बताया कि लाला लाजपत राय के पिताजी मुंशीराम उनके दादाजी के शिक्षक रहे और तभी से हमारे परिवार का उनके साथ नाता जुड़ा। आज़ादी के पहले वर्ष 1904-05 के दौरान लाला लाजपत राय,  सरदार अजीत सिंह और मेरे दादाजी चौ. मातूराम जी को काले पानी की सजा हुई थी, उस समय लाला लाजपत राय और  भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह डेढ महीने तक सांघी गांव में ठहरे थे। इसके बाद सभी ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद भी तीनों परिवारों के घनिष्ठ संबंध बरकरार रहे।

उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह हमेशा देश के बेटे और परिवार के सदस्य के तौर पर हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। हम सभी को शहीदों के दिखाए हुए मार्ग पर ही चलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो देश अपने शहीदों को याद नहीं रखता वो कभी तरक्की नहीं कर सकता, शहीदों का सम्मान करने वाला समाज हमेशा प्रगति करता है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद मनीष तिवारी, विधायक प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक बीबी बत्रा, विधायक विक्रमजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस रुपी डूबते जहाज से भागने लगे चूहे-रंजीता मेहता

  • कई स्वयंभू नेता भी दूसरे दलों में ढूंढ रहे हैं भविष्य
  • पंचकूला:

हरियाणा भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है, जिसके नेता एवं कार्यकर्ता डरपोक चूहों की तरह इस जहाज से कूदने लग हैं और अब दूसरी पार्टियों में अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं। कई बड़े नेता फॉर सेल का बोर्ड लगाकर बैठे हैं, लेकिन उन्हें अपने साथ कोई मिलाने वाला नहीं है। रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस का हाथ अब केवल देशद्रोहियों के साथ है। जो देश तोडऩे की बात करते हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा की जीत के बाद आगामी चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह देश से खत्म हो जाएगी। वर्ष 2024 में देश एवं हरियाणा में फिर से जनता कमल खिलायेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर परिवर्तन हुए है। प्रदेश में विकास की योजनाएं तेजी से बढ़ी है। रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न विभागों में रोजगार कौशल निगम द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती कर युवाओं बड़ी राहत दी जा रही है।

रंजीता मेहता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज़ है। चुनावों में आए परिणाम ने इसकी निशानियां स्पष्ट कर दी है। हाल ही में जो चार राज्य भाजपा ने जीते है, यह अलग-अलग विशेषताएं लिए हुए हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में है। एक था गोवा समुद्र तट पर, एक मणिपुर नॉर्थ ईस्ट, एक था इधर उत्तराखंड सीमा पर, इधर मां गंगा की गोद में उत्तर प्रदेश, तो इन चारों राज्यों में स्पष्ट जनादेश भारतीय जनता पार्टी को मिलना निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत है। लोगों ने गुड गवर्नेंस डेवलपमेंट को मोहर लगाई है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, उसमें कोई बैठना भी नहीं चाहता, आपने अभी देखा उत्तराखंड में, गोवा में देखा, मणिपुर में देखा, अब उत्तर प्रदेश में देखा, पंजाब में देखा है। अब हरियााणा से भी कांग्रेस खाली हो जाएगी।