Panchkula Police

Police Files, Panchkula 15 March – 22

पर्यावरण को बचाना है तो प्लास्टिक को खत्म करें और समाज को बचाना है तो नशा छोडे । :- एसीपी विजय कुमार

                    पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला को नशा व प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु पचंकूला पुलिस द्वारा अलग- क्षेत्र में जागरुक कैम्प आयोजित किये जा रहे है जो इसी कडी में आज सहायक पुलिस आय़ुक्त विजय कुमार नें ड्रग फ्री व प्लास्टिक कैम्प की के तहत सैक्टर 10 पचंकूला में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहा कि जिला पचंकूला को स्वच्छ उतम शहर बनानें हेतु , ड्रग फ्री, प्लास्टिक फ्री, इन्क्रोचमेन्ट फ्री हेतु हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के निर्देशानुसार अभियान की शुरुआत की गई है इसी अभियान के तहत आज पचंकूला पुलिस के द्वारा सेक्टर 10 मार्किट पचंकूला में नगर निगम पचंकूला की टीम के सहयोग से प्लास्टिक व ड्रग फ्री जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में मौजूद श्री बी.बी सिंगल नें कहा पचंकूला शहर को साफ सुथरा उतम बनानें हेतु हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सात स्वरो में अभियान चलाया गया था जैसे कि ड्रग फ्री, प्लास्टिक फ्री, प्रदुषण फ्री, इन्क्रोचमेन्ट फ्री इत्यादि इसी कडी में आज सेक्टर 10 पचंकूला में एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार द्वारा पहुंचकर मार्किट एसोशियसन व मोजदू सभी आमजन व विधार्थियो को प्लास्टिक व नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा व प्लास्टिक समाज को सबसे बडा दुश्मन है प्लास्टिक की वजह से पर्यावरण खतरें में है जिसका प्रदुषण फैलानें में काफी अहम रोल है प्लास्टिक को इस समाज ही नही बल्कि इसको इस देश से बाहर निकालना है क्योकि जब प्लास्टिक के बैग पॉलिथिन इत्यादि नही थें तब भी इन चीजों के बिना अपनी जिन्दगी चला रहें थें और अब प्लास्टिक से बनी चीजों पर निर्भर ना रहे इनका प्रयोग धीरे-2 कम करते हुए छोड दें ।

इसके साथ एसीपी नें जानकारी देते हुए कहा कि जब कोई व्यकित नशा करता है तो उसको अपनी जिन्दगी आबाद लगती है परन्तु वह अपनी जिन्दगी व अपनें परिवार को बर्बाद कर रहा है जिस नशें में आजकल युवा भी चपेट में आ रहें है क्योकि शुरुआती में तो कम नशे का प्रयोग करते हुए परन्तु कुछ समय बाद इस नशें का आदि हो जाते फिर अपराधो को भी अंजाम देनें लग जाता है इसलिए नशा एक मीठा जहर इससे खुद को बचाकर रखें । इसके साथ ही कहा कि पचंकूला पुलिस नें नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालें बारें सूचना हेतु एक ड्र्ग इंफो लाईन नम्बर 7087081100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई व्यकित जो समाज को खोखला करनें में असमाजिक गतिविधि या कोई नशीले पदार्थो को बिक्री कर रहा है उसकी सूचना पुलिस को इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से दे ताकि समाज इन दुश्मनों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा सके ।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक गुरमेल सिह, पुलिस चौकी इन्चार्ज श्री नरेन्द्र यादव तथा अन्य मार्किट दुकानदार इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहें ।

सुरक्षित तरीके से मनाएं होली का त्योंहार, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- डीसीपी

  • होली में हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से नें होली के इस पावन अवसर पर सभी पंचकूला वासियो को होली की हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा यह होली आपके जीवन में बहुत सारी खुशियो लेकर आये और आपके परिवार को सही सलामत खुश रखें । क्योकि होली रगों का त्यौहार है जो हमे आपस में प्यार प्रेम व भाईचारा का सदेंश देती है ।  

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि वे होली के इस पावन अवसर पर आपसी भाई-चारा बनाएं रखें औऱ किसी प्रकार का नशे का सेवन ना करें ना किसी प्रकार से कोई शरारत तथा हुंडदग बाजी करें औऱ होली के त्यौहार पर प्रकृति रगों का इस्तेमाल करें और किसी प्रकार से हुडदंग बाजी ना करे और एक सुरक्षित होली बनाएं । पुलिस नें होली पर असमाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु कडे सुरक्षा के इन्तजाम किये गये है ।

गांजा तस्कर को 4 किलो 715 ग्राम सहित किया काबू

पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान किये जा रहे है जिस अभियान के तहत नशे के प्रति होनें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पचंकूला पुलिस द्वारा ड्रग इन्फो लाईन न. 708-708-1100 (केवल व्टसअप मैसेज, फोटो,लोकेशन तथा विडियो ) के माध्मय आमजन के द्वारा सूचना प्राप्त करनें हेतु शुरुआत की हुई । इसी के साथ पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 14 मार्च को इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा 4 किलो 715 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलदेव पुत्र मायाचंद वासी राजपुरा जिला पटियाला पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 14 मार्च को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त वा पडताल करते हुए माजरी चौक पर मोजूद थी तभी वहा पर फ्लाई ओवर के पास से शक के आधार पर आरोपी बलदेव पुत्र माया चंद, को नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोप को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के पास से 4 किलो 715 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 पचंकूला में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी को किया काबू । एस.आई.टी

                        पचंकूला 15 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 14 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र बलवान सिंह वासी गाँव हंसवाल जिला फतेहाबाद के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 14 मार्च को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 68 आरोपियो को गिरफ्तार  किया जा चुका है ।

इंश्योरेंस पॉलिसियों के नाम करोडो रुपये की ठगी करनें वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 को लिया पुलिस रिमांड पर:- डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला

  • मामलें मे पॉलिसी के नाम ठगी करनें वाली गैंग के अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार 2 महिला भी शामिल

                    पचंकूला 15 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमित कुमार पुत्र सुनेहरी लाल वासी गाँव बालमपुर जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश हाल तवंर हिमालयन ग्रेटर नोयडा, नागेन्द्र पुत्र राम लक्खन वासी गांव तराहूल जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश हाल बेहरामपुर गाजियाबाद हाल सेक्टर 62 नोयडा तथा संजय कुमार उर्फ अतुल पुत्र स्व.ईलम चंद वासी गाँव कुतेसेरा जिला मुज्फरनगर उतर प्रदेश हाल इन्द्रापुरम गाजियाबाद हाल सेक्टर 63 नोयडा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ था जिसनें वर्ष 2012 में मैक्स लाईफ हेल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए करवाया था जो कुछ दिन बाद किसी किरमोई व्यक्ति नें अलग -2 नम्बरो से फोन करके नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेनें के लिए कहनें लगा और लालच दिया कि अच्छा रिर्टन मिल जायेगा । उसके बाद किसी दुसरे व्यकित के.पी.आहूजा नें भी अलग-2 नम्बरो से फोन करके पॉलिसी खरीदनें के लिए कहा जो शिकायतकर्ता नें उनके कहनें पर वर्ष 2015 में कुछ पॉलिसी खरीद ली । औऱ पॉलिसियो का पैसा अलग-2 खातों में ट्रासंफर करवानें लगें उसके बाद जब शिकायतकर्ता नें कहा अलग -2 खातों में पैसा क्यो फिर उन्होनें लालच दिया कि आपको इन पॉलिसियो को अच्छा रिर्टन मिलेगा । ऐसे करते -2 आरोपियो नें शिकायतकर्ता के पास से करीब 2 करोड रुपये की पॉलिसियो के पैसें ट्रांसफर करवाये गये तभी शिकायतकर्ता नें शक के आधार पर पॉलिसियो को चैक करवाया गया तो वह फर्जी पाई गई जिस बारें कार्यालय पुलिस उपायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई तभी शिकायत पर धारा करीब 2 करोड रुपये की ठगी करनें पर धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और मामलें का आगामी अनुसधांन डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस की टीम आरोपी प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश, महिला आरोपी इशु उर्फ इशीका वासी लोजिक्स बलोसम सैक्टर 137 नोयडा उतर प्रदेश, प्रंशात पुत्र कृष्ण राज वासी केशव कुंज गोविंदपुरम गाजियाबा उतर प्रदेश हाल कविनगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा नीतू पुत्री रोशन लाल पत्नी रविन्द्र कुमार वासी आर्दश नगर कालौनी हपुर जिला हपुर उतर प्रदेश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और इसके अलावा अन्य तीन आरोपी जिनको कल दिनांक 14 मार्च को गिरफ्तार किया उन आरोपियो को पेश अदालत 5 दिनं के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो के पास ठगी की गई राशि को बरामद की जा सके ।

75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प के समापन समारोह का आयोजन 16 मार्च को

चण्डीगढ़ :

75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प 2022 के समापन समारोह का आयोजन योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ द्वारा 16 मार्च को पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 में निर्धारित किया गया है। इस उपलक्ष में चंडीगढ़ के विद्यालयों-महाविद्यालयों के अलावा विभिन्न संस्थाएं, जिन्होंने 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प में अपना योगदान दिया है, प्रतिभगिता करेंगे। इस उपलक्ष में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन यूटी चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न संस्थानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकल्प के चंडीगढ़ क्षेत्र के 75 करोड सूर्य नमस्कार प्रकल्प निदेशक रोशन लाल ने बताया कि लगभग 350 से अधिक संस्थानों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर प्रतिभगिता दिखाई।नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें पहले पांच संस्थान जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया, वे हैं- केबीडीएवी, सेक्टर 7, सैक्रेड हार्ट सेक्टर 26, अंकुर स्कूल, सेक्टर 14, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 33 एवं गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, आरसी 2, धनास, चण्डीगढ़।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के प्रधान तेजपाल सिंगल ने चंडीगढ़ क्षेत्र की जन सहभागिता को एक सराहनीय कदम बताते हुए यह कहा की योग आने वाले समय में चंडीगढ़ के हर वर्ग और संस्थान के द्वारा अपनाया जाएगा।

आरएसबी चंडीगढ़ ने गोवा स्टेट टीम को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया

चण्डीगढ़ :

अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल टूर्नामेंट 2021-22 का आयोजन केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक और खेल बोर्ड, भारत सरकार के तत्वावधान में शिक्षा और खेल निदेशालय, जीएनसीटी दिल्ली द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में पूरे भारत से 37 टीमों ने भाग लिया। आरएसबी (रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड) चण्डीगढ़  टीम के प्रबंधक दीपक कुमार ढींगरा और राजीव रतन, कोच और टीम के कप्तान रणदीप सिंह प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल यानी पीएजी (ऑडिट) पंजाब की ओर से  के सक्षम नेतृत्व में आरएसबी चण्डीगढ़ ने गोवा स्टेट टीम को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले आरएसबी चण्डीगढ़ ने आरएसबी इंदौर को भी 3-1, आरएसबी मुंबई को 4-2 और आरएसबी, कोच्चि को 4-2 से हराया।

संसद में दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय फौज में अहीर रेजिमेंट के गठन की उठायी मांग

•                      अब समय आ गया है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए – दीपेंद्र हुड्डा

•                      यदुवंशी समाज का हल और हथियार से बहुत पुराना नाता है -दीपेंद्र हुड्डा

•                      अहीर भाईयों के शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं -दीपेंद्र हुड्डा

•                      राव तुलाराम से लेकर रेजांग-ला और कारगिल तक जब कभी देश पर आक्रमण हुआ जय यादवजय माधव’ का नारा गूंजा-दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 15 मार्च:

संसद में आज शून्यकाल के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की अतिमहत्वपूर्ण मांग उठाते हुए कहा कि यदुवंशी समाज का हल और हथियार से बहुत पुराना नाता है और इसके शौर्य का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं है। रावतुलाराम से लेकर रेजांग-ला और कारगिल तक जब-जब देश पर कोई आक्रमण हुआ तब-तब ‘जय यादव, जय माधव’ का नारा गूंजा। दीपेंद्र हुड्डा ने सदन से कहा कि अहीरवाल का इलाका उनका अपना इलाका है वो स्वयं करीब 17 साल से सांसद हैं और ऐसा कोई महीना नहीं बीतता जब देश की सीमाओं से अहीरवाल इलाके में शहीदों के शव न आते हों। उन्होंने मांग करी कि अब समय आ गया है कि भारतीय फौज में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए।

उन्होंने दिल्ली के डाबर क्षेत्र और दक्षिणी हरियाणा से लेकर पूर्व उत्तरी राजस्थान तक फैले अहीरवाल क्षेत्र का परिचय सदन के सामने रखते हुए कहा कि देशभक्त इलाके अहीरवाल के कोने-कोने में जय जवान जय किसान का नारा गूंजता है। इतिहास बताता है कि 1398 में तैमूर के  आक्रमण के समय दुर्जन साल सिंह व जगराम सिंह जैसे वीर योद्धाओं की वीरता से आक्रमणकारियों का सामना किया। 1739 में नादिर शाह के आक्रमण के समय रेवाड़ी नरेश राव बाल किशन के नेतृत्व में 5000 अहीर भाईयों ने सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया। इसी प्रकार 1857 की क्रांति में अहीरवाल नरेश राव तुलाराम जी और अहीर भाईयों की शौर्य गाथा को कौन नहीं जानता।

दीपेंद्र हुड्डा ने इस बहादुर कौम का इतिहास सदन को बताते हुए कहा कि ब्रिटिश फौज ने फौज में अहीर भाईयों की भर्ती पर रोक लगाई लेकिन जब प्रथम विश्वयुद्ध हुआ तो दोबारा अहीर भाईयों को याद किया गया और साढ़े 19 हजार अहीर भाईयों की भर्ती की गयी। द्वितीय विश्वयुद्ध में 39 हजार अहीर सैनिकों की भर्ती की गयी। विक्टोरिया क्रास तोपखाने में अकेले हवलदार उमराव सिंह का शौर्य आज याद किया जाता है। इस देशभक्त कौम ने 1940 में सिंगापुर में अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ बगावत की। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आईएनए ने भारी संख्या में अहीर सैनिकों की भर्ती शुरु की। आजादी के बाद का इतिहास देखा जाए तो 1947-48 में कश्मीर पर पाकिस्तानी आक्रमण को रोकते हुए, 1962 में रेजांग-ला की लड़ाई में 120 अहीर सैनिकों ने 5000 चीनी सैनिकों से मोर्चा लिया और चुशुल एयरपोर्ट को दुश्मन के कब्जे से बचाने का काम किया। 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान, 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में या 1999 में कारगिल युद्ध में अहीर भाईयों ने अनेकों परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र हासिल किये।

Trailer of Film Juni The Last Prayer released by Theatrical Adaptation  with best wishes from Senior  Bollywood Actors Rakesh Bedi and Pankaj Berry 

Chandigarh 15 March :

                     Theatrical adaptation performance marked the launch of the trailer of Juni – The Last Prayer – a thriller based  to release on 8 April

Bollywood stars Rakesh Bedi and Pankaj Berry extended their best wishes via video messages for the entire team of  Juni – The Last Prayer, the Bollywood Feature film. The film will be released on the 8th of April in theatres across India. This thriller is based on the misuse of Section 498A of the Indian Penal Code has Anurag Sharma, Manisha Rathour, Lavanika Sharma, and Suchitan Sidhu playing the lead roles.  

Speaking to the media, Anurag Sharma who is also the director of the film says, “Juni – The Last Prayer also explores human behavior as regards to myths around God, religion, and spirituality. The core being the exploitation of the powers vested upon women to file complaints against men under the controversial section 498 A and the impact on a man who is spiritual at heart yet is confronted with the harsh realities of life.”

The story revolves around the central character played by Anurag Sharma who has portrayed a young entrepreneur facing domestic and business issues at the same time and how he overcomes them. This spiritually bent individual faces turbulent times in life and reaches to that extent that from being a God-fearing religious man he turns into an atheist in life. It is about how he differentiates between his conscious and subconscious mind.  

“Title of the film Juni – The Last Prayer itself says it all, that all through his life, the protagonist is religious-minded, but having gone through all the troubles in his life, at one point he decides that enough is enough, and therefore he makes up his mind for one last prayer to God, and that is the midpoint of the story, rest of it is a thrilling tale. Every person in his life must have gone through this phase at one time or the other and the story will relate to almost everyone,” says Anurag Sharma who is debuting in Bollywood as a director as well as an actor. Though he has made several short films and even a 90 minutes film on meditation. He is also into making music videos with a new music video coming up.  

Sharma has picked up bits and pieces of the lives of people having observed them, stressing how the Dowry act impacts the life of a man and how priorities change throughout his life’s journey portrayed right from the age of 15 till he reaches 75. The film will connect to a person in his teens, collegian, office goers or a businessman and even up to the ripe age of Senior Citizens. 

The film has four songs, Rab Tera Banda, Akad  Bum Bum that relates to the youth, a romantic song Tere Bin and Hone Laga Mujhe Pyaar Ka Asar when one falls in love for the first time. It has been shot in Mumbai, Chandigarh, Haryana, and Himachal Pradesh. 

‘Juni – The Last Prayer’ the film beautifully portrays the thin line between faith and superstition and the enlightenment of internal awareness. It is an entertaining thriller for the masses,” revealed Sonu Tyagi of Approach Entertainment that handles the PR and promotional events of the film that are being held across the country.

Department of Public Administration organized a special lecture on National Education Policy 2020 and Governance Issues

Chandigarh March 15, 2022

The Department of Public Administration organized a special lecture on National Education Policy 2020 and Governance Issues under Lecture Series “Public Policy: Theory and Praxis” today. Professor B.S. Ghuman, Former Vice-Chancellor, Punjabi University, Patiala was the speaker. He highlights the policy issues related to Higher Education. Further, he elaborated on various verticals of NEP, 2020. Some of these were Developing multi-disciplinary education; Undergraduate degree program with the flexibility of multiple exit options; Phasing out the affiliation college system over a period of 15 years; Integration of vocational education with mainstream education; Making higher education all-inclusive; Regulatory Authority; Setting up of National Research Foundation; Implementation and etc.

At present, higher education is heavily regulated but poorly governed. With a view to reduce regulation and improve the quality of governance, the NEP has rightly suggested ‘light but tight regulatory bodies’. In this context, the NEP has proposed the merger of these regulatory institutions into four independent verticals namely (i) National Higher Education Regulatory Council (NHERC) for regulation, (ii) National Accreditation Council (NAC) for accreditation, Higher Education Grants Council (HEGC) for funding; and (iv) General Education Council (GEC) for standard setting. These four will be set up in one umbrella institution, namely, the Higher Education Commission of India (HECI).

The achievement of the mandate of NEP largely depends upon its smooth implementation for adopting and effective implementation. In this regard, various recommendations are suggested. i.e. Prioritization; Three phases of implementation program; Holistic implementation of the recommendations; Adopting an institutional framework for reviewing the implementation of the policy; Setting up of Joint Statutory Body on the pattern of GST Council.

According to him, developing horizontal and vertical linkages among and within disciplines is a need of time. NEP, 2020 proposed the integration of humanities and social sciences with Science, Technology, Engineering and Mathematics (STEM).He accentuated the need for developing multi-disciplinary education amidst the growing rift between the “two cultures,”- humanities and sciences. Bringing out the need for making higher education all-inclusive and setting up a robust regulatory system, he illustrated the essence of integrating vocational education with mainstream education.

For a flourishing education system for tomorrow, Prof. Ghuman put forth insightful suggestions, viz. prioritization, three phases of implementation program, holistic implementation of the recommendations, adopting institutional framework for reviewing the implementation of the policy, and setting up of a Joint Statutory Body on the pattern of GST Council. For the audience to ruminate on, Prof. Ghuman presented a number of hypotheses. Its key elements were(1) the vitality of transparent regional consultation, (2) framing education policies without heeding the type, capacity, and capability (3) and implementation machinery dilutes the efficacy of policies (There are higher transmission losses). Engaging students, teachers and research scholars in an insightful discussion, he brought forth multidimensional perspectives for the participant to look at and dawned the realization of their own crucial role in upscaling our educational system.

“Indian Traditional art merging in Canadian spaces”

Chandigarh March 15, 2022

  • Shastri Indo- Canadian Lecture Series at UIFT, Panjab University

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT&VD) Panjab University Chandigarh hosted the second online lecture of Shastri Indo Canadian Lecture Series “Taking traditions forward: Preserving and conserving culture and heritage in the South Asian Canadian Diaspora”.

Prof. Sudhir Kumar, Dean Research while inaugurating emphasised the need of connecting the art and the craftsman, of abolishing a hierarchy that discriminates the craftsman with limited means. The fashion being materialised by the local tailors, craftsman, regional artisans should be acknowledged and appreciated as art.

Prof. Charu Smita Gupta, the keynote speaker structured her lecture around two case studies, of the traditions in Punjab and Kashmir. In the transportation of traditions across boundaries, few changes emerge but the essence of the materials is not lost. She traced the history of Indians settling in Canada in 19th century. The case study of Pashmina shawl unveiling the nuances of Persian craft, its origin, making and commercialised marketing opened up new facts of how the traditions of clothing evolve. A cost of Pashmina shawl ranges from 50,000 to 5,00,000. The difficult processing of the fabric makes it expensive and unique. Pashmina has boosted the trade across global boundaries. The embroidery styles of Dorukha and Ekrukha were also talked about and their quality compromise picturing a bad image of the nation. On similar lines is Punjab’s Phulkari, which is intricate embroidery motifs on khadi, and has a cultural symbolism in Punjabi marriages. These creations have found a new space in Canada and has begun to become a part of the contemporary traditions there. The new patterns weaved onto them is a sign of their changing patterns to be accepted by the Canadian masses, the base material also has been changed. Similarly the commercialization of not just traditional clothing, but paintings has also taken place, as in the case of Gond paintings created by Venkat Shyam, which have found new applause through exhibitions in the West.

Dr Anu H. Gupta, Director of the Shastri, Indo Canadian Lecture Series, Chairperson, UIFT & VD, highlighted that the lecture series is focusing on the global interactions and exchanges beyond the boundaries and their  influence on  heritage and traditions. She introduced the speakers of the second lecture.

Dr. Rita Kant, Senior Faculty at UIFT & VD, welcomed the event’s participants, guests, and resource person.

Around 120 participants participated in the event.

chandramohan

भारतीय जनता पार्टी और जजपा की असंवेदनशील सरकार है : चंद्रमोहन

पंचकूला 15 मार्च:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मांग की है कि पंचकूला में भी चंडीगढ़ की तर्ज पर  सड़को के किनारे  बैठे हुए कटिग करने वाले और चाय बेचने वालों की तर्ज़ पर ही  रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि यह गरीब लोग अपना गुजारा कर सकें। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा की असंवेदनशील सरकार है और जिस प्रकार से पंचकूला में रेहड़ी और सड़क के बैठे हुए चाय बेचने वालों को उठाया जा रहा है उससे सिश्रद्ध हो गया है कि इस सरकार को समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों  की भावनाओं से खेलने में महारत हासिल है।

      उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सबका साथ और सबका विकास करने का झूठा ढोंग करने वाली भाजपा  सरकार का चेहरे से सच्चाई का नकाब उतर गया है और इस सरकार द्वारा  गरीबों ‌और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करना इनकी पुरानी परम्परा में शामिल है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सन 2014 में  सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने चाय के बारे में खूब प्रचार प्रसार किया था और वही  भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंचकूला में चाय बेचने वालों का रोजगार छिन कर लोगों को क्या संदेश देना चाहती है।
       चन्द्र मोहन ने कहा कि यह गरीब लोग गर्मी सर्दी के थपेड़े सहन करते हुए  जैसे तैसे अपने बच्चों को पाल रहे हैं  लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार को यह भी नागवार गुजर रहा है। क्या हरियाणा विधानसभा के माननीय अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कभी इन गरीब चाय बेचने वाले रेहड़ी और फड़ी लगाने वाले  लोगों की वेदना और पीड़ा को कभी महसूस किया है। ऐसे  गरीब लोग तो केवल चुनाव के समय वोट लेने के समय ही  याद आते हैं। भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों को समृद्ध नहीं अपितु 5 किलो अनाज के बदले  उनसे वोट लेकर गरीब ही बनाए रखना चाहती ताकि वह अपना स्वार्थ सिद्ध करके लोगों को बेवकूफ बनाती रहे।

      चन्द्र मोहन ने याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार  ने पंचकूला के गरीब लोगों के दुःख दर्द को समझते हुए ही पंचकूला में गरीबों के लिए मकान बनाए थे। लेकिन  भारतीय जनता पार्टी सरकार की ऐसी नीतियां हैं जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी  की सरकार में देश में 22 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से नीचे चले गए है और बेरोजगारी ने भी देश में पिछले 40 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

       उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी ने भी युवाओं को रोजगार देने की अपेक्षा उनका रोजगार छीनने में विश्वास रखती है। हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं आज देश में हरियाणा में बेरोजगारी के मामले में और मंहगाई के मामले में देश में पहले स्थान पर है । इस लिए द्वारा सरकार  देना तो दूर की बात रोजगार छीनने में अधिक विश्वास रखती है। कल ही सोमवार को  प्रश्न काल के दौरान केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया है कि पर्यटन क्षेत्र में कोविड में 2.15 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया है। इसी प्रकार देश में क्या हालात हैं इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

     उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि  इस मामले में हस्तक्षेप करके गरीब लोगों की बद्दुआएं लेने से बचें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस मामले  को लेकर चुप नहीं बैठेंगी और जब तक इस मामले का शांति पूर्वक तरीके से हल नहीं निकलता है तब तक इस मामले को उठाती रहेगी। उन्होंने ‌पुन: मांग की है कि  पंचकूला में भी चंडीगढ़ की  तर्ज पर चायवाले और  बालों की कटिंग करने वाले के लिए नई नीति लागू करके इनके रोजगार को बचाया जाए।

Rashifal

राशिफल, 15 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

15 मार्च 2022:  

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 मार्च 2022:  

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 मार्च 2022 :  

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 मार्च 2022:  

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 मार्च 2022 :

किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 मार्च 2022 :   

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 मार्च 2022 :   

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 मार्च 2022 : 

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 मार्च 2022 :  

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

15 मार्च 2022 : 

सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 मार्च 2022 : 

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 मार्च 2022 : 

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 15 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज भौम प्रदोष व्रत है। मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। प्रदोष व्रत हर महीने के शुक्ल व कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है। मार्च महीना का यह पहला प्रदोष व्रत है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी दोपहरः 01.13 तक है, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 11.33 तक है, 

योगः सुकृत रात्रि काल 27.40 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः कर्क, रा

हु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.35,  सूर्यास्तः 06.25 बजे।