पाकिस्तानी सरकार ने अपने छात्रों को अल्लाह के भरोसे छोड़ दिया है, तिरंगा उठाकर ‘भारत माता की जय’ बोलकर यूक्रेन से जान बचाकर भाग रहे पाकिस्तानी

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी समाचार एंकर को एक व्यक्ति कह रहा है कि उनके मुल्क के छात्रों को यूक्रेन से जिंदा बच कर आने के लिए भारतीय झंडे का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। यह व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि इमरान खान की सरकार अपने छात्रों की सलामती के लिए कोई कदम ही नहीं उठा रही। आरोप लगाते व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तानी सरकार ने अपने छात्रों को अल्लाह के भरोसे छोड़ दिया है। जबकि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है, जिन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीयों को सुरक्षित रूप से यूक्रेन से बाहर निकलने की हरसंभव मदद करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी ने यूक्रेन की सीमा से लगे देशों के प्रमुखों से भी बात की। सभी से आश्वासन लिया कि भारतीयों को बिना किसी समस्या के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी के बाद भारत सरकार ने यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा के लिए अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की सलाह दी।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :

एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि यूक्रेन में फँसे पाकिस्तानी छात्र जान बचाने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल कर रहे। यूक्रेन में जो पाकिस्तानी छात्र-छात्राएँ पढ़ रहे हैं, उनको वापस अपने देश आने के लिए भारत के झंडे और ‘भारत माता की जय’ का सहारा लेना पड़ रहा है।

चौंकिए मत। इस्लाम में बुत-परस्ती हराम है लेकिन जान बचाने के लिए करना पड़ रहा होगा शायद! वो इसलिए क्योंकि रूस की सेना ने आश्वासन दिया है कि भारतीयों को नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा। इसलिए जो भी छात्र-छात्राओं का झुंड तिरंगे झंडे को इस्तेमाल करेगा, वो बच जाएगा। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये सब दावा किया गया है।

हिंदुस्तान स्पेशल नाम का एक यूट्यूब चैनल है। इस पर भी 27 फरवरी को एक वीडियो शेयर किया गया था। इसमें भी एक व्यक्ति ने खुलासा किया कि कैसे यूक्रेन में पाकिस्तानी छात्रों ने भारतीय झंडा उठाया और सुरक्षित दूसरे देश में घुसने के लिए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

आरोप लगाते व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तानी सरकार ने अपने छात्रों को अल्लाह के भरोसे छोड़ दिया है। जबकि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है, जिन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीयों को सुरक्षित रूप से यूक्रेन से बाहर निकलने की हरसंभव मदद करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी ने यूक्रेन की सीमा से लगे देशों के प्रमुखों से भी बात की। सभी से आश्वासन लिया कि भारतीयों को बिना किसी समस्या के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी के बाद भारत सरकार ने यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा के लिए अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की सलाह दी।

इन सब के बीच, पाकिस्तानी सरकार यूक्रेन में फँसे अपने छात्रों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है। यूट्यूब चैनल हिंदुस्तान स्पेशल के अनुसार, इन पाकिस्तानी छात्रों के पास वाहनों को किराए पर लेने, भारतीय झंडे को वाहनों पर चिपकाने और भारतीय होने का नाटक करते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।

“हमारी एकमात्र गलती यह है कि हम पाकिस्तानी हैं।”

यूक्रेन में फँसे एक पाकिस्तानी छात्र ने यह कहा। यूट्यूब चैनल हिंदुस्तान स्पेशल ने यूक्रेन में फँसे पाकिस्तानी छात्रों को भी दिखाया। इन छात्रों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे बिना भोजन-पानी के वहाँ फँस गए हैं और पाकिस्तानी दूतावास से कोई भी उनके बचाव में नहीं आ रहा। एक छात्र पाकिस्तानी सरकार की आलोचना करते हुए कहता है, “दूतावास झूठ बोल रहा है कि उन्होंने सभी छात्रों को निकाल लिया है। सभी देश अपने लोगों को निकाल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान को इसकी परवाह नहीं है।”

“भारतीय ध्वज को देखकर वहाँ के सैनिकों ने जो सम्मान दिया, वह हमारे लिए गर्व की बात है। हमें बिना किसी जाँच के जाने दिया जा रहा था। यह इशारा करता है कि भारत ने दुनिया भर में एक नाम बनाया है। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।”

ए टू जेड नाम का एक और यूट्यूब चैनल है। 27 फरवरी को ही इस चैनल पर एक दूसरा वीडियो शेयर किया गया। इसमें एक भारतीय छात्र को यह कहते सुना जा सकता है कि कैसे उन्हें तीन देशों के माध्यम से सुरक्षित मार्ग प्रदान किया गया। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने भारतीय ध्वज चिपका रखा था। भारतीय छात्र के विपरीत एक पाकिस्तानी छात्रा ने क्या कहा, ये भी सुनिए उसी वीडियो में – “भारतीय हम से बेहतर हैं, हम पाकिस्तानी होने की कीमत चुका रहे हैं।”

यूक्रेन में फँसे भारतीयों को मिशन गंगा कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा निकाला जा रहा है। यूक्रेन में फँसे भारतीयों की संख्या 16,000 से 20,000 के बीच बताई गई है। अब तक 907 भारतीयों को निकाला जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह को भारतीयों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश भेजने का निर्णय लिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यूक्रेन के पड़ोसी देशों तक पहुँचने और वहाँ के बॉर्डर क्रॉस करने में भारतीयों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

कृषि कानून विरोध प्रदर्शन में किसानों पर दर्ज थे 54 केस, केजरीवाल सरकार ने 17 को वापस लेने की दी मंजूरी

केजरीवाल सरकार ने 2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान राजधानी की पुलिस की ओर से दर्ज 17 मामलों को वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इस पूरे मामले में खास बात ये है कि इन मामलों में गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा से जुड़ा हुआ एक मामला भी है। दिल्ली पुलिस की ओर से केस वापसी के मामलों की जो सूची भेजी थी, उस पर दिल्ली सरकार का गृह विभाग एक बैठक कर चुका था। आधिकारिक सूत्रों की माने तो अंतिम फैसले के लिए फाइल को दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के पास भेज दिया गया, किसानों पर दर्ज जिन मामलों को वापस लिया जाना था, उसमें वो दो मामले भी शामिल हैं, जिसमें पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पिछले साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा सहित 17 मामले वापस लेने की मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय ने कानूनी राय लेने के बाद गृह मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा 31 जनवरी को भेजे गए मामलों से संबंधित फाइल को सोमवार को मंजूरी दे दी।दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 के दौरान 54 मामले दर्ज किए गए थे, इसमें पांच मामलों में पुलिस चार्जशीट दायर कर चुकी है, पांच मामलों में अभी तक अभियुक्तों की पहचान नहीं हुई है।इसमें से 17 मामलों को वापस लेने के लिए फाइल चलाई थी।इनमें से एक मामला लगभग 200-300 प्रदर्शनकारियों और 25 ट्रैक्टरों से संबंधित है।जिसमें किसान लालकिले तक पहुंचे थे।लाहौरी गेट के माध्यम से उन्होंने लालकिला के परिसर में प्रवेश किया था।इस दाैरान प्रदर्शनकारियों ने स्मारक का टिकट काउंटर, डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर तोड़ दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 के दौरान दर्ज किए गए 54 मामलों में से 17 को वापस लेने का फैसला किया था। इन मामलों में सैकड़ाें की संख्या में प्रदर्शनकारियों और 25 ट्रैक्टरों के जरिए लाल किला पहुँचने का मामला भी है। जिसके चलते टिकट काउंटरों और सुरक्षा जाँच उपकरणों को नुकसान हुआ था।

जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय द्वारा गृह मंत्री सत्येंद्र जैन को 31 जनवरी को भेजी गई मामलों से संबंधित फाइल को सोमवार को कानून विभाग की राय लेने के बाद मंजूरी दे दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, 150-175 ट्रैक्टरों पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के लोनी से दिल्ली में प्रवेश करने वाले किसानों के खिलाफ भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि उन किसानों ने पुलिसकर्मियों के कर्तव्यों में बाधा डाली और उन पर हमला किया था। यह मामला भी दिल्ली सरकार द्वारा वापस लिया गया है।

इसके अलावा अधिकतर मामले दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक चले किसान आंदोलन के दौरान कोविड-19 नियमों और दिशा-निर्देशों के उल्लंघन से संबंधित हैं।

गौरतलब है कि आंदोलनकारी किसानों ने संसद द्वारा पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग करते हुए नवंबर 2020 में दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल दिया था। वहीं मोदी सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद किसानों ने दिसंबर 2021 में आंदोलन खत्म कर दिया था। तब सरकार ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की संयुक्त किसान मोर्चा की माँग पर भी सहमति जताई थी।

यूक्रेन में बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है

यूक्रेन में बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय स्‍टूडेंट नवीन शेखरप्‍पा की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्‍फोट कर उड़ा दिया।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि खारकीव में रूसी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि, वह मृत छात्र के परिवार से संपर्क में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खारकीव में जिस छात्र की जान गई है, उसका नाम नवीन शेखरप्पा था। वह कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था और फिलहाल यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था। उसकी उम्र 21 साल बताई गई है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आरिंदम बागची ने ट्वीट में कहा, “गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

उन्होंने बताया कि वे लगातार रूस और यूक्रेन के राजदूतों से उन भारतीयों को सुरक्षित निकालने की माँग दोहरा रहे हैं जो अब भी खार्किव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में हैं। यही कार्रवाई रूस और यूक्रेन में भारतीय राजदूतों द्वारा भी की जा रही है।

बता दें कि बागची के ट्वीट छात्र का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान नवीन के तौर पर हई है। वह चौथे वर्ष के छात्र थे और भारत के कर्नाटक निवासी थे। कथिततौर पर रूसी सेना ने उन्हें सुपर मार्केट के सामने गोली मारी। एपीएन न्यूज के अनुसार, जिस समय नवीन पर गोली चलाई गई उस समय वह Lviv के स्टेशन जा रहे थे ताकि वहाँ से पश्चिमी सीमा पहुँच सकें।

नवीन को गोली लगने के बाद बाकी छात्र घबरा कर मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस बीच, चेन्नई में नवीन के माता-पिता ने फँसे छात्रों को खार्किव से बाहर निकालने के लिए रूसी दूतावास की मदद माँगी है। उनका कहना है कि रूस खार्किव सीमा से सिर्फ 30 किमी दूर है।

उल्लेखनीय है भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने प्रयास तेज किए हुए हैं। आज ही खबर आई है कि भारत सरकार ने इस मिशन पर एयरफोर्स को साथ आने को कहा है। इस फैसले का मकसद यही है कि सारे भारतीय सही सलामत अपने घर को लौट आएँ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना आज से ऑपरेशन गंगा में कई सी -17 विमान तैनात कर सकती है।

Police Files, Panchkula – 01 March

एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें गाँव अभयपुर में पहुँचकर युवाओं को नशे के खिलाफ दिलाई शपथ

                        पचंकूला 01 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. के नेतृत्व में आज 01 मार्च 2022 को गाँव अभयपुर सैक्टर 19 पचंकूला में नशे से बचनें और युवाओं को जागरुक करनें के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिस कार्यक्रम के तहत विरेन्द्र चौहान वाईस प्रैजिडैंट हरियाणा ग्रंथ अकेडमी पचंकूला नें एसीपी पचंकूला को चन्द्रशेखर ‘आजाद सिह की तस्वीर भेंट करते हुए स्वागत किया गया औऱ जिस दौरान कार्यक्रम के मंच का सचांलन महिला स.उप.नि. शिवानी के द्वारा किया गया । 

इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी नें गाँव अभयपुर पचंकूला में पहुँचकर मौजूद सभी वर्ग महिला, पुरुषो तथा बच्चो को नशे से बचनें बारे जागरुक करते हुए कहा कि आज की युवा पीढी नशे की दलदल में घुसकर अपनी जीवन बर्बाद कर लेती है औऱ हमें नशे से कुछ नही मिलता सिर्फ बर्बादी ही मिलती है क्योकि नशा ही सडक दुर्घटना, आर्थिक स्थिति, गृह क्लेश, हत्या, झगडे, बिमारी , बच्चो का संस्कार और अन्य अपराधो का कारण है फिर क्युँ हम अपनी जिन्दगी को दलदल में डाल रहें है 

इसके साथ ही कहा कि काफी लोग नशे की लत के आदि बन चुके हैं । हम सभी को मिलकर लोगों को नशे की लत से बाहर निकालना होगा और इसके लिए आप लोगों के सहयोग की काफी अधिक जरूरत है । आम लोगों के सहयोग के बिना कुछ भी नहीं किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जो भी युवा या व्यक्ति नशे की लत का शिकार है उसको नशे के प्रति जागरुक करें और इसका इलाज करवाकर नशें से पीछा छुडवाएं ।

इसी दौरान वही पर मौजदू पीयुष गोयल वाईस प्रैजिडैंट भारत विकास परिषद ने कहा कि हम लोग पुलिस के साथ हैं और सभी मिलकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएंगे । इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा और नशे की लत लगा चुके युवाओं की पहचान कर उन्हें सही रास्ते पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा । इस अवसर पर श्री सन्दीप सिंगला डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आरोग्य भारती , पुलिस चौकी सैक्टर 19 इन्चार्ज स.उप.नि. राममेहर सिह मौजूद रहें ।इसी दौरान एसीपी के द्वारा नें वहा पर मोजूद करीब 50 लोगो को नशे से बचनें के लिए औऱ दूसरो को भी नशे के प्रति जागरुक की ई-शपथ भी दिलाई गई ।  

इस अवसर काफी मात्रा सख्यां में पहुँचे क्षेत्र के लोगो नें एसीपी पचंकूला का धन्यावाद करते हुए कहा कि हम सब पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान के तहत नशे का विरोध करेंगे औऱ नशे से बचनें के लिए लोगो को भी जागरुक करेंगें । 

इस दौरान एसीपी पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशोखोरी को रोकनें के लिए पचंकूला पुलिस नें एक ड्रग्स इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की भी शुरुआत की गई है जिस पर आमजन व्टसअप के माध्यम से (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित जानकारी दे सकते है 

और कहा कि यह ड्रग इन्फो लाईन नम्बर सिर्फ नशे की रोकथाम व नशीले पदार्थो की तस्करी की सूचना हेतु सचांलित की गई है और इसके साथ ही कहा कि ड्रग इन्फो लाईन नम्बर पर सही सूचना देनें वालें को उचित इनाम भी दिया जायेगा ।

फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें के मामलें में आरोपी को किया काबू

                        पचंकूला 01 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुखविन्द्र उर्फ गोल्डी पुत्र गुरुदेव सिंह वासी नया गांव जिला पटियाला हाल गाँव चण्डीकोटला जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन से चालानिंग मशीन द्वारा चैक करनें पर फर्जी नम्बर पाया गया था जिसका असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है और फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी जिस बारें थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 379/411/420/467/468/471/473 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए पप्पु पुत्र गोपी चंद वर्मा वासी गाँव नाडा साहिब गुरुद्वारा जिला पचंकूला को दिनांक 24 फरवरी को गिरफ्तार करके पुछताछ के लिए अदालत से 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया था । जो दौरान रिमांड आरोपी नें इस मोटरसाईकिल को खरीदनें के लिए उपरोक्त आरोपी सुखविन्द्र सिह से बातचीत की गई थी जिस आरोपी को पुलिस नें कल दिनांक 28 फरवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच नें हवाई फायर करनें वालें आरोपी को किया काबू

                    पचंकूला 01 मार्च :-

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार ,क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्सपेक्टर अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा हवाई फायर करनें व मारपिटाई के मामलें में मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अंकित पुत्र महिपाल वासी गांव नारायणपुर रायपुरारानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सिन्दर पाल पुत्र रामकुमार वासी गांव नारायणपुर रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 5 फरवरी 2022 की रात वह गांव में शादी में मौजूद था तभी वहां पर उपरोक्त आरोपी अकिंत पुत्र महिपाल मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया और शिकायतकर्ता व उसके दोस्तो के साथ गाली गलौच की और हाथापाई शुरु कर दी औऱ तभी तभी उसी दौरान अंकित व उसके साथियो नें पिस्टल निकालकर हवा में तीन फायर किये और पिस्टल का बट शिकायतकर्ता व उसके दोस्त को मारें तभी वह धमकी देते हुए भाग गयें शिकायतकर्ता को इलाज के लिए रायपुररानी में भर्ती करवाया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 285,323,506,34 भा.द.स. तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो मामलें में आगामी कार्यावाही करते हुए क्राईम ब्रांच नें हवाई फायर औऱ लडाई झगडा करनें वाले मुख्य आरोपी को उपरोक्त को कल दिनांक 28 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी सहित सकेतड़ी के शिव मंदिर में जलाभिषेक कर की पूजा-अर्चना

  • प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की दी लख-लख बधाईयां
  • सेक्टर 17 के गौरीशंकर शिव मंदिर में भी किया जलाभिषेक
  • बाडगोदाम में हरियाणा विधासभा अध्यक्ष ने सांसद सहित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की

पंचकूला, 1 मार्च:

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सकेतड़ी के ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता सहित भगवान शिव की आराधना कर उनका आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में जाकर भी पूजा-अर्चना कर महामाई का आर्शीवाद लिया।

इस अवसर पर उनके साथ स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने भी जलाभिषेक किया और भगवान शिव की अराधना की। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की लख-लख बधाईयां दी और हरियाणा प्रदेश के लोगों की सुख-स्मृद्धि व उन्नति की कामना की।

उन्होंने कहा कि शिवपुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव सबसे पहले शिवलिंग स्वरुप में प्रकट हुए थे। उन्होंने कहा कि यह भी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग प्रकट हुआ था। उस दिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि थी। इस वजह से हर साल फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, शिव और शक्ति का महामिलन महाशिवरात्रि को हुआ था। भगवान शिव और शक्ति एक दूसरे से विवाह बंधन में बंधे थे। वैरागी शिव वैराग्य छोड़कर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश किए थे। इस वजह से कई स्थानों पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात भी निकाली जाती है। इस दिन शिवभक्त शिव पार्वती का विवाह भी संपन्न कराते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव और माता पार्वती का विवाह कराने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं, दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहता है।
उन्होंने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे। इन 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रकट होने को लेकर ही महाशिवरात्रि मनाई जाती है और भगवान शिव की पूजा की जाती है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, बीजेपी के पूर्व प्रधान व करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, शिव मंदिर सकेतड़ी के प्रधान के.डी. शर्मा, राकेश संघर, पार्षद नरेन्द्र लुभाना व मंदिर के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

इसके उपरांत श्री गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 17 के गौरीशंकर शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और भगवान की आराधना की।
महाशिवरात्रि के इस अवसर पर पार्षद रितु गोयल, बीजेपी नेजा सीबी गोयल, मनसा देवी कंपलेक्स के भाजपा मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की।

इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला के गांव बाडगोदाम में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान की पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा द्वारा शिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर आयोजित भंडारे में भगवान शिव का प्रसाद भी ग्रहण किया।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाडगोदाम के शिव मंदिर में हरियाणा के लोकपाल जस्टिस हरिपाल वर्मा, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, बीजेपी क स्टेट यूथ प्रधान राहुल शर्मा, जेजेपी के जिला ग्रामीण यूथ प्रधान भाग सिंह दमदमा, श्याम लाल गोयल, नरेन्द्र लुभाना, बीजेपी जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा ने भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

एमएचसी-आरडब्ल्यूए के वार्षिक न्यूज़लेटर-2022 को महापौर सरबजीत कौर ने जारी किया


चण्डीगढ़ :

मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13, चण्डीगढ़ की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के वार्षिक न्यूज़लेटर-2022 को महापौर सरबजीत कौर ने आरडब्ल्यूए के कैम्प ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह ने इस मौके पर महापौर का स्वागत करते हुए उनसे एमएचसी में विकास कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।  
उन्होंने कहा कि यहाँ मुख्य दिक्कतें पानी आपूर्ति की पुरानी जंग लगी पाइपों को बदलना, सैनिटेशन व्यवस्था को सुधारना, बॉउंड्री वाल को ऊँचा उठाना, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करना, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड की व्यवस्था करना, ई- सम्पर्क व बस क्यू शेल्टर्स का प्रावधान करने आदि की हैं जिनसे महापौर व अन्य अधिकारियों को पहले ही अवगत कराया हुआ है।
महापौर ने सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर गेम, तम्बोला, टैलेंट हंट व हेल्थ टॉक आदि का भी आयोजन किया गया।  
पूर्व उपमहापौर जगतार जग्गा, डुप्लेक्स हाउसेज़ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केएल अग्रवाल के साथ साथ एमएचसी आरडब्ल्यूए के महासचिव एसए कुरैशी व जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

यूक्रेन से भारतीय छात्रा मनीषा ने सांसद दीपेंद्र से फोन पर की बात

  •          घबराई छात्रा ने वहां से निकालने की लगाई गुहार, बताया कि उनके ग्रुप में 8 छात्रों में से 6 हरियाणा के हैं
  •          छात्रा ने ये भी बताया हालात भयावह हैं, पोलैंड बॉर्डर में भारतीयों को घुसने नहीं दिया जा रहा
  •          दीपेंद्र हुड्डा ने यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भारत के जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है उनसे खुद बात करके पूरी मदद का दिलाया भरोसा
  •          दीपेन्द्र हुड्डा ने यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की मौत की खबर पर दु:ख व्यक्त किया, श्रद्धांजलि दी
  •          पोलैंड, हंगरी, बेलारूस, रोमानिया, यूक्रेन, रूस आदि सरकारों से तुरंत बातकर भारतीयों के लिए बॉर्डर खुलवाए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 1 मार्च:

आज यूक्रेन से भारतीय छात्रा मनीषा ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से फोन पर बात करके वहां से निकालने की गुहार लगाई, छात्रा ने बताया कि वहां बड़़ी भयानक स्थिति है, पोलैंड बॉर्डर में भारतीयों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। घबराई छात्रा ने बताया कि उनके ग्रुप में कुल 8 छात्र-छात्राएं हैं जिसमें से 6 हरियाणा के हैं। वे सभी उझोरोड से हंगरी बार्डर की तरफ जा रहे हैं। इसी प्रकार अलग-अलग जगहों पर हज़ारों छात्र-छात्राएं, भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो खुद विदेश मंत्री और यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भारत के जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है उनसे बात करके पूरी मदद कराने का हर प्रयास करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने मनीषा से फोन पर सारी जानकारी ली और खुद नोट किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने आज यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की हमले में हुई मौत की खबर पर दु:ख व्यक्त कर मृतक नवीन को श्रद्धांजलि दी व परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय छात्र के साथ हुई दुःखद घटना से पूरे देश में शोक की लहर है। जब कीव में कर्फ़्यू है, बसें, ट्रेनें आदि सब बंद हैं और बाहर लगातार युद्ध का माहौल है, तब ‘फौरन शहर छोड़िए’ जैसी एडवाइजरी छात्रों का मनोबल तोड़ने वाली है। यह वक्त यूक्रेन से सटे सभी देशों को भारत की ताकत का अहसास कराने का है। सरकार को तत्काल बॉर्डर स्टेट्स से संपर्क कर सभी छात्रों को सकुशल वापिस भारत लाने का रणनीतिक रोड मैप बनाना होगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भारत सरकार से आग्रह किया कि पोलैंड, हंगरी, बेलारूस, रोमानिया, यूक्रेन, रूस आदि सरकारों से तुरंत बातकर भारतीयों के लिए बॉर्डर खुलवाये जाएँ और सभी को सुरक्षित वापस लाया जाए। इस काम में एक पल की भी देरी घातक साबित हो सकती है।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि यूक्रेन सीमा से सटे कुछ देश हमारे छात्रों को एंट्री देने से झिझक रहे हैं। जबकि, पोलैंड समेत इन देशों से भारत के आर्थिक रिश्ते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने यूक्रेन से सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिये केंद्र सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि भारत सरकार ये घोषित करे कि इन सभी देशों से हमारे भविष्य के रिश्ते आज की उनकी संवेदनशीलता पर निर्भर होंगे। दिल्ली में सरकार इन सभी देशों के राजदूतों को बुला यह बात स्पष्ट करे।

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार भ्रम की स्थिति से बाहर निकले और क्या करे, क्या न करे छोड़कर भारतीय नागरिकों को तुरंत यूक्रेन से निकालने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए। अगर सरकार समय रहते ठोस कदम उठाती तो भारतीय नागरिकों को ऐसी विकट परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शिवसेना MP प्रियंका चतुर्वेदी का दावा, राजदूत ने कहा- फेक न्यूज न फैलाएँ

यह शिवसेना की ‘प्रियंका’ हैं। शिवसेना और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का पक्ष वह बड़ी दमदारी से रखती हैं। बुल्ली ऐप मामले में भी मुखर होकर आवाज उठाई, तो वह एक बार फिर चर्चा में आ गईं। हालिया शीतकालीन सत्र में उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया, जिसका उन्होंने पुरजोर विरोध किया था। अपने निलंबन को लोकतंत्र की हत्या तक करार दिया था। इससे पहले शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं आशीष शेलार और अतुल भटकलकर तथा एक गायक को कानूनी नोटिस भेजा है। चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि इन नेताओं तथा गायक ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर उनकी टिप्पणियों के बारे में ”झूठ फैलाया” ताकि उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम किया जा सके। और अब प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट पर पोलैंड के राजदूत एडम बुरोकोवस्की का रिप्लाई आया। एडम ने दावा किया कि प्रियंका की बातों में सच्चाई नहीं है। पोलैंड की सरकार ने किसी को भी अपनी सीमा में आने से नहीं रोका है। प्रियंका को नसीहत देते हुए पोलैंड के राजदूत ने उन्हें उनके सूत्र चेक करने को कहे और अपील की कि वो ऐसे समय में झूठ फैलाने का काम न करें।वो ऐसे समय में झूठ फैलाने का काम न करें।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

यूक्रेन-रूस के बीच चल रही जंग के कारण भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन से जल्द से जल्द निकालने में प्रयासरत है। इस बीच शिवसेना की महिला नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने 28 फरवरी को ट्वीट करके दावा किया कि उन्हें मालूम चला है कि भारतीयों को पोलैंड की सीमा में घुसने नहीं दिया जा रहा है। वहीं पोलैंड राजदूत ने कहा है कि प्रियंका द्वारा किया गया दावा फर्जी है। पोलैंड की सरकार ने किसी भारतीय को वहाँ आने से नहीं रोका।

बता दें कि 28 फरवरी 2022 को देर रात प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर इंडियन पोलैंड के ट्विटर को टैग करते हुए लिखा, “कई भारतीय छात्रों को पोलैंड में आने से मना कर दिया गया। जिन्हें कल बुलाया गया था उन्हें भी वापस भेज दिया गया। उन बच्चों के माता-पिता घबराए हुए हैं। ऑपरेशन गंगा, विदेश मंत्रालय आपके हस्तक्षेप की जरूरत है।”

प्रियंका के इस ट्वीट के कुछ देर बाद भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुरोकोवस्की (Adam Burakowski) का रिप्लाई आया। एडम ने दावा किया कि प्रियंका की बातों में सच्चाई नहीं है। पोलैंड की सरकार ने किसी को भी अपनी सीमा में आने से नहीं रोका है। प्रियंका को नसीहत देते हुए पोलैंड के राजदूत ने उन्हें उनके सूत्र चेक करने को कहे और अपील की कि वो ऐसे समय में झूठ फैलाने का काम न करें।

पोलैंड राजदूत के ट्वीट के बाद प्रियंका ने भी इस पर जवाब दिया। उन्होंने दावा किया कि जैसा पोलैंड के राजदूत कह रहे हैं उन्हें वैसा नहीं पता चला है। दुर्भाग्यवश उनकी बातों को फेक न्यूज बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, “मुझे उन बच्चों का नंबर और नाम साझा करते हए खुशी होगी जो वहाँ फँसे हुए हैं। और, मैं इस चीज को सराहूँगी अगर आप फेक न्यूज का रोना छोड़कर उन बच्चों तक पहुँचने का प्रयास करेंगे।”

प्रियंका चतुर्वेदी के दावे के बाद पोलैंड राजदूत ने फिर बताया कि वो इस बात को लेकर आश्वास्त हैं कि ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन अगर वो कह रही हैं तो उन बच्चों की लिस्ट ट्विटर पर न देकर इंडियन पोलैंड को भेजें जो इस मामले में कॉर्डिनेट कर रहे हैं और इस मामले में मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वो लोग लगातार पोलैंड में भारतीयों से संपर्क में हैं।

बता दें कि यूक्रेन से भारतीयों को पोलैंड के जरिए निकालने के संबंध में प्रियंका ने तब ऐसे दावे किए हैं जब एक दिन पूर्व ही (27 फरवरी) भारतीय दूतावास से भी इसी मामले में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में साफ लिखा था कि शेहनी पर 10 बसें सीमा पर तैनात की गई हैं। ये बसें 28 फरवरी से ऑपरेट होंगीं और अन्य चेक प्वाइंट ktakowiec और Budomierz तक जाएँगी। इसके बाद रहने का इंतजाम पोलैंड की Rszeszow एबेंसी में किया जाएगा। इससे शेहनी में भीड़ कम होगी और भारतीयों को ठंड से थोड़ा ठीक माहौल मिलेगा। ये मालूम रहे कि ये बस केवल उनके लिए जो शेहनी सीमा पर हैं न कि उनके लिए जो Lviv और आसपास शहरों में हैं। वहाँ रहने वाले लोगों से अपील है कि वो वहीं रुके जब शेहनी सीमा की भीड़ कम नहीं होती। ये सुविधा भारतीय सरकार भारतीयों को मुफ्त में देगी। Adam Brakowsi

एंबेसी द्वारा 27 फरवरी को जारी बयान में कुछ नंबर देते हुए भारतीयों को कहा गया है कि वो बसों में सीट पाने के लिए इन नंबरों पर कॉल करें। अगर किसी कारण से उन्हें सीट नहीं मिलती तो वो घबराए नहीं। ये पूरा ऑपरेशन तब तक चलेगा जब तक कि हर कोई सुरक्षित नहीं आ जाता। दूतावास की ओर से हर यूक्रेन में रहने वाली भारतीय से सहयोग की अपील की गई ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके।

इस बयान को नजरअंदाज करते हुए और पोलैंड राजदूत के रिप्लाई से आहत शिवसेना नेत्री प्रियंका अपने ही ट्वीट के थ्रेड में एडम पर भड़क गईं। उन्होंने ट्विटर यूजर्स के खुद के ऊपर से फेक न्यूज पेडलर का टैग हटाने के लिए सफाई दी और कहा कि उन्हें बेवजह फेकन्यूज फैलाने वाली कहा गया है जबकि हकीकत में उन्होंने इस बारे में एडम से पूछा भी नहीं। प्रियंका ने लिखा, “तुमने मुझे फेक न्यूज फैलाने वाला कहा जबकि मैंने तुम्हें टैग तक नहीं किया। मैंने इंडियन पोलैंड को ही मदद के लिए बोला था और इसे फेक न्यूज कहने लगे। तुम्हारे आरोपों का आधार क्या है।”

महाशिवरात्रि पर सैक्टर 23-डी में स्थापित शिवलिंग विधिवत भक्तों के दर्शनार्थ खोला

चण्डीगढ़ :

प्राचीन शिव मंदिर में सैक्टर 23-डी चंडीगढ़ में हाल ही में स्थापित शिवलिंग को आज पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया गया। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन डा. राजीव कपिला, अध्यक्ष  राजीव करकरा, महासचिव गिरीश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुंदर लाल गहलोत, कोषाध्यक्ष टेकचंद व संयुक्त सचिव नरिंद्र एस. डडवाल भी मौजूद रहे।

शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर महादेव सेवा दल ने बादाम दूध का लंगर लगाया

चण्डीगढ़ :

सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के सामने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 5 क्विंटल बादाम दूध एवं फलों का लंगर महादेव सेवा दल द्वारा सैकड़ों भक्तों को बांटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महासचिव एवं वॉइस ऑफ वूमेन चंडीगढ़ की अध्यक्षा श्रीमती रूबी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि महाशिवरात्रि जैसे महापर्व शंकर देव के आशीर्वाद के साथ समाज में सद्भाव सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने का एक सुअवसर प्रदान करता है। इसके साथ छोटे बच्चों को हमारी प्राचीन सनातन धर्म की संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। कार्यक्रम में भक्तों ने भजन कीर्तन एवं शिव महिमा संगीत का आनंद प्राप्त किया कार्यक्रम के आयोजक महादेव सेवा दल के प्रधान श्री गोरा, सचिव रितेश एवं रावत, सलाहकार जितेंद्र खोसला और कैशियर सुरेंद्र सूरी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भक्तों का धन्यवाद व्यक्त कियाl