Panjab University, Chandigarh has been given the responsibility to conduct the Kayaking & Canoeing (Men & Women) All India Inter University competition for the session 2021-2022 by the Association of Indian Universities, New Delhi which will be conducted as per detail given below :-
Sr. No.
Name of the tournament
Scheduled dates of tournaments
Venue
Last Date of Detailed Entry
1.
Kayaking & Canoeing (Men & Women)
14.03.2022 to 18.3.2022
Sukhna Lake, Chandigarh.
04.03.2022
General Instructions
Teams are requested to report at the venue 30 minutes before the start of the event in proper sports kit.
Accommodation will be available only 24 hours before the competition and will have to be vacated within 12 hours after the match.
A meeting of the Managers/Coaches of the teams will be held one day prior to the commencement of the championship at 4.00 p.m. at the Panjab University Gymnasium Hall.
The match will be conducted as per latest rules of the concerned Federation of India as adopted by AIU.
The Organizing Committee reserves the right to change the venue, date, time and order of the events etc, to be played as per situation, if and when necessary. The decision of the Organizing Committee shall be final & binding.
The team Managers is required to submit Four copies of the eligibility proforma duly typed and signed by the competent authority of the University as per AIU Rules. Incomplete proforma will not be entertained. No over-writing is permitted on the proforma unless attested by the competent authority of their University.
Players must bring with them their Identity Cards of the current session duly signed by the Director Sports/Sports Officer/Registrar of the concerned University.
All participants/Coaches./Managers shall be vaccinated and carry certificate of double dose vaccination and to be produced to avail Lodging and boarding facilities.
All participants/Coaches./Managers not having complete double dose vaccination certificate must possess 72 hrs COVID-19 (RT-PCR) negative report to be produced to avail Lodging and boarding facilities.
All participants/Coaches/Managers are instructed to wear mask during the stay and cooperate with the security staff deputed for ensuring safety and security of each individual and must obey the covid protocol as per the directions of Chandigarh Administration.
Team managers will be fully responsible for their players to maintain discipline at the venue of the tournament and also at the place of their stay.
Participating teams are requested to bring with them their own locks etc. Carpets (Durries) will be provided at the place of lodging. Managers will have to deposit Rs.3000/- as security, which will be refunded after the return of material issued by this office.
Officiating/Umpiring Charges shall be charged as per latest rules of AIU.
Teams will bring with them their University Flag for the March Past. Participation of the teams in the March Past is essential.
Weather at Chandigarh in the month of March is very pleasant.
ELIGIBILITY INSTRUCTIONS
· The revised Eligibility rules will be followed in this tournament (also available on AIU Website).
· The participating university should submit attested photocopies of DOB proof, DMC of 10+2 class in case of the player is studying in Under Graduate course and that of 10+2 and graduation if the player is studying in post graduate course without this the players will not be allowed to participate in the competition.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/Panjab_university_admission.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-14 11:36:562022-02-14 11:36:57All India Inter University Kayaking & Canoeing (Men & Women) championship for the session 2021-2022
पचंकूला: पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पचंकूला 14 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में अवैध शराब की धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम नें अवैध शराब के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सागर पुत्र सजींव कुमार वासी गाँव ककराली रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 फरवरी को थाना रायपुररानी पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव ककराली रायपुररानी में मौजूद थी तभी पुलिस को मुखबर नें सूचना दी कि एक व्यकित सागर पुत्र पुत्र संजीव कुमार वासी नीजद खेडा गांव ककराली जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जो पुलिस नें सूचना पाकर रेड करते हुए आरोपी सागर को अवैध शराब सहित उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी संशोधित बिल 2020के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी के पास से अवैध शराब की 7 बोतल बरामद की गई ।
गूगल पर ना करें किसी बैक,कम्पनी या किसी सस्थां का कस्टमर केयर नम्बर, नही तो आपके साथ हो सकता है साईबर फ्राड :- साईबर सैल पंचकूला
पचंकूला 14 फरवरी :-
आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार साईबर सैल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी करते है इस सम्बंध में इन्चार्ज साईबर सैल नें जानकारी देते हुए बताया कि जब हमें कोई खरीदी गई वस्तु पसंद न आने पर हम सीधे कंपनी का कस्टमर केयर नंबर कॉल करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते हैं । सर्च इंजन गूगल पर जब व्यक्ति नंबर सर्च करता है तो ठगों की बनाई फर्जी वेबसाइट पर फर्जी मोबाइल नंबर सबसे पहले सामने आते हैं । जैसे ही लोग इन नंबरों पर संपर्क करते हैं तो ठग खुद को कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बता कर ऑनलाइन ठगी कर लेता है औऱ इस प्रकार की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही है जिन पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है परन्तु आपके इस प्रकार से साईबर क्रिमनल से बचनें के लिए खुद को सावधान रहना होगा ।
साईबर सैल इन्चार्ज नें जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और ध्यान रखें कि किसी भी कंपनी, शॉपिंग साइट्स, एप्लीकेशन का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करते समय उसे आवश्यक रूप से जांच लें । ऑनलाइन बैंकिंग में लेन-देन के ट्रांजेक्शन करते समय अगर समस्या आती है तो अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर ही संपर्क करें । अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक को डाउनलोड या क्लिक न करें । अज्ञात व्यक्ति के कहने पर किसी भी डॉक्यूमेंट पर अपनी बैंक सम्बंधित गोपनीय जानकारी न भरें ।
इसके अलावा बताया कि स्कैमर्स वेबसाइट बनाकर उस पर गलत कस्टमर केयर नंबर को डाल देते हैं । साइबर ठग इन वेबसाइट्स को गूगल के सर्च इंजन पर ऑप्टीमाइज कर ऊपर की तरफ रैंक करवाते हैं । ऐसे में कई बार जब ग्राहक बैंक के कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करता है, तो उन्हें ये नंबर पहले शो होने लगता है जिस नम्बर पर हम काल करते जो फिर वह साईबर ठग आपको बातो में उलझाकर मोबाइल पर लिंक भेज कर लोगो के मोबाइल का रिमोट एक्सेस लेकर, यूपीआई/ओटीपी के माधयम से खाते/वॉलेट से रुपए निकाल लेते हैं । अगर इस प्रकार कोई फ्राड आपके साथ हो जाता है तो आप इसकी शिकायत आनलाईन कम्पलेंट पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या सम्बन्धित थाना में जाकर साईबर हैल्प डैस्क की मदद ले सकतें है ।
पुलिस नें महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की उल्लंघना करनें वालें 2 रेस्ट्रोरेंट पर कार्यवाही, 3 आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 14 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी को महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करने वालें 2 रेस्ट्रोरेंट के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियो की पहचान आशिष वर्मा पुत्र हितेन्द्र वर्मा वासी जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश , रजत पुत्र मलकीत सिह वासी पोलियान जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41-डी चण्डीगढ के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि रेस्टोरेंट कोको सैक्टर 11 पचंकूला में आम जनता को हुक्का में अवैध शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है जो पुलिस नें सैक्टर 11 पचंकूला में रेस्ट्रोरेंट में रेड की गई जहा पर देखा कि काफी मौजूद लडके लडकियो को हुक्का पिलाया जा रहा है । रेस्ट्रोरेंट के मालिक व मौजूद कर्मचारियो के खिलाफ महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना करकें अवैध हुक्का पिलानें के जुर्म में तथा तेज आवाज में म्युजिक चलाकर ध्वनि प्रदूषण के नियमों की उल्लघंना करनें पर धारा 188/269/270 भा.द.स, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण 2000, तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 अधिनियम तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से रेस्टोरेंट कोको के मैनेजर आशीष वर्मा पुत्र हितेन्द्र तथा कैशियर रजत पुत्र मलकीत को गिरफ्तार किया गया औऱ रेस्टोरेंट से हुक्को पिलानें वाली सामग्री 1 पेटी तथा 5 पांच हुक्का को बरामद किया गया ।
इसके साथ ही पुलिस थाना सैक्टर 07 पचंकूला की टीम नें भी मुखबर खास की सूचना पर दा रेस्टोरैंट सैक्टर 08 में रात्रि 3 बजे महामारी अलर्ट सुरक्षित अभियान की उल्लंघना की जा रही थी जो पुलिस थकी टीम नें मौका पर पहुंचकर रेड करते हुए रेस्टोरैंट का मैनेजर संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 41 डी चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया औऱ दा रेस्टोरैंट के खिलाफ धारा 188/269/270 तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
ट्रैफिक पुलिस नें नियमों की उल्लंघना करनें वालें 63 वाहन चालको के काटे चालान
पचंकूला 14 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर सख्ती की जा रही है जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक नाकें लगाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर 63 लोगो के चालान काटें गये है । जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को समय समय पर जागरुक भी किया जा रहा है ताकि आमजन ट्रैफिक नियमों की पालना करकें ट्रैफिक समस्या से निजात पा सकें इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक यशदीप सिह नें कहा कि काटें गयें चालान खास उन लोगो के है जो बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट के गाडी चलाते है और गाडी को अवैध जगहो पर पार्क करतें है तथा गल्त रास्तो को उपयोग करते है इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि अगर ट्रैफिक नियमो की पालना करके वाहन का प्रयोग करते है बहुत ही कम चांस होते है सडक दुर्घटना के । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला की आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को सुरक्षित रखें और पुलिस के साथ सहयोग करें ।
पचंकूला: रिहायशी इलाकों अवैध रुप से सचांलित गेस्ट हाऊस पर पुलिस हुई सख्त
पचंकूला 13 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार रिहायशी इलाको में अवैध रुप से चलाये जा रहे गेस्ट हाऊस पर कडी शिकंजा कसा जायेगा। जो पुलिस के सज्ञांन में आया कि कुछ लोग जो मकान को गेस्ट हाऊस बनाकर कानून की उल्लंघना करके अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चला रहे है जो पुलिस ने इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध गेस्ट हाऊसो पर कडी कार्यवाही हेतु शिकंजा कस दिया गया है जो पुलिस की अलग अलग टीम अलग अळग क्षेत्र में निगरानी की जा रही है और क्राईम ब्रांच की टीमों द्वारा भी रेड छापामारी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार से रिहायशी इलाको में अवैध रुप से गेस्ट हाऊस चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी और इन अवैध गैस्ट हाऊस के बारें में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भी पत्राचार किया जायेगा ।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में क्राईम ब्रांच की टीमो के साथ साथ थाना लेवल पर टीम बनाकर कडी निगरानी की जायेगी औऱ रेड करके अवैध गेस्ट हाऊस पर कडी कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-14 11:32:112022-02-14 15:50:04Police Files, Panchkula – 14 February 22
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
14 फरवरी 2022: आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022: अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14फरवरी 2022 : आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 फरवरी 2022 : आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/bhagwan_shiv_3.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-14 01:38:272022-02-14 01:40:39राशिफल, 14 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है।आज, आज, 14 1फरवरी, सोमवार के दिन प्रदोष व्रत है। 2022 2कथा। हर माह की त्रयोदशी को शिव प्रदोष व्रत रखा जाता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 14 1फरवरी को पड़ रही है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः माघ़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः त्रयोदशी रात्रि 08.29 तक है,
वारः सोमवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 11.53 तक है।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
योगः आयुष्मान रात्रि काल 09.28 तक,
करणः कौलव
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.05, सूर्यास्तः 06.6 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Monday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-14 01:23:342022-02-14 01:24:22पंचांग 14 फरवरी 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.