UNSC पड़ा नर्म आतंक विरोधी ब्यान से तालिबान का नाम हटाया

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के दो सप्ताह बाद ही तालिबान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्टैंड बदलता दिख रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानी यूएनएससी ने अफगानिस्तान मसले पर अपने लेटेस्ट बयान में आतंकी गतविधियों से तालिबान का नाम हटा दिया है. दरअसल काबुल पर कब्जे के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को यूएनएससी की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान जारी किया गया था, जिसमें तालिबान से अपील की गई थी कि वह अपने क्षेत्र में आतंकवाद का समर्थन न करे, मगर अब इसी बयान से तालिबान का नाम हटा दिया गया है. 

नयी दिल्ली :

अफगानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े (Taliban Rules Afghanistan) को अभी दो हफ्ता भी नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी से ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने तालिबान को लेकर अपना नजरिया बदल लिया है. दरअसल काबुल पर कब्जे के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को UNSC की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान जारी किया गया था. इसमें तालिबान से अपील की गई थी कि वो किसी भी देश में आतंकवाद का समर्थन न करे. बता दें कि भारत अगस्त के महीने में सुरक्षा परिषद की पहली बार अध्यक्षता कर रहा है. लिहाज़ा इस बयान पर भारत की तरफ से हस्ताक्षर भी किए गए थे, लेकिन अब इस बयान से तालिबन का नाम हटा लिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से ये पहला संकेत है कि तालिबान को अब वैश्विक स्तर पर बहिष्कार नहीं किया जा सकता. 16 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने UNSC की ओर से एक बयान जारी किया. इसमें लिखा था- ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अफगानिस्तान में आंतकवाद से मुकाबला करने के महत्व का जिक्र किया है. ये सुनिश्चित किया जाए कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी देश को धमकी देने या हमला करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, और न ही तालिबान और न ही किसी अन्य अफगान समूह या व्यक्ति को किसी अन्य देश के क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन करना चाहिए.’

नए बयान में तालिबान का नाम नहीं
27 अगस्त को काबुल हवाईअड्डे पर हुए बम विस्फोटों के एक दिन बाद तिरुमूर्ति ने फिर से UNSC के अध्यक्ष के रूप में और परिषद की ओर से एक बयान जारी किया. 16 अगस्त को लिखे गए पैराग्राफ को फिर से दोहराया गया. लेकिन इसमें एक बदलाव करते हुए तालिबान का नाम हटा दिया गया. इसमें लिखा था- ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के महत्व को दोहराया ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या हमला करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, और किसी भी अफगान समूह या व्यक्ति को किसी भी देश के क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन नहीं करना चाहिए.’

गृह मंत्री अनिल विज का कुशलक्षेम जानने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन

  • पीजीआई चंडीगढ़ में मुलाकात कर बेहतर स्वास्थ्य के लिए की मनोकामना
  • चन्द्रमोहन ने कहा,पीजीआई में बीमार होने के बावजूद भी कार्य कर रहे अनिल विज
  • अनिल विज ने चन्द्रमोहन का जताया आभार,कहा जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे

पंचकूला न्यूज(29 अगस्त 2021):

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पिछले काफी समय से बीमार चल रहे है और उसी के उपचार के लिए वह पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है।अनिल विज का हाल चाल जानने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रहे चन्द्रमोहन पीजीआई के नेहरू अस्पताल में प्राइवेट वार्ड में पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट व कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल समेत अपने साथियों के साथ पहुंचे।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने पीजीआई चंडीगढ़ में अनिल विज से मुलाकात कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए मनोकामना की तो वही बताया कि पीजीआई में बीमार होने के बावजूद भी अनिल विज कार्य कर रहे है।उनकी हालत में काफी सुधार भी देखने को मिला तो इसके साथ ही अनिल विज ने भी चन्द्रमोहन का आभार जताया।चन्द्रमोहन विशेष रूप से पीजीआई गए और अनिल विज से काफी देर तक मुलाकात करके चर्चा की और बेहतर स्वस्थ के लिए मनोकामना की।

चन्द्रमोहन ने अनिल विज का जहां कुशलक्षेम जाना तो वही अनेको राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की।इसके साथ ही चन्द्रमोहन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अनिल विज जल्द स्वस्थ होंगे।

भाविप ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 300 तुलसी व 50 गिलोय के पौधों का वितरण किया

चंडीगढ़ – 30 अगस्त

भारत विकास परिषद् ,चंडीगढ़ प्रांत द्वारा आज दिनांक 29.8.21 को ब्रह्मऋषि आश्रम सेक्टर 19 में पिछले एक माह से चल रहे तुलसी जयंती मास पारायण पाठों के समापन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 300 तुलसी व 50 गिलोय के पौधों का वितरण किया गया ।

सर्वप्रथम आश्रम से ब्रह्मवादिनी स्वामी कृष्णकांता जी, स्वामी मनीषा जी व अन्य संतो को तुलसी पौधे भेंट किए।

हिंदू पर्व महासभा के अध्यक्ष बी पी अरोड़ा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरना जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजाज जी , कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंगला जी , जे जे गुप्ता जी व लीगल एडवाइजर अजय कौशिक को तुलसी के पौधे भेंट किए।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से राकेश दत्ता प्रांतीय संगठन सचिव, अजय सिंगला प्रांतीय संयोजक पर्यावरण, महेश गुप्ता जी प्रांतीय सेवा प्रमुख, अशोक घई सचिव सेंट्रल जोन, विकास गोयल वेस्ट जोन सेवा प्रमुख, दीपक मित्तल सचिव नॉर्थ 5, प्रमोद छाबड़ा जी पूर्व अध्यक्ष व सदस्य नॉर्थ 5 , श्रीमती नीलम गुप्ता जी महिला प्रमुख सेंट्रल जोन उपस्थित रहे ।