एलजेपी के दोनों गुटों की लड़ाई संसद और अदालत के साथ ही अब थाने तक पहुंच गई है। पारस गुट के महासचिव केशव सिंह ने चिराग पासवान के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पशुपति पारस के करीबी केशव ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने चिराग पासवान के साथ ही उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पटना/नयी दिल्ली:
लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट और चिराग गुट के बीच अदावत बढ़ती ही जा रही है। लगातार दोनों तरफ से बयानबाजियों के बाद अब धमकी भी दी जाने लगी है। लोक जनशक्ति पार्टी और पारस गुट के नेता केशव सिंह बुधवार को पटना के शास्त्रीनगर थाना पहुंचे और चिराग पासवान और उनके गुट के प्रवक्ताओं पर नामजद एफआईआर दर्ज करवा दी है। केशव सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है इसी वजह से उन्होंने मजबूर होकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
केशव सिंह ने अपनी बात बताते हुए कहा कि मेरे फोन पर बुधवार को 11 बजकर 16 मिनट पर 9006954678 से फोन आया। इस नम्बर से लगातार 6 बार कॉल आया है. फोन उठाने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कहा गया कि तुम बहुत बड़ा हीरो बनते हो. चिराग पासवान के खिलाफ बयान देते हो। पशुपति कुमार पारस का कार्यक्रम सफल कराते हो. तुमको जान से मार देंगे।
केशव सिंह ने कहा कि 23 अगस्त को पटना एयरपोर्ट पर उनके दो दो प्रवक्ता बैठकर देख रहे थे। पशुपति कुमार के कार्यक्रम का नजारा देख रहे थे. उन्होंने कहा की उनके दो प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू और चन्दन सिंह कर रहे हैं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि चिराग पासवान और उनके गुट के लोग मेरी ह्त्या कराना चाह रहे हैं।
केशव सिंह ने कहा कि इसके पहले भी उनके प्रवक्ता अमर आज़ाद ने हमें धमकी दी थी। जिसका किशनगंज नगर थाना में मामला दर्ज है। उसके बाद भी चिराग पासवान ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने अपराधियों को प्रश्रय दिया है। नक्सलियों से उनका संबंध हैं। 2014 में चुनाव जितने के लिए अपने हमनाम नक्सली से मदद लिए थे। उनका इतिहास रहा है की उनका अपराधियों से संबंध रहा है।पारस गुट के महासचिव केशव सिंह ने पुलिस से जांच कर कारवाई की मांग की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Charag-Paswan-1.jpg525700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 17:31:472021-08-25 17:32:28एलजेपी के दोनों गुटों की लड़ाई संसद और अदालत के साथ ही अब पहुंचा थाने
जनता हड़ताल पर लोगों का मिला पूर्ण समर्थन -अखिल भारतीय परिवार पार्टी द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 25 अगस्त को देश मे,जनता हड़ताल का आह्वान किया गया था। अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य तथा पंजाब ,चंडीगढ़ प्रभारी दीपांशु शर्मा के नेतृत्व में पंजाब के जीरकपुर में भी प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर दीपांशु शर्मा ने कहा सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाकर जनता को बढ़ती हुई महंगाई से राहत देनी चाहिए, जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दाम ₹100 को पार कर चुके हैं उससे लोगों के जीवन पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, और मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लिए जीवन यापन करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। दीपांशु ने बताया जब तक सरकार महंगाई कम नहीं करेगी तब तक अखिल भारतीय परिवार पार्टी भारत के हर वर्ग की आवाज बन कर महंगाई के विरोध में हर महीने की 25 तारीख को पूरे देश में जनता हड़ताल करेगी, और जनता से अपील करेगी कि हर महीने की 25 तारीख को पेट्रोल और डीजल ना खरीदें ,अब समय आ गया है जब पूरे देश को महंगाई के विरोध में एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा जब तक जनता जागेगी नहीं तब तक महंगाई भागेगी नहीं ,यह जनता का आंदोलन है और इस आंदोलन को जनता ही सफल बनाएगी, इस अवसर पर सतविंदर सिंह, विशाल सैनी , विनय,संदीप, नीरज,अमनदीप आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210825-WA0064.jpg9561280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 17:02:302021-08-25 17:02:52हर महीने 25 को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जनता हड़ताल चंडीगढ़ में भी सफल चंडीगढ़ 25 अगस्त
पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर व पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अमरजीत सिह पुत्र गुरनाम सिह वासी गाँव रामनगर खोली पिन्जौर तथा राजिन्द्र कुमार उर्फ रुप लाल वासी गाँव मलौया चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आरोपी अमरजीत सिह को पिन्जौर क्षेत्र से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । आरोपी से जुआ राशि 1150/- रुपयें बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिऱफ्तार किया गया और आरोपी राजिन्द्र कुमार उर्फ रुप लाल वासी गाँव मलौया चण्डीगढ को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला सें अवैध स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से जुआ राशि 2520/- रुपयें बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला 25 अगस्त :-
पंचकूला पुलिस नें बाल विवाह के मामलें मे सलिप्त महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें बाल विवाह के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गई महिला आरोपी की पहचान सुमन उर्फ सुनिता वासी पंचकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक लडकी के पिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी जो कि 18 वर्ष से कम है जिसकी शादी उसकी शाली व अन्य उपरोक्त नाम की महिला नें उसकी बेटी की शादी मेरी गैर हाजरी में करवा दी है । जो मै खुद बीमार रहता है जिस बारें थाना कालका में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 363, 366 –ए भा0द0स0 , बाल विवाह अधिनियम & पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में नाबालिक लडकी को बरामद करकें उसके वारसान के हवालें किया गया और मामलें में बाल विवाह के सम्बन्ध में सलिप्त आरोपी उपरोक्त महिला को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाई की गई ।
पंचकूला 25 अगस्त :-
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें अवैध नशीली दवाईया की सप्लाई के मामले में मैडिकल स्टोर मालिक सहित अन्य को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 19.08.2021 को नशीली दवाईया सप्लाई करनें के मामलें में आरोपी कृष्ण उर्फ दीपक पुत्र बिज्र लाल वासी गाँव ललूआ जिला बदाँयु उतर प्रदेश हाल गाँव मढावाला पंचकूला को गिरफ्ताकर करकें पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । जो आरोपी नें पुछताछ के दौरान बतलाया कि वह यें सभी नशीला दवाईया के पतें औम मैडिकल स्टोर लखनऊ से खरीद कर लेकर आया था । जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला नें कल दिनाक 24 अगस्त आरोपी लवकुश पुत्र रमेश प्रशाद वासी गाँव शाहपुर जिला ऊनाव उतर प्रदेश हाल औम मैडिकल स्टोर लखनऊ उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । आरोपी कृष्ण उर्फ दीपक कुमार का आज 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड खत्म होनें पर और आरोपी लवकुश पुत्र रमेश प्रशाद को आज पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
–आरोपी कृष्ण उर्फ दीपक कुमार के पास सें LOMOTIL नाम की दवाईया के 3800 पते ( 228000 गोलिया ) बरामद की गई ।
–दोनों आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
पंचकूला 25 अगस्त :-
पी.ओ. स्टाफ पंचकूला नें छेडछाड के मामलें में 4 साल सें फरार उदघोषित अपराधी को किया काबू ।
पंचकूला 25अगस्त :– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पी.ओ. स्टाफ पुलिस पंचकूला की टीम नें महिला के साथ छेडछाड के उदघोषित अपराधी को काबू किया । काबू कियें गयें व्यकित की पहचान करण कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नें 24.08.2017 को महिला थाना पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उपरोक्त व्यकित जो कि आफिस आतें जाते पीछा करता और आफिस से आतें जातें रास्ता रोककर छेडखानी भी करता है जिसको समझानें पर अपनी अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा है जिसकी शिकायत पर महिला थाना पंचकूला में धारा 354-डी , 341 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
माननीय अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त मामलें में आरोपी को माननीय अदालत पंचकूला में अपनी तारीख पर पेश ना होनें पर उपरोक्त आरोपी को उदघोषित अपराधी कर दिया गया । जिन आदेशा के तहत पुलिस थाना सैक्टर 07 पंचकूला में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया । जिस आरोपी को पी.ओ. स्टाफ पंचकूला की टीम नें उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 24 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला 25 अगस्त :-
‘पजींकृत वाहनों पर उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एंव कलर कोडिड स्टीकर लगवायें नही तो होगा चालान । :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला
ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एंव कलर कोडिड स्टीकर जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में पजीकृत वाहनों पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार मोटर यान अधिनियम 188 के प्रावधानों के अनुसार नंए तथा पुरानें वाहनों पर उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एंव कलर स्टीकर (Colour Coded Sticker) लगवाना अनिवार्य किया गया है । जो सभी वाहन चालक अपनें वाहनों का रजिस्ट्रेशन आनलाईन पोर्टल https://www.hsrphr.com के माध्यम सें आनलाईन बुक करवाकर और निर्धारित शुल्क जमा करवानें उपरान्त कम्पनी द्वारा स्टीकर लगवायें ।
इसके साथ ही सुखदेव सिह नें कहा अपनें नए पंजीकृत और पुरानें वाहनों पर (कलर कोडेड स्टीकर नीला पेट्रोल, पीला डीजल ) सहित उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (HSRP) लगवायें । जो अपनें वाहन को आनलाईन साईट https://www.hsrphr.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके और शुल्क अदा करनें के उपरान्त कम्पनी द्वारा प्रार्थी के घर ही लगायें जायेंगें । अगर कोई भी वाहन उच्च सुरक्षा रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) एंव कलर कोडिड स्टीकर (Colour Coded Sticker नही लगवाया तो वह मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही के लिए उतरदायी होगें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 16:41:112021-08-25 16:49:09पुलिस फाइलें, पंचकूला – 25 अगस्त
The BioNEST-Panjab University has received a special funding from BIRAC – the “SEED Fund” (Sustainable Entrepreneurship and Enterprise Development Fund) which was launched today with an advertisement (www.bionest.puchd.ac.in) for selecting registered Life Science Start ups with innovative ideas having a potential for commercialization. Financial assistance in the form of equity investment up to 30 lakhs can be funded per start-up for a period of 2 years along with incubation support. Notably, the BioNEST-PU is one of the youngest bioincubators in India, and is the only university-backed bioincubator in the North India to have received this type of investment support for young startups.
Seed Fund investments are regarded as a critical support component in a strategic investment plan to help start-ups grow. The SEED Fund by BIRAC has been launched with an agenda to provide assistance to the incubators funded by them.Through the SEED Fund, startups with new and innovative ideas and technologies will be supported with capital assistance through the bioincubator. For an incubator set-up like the BioNEST-PU, the SEED Fund would be a source to bridge the gap between the early stages of a student start-up and its potential market. The qualifying start-ups will further be supported to obtain funding from resources like angel funders, venture capitalists or commercial banks/financial institutions.
Dr.Rohit Sharma, the Project Leader of BioNEST said, “The incubator has to hand-pick some start-ups for equity or operational funding under the SEED Fund. BioNEST-PU will thus be supporting multiple startups through the medium of this funding.” Dr. Sharma also highlighted that the types of startups to be supported by the SEED Fund will primarily be focused on the pre-defined thrust areas of the incubator that include- bioprocess technology, biopharmaceuticals, medical devices and food and agriculture biotechnology. The funding decision at BioNEST-PU shall primarily be based on the evaluation of the Business Plan of the start-up and its implementation. The SEED Fund will prove to be one of its kind support system for start-ups to be made stand-alone entities in the actual market.
As a key step in empowering and nurturing young biotech entrepreneurs in the northern region of the country, the BioNEST-PU was established in the year 2017. Since its inception, the BioNEST-PU till date has been successful in having more than 20 Innovators on-board as resident startups and/or entrepreneurs.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 12:19:542021-08-25 12:19:57“SEED Fund” for selecting Startups launched at BioNEST-Panjab University
The Week, in association with Hansa Research and the India Today conducted the prestigious best colleges survey 2021 to rank the top Dental Colleges in India. Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh ranked 17th Best amongst the Dental Colleges in the country and 10th Best amongst Government Dental Colleges all over India, by The Week survey. In the India Today Ranking of best Dental Colleges the institute ranked 23rd.
These rankings are on the basis of factual scores which are calculated based on weightage assigned to different parameters such as infrastructure, faculty, teaching and learning process, extra-curricular activities, placements and hospital association. Despite the pandemic affecting all spheres of life, the Dental Institute continued to work diligently to overcome the challenges and proudly met its goals which is evident from these All India Rankings. These rankings are an excellent source of motivation and inspiration for all in the medical education sector to continue to perform excellently with dedication and bring out innovations.
At Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh, the main aim is to impart high quality dental education and achieve extraordinary standards in the field of dentistry and serve the society at large. Dr. Hemant Batra, Principal-cum-Professor, feels proud to receive this National level recognition under the dynamic leadership and unconditional support and guidance of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor of Panjab University. This honour would not have been possible without the tireless efforts put in by his team in these challenging times. He feels grateful and seeks their cooperation in future as well to carry out the work initiated by his predecessors.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Press-Note-2-Photo-1.jpg346519Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 12:17:592021-08-25 12:18:02University Dental Institute Stands Tall Amongst Dental Colleges In India
University Business School, Panjab University Chandigarh, invites applications for admission to Ph.D. programme from those candidates who have qualified the UGC (NET) /JRF/ SLET examination with Fellowship/Scholarship. The candidates are advised to download the application form from UBS website, for admission to Ph.D. programme for academic session 2021-2022 and fill the details in Google form as well.
Those candidates who have already qualified the Panjab University Ph.D. Entrance Test 2019 and 2020 (for admission to the Ph.D. program in Management at the University Business School, Panjab University, Chandigarh) are advised to download the application form from UBS website, for admission to Ph.D. programme for the academic session 2021-2022 and fill the details in Google form as well.
Candidates are required to submit the hard copy of duly filled application form with annexure(s) (wherever required) in the UBS office latest by 24.09.2021 (4:00 P.M.).
(Note: The form will not be entertained after due date).
All those candidates who have applied for the Panjab University Ph.D. Entrance Test -2021 (for admission to the Ph.D. program in Management at the University Business School, Panjab University, Chandigarh), for academic session 2021-2022 are required to fill the application form after declaration of Result of Ph.D. Entrance Test-2021. The dates for the same will be notified later on.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/07/Panjab_university_admission.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 12:13:192021-08-25 12:13:23Admission to Ph.D. Programme 2021
Crime branch of Chandigarh Police arrested Harjeet Singh R/o Village Parchh, Distt. Mohali PB (age-30 years) and recovered 720 tablets of Alprazolam (0.5 Mg), 680 Tablets Tramadol, 4280 Tablets Tramadol and 20 Bottles of Codectuss-TR Cough Syrup (100 Ml) from his possession from Plot No. 4/1, Talwar complex, Village Sarangpur, Chandigarh on 24.08.2021. A case FIR No. 85, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
One arrested for using fake registration number
Chandigarh Police arrested Jagtar Singh @ Preet R/o Village Kurari, PS- Sohana, Teh. & Distt. Mohali (PB) (Age 28 years) while he was using fake registration No. CH-01AC-6870 on Activa Scooter near Small Chowk Motor Market, Sector-48, Chandigarh on 24.08.2021. A case FIR No. 66, U/S 473 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Sawan Kumar R/o # 2004/E, 5th floor, CHB, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Motor Cycle No. HR-07U6949 parked in front of library Sector-34, Chandigarh on 19-08-2021. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Daya Karan Singh Sandhu R/o # 3148, Sector-37/D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti Car No. PB-24A0023 parked near his residence on 16-08-2021. A case FIR No. 217, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Jagat Narain Yadav R/o # 300, Sector-41/A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BD-0709 parked near his residence on 31-07-2021. A case FIR No. 216, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Narsher Singh R/o # 924, Sector-7, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle parked near his residence on 23-08-2021. A case FIR No. 163, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 132, U/S 279, 337 IPC and 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Akhil R/o 1440, Vikas nagar Mauli jagran, Chandigarh who reported that the driver of Ambulance No. HR45C-4326 rashly & negligently drove his vehicle due to which the ambulance overturned near Chowk Sector-30/32/29/31, Chandigarh. One liquor box containing 30 bottles of country liquor scattered from ambulance due to which complainant got injuries and got treatment from GMCH-32, Chandigarh. Alleged driver of Amublance namely Rajan Kumar s/o Daroga Mahto R/o H.No. 137, Defense Colony, Zirakpur Punjab has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
Robbery
A case FIR No. 218, U/S 392, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Vinod Singh R/o # 172, Village Daddu majra, Chandigarh who reported that 4 unknown persons hired his Auto No. CH-01TB-8288 and robbed away mobile phone and cash Rs. 4500/- on knife point near Badheri Chowk, Sector 41, Chandigarh on night intervening 23/24.08.2021. Investigation of the case is in progress.
Assault/Quarrel
A case FIR No. 118, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Ritik R/o # 4481, Maloya Colony, Chandigarh who alleged that Chirag @ Moni and others beaten/threatened complainant near Sheetla Mata Mandir, Maloya, Chandigarh on 22.08.2021. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/2020_1largeimg_717639115.jpeg440660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 12:06:472021-08-25 12:06:50Police Files, Chandigarh – 25 August
आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25अगस्त, 2021: आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। यह उन कुछ दिनों में से एक है, जब आपकी रचनात्मकता अपने चरम पर होगी। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
25 अगस्त, 2021: बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
25 अगस्त, 2021: अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/Ganesh-Bahula-Chaturathi.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 02:26:482021-08-25 02:28:01राशिफल, 25 अगस्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को बहुला चतुर्थी व्रत का पर्व मनाया जाता है। इसे बहुला गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन महिलाएं संतान की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत और उपवास रखती हैं।
वारः बुधवार, नक्षत्रः उत्तरा भाद्रपद रात्रि 08.48 तक हैं,
योगः शूल अरूणोदय काल 05.24 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः सिंह चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः06.00, सूर्यास्तः06.46 बजे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/1024_bahula_1566199780_749x421.jpeg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 02:09:402021-08-25 02:10:48पंचांग, 25 अगस्त 2021
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को बहुला चतुर्थी व्रत का पर्व मनाया जाता है। इसे बहुला गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। इस दिन महिलाएं संतान की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत और उपवास रखती हैं।
सनातन धर्म में भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर संकष्टी बहुला श्रीगणेश चतुर्थी मनाई जाती है। हिंदू धर्म के व्रत पर्वों में इसका अपना एक विशेष स्थान है। इस बार गणेश चतुर्थी व्रत 25 अगस्त को पड़ रही है। चतुर्थी तिथि 25 अगस्त को शाम 4:26 बजे लग रही है जो 26 अगस्त को शाम 5:17 तक रहेगी। वहीं चंद्रोदय रात्रि 8:27 बजे होगा।
प्रातः नित्य क्रिया से निवृत्त हो स्नान कर सबसे पहले हाथ में जल-अक्षत पुष्प लेकर संकल्प करना चाहिए। संकल्प में अमुक मास, पक्ष, तिथि का उच्चारण कर पुत्र-पौत्र, धन-विद्या-ऐश्वर्या व सभी प्रकार के कष्टों से निवृत्ति के लिए संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत करूंगा या करूंगी। गणेश जी का पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन कर दिन भर व्रत रहें। सायंकाल चंद्रोदय के समय गणेश जी का पुनः पूजन और चंद्रमा का पूजन कर भगवान गणेश जी को नैवेद्य में लड्डू, दूर्वा, काला तिल, गुड़ समेत पांच प्रकार के ऋतु फल आदि समर्पित करें। शिवरात्रि में चंद्रोदय होने पर यथा विधि चंद्रमा का पूजन करें। क्षीर सागर आदि मंत्रों से अर्घ्य दान करना चाहिए। इसका अर्थ यह है कि खीर समुद्र से उत्पन्न है, सुधा रूपा है। निशाकर आप रोहिणी सहित मेरे दिए हुए भगवान गणेश की प्रेम को बढ़ाने वाले अर्घ्य को ग्रहण करें। रोहिणी सहित चंद्रमा के लिए नमस्कार है। ऐसा करने से व्रतियों की सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पुत्र-पौत्रादि की दीर्घायु के साथ ही सुख-समृिद्ध प्राप्त होता है।
बहुला चतुर्थी व्रत की प्रचलित कथा
बहुला चतुर्थी व्रत से संबंधित एक बड़ी ही रोचक कथा प्रचलित है। जब भगवान विष्णु का कृष्ण रूप में अवतार हुआ, तब इनकी लीला में शामिल होने के लिए देवी-देवताओं ने भी गोप-गोपियों का रूप लेकर अवतार लिया। कामधेनु नाम की गाय के मन में भी कृष्ण की सेवा का विचार आया और अपने अंश से बहुला नाम की गाय बनकर नंद बाबा की गौशाला में आ गई।
भगवान श्रीकृष्ण का बहुला गाय से बड़ा स्नेह था। एक बार श्रीकृष्ण के मन में बहुला की परीक्षा लेने का विचार आया. जब बहुला वन में चर रही थी तभी भगवान श्रीकृष्ण सिंह रूप में प्रकट हो गए। मौत बनकर सामने खड़े सिंह को देखकर बहुला भयभीत हो गई। लेकिन हिम्मत करके सिंह से बोली, ‘हे वनराज मेरा बछड़ा भूखा है। बछड़े को दूध पिलाकर मैं आपका आहार बनने वापस आ जाऊंगी।’
सिंह ने कहा कि सामने आए आहार को कैसे जाने दूं, तुम वापस नहीं आई तो मैं भूखा ही रह जाऊंगा। बहुला ने सत्य और धर्म की शपथ लेकर कहा कि मैं अवश्य वापस आऊंगी। बहुला की शपथ से प्रभावित होकर सिंह बने श्रीकृष्ण ने बहुला को जाने दिया। बहुला अपने बछड़े को दूध पिलाकर वापस वन में आ गई।
बहुला की सत्यनिष्ठा देखकर श्रीकृष्ण अत्यंत प्रसन्न हुए और अपने वास्तविक स्वरूप में आकर कहा कि ‘हे बहुला, तुम परीक्षा में सफल हुई। अब से भाद्रपद चतुर्थी के दिन गौ-माता के रूप में तुम्हारी पूजा होगी. तुम्हारी पूजा करने वाले को धन और संतान का सुख मिलेगा।
श्रीगणेश अवतरण कथा
शिवपुराण के अनुसार भगवान गणेश जी के जन्म लेने की कथा का वर्णन प्राप्त होता है। जिसके अनुसार देवी पार्वती जब स्नान करने से पूर्व अपनी मैल से एक बालक का निर्माण करती हैं और उसे अपना द्वारपाल बनाती हैं। वह उनसे कहती हैं ‘हे पुत्र तुम द्वार पर पहरा दो मैं भीतर जाकर स्नान कर रही हूं। अत: जब तक मैं स्नान न कर लूं, तब तक तुम किसी भी पुरुष को भीतर नहीं आने देना।
जब भगवान शिव आए तो गणेश जी ने उन्हें द्वार पर रोक लिया और उन्हें भीतर नहीं जाने दिया। इससे शिवजी बहुत क्रोधित हुए और बालक गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया। अपने पुत्र का सिर धड़ से अलग हुए देख माता पार्वती दुखी और क्रोधित हो उठीं। अत: उनके दुख को दूर करने के लिए भगवान शिव के निर्देश अनुसार उनके गण उत्तर दिशा में सबसे पहले मिले जीव (हाथी) का सिर काटकर ले आते हैं और शिव भगवान ने गज के उस मस्तक को बालक के धड़ पर रखकर उसे पुनर्जीवित कर देते हैं।
पार्वती जी हर्षातिरेक हो कर पुत्र गणेश को हृदय से लगा लेती हैं तथा उन्हें सभी देवताओं में अग्रणी होने का आशीर्वाद देती हैं। ब्रह्मा, विष्णु, महेश ने उस बालक को सर्वाध्यक्ष घोषित करके अग्रपूज्य होने का वरदान दिया। चतुर्थी को व्रत करने वाले के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं सिद्धियां प्राप्त होती हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/bahula_chaturthi.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-25 01:55:232021-08-25 01:56:28बहुला गणेश चतुर्थी व्रत
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.