प्याली के जूठे होने पर कुत्ते की जात पहचानी गयी – कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने तालिबान का समर्थन करने वालों को खरी-खोटी सुना दी, कल देर रात किए अपने ट्वीट् में कुमार विश्वास भारत में रह रहे उन लोगों पर बरस पड़े जिनको तालिबान की कट्टरता सही लग रही है।

अब मायूस क्यु हे उसकी बेवफाई से दोस्त ,
 तुम ही तो कहते थे वो जुदा हे सबसे।

चंडीगढ़:

देश में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो तालिबान का महिमामंडन कर रहे हैं। कई मुस्लिम धर्मगुरु और नेता तालिबान की प्रशंसा करते फूले नहीं समा रहे हैं, ऐसे में लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है।

विश्वास ने ट्वीट करके कहा, “ज्यादा दिमाग न लगाइए। अगर पड़ोस के घर में मची अफरा-तफरी के कारण, जिंदगी भर आपसे इज्जत पाने वाले और आपके घर में रह रहे, बदबूदार सोच से भरे किसी जाहिल शख्स का पर्दाफाश हो रहा है तो शोक नहीं, शुक्र मनाइए कि दो पैसे की प्याली गई (वो भी पड़ोसियों की), पर कुत्ते की जात पहचानी गई।”

हालाँकि विश्वास ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया यूजर इसी बहाने शायर मुनव्वर राना को निशाने पर ले रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए मुनव्वर राना के लिए ही यह बात कही है।

मुनव्वर राना ने कहा था कि तालिबानी आतंकी नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपने मुल्क को आजाद कराया था। इस पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी आपत्ति जताई थी और कहा था, “फिर तो आज़ाद कश्मीर की माँग करने और वादी में बेगुनाहों का खून बहाने वाले भी आतंकवादी नहीं हैं। राना साहब, मजबूर कर रहे हैं आप कि मैं अपनी लाइब्रेरी से आपकी किताबें हटा दूँ। बाज़ आ जाइए!”

ज्ञात हो कि ‘न्यूज नेशन’ चैनल पर दीपक चौरसिया से बात करते हुए राना ने तालिबान का महिमामंडन किया था और कहा था कि तालिबान ने भारतीयों के खिलाफ कोई खराब कदम नहीं उठाया और उन्हें जाने के लिए नहीं कहा, लेकिन हालात बिगड़ने पर लोग आ रहे हैं। मुनव्वर राना ने कहा कि तालिबान के जुल्म को लेकर हमें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान के हजार वर्ष का इतिहास कहता है कि हिंदुस्तान ने उनसे हमेशा मोहब्बत की है। यहाँ तक कि उन्होंने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर डाली और कहा कि वाल्मीकि रामायण लिख देता है तो वो देवता हो जाता है, उससे पहले वो डाकू होता है। इंसान का कैरेक्टर बदलता रहता है।

सद्भावना दिवस पर पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने आयोजित करवाया रक्तदान शिविर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने किया शुभारंभ

  • पंचकूला के सेक्टर 15 बिश्नोई भवन में 125 लोगो ने किया रक्तदान
  • कुमारी सैलजा ने पूर्व पीएम स्व0 राजीव गांधी को किया याद,कहा आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी
  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,रक्तदान महादान है-पूर्व पीएम की याद में पंचकूला के युवाओ व महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी किया रक्तदान

पंचकूला 20 अगस्त:

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 77 वी जयंती,सद्भावना दिवस पर हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बिश्नोई भवन सेक्टर 15 पंचकूला में किया गया जिसमें कुल 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने किया और बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करके रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया।कुमारी सैलजा ने पूर्व पीएम स्व0 राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता थे।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि रक्तदान महादान है और पूर्व पीएम की याद में पंचकूला के युवाओ व महिलाओं के साथ बुजुर्गों ने भी रक्तदान किया।रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।ब्लड डोनेशन केम्प पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने लगाया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक सोच के प्रणेता और कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे, जिनका सपना देश के प्रत्येक व्यक्ति को खुशहाल करने के साथ साथ देश को तकनीकी और कम्प्यूटर तकनीक के तौर पर आत्मनिर्भर बनाना था।युवाओं के प्रेरणास्त्रोत राजीव गांधी के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी महान विभूतियां देश में लम्बे  अन्तराल के बाद पैदा होती हैं, जिन्होंने देश के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया हो।उन्होंने रक्तदान करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि यही मानवता की सच्ची सेवा है।राजीव गांधी 40 साल की उम्र में बनने वाले देश के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री थे। आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता ने ही उन्हें एक युगदृष्टा प्रधानमंत्री बना दिया ‌। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के प्ररेणापूंज और सूचना प्रौद्योगिकी का जनक राजीव गांधी के जन्मदिन पर विशेष कर युवाओं को उनके जीवन से प्ररेणा लेने की जरूरत है।राजीव गांधी का जन्म  20 अगस्त 1944 को हुआ ‌था और उन्हें अपरिहार्य परिस्थितियों में  प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिला और उन्होंने अपनी प्रतिभा ,दक्षता और देश भक्ति  के कारण देश को 21 वीं सदी में ले जाने का जो काम किया वह इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।देश में कम्प्यूटर युग और टेलीफोन क्रान्ति का प्रसार और संचार राजीव गांधी की ही देन है। राजीव गांधी का मानना था कि देश की प्रगति संचार क्रान्ति के माध्यम से ही सम्भव हो सकती है, जिसके कारण आज  संसार के देश एक दूसरे के नजदीक आ गये हैं। आज विश्व में डीजिटल क्रान्ति का सूत्रपात हुआ है वह सब उन्ही की ही देन है।युवाओं के हृदय सम्राट राजीव गांधी ने ही युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही, युवाओं के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से कम करके18 वर्ष की गई ताकि देश के नवनिर्माण में युवाओं की  सहभागिता को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके।

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संस्थाओं को अधिक अधिकार देने के पक्षधर थे और उनके सपनों को साकार करने के लिए और पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए ही लोकसभा में यह बिल तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी भजनलाल द्वारा लोक सभा में पेश किया गया था।आज का दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य भी यही है कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता तथा सद्भावना बनाए रखने के लिए ही देश के लिए जो बलिदान दिया उसको चरितार्थ किया जा सके।उन्होंने कहा कि आज भाजपा अपने तुच्छ राजनैतिक उद्देश्यों कि पूर्ति के लिए देश में आपसी वैमनस्य और भेदभाव पैदा करने का प्रयास कर रही है। देश में युवाओं को रोजगार देने की अपेक्षा उन्हें बरगलाया जा रहा है। देश में बेरोजगारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड दिया है। महंगाई डायन ने सभी रिकॉर्ड तोड दिए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनकी जासूसी की जा रही है। प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।आज सबको एक जूट होकर किसानों की आवाज दबाने वाली , महंगाई की जनक, गरीबों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वाली असंवेदनशील सरकार को बदलने के लिए महात्मा गांधी के ‌रास्ते पर चल कर देश को बचाने की जिम्मेदारी सब लोगों की है।उन्होंने रक्तदान करने वाले महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। यह कन्या दान के समान है। यह रक्तदान किसी भेदभाव के समाज में एकता का संदेश देता है।उन्होंने कहा कि दूसरे युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें , क्योंकि रक्त के प्रतिदान की कभी भी पैसों से तुलना नहीं की जा सकती है।               

इस दौरान  चन्द्रमोहन पूर्व उपमुख्यमंत्री हरीयाणा सरकार,विधायक कालका प्रदीप चौधरी,नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी,राम किशन पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा,प्रताप चौधरी ऐ आई सी सी मेंबर, सुधा भरद्वाज प्रधान हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस,विजय बंसल पूर्व चेयरमैन,शशी शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता,पूर्व मेयर उपिन्दर कोर आहलुवालीया, रविन्द्र रावल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला,निले सैनी कोर्डिनेटर,बाल मुकुंद शर्मा प्रवक्ता,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रधीपं राणा, मनवीर कोर गिल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला,मुकेश मल्होत्रा, कुलदीप चितकारा,धनेंद्र आहलुवालीया,राकेश पपी छाबड़ा,हेमन्त किगंर,विजय धीर,पार्षद सलीम डबकोरी,पार्षद संदीप सोही,पार्षद अकक्षदीप,पार्षद पंकज,पार्षद गुरमेल कौर,अनूप सिंह ,ऐस के नयर, पूर्व पार्षद दलवीर बालमीकी,पूर्व पार्षद जलमेघा दहीया,आर के वैध पूर्व पार्षद कालका,पूर्व पार्षद कमलेश लोहाट,पूर्व पार्षद पवन मितल,डाक्टर राम प्रशाद,सुषमा खन्ना,प्रियंका हुड्डा,एडवोकेट नवीन बंसल ,कुलदीप गर्ग,इंद्र सिंह वडेच,योगेन्द्र क्वात्रा,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,राहुल गर्ग,जिसी पुडींर,बहादुर राणा,अभिषेक सैनी,रंदीप सिंह,कबीर नंदा,करतार सिंह अलावादी,अनील शर्मा,बलजीत सिंह, कुलवतं गिल,यंकि कालिया,डाक्टर वाई के मुगां,देवेंद्र शर्मा काला मेंबर बि डी सी,पवन बिटु, राजीव भुक्कल,सुनील सरोहा,ओम सिंह, जगदीश गोतम, संतोष सैनी,हरदीप सिंह, दीपक मिश्रा, विद्यानंद, श्याम बाबू, विजय मास्टर,मोहन लाल सैनी,ईधर सिंह बडेच,गुरधयान रैली,बरखा राम सैनी,डंड राउ,बलजीत सिंह,अजमेर सिंह,गियान चदं,गुरजटं रैली,एल आर बिश्नोई,विक्रम बिश्नोई,अंकुर बिश्नोई,राहुल खडगमगोली पुराना पचकुलां,राज कुमार सैनी पूर्व सरपंच,क्रिशन कुमार,राकेश गर्ग,अतुल मितल,प्रदीप बिश्नोई,मेजर , मेजर सिंह,ऐडवोकेट मुकेश सोडी,रेणु अग्निहोत्री कालका,ध्रुव सुद,संदीप जलोली,गिता काँगड़ा,अनवर हुसैन,रजवाण जालु,विकास भट्ट,निहाल,परीक्षत जलोली,निला सरपंच सुल्तानपुर,दिनेश साहनी,ओम सिंह,विकास भट्ट,मुदिता शर्मा,मास्टर योगेन्द्र पुडरीं, मनप्रीत कुमार,गुरुध्यान गोयल,निहाल लुबाना,भिषम फुरसानी,हैपी, अभिनव गुप्ता,विजिट कटारिया,प्रदीप कलतगडीया,मोहित बिश्नोई,भीम यादव,बिटु रैली,छिदां रैली,सोनी रैली,हरविंदर रैली,मतलुब खान,अनील कुमार ( शिटुं) विमल कुमार,गुरदीप,नितन शर्मा,क्रिशन भारद्वाज,निखिल,संदीप कुमार,पंकज,आशीष समेत अन्य मौजूद रहे।

राशिफल, 20 अगस्त

Aries

20 अगस्त, 2021: 

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास। उपाय :- मूंग की पकौड़ी, मंगोड़ी या मूंग दाल की मिठाई बच्चों या कन्याओं में बाँटने से नौकरी/बिज़नेस अच्छा रहेगा।

   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

20 अगस्त, 2021:  हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

20 अगस्त, 2021:   ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

20 अगस्त, 2021:  बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

20 अगस्त, 2021:   अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

20 अगस्त, 2021:   लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

20 अगस्त, 2021:  सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

20 अगस्त, 2021:   पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

20 अगस्त, 2021:  आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

20 अगस्त, 2021:  काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

20 अगस्त, 2021:  आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

20 अगस्त, 2021:   आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 20 अगस्त 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 08.51 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 09.25 तक हैं, 

योगः आयुष्मान अपराहन् काल 03.31 तक, 

करणःकौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.57, सूर्यास्तः06.52 बजे।

नोटः आज आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।