Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 18 अगस्त

पंचकूला पुलिस नें जमीन की रजिस्ट्ररी की धोखाधडी के मामलें में महिला आरोपी को किया काबू  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम नें जमीन की रजिस्ट्ररी बारें धोखाधडी करनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान जसवीर कौर पत्नी गुरदेव सिह वासी रामगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम प्यारी गाँव बलोटी जिला पचंकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 04.09.2019 को जसवीर कौर से अराजी रकबा 4-10 वाका मौजा टिब्बी जमीन को शिकायतकर्ता नें 5,50,000/- रुपये (पांच लाख पचास हजार रुपये) में खरीदी थी । जोकि उक्त जमीन की शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री भी दिनांक 04.09.2019 को तहसीलदार पंचकूला में सम्पन्न करवाई थी । जिसका रजिस्ट्री नम्बर 1714 दिनांक 05. 09.2019 है । यह कि उक्त जमीन हमारे नाम पर रजिस्ट्री तो हो गई परंतु उक्त जमीन का अभी तक इंतकाल नहीं हुआ । तो हम उक्त जमीन का इंतकाल करवाने के लिए जब पटवारी के पास गए तो पटवारी साहब ने हमारे को कहा कि आपकी उक्त जमीन में से 2 कनाल 14 मरले जमीन अभी कायम है और बाकि जमीन पहले से ही बिकी हुई है । तो वहां पर उक्त जमीन का खुलासा हुआ । यह कि हमारे को नहीं पता था कि जसविर कौर हमारे साथ इतना बड़ा धोखा कर सकती है और इतना ही नहीं बल्कि उक्त जमीन 4-10 की रजिस्ट्री भी करवा दी जोकि सरासर गलत थी और हमें पहले मालूम नहीं था कि उक्त जमीन में से कुछ जमीन का हिस्सा पहले से ही किसी और को बेच रखा है जिस बारें शिकायत थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 406, 420 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 17 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें स्कूटी चोरी के मामलें में दो को काबू करके भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें स्कूटी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान विक्की पुत्र कुल्लू वासी गाँव नाँगला जिला बदायु उतर प्रदेश हाल झुग्गी फतेहपुर कालौनी उम्र 21 साल तथा गगनदीप उर्फ हन्नी पुत्र राम चन्द्र वासी मधो सिघाना जिला सिरसा हाल झुग्गी फतेहपुर कालौनी सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित प्रसाद पुत्र भोजिन्द्र प्रसाद वासी सैक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह टी बी आर.एल रामगढ़ में बतौर वैज्ञानिक पद पर कार्यरत है औऱ उसनें अपनें मकान में कन्सट्रैक्शन का काम शुरु कर रखा हुआ है जो दिनाक 16.08.2021 को उसनें अपने स्कूटी टी.वी.एस को अपनें मकान के बाहर खडा किया था । जिसको समय शाम को करीब 5.15 पी.एम पर चैक किया तो वहाँ से स्कूटी गायब मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें स्कूटी चोरी करनें के मामलें में धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया । औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाई करते हुए स्कूटी चोरी करनें वालें दो आरोपियो को कल दिनाक 17.08.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया ।

  • मामलें में चोरी की गई स्कूटी टी.वी.एस को बरामद कर लिया गया ।
  • दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला पुलिस नें वीटा बुथ से चोरी करनें के मामलें में एक को भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूलाके प्रंबधक निरिक्षक दलीप सिह व उसकी टीम नें वीटा बुथ में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मलकीत सिह उर्फ मिट्ठु पुत्र निका सिह वासी आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नन्द लाल पुत्र स्व0 दरबारी साहब वासी सैक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी सैक्टर 20 पंचकूला में वीटा बूथ है जो रात को लगभग 9.00 पी.एम पर बुथ को बन्द कर दिया जाता है और दिनाक 16.07.2021 को वह वीटा बुथ को बन्द करके कूलर चलाकर सो गया । और रात को करीब 1.10 ए.एम पर बुथ को किसी नें जोर से दरवाजा को खटखटाकाय उसके बाद फाईबर के बनें दरवाजें को किसी चीज से तोड दिया और बूथ में दो लडके घुस गयें और बुथ के अन्दर से रखे करीब 20/22 हजार रूपये , ओक घड़ी टाईटैनिक की, एक सैमसंग कम्पनी का टैब, एक छोटा कुलर, दो पेटी साफ्ट ड्रिंक रैड बुल की और 3/4 सरसों के तेल की बोतल चोरी करके ले गयें । जिस बारें थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर धारा 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें का आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनाक 17.08.2021 को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

— मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो मामलें में चोरी किया हुआ कुछ सामान बरामद कर लिया गया।

पंचकूला पुलिस नें खाद सप्लाई करनें की धोखधडी के मामलें में एक को भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक य़शदीप सिह व उसकी टीम नें खाद सप्लाई के मामलें में धोखाधडी करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुभाष चन्द पुत्र रघुनाथ वासी रायपुररानी पंचकूला के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक मुखबर खास की सूचना पर कि प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के कर्मचारी बलबीर सिंह पुत्र किशना राम गावं रामपुर व सुखबीर सिंह पुत्र नराता राम वासी समलेहडी व अपने पास गोदाम मे रखे खाद को पंजाब एरिया मे स्पलाई करते है क्योकि पंजाब मे खाद की किल्लत है । जो सूचना पाकर सहकारी समिति कार्यालय में पहुँचकर रिकार्ड व गोदाम चैक करवाने बारे कहा गया । जो चैक करनें पर रिकार्ड मे 102 बैग युरिया जिसकी कीमत 27183 रु तथा 107 बैग डी0ए0पी0 जिसकी कीमत 123050 रु0 की कमी पाई गई । समिति को 1,50,233 रु0 की राशी का नुक्शान हुआ है व सेल प्वाईट पर रिकार्ड व गोदाम मे रखे स्टॉक को चैक करवानें पर स्टॉक रजिस्टर 30 बैग रजिस्टर डी0ए0पी0 जिसकी किम्मत 34500 रु0 की कमी पाई गई । कि गबन का दोषी साबित होता है । तथा इसने 34,500 रु0 की सहकारी समिति को अनुचित हानि पहुंचाई है व सुखबीर सिंह पुत्र नराता राम वासी गांव समलेहडी हाजिर आया जिसको अपना रिकार्ड व गोदाम चैक करवाने बारे कहा गया। जिसने अपना गोदाम व रिकार्ड चैक करवाया जो चैक करने पर पाया गया कि 124 बैग डी0ए0पी0 जिसकी किम्मत 142600 रु0 की है। मौके पर कमी पाई गई । जिसने समिति को 1,42,600 रु का अनुचित नुक्शान पहुंचाया है । जो यह भी गबन का दोषी पाया गया। जो राजीव कुमार के मेज की दराज को चैक किया गया। जो चैकिंग के दौरान पांच पर्चीया जो कि For Subash Chand Son’s Prop अकिंत पाई गई जिनके उपर लिखा था। डी0ए0पी0 01 दिनांक 21.11.2020, डी0ए0पी0 02 दिनांक 21.11.2020 अमन S/O फुलचन्द हगोला, डी0ए0पी0 01 दिनांक 21.11.2020, डी0ए0पी0 01 दिनांक 20.11.2020 व डी0ए0पी 02 For Subash Chand Son’s Prop लिखा हुआ है बरामद हुए व मेज की दराज मे से 1,65,880 रु0 बरामद हुए जिस बारे राजीव कुमार से पुछताछ करने पर इसके सम्बन्ध मे कोई भी साक्ष्य पेश नही कर सका । जिस बारें उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 409,420,120-B IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें कालका में गोली चालकर जानलेंवा हमला करनें के मामलें में आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह ढाण्डा व उसकी टीम नें कालका में गोली चलाकर जानलेवा हमला करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान नाज्जर पुत्र रमजान वासी गाँव पपलोहा पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उजागर सिंह पुत्र अमर नाथ वासी गांव माजरा महताब थाना कालका जिला पंचकुला बा उम्र 45 साल नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 12.08.2021 को वह शाम करीब 9.30 पी.एम पर अपनें घर पर खाना खा रहा था । तभी शिकायतकर्ता के बेटे नें कहा कि गेट पर सतीश उर्फ टीटी पुत्र प्रभु दया आपको बुला रहा है तभी वह खाना खाकर गेट के पहुँचा तो गेट के बाहर सतीश उर्फ टीटी वा काकू पुत्र सोहन लाल गाँव माजरा एक मोटरसाईकिल पर सवार आए थें । तभी सतीश @ टीटी ने शिकायतकर्ता  को बिना किसी बात के अपने हाथ मे पकड़ी पिस्टल से गोली मारी जो गोली मेरे बाएं कन्धा पर लगी और पीछे से निकल गई । जो उसके बाद शिकायतकर्ता घायल को सरकारी हस्पताल कालका में इलाज के लेकर गयें औऱ सभी वह दोनों मोटरसाईकिल पर सवार वहाँ से फरार हो गयें । जिस बारें थाना कालका में उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 307,34 भा0द0स0 , 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

–मामलें का आगामी अनुसधांन डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में जानलेवा हमला गोली चलानें के मामलें में उपरोक्त आरोपी नाज्जर पुत्र रमजान वासी गाँव पपलोह कालका को कल दिनाक 07.08.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया ।

–आरोपी का पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला पुलिस नें किशोरी की आत्महत्या के मामलें में एक को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक के साथ शादी करनें व आत्महत्या करनें पर दुष्प्रेरण के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान अभिनन्दन उर्फ अभि पुत्र सन्जय कुमार वासी पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी कें परिजन नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी का काम करतें है और उसकी एक नाबालिक लडकी को उपरोक्त नाम का लडका मेरी लडकी को बहल फुसलाकर शादी के झांसें सें ले गया था । और जब वह वापिस आई तो उसनें अपनें परिजन को कहा कि अभिनन्दन उसे मारता है औऱ तंग करता है । दिनांक 16-08-2021 को जब वह अपनें परिजन से मिलनें के लिए आई तो इस अभिन्नदन नें विरोध किया और उसकी लडकी धमकाते हुए अपनें घर ले गया । जो शाम को पता चला कि उसकी बेटी नें आत्महत्या कर ली है । जिस पर परिजन की शिकायत पर धारा 305,363,366-ए, भा0द0स0 वा 6 पोक्शो एक्ट 2000 वा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में उपरोक्त आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लूट की वारदात के मामले में एक को भेजा जेल ।

                                           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें दिनाक 01.08.2021 को पार्शनाथ सोसाइटी सैक्टर 20 पंचकूला के पास लूट की वारदात को अन्जाम देनें  के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरप्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मन्दीप उर्फ भोला पुत्र सन्जय कुमार वासी सैक्टर 26 पंचकूला हाल आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला उम्र 20 के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता संजीव कुमार पुत्र महेन्द्र सिह वासी गाँव डिपोटी पुरन्धा जिला पूर्णिया बिहार नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह मेहनत मजदूरी कार्य करता है और पिछलें दो महिने से पार्श्रनाथ सोसाईटी सैक्टर 20 पंचकूला में कार्य कर रहा था । जो दिनाक 01.08.2021 को जब वह काम खत्म करके वापिस जा रहा था । तभी रास्तें में दो लडके आए जिनके हाथ में चाकू  व राड थी । जो  उन दोनो लडको ने हमे चाकू व रॉड दिखाते हुए कहा कि जो भी तुम्हारे पास है हमारे हवाले कर दो तो मैने जैसे भागने की कोशिश की तो एक लडके ने जिसके हाथ मे चाकू था, मेरी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया दूसरे लडके ने मेरे दोस्त केदार को पकड लिया जब मै चाकू से घायल होकर नीचे गिर गया तो एक लडके ने मेरी पैन्ट की दाहिनी जेब से मोबाईल व 500 रूपये निकाल लिए मेरे पास ओप्पो कम्पनी का A53 मोबाईल सिम सहित मेरी जेब से मोबाईल व पैसे निकाले तो वह दूसरे लडके से बोला की पैसे व मोबाईल निकाल लिए है । उसके बाद वह दोनो मौका से भाग गए । जो इलाज के लिए शिकायतकर्ता को सैक्टर 06 पंचकूला में भर्ती करवाया गया । और आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में धारा 392,394 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया ।

–मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जो दौरानें अनुसधान क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के टीम नें उपरोक्त मामलें में लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

–आरोपी का पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपी से वारदात में छिना हुआ मोबाईल व वारदात में प्रयोग किया चाकू को बरामद कर लिया गया । और मामलें में सलिप्त आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेंगा ।

महिला थाना पंचकूला celebrated “ Rakhi With A Difference

                            आज महिला थाना पंचकूला में श्री मति ममता सौदा (HPS) के नेतृत्व में रक्षाबंधन के पर्व मनाया गया । इस अवसर पर सरकारी मिडिल स्कूल सैक्टर 25 पंचकूला के युवा लडको नें महिला थाना पंचकूला में महिला पुलिस कर्मियो को राखी बाँधी गई और कहा कि महिलाए भी रक्षक हो सकती है । जरुरी नही पुरुष ही रक्षक हो । क्योकि महिला ही ऐसा रुप है जो अपनें बच्चे की रक्षा करती है । इस अवसर पर महिला पुलिस थाना पंचकूला नें सन्देश दिया कि महिला भी रक्षक हो सकती है । इस अवसर पर ए.सी.पी. पंचकूला श्री ममता सौदा नें कहा कि यह एक भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार पर इस पर हिन्दु पर्व पर बहन अपनें भाई की कलाई पर रक्षासुत्र (राखी) बाँधकर अपनें भाई की लम्बी आयु की कामना करती है और आज इस अवसर भाईयो के द्वारा अपनी महिला पुलिस कर्मी बहनो को राखी बाँधकर उनके लिए लम्बी आयु की कामना की है । और कहा कि यह रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो कि रिश्ता जोड़ता है ।

इस अवसर पर प्रबंधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान , ग्रीफ काउंसलर श्री मति रेणु माथुर, श्री मति सोनिया सभरवाल  और अन्य महिला पुलिस कर्मियो नें हाथ की कलाई पर राखी बँधवाकर दिया सन्देश ।आज ,महिला थाना पंचकुला सेक्टर 5 में एक नए रूप में रक्षाबंधन मनाया गया । सेक्टर 25 के गवर्न्मेंट मिडल स्कूल के कुछ छात्र (लड़के) महिला थाने में आए। उन्होंने प्रभांधक ऑफ़िसर इन्स्पेक्टर नेहा चौहान , ग्रीफ़ काउन्सिलर रेणु माथुर, प्रटेक्शन ऑफ़िसर सोनिया सभरवाल व थाने के समस्त महिला स्टाफ़ को राखी बंधी । क्योंकि उनकी सोच में महिला भी रक्षक हो सकती है  ,केवल पुरुष नहीं! “ नारी भी रक्षक है “ के तहत ये प्रोग्राम हुआ जिसको ए॰सी॰पी॰ ममता सोधा ने सराहा!  राखियाँ NGO नन्हे कदम के छात्रों ने रेणु ग़ोयल के निर्देशन में बनायी 

रेलवे के जयपुर जी.एम और बीकानेर मंडल डी.आर.एम ने सपरिवार किया कुटिया का भ्रमण

श्री बाबा तारा जी की समाधि स्थल और शिवालय में की पूजा-अर्चना
गोबिंद कांडा ने भेंट की श्री बाबा तारा और कुटिया से संबधित धार्मिक पुस्तकें
सतीश बंसल, :

  रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव ने सपरिवार मंगलवार देर शाम को रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया का भ्रमण किया और पूजा अर्चना की। रेलवे के जयपुर जी.एम और बीकानेर मंडल डी.आर.एम के श्री बाबा तारा कुटिया में पहुंचने पर मुख्य सेवक एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा  ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।

गोबिंद कांडा ने  कुटिया के मुख्य सेवक एवं सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा ने उन्हें श्री बाबा तारा के जीवन और उनके द्वारा की गई तपस्या के साथ-साथ तारकेश्वर धाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्हें श्री बाबा तारा जी और कुटिया से संबधित प्रकाशित पुस्तकें भेंट की।
 मंगलवार देर शाम को  रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव  सपरिवार रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे।  उन्होंने कुटिया परिसर में समाधि परिसर, शिवालय और गुफा के दर्शन किए।  इस मौके पर गोबिंद कांडा ने उनसे मुलाकात की और उन्हें श्री बाबा तारा की महिमा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुटिया परिसर में विशाल तारकेश्वर धाम का निर्माण कैसे हुए।  गोबिंद कांडा ने उन्हें इस धार्मिक स्थल पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुटिया के सत्संग भवन में कथा प्रवचन होते रहते हैं। इस स्थल पर देश प्रख्यात संत और महात्मा और कथा वाचक प्रवचन कर चुके है साथ ही विश्व प्रसिद्ध  भजन गायक यहां पर प्रस्तुति दे चुके है।  रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव बाद में सपरिवार एम.डी.एल.आर कार्यालय में पहुंचे जहां पर गोबिंद कांडा ने उन्हें श्री बाबा तारा और कुटिया से संबधित धार्मिक पुस्तकें भेंट की। सिरसा में रेल सुविधा बढ़ाने पर चर्चा किया और कहा की सिरसा की वर्षो पुरानी मांग है उसका निवारण किया जाए ।  रेलवे के जयपुर जी.एम आनंद प्रकाश और बीकानेर मंडल डी.आर.एम राजीव श्रीवास्तव ने गोबिंद कांडा को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सब मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अजय गौतम टी.आई. हिसार, सुरेंदर कुमार सी.आई.एफ.एफ सिरसा, पूनम सेठी, जयनंदन सिंगला,  प्रदीप गुप्ता, इंद्रोष गुज्जर, दोलतराम सुखरालिया प्रतिनिधि पार्षद, गोपी सैनी प्रतिनिधि पार्षद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पंचकुला में अन्न उत्सव की हुई शुरुआत

पंचकूला जिले के सभी 127 राशन डिपो पर धूम धाम से हुई शुरुआत

प्रत्येक लाभार्थियों को पांच किलो अनाज का मुफ्त वितरण किया जा रहा है

पंचकुला 18 अगस्त:

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज पंचकूला ज़िला के सभी 127 राशन डिपो पर अन्न उत्सव की शुरुआत हुई। भाजपा ज़िलाध्यक्ष अध्यक्ष अजय शर्मा ने गाँव भैंसा टिब्बा स्थित राशन डिपो से पंचकुला  अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, पूर्व  प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला संयोजक सुरेंद्र मनचंदा, सह संयोजक चंदन कुमार, विधानसभा संयोजक बी एस सिसोदिया, पार्षद सुरेश वर्मा व रितु गोयल, जसवंत सिंह, जीवन बंसल, अनु ठाकुर व श्रीमती लक्ष्मी के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंचकुला ज़िला के 127 राशन डिपो पर अन्न उत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। प्रत्येक राशन डिपो पर आए लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज का मुफ्त वितरण किया गया। कोरोना महामारी से उत्पन्न गरीबों की दिक्कतों को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले वर्ष  देश के लगभग 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन वितरण करवाने का कार्य प्रारंभ किया था। इस वर्ष कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी दीपावली तक इस महायोजना को चालू रखने का निर्णय मोदी सरकार ने लिया है। जिसके तहत देश के प्रत्येक राशन डिपो पर अन्न उत्सव का आयोजन करके मुफ्त राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्न उत्सव कार्यक्रम हेतु प्रत्येक डिपो पर पांच कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया है ताकि लाभार्थियों को सुचारू ढंग से अनाज वितरित किया जा सके तथा इस महायोजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा सके।
कालका विधानसभा में अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
पंचकुला ज़िला की कालका विधानसभा में अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने पिंजौर के नानकपुरा गांव स्थित डिपो से किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडल अध्यक्ष भुवनजीत सिंह, कार्यक्रम के कालका विधानसभा संयोजक राम दयाल नेगी, मंडल संयोजक शिव कुमार शिवा, सहसंयोजक रामदत्त शर्मा, श्रीमती कर्मजीत कौर, सतनाम सती, प्रकाश चंद, जय सिंह, हंसराज मेहता व तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मां चंडी मंडल पंचकूला मेंअन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पंचकुला के मां चंडी मंडल में भी अन्न उत्सव की हुई शुरुआत हुई। अन्न उत्सव के तहत आज मां चंडी मंडल के गांव अभयपुर, चंडी मंदिर बीड घग्गर, खड़क मंगोली हरिपुर, रैली में प्रत्येक राशन वितरण केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर इस उत्सव को मनाया। 

कॉंग्रेस अफगानिस्तान पर भारतीय रुख पर संसद में चर्चा चाहती है, क्या वाकई

हाल ही में संसद का मानसून सत्र बीच ही में रोकना पड़ा, कारण साफ था विपक्ष। राज्यसभा में तो कॉंग्रेस की महिला सांसदों ने तो हद ही कर दी थी। इस बार फाइलें फाड़ फाड़ कर सभापति पर फेंकी गईं। राहुल सोनिया की कॉंग्रेस ने संसद में इतना हल्ला किया की एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं देने दिया गया। लेकिन वही प्रश्न पुन: सड़कों पर पूछे गए। आपण अराजकता को समाज के सामने इस तरह रखा गया मानो सरकार को कोई सरोकार ही नहीं। संसद न चलने देने वाले राहुल से जब वेंकइयानायडू के राज्यसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन भावक्ता पूर्ण भाषण के बारे में पूछा गया तो उन्होने उत्तर न दे कर पत्रकार को अप्रत्यक्ष रूप से बिका हुआ ही बता दिया। आज एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल की मानें तो वही राहुल गांधी अब फिर से संसद में प्रधानमंत्री द्वारा अफगानिस्तान पर भारत की स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

  • क्या कॉंग्रेस नीत विपक्ष संसद में पुन: कोई बवाल नहीं काटेगी ?
  • क्या सड़कों पर पुन: वही प्रश्न नहीं पूछे जाएँगे जिनका उत्तर संसद में चुनी हुई सरकार को नहीं देने दिया जाएगा?

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत विदेश नीति के चलते वैश्विक स्तर पर देश की छवि धूमिल हो रही है। अफगानिस्तान पर तालिबान की घटना के बाद वहां पर लाखों भारतीय फंसे हुए हैं। लेकिन भाजपा सरकार उनको लेकर ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले में केंद्र सरकार को पहले ही अवगत करा चुके थे। यहां तक की संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पूर्व गत 14 जुलाई को रक्षा मामलों की संसदीय समिति में उन्होंने मांग की थी कि संसद में अफगानिस्तान के कई इलाकों में तालिबान के कब्जे मामले पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन भाजपा ने उनकी बात न मानकर इस विषय पर चर्चा करना भी उचित नहीं समझा, जिसका खामियाजा आज देश के असख्ंय लोग उठा रहे हैं।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि राहुल गांधी देश हित में आम जनता के लिए जब भी भारतीय जनता पार्टी को आगाह करते हैं, उस समय उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता है और फिर देश को उसके परिणाम भुगतने पड़ते है। उन्होंने कहा कि आज कितने ही भारतीय नागरिक व राजदूत देश छोडऩे के लिए आमादा है, लेकिन मोदी सरकार ने समय रहते उनके आने का कोई इंतजाम ना किया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस तरह की गलत नीतियों की वजह से हिंदुस्तान के मित्र देशों की संख्या घटती जा रही है तथा दुश्मन देशों की संख्या बढ़ती जा रही है और पड़ोसी देशों से हमारे संबंध खराब होते जा रहे हैं। भाजपा की ऐसी अनुभवहीन नीतियों के कारण पूरा देश आज बारूद के ढेर पर खड़ा है, जहां कभी भी चिंगारी लग सकती है, जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समय समय पर पहले भी देशहित के मामलों में अपनी आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते उनकी बात को अनसुना कर देश को राजनीतिक, आर्थिक व सामयिक मामलों में पीछे धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपनी इन नीतियों को नहीं बदला तो आने वाले दिनों में पूरे देश को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।

भाजपा के सरकार ने देश के लोगों का जीना दुश्वार बना दिया है : चंद्रमोहन

पंचकूला 18 अगस्त:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने देश के लोगों का जीना दुश्वार बना दिया है। देश के लोगों के साथ धोखा करके केन्द्र में  सरकार बनाई गई, जिसका खामियाजा आज देश के लोगों को पट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती हुई कीमतों के रूप में भुगतना पड़ रहा है‌।

           ‌                              उन्होंने कहा कि कल 17 अगस्त को गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी करके यह दिखला दिया है कि  भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में नियमों और कानूनों का कोई मतलब ही नहीं रह गया है ‌। पहले  हर महीने की पहली तारीख को गैस के दाम बढ़ाने का ड्रामा किया जाता था , अब उस नियम को धता बताकर 17 अगस्त को 25 रुपए प्रति गैस सिलेंडर बढ़ाए गए हैं, जबकि पिछले महीने 1 जुलाई को भी 25 रुपए प्रति गैस सिलेंडर बढ़ाए गए थे।                             ‌         श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि पिछले 47 दिन में गैस सिलेंडर के 50 रुपए बढाए गए हैं और पिछले एक साल में अब तक 165 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस सरकार ने गृहनियों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है ‌। इसके साथ ही पट्रोल और डीजल के दाम भी सुरसा की तरह निरन्तर बढ़ रहे हैं। यह देश के गरीब और मध्यम श्रेणी के लोगों का दुर्भाग्य है कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

               ‌                          श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता तथा असफलताओं का ठीकरा  गरीब लोगों पर ही  फोड़ा जा रहा है।  केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही रसोई गैस, पट्रोल और डीजल के दामों में निरन्तर अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल   भी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए की बढ़ोतरी होने से 14.2 किलो ग्राम सिलैंडर की कीमत बढ़कर 859 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर  हो गई है ‌। इससे गृहणियों के ‌सपनों को धराशाही हो गए हैं ‌‌।

      ‌                                श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि  आज मंहगाई का भूत आम आदमी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। जो रसोई गैस सिलेंडर कांग्रेस के शासनकाल में सन् 2014 में  430 रुपए में मिलता था आज उसकी कीमत बढ़कर 859 रुपए 50 पैसे प्रति रसोई गैस सिलेंडर तक पहुंच गई है। जबकि जनवरी 2021 में एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी‌। उन्होंने कहा कि  देश में कोरोना महामारी के बावजूद  अमीरों की संख्या में 5.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है , जबकि गरीब और गरीब हुआ है ‌।   

Musical Concert by Department of Music, PU

Chandigarh August 18, 2021

            The Department of Music, Panjab University, Chandigarh organised an online Musical Concert “Thumri Utsav” today. to celebrate “Azadi ka Amrit Mahotsav” on the occasion of 75th Anniversary of India’s Independence.

            Pandit Ganesh Parshad Mishra, son and disciple of Pandit Mahadev Prasad Mishra (Thumri Samrat) of Banaras Gharana, known for his Thumri style of singing enriched the event by his gracious presence in the Musical Concert.

            Professor Neelam Paul, Chairperson of the department convened the concert with Dr. Rai Bahadur Singh, Assistant Professor, Guest Faculty who coordinated the Musical Concert through virtual mode successfully.  Many students participated in the concert very enthusiastically.  

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਮੋਬਾਈਲ ਮਾਰਕੀਟ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ

50 ਖੂਨਦਾਨ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀਆਂ ਜ਼ਿੰਦਗੀਆਂ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ 18 ਅਗਸਤ 2021:

ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਖੂਨ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ, ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਇੰਡੀਅਨ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਸ਼ਾਖਾ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੋਬਾਈਲ ਮਾਰਕੀਟ ਸੈਕਟਰ 22 ਬੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਖੂਨਦਾਨ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ। ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਭਾਸ਼ ਨਾਰੰਗ, ਪ੍ਰਧਾਨ ਟਰੇਡਰਜ਼ ਵੈਲਫੇਅਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਸੈਕਟਰ 22 ਬੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਨੇ ਵੀ ਇਸ ਕੈਂਪ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਣਾਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸਵੱਛਤਾ ਦਾ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਧਿਆਨ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ। 50 ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੇ ਦੂਜਿਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਖੂਨਦਾਨ ਕੀਤਾ।

ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਫਾਉਂਡੇਸ਼ਨ ਦੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਸਾਧਵੀ ਨੀਲਿਮਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਰੋਟਰੀ ਐਂਡ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਸੋਸਾਇਟੀ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਸੈਕਟਰ 37 ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਡਾ: ਮਨੀਸ਼ ਰਾਏ ਦੀ ਨਿਗਰਾਨੀ ਹੇਠ ਖੂਨ ਇਕੱਤਰ ਕੀਤਾ। ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸਾਰੇ ਖੂਨਦਾਨੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ੰਸਾ ਪੱਤਰ, ਮਾਸਕ, ਸਾਬਣ, ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਅਤੇ ਤੋਹਫ਼ੇ ਦੇ ਕੇ ਉਤਸ਼ਾਹਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਾਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰੀ, ਸਾਧਵੀ ਪ੍ਰੀਤੀ ਵਿਸ਼ਵਾਸ, ਵਰਿੰਦਰ ਗਾਂਧੀ, ਵਿਕਾਸ ਕਾਲੀਆ, ਸ਼ਤਰੂਘਨ ਕੁਮਾਰ, ਨੀਰਜ ਯਾਦਵ, ਵਿਸ਼ਾਲ ਕੁੰਵਰ ਬਲੱਡ ਬੈਂਕ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਅਤੇ ਹੋਰ ਪਤਵੰਤੇ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 18 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18.08.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rohit @ Bihari R/o # 952/A, Small flats, Dhanas, Chandigarh (Age-23 years) and recovered 304 gram ganja near Community center, EWS colony, Dhanas, Chandigarh on 17.08.2021. A case FIR No. 83, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-41, Chandigarh reported that one unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s gold chain near Krishna market, Sector-41, Chandigarh on 17.08.2021. A case FIR No. 212, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parmod Kumar R/o # 404, Sector-56, Chandigarh reported that unknown persons on a Motor cycle snatched away complainant’s mobile phone near park, Sector-56 Chandigarh on 16.08.2021. A case FIR No. 211, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for Snatching

Pavan Jogi R/o # Village- Naya-gaon, Post Office- Thak khera, Distt- Shiv puri (MP) reported that 2 unknown persons snatched away complainant’s mobile phone near sector-32/33 dividing road, Sector-32 side, Chandigarh on 13-08-2021.  A case FIR No. 128, U/S 379A, 34 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later persons namely Mohamad sanjay @ Jaggu R/o # 641, Village Burail (Age 20 Years) and Vishal @ Vishu R/o # 497, Vill- burial, Chandigarh (age 21 years) have been arrested. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Shiv Bhagwan R/o # 695/1, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor Motor Cycle No. CH-04C-2503 from near his house on the night intervening 17/18-08-2021. A case FIR No. 99, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parampreet Singh Sahni R/o # 195, sector-18A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Shine M/Cycle No. RJ-31SA-5882 from in front of his residance on night intervening 08/09-08-2021. A case FIR No. 48, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Mandeep Kumar R/o # 8, Samadhi gate mani majra, Chandigarh while he was gambling near bus stand mani majra, Chandigarh on 16.08.2021. Total cash Rs. 8220/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 142, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 98, U/S 177, 195, 420, 467, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against a girl and her mother both resident of Chandigarh, for giving false evidence in case FIR No.90 U/s 376, 506, , 376(2)(N), 376 (3) IPC and 6 POSCO Act registered at PS-Maulijagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 18 अगस्त

Aries

18 अगस्त, 2021:  आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

18 अगस्त, 2021:  ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

18 अगस्त, 2021:   हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

18 अगस्त, 2021:  आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

18 अगस्त, 2021:   प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

18 अगस्त, 2021:   स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

18 अगस्त, 2021:  प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

18 अगस्त, 2021:   शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

18 अगस्त, 2021:   आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

18 अगस्त, 2021:  आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

18 अगस्त, 2021:  आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

18 अगस्त, 2021:   आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang1

पंचांग, 18 अगस्त 2021

पवित्रा एकादशी 18 अगस्त दिन बुधवार को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने वाले के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. पवित्रा एकादशी का महत्व: माना जाता है दान-पुण्य करने से और कठोर तपस्या करने से जो फल मिलता है, उतना फल पवित्रा एकादशी का व्रत करने से मिलता है.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 01.06 तक है। 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मूल रात्रि 12.07तक हैं, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 09.09 तक, 

करणःवणिज, 

सूर्य राशिः सिंह,  चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.56,  सूर्यास्तः06.54 बजे।

नोटः आज पवित्रा एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुध