अतिथि अध्यापकों की मांग नहीं मानी तो मजबूरन अतिथि अध्यापकों को कड़ा फैसला लेना पड़ेगा – अतिथि अध्यापक

गेस्ट टीचर ने बिजली मंत्री मुर्दाबाद व खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए

सतीश बंसल,  सिरसा :

आज  जिला सिरसा के अतिथि अध्यापकों की एक आवश्यक मीटिंग शहर के टाउन पार्क में हुई । खून से लिखकर महीला शिक्षको ने विधायकों को ज्ञापन दिए ।आज कालानवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने खुद टॉक पार्क में आकर गेस्ट टीचर का ज्ञापन लिया, डबवाली के विधायक अमित सिहाग को ज्ञापन दिया, बिजली मंत्री रणजीत सिंह के निवास पर जब ज्ञापन देने गए, तो वहां गेस्ट टीचर का कोई ज्ञापन लेने नही, बदसलूकी की गई, गेस्ट टीचर ने बिजली मंत्री मुर्दाबाद व खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए, तब गेस्ट टीचर का बिजली मंत्री के पी ए ने ज्ञापन लेने आए, उसके बाद गेस्ट टीचर ने सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा को ज्ञापन दिया। जिला प्रधान सुभाष खटाना ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री आवास पर होने वाली महा आक्रोश रैली के लिए सभी साथियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया । हिसार मंडल प्रधान हरदीप गिल ने वर्तमान में अतिथि अध्यापकों के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्या ट्रांसफर ड्राइव में अतिथि अध्यापकों के पद को रिक्त मानने पर सरकार के  व्यवहार की आलोचना की गई ।16 वर्ष की सेवाओं के बाद भी अतिथि शिक्षकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है । सरकार की दमनकारी नीति के विरुद्ध साथियों से आवाहन किया  गया की हरियाणा सरकार ने जो अतिथि शिक्षक सेवा सुरक्षा अधिनियम 2019 पारित किया था उस गेस्ट टीचर एक्ट की स्कूल मुखिया ही धज्जियां रहे हैं । आज कोविड काल के इस संकट की घड़ी में शिक्षक क्रोना जोधा के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे हैं । हमारे लगभग 570 गेस्ट साथी करोना व अन्य बीमारियों से गुजर चुके हैं । लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है । इसी कड़ी में आज 17/08/21 को पूरे हरियाणा में विधायक मंत्रियों को मुख्यमंत्री के नाम महिलाओं द्धारा खून से लिखे ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि सरकार अपने चुनावी वायदे के अनुसार अतिथि अध्यापकों को नियमित करें व अतिथि अध्यापकों के पदों को खाली मानने के  तानाशाही फरमान को वापस ले । अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह ही ट्रांसफर ड्राईव में शामिल किया जाए । यदि सरकार ने 5 सितंबर 2021 तक अतिथि अध्यापकों की मांग नहीं मानी तो मजबूरन अतिथि अध्यापकों को कड़ा फैसला लेना पड़ेगा । अगर इस आंदोलन में कोई अनहोनी होती है तो इस इस अनहोनी की जिम्मेदार पूरी खट्टर सरकार होगी । इस अवसर पर राधा कृष्ण, देवेंद्र सिंह, हरदीप गिल, सुभाष खटाना, गुरप्रीत, यशपाल, सुनिता, वंदना, सीमा गिल, सुनील, राजपाल, रमेश गिरी, हंस राज, कमलेश, बलवंत, रमन गेस्ट टीचर उपस्थित रहे ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम का किया सम्मान

– स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘न्याय सबके लिएÓ मोटो का प्रदर्शन करते हुए जीता था तृतीय पुरस्कार
सतीश बंसल,  सिरसा 17 अगस्त।
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाइड टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही थी। गल्र्स गाइड की टीम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोटो ‘न्याय सबके लिएÓ का प्रदर्शन किया गया था, जिसके मद्देनजर मंगलवार को जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूनम, परेड ऑफिसर सुखदेव सिंह मौजूद थे।
सीजेएम अनुराधा ने बताया कि परेड में शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की 30 लड़कियों ने भाग लिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा के मोटो ‘न्याय सबके लिएÓ प्रर्दशित किया। उन्होंने बताया कि 10 टीमों में शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी टीम सदस्यों के बेहतरीन प्रदर्शन व सम्मान मिलने पर प्रशंसा की।

मुसलमानों पर जहां शक हो वहां देश के लिए हानि है – शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने स्वतंत्रा दिवस परजसंवतनगर  जिला कोआपरेटिव बैंक में तिरंगा फहराया। उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधाते हुए कहा कि जब से यह पार्टी सत्तर पार्टी आई है, तब से जनता परेशान है। लगातार हमंगाई बढ़ रही है और पेट्रोल, डीजल और बिजली के दाम बढ़ते जा रहे है, सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि इन पांच सालों में किसको फायदा हुआ, केवल दो ही पूंजीपतियों को बहुता फायदा हुआ अब बहुत से लोगों को भिखारी बनाया गया है जबकि रोजगार देना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया पिछले 5 साल में भाजपा ने प्रदेश को सबसे पीछे 25वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया और बिहार का इसके बाद नम्बर आता है। 

लखनऊ(ब्यूरो):

75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शनी मैदान स्थित शहीद स्मारक पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने कहा कि आज हम सबने संकल्प लिया है, जो शहीदों के अरमान थे उन सबके सपनों को पूरा करना है। कार्यक्रम में सुनील यादव, सत्यभान यादव, सुशांत वर्मा, केके यादव, बृजेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, इदरीश अंसारी, अनवार हुसैन, पं.रतन चौधरी, देवेश पचौरी, रामनाथ यादव आदि रहे।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर जहां शक हो वहां देश के लिए हानि है. आजादी की लड़ाई हो या कोई और अन्य परिस्थितियां मुसलमान हमेशा देशभक्त रहा है उनकी देशभक्ति पर शंका नहीं करनी चाहिए. यह उनका सुझाव है. अलीगढ़ शहरों के नाम बदलने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है जो भी निर्णय लिए गए हैं ना वह देश हित में है ना जनता के हित में है. इसीलिए हर तरह से प्रदेश और देश काफी पिछड़ चुका है. क्योंकि देश और प्रदेश की सरकार असफल है. इस दौरान संडीला बॉर्डर से लेकर हरदोई तक उनका कई जगह भव्य स्वागत हुआ.

जसवंतनगर। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को लोहिया संदेश यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है। कहीं कोई विकास नजर नहीं आ रहा है न तो नौकरियां मिलीं और ना ही रोजगार दिया गया। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। पुलिस नाजायज वसूली कर रही है। लुधपुरा मोहल्ले से शुरू हुई लोहिया संदेश यात्रा में शामिल कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से गांव गांव जाकर जन समस्याएं नोट करेंगे। इस दौरान प्रो.बृजेश यादव, महावीर सिंह यादव, अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र सिंह यादव, खन्ना यादव आदि रहे।

हरियाणा परिमण्डल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमति रंजू प्रसाद ने फिलैटली को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘फुलकारी‘‘ व ‘‘बासमती चावल‘‘ पर आधारित दो विशेष आवरण का किया विमोचन

  • सैक्टर 8 उप डाकघर के प्रांगण में आयोजित अमृत महोत्सव के दौरान किया विमोचन
  • श्रीमती रंजू प्रसाद ने सराहनीय कार्य करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
  • स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिलैटली डाक टिकटों व विशेष आवरण की प्रदर्शनी लगाई गयी

पंचकूला, 17 अगस्त:

हरियाणा परिमण्डल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमति रंजू प्रसाद ने पंचकूला के सेक्टर 8 स्थित उप डाकघर में फिलैटली को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘फुलकारी‘‘ व ‘‘बासमती चावल‘‘ पर आधारित दो विशेष आवरण का विमोचन किया।
भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसी के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा पंचकुला के सैक्टर 8 उप डाकघर के प्रांगण में अमृत महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद ने सराहनीय कार्य करने वाले डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फिलैटली डाक टिकटों व विशेष आवरण की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
इस अवसर पर श्रीमती रंजू प्रसाद ने सैक्टर 8 पंचकुला के प्रांगण मे पौधारोपण भी किया गया। इसके उपरांत डाक कर्मचारियों द्वारा उप डाकघर सैक्टर 8 से पैदल मार्च निकाला गया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हरियाणा द्वारा मौके पर सभी उपस्थित जन समूह को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा स्वतंत्रता दिवस व अमृत महोत्सव के महत्व के बारे की जानकारी दी।
कार्यक्रम में निर्मल सिंह, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) अंबाला, प्रीत इंदर सिंह पड्डा, निदेशक डाक (डाक लेखा) अंबाला, मेघ राज मितल, प्रवर अधीक्षक डाकघर अंबाला मण्डल, हरियाणा परिमंडल अंबाला के अधिकारीगण, पचंकूला निवासी व अन्य डाक कर्मचारी उपस्थित थे।

Virtual Lecture at Department of Zoology

Chandigarh August 17, 2021

The Department of Zoology, Panjab University Chandigarh today hosted second Virtual Distinguished lectures under the aegis of Indian Sciences Congress Association and Zoological Society of India in collaboration with Chandigarh forum for sciences and technology communication.  The session was attended by more than 100 participants.

The session was chaired by Prof. R. C. Sobti former Vice-Chancellor, Panjab University Chandigarh, and Babasaheb Bhimrao Ambedkar Central University, Lucknow. Dr. Harpreet Kaur, Chairperson of Department of Zoology welcomed the distinguished guests and eminent speakers. The first distinguished lecture entitled “Introduction to proteomics and application of biomarker discovery” was delivered by Dr. A. K. Mohanty, Joint Director,
IVRI Campus Mukteswar.He discussed proteomics studies and the application of proteomics in various animal research. He stressed upon the differential protein expression and two major techniques to identify proteins i.e., MALDI TOF-TOF and LC-MS-MS. Further, he also highlighted the high throughput protein studies, mammalian epithelial cell and protein related to milk production and lactating protein.

The second lecture entitled “Cloning of India’s black gold, buffalo. Waiting at a lab to reach farmer farm” was delivered byDr. Naresh L. Selokar, ScientistAnimal Biotechnology Center, ICAR-NDRI Karnal. He discussed animal cloning, importance of buffalo in farms and artificial insemination. He showed a detail video presentation of various steps of cloning method. He emphasized on the breeding and restoring of dead valuable bulls and superior buffalo bull through genotyping. He provided an insight into the transgenic clone embryos and Crisper CAS9 gene editing in farm animals. He concluded that buffalo cloning is a valuable breeding tool to compliment the artificial insemination to improve India’s buffalo germplasm.

The session ended with vote of thanks form Dr. Archana Chauhan, coordinator of the event.

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 17 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 17.08.2021

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Basant Lal R/o # 2118/G, EWS Colony, Maloya, Chandigarh (age 40 years) and recovered 28 quarters of country liquor from his possession near EWS Colony, Maloya, Chandigarh on 16.08.2021. A case FIR No. 115, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of DBC, Sector 25, Chandigarh reported that unknown person stole away one bicycle, mixer, iron and some steel pots from her house on 16.08.2021. A case FIR No. 111, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Bachittar Singh R/o #5323 MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 1,70,000/- from his car No. CH-03L-6510 while parked near Krishana Book Store, Sector 19/C, Chandigarh on 14.08.2021. A case FIR No. 47, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Abhishek Jindal R/o # 26, 1st floor, Sector-16, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. HR-03S-3080 while parked near Bitta Petrol Pump, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 141, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting/Assault

A case FIR No. 62, U/S 147, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Prahlad Sharma R/o # 655, Super Co-operative Society, Sector-48/A, Chandigarh who alleged that Sukhpal Bhullar, Avtar Singh, Jagpreet Singh, Neeraj Gupta, Bablu, Harpreet Singh, Gandhi, Ranjeet Singh, Kailash all resident of Motor Market, Sector 48, Chandigarh for rioting, unlawful assembly, caused voluntarily hurt and Criminal Intimidation on the members of association of Markets Sector-48, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Webinar on Diaspora Engagement in Sustainable Development

Chandigarh August 17, 2021

            Panjab University Alumni Association in collaboration with Department of Sociology organized an International webinar on Diaspora Engagement in Sustainable Development.

            The key speakers Mr Suthan Kethees,  Management, consultant at Q_PERIOR AG, Deutschland, Germany, Ms Hamsha Padmanathan, Wild life biologist at Government of North West territories, Canada and Dr Prabhu Nadaraj, Faculty of Medicine, University of Jaffna, Sri Lanka, all co-founders of Comdu.it, a global network of diaspora volunteers committed to use diaspora technical skills and knowledge for sustainable development, emphasized on the need to empower local communities without creating dependency for community development based on mutual trust and knowledge economics. They highlighted the practical approach which they had followed in green innovation through organic farming, waste management and generation of renewable energy in different regions of Sri Lanka.  They also mentioned about food innovation i.e. food produced through ecologically sound and sustainable methods which are based on local food system. They focused on having capacity building programmes which follow the principles of health, ecology ,fairness and care for growth of environmental sustainability across nations.

Prof. V R Sinha, Dean University Instructions,  gave the presidential remarks in which he clearly defined through wonderful illustrations the change in the attitude of people regarding safeguarding the environment during the tough pandemic times.

Earlier, Prof. Anupama Sharma, Dean, Alumni Association, PU in her welcome address highlighted the role of diaspora in bringing a positive change for the environment  and how diaspora involvement can produce effective results in creating awareness regarding conserving and preserving the environment.

Prof Rani Mehta, Chairperson, Department of Sociology, earlier introduced the theme of the webinar by focusing on the significance of sustainable development especially for developing nations which are worst affected due to unlimited economic growth and lack of sufficient knowledge about clean technology to take care of their environmental hazards such as global warming, desertification, deforestation, species extinction etc. Thus, sustainable development  efforts are essential and need to be dynamic as well as should involve a basic change in the way we think, produce, consume and the way in which we behave towards each other.

The Vote of Thanks was given by Professor Anupama Sharma and the webinar was well attended by scholars from the region and outside it. 

‘नेटा डिसूजा’ बनी कॉंग्रेस महिला इकाई की कार्यवाहक अध्यक्ष

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

कांग्रेस ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद मंगलवार को नेटा डिसूजा को अपनी महिला इकाई का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेटा डिसूजा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। वह स्थायी अध्यक्ष नियुक्त होने तक इस जिम्मेदारी को निभाएंगी।