Police Files, Chandigarh – 13 August

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 13.08.2021

Three arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ranjit Singh R/o Village-Sarkaghat, P.O. Baroti, Distt. Mandi, HP (age-25 years), Vinay Dhiman R/o # 177, Krishan Colony, Harkukar, Ghumarwin, Distt Bilaspur, HP (age-29 years) and Yogesh Kumar R/o # 143, Village-Diara Sector, Distt. Bilaspur, HP (age-27 years) all occupant of Alto Taxi car No. HP01M2678 and recovered 25.50 gm heroin from their possession at the backside of Gurunanak Public School near T-point, Sector-36D, Chandigarh on 11.08.2021. A case FIR No. 147, U/S 21 & 29 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One apprehended for Robbery

A case FIR No. 93, U/S 379-B, 394, 397, 34 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Jagannath R/o # 2564, Mauli Jagran Complex, Chandigarh who reported that two unknown persons dragged him and attacked on him with knife near Railway boundary near Shani Mandir, Mauli Complex, Chandigarh on 11.08.2021. They robbed away mobile phone and purse containing cash Rs. 250, Aadhar card, Pan Card, I-Card from complainant on knife point. Later one juvenile boy (age 16 years) apprehended in this case and sent to juvenile Home, Sector 25, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to commit culpable homicide

A case FIR No. 108, U/S 308, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Hallo Majra, Chandigarh who alleged that Kala and Gulli both R/o Hallo Majra, Chandigarh beaten/attacked complainant’s brother Vipin near Dispensary, Ram Darbar, Chandigarh on 12.08.2021. He got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Alleged persons namely Shish Pal @ Kala R/o # 774, Village Hallo Majra, Chandigarh (age-28 years) has been arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that her son aged about 14 years has been missing from residence since 12.08.2021. A case FIR No. 139, U/S 363 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Cheat

A case FIR No. 109, U/S 420, 511 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Sh. Davinder Singh Saini, Group Captain, Station Security Officer against Pardeep R/o VPO-Dhakal, PS-Uchana, Distt. Jind (HR) who was caught while cheating with unfair means at examination conducted for various post of Group-C (multitasking staff) category at Examination Center 3BRD, Air Force Station Chandigarh on 11.08.2021. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          Abhimanyu Jhingan R/o # 3082, 1st floor, Sector-44/D, Chandigarh alleged that Amit and Ankit both R/o # 3081/1, Sector-44/D, Chandigarh beaten/assaulted complainant and his wife at Park, Sector-44/D, Chandigarh on 06-08-2021. Complainant and his wife both got injured and admitted to GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 126, U/S 323, 325, 506, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 146, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Arshdeep Singh R/o # 910, Govind Nagar, Nayagaon, Distt. Mohali (PB) who alleged that unknown driver of Skoda car No. CH-01AD-9503 hit to M/Cycle No. PB32M2561 driven by Lalit Rana R/o # 2186, Sector 46, Chandigarh near Chowk, Sector-36/37/41/42, Chandigarh on 11.08.2021. Motor Cycle driver got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Later, alleged Skoda car driver namely Parwinder Singh R/o # 2170, Sector-27, Chandigarh arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

दोस्त दोस्त न रहा

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने अपने एकाउंट पर लिखा, एक राहुल गांधी को हटाओगे हजारों राहुल गांधी खड़े होंगे। कांग्रेस रिसर्च सेल के अध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता आनंद माधव ने अपने ट्विटर एकाउंट का प्रोफाइल राहुल गांधी करते हुए लिखा, सच कहना अगर बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के मुख्य अकाउंट के साथ ही महाराष्ट्रा, मुंबई, गुजरात, राजस्थान और तमिलनाडु कांग्रेस के भी अकाउंट लाक कर दिए गए हैं। 

  • POCSO ऐक्‍ट के कथित उल्‍लंघन पर लॉक हुआ राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट
  • कांग्रेस के कई अन्‍य नेताओं के अकाउंट्स भी पर पाबंदियां लगीं, भड़की पार्टी
  • राहुल गांधी ने कहा, एक कंपनी हमारी राजनीति तय कर रही, अच्‍छा नहीं लगता
  • ट्विटर निष्‍पक्ष प्‍लेटफॉर्म नहीं, राजनीतिक पक्ष नहीं लेना चाहिए: राहुल गांधी

नयी दिल्ली (ब्यूरो) :

कल मानसून सत्र विपक्ष ए हंगामे के कारण बीच ही में बंद करना पड़ा। राहुल गांधी पत्रकार द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर भड़क गए और पत्रकारों/मिडया को सरकारी प्रवक्ता तक कह डाला। फिर उन्होने सत्ता पाक्स [पर अनर्गल आरोप लगाए। और आज वह अपने पुराने साथी टिवीटर पर भड़क रहे हैं। ट्वीटर ने POCSO ऐक्‍ट के कथित उल्‍लंघन पर राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किया है साथ ही लगभग 5000 कोंग्रेसियों के अकाउंट भी लोक किए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने और पार्टी के तमाम अकाउंट्स को लॉक करने को लेकर ट्विटर पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा कि एक कंपनी के तौर पर देश की राजनीति तय करने का काम ट्विटर कर रहा है। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है। यह सिर्फ मेरी ही आवाज को बंद करने की बात नहीं है बल्कि लाखों करोड़ों लोगों को चुप करने का मामला है। राहुल गांधी ने मेरे ट्विटर अकाउंट को बंद करके एक कंपनी ने राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दिया है। कारोबार करने वाली एक कंपनी राजनीति को तय कर रही है।

एक टिवीटर यूसर ने चुटकी लेते हुए कहा

कांग्रेस लीडर ने कहा कि एक राजनेता के तौर पर मैं इस तरह की चीजें पसंद नहीं करता हूं। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। यह राहुल गांधी पर ही अटैक नहीं है। यह सिर्फ राहुल गांधी को चुप कराने की बात नहीं है। मेरे 19 से 20 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे और आप उन्हें अपनी राय व्यक्त करने से रोक रहे हैं। आप यह क्या कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘इस हरकत से ट्विटर ने यह साबित किया है कि वह न्यूट्रल प्लेटफॉर्म नहीं है। निवेशकों के लिए यह खतरनाक चीज है क्योंकि राजनीतिक मुकाबले में किसी की साइड लेना ट्विटर के लिए गलत अंजाम वाला हो सकता है।’

कांग्रेस लीडर ने कहा कि हमारे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। हमें संसद में भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। मीडिया पर नियंत्रण है। मैं मानता हूं कि एक उम्मीद की किरण थी, जहां हम ट्वीट के जरिए अपनी बात रख सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं है। इससे पता चलता है कि ट्विटर न्यूट्रल प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि ऑब्जेक्टिव है, जिसका कुछ लोग अपने तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पक्षपाती प्लेटफॉर्म है और यह वही सुनता है, जो मौजूदा सरकार कहती है। यही नहीं राहुल गांधी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें सवाल पूछना चाहिए कि क्या हम कंपनियों को अपनी राजनीति तय करने का अधिकार दे सकते हैं क्योंकि सरकार उसके साथ है? क्या हम अपनी राजनीति को खुद डिफाइन करना चाहते हैं या फिर कंपनियां ऐसा करना चाहती हैं।

ट्विटर ने कहा, हम अब भी अपनी राय पर कायम, कोई पक्षपात नहीं

राहुल गांधी के बयान पर अब ट्विटर की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया कंपनी ने एक बार फिर से गुरुवार का ही अपना बयान दोहराते हुए कहा है कि उसने न्यायिक तौर पर बिना किसी पक्षपात के अपनी कार्रवाई की है। ट्विटर का कहना है कि उसने उस तस्वीर को लेकर एक्शन लिया है, जिसे राहुल गांधी समेत सैकड़ों अकाउंट्स से शेयर किया गया था। यह तस्वीर हमारे नियमों और भारत सरकार के कानूनों का उल्लंघन करती है। ट्विटर का कहना है कि इस तरह की निजी जानकारियां अन्य चीजों के मुकाबले ज्यादा रिस्की होती हैं। हमारा लक्ष्य किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी और सेफ्टी का ख्याल रखना है।

राहुल गांधी के बाद तमाम कांग्रेसियों के अकाउंट भी हुए थे लॉक

बता दें कि बीते सप्ताह कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली नांगल गांव में रेप और मर्डर की शिकार हुए एक दलित बच्ची के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर दी थी, जिसमें पीड़ित बच्ची के माता-पिता नजर आ रहे थे। उनकी ओर से शेयर इस तस्वीर को बच्ची की पहचान उजागर करने वाला माना गया था, जो पॉक्सो कानून के मुताबिक गलत है। इस पर ट्विटर ने एक्शन लिया था, लेकिन राहुल गांधी का खाता ब्लॉक किए जाने के बाद तमाम कांग्रेसियों ने वही तस्वीर शेयर की थी और ट्विटर ने उनके अकाउंट्स को भी लॉक कर दिया था।

हाथ का साथ छोड़ छबड़ा ने थामी झाड़ू

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

चंडीगढ़ के राजनैतिकगलियारों से प्राप्त समाचार के अनुसार चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुह प्रदीप छाबड़ा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।

जब से प्रदीप छबड़ा ने कॉंग्रेस से इस्तीफा दिया है तभी से अटकलें लगाई जा रहीं टीएचएन की प्रदीप छबड़ा किसी दूसरी पार्टी मेन शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज उन्होने अटकलों को विराम लगाते हुए आआपा का झाड़ू थाम लिया है।

छबड़ा ने दिल्ली में आआपा के आलाकमान अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।

Panchang

पंचांग, 13 अगस्त 2021

नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा चल पड़ी है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान कल्कि कलयुग में फैले द्वेष का पूर्ण विनाश करके धर्म का निर्माण करने के लिए जन्म लेंगे। सावन के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान कल्कि की जयंती मनाई जाती है। यह आज 13 अगस्त दिन शुक्रवार को है। भगवान विष्णु का यह पहला अवतार है, जिसकी जयंती जन्म से पहले मनाई जाती रही है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोहपर 01.43 तक है। 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः हस्त प्रातः 08.00 तक हैं, 

योगः साध्य दोपहर काल 01.46 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 

सूर्योदयः05.53, सूर्यास्तः06.58 बजे।

नोटः आज नाग पंचमी व्रत व भगवान कल्कि जयंती है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

कल्कि जयंती

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को बड़ी धूमधाम से कल्कि जयंती मनाई जाती है। भगवान विष्णु के दस अवतार माने गए हैं जिसमे से नौ अवतार अवतरित हो चुके हैं और ये अवतार त्रेतायुग, सतयुग और द्वापर युग में हुए थे और दसवां अवतार कलयुग में प्रकट होगा। भगवान विष्णु के इस दसवे अवतार को कल्कि नाम दिया गया हैऔर माना जाता है यह अवतार भगवान विष्णु का आखिरी अवतार होगा। यह अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा। कल्कि का यह अवतार जब कलयुग अपनी पूरी चरम सीमा पर होगा तब होगा और यह वक्त सतयुग और कलियुग के संधि का समय होगा, तब श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के संभल नामक स्थान पर विष्णुयशा नाम के एक ब्राह्राण परिवार मे जन्म लेकर इस दुनिया में आएंगे और वह देवदत्त नाम के सफेद घोड़े पर सवार होकरअपनी तलवार से दुष्टों पापियों का  संहार करेंगे फिर से धर्म की रक्षा करेंगे तभी सतयुग का प्रारम्भ होगा.कल्कि भगवान शिव के भक्त होंगे और इनके गुरु भगवान परशुराम जी होंगे।

dहरम/संस्कृति डेस्क, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, चंडीगढ़ :

पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान कल्कि का अवतरण कलियुग के अन्तिम समय में होगाअभी कलियुग का प्रथम चरण ही चल रहा है,भगवान कल्कि के अवतार लेते ही सतयुग का आरम्भ होगा। भगवान कृष्ण के प्रस्थान से कलियुग की शुरुआत हुई थी। नन्द वंश के राज से कलियुग में वृद्धि हुई, वहीं भगवान कल्कि के अवतार से कलियुग का अन्त होगा.कलियुग की अवधि 4,32,000 वर्ष बताई गई हैऔर वर्तमान में कलियुग के 5,119 साल पूरे हो चुके है इसलिए अभी इस अवतार के होने में काफी समय है।

इस घटना का जिक्र श्रीमद्गागवत महापुराण के 12वें स्कंद के 24वें श्लोक में है, जिसके अनुसार गुरु, सूर्य और चन्द्रमा जब एक साथ पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो भगवान विष्णु अवतार कल्कि का जन्म होगा।

सम्भलग्राममुख्यस्य ब्राह्मणस्य महात्मनः।
भवने विष्णुयशसः कल्किः प्रादुर्भविष्यति।।

1. कलियुग में भगवान विष्णु कल्कि के रूप में जन्म लेंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान कल्कि कलियुग में फैले द्वेष का विनाश करके धर्म की स्थापना के लिए ही कल्कि अवतार लेंगे।

2. कल्कि अवतार कलियुग व सतयुग के संधिकाल में होगा। यह अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा।

3. पुराणों के अनुसार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के शंभल नामक स्थान पर विष्णुयशा नामक तपस्वी ब्राह्मण के घर भगवान कल्कि पुत्र रूप में जन्म लेंगे।

4. कल्कि देवदत्त नामक घोड़े पर सवार होकर संसार से पापियों का विनाश करेंगे और धर्म की पुन:स्थापना करेंगे और पृथ्वी का उद्धार करेंगे। ऐसा माना जाता है कि कलियुग के अंतिम चरण में इनका जन्म होगा।

5. डूंगरपुर (राजस्थान) जिले के साबला गांव में एक हरि मंदिर है, जहां विष्णु के भावी अवतार कल्कि की मूर्तियां स्थापित हैं और रोजाना उनकी पूजा-अर्चना भी होती है।

6. कल्कि जयंती के दिन प्रातःकाल स्‍नानादि कार्यों से निवृत्त होकर व्रत का संकल्‍प लेने के पश्चात पूजा स्थान को साफ-स्वच्छ करके गंगा जल से भगवान कल्कि की प्रतिमूर्ति का अभिषेक करके एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्‍थापित करें।

7. दीप, धूप, पुष्‍प, अगरबत्‍ती और नैवेद्य आदि की मदद से पूजा करें। पूजा के उपरांत भगवान कल्कि को याद करते हुए संसार के सभी दुखों के विनाश की कामना करके सबसे अंत में प्रसाद वितरित करें।

8. उनका मंत्र- ‘जय कल्कि जय जगत्पते पद्मापति जय रमापते’ और उनका बीजमंत्र ‘जय श्री कल्कि जय माता की’ एक-एक माला का जाप यदि प्रतिदिन किया जाए तो आप स्वत: महसूस करेंगे कि वे आपके मानस में प्रकट होकर आपको परेशानियों से निकालने का रास्ता बता रहे हैं और आपके परिवार की रक्षा कर रहे हैं।
9. शास्त्रों के अनुसार जब धर्म के प्रति आस्था, सत्य, दया, क्षमा आदि का अभाव होगा और प्रकृति असंतुलित होगी, अतिवृष्टि से हानि, स्त्रियों में शालीनता ये सब परिस्थितियां बढ़ जाएंगी तब भगवान कल्कि के प्रकट होने का समय नजदीक रहेगा।

10. कल्कि जयंती पूजन के मुहूर्त- शुक्ल षष्ठी तिथि का प्रारंभ शुक्रवार को दोपहर 01.42 मिनट से शुरू होकर 14 अगस्त 2021, शनिवार, सुबह 11.50 मिनट पर षष्ठी तिथि का समापन होगा। इस वर्ष कल्कि जयंती शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 की शाम 04.24 मिनट से शाम 07.02 मिनट तक पूजन मुहूर्त शुभ रहेगा।