प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के निमित्त 18/19 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज भाजपा कार्यालय पंचकुला में सम्पन्न हुई। इस योजना के ज़िला संयोजक सुरेंद्र मनचंदा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सह संयोजक चंदन कुमार, पंचकूला विधानसभा संयोजक बी एस सिसोदिया, कालका विधानसभा संयोजक रामदयाल नेगी, मंडलों के संयोजक व सह संयोजक, मंडल अध्यक्षों के साथ मोर्चा-प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के जिला सह-संयोजक चंदन कुमार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 18/19 अगस्त मनाए जाने वाले अन्न उत्सव का लाभ ज़िले के प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। अन्न उत्सव के तहत अन्न का वितरण प्रत्येक लाभार्थी तक ही पहुंचे उसके लिए प्रत्येक वितरण डिपो पर पाँच-पाँच कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। मंडल संयोजकों ने अपने-अपने मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक डिपो पर पांच कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर जिला संयोजक को सौंप दी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/d3ff5572-633c-4d6a-b709-46c25ded73c6.jpg5191152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 13:53:552021-08-10 13:54:3818/19 अगस्त को अन्न उत्सव का लाभ सिर्फ लाभार्थी को मिले इस लिए भाजपा ने लगाई हर डिपो पर अपने पाँच पाँच कार्यकर्ता की ड्यूटी
जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में सत्ता में आई है दलितों और अन्य हाशिए पर धकेले गए समुदायों के खिलाफ अत्याचार और हिंसा के मामलों की कुल संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों ने 2019 में दलितों के खिलाफ अत्याचारों की कुल संख्या 45,935 थी जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश के 11,829 मामले हैं – यह उत्तर प्रदेश में घटित घटनाये पूरे भारत में दलितों के खिलाफ कुल जाति अत्याचारों का 25.8% हिस्सा है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत दर्ज अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में 2009 और 2018 के बीच में 281.75% की वृद्धि हुई है। यह तथ्य केवल दर्ज़ किए गए मामलों का है। अमूमन ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने के लिए पुलिस की अनिच्छा, सरकार से समर्थन की कमी और पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के जीवन पर अपराधियों द्वारा धमकी दिए जाने के कारण जाति आधारित अत्याचार के दोगुने से अधिक मामले हर साल दर्ज ही नहीं होते हैं। दलित पीड़ितों और उनके परिवारजनों को इन कारणों से न्याय नहीं मिलता। आंध्र प्रदेश में 8 दलित युवकों का सुंदुरु हत्याकांड एक महत्वपूर्ण मामला है और 30 साल बाद भी अब तक किसी दोषी को सजा नहीं हुई।
देश भर में दलितों के लिए जाति आधारित हिंसा एक रोजमर्रा की वास्तविकता बन गई है, खासकर नरेंद्र मोदी की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान दलित महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध बहुत ज़्यादा बढ़ गए है। हम यह बताना चाहते हैं कि हाथरस और हाल ही में दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावनी क्षेत्र में हुए अत्याचार के मामले में, जहां युवा दलित लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया, उनकी हत्या की गई और उनका जबरन दाह संस्कार कर दिया गया, यहाँ न्याय को रोका जा रहा है। यह इस लिए हो रहा है क्योंकि सभी लोकतांत्रिक संस्थानों का महत्व ख़तम होता जा रहा है। प्रधानमंत्री का कहना है कि फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना की जाएगी ताकि ऐसे मामलों में न्याय में देरी न हो लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ है। संसद में कोई बयान नहीं आया है। लेकिन वह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को मॉडल सरकार के तौर पर सर्टिफिकेट देते रहते हैं। दिल्ली में श्मशान घाट के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को नष्ट कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली थी लेकिन ऐसा करने के बजाय उन्होंने पीड़ित परिवार को परेशान किया। इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं क्योंकि दिल्ली की कानून-व्यवस्था उनके अधीन है। आरएसएस-बीजेपी और उसके अन्य संगठनों के हिंदू राष्ट्र का स्पष्ट उद्देश्य अनिवार्य रूप से पदानुक्रमित सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखना चाहता है। जाति आधारित हिंसा का उद्देश्य दलितों को अपमानित करना और एक असमान समाज की स्थापना करना है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम इन घटनाओं से पीड़ित और अपराधी की जाति को न छुपाये क्योंकि यह उस ऐतिहासिक उत्पीड़न को मिटा देगा जिसने दलित बालिकाओं को ऐसी स्थिति में रखा हुआ है जहा घर में पीने का पानी तक नहीं होता है। सफाई कर्मचारी की मौत भी बड़े पैमाने पर हुई है और हाथ से मैला ढोने की अमानवीय प्रथा अभी भी जारी है। केजरीवाल सरकार ने इस सामाजिक खतरे से आंखें मूंद ली हैं। अपने वादों से मुकर गई इस सरकार ने महिलाओं को क्या सुरक्षा दी है इसका अंदाजा हम लगा ही सकते हैं।
मोदी सरकार अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए वार्षिक बजट के आवंटन में कटौती कर रही है। छात्रवृत्ति को रोका/ जानबूझकर टाला जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप रोहित वेमुला जैसे अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच आत्महत्या और पढ़ाई छोड़ने की दर में वृद्धि हुई है। मोदी सरकार ने २७ जुलाई २०२१ को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना (NSIGSE) को बंद करके (जो यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य माध्यमिक विद्यालयों में अनुसूचित जाति की लड़कियों के नामांकन को बढ़ावा देना और ड्रॉपआउट रेट को कम करना था) यह दर्शा दिया है कि दलितों के कल्याण के बारे मोदी सरकार बिलकुल चिंतित नहीं हैं।
इन घटनाओ को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अनुसूचित जाति विभाग वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दलितों के खिलाफ बढ़ते जघन्य अत्याचारों के मुद्दे और की रक्षा के उपायों को लागू न करने पर एक विरोध सभा “हल्लाबोल” शुरू कर रही है। हम इन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे और सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगेंगे। “हल्लाबोल” विरोध सभा १२ अगस्त २०२१ को सुबह १०:०० बजे से दोपहर २:०० बजे तक दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा।
हमारा मानना है कि यह अन्याय के खिलाफ एकजुट लड़ाई है और इसमें समाज के सभी वर्गों का समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी भारतीयों की भावी पीढ़ियों के लिए समानता की दृष्टि स्थापित करने और पीड़ितों और उनके परिवारों को हर जगह समर्थन देने की दिशा में काम करना जारी रखेगी। इस विरोध में आपका समर्थन और भागीदारी भारत में समानता और सामाजिक न्याय के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/20200810_171605-300x166-1.jpg166300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 12:32:532021-08-10 12:33:22नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में दलितों पर जाति आधारित हिंसा एक रोजमर्रा की वास्तविकता बन गई है : अनुसूचित जाति विभाग, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
Sandeep Sharma R/o # 64, Sector-11, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away shuttering material approx. 92 Pipes & 12 channels from Govt. Contractor Store near CITCO Pump Sec-17, Chandigarh. Later, Gokul R/o # 621 Madrassi Colony Maloya, Chandigarh (age 25 years) and Lakhan Parsad R/o # 6181, Maloya Colony, Chandigarh (age 52 years) have been arrested in this case. A case FIR No. 124, U/S 380 added 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 107, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 12, Chandigarh who alleged that driver of Yamaha Motor Cycle No. CH-01BN-4724 namely Rajan R/o # 1037, Dasmesh Nagar, Naya Gaon, Distt- Mohali (PB) who hit their Splendor Motor Cycle No. CH-03V-6882 driven by complainant’s father namely Raju at road Khudda Lahora bridge to Dhanas Lake on 08.08.2021. Motor Cycle driver, pillion rider complainant & her mother all got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Later Raju (Age 45 years) expired during treatment. Alleged person was arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 140, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of HC Bhim Singh, PCR (Sugar-18) against unknown driver of vehicle who had hit to Ct. Ranbir Singh No. 1746/CP (posted in Police Lines) near Small Chowk, Sector 35/36, Chandigarh on 25.06.2021. He was admitted in GMCH-32, Chandigarh and later expired during treatment on 26.06.2021. Investigation of the case is in progress.
Theft
Nand Lal R/o # 200 DMC, Chandigarh reported that he is working at Shiva Industrial Security Agency Ltd. and deputed as gunman at cash Van of Bank of Baroda, Sector 17, Chandigarh. On 09.08.2021 unknown person stole away his licensed gun 0.12 bore (unloaded) from his Activa Scooter while parked at the parking of Sampark Center, Sector 23, Chandigarh. A case FIR No. 123, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 125, U/S 380 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Dushiant Sharma R/o # B-11-593, Street No. 07, KC Road, Barnala (PB) against unknown person who stole away valuable items from Safety Vault of Room No. 302, Taj Hotel, Sector 17, Chandigarh between 30.06.2021 to 01.07.2021. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Jitender Yadav R/o # 201/1, Palsora, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. PB-2021TR-7187A parked near Govt. Toilet, Sector-26, Chandigarh on 14.07.2021. A case FIR No. 158, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
Anurag Maurya R/o # 1104, Sector-31-B, Chandigarh reported that two unknown person’s occupant of motor cycle snatched away mobile phone from complainant near St. Annes School, Sector-32, Chandigarh on 09.08.2021. A case FIR No. 124, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault/Quarrel
Simranjit Singh R/o # 129/A, Ajad City, Ferozpur (PB) alleged that Aakash @ Ashu R/o # 6309, Sector 56 and Vikas Sharma @ Vicky R/o # 6309 Sec-56, Chandigarh attacked on complainant with sharp weapon at Joy food Shop, Market, Sector 40 on the night intervening 05/06-08-2021. A case FIR No. 205, U/S 323, 325 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Alleged person have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 11:01:552021-08-10 11:01:58Police Files, Chandigarh – 10 August
दिल्ली के नांगल गांव में रेप की शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर लगाने के मामले में भाजपा गुरुवार को जयपुर में राहुल गांधी परी के खिलाफ परिवार दिया था। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने अशोक नगर थाना क्षेत्र में यह परिवाद दिया। सूत्रों की मानें तो प्रदेश में गहलोत सरकार होने के कारण कोई सुनवाई नाहन ही। इसीलिए आज गोठवाल ने राहुल गांधी के खिलाफ अपराध अंतर्गत धारा 228 (ए) धारा 23 पोक्सो एक्ट अधिनियम , धारा 74 बाल संरक्षण अधिनियम , धारा 67 ए आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया I
सनद रहे पिछले दिनों दिल्ली कैंट में एक दलित नाबालिग 9 वर्षीय बालिका के साथ हुई बलात्कार की घटना को लेकर राहुल गांधी पीड़िता के परिवार से मिले। पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद दिनांक 4 अगस्त 2021 को राहुल गांधी ने अपने राजनैतिक फायदे के लिए बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने व पीड़िता की मां के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
परिवाद में गोठवाल ने विवाद में ट्विटर कंपनी को भी एक आरोपी बनाया है।
कानून कहता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की मीडिया में बलात्कार पीड़िता के संबंध में कोई भी ऐसी रिपोर्ट या टीका टिप्पणी नहीं कर सकता जिससे उसकी ख्याति का का हनन होता हो। इस परिवाद के अधिवक्ता दिनेश प्पठकऔर भारत शर्मा हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/dpjgbs.jpg6481152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 10:42:292021-08-10 10:43:15राहुल गांधी के खिलाफ धारा 228 (ए) धारा 23 पोक्सो एक्ट अधिनियम , धारा 74 बाल संरक्षण अधिनियम , धारा 67 ए आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
राजनीति जो न करवा दे वह कम है। राजनीति से दोगलापन कभी दूर हो पाएगा क्या? कभी CAB(Citizens Amendment Bill) को ‘Communal Atom Bomb’ बताने वाले कॉंग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल आज अफगानिस्तान में फंसे सिखों को न केवल सुरक्षित भारत लाना चाहते हाँ अपितु उनके नागरिक सम्मान के लिए भी चिंतित हैं। यह वही शेरगिल हैं जिनहोने CAA के खिलाफ राजनैतिक पूर्वाग्रहों से ग्रसित हो देश के सभी मीडिया चैनलों की बहस में आ कर बहुत ही आक्रामक ढंग से अपनी राजनैतिक विचारधारा का पक्ष रखते थे। उस समय इन्हें सीएए भाजपा का सांप्रदायिक हथियार दीख पड़ रहा था। सूत्रों की मानें तो 2019 के चुनावों से पहले सीएए को आआपा, कॉंग्रेस समेत विपक्ष ने एक राजनैतिक हथियार के रूप में प्रयोग कर शाहीन बाग ओर हिन्दू विरोधी दिल्ली दंगे करवाए। जिस समय सीएए पेश होना था तब शेरगिल और उनके साथी सीएए में मुसलमानों को शामिल न किए जाने पर भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाते थे। आज जब अफगानिस्तान में मुस्लिम आतंकवादी गुट तालिबन का हमला हुआ है तब से वहाँ का जन जीवन बहुत ही दयनीय अवस्था में पहुँच रहा है। वहाँ दूसरे धर्मों के लोगों की तो क्या ही कहें स्वयं मुसलिम समुदाय की स्थिति शोचनीय है। लेकिन आज शेरगिल पंजाब चुनावों के मद्देनजर सिखों के प्रत्यार्पण की ग़ार लगा रहे हैं अपरोक्ष रूप से उसी CAB के तहत जो कभी बक़ौल शेरगिल ए ‘Communal Atom Bomb’ था।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
कॉन्ग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने खुद को ‘सिख समुदाय का एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक’ बताते हुए अफगानिस्तान से 650 सिखों व 50 हिन्दुओं को सुरक्षित निकाले जाने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। ये अलग बात है कि वो अपनी पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर कभी ये नहीं कह पाएँ कि वो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करें।
CAA क्या है? इसके तहत दिसंबर 2014 से पहले भारत आए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के सिखों, हिन्दुओं, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। ये तीनों ही इस्लामी देश हैं, जो अल्पसंख्यकों के साथ क्रूरता के लिए कुख्यात हैं। पाकिस्तान में हिन्दू व सिख महिलाएँ सुरक्षित नहीं। बांग्लादेश में आए दिन मंदिर तोड़े जाते हैं। अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों को समूह में ही मार गिराया जाता रहा है।
ऐसे में जयवीर के भीतर का सिख तब नहीं जागा, जब भारत सरकार CAA लेकर आई थी। उनके अंदर का सिख तब क्या ‘गैर-जिम्मेदार’ हो गया था? अब खुद को भारतीय नागरिक बता कर केंद्रीय विदेश मंत्रालय से 650 सिखों के लिए स्पेशल वीजा की व्यवस्था की गुहार लगा रहे जयवीर शेरगिल की माँग एकदम उचित है, लेकिन वो और उनकी पार्टी ही इसके मार्ग में अक्सर रोड़े अटकाती रही है।
आइए, थोड़ा पीछे चलते हैं। 16 दिसंबर, 2019 को। शाहीन बाग़ के उपद्रवियों का उत्पात चरम पर था। देश भर में कई शाहीन बाग़ बना कर भड़काऊ भाषणबाजी हो रही थी। दिल्ली दंगों की स्क्रिप्ट रची ही जा रही थी। कॉन्ग्रेस माहौल का मजा लूट रही थी। उस दिन 10:03 में जयवीर शेरगिल का ट्वीट आता है – ‘CAB = Communal Atom Bomb’, जिसका अर्थ है – ‘नागरिकता संशोधन विधेयक = सांप्रदायिक परमाणु बम।’
बता दें कि CAA ही जब कानून न होकर बिल हुआ करता था तो इसे CAB कहते थे, क्योंकि तब ये संसद के दोनों सदनों में पास नहीं हुआ था। इसलिए, इस CAA और CAB को एक ही समझा जाए। यानी, जब केंद्र सरकार प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए संरक्षण की व्यवस्था कर रही थी, तब यही जयवीर शेरगिल अपनी पार्टी के सुर में सुर मिला कर इसका तगड़ा विरोध करने में लगे थे। अब उनके अंदर का सिख जाग गया है।
वो ‘सिख समुदाय का एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक’ तब कहलाते, जब वो कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर कहते कि चूँकि ये मामला प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को अधिकार देने से जुड़ा है, दलितों को धर्मांतरण व महिलाओं को क्रूरता से बचाने से जुड़ा है, इसीलिए वो इसका विरोध न करें। लेकिन अफ़सोस, इस्लामी मुल्कों से प्रताड़ना सह कर आए इन्हीं सिखों व हिन्दुओं के लिए तब उनकी आवाज़ नहीं निकली।
निकली भी तो विरोध में। पंजाब के जालंधर से आने वाले जयवीर शेरगिल तब मीडिया के माध्यम से CAA के खिलाफ प्रोपेगंडा फैलाने में लगे थे। तब उन्होंने ‘द हिन्दू’ में एक लेख लिखा था, जिसका शीर्षक ही था – ‘बिना सोचे-समझे लिया गया निर्णय’। उनका कहना था कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से उत्तर-पूर्व में अशांति या गई है। उन्होंने CAA को भारत की विदेश नीति की भारी गलतियों में से एक करार दिया था।
उन्होंने CAA को एक ‘संकीर्ण निर्णय’ बताते हुए लिखा था कि इसकी वजह से भारत को दुनिया भर में संदेह की दृष्टि से देखा जाएगा। भारत सरकार को इसे लेकर काफी सफाई देनी पड़ेगी। उन्होंने भारत की ‘विविधता और समावेशी’ चरित्र की बात करते हुए कहा था कि ऐसे निर्णयों से निवेशकों का विश्वास देश में डिगेगा। उन्होंने इसे ‘चुने हुए देशों के शरणार्थियों के लिए मजहब आधारित कानून’ करार दिया था।
अब? अब अचानक ही उन्हें पता चल है कि भारत का हिन्दू या सिख होने के कारण अफगानिस्तान जैसे मुल्कों में तालिबान जैसे इस्लामी आतंकी संगठन उन्हें निशाना बनाते हैं? उन्होंने अपने पत्र में 2018 की एक घटना का जिक्र किया है। तब जलालाबाद में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 19 हिन्दुओं व सिखों को मार डाला गया था। ये सब राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे। मृतकों में अवतार सिंह खालसा चुनावी उम्मीदवार भी थे।
पंजाब चुनाव या सिखों की चिंता।
इसका सीधा मतलब है कि अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ क्रूर बर्ताव व उनके नरसंहार की घटनाओं से जयवीर शेरगिल अनजान नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने तब अपनी पार्टी के स्टैन्ड को आगे बढ़ाना उचित समझा। आज जब अफगानिस्तान में 650 सिख फँसे हुए हैं तो उन्हें ये घटनाएँ याद आ रही हैं। उनकी नौकरी जाने व आय की चिंता हो रही है। सिख समाज के लिए उनका प्रेम उमड़ आया है।
ये कैसा दोहरा रवैया है कि एक तरफ वो केंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर कहते हैं कि भारतीय मूल के अल्पसंख्यक तालिबानी आतंकियों के लिए आसान निशाना होते हैं, जबकि दूसरी तरफ वो इन्हीं अल्पसंख्यकों के लिए लाए गए कानून का बढ़-चढ़ कर विरोध करते हैं? 2018 की घटना का जिक्र बताता है कि इसके बावजूद उन्होंने 2019-20 में CAA का विरोध किया और इन्हीं अल्पसंख्यकों को अधिकारी मिलने की राह में रोड़े अटकाए।
उनके पास अब भी समय है। ‘सिख समुदाय से तालुक रखने वाले एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक’ होने के नाते वो राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी को पत्र लिख कर कह सकते हैं कि वो NRC की राह में रोड़े अटकाने बंद करें। वरना अगर असम में जब नॉन-मुस्लिमों के साथ अत्याचार की खबरें आएँगी और उनमें सिख भी होंगे, तब फिर वो केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर कहेंगे कि अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
राहुल गाँधी असम में NRC विरोधी गमछा पहन कर जाते हैं, ‘No CAA’ वाला रूमाल दिखाते हैं और रैली में कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आई तो वो CAA को लागू ही नहीं होने देंगे। इस पर जयवीर शेरगिल चूँ तक नहीं करते। उनके ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि वो किसी भी कीमत पर पंजाब में CAA को लागू नहीं करने देंगे। पार्टी में, अपने आसपास चल रहे इन बयानों से शेरगिल अनजान थे, ये पचने वाली बात नहीं है।
बताते चलें कि जयवीर शेरगिल ने इस पत्र में ध्यान दिलाया है कि अमेरिका की सेना की वापसी के बाद तालिबान बंदूक की नोंक पर अफगानिस्तान को अपने कब्जे में लेने के लिए युद्ध कर रहा है। एक बार फिर से अफगानिस्तान के आतंकी चंगुल में जाने की आशंका है। उन्होंने अफगानिस्तान में हुई हालिया हिंसा की भीषण घटनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ये मानवता के लिए संकट पैदा करने वाली समस्या है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/08/CABShergil.jpg392696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 07:22:012021-08-10 07:22:37जिन अल्पसंख्यकों के प्रत्यार्पण पर शेरगिल और उनकी पार्टी ने रोड़े अटकाए आज पंजाब चुनावों के चलते उनही अल्पसंख्यकों को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं, क्या वाकई?
10 अगस्त, 2021: इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
10 अगस्त, 2021: नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 अगस्त, 2021: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/04/773907-rashifal-8644.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 03:16:432021-08-10 03:17:24राशिफल, 10 अगस्त
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-10 02:58:072021-08-10 02:59:30पंचांग, 10 अगस्त 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.