“शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा”- शहीदों के सम्मान में पंचकुला में उमड़ा जन सैलाब

  • शहीदों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि : विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता
  • यात्रा में सजे हुए ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर पहुंचे हजारों किसान, युवा शक्ति : ज्ञान चंद गुप्ता ने किया धन्यवाद
  • लहराते तिरंगे,केसरिया रंग की पगडी, वन्दे मातरम्, भारत माता और शहीदों के जयकारों से गूंजा पंचकुला विधानसभा क्षेत्र

पंचकुला 07 अगस्त:

आज पंचकुला सेक्टर-2 में शहीद मेजर संदीप शांखाला स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत भाजपा की पंचकुला विधानसभा शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आरम्भ किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकुला से विधायक व यात्रा के संयोजक ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया व ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों पूरे जोश, जज्बे और जुनून के साथ शामिल हुए। लहराते तिरंगे,केसरिया रंग की पगडीयों,वन्दे मातरम्, भारत माता और शहीदों के जयकारों से पूरा पंचकुला विधानसभा क्षेत्र गूंज उठा।हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा सजाकर पहुंचे, जबकि युवा शक्ति केसरिया पगड़ी पहन अपने अपने वाहनों पर सवार और तिरंगा हाथ में लिए आजादी के मतवालों की तरह नजर आ रहे थे। महिलाएं देश भक्ति के गीत गाते हाथों में तिरंगा लिए यात्रा में कंधे से कंधा मिला साथ चल रही थी।   तिरंगा यात्रा के शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने शहीद मेजर संदीप सांखला के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिवारजनों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल पहना कर सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मेजर संदीप सांखला के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल जगदेव सिंह कंवर, मेजर संदीप सागर के पिता श्री हरबंस लाल, कैप्टन रोहित कौशल की माता श्रीमती शांति स्वरूप कौशल, मेजर अनुज सूद (शौर्य चक्र) के पिता ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद व हवलदार राजपाल राणा की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष राणा को सम्मानित किया गया।

विधानसभा का अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा इस तिरंगे की खातिर देश के लाखों युवाओं ने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया ताकि हमारा तिरंगा ऊंचा रहे हमारा तिरंगा लहराता रहे। उन्होंने कहा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, करतार सिंह सराभा, मदनलाल ढींगरा के साथ लाखों ऐसे कितने स्वतंत्रता सेनानी थे, युवा थे जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने फाँसी के फंदे को सीने के साथ लगा लिया ताकि हम आजादी के माहौल में हवा ले सकें।उन लोगों ने जो कुर्बानियां दी है आज उनकी कुर्बानी को याद करने का दिन है। आज उन वीर सैनिकों को भी सलाम करने का अवसर है जो वीर सैनिक सीमाओं के ऊपर हमारी रक्षा करने के लिए माइनस 40 डिग्री टेंपरेचर में दिन-रात पहरा देते हैं। मैं उन वीर सैनिकों के परिवार के जज्बे को सलाम करता हूं जिन्होंने अपना लाल खोने के बाद भी उन्होंने कहा कि मेरा दूसरा लाल भी देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं, उनकी बहनों ने कहा कि हम देश पर कुर्बान होने को तैयार हैं।ऐसे वीर सपूतों को आज नमन करने के लिए इस शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने इस अवसर पर कहा देश अगले वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है l भारतीय जनता पार्टी अपने देश के अमर शहीदों के अदम्य साहस, बलिदान व कुर्बानियों को याद करके सारे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव जाकर अपने देश के शहीदों को याद कर उन्हें नमन कर रही है और समस्त देशवासियों से भी अहवान करती है कि:  ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी,  जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी l भारतीय जनता पार्टी हमेशा से जवान और किसान के साथ रही है इसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार संसद में किसानों के हित में तीन कृषि कानून लेकर आई है, जो आने वाले समय में किसानों की आर्थिक स्थिति मैं सुधार करेंगे l मैं देश के अन्नदाता को  आह्वान करना चाहता हूं कि वह कुछ तथाकथित लोगों के बहकावे में ना आकर सरकार के साथ मिलकर देश की उन्नति में साधक बने l 

 शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के समापन पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, महामंत्री डॉ प्रदीप राठौर व उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता द्वारा भगत सिंह चौक सेक्टर 15 में शहीदों की याद व उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए भाकपा द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना की।  जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग के अनुसार आज इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल राणा, प्रदेश सह कार्यालय प्रमुख कमल स्वरूप अवस्थी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष वरिंदर गर्ग, सह मीडिया प्रभारी संजय अहूजा, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, प्रवीण अत्रे, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम लाल बंसल, ज़िला महामंत्री वरिंदर राणा व परमजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष  हरेंद्र मलिक उमेश सूद, महिला मोर्चा अध्यक्ष विशाली कंसल के साथ पंचकूला विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री मोर्चा के अध्यक्ष बम महामंत्री के साथ सभी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जन सैलाब शामिल रहा।

Police Files, Chandigarh – 07 August

‘Purnoor’ Korl, CHANDIGARH – 07.08.2021

One arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Kanhiya Lal R/o # 524, Village-Daria, Chandigarh while he was consuming liquor at a public place near Wine Shop, Village-Daria, Chandigarh on 06.08.2021. A case FIR No. 120, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. He was later bailed out.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Sangrur (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 50, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Mahavir R/o # 2087/2, PWT, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s E-Rickshaw No. HR-2021-TR-1241AH parked near his residence on 26.07.2021. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parveen Kumar R/o # 247/A, Sector-43A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda City Car No. HR-01Q-1006 parked near his residence on the night intervening 21/22-07-2021. A case FIR No. 138, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sapinder Singh R/o # 3420/2, Sector-40D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bajaj Discover M/Cycle No. PB-03Z-9634 parked in front of his residence on 06.08.2021. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dr. Shivendra Rai R/o # 1066, Sector-15/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s laptop from department of Cardiology, PGIMER, Sector 12, Chandigarh on 05.08.2021. A case FIR No. 106, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-37, Chandigarh reported that one unknown person occupant of motor cycle snatched away complainant’s gold chain near church, Sector-41, Chandigarh on 06.08.2021. A case FIR No. 203, U/S 379A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आपदा में निस्वार्थ भाव से काम करता ‘ श्रेयम मेडिकोज’

नयी दिल्ली(ब्यूरो)

यह बात सभी जानते हैं कि माहमारी के दौरान जब लोग अपने ही घरवालों से परहेज़ कर रहे थे और खुद को बीमारी से बचाने के लिए घर की चार दिवारी से बाहर नही निकल रहे थे क्योंकि उस दौरान हालात ही कुछ ऐसे थे।

उन भयानक हालात में भी दिल्ली के हरी नगर घंटाघर दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के पास श्रेयम मेडिकोज के संचालक श्याम शर्मा और अशोक जोशी ने कोरोना महामारी की दूसरी भयावह लहर में अपनी जान को जोखिम में डाल कर तथा निस्वार्थ भाव से कोरोना रोगियों को उनके घर जा कर दवाई उपलब्ध करवाई यह ऑक्सीजन का इंतजाम करवाया एवं गरीब परिवारों को मास्क और सैनिटाइजर मुफ़्त उपलब्ध करवाए। भले ही श्याम शर्मा और अशोक जोशी किसी गैर सरकारी संस्था से नही जुड़े और न ही इनको एक समाज सेवी के रूप में जाना जाता है, फिर भी जब देश को, इनके समाज को इनकी आवश्यकता थी तब यह दोनों आने अपने कर्तव्य की पालना करने के लिए पीछे नही हटे।

इन दोनों ने मिलकर यह साबित किया कि समाज में किसी की भी सेवा करने के लिए आपकी पहचान समाज सेवी के रूप में हो ज़रूरी नही।

श्रीमत रुचि शर्मा हुईं पंचकुला महिला कॉंग्रेस की प्रभारी घोषित

पंचकुला :

श्रीमत रुचि शर्मा पंचकुला महिला कॉंग्रेस की प्रभारी घोषित हुईं।

हरियाणा प्रदेश महिला कॉंग्रेस की अध्यक्षा श्रीमति सुधा भारद्वाज ने श्रीमति रुचि शर्मा को पंचकूला महिला कांग्रेस का प्रभारी घोषित किया। वह आज अपना पदभार संभालेंगीं।