PU Honors the Covid 19 Frontline Workers

Chandigarh August 5, 2021


The Centre for Social Work and NSS, Panjab University, Chandigarh honored 16 Swachhta Karyakartas under the SWACHHTA PAKHWADA-2021 (1-15 August, 2021). 

Prof S K Tomar, Dean Student Welfare(DSW) felicitated all of them  for their invaluable contribution through out the Covid-19 pandemic and still continuing. He appreciated all of them for their commitment and dedication shown towards the work they do. 


Prof Meena Sharma, DSW(W), Prof Ashwani Koul, NSS Coordinator and Prof Ashok Kumar, Associate DSW, Sh. Anil Kumar, Executive Engineer, Horticulture, PU appreciated their work. Dr Shipra Gupta, Warden, Girls hostel no.9 and Dr Vivek, NSS Programme Officer were also present. 

Dr.Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work coordinated the whole ceremony and thanked all the dignitaries and recipients. 

Police Files, Chandigarh – 05 August

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 05.08.2021

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 79, U/S 283 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Vijay Kumar R/o # 1666, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, while he was obstructing public way by installing rehri/fari near Dispensary EWS Colony, Chandigarh on 04.08.2021. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Rajinder Kumar Jain R/o # 236, Sector-15, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away clothes, artificial jewelry and cash Rs. 2000/- from complainant’s garments shop i.e. Jain Garments, Shop No. 155/2, Old NAC Road, Mani Majra, Chandigarh on the night intervening 03/04.08.2021. A case FIR No. 136, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Arvind Kumar R/o Village Kumbran, Sector-68, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. HR-16W6375 parked near # 2092/B, Block No. 27, Sector-63, Chandigarh on 02.08.2021. A case FIR No. 60, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-15, Chandigarh reported that unknown boy and girl occupant of motor cycle snatched away complainant’s gold chain near H.No. 3230, Sector-15D, Chandigarh on 04.08.2021. A case FIR No. 103, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 102, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Chandrika Parshad R/o # 1015, Sector-25/D, Chandigarh who alleged that Chanderpal R/o # 4, type 1, Water Works Colony, Sector-39, Chandigarh fraudulently withdrawn cash Rs 27,000/- through internet banking from complainants bank account at Oriental Bank of Commerce, Sector 17B, Chandigarh on 29-06-2018. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 201, U/S 406, 420, 467, 120-B IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Ahmed Ali R/o # 3732, Ambedkar Awas Yojna, Palsora, Sector-56, Chandigarh against Sampat Yadav R/o # 160, Village Badanpur, Tehsil Sadar, Distt. Pratapgarh (UP), Harkesh Yadav R/o # 160, Village Badanpur, Tehsil Sadar, Distt. Pratapgarh (UP) and a lady resident of Palsora, Sector 56, Chandigarh wherein complainant alleged that he had purchased H.No. 3713, Sector 56, Palsora, Chandigarh from Sampat Yadav R/o # 160, Village Badanpur, Tehsil Sadar, Distt. Pratapgarh (UP) and both were entered in an agreement in the year 2017. He was assured by alleged person that the said house is free from all sorts of encumbrances. The alleged person did not handover the possession of the house but sold the house to Harkesh Yadav R/o # 160, Village Badanpur, Tehsil Sadar, Distt. Pratapgarh (UP) to cheat the complainant. Investigation of the case is in progress.

चंडीगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस अंतर्कलह: छाबड़ा की चावला को चिट्ठी

चंडीगढ़ :

आदरणीय अध्य्क्ष चावला जी,

आज मैं निजी व्यवस्था के चलते आप द्वारा बुलाई मीटिंग में नही आ सकता।
आप को बहुत बहुत मुबारकबाद।
लेकिन एक बात याद रखना जो कीचड़ फेंकने की शुरुआत आप ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नोकरो द्वारा शुरू करवाई है।
अगर जवाब देना हो तो सभी के पुलिंदे खोल सकता हूं।
लेकिन उस में पार्टी या नेता जी का ही नुकसान होगा।
चमचो का कुछ नहीं जाएगा।

मेरी किसी से न कोई निजी लड़ाई है। मैंने जिस पार्टी को 35 साल दिए। और जिन साथियों ने दिन रात एक कर के पार्टी को इस मुकाम पर ले जाने में अपना परिवार,व्यवसाय व सेहत सब कुछ दांव पर लगाया। यह उन को उन का हक दिलवाने की लड़ाई है।
मैं आज उन की आवाज़ बन कर बोल रहा हूं।
आप को आज आप को मेरी कही बातों का बहुत बुरा लग रहा होगा। सुना है न आप ने

सच परेशान हो सकता है, लेकिन जीतता जरूर है।

हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास,पूरा है विश्वास

प्रदीप छाबड़ा न डरा न डरेगा।💪
हुकमरानों को भी मेरा मैसेज दे देना।

आज लड़ाई सच और झूठ की
पैसे वालो की और ईमानदारों की है।
मैं उंगली कटवा कर शहीद नही होने वालों में से हु।(यह आप ने zee tv पर मेरे बारे में बोला था)
मैं शहीदे आज़म भगत की विरासत का वारिस हु जिन्हों ने कहा था।
जिंदगी तो अपने ही दम पर जी जाती है
औरो के कंधों पर जनाजे उठा करते है
हम सिर भी कटवा सकते है अगर वक़्त चाहेगा तो….‼️

धन्यवाद
आप का शुभचिंतक
प्रदीप छाबड़ा

POCSO Act के अधीन राहुल गांधी पर परिवाद दर्ज़

सरिका तिवारी , जयपुर:

भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने अशोक नगर थाना जयपुर में रहल गांधी के खिलाफ POCSO Act की धारा 23 और IPC की धारा 228- a के अंतर्गत परिवाद दर्ज़ करवाया। राहुल गांधी ने कल एक एसी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर प्रकाशित की जिसमें कथित बलात्कार पीड़िता की माँ के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिससे पीड़िता की पहचान उजागर होती है। जितेंद्र तगोठवाल ने अपनी शिकायत में लिखा है की राहुल गांधी ने जो किया वीएच जुविनाइल जस्टिस की धारा 74 IT Act धारा 67-a के तहत दंडनीय अपराध है क्योंकि पीड़िता के निवास परिजनों और उससे जुड़े विवरण को जागर नहीं किया जा सकता।

भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल, विहिप के अवधेश पारीक, भाजपा अनु.जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र पिलानीया, भाजपा जयपुर देहात जिला उपाध्यक्ष बृजेश लाटा, जिला मंत्री हरिमोहन शर्मा, भाजपा जयपुर शहर मंत्री श्रीमती ज्योति मिश्रा, महिला मोर्चा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी, नगर निगम जयपुर ग्रेटर चेयरमैन अरुण वर्मा,पारस जैन, भाजपा नेता रजनीश चानना, कविराज सेठी

Panchang

पंचांग, 05 अगस्त 2021

प्रदोष व्रत आज यानी 5 अगस्त, दिन गुरुवार को है। प्रदोष व्रत भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखते हैं। हर महीने त्रयोदशी तिथि एक बार शुक्ल और एक बार कृष्ण पक्ष में आती है। इस तरह से हर महीने दो और साल भर में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 05.10 तक है। 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 06.37 तक हैं,) 

योगः  हर्षण रात्रि काल 01.13 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.49, 

सूर्यास्तः07.05 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।