शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रतेवाली में 106 लोगों ने रक्तदान किया

पंचकूला, बरवाला , 27 अगस्त:

     शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रत्तेवाली में 1965 के युद्व में शहीद हुए सिपाही पृथ्वी सिंह की याद में चैथे  रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती साधना व स्कूल स्टाॅफ, गांव के सरपंच राॅकी राम व गांववासियों के सहयोग से लगाए गए शिविर में 106 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, शहीद पृथवी सिंह के दोस्त सरदारा सिंह जी ने दीप प्रज्जविलत करके किया। इस अवसर पर उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिला रोहिला , जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रही। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। मानवता के हित के लिए सभी को बढ़चढ़ कर इस महान् कार्य में अधिक से अधिक भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में त्रिवेणी व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पौधारोपण किया इनकी देखभाल करने को कहा।

उप- निदेशक उर्मिल रोहिल्ला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में फेस लिफटिंग के काम को देखा तथा प्राथमिक विद्यालय में सिल्वर ओक का पौधा लगाया। विद्यालय प्रशासन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि कोविड की इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता बढ़ गई है। ऐसे में युवाओं का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई है।

जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया ने विद्यालय व गांववासियों के मानवता को दी इस महान् सहभागिता के लिए सभी का शुक्रिया किया। उन्होंने शहीद पृथ्वी सिंह की फोटो पर श्रद्वासुमन करने के बाद कहा कि देश के सच्चे सपूतों ने जिस प्रकार अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती को अर्पण किया है, ऐसे महान् सपूत को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्वांजलि है। उन्होंने विद्यालय प्रांगण में चंपा व आम का पौधा लगाया। प्राथमिक विद्यालय में फेस लिफिटिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती साधना ने जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, उप- निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उर्मिल रोहिल्ला, जिला परियोजना अधिकारी इंदु दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम शर्मा , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की प्रधानाचार्या बिमला श्योराण, बंुगा के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, खटौली के प्रधानाचार्या रूमा तथा अन्य विद्यालयों के अध्यापकों, गांव के सरपंच राॅकी राम , गांव के युवाओं जिन्होंने मानवता के इस नेक कार्य को सफल बनाया है , का धन्यावाद व अभिवादन किया।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’ Chandigarh – 27.08.2020

MV Theft

Amandeep Singh R/o # 2938, Sector-42/C, Chandigarh reported that unknown person stole away his motorcycle No. CH01AW2557 from parking of Bank square, Sector-17, Chandigarh on 18.08.2020. A case FIR No. 154, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 126, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Ajay Kumar R/o Gali No.23, Jujhar Nagar, Mohali reported that unknown driver of truck No. PB11BR-6543, which hit to complainant’s brother motorcycle No. CH04H1544 driven by complainant’s brother namely Ram Shankar resident of Jujhar Nagar, Mohali near Govt. School, Maloya, Chandigarh on 26.08.2020. Ram Shankar got injured and lifted to GH-16, where duty doctor declared him brought dead. Investigation of case is in progress.

rashifal-4

राशिफल, 27 अगस्त 2020

Aries

27 अगस्त 2020: लगातार काम में आपकी दख़लअंदाज़ी आपके भाई की खीज का कारण बन सकती है. अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें. यहां तक कि आपकी राय भी किसी को अखर सकती है. इसलिए ख़ुद पर नियंत्रण रखें, शांत रहें और सबके साथ ईमानदारी का बर्ताव करें. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. अपने प्रेमी/प्रेमिका की किसी भी ग़ैर-ज़रूरी मांग के आगे न झुकें. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ. आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा.

Taurus

27 अगस्त 2020: आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे. हालांकि, धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे. आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा. हो सकता है कि आपकी वजह से दफ़्तर में कुछ बड़ा नुक़सान हो जाए, इसलिए सोच-समझकर हर काम करें. अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं देगा. आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे. हर एल पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.

Gemini

27 अगस्त 2020:27 अगस्त 2020: आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है. ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव पैदा हो सकता है. अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आंखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए. ऐसे बदलाव लाएं जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे. यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.

Cancer

27 अगस्त 2020: अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें. एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएं और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें. आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे. इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. दोस्त ज़रूरी होते हैं लेकिन आज अपना स्टेटस “व्यस्त” लिख दें, क्योंकि आज बहुत-सा काम आपकी बाट जोह रहा है. अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएं, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है. जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं.

Leo

27 अगस्त 2020: दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है. रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी. आज आपको दफ़्तर में कुछ ऐसा काम करना पड़ सकता है, जिससे आप लंबे समय से बचने की कोशिश कर रहे थे. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें.

Virgo

27 अगस्त 2020: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं. निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है. बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएं, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है. छात्रों के लिए बहुत अच्छा दिन है. वे परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. हालांकि इस सफलता को सिर पर न चढ़ने दें और इससे प्रेरणा लेकर ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें. आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें. स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है.

Libra

27 अगस्त 2020: अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें. ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें. क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी. विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.

Scorpio

27 अगस्त 2020: ध्यान से सुकून मिलेगा. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गयी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है. क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है. साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. इससे सभी को मुनाफ़ा होगा. लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है.

Sagittarius

27 अगस्त 2020: मुमकिन है कि आज के दिन आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न रहे. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है. एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में अपना वक़्त बर्बाद न करें. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल, आपका शुभचिंतक है. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा. अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं.   

Capricorn

27 अगस्त 2020: ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें. यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे. अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं. आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं. लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है.

Aquarius

27 अगस्त 2020: नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है. सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएं. अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है. लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें. इससे आपको फ़ायदा होगा. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है. इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. आपके जीवन में सबसे विशेष व्यक्ति – आपका जीवन-साथी – आज बीमार हो सकता है. उनका पूरा ख़याल रखें. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.

Pisces

27 अगस्त 2020: तनाव को नज़रअंदाज़ न करें. यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पांव पसार रही है. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी. घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें. व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी. अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है.

panchang1

पंचांग 27 अगस्त 2020

आज 27 अगस्त को भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. आज शुक्रवार है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. मां लक्ष्मी की पूजा से पूजा से घर में धन-धान्य भरा रहता है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी तिथि प्रातः 09.26 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा दोपहर 12.37 तक, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः 05.37 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.00, 

सूर्यास्तः 06.45 बजे।

नोटः आज श्रीचन्द्र नवमी (उदासीन सम्प्रदाय),

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।