महिला के साथ की बतमीजी व लडाई झगडा करने व एक व्यकित के साथ लडाई झगडा करने के मामले मे एक आई जी को किया गिरफ्तार

पंचकूला में हरियाणा होमगार्ड के आईजी हेमंत कंसल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर शराब के नशे में अपनी महिला कुक के घर में घुसकर उसके और उसकी बेटी के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने का आरोप है … महिला कुक अंजली का कहना है कि 21 अगस्त की रात को आईजी हेमंत कंसल रात 8 बजे शराब के नशे में उसके घर आया.

पंचकुला – 22 अगस्त:

दर्ज मामले के मुताबिक, हरियाणा होमगार्ड का आईजी हेमंत कंसल शराब के नशे में अपने घर मे वेंलेंटियर कुक का काम करने वाली महिला के घर में घुस गया. उसने शराब के नशे में उनसे बदतमीजी और मारपीट की. इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी हाथ लगा है. इस मामले में पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि उन्हें पिंजौर थाना से दो महिलाओं की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आईजी हेमंत कंसल को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

शोर-शराबे से जुटे लोगों ने IG को पकड़ा

जहां एक तरफ पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी कर रही है वहीं पुलिस के एक बड़े अधिकारी द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर महिलाओं से बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. दर्ज मामले के मुताबिक, नशे की हालत में आईजी होमगार्ड हेमत कंसल महिला के घर घुसा तो महिला के परिवार वालों ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर आईजी हेमंत कंसल ने घर की महिलाओं के साथ हाथापाई व बदतमीजी की. उसने उन महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं. शोर-शराबा सुनकर कई लोग जुट आए. इनलोगों ने शराब के नशे में धुत्त आईजी होमगार्ड हेमंत कंसल को पुलिस के हवाले कर दिया.

कोर्ट में पेश कर होगी आगे की कार्रवाई

इस मामले में पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा ने बताया कि पंचकूला के पिंजोर में आईजी हेमंत कंसल के पास कुक का काम करने वाली महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट करने की शिकायत उन्हें मिली थी. उन्होंने बताया कि इसके साथ एक अन्य महिला ने भी पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आईजी हेमंत कंसल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 22 अगस्त :

महिला के साथ की बतमीजी व लडाई झगडा करने व एक व्यकित के साथ लडाई झगडा करने के मामले मे  एक आई जी को  किया गिरफ्तार

   प्राप्त जानकारी के अनुसार  कल दिनाक 21.08.2020 को एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई की हेमन्त कलशन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) ने रात्रि 21.08.2020 को घर मे घुसकर महिला व उसकी बेटी के साथ बतमीजी की है जिस पर थाना पिन्जौर ने दरखास्त प्राप्त करके आरोपी हेमन्त कलसन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

इसी के साथ सत्येन्द्र सिह पुत्र गजराज सिह वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर ने की शिकायत दर्ज करवाई कि हेमन्त कलशन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) ने रात्रि 21.08.2020 को मेरे घर मे घुसकर मेरे साथ मारपिटाई व गालिया दी । जिस पर थाना पिन्जौर ने दरखास्त प्राप्त करके आरोपी श्री आरोपी हेमन्त कलसन (पुलिस महानिरिक्षक हरियाणा) के खिलाफ दुसरा अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपी को आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

क्राईम ब्रांच पचकुला ने मोटर साईकिल चोर को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व इनकी टीम ने दिनाक 21.08.2020 को मोटर साईकिल चोर काबू किया । काबू किये गये आरोपी की पहचान कपील उर्फ विजय कुमार वासी जुलमगढ पंचकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.08.2020 को  शिकायतकर्ता नीरज कन्सल वासी सैक्टर 09 पचकुला ने एक शिकायत दर्ज करवाई की । उसकी बाईक उसके घर के बाहर खडी टी. वी.एस मोटर साईकिल को कोई नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया । जिस शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पचकुला ने 379 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग की आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला मे भेजी गई । जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम  ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए । आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

 कैटिंन चलाने वाले व्यकित के साथ हुई मारपिटाई के मामले मे किया तीन आरोपियो को काबू ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनाक 09.08.2020 को सुभाष कुमार पुत्र करनैल सिह वासी बिटना रोड पिन्जौर जो की । जो कि ITI कालका मे कैन्टीन चलाता है । जिस ने 10.08.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि  दिनाक 09.08.2020 को 8.30 पी.एम जब वह बाईक से पिन्जौर अपने घर पर जा रहा था । अचानक रास्ते मे पीछे से एक कार चालक ने टक्कर मारी । जब उसने अपना मोटर साईकिल रोक लिया । तो  कार मे लडके कहने लगे इसको तो मारना है इतने मे तीन चार बाईक सवार पर चार पांच लडके आ गये । जिन्होने शिकायतकर्ता को गडासी व हथोडे के साथ पिटाई की । जिस पर थाना पिन्जौर मे दरखास्त प्राप्त करने पर आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए । जो कल दिनाक 21.08.2020 को अभियोग मे आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचना हरजीत सिह उर्फ छन्गा पुत्र सुखदेव सिह वासी शिव कालोनी पिन्जौर , अमित कुमार उर्फ मिटठु पुत्र रमेश कुमार वासी मैन बाजार कालका व अभिषेक कुमार उर्फ लम्बू पुत्र रमेश चन्द वासी भरत नगर कालका के रुप मे हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय अदालत किया गया जो अदालत से दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि अन्य सलिप्त आरोपियो का को भी गिरफ्तार किया जा सके ।  

पचंकुला पुलिस ने सेब मण्डी सैक्टर 20 मे तोडफोड करने के मामले मे 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

प्राप्त जानकारी के दिनाक 21.08.2020 को आढती सस्था के मैम्बर के द्वारा सेब मण्डी  सैक्टर 20 पचंकुला मे जुआ खेलने से पाँच लोगो को मना किया । जो  दिनाक 21.08.2020 शाम को ही शाम 6.30 पी.एम पर 25-30 लडके सहित हाथो मे रोड न चाकू लेकर आये । जिन्होने सेब मण्डी के दफ्तरो  मे आकर तोडफोड की जो तोडफोड मे शीशो दफ्तर के फनीर्चर ,पखे , शीशे तोड दिये व सरकारी सम्पति को आग लगाने की कोशिश की गई । जिन्होने हाथे मे ईन्टो से हमला भी किया । जो कह रहे थे कि मण्डी के प्रधान को जान से मार देंगे । जो दरखास्त थाना सैक्टर 20 पचंकुला मे प्राप्त होने पर थाना सैक्टर 20 पचंकुला ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए सम्बिधत धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग मे कार्यवाही करते हुए । निरिक्षक महावीर व उनकी टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । आज दिनाक 22.08.2020 को 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1.सुरज , 2. गुरुदेव,  3 . राजीव,  4 . गौरव,  5. अशोक, 6 . अनिल वासी पचंकुला के रुप मे हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को कल माननीय न्यायलय मे पेश किया जायेगा ।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 22.08.2020

Action against disobeying of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 150, U/S 188 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against 1) Vijay Sampla R/o # 1 Partap Nagar, Chintapuri Road, Hoshiarpur (PB), 2) Arun Narang R/o # Street No. 23, Gau Shalla Road, Abohar, Ditt. Fazilka (PB), 3) Master Mohan Lal R/o Street No. 04, Indra Colony, Distt. Pathankot (PB) and 14 others who assembled near MC office, Sector 17, Chandigarh for holding a protest/rally on 21.08.2020. They disobeyed the order of 144 Cr.PC of the District Magistrate, UT, Chandigarh in the wake of Covid-19 in the city. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 261, U/S 188, 269, 270 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against 1) Akshay Sharma R/o E-277, New Ranjitpura, Amritsar (PB), 2) Nadeem Choudhary R/o # 71, Zubaira Bad, Distt Jammu, J&K, 3) Aditya Pal Singh R/o Plot No. 51, Karamsar Colony, Ludhiana (PB) and 36 others who assembled near Law Bhawan, Sector 37, Chandigarh for protest on 21.08.2020. They disobeyed the order of 144 Cr.PC of the District Magistrate, UT, Chandigarh in the wake of Covid-19 in the city. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Burglary

A lady resident of Sector 25D, Chandigarh alleged that Vishal & others stole away gold necklace, gold ring, gold earrings, silver anklets and other silver ornaments from her house while she was out of station between 13.08.2020 to 21.08.2020. A case FIR No. 109, U/S 457, 380, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Alleged person namely Vishal @ Kaja R/o # 2582, DBC, Sector-25, Chandigarh (age 18 years) has been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Ludhiana (PB) harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 64, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajnish Kaushik R/o # 1673, Sector-22B, Chandigarh reported that unknown person stole away Honda City Car No. CH04E-8933 parked near his house on night intervening 17/18-08-2020. A case FIR No. 151, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ankit Dogra R/o # 2856/3, Sector-49C, Chandigarh, permanent: Village Hira Nagar, Distt-Una (HP) reported that unknown person stole away Bullet M/Cycle No. HP18D-7959 parked near his residence i.e. # 2856/3, Sector-49C, Chandigarh on night intervening 19/20-08-2020. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shobh Nath R/o # 1708/B, Small Flats, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away M/Cycle No. CH01-BP-1837 parked in front of SCO No. 95, Sector-40C, Chandigarh on 20.08.2020. A case FIR No. 262, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Raje Singh Rawat R/o # 114/3, New Maloya Colony, Chandigarh reported that two unknown persons occupants of a Motor Cycle stopped complainant and snatched away mobile phone and purse containing ATM card, cash Rs. 1700/1800 and others documents near dividing road Sector-23/36, near CFSL, Chandigarh on 21.08.2020. A case FIR No. 164, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

A case FIR No. 124, U/S 323, 325, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Soni Singh R/o # 44, Gawala Colony, Village Maloya, Chandigarh who alleged that Manoj & Ravi R/o Maloya Colony, Chandigarh with other persons beaten complainant and his wife near his residence on 18.08.2020. Complainant and his wife both got injured and were admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला इकाई द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में नगर के महाविद्यालयों में पौधारोपण किया

पंचकुला – 22-8-2020:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला इकाई द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में नगर के महाविद्यालयों में पौधारोपण किया। जिसमे जिले भर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ भाग लिया। यह कार्यक्रम अभाविप की ही एक अन्य तरुणाई के अंतर्गत हुआ (ABVP student for development) । इस कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ साथ सभी सहयोगियों को ( सहयोग करने वाले अध्यापक व् मदद करने वाले माली ) को भेंट के रूप में तुलसी का पौधा भी दिया।

कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री कुणाल अहलूवालिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरनूर और बलराम, जिला छात्र प्रमुख यशविनि राणा,ॐ प्रकाश, श्रेया मेहता,तरिश ढींगरा,शेखर पाण्डेय व् निखिल शर्मा के साथ अन्य कार्यअकर्ताओं ने भाग लिया।

राशिफल, 22 अगस्त 2020

Aries

22 अगस्त 2020: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे. ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुंचाएंगे. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएं, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुंचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा. अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं, लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. आज का दिन वाक़ई जी भरकर पार्टी करने के लिए बढ़िया है. इसमें कोई शक़ नहीं है. लेकिन किसी भी चीज़ की अति से हमेशा बचना चाहिए, नहीं तो सेहत ख़राब होने के आसार हैं.

Taurus

22 अगस्त 2020: मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है. अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है. योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है. आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुख-दर्द भुला देता है. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है. अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

Gemini

22 अगस्त 2020: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे. ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुंचाएंगे. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएं. इससे आपके परिवार की ख़ुशी ख़त्म हो सकती है. अच्छा यही है कि परेशानियों का सामना दफ़्तर में ही करें और घर पर पारिवारिक जीवन का आनंद लें. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, ले‍किन किनक थकान का अनुभव भी हो सकता है. 

Cancer

22 अगस्त 2020: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान और योग करना उपयोगी रहेगा. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे. आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करें. आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें, क्योंकि उनका मिज़ाज पहले से ही ख़राब है. इसके चलते दिन ख़राब हो सकता है. विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है. कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं.

Leo

22 अगस्त 2020: ठूंस-ठूंस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा. दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है. ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें. व्यवसाय में किसी धोखे बाज़ी से बचने के लिए अपने आंख-कान खुले रखें. आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

Virgo

22 अगस्त 2020: पेचीदा हालात में फंसने पर घबराएं नहीं. जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियां आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं. अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है. इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियां अच्छा मौक़ा साबित होंगी. आप और आपका महबूब आज प्यार के समुंदर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे. आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. आज आपका मन भटक सकता है और आप अपने जीवनसाथी और किसी और के बीच ख़ुद को भावनात्मक तौर पर झुलता हुआ महसूस कर सकते हैं. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं. 

Libra

22 अगस्त 2020: आंखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धुआं आपकी आंखों को और नुक़सान पहुंचा सकता है. अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचें. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. आपका मूडी रवैया आपके भाई का मिज़ाज ख़राब कर सकता है. स्नेह के बंधन को बनाए रखने के लिए आपको परस्पर सम्मान और विश्वास पैदा करने की ज़रूरत है. ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियां आएंगी. ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो. यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं.

Scorpio

22 अगस्त 2020: बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें. हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें. किसी से आंखें चार होनी की काफ़ी संभावना है. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं. आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है. अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं.

Sagittarius

22 अगस्त 2020: अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं. ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा. आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए. एक अहम प्रोजेक्ट, जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे वह टल सकता है. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है

Capricorn

22 अगस्त 2020: अपनी सेहत की बेहतरी के लिए खान-पान में सुधार करें. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है. वे आपको सहयोग देंगे. आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है. आज आप आनंद का अनुभव करेंगे. बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.

Aquarius

22 अगस्त 2020: अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा. आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा, क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं. आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुंदर लगेगा. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें.

Pisces

22 अगस्त 2020: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा. सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है. एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, लेकिन थकान का अनुभव भी हो सकता है. 

panchang-2-5

पंचांग, 22 अगस्त 2020

आज 22 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज गणेश चतुर्थी है. गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान (Lord Ganesha) की पूजा अर्चना की जाती है. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश में गणेश चतुर्थी प्रमुखता के साथ मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी पर कई लोग अपने घरों में गणेश भगवान की प्रतिमा बैठाते हैं और उसकी प्राण प्रतिष्ठा करते हैं. गणेश चतुर्थी तक रतजगा, गणेश भगवान के भजन, अखंड दीपक और पूजा-पाठ चलता है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भगवान को विदाई दी जाती है.

Ganesh
Ganesh

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी तिथि सांय 07.58 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः हस्त सांय 07.11 तक, 

योगः साध्य प्रातः 10.21 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.58, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

नोटः आज सिद्धि विनायक व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।