त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मनोज त्यागी, करनाल – 31 मई:

यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी करनाल  द्वारा इस महामारी के समय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करनाल महापौर  रेणु बाला गुप्ता जी, वार्ड नंबर -01 के पार्षद नवीन कुमार, कल्पना चावला ब्लड बैंक के इंचार्ज सचिन गर्ग, शेखपुरा सरपंच हरि सिंह नंबरदार, बलवान सिंह, हरनेक सिंह, गोपी गारू, रवि पाल, रिशिपाल कंवरपाल शेखपुरा, शुलेखपाल सतपाल, उषा देवी, सुषमा देवी, वंदना तथा अन्य महिलाओं ने भी साहस तथा मानवता का परिचय देते हुए बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।

यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के राष्ट्रीय अवार्डी अध्यक्ष विनोद ने बताया कि इस कॉरोना जैसी महामारी के समय में जब हॉस्पिटल में रक्त की कमी तथा लगातार आ रही जरूरत को पूरा करने के लिए आज सोसायटी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लगभग 11 ब्लड कैंप अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और रक्तदान कर जरूरतमंद की जान बचाने का प्रण लिया, तथा इस महामारी के समय में भी मानवता का परिचय देते हुए रक्तवीरों के द्वारा किए गए रक्तदान के लिए करनाल की महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता जी ने सभी रक्तदाताओं का तथा इस संस्था का तहे दिल से आभार वयक्त किया तथा महान वीरांगना, त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।

श्रीमती कमला देवी बंसल को सजल नेत्रों से दी विदाई

लिबर्टी परिवार के संस्थापक राजकुमार बंसल की पत्नी तथा उद्योगपति शम्मी बंसल की माता थी।

  मनोज त्यागी, करनाल – 30 मई:

करनाल के जाने माने उद्योगपति शम्मी बंसल जी की मातु श्री श्रीमती कमला देवी जी बंसल जी को आज करनाल के मुक्ति धाम शिवपुरी जुंडला गेट में सजल नेत्रों से अंतिम विदाई दी।उनका निधन गत देर रात हो गया था। 85 वर्षीय कमला देवी लिबर्टी परिवार की पहली पीढ़ी की सदस्य थी। उन्होंने अपने पति कैलाशवासी राज कुमार बंसल जी के साथ लिबर्टी की स्थापना में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने समाजसेवा, और धार्मिक संस्कार अपने बच्चों को दिए।उन्होंने अपनी चौथी पीढ़ी को गोद में खिलाया। आज उनको मुखाग्नि उनके पुत्र सुनील बंसल ने दी।

इस अवसर पर लिबर्टी परिवार के शम्मी बंसल, रमन बंसल, संजय गुप्ता,  विवेक बंसल, अनुपम बंसल, आदेश गुप्ता , आदर्श गुप्ता, हरिश गुप्ता, राकेश गुप्ता,  अंकुर गुप्ता अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता, अर्पण गुप्ता, अदिश गुप्ता, मनन बंसल, वैबव बंसल, पंकज गोयल, आयुष गुप्ता, रुचर बंसल, कनिश गुप्ता मेयर रेणु बाला गुप्ता बीजेपी जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द,शमशेर सिंह नैन, कांग्रेस नेता रमेश सैनी, अग्रवाल समाज के दिग्गज नेता, समाजसेवी, पत्रकार साहित्यकार,उद्योगपति उपस्थित थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमन्त्री मनोहर लाल, सांसद संजय भाटिया, डीसी निशांत यादव ने श्रीमती कमला देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

‘पंचकूला गौशाला ट्रस्ट’ द्वारा लॉकडाउन में लोगों की सेवा करने वालों का सम्मान

पंचकूला:

पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में गरीबों की सेवा करने वालों को सम्मानित किया। ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, भूपिंद्र गोयल और कुसुम कुमार गुप्ता ने लगभग 15 लोगों को सम्मानित किया। इन लोगों ने आर्थिक तौर पर गरीबों तक खाना पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके चलते लगभग डेढ़ लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा सका।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि 24 मार्च से लेकर 31 मई तक लगातार खाने का वितरण किया गया और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। कुलभूषण गोयल ने विजय अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल, एसपी सिंगला, संजीव गोयल, भूपिंद्र गोयल, सुरेंद्र गर्ग, राम अवतार बंसल, अनिल अग्रवाल, सन्नी गर्ग, योगेंद्र गुप्ता, डा. केके गोयल, अभिनव सपरा, पवन जिंदल, तेजपाल गुप्ता, आनंद सिंगला एंड ग्रुप को सम्मानित किया। गोयल ने इन लोगों को शील्ड, पटका, रुद्राक्ष की माला और महाराजा अग्रेसन का स्मृति चिन्ह भेंट किया। गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमेशा हमें दूसरों की मदद करना सिखाया और समाज ने लॉकडाउन में कोई कसर नहीं छोड़ी। डेढ़ लाख लोगों तक खाना पहुंचाने के साथ ही 1400 राशन किट्स, सेनिटरी पैड, मास्क दिये जा चुके हैं।

इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, तेजपाल गुप्ता, सन्नी गर्ग, वीरभान गर्ग, जसवीर गोयत द्वारा सहयोग किया जा रहा है।