त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
मनोज त्यागी, करनाल – 31 मई:
यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी करनाल द्वारा इस महामारी के समय में भी रक्तदान शिविर का आयोजन कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करनाल महापौर रेणु बाला गुप्ता जी, वार्ड नंबर -01 के पार्षद नवीन कुमार, कल्पना चावला ब्लड बैंक के इंचार्ज सचिन गर्ग, शेखपुरा सरपंच हरि सिंह नंबरदार, बलवान सिंह, हरनेक सिंह, गोपी गारू, रवि पाल, रिशिपाल कंवरपाल शेखपुरा, शुलेखपाल सतपाल, उषा देवी, सुषमा देवी, वंदना तथा अन्य महिलाओं ने भी साहस तथा मानवता का परिचय देते हुए बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।
यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के राष्ट्रीय अवार्डी अध्यक्ष विनोद ने बताया कि इस कॉरोना जैसी महामारी के समय में जब हॉस्पिटल में रक्त की कमी तथा लगातार आ रही जरूरत को पूरा करने के लिए आज सोसायटी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लगभग 11 ब्लड कैंप अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है और रक्तदान कर जरूरतमंद की जान बचाने का प्रण लिया, तथा इस महामारी के समय में भी मानवता का परिचय देते हुए रक्तवीरों के द्वारा किए गए रक्तदान के लिए करनाल की महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता जी ने सभी रक्तदाताओं का तथा इस संस्था का तहे दिल से आभार वयक्त किया तथा महान वीरांगना, त्याग एवं जन सेवा की मूर्ति राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।